August 03, 2025
Hindi Hindi
जांजगीर - चांपा

जांजगीर - चांपा (255)

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / महाप्रबंधक जिला व्यपार एवं उद्योग जांजगीर द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवक , युवतियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है।
योजना से संबंधित प्रमुख विवरण इस प्रकार है- आवेदक को जिले का मूल निवासी , न्यूनतम 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण ,आवेदक की आयु आवेदन दिनांक को 18 से 35 वर्ष के मध्य हो। (अ.जा./ अ.ज.जा./ अ.पि. व./ महिला/ विकलांग /नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्य/ सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष ), परिवार की वार्षिक आय रू. 3 लाख से अधिक न हो ऋण की मात्रा - व्यवसाय जैसे-किराना दुकान, डेली नीडस दुकान,फूल एवं साजसज्जा व्यवसाय, पुस्तक दुकान, हार्डवेयर स्टोर, स्टेशनरी शाॅप, प्लास्टिक दुकान, ब्यूटी पार्लर, फैन्सी स्टोर ,बर्तन दुकान क्रॅाकरी दुकान, जुस सेंटर, लाॅण्ड्री सर्विस, चाय दुकान, हाउस क्लीनिंग सर्विस, टिफिन सर्विस हेतु 2.00 लाख रूपये तक बैंक से लोन लेने के इच्छुक आवेदक, आवेदन पत्र 25 जनवरी 2021 तक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र,पुराना कालेज के पीछे,चांपा जिला जांजगीर-चांपा में जमा कर सकते हैं। ताकि समिति की अनुशंसा
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज के साथ संबंधित बैंकों कों प्रेषित किये जा सके।
आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले आवश्यक दस्तावेज अंक सूची (8वीं), आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, परियोजना प्रतिवेदन, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मशीनरी,उपकरण,साज-सज्जा हेतु वर्तमान दरों के कोटेशन ।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राजस्व अनुविभाग जांजगीर के अंतर्गत जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत धाराशिव में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 30 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु इच्छुक व्यक्ति, समूह, ग्राम पंचायत, सेवा सहकारी समिति आदि से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक समूह निर्धारित तिथि तक आवेदन राजस्व अनुविभाग कार्यालय जांजगीर में जमा कर सकतें है। विस्तृत जानकारी एसडीएम कार्यालय जांजगीर एवं धाराशिव ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की गई है।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिले मे कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ आज 16 जनवरी को तीन स्थानों में किया जा रहा है। 16 जनवरी को जिला स्तर पर जिला अस्पताल परिसर जांजगीर,में विकासखण्ड स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलतरा में कोविड-19, टीकाकरण का शुभारंभ किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम 16 जनवरी को तीनों सत्र स्थल में 50-50 व्यक्तियों का कोविड-19, का टीकाकरण किया जाएगा। जिले में कुल 60 टीकाकरण सत्र स्थल चिन्हांकित किया गए हैं। प्रथम चरण में 10,405 स्वास्थ्य कर्मी एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। 18 जनवरी को 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्रमशः-नवागढ़, पामगढ़, सक्ती और बम्हनीडीह में 20 जनवरी को 03 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों क्रमशः-डभरा, मालखरौदा, जैजैपुर में कोविड-19 ,टीकाकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा। कोविड-19 वैक्सीन जिले को 6360 डोज प्राप्त हुआ है। टीकाकरण तैयारी के संबंध में सभी सत्र स्थलों में सफलता पूर्वक माॅक-ड्रील का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोविड-19, टीकाकरण का कार्य मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में 13 जनवरी 2021 तक 71 लाख 48 हजार 349 मीट्रिक धान की खरीदी की गई है। अब तक राज्य के 17 लाख 38 हजार 231 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। राज्य के मिलरों को 23 लाख 49 हजार 271 मीट्रिक टन धान का डी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध मिलरों द्वारा अब तक 20 लाख 17 हजार 49 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया गया है।
छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग की वेबसाइट के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले में एक लाख 63 हजार 291 किसानों से 6 लाख 98 हजार 612 मीट्रिकं टन धान की खरीदी पूरी हो गयी है। खरीदे गए धान में से 3लाख 26 हजार 8 मीट्रिक टन धान का डीओ काटा जा चुका है। मिलर द्वारा 290510 मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।
जिले में 196 समितियों के द्वारा 230 धान उपार्जन केन्द्रों के माध्यम खरीदी की जा रही है। जिले में इस वर्ष 1,87,077 किसानों ने पंजीयन कराया है, जिनके द्वारा बोये गए धान का रकबा 2,17,709.927 हेक्टेयर से अधिक है। जिले में किसानों की संख्या में 13,566 का इजाफा हुआ है। इस वर्ष 80.55 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में धान उपार्जन, टोकटन जारी करने, खरीदे गए धान के उठाव आदि की व्यवस्था की गयी है। धान खरीदी में सतत् निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है। आवश्यकता के विरूद्ध शत-प्रतिशत् बारदानों की आपूर्ति राज्य शासन द्वारा सुनिश्चित की जा चुकी है
उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीदी हेतु राज्य में बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राज्य में अनुमानित धान उपार्जन 89.00 लाख मे. टन हेतु लगभग 4.45 लाख गठान बारदानों की आवश्यकता संभावित है। वर्तमान में लगभग 67.35 लाख मे. टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। 89 लाख मे. टन धान के अनुमानित उपार्जन के विरूद्ध लगभग 21.65 लाख मे. टन का उपार्जन किया जाना शेष है। शेष धान के उपार्जन हेतु लगभग 1.08 लाख गठान बारदानों की आवश्यकता होगी। जिसके विरूद्ध वर्तमान स्थिति में लगभग 53 हजार गठान बारदाने उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त कस्टम मिलिंग हेतु धान के उठाव से लगभग 35 हजार गठान मिलर बारदानें प्राप्त होने हैं। वर्तमान में धान के उठाव से लगभग 10 से 12 हजार गठान मिलर बारदाने प्रति सप्ताह प्राप्त हो रहे हैं, अतः धान खरीदी की शेष अवधि में 35 हजार गठान मिलर बारदाने प्राप्त होने की पूर्ण सम्भावना हैं। साथ ही लगभग 10 हजार गठान एचडीपीईध्पीपी बारदानों की नवीन आपूर्ति भी होनी हैं। वर्तमान में लगभग 5 हजार गठान एचडीपीई/पीपी बारदाने प्रति सप्ताह प्राप्त हो रहे हैं, अतः धान खरीदी की शेष अवधि में 10 हजार गठान एचडीपीई/पीपी बारदाने प्राप्त होने की पूर्ण सम्भावना हैं।
इसी प्रकार पीडीएस दुकानों से 10 हजार गठान बारदानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलों की मांग अनुसार चावल के अग्रिम भण्डारण-वितरण की अनुमति प्रदान की जा रही है। इस प्रकार कुल 1.08 लाख गठान बारदानों की आवश्यकता के विरूद्ध शत-प्रतिशत् बारदानों की आपूर्ति राज्य शासन द्वारा सुनिश्चित की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त जूट कमिश्नर के माध्यम से लगभग 36 हजार गठान नये जूट बारदाने भी अपेक्षित हैं। उपरोक्त व्यवस्था के बावजूद भी यदि किसी समिति में बारदानों की आवश्यकता उत्पन्न होती है, तो इस हेतु किसान बारदानों में धान खरीदी की अनुमति भी राज्य शासन द्वारा प्रदाय की गई है। इस प्रकार धान खरीदी हेतु राज्य में बारदानों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

जांजगीर-चापा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने कहा कि विभागीय अधिकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि हितग्राही योजनाओं की जानकारी लेकर उससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं का सकारात्मक क्रियान्वयन करें।
वे आज जांजगीर के कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा करते हुए श्री साहू ने जांजगीर जिला मुख्यालय में पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक छात्रावास बनाने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं के हिमोग्लोबिन जांच अभियान में सिकल सेल की भी जांच को शामिल किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित लाभान्वित और अपने आर्थिक विकास करने वाले हितग्राहियों की सूची उपलब्ध करायें। उन्होंने ऐसे हितग्राहियों और उसकी उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा, ताकि अन्य हितग्राही उनसे प्रेरणा ले सकें।
अंत्यावसायी, जिला व्यापार उद्योग केंद्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने ऋण योजनाओं की हितग्राही चयन समिति में बैंक अधिकारियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए ताकि बैंकों को भेजे जाने वाले सभी ऋण प्रकरणों को स्वीकृति मिल सके। बैठक में अपर कलेक्टर पैकरा, संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास लहरे, अंत्यावसायी अधिकारी, सिंह, खेल अधिकारी उप संचालक कृषि तिग्गा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जांजगीर चाम्पा/ शौर्यपथ / जांजगीर चाम्पा के अग्रसेन भवन में जिले के नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्षो का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा द्वारा रखा गया था,जिसमें हसौद ब्लाक के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करते हुये कुशल कश्यप ने अपने वत्क्व्यों में कहा कि-मेरा प्रथम लक्ष्य जैजैपुर विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनाना है साथ ही साथ भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाना है और संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करना है एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनो के मार्गदर्शन में काम करते हुये नये नये लोगो को पार्टी में जोड़ने का काम किया जायेगा।
इस अवसर पर जिले के संगठन प्रभारी अर्नुन तिवारी,जिला अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर,लोकसभा पूर्व प्रत्यासी रवि भारद्वाज,पूर्व अध्यक्ष सुश्री शाशिकांता राठौर,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह,पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी,राघवेन्द्र सिंह,इंजी रवि पाण्डे, शिशिर द्विवेदी,रकीक सिद्धीकी,राईस किंगश्रीमती गीता देवांगन,अनिल रत्थुराम चन्द्रा,इत्यादि वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं हसौद ब्लाक से श्री सुरेन्द्र भार्गव,मधुसुदन साहू,विजय चन्द्रा,सम्मे कश्यप,प्रदीप निराला,भगवादीन भारद्वाज,दादूराम सोनवानी,दुजराम साहू,अमीत आदित्य,डेविड रात्रे,संतोष कश्यप,रमेश कश्यप,योगेन्द्र नारंग,ओमप्रकाश बर्मन,दिलीप कश्यप,ठनठनाती चन्द्रा,मनोज साहू, व अधिक संख्या में कांग्रेसी उपास्थित थे।

किरारी / शौर्यपथ / अकलतरा गायत्री परिवार एवं युवा प्रकोष्ठ द्वारा गायत्री प्रज्ञा पीठ कल्याणपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें पूरे अकलतरा ब्लाक के गायत्री परिवार एवं युवा प्रकोष्ठ के सभी सदस्य भारी संख्या में प्रातः 10:00 गायत्री प्रज्ञा पीठ कल्याणपुर में से प्रारंभ कर वहां के आसपास के सभी सार्वजनिक स्थानों का साफ सफाई किया गया साथ ही श्रमदान के पश्चात सामूहिक गोष्ठी युवा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा हर हर गंगे घर घर घर गंगे हरिद्वार पहुंचा आपके द्वार अभियान के तहत विस्तार पूर्वक चर्चा कर अकलतरा ब्लाक के 44 ग्रामों को हर हर गंगे अभियान पहुंचाने की जिम्मेदारी परिजनों द्वारा ली गई जिसमें प्रत्येक ग्राम के 24 घरों में गंगाजल स्थापना देवस्थापना एवं युग साहित्य का स्थापना किया जाएगा ज्ञात हो स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से पूर्व दिवस पर गायत्री परिवार द्वारा पूरे भारत में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है कहते हैं मानव जीवन में सेवा का बड़ा महत्व है भगवान को रिझाना हो तो सेवा ही एकमात्र साधन है सेवा स्वयं में एक फल है किसी अच्छे कर्म का फल के रूप में सेवा प्राप्त होती है पवित्रता स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर प्रज्ञा पीठ शक्ति पीठ विद्यालयों में स्वच्छता दिवस का कार्यक्रम रखा गया जिसमें क्षेत्र के परिजन भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए अकलतरा से श्री बिहारी लाल ताम्रकार युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक समन्वयक त्रियुगीनारायण पटेल जयप्रकाश साहू राजेंद्र वैष्णव कमल कश्यप सत नारायण साहू विनोद कुमार कश्यप संदीप तिवारी दीपक साहू लाला गीर गोपाल केवट बिसुन्नयादव जोधा राम साहू धनेश्वर साहू रामसनेही पटेल उमेद राम साहू जागेश्वर प्रसाद साहू नेतराम साहू रामभवन कश्यप रामानुज श्याम गोवर्धन कश्यप लालजी सिंह श्रीमती गीता साहू श्रीमती ममता साहू अकलतरा गायत्री परिवार ब्लॉक समन्वयक महेश्वर कश्यप ने सभी को युगदेवता के आवाहन के लिए समय दान करने का आवाहन किया गांव गांव में जाकर के आपके द्वार पहुंचे हरिद्वार अभियान को सफल बनाने हेतु प्रयास करने की अपील की उक्त आशय की जानकारी गायत्री परिवार मीडिया प्रभारी कमल कश्यप द्वारा प्रदान की गई।

जांजगीर-चाम्पा / शौर्यपथ / जिले के बलौदा वि.ख. में जैविक खेती किसानो के द्वारा 660 हे. में किया जा रहा है। किसानों के द्वारा जैविक खेती होने से खुश नजर आ रहे है किसानों का कहना है कि जैविक खेती से रासायनिक खाद एवं रासायनिक कीटनाशी दवा के उपयोग आधुनिक समय में निरन्तर बढ़ती हुई जनसंख्या, पर्यावरण प्रदूषण, भूमि की उर्वरा सक्ति का संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य के लिए जैविक खेती की राह अत्यन्त लाभदायक है। मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए नितान्त आवश्यक है कि प्राकृतिक संसाधन प्रदूषित न हों, शुद्ध वातावरण रहे एवं पौष्टिक आहार मिलता रहे, इसके लिये हमें जैविक खेती की कृषि पद्धतियाँ को अपनाना होगा जोकि हमारे नैसर्गिक संसाधनों एवं मानवीय पर्यावरण को प्रदूषित किये बगैर समस्त जनमानस को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा सकेगी तथा हमें खुशहाल जीवन जीने की राह दिखा सकेगी। एवं लागत से भी बचा जा रहा है व स्वास्थ्य के लिए जैविक खेती (परंपरागत खेती) करने के लिए जिले में किसानों के द्वारा भी सहमती जताया जा रहा है। इस वर्ष किशानो नेअधिक जैविक उत्पादन प्राप्त किये तथा अन्य दूसरे किशानो ने भी जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित हुए। 

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा एवं जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन ने आज जांजगीर के टीसीएल कॉलेज और बलौदा ब्लॉक के महुदा आईटीआई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में उपस्थित विद्यार्थियों से सिलेबस के संबंध में जानकारी ली ।कॉलेज विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट और पोर्टल में वरिष्ठ प्राध्यापकों के वीडियो लेक्चर उपलब्ध कराए गए है। कुछ वीडियो लेक्चर यूट्यूब पर भी उपलब्ध है। संबंधित विषय के छात्र आनलाइन क्लास में इसका लाभ ले सकते है । उन्होंने ऑनलाइन क्लास में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रायोगिक विषय और प्रयोगशाला में उपस्थिति की जानकारी ली। विद्यार्थियों से चर्चा के पूर्व प्राध्यापकों से ऑनलाइन कक्षाओं के संबंध मे जानकारी ली।
प्रभारी सचिव ने महुदा आईटीआई में प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के प्रति गंभीर रहे। व्यवसायिक प्रशिक्षण में लक्ष्य निर्धारित रहता है ।स्वरोजगार और रोजगार के लिए स्वयं की योग्यता को साबित करना प्रशिक्षणार्थी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रभारी सचिव ने आईटीआई के डीजल मैकेनिक, फिटर, टर्नर के वर्कशाप में प्रशिक्षणार्थियों से सिलेबस के संबंध में चर्चा की और परीक्षा की तैयारी के संबंध में निर्देश दिए। संस्था परिसर के सौंदर्यीकरण प्लांटेशन आदि के संबंध में भी संबंधित प्राचार्यों को निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, कालेज आईटीआई के प्राचार्य भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने किसानों से चर्चा कर टोकन, धान खरीदी की व्यवस्था
आदि की ली जानकारी

    जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ /

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज शाम जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत कृषि सहकारी समिति सरखो धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर टोकन एवं धान खरीदी व्यवस्था संबंधी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री  बघेल ने अपने हाथों से धान को रगड़ कर चावल निकाला और धान में टूट और पाखड़ की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने मंडी फड़ में सरखो के किसान श्री घासीराम साहू, संजय साहू, रेशमलाल साहू, केदारनाथ साव और हनुमान दास से चर्चा कर एकड़ के हिसाब से धान का उत्पादन, धान बेचने में कोई परेशानी तो नहीं, यहाँ की व्यवस्था, धान बेचने के बाद राशि खाता में आया कि नही, टोकन मिलने में कोई दिक्कत तो नहीं हो रहा है आदि की जानकारी प्राप्त की। किसानों ने मंडी की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की।

    मुख्यमंत्री ने सरखो में गोधन न्याय योजन के तहत गोबर संग्राहकों से गोबर विक्रय की जानकारी ली। गोबर विक्रेता तेंदुभाठा निवासी धनकुल ने बताया कि वे अब तक गोबर एकत्र कर 24 हजार रुपये का गोबर बेच चुका है और प्राप्त राशि से अपने लड़के के शादी के शेष कर्ज को चुका दिया है, गोबर विक्रेता श्री संजय यादव ने बताया कि वे 29 हजार रुपए का गोबर बेच चुका है और गोबर से प्राप्त राशि से तीन गाये भी खरीदे है। कुछ पैसे बैंक में जमा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने खुशी जाहिर करते हुए किसानों को लगन और मेहनत से और अच्छा काम करने की अपील की।

    मुख्यमंत्री  ने सरखो सोसायटी स्थित हनुमान मंदिर का पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के खुशहाली के लिए भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टी.एस. सिंहदेव, स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, चंद्रपुर विधायक  रामकुमार यादव सहित सोसायटी के किसान उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आदर्श धान उपार्जन केन्द्र सरखो में 1068 किसानों का पंजीयन है। अब तक 869 किसानों के द्वारा 37 हजार 629 क्विंटल धान बेचा जा चुका है। इस केन्द्र में 46 हजार क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। जिनमें से 81.4 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है। किसानों को अब तक 7.05 करोड़ रूपये का भुगतान हो चुका है। खरीदे गए धान में से 22 हजार 610 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है। केन्द्र के पंजीकृत 1068 किसानों का कुल रकबा 1243.22 हेक्टेयर है। इस आदर्श धान उपार्जन केंद्र में धान को सुरक्षित रखने के लिए चबूतरा और अहाता निर्माण किया गया है। पर्यावरण एवं सुंदरता को ध्यान में रखते हुए प्लांटेशन भी किया गया है। पंजीकृत किसानों की संख्या के आधार पर धान तौल की व्यवस्था भी की गई है इसके अलावा बेमौसम बारिश से सुरक्षित धान रखने के लिए तिरपाल आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)