August 02, 2025
Hindi Hindi
बस्तर

बस्तर (978)

जगदलपुर,शौर्यपथ। जिले के माध्यमिक शालाओं सहित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शिक्षकों के अतिशेष होने के फलस्वरूप 04 जून 2025 को प्रातः 10 बजे से कलेक्टोरेट के प्रेरणा सभागार तथा आस्था हॉल में शाला युक्तियुक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षकों के नवीन पदस्थापना हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने इस बारे में बताया कि कई शिक्षक एवं व्याख्याता अवकाश के कारण जिले से बाहर होने की स्थित्ति में उनके परिजन प्राधिकार पत्र एवं पहचान पत्र के साथ निर्धारित स्थान पर नियत समय में काउंसलिंग में उपस्थित हो सकते हैं। ऐसे शिक्षकों को अवगत करवाने के निर्देश सम्बन्धित प्राचार्यों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं।

नारायणपुर / शौर्यपथ / प्रदेश के नारायणपुर जिले के अबूझमाड इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड में नक्सलियों के एक कुख्‍यात सरगना के भी मारे जाने की खबर है। सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।

    गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया। सुरक्षा बलों को अबूझमाड़ इलाके में बड़ी संख्या में कुख्‍यात माओवादियों और नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों की जिला रिजर्व गार्ड की टीम ने दो दिन पहले संयुक्त अभियान शुरू किया था।
    आज सुबह से ही नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। घटना स्‍थल से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं।

उत्तर बस्तर कांकेर /शौर्यपथ /कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह ने शुक्रवार को कांकेर जिले के भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद कांकेर के संजय नगर वार्ड में आयोजित समाधान शिविर का जायजा लिया और नागरिकों से रूबरू भेंटकर उनकी समस्या-मांगों के निराकरण स्थिति की जानकारी ली। वहीं सुशासन तिहार के आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति का भी संज्ञान लिया और आम जनता से जुड़े विभागीय अधिकारियों को अनिवार्य रूप से शिविर में मौजूद रहकर नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई इत्यादि से सम्बंधित समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण हेतु पहल सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही शिविर स्थल पर नागरिकों का आधार कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड पंजीयन करवाने, राशन कार्ड बनवाने सहित हितग्राहियों को वितरित किए जाने कहा। कमिश्नर ने समाधान शिविर में अधिकाधिक नागरिकों की सहभागिता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए और नगरीय क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से नागरिकों को शिविर के बारे में अवगत करवाने कहा। इस दौरान अवगत कराया गया कि नगर पालिका परिषद में कुल 114 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसमें 68 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया है, शेष 44 आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु आवेदकों को अवगत कराया गया है। वहीं नगर पालिका परिषद के उक्त संजय नगर वार्ड से प्राप्त 08 आवेदन पत्रों में से 04 आवेदन पत्रों का निराकरण किया जा चुका है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित एसडीएम अरुण वर्मा, तहसीलदार पुष्पराज पात्र, सीएमओ सोहेल कुमार और अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कृषि एवं पशुपालन की आधुनिक तकनीकों से बदलेगा जीवन
     रायपुर / शौर्यपथ / हमने बनाया हम संवारेंगे की तर्ज़ पर प्रदेश की साय सरकार जनहित के कार्यो और विकास की रह को अंतिम पकती तक लेजाने का सफल प्रयास कर रही है . रोजगार हो , मुलभुत सुविधा हो या फिर नक्सल समस्या से प्रदेश को मुक्ति दिलाने की राह हर दिशा में प्रदेश सरकार अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी निभा रही है इसी तारतम्य में राज्य शासन द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति स्थापना एवं समावेशी विकास को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 लागू की गई है। इस नीति के तहत आत्मसमर्पण करने युवाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
   सुकमा जिले में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से 20 आत्मसमर्पित युवाओं को कृषि विज्ञान केंद्र, सुकमा में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण तीन माह की अवधि का है जिसमें उन्हें ड्रिप इरिगेशन, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, जैविक खेती, सब्जी उत्पादन, डेयरी, मुर्गी और मत्स्य पालन जैसी आजीविका आधारित तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय साक्षरता तथा लघु उद्यम स्थापित करने की विधियों पर भी सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात इन युवाओं को सिलाई तथा मोटर ड्राइविंग जैसे अन्य रोजगारमूलक विषयों में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।


   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 केवल आत्मसमर्पण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन युवाओं को नवजीवन देने का प्रयास है, जो कभी भटकाव के रास्ते पर चले गए थे। हमारा उद्देश्य है कि वे आत्मनिर्भर बनें, सम्मानजनक जीवन जिएं और समाज के लिए प्रेरणा बनें।
  कलेक्टर देवेश कुमार धु्रव ने बताया कि यह केवल पुनर्वास नहीं, बल्कि मुख्यधारा में लौटे युवाओं के लिए स्थायी आजीविका की दिशा में एक ठोस कदम है। लाइवलीहुड कॉलेज की नोडल अधिकारी सुश्री मधु तेता ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण के बाद इन युवाओं को स्वरोजगार हेतु शासन से आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाएगी। राज्य शासन की यह पहल न केवल नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति स्थापित कर रही है, बल्कि युवाओं को एक सकारात्मक भविष्य की ओर अग्रसर कर रही है।

मिलर्स  एम एस रज़ा मिल केशकाल के द्वारा  किया जा रहा था धान का अवैध परिवहन

      कोंडागाँव / शौर्यपथ / कोण्डागांव में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही हुई है  जिसमे अवैध धान परिवहन करते ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 5486 को 700 बोरी धान अवैध तरीके से परिवहन करते धर दबोचा गया
 यह कार्यवाही उस समय हुई जब विभाग को सूचना मिली कि बम्हनी खरीदी केंद्र से एक ट्रक के माध्यम से अवैध रूप से धान का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ट्रक को रास्ते में रोका  जांच के दौरान यह पाया गया कि ट्रक में लदे धान के संबंध में कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं था। इसके बाद विभाग ने ट्रक सहित पूरी धान की खेप को जप्त कर लिया
  जिला खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव ने जानकारी देते कहा कि मिलर्स एम एस रज़ा मिल केशकाल के द्वारा सहकारी समिति मर्या. बम्हनी केंद्र से नियम विरुद्ध अवैध तरीके से धान परिवहन करने की शिकायत मिली थी जिस पर जांच उपरांत पाया गया कि उक्त धान परिवहन के कोई  वैध दस्तावेज वाहन में मौजूद नहीं थे जिसके बाद नियमानुसार 700 बोरी धान सहित ट्रक को जप्ती कार्यवाही कर थाना कोतवाली कोण्डागांव के सुपुर्द कर मामले की जांच जारी है।

–अवैध धान परिवहन के मामले पर कोण्डागांव कलेक्टर नूपुर राशि दिखी सख्त–
   सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएमओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को अवैध धान परिवहन की शिकायतें लगातार मिल रही थी वही जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की कार्यवाही उक्त मामलों पर नहीं हो रही थी, वही आज की कार्यवाही पर कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद अवैध धान परिवहन के मामले पर कार्यवाही हो सकी है।

   नारायणपुर / शौर्यपथ / ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से आज विकासखण्ड नारायणपुर के सभी ग्राम पंचायतों में जनचौपाल का आयोजन किया गया। कलेक्टर प्रतिष्ठा मंमगाईं द्वारा  जनचौपाल के नोडल अधिकारियों की जिला पंचायत के  सभा कक्ष में समीक्षा बैठक लेकर आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए . उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों के द्वारा  निर्धारित ग्राम पंचायतो के जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों द्वारा जन चौपाल में प्रस्तुत किए गए आवेदनो का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया। जनचौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत क्लस्टर गरांजी, रेमावण्ड, धौड़ाई, बेनूर, पालकी, बड़ेजम्हरी, हलामीमुंजमेटा तथा छोटेडोंगर सहित नारायणपुर विकासखण्ड के सभी क्लस्टरों के ग्राम पंचायतों में आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास, बोर खनन, पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन वितरण जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को बेझिझक जनचौपाल में उपस्थित अधिकारियों को प्रस्तुत किया गया।
   कलेक्टर ममगाईं द्वारा जनचौपाल की प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद व ग्राम पंचायत स्तरीय ड्यूटी लगाई गई अधिकारियों को जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को संबंधित विभाग के माध्यम से  शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए.
 बैठक में अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम गौतम चंद पाटिल, उपसंचालक पंचायत विक्रम बहादुर, जनपद सीईओ एलएन पटेल सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

   कोंडागांव/ शौर्यपथ / बड़े बड़े संस्थान और होटल को तो आपने व्ही आई पी संस्था के नाम से सूना होगा किन्तु प्रदेश का एक ऐसा गुपचुप ठेला इन दिनों चर्चा में है जहाँ मंत्री और विधायक ने भी गुपचुप का स्वाद चखा है . बता दे कि कोंडागांव जिला मुख्यालय एनसीसी ग्राउंड में स्थित शिव शंकर चाट भंडार अब वीआईपी प्रतिष्ठान बन गया है दरअसल इस प्रतिष्ठान में दो पर वित्त मंत्री ओ पी चौधरी आ चुके वही सोमवार को देखने को मिला कि भानुप्रतापपुर की कांग्रेस विधायका सावित्री मनोज मांडवी जी को गुपचुप खाते देखा गया ।
  विधायका का एक दिवसीय चित्रकूट दौरा था जहाँ वापसी के दौरान गुपचुप  खाने शिव शंकर चाट भंडार में रुके थे। बड़े बड़े वीआईपीयो को यहां का चाट और गुपचुप लुभा रहा है ऐसे में हम ऐसे दुकान को वीआईपी प्रतिष्ठान कह ही सकते है ।

 आरोपी के कब्जे से 24.45 लीटर कीमती 14,820 रूपये का अंग्रेजी शराब किया गया जप्त।

 आरोपी के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् की गयी कार्यवाही।

 आरोपी कंश मांझी पिता कोमरू मांझी उम्र 25 वर्ष साकिन बड़गांव थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) को गिरफ्तार कर विधि से संघर्षरत एक अपचारी बालक को किया गया निरुद्ध।

कोंडागांव। शौर्यपथ।   कोंडागांव पुलिस द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर सख्त नजर रखी जा रही है इसी तारताम्य मे 22/04/2025 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम छिनारी की ओर से बीजापुर की ओर एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक OD 24 K 7409 में दो बोरी में शराब रखकर दो व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन किया जा रहा है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोमल प्रसाद राठौर के नेतृत्व में थाना अनंतपुर के स्टाफ द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर नाकेबंदी की कार्यवाही किया गया।

 ग्राम बीजापुर शिशु मंदिर मेन रोड़ के पास तिरहा के सामने रोड़ किनारे गाड़ी को रोका गया जो उक्त मोटर सायकल में दो व्यक्ति बैठे मिले जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम कंश मांझी पिता कोमरू मांझी उम्र 25 वर्ष साकिन बड़गांव थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) एवं विधि से संघर्षरत बालक का होना बताए कार्यवाही के दौरान आरोपी के कब्जे से माईल स्टोन ब्लू 90 एमएल 90 नग, रॉयल स्टेज 180 एमएमल 15 नग, हंटर बीयर 650 एमएमल 07 नग, किंगफिसर 650 एमएमल 04 नग , टुबांर्ग बियर 650 एमएल 10 नग, कुल 126 नग जुमला 24.45 लीटर कीमत 14,820 रूपए और परिवहन में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकल क्रमांक OD-24 K-7409 कीमत करीबन 70 हजार रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है. आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। 

सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक कोमल प्रसाद राठौर, सउनि. डोमन लाल दीवान, प्रआर. 85 रघुनाथ कश्यप, प्रआर. 239 भावेश मण्डावी, प्र.आर. 241 नेमीचंद भण्डारी प्र.आर. 297 रमेश मरकाम, प्र.आर. 196 छबीलाल कोर्राम, आर. 336 विनेश सोरी, आर. 561 लक्ष्मी बघेल, आर. 955 मनराज वट्टी, आर. 965 सोपसिंह मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

   कोंडागांव / शौर्यपथ / अक्सर देखा गया है नियमों को लाने के बाद जब नियमे को जब फिर खत्म कर दी जाती है तो जिस विभाग ने नियम लाया था उसके द्वारा मुनादी नही कराया जाता जिससे लोग बेख़बर रह जाते है कुछ समय पहले श्रम विभाग ने गुमास्ता एक्ट खत्म कर दिया गया है मगर लोगों की दुकान आज भी बन्द नजर आ रही जिसका मार्केट में बुरा असर पड़ रहा जल्द साथ ही शादी का सीजन भी पहुँच चुका है  
  छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 13 फरवरी 2025 द्वारा जारी छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित छ०ग० दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनियमन) अधिनियम 2017 सम्पूर्ण छ०ग० राज्य हेतु प्रभावशील किया गया है।
  उक्त अधिनियम के तहत छ०ग० दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनियमन) नियम 2021 अन्तर्गत प्रदेश में स्थित समस्त दुकान एवं स्थापनाओं, जिनमें 10 या 10 से अधिक कर्मचारी नियोजित करने वाली स्थापनाओं, को श्रम पहचान संख्या प्राप्त करना अनिवार्य है। श्रम पहचान संख्या पंजीयन प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु निर्धारित समयावधि 06 माह नियत की गई है। पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज के रूप में नियोक्ता का आधार कार्ड, पार्टनरशिप अनुबंध पत्र, नगरीय क्षेत्र हेतु सम्पत्ति कर रसीद, ग्रामीण क्षेत्रहेतु पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र, गुमास्ता प्राप्त करने हेतु शपथ पत्र, स्थापना का किरायानामा एवं नियोजित कर्मचारियों की संख्या अनुरूप शुल्क राशि रू. 1000.00 से 10,000.00 तक शुल्क निर्धारित है।
  छ०ग० दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा शर्तों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत श्रम पहचान संख्या पंजीकरण की कार्यवाही श्रम विभाग के वेबसाईट https://shramevjayate.cg.gov.in अथवा श्रम विभाग के जिला कार्यालय के माध्यम से की जावेगी। अतः सभी स्थित दुकानों एवं स्थापनाओं से अपील की जाती है कि 06 माह के भीतर श्रम पहचान संख्या पंजीकरण कराना सुनिश्चित करे। अधिक जानकारी हेतु श्रम विभाग के पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते है।
साथ ही एक बात का जरूर ध्यान रखे सप्ताह में एक दिन अपने दुकान पर कार्य करने वाले लेवर को छुट्टी देना अनिवार्य है

Page 4 of 109

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)