
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / प्रधानमंत्री किसान के हितग्राहियों को केसीसी प्रदाय करने के लिए आए आवेदनों के प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने गुरूवार को हुई जिला स्तरीय बैंकर्स की समीक्षा बैठक में बैंक के अधिकारियों को दिए।
जिपं सीईओ अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम किसान हितग्राहियों को केसीसी प्रदाय करने के लिए विभिन्न शिविर के माध्यम से किसानों से 23 हजार 49 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 5 हजार 458 प्रकरण स्वीकृत किये गए हैं। लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने कहा। इसी तरह ऋण जमा अनुपात, वार्षिक साख योजना पर चर्चा की गई। इसके अलावा पशुपालक विभाग, उद्यानिकी विभाग के बैंको को भेजे गए प्रकरणों पर चर्चा करते हुए प्रकरणों को स्वीकृत करने कहा गया। वहीं मछली पालन विभाग, विभिन्न शासकीय योजनांतर्गत ऋण वितरण की समीक्षा की गई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पीएमईजीपी योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 65 भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसकी सूची के अनुसार प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत 26 का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में 2020-21 में 51 भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें 33 प्रकरण पर स्वीकृति मिली शेष प्रकरण बैंक के माध्यम से स्वीकृति किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के प्रकरणों पर चर्चा की गई। इसके अलावा बीसी सखियों को ऋण प्रकरणों पर भी चर्चा करते हुए प्रकरणों का निराकरण करने कहा गया। बैठक सभी विभागीय अधिकारी, जिला स्तरीय बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / गुरूवार को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बम्हनीडीह जनपद पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत मौहाडीह में बन रहे नवीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण को लेकर मौके पर लापरवाही बरतने, कार्य को समय पर पूर्ण नहीं करने और निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने पर मौहाडीह पंचायत सचिव शंकरलाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही तकनीकी सहायक प्रदीप मिश्रा एवं प्रभारी रोजगार सहायक श्रीमती रोशनी दिवाकर की सेवा समाप्ति करने के निर्देश मौके पर दिए।
जिपं सीईओ अग्रवाल ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) एवं 14 वें वित्त के संयुक्त अभिसरण से ग्राम पंचायत मौहाडीह, सोनीयापाठ, भंवरमाल एवं भागोडीह में नवीन पंचायत भवन निर्माण किया जा रहा है। जिपं सीईओ श्री अग्रवाल ने मौहाडीह पहुंचकर नवीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया। नवीन पंचायत भवन का निर्माण कार्य 15 सितम्बर तक पूर्ण होना था, लेकिन मौके पर भवन के कॉलम का भराव नहीं होने, अपने पदीय कर्तव्य का निर्वहन उचित ढंग से नहीं करने पर जमकर संबंधित तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक को फटकार लगाई।
उन्होंने मौके पर ही मौहाडीह सचिव को निलंबित करने के निर्देश दिए इस दौरान सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बम्हनीडीह निर्धारित किया। साथ ही तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति करते हुए एक माह पूर्व सूचना देने कहा। इसके बाद उन्होंने नवीन ग्राम पंचायत भवन भंवरमाल, भागोडीह एवं सोनीयापाठ का भी निरीक्षण करते हुए तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक, सचिव एवं संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता सुधारने, लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुबेर उरेठी उपस्थित रहे।
जिले के सभी पंचायत भवन 15 सितम्बर तक करें पूर्ण
जिपं सीईओ अग्रवाल ने महात्मा गांधी नरेगा के अभिसरण के माध्यम से बनाए जाने वाले पंचायत भवन की गुणवत्ता एवं सतत मानीटरिंग करने के निर्देश सभी जनपद पंचायत सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक को दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 26 ग्राम पंचायत भवन 15 सितम्बर तक पूर्ण किए जाने है। ताकि 2 अक्टूबर 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर लोकार्पण किया जा सके। जिले में 26 नवीन पंचायत भवन जनपद पंचायत नवागढ की ग्राम पंचायत भादा, जनपद पंचायत अकलतरा ग्राम पंचायत चंदनिया, करहीडीह, जनपद पंचायत बलौदा की बैजलपुर, जनपद पंचायत सक्ती में मंद्रागोढ़ी, कांदानार, जनपद पंचायत डभरा में खैरमुडा, कोसमंदा, भोजपुर, सिरौली, जनपद पंचायत जैजैपुर में केकराभाट, गलगलाडीह, आमाकोनी, बर्रा में नवीन ग्राम पंचायत भवन बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा जनपद पंचायत मालखरौदा के दर्राभाटा, बीरभाटा, अण्डा, परसाडीह, अचरितपाली, बरपाली, तो वहीं जनपद पंचायत बम्हनीडीह की ग्राम पंचायत मौहाडीह, सोनीयापाठ, परसापाली, भंवरमाल, देवरहा, भागोडीह में नवीन पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन मे यूरिया खाद बांटने वाले सहकारी समिति एवं निजी विक्रेताओं की जांच की गई। जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर एक सहकारी समिति और सात निजी विक्रेताओं के पंजीयन प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिया गया है।
उपसंचालक कृषि एम.आर. तिग्गा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने जिले के टॉप 20 यूरिया विक्रेताओं के संस्थानो की जांच के निर्देश दिए गए थे। कलेक्टर के निर्देश पर जांच के लिए जांजगीर, पामगढ़ और सक्ती के अनुविभागीय अधिकारी कृषि की टीम बनाकर जांच की गई। जिसमे सहकारी समिति बिर्रा, बंसल ट्रेडर्स सक्ती, योगेश कुमार अग्रवाल फगुरम, जिन्दल सेल्स बाराद्वार, प्रकाश खाद भण्डार बाराद्वार, दिशा सेल्स चांपा, उदित नारायण विश्वनाथ सुलतानिया शिवरीनारायण और आर के ट्रेडर्स अकलतरा की जांच में अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब प्राप्त किया गया। जांच के दौरान भूमिहीन किसानो, कम रकबा वाले किसानो तथा निजी स्टाक के नाम पर खाद वितरण की जानकारी पोर्टल पर अपडेट की गई थी। जवाब संतोषप्रद नही होने पर उक्त प्रतिष्ठानो के उर्वरक पंजीयन प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिया गया है। इन प्रतिष्ठानो में उर्वरक व्यवसाय प्रतिबंधित किया गया है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ /राजस्व अनुविभाग चाम्पा अंतर्गत आने वाले नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने, आम नागरिकों तथा ब्यवसायियों को लॉक डाउन का परिपालन सुनिश्चित कराने, पृथक वास केंद्रों (क्वारंटीन सेंटर ) में ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों को उत्कृष्ट मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हेतु सक्रिय रूप कार्य करने के लिए एस डी एम बजरंग दुबे का सम्मान शिक्षा समृद्धि अभियान छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया।
ज्ञातव्य है कि मार्च माह से केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा लगाये गये लॉक डाउन में फँसे श्रमिकों तथा यात्रियों के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था कर उन्होंने मजदूरों तथा यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाया था। आश्रय स्थलों में भोजन तथा ठहरने हेतु बहुत अच्छी व्यवस्था की गई थी। एस डी एम श्री दुबे ने अन्य राज्यों से विशेष ट्रेनों से आने वाले मजदूरों को होम आइसोलेशन हेतु 100 से अधिक क्वारेंटाइन सेंटर स्थापित कर उन्हें उत्कृष्ट मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाया गयी। कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षा समृद्धि अभियान द्वारा उनका सम्मान किया गया है।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्रीमती प्रियंका चंद्रा, राजस्व निरीक्षक श्रीमती वर्षा गोस्वामी, शिक्षा समृद्धि अभियान के प्रदेश संयोजक परमेश्वर स्वर्णकार, शिक्षक गण धन्य कुमार पाण्डेय, छोटे लाल देवांगन, भुवनेश्वर प्रसाद देवांगन, मोती राम अंचल,विष्णु यादव, चुन्नी सिंह मरकाम,दिनेश कुमार देवांगन ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भोजपुर के प्राचार्य आर के राठौर उपस्थित थे।
शौर्यपथ / जांजगीर चाम्पा / शिवसेना द्वारा भूपेंद्र लहरे ग्राम भडोरा(मालखरौदा)निवासी के खिलाफ एक विषय में उचित कार्यवाही हेतु 4 जुलाई को ज्ञापन सौंपा गया।जिससे क्षुब्ध होकर भूपेन्द्र लहरे द्वारा मोबाइल नम्बर 9399836726 से शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत जी के मोबाइल नम्बर 7000113069 पर समय सुबह लगभग 10:30 बजे 5 जुलाई को अपमानित करते हुए,जातिगत झुठे केस में फंसा दुंगा कहकर धमकी दिया गया।जिससे जिले के शिवसैनिकों में आक्रोश है। शुभम सिंह राजपूत जिलासचिव ने पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया है कि उक्त विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए, भूपेंद्र लहरे भडोरा (मालखरौदा) निवासी के खिलाफ कडी कार्यवाही किया जावे जिससे जिले की छबि पर असामाजिक तत्वों के हौंसले पर नकेल कसा जा सके और जिले में शांति का माहौल बना रहे। चंदन धीवर जिलासचिव ने थाना प्रभारी जैजैपुर को पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग किया है। बलभद्र पटेल विधानसभा अध्यक्ष सक्ती ने एसडीओपी महोदय सक्ती को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग किया है। वहीं नीलाम्बर पटेल ब्लॉक अध्यक्ष मालखरौदा, मोहन सारथी अध्यक्ष आटो सेना, वेदप्रकाश पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष मालखरौदा द्वारा थाना प्रभारी मालखरौदा को ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग किया गया है। भूपेंद्र लहरे के खिलाफ जल्द कार्यवाही नहीं होती है,तो शिवसेना द्वारा उग्र आंदोलन करने की बात कही गई है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
जातिगत मामलो में फ़साने की धमकी मिली . शिवसेना सामाजिक कार्यो में हमेशा बढचढ कर हिस्सा लेती है म समय समय पर पत्रकार जगत अपनी भिन्न भिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सुचना प्रदान करती है किन्तु वेब पोर्टल का मालिक बताने वाले भूपेन्द्र लहरे द्वारा इस तरह से धमकी देना इस दिशा से ठीक नहीं है . शिव सेना प्रशासन से अनुरोध करती है कि मामले की निष्पक्ष जाँच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे .
ठा.ओंकार सिंह गहलोत ( जिलाध्यक्ष शिवसेना )
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / सोमवार 6 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान गांव से लेकर गौठान, स्कूल परिसर से लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों, पंचायत भवनों सहित शासकीय दफ्तरों, तालाब के पार, शासकीय उपयोग की जमीन पर पौधे रोपे गए। जिले में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में सोमवार को जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत कमरीद में मुनगा के पेड़ को लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पौधों की देखभाल अच्छे से करने और मुनगा के फायदे के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। कलेक्टर श्री कुमार ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों से अधिक से अधिक मुनगा, फलदार एवं छायादार पौधे लगाने की अपील की। पौधरोपण के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी ग्रामीण मौजूद रहे। जिले में 6 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण के दौरान 1 लाख 75 हजार पौधे रोपे गए। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि जांजगीर-चांपा में महात्मा गांधी नरेगा से 8 लाख 73 हजार एवं वन विभाग से 2 लाख 47 हजार कुल 11 लाख 20 हजार पौधे जिले में रोपने का कार्य कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में किया जा रहा है। 6 जुलाई को जिले में 1 लाख 75 हजार के करीब फलदार, छायादार पौधे लगाए गए हैं। इसके पूर्व रेशम विभाग से 4 लाख के करीब पौधे रोपे जा चुके हैं। 6 जुलाई को जिले में वन विभाग के माध्यम से 9 हजार पौधे, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में 46 हजार 335 पौधे, जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर के द्वारा स्कूलों में 24 हजार 250 एवं जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती की स्कूलों में 9 हजार 169 पौधे रोपे गए। इसके अलावा जिले में कोसा को बढ़ावा देने के लिए रेशम विभाग द्वारा लगभग 25 हजार पौधे लगाए गए। इसी तरह जनपद पंचायत के माध्यम से भी गौठान, चारागाह, ग्राम पंचायत भवनों, तालाब किनारे आदि जगहों पर पौधे लगाए गए। इनमें जनपद पंचायत अकलतरा में 5 हजार 700 पौधे, जनपद पंचायत बलौदा 1 हजार 280 पौधे, जनपद पंचायत बम्हनीडीह 9 हजार 700 पौधे रोपे। जनपद पंचायत डभरा में 9 हजार 112 पौधे, जनपद पंचायत जैजैपुर में 7 हजार 981 पौधे, जनपद पंचायत मालखरौदा में 8 हजार 149 पौधे, जनपद पंचायत नवागढ़ में 8 हजार 730 पौधे, जनपद पंचायत पामगढ़ 4 हजार 566 पौधे एवं जनपद पंचायत सक्ती के द्वारा 6 हजार पौधे रोपे गए। युवा, बुजुर्ग, महिलाओं ने भी लगाए पौधे वृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान जिले की सभी गौठानों, चारागाह, ग्राम पंचायत भवन, स्कूल परिसर, तालाब किनारे, मेड़ों पर युवाओं, बुजुर्ग, ग्रामीण महिलाएं, समूह की महिलाओं ने पौधे लगाने में बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में छायादार, फलदार पौधे ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों ने लगाते हुए पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया। जनपद पंचायत जैजैपुर ग्राम पंचायत ओडेकरा, कलमीडीह, बोईरडीह की गौठान में आम, जामुन एवं बरगद के वृक्ष लगाए गए। जनपद पंचायत बलौदा की ग्राम पंचायत बिरगहनी च की गौठान, पुरैना ग्राम पंचायत की स्कूल, औराईकला, केराकछार, परसदा, नवापारा ब में पौधे रोपे गए। इसी तरह जनपद पंचायत डभरा ग्राम पंचायत पुटीडीह की गौठान में वृक्षारोपण किया गया। वहीं गांव के युवाओं ने खेतों की मेड़ों पर पौधरोपण किया। ग्राम पंचायत बिनौधा गौठान, अमलीडीह तालाब किनारे पौधे लगाए गए। जनपद पंचायत मालखरौदा ग्राम पंचायत घोघरी के गौठान एवं चारागाह में मुनगा का पौधरोपण किया गया। ग्राम पंचायत कुरदा की गौठान में मुनगा का पौधरोपण युवाओं ने किया।
शौर्यपथ जांजगीर चाम्पा शक्ति विधानसभा के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत देवरी जंगल अध्यक्ष का चुनाव हर बार की चुनाव की तरह इस बार भी पूरी ग्राम पंचायत में उत्साह देखने को मिला निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए फॉरेस्ट अधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायत में नियमानुसार मनियादी करा कर उम्मीदवारों से आवेदन मंगाया गया जिसमें 5 लोगों का आवेदन आया नाम रवि सिदार सुकृत महंत गोपाल सिदार गब्बर धन सिंह जिसमें युवाओं में शिक्षित युवा उम्मीदवार नेतृत्व लाने के इरादे से रवि सिदार को 93 वोट की भारी बहुमतों से ग्राम पंचायत के युवाओं द्वारा जीत दर्ज करा दी बताया जाता है कि सभी उम्मीदवारों को फॉरेस्ट अधिकारी और ग्राम पंचायत के द्वारा चुनाव के लिए 1 महीने का समय दे दिया गया था जिससे कि प्रत्याशी को अपने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए पूरा समय मिल सके सभी उम्मीदवारों ने भी चुनाव प्रचार प्रसार करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और सभी उम्मीदवार जोशो करोशो के साथ चुनाव प्रचार प्रसार मैं 1 महीने पूर्व ही लग गए बताया जाता है कि देवरी वन समिति का चुनाव भी ग्राम पंचायत चुनाव की तरह उत्साह देखने को मिलता है पूरे ग्राम वासियों में वन अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए लोगों में जागरूकता देखने को मिलती है क्योंकि देवरी पंचायत में सैकड़ों एकड़ में फैले हुए बेशकीमती. बांसबाड़ी सागौन साल के वृक्ष जंगल के कटाव को रोकना जहां प्राकृतिक सुंदरता देखने को बनती अपनी प्राकृतिक सुंदरता को बचाने के लिए पूरे ग्रामवासी एकजुट नजर आते हैं इसी कड़ी में जंगल समिति अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है जिसमें अधिकारी डिप्टी रेंजर अमर सिंह सिदार वनरक्षक पाल रवि डेहरिया जगदीश कुर्रे ग्राम सरपंच अनीता बसंत गबेल उपसरपंच संतोष कुमार गबेल वरिष्ठ नागरिक लाखन सिंह सिदार कृष्ण कुमार गबेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीतल सिंह राज पूर्व सरपंच पूर्व पंच गौतम दास महंत घनश्याम सिदार पंच गणेश राम केवट पंच सूरज गबेल पंच पुरुषोत्तम गबेल गोरेलाल चौहान उवप्वाइंट नर्मदा केवट परदेसी केवट रवि लालू उराव नव दुर्गा लाल रोजगार सहायक हीरा दास महंत भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
शौर्यपथ / जांजगीर - चांपा / मालखरौदा - शिवसेना जांजगीर चाम्पा के जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने कलेक्टर महोदय को माननीय प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया है कि भूपेंद्र लहरे ग्राम भडोरा (मालखरौदा) निवासी द्वारा मालखरौदा क्षेत्र के एक प्रेस रिपोर्टर को स्वतंत्र पत्रकारिता जगत में अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित कर उनके मान-सम्मान को धुमिल करने का प्रयास लगातार किया गया जिससे स्वतंत्र पत्रकार व उसके परिवार के लोग मानसिक आहत हुए थे। जिसकी शिकायत पत्रकार द्वारा 12 अप्रैल 2020 को थाना मालखरौदा में लिखित रूप से शिकायत किया गया था। परंतु अभी तक भूपेंद्र लहरे पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही थाना मालखरौदा द्वारा नहीं किया गया है। जिससे भूपेंद्र लहरे के हौसले बुलंद है। मालखरौदा क्षेत्र में पत्रकारिता जगत के लोगों में आक्रोश का माहौल है शिवसैनिकों ने जांजगीर चांपा जिले के कलेक्टर महोदय को माननीय प्रभारी मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया है कि इस विषय को गंभीरता पूर्वक लेते हुए,भूपेंद्र लहरे भडोरा (मालखरौदा) निवासी के खिलाफ कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा है। जिससे मालखरौदा क्षेत्र में स्वतंत्र पत्रकारिता प्रेस रिपोर्टरों द्वारा किया जा सके।
शोर्यपथ / जांजगीर - चांपा / मालखरौदा - जनपद उपाध्यक्ष एवं सभापती शिक्षा समिति लम्बोदर चंद्रा के अध्यक्षता में होगा बैठक संपन्न स्थाई शिक्षा समिति मालखरौदा की अहम बैठक कुछ विशेष विषयों के अंतर्गत कोविड-19कोरोना आपदा संक्रमण महामारी को दृष्टिगत रखते हुए,सोशल डिस्टटिंग का पालन करते दिनांक6जुलाई2020सोमवार को दोपहर2:00जनपद पंचायत मालखरौदा के सभाकक्ष में शिक्षा स्थाई समिति की बैठक लंबोदर चन्द्रा जी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष व सभापति शिक्षा स्थाई समिति की अध्यक्षता एवं शिक्षा स्थाई समिति के सदस्यों अरूण महिलांगे,श्रीमती धनेश्वरी पटेल,टीकेश्वर प्रसाद चंद्रा,भुवन राम,जायसवाल आदि की अगुवाई में रखा गया है उक्त बैठक का प्रमुख विषय निम्न रहेगा-विद्यालयों के स्वच्छता एवं रखरखाव के संबंध में चर्चा। विद्यालयों में स्थित बालिका एवं बालक रखरखाव एवं मरम्मत के संबंध में चर्चा प्रवासी शिक्षकों के बच्चों को शत प्रतिशत प्रवेश दिलाने के संबंध में चर्चा मध्यान भोजन अंतर्गत सुखा राशन वितरण निशुल्क गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण पर चर्चा अन्य विषय माननीय सभापति महोदय के अनुमति पर चर्चा।
शोर्यापथ/जांजगीर चांपा/हसौद-जहां एक ओर देश में कोरोना के लगातार मामले सामने आने से लोग परेशान हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन कि लचार सिस्टम ने लोगों को खून के आंसू रुला रहे हैं दरअसल पुरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के तहसील कार्यालय हसौद का हैं जहां हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे,बुधवार को11:30बजे तक हसौद तहसील कार्यालय का ताला नहीं खुला, तहसील में काम के लिए आए ग्रामीण इधर-उधर भटकते नजर आये वहीं इसकी जानकारी जब नायब तहसीलदार से लेनी चाहिए तो नायब तहसीलदार किसी का भी फोन उठाना उचित नहीं समझ रहे हैं कई बार फोन करने के बाद भी कुंभकर्णी नींद में थे तहसील खुलने का समय10.30बजे है, लेकिन11:30बजे तक कार्यालय का ताला नहीं खुला। अपने काम के लिए तहसील आए ग्रामीणों के इंतजार की जब हद पार हो गई तो उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों सूचना के साथ ही शिकायत करने कि बात कहीं तब कही जाकर तहसील के कर्मचारियों ने आकर ताला खोला11:30बजे तक तो तहसील में लटका रहा ताला ग्रामीण ने बताया कि हसौद तहसील कार्यालय पर दूर-दूर से लोग आकर बैठे थे लेकिन11:30बजे तक तहसील में कोई कर्मचारी नही आया और न ताला खुला। हमने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तब12बजे के लगभग तहसील कार्यालय खुला दिनभर में नहीं हुआ ग्रामीणों का काम ग्रामीणों ने कहा कि कल फिर आना पड़ेगा तहसील कार्यालय ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सुबह से अपनी जमीन की नकल निकलवाने के लिए तहसील कार्यालय पर बैठा था। लेकिन दफ्तर न खुलने से हमें फिर चक्कर लगाना पड़ेगा। किराया खर्च होगा और समय बर्बाद तहसील ऑफिस था बंद, पूरा दिन खराब हो गया कई ग्राम पंचायत के आए ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह से तहसील कार्यालय पर नामांतरण के काम से आया था, लेकिन11:30बजे तक तहसील कार्यालय का ताला ही नहीं खुला जिससे हमारा पूरा दिन खराब हो गया।
शौर्यपथ जांजगीर चांपा जिले में रेत माफियाओ ने बीती रात एसडीएम और नायब तहसीलदार को जान से मारने की कोशिश की और अवैध रेत से भरे हाइवा को एसडीएम के कार को ठोकर मार कर फरार हो गया, हालांकि इस घटना में एसडीएम और अधिकारियों को चोट नही आई लेकिन उनका कार छतिग्रस्त हो गया। पहले भी एसडीएम की टीम ने अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर और हाईवा के खिलाफ कारवाई की जिले में इन दिन रेत माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि वे देर रात नदी से अवैध रेत परिवहन करने से बाज नही आ रहे है और कारवाई के लिए गए अधिकारियों को जान से मारने में भी नही चुक रहे है। जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान ने बताया कि बीती रात मुखबीर की सूचना मिलने पर अमोदा और दहिदा क्षेत्र में हसदेव नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर ट्रेक्टर और हाईवा से परिवहन किया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने नायब तहसीलदार ,पटवारी और पुलिस कर्मियों के साथ कारवाई के लिए शासकीय और अपने निजी वाहन से मौके के लिए रवाना हुए। और 9 ट्रेक्टर के साथ 4 हाईवा और एक जेसीबी मशीन को नाबालिक बच्चों को चलाते और अवैध रुप से रेत परिवहन करते हुए पकडा। इसी बीच एक अन्य हाईवा तेज गति से आई और जिस गाडी में एसडीएम और नायब तहसीलदार बैठे थे उसे ठोकर मार कर भाग निकला। घटना के बाद टीम ने हाइवा को पकडने का प्रयास किया लेकिन हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस घटना से एसडीएम और अन्य अधिकारी बाल बाल बचे ।
जांजगीर - चांपा / शौर्यपथ / आमनदुला के नाली निर्माण में गैर-तकनीकी एवं घटिया निर्माण की शिकायत पर सीईओ ने 2 सदस्यों का जांच दल गठन किया है तथा जांच प्रतिवेदन 7 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिए है। इस मामले को गंभीरता लेते हुए एस.एन वर्मा सीईओ मालखरौदा ने सुक्ष्म जांच के निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत आमनदुला में महात्मा गांधी रोजगार ग्रारंटी योजना के अंतर्गत मंडी से शासकीय प्राथमिक शाला ओर 10 लाख का नाली का निर्माण कराया गया है। जिसमें घटिया मटेरियल की जांच किए जाने हेतु निम्नानुसार दो सदस्यों का जांच दल गठन किया गया है। जिसमें ग्रामीणों का आरोप है की 10 लाखों की लागत के नाली निर्माण कार्य में गैर तकनीकी एवं घटिया स्तर का निर्माण कार्य किया गया है। लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विरोध करते हुए जनपद सीईओं एस एन वर्मा मालखरौदा अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। वार्ड में लाखों की लागत से बनाई जा रही नाली निर्माण में ठेकेदार द्वारा बड़े स्तर पर गड़बड़ी किए जाने की आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। आक्रोशितों ने उक्त के अनुसार निर्माण को गैरतकनीकी एवं घटिया स्तर की सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया है। आरोप है नाली का स्टीमेट के अनुसार घटिया समाग्री का उपयोग किया गया है। जिसके चलते कुछ सालों में नाली टूट जाने की आशंकाए बनी हुई है। साथ ही नाली को ऐसे स्थान से बनाया जा रहा है जहां से 2 से 3 घरों का पानी ही जाएगा। जबकि वार्ड के दर्जनों घरों को इस निर्माण से कोई फायदा नहीं मिलेगा. जिसके चलते लाखों रुपए का यह निर्माण अनुपयोगी साबित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के समय इंजीनियर द्वारा घटिया निर्माण एवं गैर-तकनीकी निर्माण की बात कहने पर उनके द्वारा कार्य के गुणवत्ता में सुधार के बजाए वार्डवासियों को गुणवत्ता सहित ही कार्य कराए जाने की बात कहते रहे। तथा निर्माण में सुधार के किसी प्रकार के निर्देश ठेकेदार को नहीं दिए गए जिसके चलते यह संदेह जताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा इंजीनियर से मिलीभगत कर उक्त निर्माण में गड़बड़ी की गई है।
- जनपद में 6त्न देकर लाते है काम,तो कमाएंगे क्यों नही..
वही एक ओर ठेकेदार और संबंधितों का कहना है की जनपद में इंजिनियर सहित अधिकारियों को कामों के लिए 6त्न देते है,तभी तो काम की मंजूरी करतें है. कहना है की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठती है तो उठने दो अधिकारियों को जब काम के लिए 6त्न दिए है तो इन शिकायतों से क्या होने वाला है। यहा तक अधिकारीयों द्वारा इस मामले को रफादफा करने की बात कही गई है।
- विधायक के आदमी होने का धौंस
संबंधित ठेकेदार तथा पंचायत के कामों को देखरेख करने वाले संबंधितों का कहना है की विधायक हमारे है हम उनके करीबी है ऐसी छोटी मोटी शिकायतों से कुछ भी नही होने वाला है। हम चुनाव लडऩे में विधायक के सहयोग किए है . चाहे कोई एडी-छोटी लगा ले। जबतक कांग्रेस सत्ता पक्ष विधायक की छत्र छाया है तबतक ऐसे शिकायतों से कुछ भी नही हो सकता है।
- मामला रफा-दफा करने में जुटे अधिकारी
बेशक मालखरौदा जनपद के अधिकारी अनेकों नियम बनाकर गुणवत्ता की जांच करता हो लेकिन कुछ अधिकारियों द्वारा इससे दबाने के प्रयास में नियम, कानूनों को ताक पर रख दिया जाता है. जानकारी में यह बात स्पष्ट हो रही है कि मालखरौदा जनपद के जांच अधिकारियों द्वारा नियमों को तोड़कर जमकर गोलमाल किया जा रहा है। इस संबंध मे जब जांचकर्ता अधिकारीयों को बात की जा रही है तो गोलमाल जवाब आने लगी है। जिसको समझा जा सकता है. जांच अधिकारी जांच में गोलमाल जांच प्रतिवेदन दर्शाने की तैयारी में है। यानी के इससे प्रभाव का नतीजा कहें या फिर कुछ ओर लेकिन कारण जो भी हो आखिरकार विभाग का खामियाजा आम लोगों को जरूर झेलना पड़ेगा। लेकिन जांच अधिकारी इस मामले में अपने को केवल जांच तक ही सीमित बताकर पल्ला झाडऩे की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कहा जा रहा कि रिकवरी डालने व छोडऩे का काम अधिकारी का है। हां, इससे एक बात जरूर स्पष्ट नजर आ रही कि मालखरौदा जनपद क्षेत्र के आमनदुला में हुए 10 लाख के गुणवत्ताहिन् नाली निर्माण कार्य के गोलमाल में अधिकारियों की मंशा इस मामले को रफा-दफा करने की लगती है।
,, *इस संबंध में उक्त मामले की जांचकर उचित करवाई की जाएगी।*
एस. एन वर्मा जनपद सीईओं मालखरौदा।
शौर्यपथ/ जांजगीर चांपा/मालखरौदा - निवासी महादेव जांगड़े ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या। गांव में ही पेड़ में लगाई फांसी घटना करीबन शाम 6 के 7 बजे के बीच की है मौत का कारण अज्ञात , जांच में जुटी मालखरौदा पुलिस...
शौर्यपथ/जांजगीर चांपा/शक्ति सतनामी समाज एक ऐसा समाज है जो पूरी दुनिया को समानता का राह दिखाता है, गुरुघासी दास बाबा जी के अच्छे सिद्धांत और कार्यशैली से भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना स्थान बनाया और जिसे लेकर उनके सिद्धांत को समाज में जागरूकता लाने के लिए छतीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी ,प्रदेश सलाहकार विजेंद्र पाल एवं जिला पदाधिकारियों के अनुशंसा पर जिला इकाई जांजगीर चांपा में ब्लॉक प्रतिनिधि का चयन हुआ जिसमें संदीप खूंटे ग्राम - राजाभांठा (बेल्हाडीह)का समाज के प्रति कार्यशैली एवं जागरूकता को देखते हुए सक्ती के ब्लॉक प्रतिनिधि नियुक्त किये गए । ज्ञात हो कि संदीप खूंटे जी समाज हित में अनेकों कार्य कर चुके हैं तथा सदैव तत्पर रहते हैं । नवनियुक्त सक्ती ब्लॉक प्रतिनिधि संदीप खुटे ने कहा कि संत शिरोमणि श्री गुरू बाबा घासी दास जी के सिद्धांत आज न केवल सतनामी समझ मान रहा है बल्कि आज उनके सिद्धांत को पूरे विश्व में माना जा रहा है और उनके सिद्धांत में चलकर विश्व में शांति और प्रेम लाना है ।