September 08, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

अन्य खबर  /शौर्यपथ/

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुर्गी  अपने चूजे के बजाए बिल्ली के दो बच्चों  की रखवाली कर रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा 
है.

सोशल मीडिया पर जानवरों के बहुत मजेदार और प्यारे वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. कई बार तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमारा दिल जीत लेते हैं या फिर हम इंसानों के लिए भी मिसाल बन जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुर्गी  अपने चूजे  के बजाए बिल्ली के दो बच्चों की रखवाली कर रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया है. 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर  नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मुर्गी बड़े आराम से बैठी है और उसके नीचे ही बिल्ली के तीन बच्चे भी बैठे हैं, जिन्हें मुर्गी ने अपने पंखों से पूरी तरह से ढक रखा था. लोगों इस वीडियो को देखकर हैरान हैं.


लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो पर अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वैसे तो हर मां अपने बच्चे की देखभाल और रक्षा करती है, लेकिन किसी और के बच्चों की देखभाल कम ही माएं कर पाती हैं. ऐसे में जब कोई जानवर ऐसा करे, तो ये किसी के लिए भी हैरानी की बात हो सकती है. एक यूजर ने लिखा- इससे ज्यादा विडंबनापूर्ण और प्यारा कुछ नहीं हो सकता.

 

 

देश विदेश /शौर्यपथ/

असर मलिक के LinkedInप्रोफाइल के अनुसार, उन्‍होंने अपनी स्‍कूलिंगे और उच्‍च शिक्षा पाकिस्‍तान में हासिल की है. उन्‍होंने लाहौर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. 

प्रतिष्ठित नोबेल अवार्ड से नवाजी जा चुकीं पाकिस्‍तान की मलाला यूसुफजई  ने शादी कर ली है. उन्‍होंने सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी दी. ट्वीट में मलाला ने लिखा, 'आज मेरे जीवन का अनमोल दिन है. असर और मैं जीवनभर के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं. हमने बर्मिघम में अपने परिवारजनों के साथ एक छोटा निकाह समारोह आयोजित किया. हमें दुआएं दें. हम एक साथ इस सफर को बिताने के लिए उत्साहित हैं.' मलाल के निकाह की खबरें सामने आते ही लोगों में उनके शौहर के बारे में जानने को लेकर उत्‍सुकता बढ़ गई. मलाला के शौहर असर मलिक , पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से जुड़े हुए हैं. वे इस समय पीसीबी के जनरल मैनेजर (हाई परफॉरमेंस) के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं. पीसीबी को ज्‍वॉइन करने से पहले असर, प्‍लेयर मैनेजमेंट कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्‍टर की जिम्‍मेदारी भी संभाल चुके हैं.

युवा उद्यमी के तौर पर असर मलिक को स्‍पोर्ट्स इंडस्‍ट्री में काम करने का खासा तजुर्बा हासिल है. पाकिस्‍तान क्रिकेटर लीग में खेलने वाली फ्रेंचाइजी मुल्‍तान सुल्‍तान टीम के लिए असर एक डेवलपमेंट कार्यक्रम संचालित कर चुके हैं. पाकिस्‍तान के कुछ पूर्व और वर्तमान प्‍लेयर्स के साथ असर के फोटो भी सोशल मीडिया पर हैं.


असर मलिक के LinkedIn प्रोफाइल के अनुसार, उन्‍होंने अपनी स्‍कूलिंगे और उच्‍च शिक्षा पाकिस्‍तान में हासिल की है. उन्‍होंने लाहौर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वर्ष 2008 में उन्‍होंने लाहौर यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्‍स और 2012 में पॉलिटिकल साइंस की डिग्री हासिल की. वे थिएटर प्रोडक्‍शन कंपनी, ड्रामालाइन में भी प्रेसीडेंट के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं. गौरतलब है कि मलाला, लड़कियों को शिक्षा देने की बढ़-चढ़कर हिमायत करती रही हैं और इसके कारण उन्‍हें तालिबान के हमले का भी सामना करना पड़ा था. स्कूल से घर लौट रही मलाला पर हुआ यह हमला घातक था, लेकिन इसके बावजूद उनका हौसला भी कम न था. ब्रिटेन में लंबे इलाज के बाद वह ठीक हुईं और एक बार फिर अपने अभियान में जुटी हैं.

 

 कंपनी की फाउंडर फाल्गुनी नायर अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. नायर के पास   लगभग आधे शेयर हैं, जिनकी कीमत अब 6.5 बिलियन डॉलर हो चुकी है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/

ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट की दिग्गज कंपनी  का IPO बुधवार को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ. कंपनी का शेयर मार्केट में डेब्यू इतना धमाकेदार रहा कि कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ के पार हो गया. यही नहीं, कंपनी की फाउंडर फाल्गुनी नायर अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. नायर के पास कंपनी के लगभग आधे शेयर हैं, जिनकी कीमत अब 6.5 बिलियन डॉलर हो चुकी है. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, नायर आज के आईपीओ लिस्टिंग के बाद भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन चुकी हैं. बता दें कि Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली पहली ऐसी यूनिकॉर्न कंपनी है, जिसका नेतृत्व महिला हाथों में है.

नायिका का आईपीओ तीन दिन के लिए खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था. आईपीओ में ऑफर को 82 गुना बार सब्सक्राइब किया गया. कंपनी के 2,64,85,479 शेयरों के ऑफर पर 2,16,59,47,080 शेयरों की बिडिंग आई. कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 5,352 करोड़ जुटाए.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज नायिका के शेयर 2,001 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खुले. यह कीमत इसके इशू प्राइस से 78 फीसदी ज्यादा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर इशू प्राइस से 79 फीसदी ज्यादा 2,018 रुपये प्रति शेयर के रेट से ट्रेडिंग के लिए खुले.

फाल्गुनी नायर की कहानी...

फाल्गुनी अतीत में एक टॉप के निवेश बैंक को नेतृत्व कर चुकी हैं. उन्होंने 2012 में नायिका की शुरुआत की थी. उस वक्त देश में ऐसा कोई प्लेटफॉर्म नहीं था, जो खासतौर पर अकेले ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रॉडक्ट्स की शॉपिंग के लिए महिलाओं को विकल्प दे.

इसकी शुरुआत ऑनलाइन मार्केटप्लेस के तौर हुई. इसके बाद इसने अपना खुद का ब्यूटी एंड पर्सनल केयर ब्रांड खड़ा करने के साथ-साथ फैशन सेगमेंट और रिटेल सेक्टर में बड़ी जगह बनाई. नायिका का ब्यूटी और पर्सनल केयर के लिए Nykaa का एक प्राइमरी ऐप है, इसके अलावा Nykaa Fashion भी है, जहां एपेरल, एसेसरीज़, फैशल ने जुड़े प्रॉडक्ट्स होते हैं. इसके ऐप्स पर रिटेल स्टोर्स से 4,000 से ज्यादा ब्यूटी, पर्सनल केयर और फैशन ब्रांड्स जुड़े हुए हैं.

 

 

भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा, हाइड्रोजन बम का दावा करने वाले सुबह फुलझड़ी भी नहीं फोड़ पाए, उसमें भी उनका हाथ जल गया
मुंबई /शौर्यपथ/

जनता पार्टी  पलटवार करते हुए कहा कि 'हाइड्रोजन बम' खुद और खुद की सरकार पर ही फूट गया. भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा, हाइड्रोजन बम का दावा करने वाले सुबह फुलझड़ी भी नहीं फोड़ पाए, उसमें भी उनका हाथ जल गया. साथ ही कहा कि जैसे अकबर बीरबल की कहानी में खिचड़ी का जिक्र होता है वैसा ही नवाब मलिक के आरोप हैं, कुछ भी सिद्ध नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ये सही है कि मुन्ना यादव, हाजी अराफात और हैदर आजम पार्टी के कार्यकर्ता हैं. हाजी अराफात और हैदर आजम पर एक भी केस नहीं है, इसकी जानाकरी लेने के बाद ही पार्टी में शामिल किया गया. मुन्ना यादव अपनी बात खुद रखेंगे. जाली नोट के साथ पकडा गया वो इमरान आलम शेख तब कांग्रेस का सचिव था और अब NCP का कार्यकर्ता है.

नवाब मलिक को इलाज की जरूरत बताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने रियाज भाटी की बात की तो हम बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री के साथ उनके कार्यक्रम से भाटी का कोई संबंध नहीं है. किसी का नाम बदनाम करने के लिए फोटो का धंधा ठीक नहीं है. क्रिकेट खेल जगत में उसे किसने जगह दी?

उन्होंने कहा कि एक सवाल का जवाब नवाब मलिक को देना होगा कि राज्य के अल्पसंख्यकों के नाम चुनचुनकर लेकर उन्होंने बदनाम करने का काम अल्पसंख्यक मंत्री कर रहे हैं क्या?
साथ ही उन्होंने कहा कि जस्टिस पी बी सावंत की रिपोर्ट में नवाब मलिक को भ्रष्ट घोषित किया गया था. उस रिपोर्ट को राज्य सरकार ने मान्यता भी दी थी.

इसके अलावा उन्होंने कहा, हमारा सवाल है कि 1993 से अब तक जेल में बंद सरदार साह वली से आपने 2005 में सौदा कैसे किये? आप जेल में गये थे ? या वो बाहर थे? जिस संपत्ति को टाडा कानून के तहत सरकार को जब्त करनी चाहिए थी, वो आपके पास कैसे आई?

साथ ही उन्होंने कहा कि जस्टिस पी बी सावंत की रिपोर्ट में नवाब मलिक को भ्रष्ट घोषित किया गया था. उस रिपोर्ट को राज्य सरकार ने मान्यता भी दी थी.

 

विद्या बालन  ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मजेदार अंदाज में नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

नई दिल्ली / शौर्यपथ/

विद्या बालन अपनी सधी हुई अदाकारी के लिए पहचानी जाती हैं. आखिरी बार विद्या बालन अमेजन प्राइम की फिल्म 'शेरनी' में नजर आई थीं जबकि उनकी आने वाली फिल्म 'जलसा' है. लेकिन एक्टिंग के अलावा भी एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. विद्या बालन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मजेदार अंदाज में नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. फैन्स इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं.

विद्या बालन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'दीवाली जा चुकी है? लेकिन मुझे इनमें से कोई भी लुक दिखाने का मौका नहीं मिला.' इस वीडियो में विद्या एक के बाद एक ड्रेस में नजर आती हैं और इनमें मॉडर्न से लेकर ट्रेडिशनल ड्रेसेस तक शामिल हैं. फैन्स विद्या बालन के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और एक फैन ने तो 'माशाअल्लाह' लिखा है.

विद्या बालन  ने परिणीता के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से वह द डर्टी पिक्चर, कहानी, गुरु, भूल भुलैया, मिशन मंगल, लगे रहो मुन्ना भाई और शकुंतला देवी में नजर आ चुकी हैं. हर पिल्म के साथ उनका एक्टिंग का स्तर बढ़ता ही गया है और उन्होंने बॉलीवुड मे शीरो के कॉन्सेप्ट को भी स्थापित किया.

 

जांजगीर-चांपा /शौर्यपथ/

कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसान पंजीयन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा पंजीयन की अंतिम तिथि 10 नवम्बर निर्धारित की गई है। बुधवार 10 नवम्बर को छठ पूजा का सामान्य अवकाश होने के बाद भी किसान पंजीयन का कार्य जारी रहेगा। इस संबंध सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है।

जगदलपुर /शौर्यपथ/

सड़क दुघर्टना में होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वालों को पांच सौ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। यह निर्णय यह निर्णय आज कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में सांसद  दीपक बैज, जगदलपुर विधायक  रेखचंद जैन, नारायणपुर विधायक  चंदन कश्यप, चित्रकोट विधायक  राजमन बेंजाम, जिला पंचायत अध्यक्ष  वेदवती कश्यप, कलेक्टर  रजत बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र मीणा सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 

बैठक में यातायात प्रभारी  हेमसागर सिदार ने जिले के चिन्हांकित दुघर्टनाजन्य क्षेत्रों के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी दी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए मुख्य मार्गों से जुड़ने वाली सड़कों में रबर स्ट्रिप लगाने, अंधे मोड़ों के आसपास झाड़ियों की सफाई करने, वाहनों में स्पीड गवर्नर, रिफ्लेक्टर की जांच करने, लायसेंस एवं इंश्योरेंश की जांच करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लायसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित करने, सुरक्षित वाहन चलाने के लिए लोगों को जागरुक करने, मदिरापान कर वाहन चलाने या वाहन चलाते समय मोबाईल के उपयोग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए क्षमता से अधिक सवारी के साथ वाहन चलाने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। शहर के आसपास सड़कों के किनारे वाहनों को खड़ी करने के कारण होने वाली समस्याओं से निजात के लिए ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने तथा बस स्टैंड परिसर में बेतरतीब खड़ी गाड़ियो के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर  अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर  सुरुचि सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

पहले दिन मिला 55 आवेदन
श्रवण यंत्र पाकर खुश हुई लक्ष्मी

बलौदाबाजार /शौर्यपथ/ 

लगभग डेढ़ साल के अंतराल के बाद आयोजित पहली जिला स्तरीय जन-चौपाल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कलेक्टर  सुनील कुमार जैन एवं एसपी आई.के.ऐलिसेला ने पूरे दो घण्टे तक जनचौपाल में बैठकर एक-एक ग्रामीणों से सीधे मुलाकात कर उनसे आवेदन लिया और उन्हें सार्थक निराकरण का भरोसा दिलाया। चौपाल में आज विभिन्न मांगों और समस्याओं से संबंधित 55 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों को उनका आवेदन सौंपते हुए निराकरण के सख्त निर्देश दिये। पलारी तहसील के ग्राम टीला निवासी श्रवण बाधित महिला लक्ष्मी को मौके पर ही श्रवण यंत्र दिलाया गया। मितानीन का काम करने वाली लक्ष्मी सोची भी नहीं थी कि आवेदन देने के तत्काल बाद सुनने का यंत्र मिल पायेगा। कलेक्टर के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने तत्काल श्रवण यंत्र प्रदान किये। श्रवण यंत्र लगाकर लक्ष्मी सामान्य जनों की भांति कलेक्टर एवं अधिकारियों से बातचीत की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलाम सिद्धिकी, अपर कलेक्टर  राजेन्द्र गुप्ता सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

जन-चौपाल में बलौदाबाजार में एमएससी की पढ़ाई करने वाली अनुसूचित जाति की रजवन्तीन सागर ने पोस्ट मेट्रिक हॉस्टल में प्रवेश दिलाने का आवेदन दिया। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि 50 किलोमीटर दूर ग्राम सुन्द्री स की रहने वाली है। डी.के.कॉलेज में एमएससी रसायन में प्रथम सेमेस्टर में पढ़ रही है। कलेक्टर ने सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को उनका आवेदन भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। कसडोल तहसील के ग्राम कुशगढ़ से आये ग्रामीणों और पालकों के प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर से मुलाकात कर शाला में अतिरिक्त शिक्षक की मांग की। उन्होंने बताया कि मिडिल स्कूल में एकमात्र शिक्षक के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी को परीक्षण कर आवश्यक इंतजाम करने कहा गया है। 

अमेरा के वर्तमान पंचों एवं ग्रामीणों ने वार्ड नम्बर 11 एवं 12 में पूर्व में स्वीकृत हो चुके सीसी रोड का निर्माण शुरू कराने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया। उन्होने बताया कि पूर्व सरंपंच एवं सचिव द्वारा इस मद की राशि निकाली जा चुकी है। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के ईई को मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। रावन निवासी गोपाल यदु ने आरटीओ विभाग में प्रदूषण को पंजीकृत एवं सत्यापन कराने के लिए आवेदन दिया। स्वरोजगार ऋण योजना के अंतर्गत उन्होंने प्रदूषण जांच वाहन खरीदी है। कलेक्टर ने आरटीओ को जल्द कार्यवाही कर आवेदक को सूचित करने कहा है। सुहेला तहसील के ग्राम बिटकुली निवासी भगेला राम ने अपने खेत तक पहुंचने के लिए रास्ता खुलवाने का आवेदन दिया। कलेक्टर ने उनके आवेदन को टीएल में रखते हुए भगेला राम को खेत तक पहुंचने के लिए रास्ता दिलवाने के निर्देश दिए हैं। 

कसडोल तहसील के ग्राम डोंगरीडीह निवासी साहेबलाल केंवट ने अपने गुमशुदा पिता के स्थान पर पुश्तैनी जमीन पर नाम दर्ज करने के लिए दरख्वास्त दिया। उन्होंने बताया कि लगभग 20 साल पूर्व से उनके पिता घर से बाहर कहीं चले गये हैं। इससे धान बेचने में परेशानी हो रही है। कलेक्टर ने एसडीएम कसडोल को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। सिमगा तहसील के ग्राम हथबंद के ग्रामीणों और पंचों ने पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को हटाने के लिए आवेदन दिया। उनकी कार्यप्रणाली शासन के नियम-कायदों के विपरित है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीइओ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने कहा है। आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. आर.के.बंजारे की सेवायें जिला अस्पताल के आयुष विंग में यथावत बनाये रखने के लिए इलाजरत मरीजों ने आवेदन किया है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। पन्द्रहवें वित्त की राशि में गड़बड़ी का आरोप कोहरौद के वर्तमान स्थानापन्न सरपंच पर लगाया गया है। कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिये हैं।

विभागीय अधिकारियों को समय सीमा तय कर निराकरण करने मौके पर दिए निर्देश
आज जनचौपाल में 61 लोगों ने बताईं अपनी समस्याएं

कोरबा /शौर्यपथ/

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनचौपाल में आज जिले वासियों ने अपनी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर  रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनचौपाल में जिले के दूर दराज के इलाकों सहित शहरी क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग कलेक्टोरट पहुंचे। आज जन चौपाल में 61 लोगों ने कलेक्टर  साहू को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर  साहू ने जनचौपाल में आने वाले दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए दो व्हील चेयर रखने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए। इस दौरान जमीन संबंधी नामांतरण, बंटवारा, मुआवजा प्रकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशनों की स्वीकृति, आवास योजना से लेकर विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी लोगों ने कलेक्टर से मिलकर आवेदन दिए। जनचौपाल में नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ  नूतन कंवर, प्रभारी अपर कलेक्टर  सुनील नायक सहित सभी अनुविभागों के एसडीएम और सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। 

फौती नामांतरण की कार्रवाई में विलंब, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश - आज आयोजित जनचौपाल में ग्राम हरदीबाजार निवासी  विनय कुमार राठौर ने फौती नामांतरण की कार्रवाई में देरी होने की शिकायत कलेक्टर से की। उन्होंने अपने शिकायती आवेदन में बताया कि उनके पिताजी के मृत्यु उपरांत फौती नामांतरण के लिए तहसील हरदीबाजार में भेजे गए प्रकरण में सामिलात खातेदारों को पक्षकार नहीं बनाए जाने का कारण बताकर प्रकरण को खारिज करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। कलेक्टर  साहू ने शिकायत सुनने के बाद तत्काल एसडीएम पाली को इस प्रकरण पर संज्ञान लेकर जांच करने के निर्देश मौके पर ही दिए। इसी प्रकार चारपारा कोहड़िया निवासी  राजन कुमार पटेल ने सन् 1978 में एनटीपीसी दर्री-जमनीपाली द्वारा अर्जित उनके पुश्तैनी भूमि का एवार्ड प्रति, मौजा पत्रक एवं नकल की सम्पूर्ण सूची दिलाए जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अर्जित भूमि के नकल पत्रक प्राप्त करने के लिए एसडीएम कटघोरा कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया था। एसडीएम कार्यालय में अर्जित भूमि संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। कलेक्टर  साहू ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम कटघोरा को पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए। 

मुआवजा प्रकरणों का समय सीमा में करें निराकरण: कलेक्टर  साहू - आज आयोजित जनचौपाल में केन्दई से आए आवेदक ने सर्पदंश से हुए मृत्यु के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार पोड़ी-उपरोड़ा से आए आवेदक ने अपने परिजन के पानी में डुबने से हुई मृत्यु पर आर्थिक सहायता राशि की मांग करने आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए समय सीमा में इन प्रकरणों को निराकरण करने और परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।  

सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के प्रकरण एक सप्ताह में हो मंजूर - आज जनचौपाल में कई वृद्धजनों और दिव्यांगजनों ने वृद्धावस्था पेंशन, पारिवारिक सहायता पेंशन, दिव्यांग सहायता पेंशन सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के लिए भी कलेक्टर  साहू के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने इन आवेदनों को संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को मौके पर ही प्रेषित करते हुए इन पर एक सप्ताह में पात्रता अनुसार मंजूरी देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रकरणों को अगले दो दिनों में पात्रता निर्धारण कर सभी संबंधित जनपद पंचायतों तक पहुंचाने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को दिए। पात्रतानुसार वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति और उनके बैंक खातो में पेंशन राशि जमा होना सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। जिले में अतिवृष्टि से मकान, फसल, मवेशी आदि की क्षति होने पर जनचौपाल में मिले आवेदनों को कलेक्टर ने संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को मौके पर ही देकर तत्काल कार्रवाई करने और सभी औपचारिकताएं पूरी कर मुआवजा राशि वितरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने धान खरीदी तैयारी के संबंध में ली बैठक
धान खरीदी केन्द्रों में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

राजनांदगांव /शौर्यपथ/ 

कलेक्टर  तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी की तैयारी के संबंध में अधिकारियों व परिवहनकर्ता की बैठक ली। कलेक्टर  सिन्हा ने कहा कि 1 दिसम्बर से धान खरीदी प्रारंभ होगी। जिले के 139 धान खरीदी केन्द्रों में तैयारी पूरी होनी चाहिए। धान खरीदी की तैयारी के लिए चेक लिस्ट तैयार किया गया है। उसके अनुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। धान खरीदी केन्द्र में कांटा, बांट, समतलीकरण, बिजली, पानी, केप कव्हर तथा किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी की जाए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अच्छी फसल होने के कारण अधिक मात्रा में धान आने की संभावना है। राजनांदगांव जिला महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य की सीमा से लगा हुआ है, सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखें। धान खरीदी केन्द्र में अन्य राज्यों से अवैध धान नहीं आना चाहिए। उन्होंने बार्डर के सभी चेक पोस्ट को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट में 24 घंटे शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी रहनी चाहिए। 

कलेक्टर  सिन्हा ने कहा कि धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण करें। धान खरीदी के पहले प्रमुख किसानों की बैठक आयोजित की जाए और धान खरीदी तैयारी के संबंध में अवगत कराई जाए। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्र में धान खरीदी के लिए बारदाने की उपलब्धता कराई जाएगी। बारदाने की कमी होने पर किसान स्वयं के बारदाने में धान का विक्रय कर सकते हैं। किसानों द्वारा बारदाने की खरीदी पर शासन द्वारा किसानों को भुगतान किया जाएगा। इस दौरान परिवहनकर्ताओं ने धान परिवहन के दौरान होनी वाली दिक्कतों के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर एसडीएम  अरूण कुमार वर्मा, जिला खाद्य अधिकारी  भूपेन्द्र मिश्रा, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक  सुनील वर्मा, जिला विपणन अधिकारी  सौरभ भारद्वाज, परिवहनकर्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)