September 08, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

रायपुर /शौर्यपथ/

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज खैरागढ़ पहुंचकर कमल विलास पैलेस में खैरागढ़ के विधायक एवं पूर्व सांसद  देवव्रत सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री देवव्रत सिंह के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रगट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय  देवव्रत सिंह के निधन से हमने एक अच्छा राजनेता एवं मित्र खो दिया है। उनकी आकस्मिक मृत्यु राजनीति के क्षेत्र में तथा व्यक्तिगत तौर पर भी अपूरणीय क्षति है

इस दौरान गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, पूर्व सांसद  पीएल पुनिया, अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  दलेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम  धनेश पाटिला, राजनांदगांव की महापौर  हेमा देशमुख, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष  नवाज खान, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष  विवेक वासनिक,  पदम कोठारी ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर  देवव्रत सिंह को श्रद्धांजलि दी।

दुर्ग । शौर्यपथ । एक तरफ तो मंत्री शिव डहरिया सुशासन की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ दूर के कांग्रेसियों द्वारा रिश्वतखोरी के मामले में निगम की सामान्य सभा में तात्कालिक स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता पर जांच समिति बैठाए जाने और 3 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत होने के प्रस्ताव पारित होने के बाद भी 3 महीने बाद रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं इस बारे में जब शौर्यपथ समाचार पत्र के संपादक द्वारा नगरी निकाय मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया से बात की गई तो उनके द्वारा भी बात को डालते हुए कोई जवाब नहीं दिया गया । 

बता दें कि तात्कालिक स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता पर सामान्य सभा में दुर्ग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आपापुरा के वार्ड पार्षद मदन जैन द्वारा शौचालय के संचालकों से रिश्वत लेने का मामला उठाया गया था जिसका ऑडियो क्लिप भी सामान्य सभा में सभी के सामने सुनाया गया जिस पर सामान्य सभा के सभापति राजेश यादव द्वारा तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के द्वारा रिश्वत लेने के मामले पर जांच समिति बनाने का फैसला लिया गया एवं 3 दिनों में ही जांच रिपोर्ट प्रस्तुत होने की बात कही गई किंतु 5 अगस्त को हुए सामान्य सभा में फैसले के 3 महीने बाद भी दुर्ग निगम प्रशासन द्वारा तात्कालिक स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के रिश्वतखोरी के मामले की जांच रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई आखिर दुर्ग नगर पालिक निगम कांग्रेस पार्षदों द्वारा उठाए गए रिश्वतखोरी मामले के आरोप में घिरे दुर्गेश गुप्ता को क्यों बचाना चाहता है।

    क्या इस रिश्वतखोरी मामले में तात्कालिक स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के साथ निगम के अन्य अधिकारी भी सम्मिलित हैं जिन्हें डर है कि मामला सामने आने के बाद अन्य अधिकारी भी इस घेरे में आ जाएंगे क्या अधिकारियों के इस भ्रष्टाचार पर आयुक्त हरेश मंडावी कोई कड़ा कदम उठाएंगे या फिर अपने अधिकारियों को रिश्वतखोरी के मामले पर बचाने के लिए सिर्फ कागजों का खेल खेलेंगे अगर ऐसा होता है तो साफ दर्शित होता है कि दुर्ग निगम में कांग्रेस के शासनकाल में कांग्रेस के पार्षदों को ही इंसाफ नहीं मिल रहा फिर आम जनता को कैसे इंसाफ मिलेगा दुर्ग नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी दुर्ग विधायक अरुण वोरा द्वारा लगातार जाहिर की जा रही है । बावजूद इसके दुर्ग निगम प्रशासन मामले पर मौन है क्या ऐसी ही सत्ता का सपना दिखाकर कॉन्ग्रेस दुर्ग में दोबारा सत्ता पर काबिज हो पाएगी।

देखे मंत्री शिव डहरिया किस तरह भ्रष्टाचार के मामले पर बात को टाल रहे है ..

दुर्ग। शौर्यपथ । नगरी प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया 10 नवंबर को अपने ग्रुप प्रवास के दौरान ध्रुव नगर पालिक निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल के निवास स्थान पहुंचे जहां उन्होंने महापौर के परिवार वालों के साथ मुलाकात की बता दें कि नगरी प्रशासन मंत्री श्री डहरिया 10 नवंबर को राजीव भवन में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे थे उसके बाद सतनाम भवन के प्रथम तल के निर्माण का लोकार्पण किया।

मंत्री शिव डहरिया महापर्व धीरज बाकलीवाल के परिवार जनों से मिल ले एवं महापौर के माता-पिता से आशीर्वाद इस अवसर पर दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा एवं निगम के कांग्रेस नेता एवं पार्षद जी उपस्थित थे।

सूरजपुर /शौर्यपथ/

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2021-22 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही  किया जाना है।

जिसके अंतर्गत संस्थाओं का प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए तिथि निर्धारित की गई है जिसमें विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 30 नवंबर तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 10 दिसंबर तक तथा सेक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 20 दिसंबर एवं डिसबर्स शासकीय व अशासकीय के लिए 25 दिसंबर 2021 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2021-22 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल, लॉक सेक्शन ऑर्डर लॉक व डिसबर्स करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।

सूरजपुर /शौर्यपथ/

जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय जिला सूरजपुर छ.ग. द्वारा जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए स्वीकृत पदों पर नियुक्ति, प्रतिनियुक्ति व संविदा भर्ती हेतु 7 अक्टूबर 2021 के द्वारा शैक्षणिक पदों का चयन व प्रतिक्षा सूची तथा आदेश की प्रति का प्रकाशन किया जा रहा है। समस्त चयनित अभ्यर्थियों को 07 दिवस के अन्दर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। निर्धारित समयावधि पश्चात कार्यभार ग्रहण कराना सम्भव नहीं होगा।

 

 

नगरवासियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने व्यवस्था दुरुस्त करने पर रहा फोकस

निगम अमले को दिए आवश्यक निर्देश 

धमतरी /शौर्यपथ/

धमतरी शहरवासियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैय्या कराने व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए नगरपालिक निगम धमतरी के महापौर  विजय देवांगन और कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने साथ में दौरा किया। वे आज अल सुबह 6.30 से 8 बजे तक शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किए साथ ही वार्डवासियों से चर्चा कर उनकी समस्या भी सुनीं। भ्रमण के दौरान वार्डों की साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, सड़क मरम्मत सहित विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का जायज़ा लिया गया और निगम अमले को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए गए।

   शहर भ्रमण के दौरान हटकेशर वार्ड पहुंच कलेक्टर ने मुक्तिधाम के सामने स्थित खुली भूमि का सीमांकन कराने तथा पी.डी.नाला का कार्य पूरा कराने, साफ सफाई के लिए खनिज निधि मद से 25 मजदूर रखने की स्वीकृति, अंगारमोती मंदिर के पास से कचरा और ’सी’ एंड ’डी’ वेस्ट हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा महापौर और कलेक्टर ने वार्ड की नालियों की नियमित साफ-सफाई कराने, पट्टा की समस्या का निराकरण करने, पाईपलाइन विस्तार की वजह से खराब हुई सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश भी दिए। मौके पर कलेक्टर ने नागदेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के लिए धार्मिक एवं पुरातत्व न्यास विभाग को पत्र भेजने निगम अमला को कहा।

  इसके बाद वे सुभाषनगर और शीतलापारा वार्ड का निरीक्षण भी किए। इन वार्डों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निजी घरों में टेप नल लगवाने के निर्देश दिए। वहीं कांटा तालाब के पास स्थित भूमि पर फिलिंग कराने, साभाषनगर सीटी/पीटी की मरम्मत कराने कहा। इसके अलावा खम्हन बाड़ी गली में पट्टा, सिन्हा समाज भवन के पास स्थित जमीन का सीमांकन कराने और बाउंड्री के पास स्थित अंजुमन की जमीन का परीक्षण कराने के निर्देश कलेक्टर  एल्मा ने निगम अमले को दिए। इस मौके पर पार्षद  गीतांजली महिलांगे,  सूरज गहेरवाल,  भीषण निषाद सहित आयुक्त नगरपालिक निगम धमतरी  मनीष मिश्रा और निगम अमला मौजूद रहा।

बीजापुर /शौर्यपथ/

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  राजेन्द्र कुमार कटारा ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली ।बैठक में पुलिस अधीक्षक  कमलोचन कश्यप सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज शुक्ला एसडीएम बीजापुर  देवेश कुमार ध्रुव एवं जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तहसीलदार उपस्थित थे।कलेक्टर  कटारा ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं सूचना तंत्र को मजबूत बनाने आवश्यक दिशानिर्देश दिए ।पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की आपसी सामंजस्य एवं समन्वय से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा साथ ही सूचना तंत्र की मजबूती के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से तालमेल कर अपराधो पर अंकुश लगाने की बात कही।असमाजिक तत्वों पर निगरानी रख त्वरित कार्यवाही करने नशे की हालत में वाहन चलाने वाले लोगों पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।धार्मिकएसामाजिकए राजनैतिक रैलीए धरनाएप्रदर्शनए एवं विभिन्न आयोजन पर कानून व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए नियमानुसार अनुमति आवश्यक है।जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्मित करने आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्य करे।सोसल मीडिया में भ्रामक प्रचार.प्रसारए एवं अफवाहों पर निगरानी रखने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा ।एवं प्रति सप्ताह कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में सभी राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए।सभी अनुविभागीय अधिकारी कोअनुभाग स्तर पर प्रति सप्ताह सोमवार को जनचौपाल के माध्यम से आम नागरिकों के समस्याओं का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए एवं जिला स्तर पर प्रत्येक मंगलवार को जन चौपाल आयोजित होगा जिसमें विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में आम नागरिकों के समस्याओं का निराकरण होगा।

नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए 112 करोड़ रुपए स्वीकृत

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नागरिकों की सुविधाओं के लिए विकास कार्य में गति लाने दिए निर्देश

रायपुर /शौर्यपथ/ 

छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में सुविधाओं को बढ़ाने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने नयी पहल की है। जनसामान्य से जुड़ी आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने भिलाई-चरोदा, रिसाली, बीरगांव सहित अन्य नगरीय निकायों के लिए कुल 112 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इससे बिजली, पानी, सड़क, सामुदायिक भवन, उद्यान सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में कार्य किए जाएंगे। 

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग नगरीय निकायों का कायाकल्प करने में जुटा है। स्वच्छ शहर, सुंदर और स्मार्ट शहर बनाने के साथ गली मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट के माध्यम से अंधेरा दूर कर हर जगह नई रोशनी बिखेरी जा रही है। आम नागरिकों की जरूरतों के अनुरूप सड़कों को चौड़ा ही नहीं अपितु पार्किंग के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। व्यवस्थित बाजार, मल्टीस्टोरी व्यवस्थित पार्किंग, पानी निकासी, ड्रेनेज निर्माण, अपशिष्ठ का प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, बच्चों-बुजुर्गों, महिलाओं के लिए सुविधाओं का विकास के साथ आकर्षक उद्यान से लेकर नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। नगरीय निकाय क्षेत्रों में लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य, गरीबों के उन्नयन, स्वच्छता से संबंधित कार्य, शहरी गरीबों के लिए आवास, घर-घर पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में पहले से बेहतर कदम उठाया जा रहा है।

  इसी कड़ी में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय निकाय क्षेत्रों के विकास के लिए 112 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि में नगर पालिक निगम बीरगांव नगर पालिक निगम भिलाई, नगर पालिक निगम रिसाली के लिए 10.10 करोड़ रुपए, नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा हेतु 39 करोड़ रुपए और नगर पालिका परिषद जामुल, खैरागढ़, सारंगढ़, बैकुण्ठपुर एवम शिवपुर चरचा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 5 करोड़ प्रति निकाय के मान से कुल 25 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी तरह नगर पंचायत मारो, कोटा, भैरमगढ, भोपालपटनम, नरहरपुर एवं प्रेमनगर को 3 करोड़ प्रति निकाय के मान से 18 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है। 

न्‍यूज एजेंसी PTI के अनुसार दिल्‍ली में 1 से 6 नवंबर के बीच डेंगू के 1,171 मामले दर्ज हुए हैं. अक्‍टूबर माह में 1,196 और सितंबर में 217 मामले रिपोर्ट हुए थे.
नई दिल्‍ली /शौर्यपथ/

 देश की राजधानी दिल्‍ली में इस साल डेंगू  का प्रकोप निश्चित रूप से 'अधिक गंभीर' है. यह मल्‍टी ऑर्गन फेल्‍योर के मामलों में वृद्धि का बड़ा कारण बन रहा है. शहर के इंस्‍टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलिएरी साइंसेस के एक सीनियर डॉक्‍टर ने V को यह जानकारी दी. डेंगू के कारण दिल्‍ली में सोमवार को तीन लोगों की जान गई. इसके साथ ही इस साल डेंगू के कारण मौतों की कुल संख्‍या 9 तक पहुंच गई है. यह संख्‍या वर्ष 2017 के बाद सर्वाधिक है जब 10 लोगों की 'डेंगू के डंक' के कारण जान गई थी.

 दिल्‍ली में 1 से 6 नवंबर के बीच डेंगू के 1,171 मामले दर्ज हुए हैं. अक्‍टूबर माह में 1,196 और सितंबर में 217 मामले रिपोर्ट हुए थे. ILBS के वाइस चांसलर और कोविड-19 पर दिल्‍ली सरकार के पैनल के चेयरमैन डॉक्‍टर एसके सरीन ने कहा , हमने पाया है कि इस साल इनफेक्‍शन अधिक गंभीर है और जो लोग पहले डेंगू के शिकार हो चुके हैं, वे भी संक्रमित हो रहे हैं. सीधी सी बात है चार तरह के serotypes हैं और एक serotypes आपको इसे फिर होने से रोकता है लेकिन यह दूसरे serotypes से आपको नहीं बचा पाता.' चार तरह के serotypes हैं, इसके मायने यह है कि आप चार बार संक्रमित हो सकते हैं.उन्‍होंने कहा, 'पेट के मरीज हमारे पास उल्‍टी, नाकसे खूनआना और लिवर फेल्‍योर के साथ आ रहे हैं. एक सप्‍ताह में दो से तीन केस सिवीयर लिवर फेल्‍योर के साथ आ रहे हैं. इन्‍हें किडनी फेल्‍योर, ब्रेन फेल्‍योन है इसलिए मल्टी ऑर्गन डिसफंक्शन के कारण वे काफी बीमार हैं. '

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन यानी WHO ने डेंगू को दो श्रेणियों में बांटा है: आप में लक्षण हैं या आप में इसके लक्षण नहीं हैं. यदि आप में इसके लक्षण है तो यह गंभीर है. ऐसे में डेंगू ब्‍लडप्रेशर और सदमे का प्रमुख कारण है. गंभीर डेंगू लोगों में गंभीर बीमारी और मौत का कारण बन रहा है. गंगाराम अस्‍पताल के चेयरमैन डॉ.डीएस राणा ने कहा,' इस बार डेंगू के मामले बच्चों में ज़्यादा आ रहे हैं. बच्चे बहुत गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.पहले हमने देखा था कि डेंगू में सिर्फ़ प्लेटलेट्स कम होती थीं लेकिन इस बार मरीज़ों को Multi organ failure हो रहा है.हम देख रहे हैं लोगों का लिवर और किडनी ख़राब हो रही है. हमारे ICU बच्चों से भरे हुए हैं, इस बार डेंगू के मरीज़ों को ICU care की ज़रूरत पड़ रही है. उम्मीद है कि ठंड के बढ़ने के साथ डेंगू के मामलों में कमी आएगी. ' डॉक्‍टरों ने तेज बुखार वाले मरीजों को aspirin नहीं देने की सलाह दी है क्‍योंकि यह ब्‍लीडिंग का कारण बनती है. उन्‍होंने कहा, 'मेरा सुझाव है कि यदि किसी को फीवर है तो उसे Aspirin (या Ibuprofen) न दें क्‍योंकि यह ब्‍लीडिंग का कारण बनती है. जो डेंगू से संक्रमित हैं, उन्‍हें यह मेडिसिन देकर आप ब्‍लीडिंग की आशंका को बढ़ा रहे है. ऐसे मरीजों को Paracetamol दीजिए और अस्‍पताल रेफर करिए. इन्‍हें Paracetamol दीजिए और अस्‍पताल रेफर करिए. पानी देकर इन्‍हें अच्‍छी तरह से हाइड्रेट करिए ताकि वे समय पर अस्‍पताल पहुंच सकें.'

 

 

/शौर्यपथ/

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डीजे ने होने पर दूल्हा दुल्हन ने लोगों के डांस के लिए गजब का जुगाड़  किया है. जिससे लोग बिना डीजे  के भी शादी में डांस कर रहे हैं

सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार वीडियो  वायरल होते रहते हैं. जिन्हें देखने के बाद कई बार तो हम हैरान रह जाते हैं और कई बार हम अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाते. इसके अलावा शादी के वीडियो  भी काफी वायरल होते हैं. जैसे बारात का वीडियो, दूल्हा-दुल्हन का वीडियो, विदाई का वीडियो और शादी के डांस का वीडियो. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डीजे ने होने पर दूल्हा दुल्हन ने लोगों के डांस के लिए गजब का जुगाड़  किया है. जिससे लोग बिना डीजे  के भी शादी में डांस कर रहे हैं.

इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- गरीब की शादी, लेकिन कोई समझौता नहीं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन रिश्तेदारों और मेहमानों के साथ जा रहे हैं और उनके आगे सभी डांस कर रहे हैं. लेकिन आगे वीडियो में आप देखेंगे कि इस शादी में कोई डीजे नहीं है और दो लोग हाथ में बांस पर टांगकर दो बड़े स्पीकर लेकर चल रहे हैं. और एक जेनरेटर जैसी कोई मशीन भी हाथ में पीछे ले रखी है, जिससे वो चल रहा है.


ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को अबतक हजारों बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- सभी की भावनाएं एक ही होती हैं फिर चाहे वो गरीब हो या अमीर. दूसरे ने लिखा- यहाँ सच्चे दिल वाले लोग ही दिखाई दे रहे है….झूठे रिश्तेदार ओर झूठे लोग नही दिख रहे है यहाँ.

 

 

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)