September 08, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

अगर आप भी अपनी किसी नियर एंड डियर की वेंडिंग में जाने की प्लानिंग कर रही हैं और डिजाइनर आउटफिट चूज़ कर चुकी हैं लेकिन अब तक हेयर स्टाइल फाइनल नहीं कर पाई हैं तो ये खबर आपके काम की है.
नई दिल्ली /शौर्यपथ/

 वेडिंग सीजन आ गया है और इस सीजन में हर लड़की की सबसे खूबसूरत दिखने ख्वाहिश होती है. अगर आप भी अपनी किसी नियर एंड डियर की वेंडिंग में जाने की प्लानिंग कर रही हैं और डिजाइनर आउटफिट चूज़ कर चुकी हैं लेकिन अब तक हेयर स्टाइल फाइनल नहीं कर पाई हैं तो ये खबर आपके काम की है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं एथिनिक लुक में सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने वाली वो हेयर स्टाइल जिसे देखकर लोग आपकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. सेलिब्रिटीज को हम स्टाइल आइकॉन मानते हैं ऐसे में अगर सेलिब्रिटी लुक की बात करें तो ज्यादातर एक्ट्रेसेस जब किसी शादी या अवॉर्ड फंक्शन में जाती हैं तो साड़ी लुक के साथ बेहद खूबसूरत और एलिगेंट जूड़ा उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करता है. इन दिनों संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर जो अपने फैशन सेंस के लिए पहचानी जाती हैं उनका स्टाइलिश और एलिगेंट बन बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अगर आप भी साड़ी पहन रही हैं और अपने लुक को ग्रेसफुल और एलिगेंट बनाने के साथ-साथ स्टाइलिश टच भी देना चाहती हैं तो शनाया कपूर के इस हेयर स्टाइल से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. 

अगर आप वर्किंग वुमेन हैं और रोजाना ऑफिस साड़ी पहन कर जाती हैं और इस बात से कंफ्यूज है कि आखिर रोज कौन सी हेयर स्टाइल करके जाएं, तो स्टाइलिश और स्मार्ट लुक पाने के लिए आप शनाया कपूर की तरह सिंपल लेकिन स्टाइलिश बन बना सकती हैं. ये बन आपको एलिगेंट लुक देने के साथ ही आपके कंफर्ट का भी पूरा ख्याल रखेगा. शनाया कपूर की तरह इस जूड़े को आप ऑफिस में तो बना ही सकती हैं लेकिन अगर इसे पार्टी लुक में कन्वर्ट करना है तो आप इस जूड़े में फूलों का गजरा लगा सकती हैं. ये बहुत ही प्यारा और खूबसूरत लुक देगा और यकीन मानिए आपकी खूबसूरती पर चार चांद लग जाएंगे. इस स्टाइलिश बन के साथ हैवी इयररिंग्स आपके चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देंगे.

साड़ी पर ये सिंपल लेकिन स्टाइलिश बन बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को 2 सेक्शन में डिवाइड कर लें. अब बालों को हल्का सा मोड़ कर कानों के पीछे कर लें. इसके बाद पूरे बालों को एक साथ करके पोनीटेल बनाएं और फिर छोटी-छोटी लेयर्स ले कर उन्हें दूसरी तरफ की लेयर से मिलाकर गूंथ लें. ऐसा करके धीरे-धीरे रोल बनाते हुए बालों को पिनअप करते जाएं. आखिर में बालों को मोड़कर जूड़े का शेप दें. अब अपने इस बन को या तो गजरे से सजाएं या फिर हेयर एक्सेसरीज या हेयर पिन लगाकर अपने इस लुक को कंप्लीट करें.

 

आमिर खान  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने नन्हें फैन के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली /शौर्यपथ/ 

आमिर खान  इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बने हुए हैं. वो अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर भी सुर्खियों में हैं. वहीं हालही में उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान अपने नन्हें फैन के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. इस वीडियो को जिस तरह वो फैन ने साथ फैन के साथ प्यार से पेश आ रहे हैं, वो वाकई देखने लायक है. वीडियो में उनके नन्हें फैन की खुशी साफ दिखाई दे रही हैं.
आमिर खान  का ये वीडियो एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को देख उनके फैन जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. नन्हें फैन के साथ उनका ये प्यारा भरा अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

वर्कफ्रंट की बात करें को आमिर खान जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भी उनके साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. इसके अलावा हाल ही में आमिर खान और एली एवराम का एक गाना भी रिलीज हुआ था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री वाकई कमाल की लग रही थी. वहीं, कियारा आडवाणी की हाल ही में फिल्म 'शेरशाह' रिलीज हुई है. मौजूदा समय में कियारा की कई फिल्में पाइपलाइन में है. वो 'भूल भूलैया 2', 'जुग जुग जियो' और 'मिस्टर लेले' में नजर आएंगी.

 

 रायपुर । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ की लोक कला संस्कृति को सहेजने और जनमन के बीच प्रतिष्ठित कराने का कार्य सूरता लोक संस्कृतिक मंच द्वारा किया जा रहा है ।सुरता के मंच से बहूप्रतिष्ठित "लोकरत्न सुरता सम्मान"दिया जाता है ।यह सम्मान विगत चार दशक से लोक कला जगत में सक्रिय वरिष्ठ लोकरंगकर्मी- निर्देशक उद्घोषक श्री विजय मिश्रा "अमित"को प्रदान किया गया। उन्हें इस सम्मान से पूर्व मंत्री एवं वर्तमान रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने विभूषित किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री मिश्रा को लोककला जगत काआधार स्तम्भ बताते हुए उनकी गतिविधियों को लोककला के संरक्षण के लिए बहूपयोगी कहा।साथ ही विधायक श्री शर्मा ने नवोदित कलाकारों के लिए उनके योगदान को प्रेरणास्पद निरूपित किया। सम्मान समारोह में सुरता के संचालक श्री नरेंद्र जलत्रीय ने बताया श्री विजय मिश्रा छत्तीसगढ़ के लोककला मर्मज्ञ स्व रामचंद्र देशमुख,महासिग चंन्द्राकर की संस्था से सम्बद्ध रहे हैं। लोकनाट्यों को आपने राष्ट्रीय मंचों पर प्रस्तुत कर अपनी अद्भुत कला से प्रदेश का मान बढ़ाया है।इस अवसर पर युवानेता विशाल शर्मा, वरिष्ठ कलाकार नरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कलाकार उपस्थित थे।

रायपुर /शौर्यपथ


मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की विशेष पहल और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री  मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में राज्य के वन क्षेत्रों में भू-जल संरक्षण तथा संवर्धन के लिए बड़े तादाद में जल स्रोतों, नदी-नालों और तालाबों को पुनर्जीवित करने का कार्य लिया गया है। इसके लिए नरवा विकास योजना के तहत कैम्पा की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 में 392 करोड़ रूपाए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें 01 हजार 962 नालों के 8.17 लाख हेक्टेयर जल ग्रहण क्षेत्र में 37 लाख 99 हजार भू-जल संरक्षण संबंधी संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।

वन मंत्री  अकबर ने बताया कि इसके तहत प्रदेश के दो राष्ट्रीय उद्यान, दो टाईगर रिजर्व, 01 सामाजिक वानिकी तथा 01 एलीफेंट रिजर्व सहित 30 वन मंडलों के नालों में भू-जल संवर्धन संबंधी संरचनाएं निर्मित की जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकरात्मक वनरोपण, निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा) मद से बनने वाली इन जल संग्रहण संरचनाओं से वनांचल में रहने वाले लोगों और वन्य प्राणियों के लिए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। साथ ही नाले में पानी का भराव रहने से आस-पास की भूमि में नमी बनी रहेगी। इससे खेती-किसानी में सुविधा के साथ-साथ आय के स्रोत और हरियाली में भी वृद्धि होगी।

इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख  राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि नरवा विकास योजना के तहत कैम्पा की वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 के अंतर्गत गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान सरगुजा के 50 नालों में 96 हजार 850 तथा कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान जगदलपुर के 7 नालों में 13 हजार 559 संरचनाओं का निर्माण किया किया जा रहा है। इसी तरह इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के 93 नालों में एक लाख 80 हजार 847 तथा अचानक मार्ग टायगर रिजर्व लोरमी के 52 नालों में एक लाख से अधिक संरचनाओं का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा एलीफेंट रिजर्व सरगुजा के 64 नालों में एक लाख 23 हजार 580 तथा अनुसंधान एवं विस्तार जगदलपुर के अंतर्गत 33 नालों में 63 हजार से अधिक संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।

इसी तरह वन मंडलवार खैरागढ़ के 33 नालों में 64 हजार 775, बालोद के 20 नालों में 38 हजार 678, राजनांदगांव के 80 नालों में एक लाख 54 हजार 475 तथा कवर्धा के 75 नालों में एक लाख 35 हजार 275 संरचनाओं का निर्माण हो रहा है। बिलासपुर के 50 नालों में 96 हजार 850, मरवाही के 128 नालों में 2 लाख 48 हजार 516, कोरबा के 83 नालों में एक लाख 59 हजार 802 तथा कटघोरा के 50 नालों में 96 हजार 850 संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। रायगढ़ के 19 नालों में 36 हजार 415, धरमजयगढ़ के 86 नालों में एक लाख 65 हजार 613, जांजगीर-चांपा के 5 नालों में 9 हजार 685 तथा मुंगेली के 35 नालों में 68 हजार 614 संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।

रायपुर के छह नालों में 12 हजार, बलौदाबाजार के 97 नालों में एक लाख 87 हजार 970, धमतरी के 10 नालों में 19 हजार 757, सुकमा के 65 नालों में एक लाख 24 हजार 936, बीजापुर के 28 नालों में 53 हजार 752 तथा दंतेवाड़ा के 5 नालों में 10 हजार 575 संरचनाओं का निर्माण हो रहा है। जशपुर के 50 नालों में 96 हजार 850, सरगुजा के 49 नालों में 94 हजार 913, सूरजपुर के 35 नालों में 68 हजार 279, बलरामपुर के 136 नालों में 2 लाख 64 हजार 987 संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। कोरिया के 123 नालों में 2 लाख 37 हजार 669, मनेन्द्रगढ़ के 85 नालों में एक लाख 63 हजार 676, कांकेर के 74 नालों में एक लाख 43 हजार 904 तथा पूर्व भानुप्रतापपुर के 25 नालों में 48 हजार 426 संरचनाओं का निर्माण हो रहा है। वन मंडलवार केशकाल के 33 नालों में 64 हजार 260, पश्चिम भानुप्रतापपुर के 43 नालों में 82 हजार 710, दक्षिण कोण्डागांव के 75 नालों में एक लाख 44 हजार 451 तथा नारायणपुर के 60 नालों में एक लाख 16 हजार 220 संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।

अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

डॉ. कमलप्रीत सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा

रायपुर /शौर्यपथ/

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पं. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का आयोजन 14 एवं 15 नवम्बर को साइंस कॉलेज मैदान स्थित आडिटोरियम में किया जा रहा है। जिसकी तैयारी करने शिक्षा का अमला लगा हुआ है। इसमें राज्य में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न राज्यों में किये जा रहे नवाचारों को आपस में साझा किया जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के नवाचारी कार्यक्रमों पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिसमें राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में किये गए नवाचारी कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस समागम में अन्य राज्यों के शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षकों को छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है जो अपने राज्यों के नवाचारी मॉडल को प्रदर्शित करेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने एससीईआरटी रायपुर में बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव राजेश सिंह राणा, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा अभियान  नरेंद्र सिंह दुग्गा, योजना आयोग की  मिताक्षरा उपस्थित थे। 

शिक्षा समागम के दौरान अन्य राज्यों से आए शिक्षाविदो एवं शिक्षकों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोनाकाल में अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किए गए नवाचारों को साझा किया जाएगा, ताकि इसका प्रयोग वह अपने राज्यों में कर सकें। पण्डित जवाहर लाल नेहरू नेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव में विभिन्न राज्यों के शिक्षाविद्, शिक्षकों द्वारा गुणात्मक शिक्षा के लिए अपनाए जा रहे नवाचारों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रिइमेजनिंग स्कूल ऑफ टूमारो, वोकेशनल एजुकेशन एण्ड इंटरप्रिन्योरशिप माइंडसेट फॉर 21वीं सेंचुरी, फ्यूचर ऑफ आनलाईन लर्निंग बिल्डिंग बैक बेटरः लेसन फ्रॉम द पेंडमिक, टीचर्स एज लीडर्स, गवरर्नेंस रिफार्मस एट स्केल, अरली इयर्स इन्क्लूजन इन क्लास रूम आदि विषयों पर प्रस्तुतिकरण होगा। 

सम्मेलन के सफल संचालन हेतु डॉ. कमलप्रीत सिंह ने अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रशासनिक व अकादमिक कार्य के साथ समागम का संचालन करने कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी  के. सी. काबरा, डॉ. एम. सुधीश और  अशोक बंजारा को बनाया गया है। अकादमिक जिम्मेदारियां, सत्रों का नियोजन प्रभारी डॉ. योगेश शिवहरे, मंच व्यवस्था प्रभारी  आशुतोष चाँवरे, स्टेट मीडिया सेंटर की जिम्मेदारी  प्रशांत कुमार पांडेय को सौंपी गई है। प्रदर्शनी प्रबंधन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंजीयन एवं सामग्री वितरण, भोजन एवं आवास, वाहन एवं लाइजनिंग के साथ कार्य, आईसीटी व्यवस्थाएं, कंट्रोल रूम प्रभारी एवं दस्तावेजीकरण कार्य करने प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा समागम कार्यक्रम को सम्पन्न कराने निर्देश दिए।

नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए 112 करोड़ रुपए स्वीकृत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नागरिकों की सुविधाओं के लिए विकास कार्य में गति लाने दिए निर्देश

रायपुर /शौर्यपथ/

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में सुविधाओं को बढ़ाने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने नयी पहल की है। जनसामान्य से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने भिलाई-चरोदा, रिसाली, बीरगांव सहित अन्य नगरीय निकायों के लिए कुल 112 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे बिजली, पानी, सड़क, सामुदायिक भवन, उद्यान सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नगरीय निकायों का कायाकल्प करने में जुटा है। स्वच्छ शहर, सुंदर और स्मार्ट शहर बनाने के साथ गली मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट के माध्यम से अंधेरा दूर कर हर जगह नई रोशनी बिखेरी जा रही है। आम नागरिकों की जरूरतों के अनुरूप सड़कों को चौड़ा ही नहीं अपितु पार्किंग के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। व्यवस्थित बाजार, मल्टीस्टोरी व्यवस्थित पार्किंग, पानी निकासी, ड्रेनेज निर्माण, अपशिष्ठ का प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, बच्चों-बुजुर्गों, महिलाओं के लिए सुविधाओं का विकास के साथ आकर्षक उद्यान से लेकर नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। नगरीय निकाय क्षेत्रों में लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य, गरीबों के उन्नयन, स्वच्छता से संबंधित कार्य, शहरी गरीबों के लिए आवास, घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पहले से बेहतर कदम उठाया जा रहा है।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए 112 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि में नगर पालिक निगम बीरगांव नगर पालिक निगम भिलाई, नगर पालिक निगम रिसाली के लिए 10.10 करोड़ रुपए, नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा हेतु 39 करोड़ रुपए और नगर पालिका परिषद जामुल, खैरागढ़, सारंगढ़, बैकुण्ठपुर एवम शिवपुर चरचा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ प्रति निकाय के मान से कुल 25 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह नगर पंचायत मारो, कोटा, भैरमगढ, भोपालपटनम, नरहरपुर एवं प्रेमनगर को 3 करोड़ प्रति निकाय के मान से 18 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है।

उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने शिक्षकों और छात्रों की दुनिया में कहीं भी जाने भी राह आसान की है और यह साझेदारी तथा आपसी लाभकारी शिक्षा समन्वय को भी प्रोत्साहन देती है.

/शौर्यपथ/

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं, खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में और दोनों देशों के शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं. प्रधान ने बुधवार को ‘एडवांसिंग इंडिया-यूएस एजुकेशन पार्टनरशिप' में अपने संबोधन में यह बात कही. यह गोलमेज बैठक भारतीय दूतावास ने न्यूयॉर्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, ह्यूस्टन और अटलांटा के वाणिज्य दूतावास के सहयोग से आयोजित की थी.प्रधान ने कहा,‘‘ भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं,खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में. भारत और अमेरिका के शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं. इनमें उद्योगों, शिक्षा और नीतिनिर्मातों को आपस में जोड़ना(इंटरलिंकिंग) शामिल हैं.''

उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 ने शिक्षकों और छात्रों की दुनिया में कहीं भी जाने भी राह आसान की है और यह साझेदारी तथा आपसी लाभकारी शिक्षा समन्वय को भी प्रोत्साहन देती है.प्रधान ने कहा, ‘‘ग्लासगो में सीओपी26 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के साथ समन्वय के लिए, भारत की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक आकांक्षाओं के साथ तालमेल बैठाने वाला होना चाहिए और एनईपी2020 इस 

इस गोलमेज सम्मेलन में 20 अमेरिकी विश्वविद्यालयों के अध्यक्ष, कुलपतियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें कोलोराडो विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय, राइस विश्वविद्यालय और इलिनोइस विश्वविद्यालय आदि शामिल थे.

 

 

यह एक्‍सप्रेसवे राज्य के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से निकलेगा.300 किलोमीटर की यात्रा केवल साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी.
उत्‍तर प्रदेश /शौर्यपथ/

 उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार  की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर पेश किए जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे  का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मंगलवार यानी 16 नवंबर को उद्घाटन करेंगे. सरकारी सूत्रों ने पीएम मोदी का कार्यक्रम जारी करते हुए बताया है कि इसके उद्घाटन के लिए पीएम मोदी सुल्तानपुर जा रहे हैं. मंगलवार दोपहर दो बजे वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. गौरतलब है कि सामरिक दृष्टि से भी इस एक्सप्रेस वे को सुदृढ़ किया गया है. सुल्तानपुर जिले के कूदेभर में इस एक्सप्रेसवे पर तीन किलोमीटर लंबा रनवे बनाया गया है जिस पर लड़ाकू जहाज उतर सकते हैं. पीएम मोदी मंगलवार को ही 3: 15 बजे यहां एयरशो को देखेंगे. यह एयरशो भारतीय वायुसेना पेश करेगी.

कुछ महीने बाद होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में योगी सरकार, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश करना चाह रही है. यह राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के एक बड़े उदाहरण के तौर पर बताया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे के बनने से राज्य के पूर्वांचल का राजधानी लखनऊ से सड़क संपर्क बेहतर हो जाएगा. 

340.824 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे लखनऊ से शुरू होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में समाप्त होता है. यह राज्य के महत्वपूर्ण शहरों वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर और इलाहबाद को लिंक रोड के जरिए आपस में जोड़ेगा. इसकी लागत 22,494 करोड़ रुपए है जिसमें अधिग्रहित भूमि की कीमत भी शामिल है. यह राज्य के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से निकलेगा. छह लेन का यह एक्सप्रेस वे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है. 300 किलोमीटर की यात्रा केवल साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी.

 

 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि नरम हिंदुत्व क्या है. मैं इस देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करना चाहता हूं, एक इंसान को दूसरे से जोड़ना चाहता हूं.‘‘
नई दिल्‍ली /शौर्यपथ/

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी आम आदमी पार्टी  ''सच्चे हिंदुत्व'' का पालन कर रही है क्योंकि वह देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करना चाहती है और देश को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहती है.केजरीवाल ने एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए भारतीय जनता पार्टी  पर परोक्ष निशाना साधा और कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को बांटना, दंगे भड़काना और दलितों पर अत्याचार करना हिंदुत्व नहीं है बल्कि एक इंसान को दूसरे से जोड़ना हिंदुत्व है.

केजरीवाल ने इस आरोप को ‘सरासर गलत' कहकर खारिज कर दिया कि हाल में अयोध्या स्थित राम मंदिर जाकर और दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा योजना को मंजूरी देकर वह चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए ‘नरम हिंदुत्व' का कार्ड खेल रहे हैं.‘आप' अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाएगी.केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि नरम हिंदुत्व क्या है. मैं इस देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करना चाहता हूं, एक इंसान को दूसरे से जोड़ना चाहता हूं. यही हिंदुत्व है. हिंदुत्व एकजुट करता है, हिंदुत्व तोड़ता नहीं है.''

 

 

अमित शाह पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे पर भी जाएंगे. वाराणसी और मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर के अलावा वे आजमगढ़ और भाजपा के गढ़ बस्ती भी जाएंगे.

नई दिल्ली /शौर्यपथ/ 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Poll) को लेकर रणनीति बैठक केUP विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन ज़ोरों पर : वाराणसी में अमित शाह करेंगे बैठक
लिए शुक्रवार से दो दिन के यूपी दौरे पर जाएंगे. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पार्टी के भीतर और सहयोगी दलों की ओर से कुछ विरोध का सामना करना पड़ा था. लेकिन अमित शाह पहले ही अगले साल के चुनाव में पार्टी के चेहरे के रूप में योगी आदित्यनाथ का मजबूती से समर्थन कर चुके हैं.

अमित शाह ने पार्टी सदस्यता अभियान के दौरान हाल ही में एक बैठक में कहा था, 'अगर आप 2024 में मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, तो 2022 में योगी आदित्यनाथ को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं. हम यूपी को नंबर एक राज्य बनाएंगे. यूपी के बिना केंद्र में सरकार नहीं बन सकती. 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने का श्रेय पूरी तरह से उत्तर प्रदेश के लोगों को जाता है.'

शाह ने साथ ही यह भी भरोसा जताया कि यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 सीटों का आंकड़ा पार कर जाएगी और योगी आदित्यनाथ सत्ता में वापस आएंगे. बता दें, साल 2017 में 403 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने 312 सीटों पर भारी जीत हासिल करके 39.67 फीसद वोट शेयर हासिल किया था.

सूत्रों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के अलावा राज्य चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सुनील बंसल और स्वतंत्र देव सिंह भी शुक्रवार को वाराणसी में चार घंटे के सत्र में शामिल होंगे. बैठक में काशी क्षेत्र के राज्य सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे.

पार्टी नेताओं के साथ यह बैठक वाराणसी के ट्रेड सेंटर और म्यूजियम दीनदयाल हस्तकल संकुल में होगी. अमित शाह पूर्वी उत्तर प्रदेश के दौरे पर भी जाएंगे. वाराणसी और मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र गोरखपुर के अलावा वे आजमगढ़ और भाजपा के गढ़ बस्ती भी जाएंगे.
अमित शाह अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भी शामिल होंगे, बस्ती में खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे और शहर के शिव हर्ष कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

 

 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)