
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
बॉलीवुड की स्टाइल आइकन और सर्वोत्कृष्ट फैशनिस्टा उर्वशी रौतेला को अंतर्राष्ट्रीय गीत 'वर्साचे बेबी' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड्स में इंटरनेशनल आइकन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था. इस सेरेमनी में वो 50 लाख का डिजाइनर गाउन पहन कर आई थीं.
मनोरंजन /शौर्यपथ/
बॉलीवुड की स्टाइल आइकन और सर्वोत्कृष्ट फैशनिस्टा उर्वशी रौतेला अपने अंतर्राष्ट्रीय गीत 'वर्साचे बेबी' के साथ मोहम्मद रमज़ान के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना मार्ग प्रशस्त कर रही हैं, जिन्होंने वर्ष का फिल्मफेयर पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय आइकन जीता है. उर्वशी रौतेला कड़ी मेहनत और समर्पण का एक पूरा संकलन है. उर्वशी रौतेला ने हाल ही में विदेशों में हुए सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मफेयर पुरस्कार में भाग लिया.
उर्वशी रौतेला को हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड्स में इंटरनेशनल आइकन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था. उर्वशी रौतेला कृतज्ञता से भरी हैं और पहले से कहीं अधिक प्रेरित महसूस करती हैं. अवॉर्ड मिलने के बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में उर्वशी नीले रंग की हैवी एम्बेलिश्ड डिजाइनर सिल्वर हाई स्लिट कट ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है, जिसे डिजाइनर माइकल सिन्को ने लंबे हाई पोनी के साथ डिजाइन किया है, अभिनेत्री वास्तव में बहुत खूबसूरत लग रही है क्योंकि वह इतने बड़े सम्मान के साथ अवार्ड शो में भाषण देती है. अभिनेत्री ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'थैंक यू फिल्मफेयर' इंटरनेशनल आइकन ऑफ द ईयर '2021 अवार्ड' इसमें कोई शक नहीं कि अभिनेत्री एक परी की तरह दिख रही थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्वशी रौतेला एक बड़े बजट की सायंस-फिक्शन तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी, और बाद में वह एक ड्यूल लैंग्वेज थ्रिलर में दिखाई देने वाली हैं. 'ब्लैक रोज़' के साथ-साथ 'थिरुतु पायले 2' के हिंदी रीमेक के साथ में दिखाई देंगी उर्वशी रौतेला. अभिनेत्री को हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनके गीत 'दूब गए'और मोहम्मद रमादान के साथ 'वर्साचे बेबी' के लिए एक ब्लॉकबस्टर रिस्पांस मिला. उर्वशी रौतेला जियो स्टूडियो की वेब सिरिस 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक है.
अदालत ने अपने विस्तृत आदेश- जिसकी एक प्रति रविवार को उपलब्ध कराई गई थी, में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पंचनामा रिकॉर्ड की सत्यता पर भी सवाल उठाया और कहा कि वे मनगढ़ंत और संदिग्ध लग रहे थे.
मुंबई /शौर्यपथ/
क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की एक विशेष अदालत ने पिछले हफ्ते आचित कुमार को जमानत देते हुए कहा कि केवल व्हाट्सएप चैट के आधार पर यह नहीं पाया जा सकता है कि उसने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स की सप्लाय की थी.
अदालत ने अपने विस्तृत आदेश- जिसकी एक प्रति रविवार को उपलब्ध कराई गई थी, में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पंचनामा रिकॉर्ड की सत्यता पर भी सवाल उठाया और कहा कि वे मनगढ़ंत और संदिग्ध लग रहे थे.
नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए नामित विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने शनिवार को 22 वर्षीय कुमार को जमानत दे दी थी. अदालत ने अपने विस्तृत आदेश में कहा कि आर्यन खान के साथ व्हाट्सएप चैट के अलावा, कुमार के ऐसी गतिविधियों में शामिल होने का कोई सबूत नहीं है.
आदेश में कहा गया है, “केवल व्हाट्सएप चैट के आधार पर, यह नहीं कहा जा सकता है कि आवेदक (आचित कुमार) आरोपी नंबर 1 और 2 (आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट) को कंट्राबेंड की आपूर्ति करता था, खासकर जब आरोपी नंबर 1, जिसके साथ व्हाट्सएप चैट हो को उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिया जा चुका हो.”
3 अक्टूबर को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को पिछले गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. विशेष अदालत ने यह भी कहा कि कुमार के खिलाफ मामले के किसी अन्य आरोपी के साथ उसे जोड़ने का कोई सबूत नहीं हैं.
अदालत ने कहा, "पंचनामा गढ़ा गया है और इसे मौके पर तैयार नहीं किया गया था इसलिए, पंचनामा के तहत दिखाई गई वसूली संदिग्ध है और इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है." आदेश में कहा गया है, "रिकॉर्ड पर ऐसा कोई सबूत नहीं है जो दर्शाता हो कि आवेदक (कुमार) ने आरोपी नंबर 1 (आर्यन खान) या किसी को ड्रग्स की आपूर्ति की थी और इसलिए, आवेदक जमानत पर रिहा होने का हकदार है."
एनसीबी ने कुमार के आवास से 2.6 ग्राम गांजा बरामद करने का दावा किया था. ड्रग रोधी एजेंसी के मुताबिक कुमार आर्यन खान और मर्चेंट को गांजा और चरस सप्लाई करता था.
अनुसूचित जनजाति के पुरूष अभ्यर्थियों को राज्य शासन ने ऊंचाई एवं सीना माप में दी छूट
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर तक बढ़ाई गई
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव के अवसर पर सूबेदार/एसआई/ प्लाटून कमांडर भर्ती हेतु अनूसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेते हुए ऊंचाई एवं सीना माप में छूट प्रदान की गई है।
उपरोक्त के साथ ही सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2021 तक बढ़ाई गई है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के सूबेदार/उपनिरीक्षक/ प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किये गए थे। उक्त विज्ञापन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.10.2021 निर्धारित थी।
राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई एवं सीना माप में छूट दी गयी है।
अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक अहर्ता में न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी. एवं न्यूनतम सीना माप अहर्ता में छूट देते हुए सीना बिना फुलाये 78 सेमी. एवं फुलाने पर 83 सेमी. किया गया है।शेष अहर्ताएं पूर्व में जारी विज्ञापन अनुसार होंगी।
अब सभी वर्ग के उम्मीदवार दिनांक 11.11.2021 (सायंकाल 05:30 बजे तक) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
राजनांदगांव /शौर्यपथ/
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज cgpsc की परीक्षा की टॉपर आस्था बोरकर को उनके घर जाकर इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर सिन्हा ने आस्था को मिठाई खिलाई तथा उनके माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों को हार्दिक बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि आस्था ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान पर चयनित होकर जिले का नाम रौशन किया है। उनके उजवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने आस्था से कहा कि आगे संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी करें। इरादे मजबूत हो तो कोई मंजिल कठिन नहीं है। अपनी तैयारी आगे भी जारी रखें। कलेक्टर ने आस्था के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता के लिए आप सबने बहुत मेहनत की है। उल्लेखनीय है कि आस्था बोरकर ने शासकीय दिग्विजय कॉलेज से पढ़ाई की है और राजनांदगांव में ही रहकर उन्होंने पीएससी की परीक्षा की तैयारी की है। उनके पिता धु्रवराज बोरकर रेल्वे में कार्यरत हैं तथा माता गृहिणि है।
बिना पटाखों के दिवाली का त्योहार अधूरा रहता है. त्योहार मनाना तो जरूरी है, लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना. इस बीच पटाखों से होने वाले नुकसान में सबसे पहले आंखें प्रभावित होती हैं, इस तरह के नुकसान से आंखों को सुरक्षित रखने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय आजमां सकते हैं.
हेल्थ टिप्स /शौर्यपथ/
दिवाली खुशियों से भरा पर्व है और बिना पटाखों के यह त्योहार अधूरा सा माना जाता है. त्योहार मनाना तो जरूरी है, लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना. पटाखे या आतिशबाजी के दौरान जरा सी भी लापरवाही आपके लिए घातक साबित हो सकती है. ऐसे में पटाखों से होने वाले नुकसान में सबसे पहले आंखें प्रभावित होती हैं, इस तरह के नुकसान से आंखों को सुरक्षित रखने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं.
इसी तरह लगातार कंप्यूटर स्क्रीन या फिर मोबाइल देखते हुए समय बिताने वाले लोगों में भी आंखों का इंफेक्शन भी अब आम हो गया है. मौसम में बदलाव और पॉल्यूशन भी आंखों को तकलीफ देने में पीछे नहीं है. पर, हर छोटे मोटे इंफेक्शन के लिए डॉक्टर का रुख करना हर बार आसान नहीं होता. ऐसे में कुछ ऐसे घरेलू तरीके जान लेना जरूरी होता है, जो इंफेक्शन का अहसास होते ही अपनाए जा सकें और छोटी-मोटी तकलीफ से राहत दिला सकें. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे घरेलू तरीके, जो संक्रमण के समय आंखों को राहत पहुंचा सकते हैं.
ये घरेलू नुस्खे आंखों को पहुंचाएंगे आराम
गुलाब जल
ये एक पुराना और आजमाया हुआ नुस्खा माना जाता है. आंखों में जलन होना, खुजली होना या स्ट्रेस महसूस होने की स्थिति में गुलाब जल की कुछ बूंदे ठंडक पहुंचाने के काम आती हैं.
गर्म पानी
आंखों में किसी संक्रमण का अहसास होने पर हल्के गुनगुने पानी से आंखों को धोएं. हो सके तो रूई को गुनगुने पानी में भिगो कर उससे आंखों को साफ करें. ऐसा कम से कम सुबह और रात में सोने से पहले जरूर करें.
तुलसी
तुलसी का पत्ता या उसका रस वैसे भी कई इंफेक्शन पर कारगर साबित होता है. आंखों के इंफेक्शन को दूर करने के लिए तुलसी के पानी का इस्तेमाल करें. तुलसी के पत्तों को पानी में उबाल लें. ये पानी जब ठंडा हो जाए तो इससे आंखों को दो से तीन बार धोएं.
खीरा ककड़ी
ककड़ी भी आंखों को राहत पहुंचाने के लिए मुफीद ऑप्शन है. सबसे पहले आंखों को ठंडे पानी से अच्छे से धो लें. फिर ककड़ी की स्लाइस काटकर उसे आंखों पर रखें. कुछ देर में ही राहत मिलने लगेगी.
आलू
आलू भी ककड़ी की तरह ही आंखों को राहत पहुंचाता है. आलू की बारीक कटी स्लाइस आंखों पर रखें. छोटे मोटे इंफेक्शन को ठीक करने में आलू काफी हद तक असरदार है.
धनिया का पानी
धनिया पत्ती का पानी भी आंखों को राहत देने के लिए अच्छा विकल्प है. पानी में धनिया पत्ती डाल कर उबाल लें. इस पानी के ठंडा होने पर दिन में दो तीन बार इसके छींटे आंख पर मारते रहें.
ये सभी घरेलू उपाय आंखों के संक्रमण से निजात दिला सकते हैं. पर, ध्यान रहे तकलीफ ज्यादा बढ़ने पर डॉक्टर की सलाह लेना ही बेहतर तरीका है. अगर घरेलू उपाय से आसानी से राहत न मिले तो लंबा इंतजार करने की बजाए डॉक्टर पर भरोसा करें.
ब्लैक कैप्स से T20 वर्ल्ड इतिहास में मिली लगातार तीसरी हार से भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-
स्पोर्ट्स / शौर्यपथ/
: भारतीय टीम के लिए आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 की राह अब काफी कठिन हो गई है. दरअसल टीम को जारी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में भी विपक्षी टीम के खिलाफ बुरी तरह से शिकस्त झेलनी पड़ी है. बीते रविवार को भारतीय टीम दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार थी. देश के क्रिकेटप्रेमियों को आशा थी कि विराट सेना पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार को भुलाकर इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा न हो सका. भारतीय बल्लेबाजी क्रम कीवी गेंदबाजों के सामने औंधे मुंह गिरी, और विपक्षी टीम को निर्धारित ओवरों में महज 111 रन का लक्ष्य देने में ही कामयाब हो पाई. गेंदबाजों के पास छोटे लक्ष्य की वजह से कुछ खास करिश्मा कर दिखाने का प्रयाप्त मौका नहीं था. नतीजा ये रहा कि कीवी टीम ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. ब्लैक कैप्स से T20 वर्ल्ड इतिहास में मिली लगातार तीसरी हार से भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, जो इस प्रकार है- न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली बड़ी हार के बाद एक क्रिकेट फैंस ने कैप्टन कोहली को अपना जबरदस्त तरीके से निशाना बनाया है. क्रिकेट फैंस ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'विराट कोहली पनौती है एक बार फिर साबित हो गया. ये जब तक कप्तानी नही छोड़ेंगे तबतक भारत एक भी आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी जैसे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी आदि नही जीत पाएगा. #विराट_कोहली_कप्तानी_छोड़ो.'
एक और क्रिकेटप्रेमी ने विराट कोहली को अपना निशाना बनाया है. उसने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'विराट कोहली जैसे लोगों को भारत देश से न जोड़ें, क्योंकि इनकी तैयारियां IPL 2022 के लिए शुरू हो गईं हैं. यह लोग देश के लिए नहीं खेल रहे हैं.'
बता दें भारतीय का T20 वर्ल्ड कप 2021 में अगला मुकाबला आगामी तीन नवंबर को अफगानिस्तान के साथ है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को हर हाल में ही जीत हासिल करनी होगी, साथ ही साथ रन औसत भी सही करने की जरूरत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से अबुधाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.
रायपुर /शौर्यपथ/
स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर चौथी बटालियन माना में आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अखण्ड भारत के निर्माण और राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभ भाई पटेल का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। आज हम जिस विशाल और संगठित भारत को मूर्त रूप में देखते हैं, लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति और उनके कुशल नेतृत्व के बिना पूरी नहीं हो पाती। सरदार पटेल ने देश के छोटे-छोटे राजवाड़ों, राजघरानों को भारत में सम्मिलित किया। साहू ने कहा कि सरदार पटेल के दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि देशी रियासतों का भी भारतीय संघ में विलय हुआ। वल्लभ भाई पटेल ने आजाद भारत को एक विशाल राष्ट्र बनाने में उल्लेखनीय कार्य किया है। मंत्री साहू ने इस मौके पर सद्भावना परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस दौरान शहीदों के छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
गृह मंत्री साहू ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल आदर्श व्यक्तित्व के साथ ही निडर, साहसी एवं प्रखर व्यक्तित्व के धनी थे। देश के एकीकरण में अहम भूमिका निभाने के लिए वर्ष 1991 में उन्हें देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। साहू ने कहा कि हमारे देश में कई धर्मों एवं जातियों के लोग निवास करते हैं, जिनके रहन-सहन, खान-पान, वेश-भूषा मान्यताएं तथा उनकी भाषाएं अलग-अलग है। इन सबके बावजूद पूरे देश के लोग राष्ट्रीयता के भावना से ओत-प्रोत रहते हैं, जो राष्ट्रीय एकता की सर्वोच्च मिशाल है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी देश के कुछ हिस्सों में हमारे सुरक्षा बल आज भी आतंकवाद और नक्सलवाद जैसे आंतरिक एवं बाह्य विध्वंषक शक्तियों से सुरक्षा के अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं और करते रहेंगे। मंत्री साहू ने कहा कि देश को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए हम सबको सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए हुए रास्तों और उनकी नीतियों पर चलना होगा। इस मौके पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, स्पेशल पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, एस.आर.पी. कल्लूरी, आनंद छाबड़ा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
रायपुर /शौर्यपथ/
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके उरांव आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित राज्य स्तरीय करम नृत्य प्रतियोगिता के कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह में शामिल हुई। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक डॉ. प्रीतम राम, विधायक श्री मोहित केरकेट्टा, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो सहित बड़ी संख्या में उरांव आदिवासी समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राज्यपाल ने करम नृत्य आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक मेल-जोल और सद्भाव और बढ़ता है। उन्होंने 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक हुए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री एवं संस्कृति मंत्री एव उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नृत्य-संगीत, आदिवासियों के जीवन का अभिन्न अंग है। इसके जरिए ना केवल उनका मनोरंजन होता है बल्कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में कला, संस्कृति भी हस्तांतरित की जाती है। जिस तरह नृत्य में लय और अनुशासन जरूरी रहता है उसी प्रकार जीवन में भी इसका महत्व है। आज के आपा धापी के इस युग में अपने आप को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए नृत्य और संगीत बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आदिवासी सरल स्वभाव के होने के साथ ही स्वाभिमानी भी होते हैं। उन्होंने समाज के लोगों को अपने अधिकारों के लिए जागरूक होने और संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे अपनी आजीविका के लिए जल, जंगल और जमीन पर निर्भर रहते हैं, जो कि उनका स्वाभाविक अधिकार है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के अनुसूचित क्षेत्रों में पेसा कानून का क्रियान्वयन शीघ्र ही होगा, इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। आदिवासी कल्याण के लिए राज्य शासन की सोच भी सकारात्मक है। शासन द्वारा उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी बाहुल्य राज्य के लिए गौरव की बात है कि केन्द्र शासन द्वारा आदिवासी समुदाय के ही व्यक्ति को संवैधानिक मुखिया बनाकर भेजा गया है और मेरे लिए भी यह गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए और अपनी बोली, भाषा, लोक कला को जीवित रखने के लिए प्रचार के आधुनिक माध्यमों का भी उपयोग करना चाहिए। समाज को शिक्षा विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा, अपने आसपास के वातावरण की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि कोरोना महामारी से हमने बहुत कुछ सीखा है। आदिवासी समुदाय को खेती-किसानी के अलावा युवाओं के कौशल बढ़ाने पर भी विचार करना चाहिए, जिससे उन्हें अन्य क्षेत्रों में भी रोजगार मिल सके।
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने इस अवसर पर कहा कि कल समाप्त हुए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश-विदेश से कलाकार आए थे। सभी आदिवासी समुदायों से मिलने का और उनकी संस्कृति को जानने का अवसर मिला और यह बात सामने आई कि सभी आदिवासियों में काफी समानता होती है। आदिवासी दिल से काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासियों को अपनी भाषा और संस्कृति के संरक्षण पर भी ध्यान देना होगा और शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए भी उपाय करने होंगे। उन्होंने लोकगीत की कुछ पंक्तियों का भी सुमधुर गायन किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर करमा नृत्य प्रतियोगिता के विजेता दलों को पुरस्कृत किया। राज्यपाल ने आयोजन समिति को स्वेच्छा अनुदान से प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। समारोह स्थल पर पहुंचने पर राज्यपाल एवं अतिथियों का करम नृत्य से स्वागत किया गया। समारोह का शुभारंभ आदिवासियों के जननायक बिरसा मुण्डा एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया। कार्यक्रम में डी. आर. भगत, आनंद टोप्पो, यू.के. कच्छप, डी.डी. तिग्गा भी उपस्थित थे।
रायपुर. /शौर्यपथ/
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने बिलासपुर और महासमुंद जिले में टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम की सराहना कीकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने बिलासपुर और महासमुंद जिले में टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम की सराहना की
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने बिलासपुर और महासमुंद जिले में टी.बी. उन्मूलन के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर इस दिशा में उठाए जा रहे कदमों की सराहना की है। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ज्वाइंट सर्पोटिव सुपरविजन मिशन के 12 सदस्यों ने 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक दोनों जिलों का दौरा कर वहां टी.बी. नियंत्रण एवं उन्मूलन के लिए उठाए जा रहे कदमों, जांच तथा इलाज की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने जरूरी दवाईयों की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
भारत सरकार के दल ने दोनों जिलों में आई.एम.ए. तथा ड्रग एंड केमिस्ट एशोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उनकी भूमिका व सहयोग पर भी चर्चा की। ज्वाइंट सर्पोटिव सुपरविजन मिशन के सदस्यों ने दौरे के बाद राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला को रिपोर्ट सौंपी। उन्होंने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के और भी ज्यादा प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपने सुझावों से भी अवगत कराया।
सी.टी.डी. के संयुक्त निदेशक डॉ. निशांत कुमार के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दल ने बिलासपुर जिले का और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कृष्णमूर्ति काम्बले की अगुवाई में महासमुंद जिले का दौरा किया। टीम ने दोनों जिलों में शासकीय अस्पतालों एवं निजी संस्थाओं द्वारा टी.बी. के मरीजों के नोटिफिकेशन, डॉट्स देने, टी.बी. मरीजों की एच.आई.वी. जांच करवाने जैसे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इन क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए इनके क्रियान्वयन में लगे फार्मासिस्ट एसोसिएशन की सराहना की। टीम ने इस तरह की व्यवस्था एवं सुविधाएं प्रदेश के सभी जिलों में मुहैया कराने के निर्देश दिए। केन्द्रीय दल के साथ बिलासपुर व महासमुंद में बैठक में राज्य क्षय अधिकारी डॉ. वाय.के. शर्मा व उनकी टीम, आई.एम.ए. के डॉ. रामकृष्ण कश्यप, डॉ. अखिलेश देवरथ, ड्रग इंस्पेक्टर सोनम जैन तथा ड्रग एंड केमिस्ट एशोसिएशन के प्रतिनिधि सर्वश्री कपिल हरिरमानी, शेखर मुदलियार, हीरानंद जयसिंह, प्रभात साहू और मुर्तजा वानक शामिल हुए।