
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के सतर्कता विभाग ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 के अवसर पर 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के आईजी स्पेशल ऑपरेशन मुख्यालय, बीएसएफ में संगठन में सतर्कता की भूमिका पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। सत्र की शुरुआत से पहले महाप्रबंधक सतर्कता, ए के सिंह ने उपस्थित सभी बीएसएफ कर्मचारियों और वहां मौजूद अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी। तत्पष्चात् एजीएम सतर्कता, श्रीमती राखी तिवारी द्वारा संगठन में सतर्कता की भूमिका पर व्याख्यान दिया।
सत्र में मुख्य रूप से देश में भ्रष्टाचार विरोधी निकायों की स्थापना, बीएसएफ जैसे संगठन में सतर्कता की आवश्यकता, कामकाज और सतर्कता की भूमिका आदि विषयों पर चर्चा की गई। सत्र के अंत में महाप्रबंधक (सतर्कता) ए के सिंह ने अपने प्रेरक विचार से सभा को नई ऊँचाई दी। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन पी के रंजन, सेकेंड इन कमांड/विजिलेंस, टीएचक्यू बीएसएफ आईजी बीएसएफ, छत्तीसगढ़ ने दिया। सत्र के दौरान बीएसएफ के 50 से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे।
प्रथम चरण में ही आ गए बेहतर नतीजे, द्वितीय चरण में 1000 स्ट्रक्चर्स पर होगा काम
कलेक्टर ने धमधा में एनजीजीबी की बैठक में नरवा तथा अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की
दुर्ग / शौर्यपथ / नरवा योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में जिन नालों में एरिया ट्रीटमेंट का काम हुआ है वहां शानदार सफलता मिली है और वाटर लेवल काफी बड़ा है इससे उतेरा फसल को लेकर काफी उम्मीदें बढ़ गई है क्योंकि जल स्तर काफी बढ़ा है। पिछले साल भी होली के समय किसानों ने बढ़े जलस्तर की वजह से खेती की थी और इस बार पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा बेहतर स्थिति है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज धमधा जनपद पंचायत में एनजीजीबी की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में एरिया ट्रीटमेंट के साथ ही चैनल ट्रीटमेंट पर भी फोकस होगा। इसके लिए 1000 काम चिन्हांकित किए गए हैं। 10 नवंबर तक सभी कार्यों की स्वीकृति करा ली जाए तथा 30 अप्रैल तक सारे काम पूरे हो जाने चाहिए। प्रथम चरण में जिन नालों में डिसिल्टिंग का काम छूट गया है, उन नालों में डिसिल्टिंग का कार्य पूरा हो जाए। उन्होंने कहा कि इस बार चैनल ट्रीटमेंट में डाइक वाल का काम होगा जिससे भूमिगत जल के स्तर में और तेजी से बड़ा बढ़ावा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि धमधा क्षेत्र अपेक्षाकृत जल के दृष्टिकोण से समस्या वाला क्षेत्र है। नरवा योजनाओं के पूर्णता क्रियान्वयन होने से इस स्थिति में सुधार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नालों में जो पुराने स्ट्रक्चर बने हैं उनकी मॉनिटरिंग कर सभी में मरम्मत का कार्य अनिवार्यता पूरा करने कहा।
रबी फसल को देखते हुए किसानों को उपलब्ध कराए कंपोस्ट खाद-कलेक्टर ने कहा कि अभी किसान उतेरा फसल लेंगे। इसके लिए उन्हें खाद की जरूरत होगी, इसके लिए समितियों के माध्यम से किसानों को कंपोस्ट खाद उपलब्ध कराएं। साथ ही जो खाद पूरी तरह से प्रोसेस हो चुका हो उसे भी विक्रय के लिए उपलब्ध कराएं। कलेक्टर ने कहा कि गौठान में वर्मी कंपोस्ट निर्माण की रिफ्रेशर ट्रेनिंग भी होनी चाहिए ताकि स्व-सहायता समूह वर्मी कंपोस्ट निर्माण की आधुनिक पद्धतियों से अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि जितना बढिय़ा गुणवत्ता युक्त खाद होगा, किसानों की मांग इसे लेकर उतनी ही अधिक होगी। कलेक्टर ने कहा कि सभी गौठनों को मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित करना है जिन गौठान में यह कार्य नहीं हुआ है। उनके प्रस्ताव 10 दिनों के भीतर बना कर दें। प्रस्ताव में गतिविधियों का चयन स्थानीय बाजार की प्रकृति के मुताबिक, नवाचार के मुताबिक और जरूरत के हिसाब से होना चाहिए।
सर्वाधिक पैरादान कराने वाले पंचायत को पुरस्कृत किया जाएगा- कलेक्टर ने कहा कि गौठान के सुविधा पूर्ण संचालन के लिए पैरा दान बेहद आवश्यक है। इसके लिए किसानों को प्रेरित करें । किसानों के स्वत:स्फूर्त योगदान से पैरादान कार्यक्रम सफल होता है। इस बार जिस पंचायत में सर्वाधिक पैरा दान किया जाएगा। उसे पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि रोका छेका अभियान होली तक बढ़ाया गया है इसकी मॉनिटरिंग करते रहे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन जी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि धमधा ब्लाक के जिन गौठान में अच्छा कार्य हुआ है और नवाचार हुए हैं। वहां पर अन्य घोटालों के प्रबंधन का भ्रमण कराएं ताकि इन नवाचारों का प्रचार हो सके और सभी गौठान में इसका लाभ लिया जा सके। इस दौरान एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय, जनपद सीईओ श्री प्रकाश मेश्राम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए लक्ष्य और इसकी प्राप्ति की स्थिति की समीक्षा भी। कलेक्टर ने कहा कि अक्टूबर महीना हो चुका है और अभी तक लक्ष्य प्राप्ति को लेकर प्रयास संतोषजनक नहीं है। दिसंबर तक युद्ध स्तर पर प्रयास कर लक्ष्य प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में सभी अधिकारियों के परफारमेंस की समीक्षा की जाएगी और और असंतोषजनक पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने दिए डीएमएफ से संबंधित प्रस्ताव भी विभागीय अधिकारियों से चाहे। उन्होंने कहा कि कृषि के साथ ही पशुधन विकास को लेकर चलने में आर्थिक विकास की काफी संभावनाएं हैं। अत: इससे संबंधित किसी भी तरह नवाचार का बेहतर प्रस्ताव आप दे सकते हैं इसे बैठक में रखा जाएगा। कलेक्टर ने उन अधिकारियों की प्रशंसा की जिन्होंने अपने लक्ष्य प्राप्त कर लिए हैं। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि अगले साल जो लक्ष्य दिया जाए वह इस वर्ष प्राप्त किए गए लक्ष्य की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक हो। कलेक्टर ने कहा कि कुक्कुट पालन को बढ़ावा देना है इसके लिए सब्सिडी डीएमएफ के माध्यम से दी जा रही है। इसके लिए पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करें। कलेक्टर ने अब तक डीएमएफ के माध्यम से स्व सहायता समूहों को दिए गए कुक्कुट पालन के लिए दिए गए सहयोग से आए जमीनी नतीजों की समीक्षा भी की। अधिकारियों ने बताया कि इसका अच्छा नतीजा सामने आया है और स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने इससे काफी लाभ अर्जित किए हैं।
बैठक में बकरी पालन, बटेर पालन आदि पर भी चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि पशुधन के माध्यम से समृद्धि सरकार की पहली प्राथमिकताओं में से है गौठान में इसके माध्यम से हमें नस्ल संवर्धन के अवसर भी उपलब्ध हो रहे हैं। नस्ल संवर्धन का सीधा असर उत्पादकता पर भी पड़ता है जितने तेजी से हम यह काम करेंगे, पशुधन विकास के उतने ही अवसर उपलब्ध हो ही हो पाएंगे। इस मौके पर कलेक्टर ने कहां की कैस्ट्रेशन आदि से संबंधित जिस सामग्री की जरूरत है वह सभी सामग्री जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी। इस मौके पर उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.एमके चावला सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
भिलाई / शौर्यपथ / ठेका मजदूरों को बोनस सहित एडब्ल्यूए और उसके 8 महीने का एरियर्स भुगतान को लेकर टालमटोल से नाराज एचएमएस यूनियन ने एचएससीएल का घेराव कर दिया. यूनियन के अध्यक्ष एचएस मिश्रा ने प्रबंधन को 29 नवम्बर से पहले बकाया भुगतान करने की चेतावनी देते हुए कहा कि मजदूर हित के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एचएमएस के अध्यक्ष एचएस मिश्रा ने बताया कि प्लांट में कार्य करने वाले एचएससीएल के कुछ ठेकेदारों के द्वारा मजदूरों का बोनस, एडब्ल्यूए और एडब्ल्यूए का 8 माह का बकाया भुगतान व छुट्टी वगैरह का भुगतान नहीं किया गया है. मजदूरों द्वारा अपना हक मांगे जाने पर ठेका एजेंसियां आज - कल में भुगतान करने का हवाला देकर टालमटोल कर रही है. जिसके चलते मजदूरों में काफी आक्रोश था. उन्होंने बताया कि सभी मजदूर हमारी एचएमएस यूनियन के सदस्य हैं और उनके हित की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
इसी बीच 29 अक्टूबर को कर्मचारी मजदूरों ने हमें फोन कर बतलाया कि हमें बार-बार घुमाया जाता है इसलिए हम लोग 3. 30 बजे एचएससीएल गेट पर आ रहे हैं आप भी आ जाइए. इस सूचना पर स्वयं एचएससीएल गेट पहुंच गया और एचएससीएल का घेराव करवा दिया. घेराव के दौरान एचएससीएल प्रबंधन से कहा गया कि पेमेंट की जिम्मेदारी आपकी है मजदूर मेहनत से काम करता है और उनके हक के साथ खिलवाड़ होता है यह नहीं चलेगा. कुछ देर बाद एचएससीएल आईआर पर्सनल के हेड नवीन दीवान ने कहा कि आप लोग शांति बनाए रखिए मेरी ठेकेदारों से बात हो गई है. उन्होंने कहा है कि 25 नवंबर को सभी मजदूरों का भुगतान कर दिया जाएगा उसके बाद घेराव समाप्त कर दिया गया।
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शनिवार को कुम्हारी ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। उन्होंने ओवरब्रिज में आवागमन के लिए छोटी गाडिय़ों को रविवार शाम से खोलने का निर्देश दिया। इसमें कार और टू व्हीलर जैसी लाइट व्हीकल गुजर सकेंगे। कलेक्टर ने ओवर ब्रिज के शेष कामों के बारे में समीक्षा भी की। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने छोटी गाडिय़ों के लिए जल्द से जल्द ओवरब्रिज को खोलने के निर्देश पूर्व दौरे में दिए थे। कलेक्टर ने आज अपने दौरे में कहा कि शाम के वक्त ओवरब्रिज में लाइटिंग की पूरी व्यवस्था रहे। इसके अलावा ट्रैफिक मार्शल भी रहे ताकि जनता को किसी तरह की दिक्कत ना आए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ने एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि दुर्ग और रायपुर के बीच यह बेहद व्यस्ततम मार्ग जल्द से जल्द सुविधाजनक हो पाए, इसके लिए कुम्हारी ट्रैफिक ओवरब्रिज का काम जल्दी से पूरा करना होगा। साथ ही सर्विस रोड की मरम्मत भी करनी होगी। ओवर ब्रिज के साथ ही सर्विस रोड का कार्य भी तेजी से किया गया। इसके चलते कुम्हारी में ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी हद तक निजात पाई गई। शाम के समय छोटी गाडिय़ों के लिए खुल जाने से ट्रैफिक के दबाव को कम करने में काफी सहायता मिलेगी और आम जनता की सहूलियत बढ़ जाएगी।
दुर्ग / शौर्यपथ / जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के प्रवक्ता संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी जिसमें छत्तीसगढ़ भंडार निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री अरुण वोरा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष गया पटेल, नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल, नगर निगम के सभापति राजेश यादव विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।
जिला कांग्रेस और शहर कांग्रेस द्वारा इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कांग्रेसी, जिला कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस,एनएसयूआई,सेवा दल के समस्त पदाधिकारियों, वार्ड प्रभारी,पार्षद,छाया पार्षद व पूर्व पार्षद,एल्डरमैनों व कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने कहा गया है।
ब्यूटी टिप्स / शौर्यपथ / ग्रीन टी सेहत के लिए अच्छी है। वजन कम करने के लिए यह सबसे अधिक कारगर मानी जाती है। बॉडी को डिटॉक्स करने के लिहाज से यह सबसे नेचुरल और अच्छा तरीका है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। ग्रीन टी का अभी तक सेवन किया था। सेहत के साथ ही सौंदर्य निखारने में भी मदद होती है। अभी तक सिर्फ इसका सेवन किया है लेकिन अब चेहरे की रंगत बढ़ाने में भी इसका प्रयोग होता हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाए ग्रीन टी से अलग-अलग तरह के फेस पैक - 1. हल्दी और हरी चाय से फेस पैक
सामग्री - 1/4 छोटा चम्मच हल्दी
1 छोटा चम्मच ग्रीन टी
1 छोटा चम्मच बेसन
अब इन तीनों सामग्री को अच्छे से मिक्स करके लगा लगें। 20 मिनट तक चेहरे पर ही लगा रहने दें। पैक में मौजूद बेसन और दही से स्किन सॉफ्ट होती है, वहीं मौजूद हल्दी एंटी एजिंग का काम करती है। इस तरह यह पैक आप कभी भी बनाकर लगा सकते हैं।
2.शहद और ग्रीन टी फेस पैक -
शहद में ब्लीचिंग के गुण मौजूद होते हैं। इससे चेहरे पर हो रहे दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है। ग्रीन टी से आपकी चेहरा का रंग खिलता है। हालांकि अगर आपकी त्वचा बहुत ऑयली है तो शहद उसके लिए बेहतर है। और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो ये फेस पैक आप नहीं लगाएं।
सामग्री - 2 चम्मच कच्चा शहद
- 1 चम्मच ग्रीन टी।
पहले चेहरे को अच्छे से धो लें और साफ करके पैक लगाएं। बताई गई सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें और चेहरे पर 15 लगाकर रखें। इसके बाद चेहरा धो लें। और
मॉइस्चराइजर क्रीम लगाएं।
3. चावल का आटा और ग्रीन टी
फेस पैक
अगर आपके चेहरे पर बहुत तेल आता है तो यह फेस पैक जरूर लगाएं। चावल का आटा चेहरे पर मौजूद अधिक तेल को सोख लेता है। और बेहतर एस्फोलिएटर का काम करता है।
आइए जानते हैं कैसे बनाएं -
- 2 बड़े चम्मच चावल
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी
सभी को मिक्स कर लें और फिर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
आस्था / शौर्यपथ /चलिए इस बार हम आपको ले चलते हैं कर्नाटक के पुराने मैसूर हासन जिला स्थित हसनंबा मंदिर। इस मंदिर का रहस्य भी अद्भुत है। आज तक इस रहस्य को कोई नहीं समझ पाया कि आखिर ऐसा कैसे होता है? आओ जानते हैं कि क्या है इस मंदिर का रहस्य।
सालभर में 1 हफ्ते के लिए दीपावली के दिन खुलता है मंदिर : कहते हैं कि यह मंदिर पूरे साल खुला नहीं रहता बल्कि यह दीपावली के दिन ही खुलता है और वह भी सिर्फ 1 सप्ताह के लिए। इसके बाद यह मंदिर अगली दिवाली तक के लिए बंद हो जाता है। मंदिर में हसनंबा देवी की पूजा होती है। कहते हैं कि होयसला शासनकाल में इस मंदिर का निर्माण हुआ था।
मंदिर बंद करने के पूर्व जलाते हैं दीपक और अर्पित करते हैं ताजे फूल : कहते हैं कि मंदिर में 1 सप्ताह तक पूजा-पाठ होती है और अंतिम दिन पूजा पाठ करने के बाद मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं, जो फिर अगले साल ही खुलते हैं। अंतिम दिन मंदिर के दरवाजे बंद करने से पहले एक दीपक जला दिया जाता है जिसमें सीमित मात्रा में ही तेल डाला जाता है और साथ ही कुछ ताजे फूल रखे जाते हैं।
सालभर तक जलता रहता है दीपक और फूल रहते हैं ताजे : स्थानीय लोगों के अनुसार यहां पर जब दीपावली के दिन मंदिर के दरवाजे खोले जाते हैं तो दीपक जलता हुआ मिलता है और इसके अलावा देवी हसनंबा पर जो फूल चढ़ाए गए थे, वो 1 साल बाद भी ताजा ही पाए जाते हैं। स्थानीय धारणा है कि देवी को जो प्रसाद चढ़ाया जाता है, वो अगले साल तक ताजा रहता है।
प्रगतिवादी विचारक करते हैं विरोध : कर्नाटक के प्रगतिवादी लोग चाहते हैं कि इस मंदिर की सचाई क्या है, यह सभी के सामने आना चाहिए जबकि मंदिर से जुड़े श्रद्धालु इस मांग को हिन्दूविरोधी विचारधारा का षड्यंत्र मानते हैं। सभी के लिए यह आश्चर्य का विषय है। हालांकि अभी तक इस रहस्य को सुलझाया नहीं जा सका है।
आस्था / शौर्यपथ /यूं तो दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा का प्रचलन है परंतु भारत के कुछ राज्यों में कार्तिक मास की अमास्या अर्थात दीपावली पर माता कालिका की विशेष रूप से होती है पूजा। आओ जाननते हैं कौन कौनसे राज्यों में होती है काली पूजा।
1. पश्चिम बंगाल में दिवाली पर देवी काली की पूजा का ज्यादा महत्व है। दिवाली की मध्यरात्रि में लोग महाकाली की पूजा-अर्चना करते हैं। पश्चिम बंगाल में लक्ष्मी पूजा दशहरे के 6 दिन बाद की जाती है जबकि दिवाली के दिन काली पूजा की जाती है। नरक चतुर्दशी पर ऐसी धार्मिक धारणा है कि सुबह जल्दी तेल से स्नान कर देवी काली की पूजा करते हैं और उन्हें कुमकुम लगाते हैं।
2. ओडिशा में पहले दिन धनतेरस, दूसरे दिन महानिशा और काली पूजा, तीसरे दिन लक्ष्मी पूजा, चौथे दिन गोवर्धन और अन्नकूट पूजा और 5वें दिन भाईदूज मनाया जाता है। यहां आद्य काली पूजा का खासा महत्व है।
3. बिहार और झारखंड में दिवाली के मौके पर होली जैसा माहौल हो जाता है। यहां बहुत धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया जाता है। यहां पारंपरिक गीत, नृत्य और पूजा का प्रचलन है। अधिकतर क्षेत्रों में काली पूजा का महत्व है। लोग खूब एक-दूसरे से गले मिलते हैं, मिठाइयां बांटते हैं, पटाखे छोड़ते हैं। धनतेरस के दिन यहां बाजार सज जाते हैं।
4. इसी तरह दीपावली के दिन असम, मणिपुर, नगालैंड, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल, सिक्किम और मिजोरम उत्तर-पूर्वी राज्यों में काली पूजा का खासा महत्व है। दीपावली की मध्य रात्रि तंत्र साधना के लिए सबसे उपर्युक्त मानी जाती है इसलिए तंत्र को मानने वाले इस दिन कई तरह की साधनाएं करते हैं। हालांकि इस दिन दीप जलाना, पारंपरिक व्यंजन बनाना, मिठाइयां खाना और पटाखे छोड़ने का प्रचलन भी है।
मनोरंजन / शौर्यपथ /श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का नया म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' आज रिलीज हो गया है। वीडियो में पलक हार्डी संधू संग कमाल का डांस मूव्स दिखाती दिख रही हैं। वीडियो में वह अपने लुक्स और डांस से अच्छे-अच्छे स्टार किड्स को मात दे सकती हैं। पलक का ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है।
शानदार लगी हार्डी संधू -पलक तिवारी की केमेस्ट्री
वीडियो में पलक तिवारी का ड्रेसिंग सेंस और उनका स्टाइल लोगों को खूब भा रहा है। वहीं दर्शक हार्डी संधू-पलक तिवारी के बीच की केमेस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं। पलक अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले इस गाने के जरिए अपनी एक्टिंग और डांस मूव्स का एक शानदार झलक अपने चाहने वालों को दिखा दिया। इस गाने को देखकर पलक के चाहने वाले दिवाने हो गये हैं। तभी तो कुछ देर पहले रिलीज हुए इस गाने के वीडियो पर 95 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुका है।
'बिजली बिजली' गाने का निर्देशन अरविन्द खैरा ने किया है, म्यूजिक बीप्राक के हैं और बोल पंजाबी संगीतकार जानी के हैं। बता दें कि इससे पहले 2018 में पंजाबी हिट सॉन्ग 'क्या बात ऐ' में बीप्राक, जानी और अरविंदर खैरा एक साथ दिखे गये थे।