
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
- 24वीें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन आज
राजनांदगांव /शौर्यपथ /
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह का आयोजन रविवार 6 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1 बजे से अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्री संतोष पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू करेंगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर नगर पालिक निगम राजनांदगांव श्रीमती हेमा देशमुख, पूर्व विधायक डोंगरगढ़ श्री रामजी भारती, पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया श्री रविन्द वैष्णव, पूर्व चेयरमेन छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन श्री नीलू शर्मा, समाजसेवी श्री राजेन्द्र गोलछा, समाजसेवी श्री लीलाधर साहू उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता में मेजबान दुर्ग संभाग ने बॉस्केटबॉल बालक व बालिका 17 वर्ष व 19 वर्ष के चारों ही वर्ग में विजेता बनी। वहीं अन्य खेलों में भी उसका प्रदर्शन अच्छा रहा। बेसबॉल 17 वर्ष बालक व बालिका में बिलासपुर जोन विजेता, बस्तर जोन उपविजेता एवं दुर्ग संभाग तीसरे स्थान पर रहा। दिग्विजय स्टेडियम में खेले गये बेसबॉल बालक 17 वर्ष में बिलासपुर जोन ने बस्तर जोन को 4-3 अंकों से हराकर विजेता बनी, बस्तर उपविजेता रही, वहीं दुर्ग संभाग ने रायपुर को 2-1 अंकों से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में भी फायनल में बिलासपुर व बस्तर के मध्य खेला गया। जिसमें बिलासपुर 4-3 अंकों के साथ विजेता रही तथा बस्तर उपविजेता रही दुर्ग जोन ने सरगुजा को पछाड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। दिग्विजय स्टेडियम के ही इण्डोर स्टेडियम में खेले गये बॉस्केटबॉल 17 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग संभाग ने रायपुर को हराकर विजेता बनी रायपुर उपविजेता व तीसरे स्थान पर बिलासपुर रही। 19 वर्ष बालक वर्ग में दुर्ग ने रायपुर को पराजित कर विजेता बनी। रायपुर उपविजेता व बस्तर तीसरे स्थान पर रही। बॉस्केटबॉल 17 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग व रायपुर की टीमें फिर एक बार आमने-सामने रही। जिसमें दुर्ग विजेता, रायपुर उपविजेता व सरगुजा तीसरे स्थान पर रही। 19 वर्ष बालिका वर्ग में दुर्ग ने रायपुर को पीछे छोड़ते हुए विजेता बनी। रायपुर उपविजेता व बस्तर तीसरे स्थान पर रही। अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेली जा रही बालक व बालिका प्रतियोगिता के तहत बालिका वर्ग में मेजबान दुर्ग ने बिलासपुर को 5-0 गोल से, सरगुजा व बस्तर के मध्य खेला गया मैच 3-3 गोल की बराबरी पर रहा। बालक वर्ग में दुर्ग ने सरगुजा को 3-1 गोल से व बिलासपुर ने बस्तर को 2-0 गोल से पराजित किया।
- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छताग्राहियों का किया गया सम्मान
- कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने ली स्वच्छता शपथ
राजनांदगांव/शौर्यपथ / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने निर्देशन में जिले के सभी जनपद पंचायतों में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद पंचायत छुरिया में स्वच्छ भारत दिवस एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया श्रीमती किरण वैष्णव उपस्थित थी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता साहू ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छताग्राही समूह एवं बिहान कैडर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी ने स्वच्छता का संदेश देते हुए जनपद पंचायत परिसर में झाडू भी लगाई गई। कार्यक्रम में स्वच्छताग्राही समूह की महिलाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता के प्रति जनसामान्य को जागरूक किया गया।
इसी तरह जनपद पंचायत डोंगरगढ़ में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री मनोज मरकाम ने ग्राम पंचायतों में स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच, सचिव, रोजगार सहायकों व स्वच्छता दीदी एवं शिक्षक सहित छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डोंगरगांव जनपद पंचायत के ग्राम अर्जुनी में 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ग्राम अर्जुनी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम पंचायत, सचिव, समूह एवं स्वच्छता दीदी को शॉल, श्रीफल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्री मोहनीश साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री दिनेश साहू, सीईओ छुरिया श्रीमती शिल्पा देवांगन, सीईओ डोंगरगढ़ दिव्या ठाकुर, सीईओ श्री नवीन कुमार, श्री होरीलाल साहू, सरपंच श्रीमती द्रौपति साहू, श्री देवेंद्र उईके, मेघा कुर्रे, सचिव श्री नील कुमार साहू सहित पंचायत प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, सचिव, रोजगार सहायक, बिहान कैडर्स, स्वच्छाग्राही दीदी, महिला समूह की दीदी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
- प्रतियोगिता 3 से 6 अक्टूबर तक अयोजित
- प्रदेश भर से खिलाड़ी हो रहे शामिल
राजनांदगांव /शौर्यपथ / 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ राजनांदगांव में किया गया। पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से आए खिलाडिय़ों का स्वागत किया और प्रतियोगिता के लिए शुभकानाएं दी। उन्होंने शिक्षा विभाग को इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राजनांदगांव जिले का चयन करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल उपस्थित थे। पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि जिले में हॉकी से लेकर सभी प्रकार की क्रीड़ाओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध हंै और इसका श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को है। इस अवसर पर उन्होंने खिलाडिय़ों से कहा कि राजनांदगांव में आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाएं अच्छी तरह से संपन्न होगी और खिलाड़ी इससे जुड़ी अच्छी यादें लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रतिस्पर्धा का भली-भांति संचालन किया जाएगा। इससे पहले पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने खिलाडिय़ों को शपथ भी दिलाई। इस दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिवागहन और गायत्री विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। खिलाडिय़ों द्वारा मार्चपास्ट किया गया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आदित्य खरे ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी संभाग के खिलाड़ी इस प्रतिस्पर्धा में भाग ले रहे हैं। इस वर्ष आयोजित होने वाली 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में तैराकी को पहली बार शामिल किया गया है। इस अवसर पर श्री रमेश पटेल, श्री शिव वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रदेश भर से आए खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 24वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 6 अक्टूबर 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम गौरव पथ राजनांदगांव में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में हॉकी बालक व बालिका 19 वर्ष, बास्केटबॉल बालक व बालिका 17 वर्ष एवं 19 वर्ष, तैराकी बालक व बालिका 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष, वॉटरपोलो बालक 19 वर्ष, बेसबॉल बालक व बालिका 17 वर्ष, शतरंज बालक व बालिका 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष खेलों का आयोजन हो रहा है।
- यात्रा को सफल बनाने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील...
राजनांदगांव/शौर्यपथ / गौ प्रतिष्ठा जन आंदोलन ज्योर्तिमठ पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरआनंद सरस्वती जी एवं गौ क्रांति अग्रदूत परम पूज्य गोपाल मणि जी महाराज के नेतृत्व में देश में चल रहे गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा सोमवार 7 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजे पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम साईंस कॉलेज के पास राजधानी रायपुर पहुंचेगी। जहां जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरआनंद सरस्वती जी छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ में गौध्वज स्थापना भारत यात्रा को सफल बनाने के लिए माँ पंचगव्य चिकित्सा एवं गौ रक्षा अनुसंधान केन्द्र महामाया चौक राजनांदगांव में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रचार-प्रसार प्रभारी श्री झंनकलाल बिसेन, प्रचारक सहयोगी पंडित अमित उपाध्याय एवं आयोजन समिति सदस्य श्री मनमत शर्मा द्वारा गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाना, गौहत्या मुक्त भारत बनाना और गौमाता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। बैठक में उपस्थित सभी ने राजनांदगांव जिले में गौसेवा और गौ आधारित अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी और वर्तमान में गांव-शहर से गौवंशों की हो रही तस्करी एवं दुर्दशा तथा गौचर भूमि पर हो रहे अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त की। अतिथियों ने सहजता से बताया कि सरकार द्वारा गौमाता को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाकर और गौहत्या मुक्त भारत बनाकर इन सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गौध्वज स्थापना भारत-यात्रा का असर प्रदेशों की राज्य सरकारों पर दिखने लगा है। महाराष्ट्र सरकार ने गौ माता को राज्यमाता का दर्जा देने की घोषणा कर दी है तथा आने वाले समय में राजस्थान और उत्तर प्रदेश की राज्य सरकारों द्वारा भी इसी तरह की अच्छी खबर मिलने की संभावना है। बैठक में जिले के नागरिकों से गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा को सफल बनाने, गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने, सनातन हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्यों में रायपुर जन-सभा में उपस्थित होने की अपील की गई है। इस अवसर पर गौ सांसद डॉ. डिलेश्वर साहू, राधेश्याम गुप्ता, आर्य प्रमोद कश्यप, आनंद श्रीवास्तव, राकेश सोनी, सौरभ खंडेलवाल, हार्दिक कोटक, धीरज द्विवेदी, प्रज्ञानंद मौर्य, पुरूषोत्तम देवांगन सहित अन्य गौ-सेवक उपस्थित थे।
- युवोदय जनहित एवं सामाजिक क्षेत्र में सहभागिता का एक मंच
- जिला प्रशासन एवं यूनीसेफ की संयुक्त पहल युवोदय
राजनांदगांव /शौर्यपथ /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सीआर पाटिल आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम बरगा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में राजनांदगांव युवोदय का शुभारंभ किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री संतोष पाण्डेय विशेष रूप से उपस्थित थे। राजनांदगांव युवोदय मातृत्व-बाल स्वास्थ्य एवं पोषण, जलसंरक्षण एवं सम्पूर्ण स्वच्छता, स्वस्थ एवं सशक्त किशोरावस्था,अभिभावकों की भागीदारी एवं अन्य जनजागरूकता कार्यक्रम हेतु लांच किया गया है।
उल्लेखनीय है कि युवा शक्ति हौसले और जज्बे की मिसाल है। असीम संभावनाओं के लिए वर्तमान और सुनहरे भविष्य का आधार है। हमारा भारत दुनिया का सबसे युवा देश है। विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में युवा शक्ति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन्हीं युवाओं को समर्पित युवोदय एक मंच है। एक नाम और शुरूआत बदलाव की राजनांदगांव जिले के एक बेहतर और सुरक्षित कल के लिए। युवा साथ आ रहे हैं और एक कारवां बन रहा है। एक समृद्ध और खुशहाल राजनांदगांव के बुनियाद की। युवोदय, एक मंच और माध्यम है, ऊर्जावान युवाओं के जनभागीदारी की, जो समस्याओं के समाधान कर सुनहरे भविष्य बुनने दृढ़संकल्पित हैं। जिला प्रशासन राजनांदगांव और यूनिसेफ की संयुक्त पहल युवोदय में युवा साथ आकर कदम बढ़ा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद श्री प्रदीप गांधी, श्री खूबचंद पारख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह, श्री भरत वर्मा, श्री रमेश पटेल, सरपंच बरगा श्री कुमार सोनवानी, संयुक्त सचिव केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय श्री अशोक मीणा, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्रीमती निहारिका बारीक, संभागायुक्त दुर्ग श्री सत्यनारायण राठौर, आईजी श्री दीपक झा, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, यूनिसेफ राज्य सलाहकार श्री चन्दन कुमार, श्री अभिषेक त्रिपाठी, यूनिसेफ जिला समन्वयक सुश्री दिव्या राजपूत, युवोदय श्री विनोद कुमार टेम्बुकर के साथ 70 युवोदय स्वयंसेवियों सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह पीटीएस हेलीपेड राजनांदगांव पहुँचे। प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती निहारिका बारीक, कलेक्टर अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
राजनांदगांव/शौर्यपथ /कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले में संचालित रेडक्रास सोसायटी से श्रीमती विद्या सागोंडे के नाम से पति श्री रितेश सागोंडे को किडनी ट्रांसप्लांट के पूर्व मरीज एवं किडनी दाता की आवश्यक जॉच के लिए 1 लाख 43 हजार रूपए का चेक श्री राम कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर के नाम से एवं 7 हजार रूपए का चेक श्रीमती विद्या सागोंडे के नाम से द्वितीय किस्त के रूप में प्रदान किया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मरीज के पति श्री रितेश सागोंडे को राशि 20 हजार रूपए का चेक जिले में संचालित रेडक्रास सोसाईटी से दस्तावेज तैयार किये जाने हेतु अग्रीम राशि प्रदाय किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय अग्रीम राशि 20 हजार रूपए की मदद से मरीज के पति श्री रितेश सागोंडे द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट से पूर्व आवश्यक सभी दस्तावेज तैयार कर लिया गया हैं।
श्रीमती विद्या सांगोडे द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान किये जाने के संबंध में शासन से आग्रह किया गया था। कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संचालक श्री राम कृष्ण अस्पताल रायपुर डॉ. संदीप दवे से किडनी ट्रांसप्लांट के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई। अस्पताल संचालक श्री राम कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट के पूर्व मरीज एवं किडनी दाता की आवश्यक जॉच के संबंध में 1 लाख 50 हजार रूपए का इंस्टीमेंट प्रदाय किया गया हैं। अस्पताल संचालक श्री राम कृष्ण अस्पताल रायपुर ने बताया कि मरीज एवं किडनी दाता की आवश्यक जांच पूर्ण होने के बाद जॉच रिर्पोट के आधार पर श्रीमती विद्या सागोंडे के किडनी ट्रांसप्लांट की अग्रीम प्रक्रिया डॉक्टर श्री राम कृष्ण हॉस्पिटल रायपुर के मार्गदर्शन में किया जाएगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती गुरप्रीत कौर, सिविल सर्जन डॉ. यूएस चंद्रवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री भूमिका वर्मा, जिला प्रबंधक रेडक्रास सोसायटी श्री प्रदीप शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- छात्र दुर्घटना बीमा राशि अंतर्गत मृतक बच्चों के परिजनों को 1-1 लाख रूपए की राशि की गई प्रदान
- शासन की ओर से आरबीसी 6-4 के तहत मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि की गई स्वीकृत
- आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत डोर-टू-डोर अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की जरूरत
- पोषण माह अंतर्गत बच्चों के सुपोषण तथा वजन त्यौहार के संबंध में ली जानकारी
- आधार अपडेशन के लिए जिले में लगाए जा रहे शिविर
- साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव /शौर्यपथ / कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने के कारण 8 व्यक्तियों के मृत्यु की दुखद घटना हुई। जिनमें 4 बच्चे एवं 4 व्यक्तियों की असामायिक मृत्यु हो गई है। सावधानी रखते हुए बारिश के समय पेड़ के नीचे नहीं जाना चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को आकाशीय बिजली के संबंध में विद्यार्थियों को सावधानी, सतर्कता एवं सूचना प्रदान करने के लिए एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण हार्ट अटैक की स्थिति बन जाती है, इसलिए स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए इसके संबंध में जानकारी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से छात्र दुर्घटना बीमा राशि अंतर्गत मृतक बच्चों के परिजनों को 1-1 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई है। शासन की ओर से आरबीसी 6-4 के तहत मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गई है। ग्राम बिरेझर में भी आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए। बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति के संबंध में शीघ्रता से सर्वे एवं निरीक्षण करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए, ताकि मरम्मत का कार्य जल्दी किया जा सके। उन्होंने बताया कि 28 सितम्बर को जिले में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ग्राम बरगा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्र्रम में जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए हेलीपेड, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल बैठक व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, मंच निर्माण, स्टॉल, विद्युत आपूर्ति, प्रकाश, वाहन पार्किंग व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान पखवाड़ा अंतर्गत डोर-टू-डोर अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की जरूरत है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने के लिए कहा। सभी का आयुष्मान कार्ड बनाना है। इसके लिए सभी सक्रियतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि आधार अपडेशन के लिए जिले में शिविर लगाए जा रहे हंै। अब तक 11 हजार से अधिक आधार कार्ड अपडेट एवं सुधार किए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि पोषण माह अंतर्गत किशोरी बालिकाओं पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। ऐसी किशोरी बालिकाएं जिनका हिमोग्लोबिन कम है, उन्हें सामान्य स्तर पर लाने के लिए कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने पोषण माह अंतर्गत बच्चों के सुपोषण तथा वजन त्यौहार के संबंध में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि नेशनल लोक अदालत में 1 लाख 16 हजार प्रकरण गए है, यह अच्छी बात है। इसके लिए सभी विभागों को संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से कहा कि ऐसे वृद्धजन जिनके बच्चे उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते है अथवा जो वृद्धजन बेसहारा हैं, उनके लिए वृद्धाश्रम में आवश्यक व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के प्रकरणों का समय पर निराकरण करें तथा मानवाधिकार आयोग द्वारा आने वाले प्रकरणों का समय पर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया जाना है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को आवश्यक तैयारी करने कहा। उन्होनें कहा कि दिव्यांगजनों की बेहतरी के लिए उन्हें सहायक उपकरण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिले में सीआरसी सेंटर भी है। दिव्यांगजनों के हित में कार्य करने के लिए सभी को कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ओबीसी सर्वे के लिए ऑनलाईन पोर्टल बन गए हैं और इसमें ऑनलाईन आईडी बनाए गए हैं। सभी विभागों को डेटा अद्यतन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री आयुष जैन, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
- मेघदूत एप्प से मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी
- दामिनी एप्प आकाशीय बिजली के कहर से बचाएगी
राजनांदगांव /शौर्यपथ /किसानों और ग्रामीणों के दो सच्चे साथी अब हमेशा उनके साथ रहेंगे। एक उन्हें मौसम संबंधी जानकारी से लैस करेगा, तो दूसरा आकाशीय बिजली की कहर से बचाएगा। छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक के साथ ही खेती-किसानी का काम-काज शुरू हो जाता है। किसान भाई मौसम संबंधी सटीक जानकारी के लिए मेघदूत और आकाशीय बिजली से जनहानि और पशुहानि से बचाव के लिए दामिनी एप्प का सहारा ले सकते हैं।
भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने इन दोनों एप्प को लॉन्च किया है। इसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्राइड मोबाईल पर डाउनलोड किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को राजस्व विभाग और अन्य विभागों के मैदानी अमले के माध्यम से इन दोनों ही एप्प का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही गांवों में मुनादी करने के निर्देश दिए गए हैं। खेती-किसानी के सीजन में किसानों के लिए मौसम की सटीक जानकारी आवश्यक होती है, इससे खेती-किसानी का काम-काज व्यवस्थित और सुचारू ढंग से करने में मदद मिलती है। मेघदूत एप्प के माध्यम से किसान भाई मौसम पूर्वानुमान जैसे तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा इत्यादि की जानकारी मिलेगी, जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मानसून के दौरान ही आकाशीय बिजली की घटनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है, इसके कारण अधिक संख्या में जन एवं पशु हानि की सूचनाएं प्राप्त होती है। इन घटनाओं में कमी लाने और लोगों को सचेत करने के लिए दामिनी एप्प तैयार किया गया है। इस एप्प के माध्यम से 20 से 31 किलोमीटर के दायरे में आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान मिल जाएगा। इससे पशुहानि और जनहानि को रोकने में मदद मिलेगी।
ऐसे बनती है आकाशीय बिजली
जब ठंडी हवा संघनित होकर बादल बनती है तब इन बादलों के अंदर गर्म हवा की गति और नीचे ठंडी हवा के होने से बादलों में धनावेश (पॉजिटिव चार्ज) ऊपर की ओर एवं ऋणावेश (निगेटिव चार्ज) नीचे की ओर होता है। बादलों में इन विपरीत आवेशों की आपसी क्रिया से विद्युत आवेश उत्पन्न होता है। इस प्रकार आकाशीय बिजली उत्पन्न होती है। फिर धरती पर पहुंचने पर आकाशीय बिजली बेहतर चालक को तलाशती हैं, जिससे वह गुजर सके। इसके लिए धातु और पेड़ उपयुक्त होते हैं। बिजली अक्सर इन्हीं माध्यमों से पृथ्वी में जाने का रास्ता चुनती है। इसलिए बरसात के दिनों में लोग बिजली के खंभों, पेड़ों और धातुओं से दूर रहना चाहिए तथा बिजली के उपकरणों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें। जितना हो सके आकाशीय बिजली की स्थिति में मोबाइल का उपयोग नहीं किया जाए।
0 आरोपी के कब्जे से एक नग बटनदार चाकू किया गया बरामद
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ चौकी चिखली पुलिस ने एक आदतन बदमाश को बतनधारी चाकू के साथ गिरफ्तार किया है .चिखली चौकी प्रभारी नरेश कुमार बंजारे ने बताया कि ईद ए मिलाद उन नबी, गणेशोत्सव पर्व झांकी विसर्जन में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले मे अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान कार्यवाही मे दिनांक 16 सितंबर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति रमन बाजार तालाब के पास चाकू रख कर खड़ा है सूचना पर मौके पर पहूंचकर घेराबंदी कर आरोपी करण सिंह जुनेजा पिता स्व0 दुर्जन सिंह जुनेजा उम्र 22 साल साकिन बजरंगपुर नवागांव बाबूटोला वार्ड नं. 01 पुलिस चौकी चिखली को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक बटनची धारदार चाकू को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया ।
उक्त कार्यवाही में उनि नरेश कुमार बंजारे, प्र0आर0 सुनील कुमार वर्मा, अरूण कुमार नेताम, वंदना पटले, आर0 सिन्धु सिन्हा, मनोज जैन, बलराम ठाकुर, देवेन्द्र ब्रम्हणकर, सुनील बैरागी एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की दिखाई देगी झलक
राजनांदगांव / शौर्यपथ / जनसंपर्क विभाग द्वारा 'विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पनाÓ थीम पर नगर निगम सभागृह टाऊन हॉल में फोटो प्रदर्शनी लगाई जा रही है। फोटो प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक दिखाई देगी। फोटो प्रदर्शनी में बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मोदी 3.0, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, 24 घंण्टे भी कम है बंदे में इतना दम है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। फोटो प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनमन का भी नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। नागरिक नगर निगम सभागृह टाऊन हॉल में आकर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं।
समाचार सार ...
- गणेश विसर्जन के लिए अमला पूरी तरह से रहे अलर्ट - पुलिस अधीक्षक
- गणेश विसर्जन के दौरान समस्त गतिविधियों की पुलिस कंट्रोल रूम, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी एवं ड्रोन के माध्यम से की जाएगी निगरानी
- गणेश विसर्जन के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की गई चाक-चौबंद व्यवस्था
- कार्यपालिक एवं पुलिस अधिकारी समिति के साथ संचार एवं समन्वय करें और सतत संपर्क में रहे
- गणेश विसर्जन के लिए निर्धारित रूट की रखें पूरी जानकारी
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में गणेश विसर्जन के मद्देनजर कार्यपालिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि गणेश विसर्जन के लिए सभी अधिकारी अपनी पूरी तैयारी करते हुए चाक-चौबंद व्यवस्था रखें। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी सजगता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। कार्यपालिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी आपस में तथा समिति के साथ संचार एवं समन्वय करें और सतत संपर्क में रहे। उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन के लिए निर्धारित रूट का अवलोकन कर लें तथा प्रकाश, बोट, गोताखोर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम की टीम, एसडीएम, एसडीओपी, सभी तहसीलदार, थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजनांदगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र में मदिरा दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। इसके लिए अवैध शराब के परिवहन को लक्षित करते हुए कार्य करें तथा सूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय बनाते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि अवैध शराब, जुआ-सट्टा, नशाखोरी करने वालों पर कार्रवाई करने से परिवर्तन आएगा और ऐसे लोगों को जेल में भी डालने की जरूरत है। उन्होंने गणेश विसर्जन के दौरान जनसामान्य के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग तथा विद्युत व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए विद्युत विभाग की टीम को उपस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनसीसी, स्काउट एवं अन्य वालिंटियर की मदद व्यवस्था बनाने के लिए ले सकते हैं। गणेश विसर्जन के लिए कलेक्टर ने वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए, ताकि समस्त गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जा सके।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने कहा कि गणेश विसर्जन के लिए अमला पूरी तरह से अलर्ट रहे, ताकि समय पर गणेश विसर्जन का कार्य पूर्ण हो सके। रूट चार्ट की पूरी जानकारी रखते हुए ऐसे स्थानों का चिन्हांकन करें, जहां विकल्प के तौर पर स्थान सुरक्षित रखा जा सके। समुचित व्यवस्था के लिए कार्यक्रम स्थल पर प्रकाश, गोताखोर, उद्घोषक, रस्सी सहित समुचित व्यवस्था रहे। सभी एसडीएम एवं एसडीओपी तथा थाना प्रभारी स्वयं जाकर विभिन्न स्थानों का विश्लेषण करें तथा सेक्टर बांटते हुए, अपने रूट चार्ट को समझ लें। ऐसे स्थान जहां पुलिस बल लगाने की जरूरत है तथा ऐसे स्थान जहां पेट्रोलिंग की जरूरत है, जिनका चिन्हांकन करते हुए सख्ती से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कल सुबह मॉकड्रिल की जाएगी। जहां वाहन तथा एम्बुलेंस के लिए स्थान एवं गणेश विसर्जन की झांकियों के सुगम आवागमन के लिए समुचित व्यवस्था के लिए मॉकड्रिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन के दौरान समस्त गतिविधियों की निगरानी के लिए वीडियोग्राफी की जाएगी। साथ ही कंट्रोल रूम एवं ड्रोन एवं फोटोग्राफी के माध्यम से भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने मानव मंदिर चौक पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन समिति को टोकन दिया जाएगा और सभी अपने क्रम से गणेश विसर्जन करेंगे। पुरस्कार सिर्फ उन्हीं समितियों को दिया जाएगा, जो टोकन लेंगे। शाम 8 बजे से गणेश विसर्जन के लिए झांकी निकलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब के परिवहन तथा जुआ-सट्टा तथा नशाखोरी को रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस रखते हुए कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि शराब के दुष्प्रभाव को देखते हुए, पुलिस एवं आबकारी विभाग सूचना मिलते ही संयुक्त रूप से कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि झांकियां तीन रूट महावीर चौक, दुर्गा चौक, गुरूनानक चौक से होते हुए मानव मंदिर चौक पहुंचेगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुलदेव शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम श्री अतुल विश्वकर्मा सहित सभी कार्यपालिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
0 विष्णु के सुशासन पर असफल सरकार का टैग
राजनांदगांव/शौर्यपथ/ जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता राहुल तिवारी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार की कर्ज लेने की नीति को चिंताजनक बताया है। उन्होंने कहा कि, चंद महीनों में ही इस नई नवेली सरकार ने 32 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। इसके बाद वे एक बार फिर एक हजार करोड़ का कर्ज लेने की तैयारी में है। विष्णुदेव सरकार की ये परंपरा राज्य पर आर्थिक बोझ बढ़ा रही है।
राहुल ने कहा कि, 9 महीनों की विष्णुदेव साय सरकार में महतारी वंदन योजना ही संचालित हो पा रही है। उसमें भी जैसा वायदा भाजपा ने चुनाव के दौरान किया था वैसे मानदंड नहीं अपनाए गए हैं। आज भी कई महिलाओं को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के व्यक्ति तक सीधी मदद पहुंचाने का जिम्मा उठाया था और वायदा निभाया था। भाजपा ने सत्ता में आते ही ऐसी अनेकों योजनाओं को बंद कर दिया। ग्रामीण परिवेश के बढ़ते विकास को वे पचा नहीं सके।
ध्रुवीकरण और पूंजीवाद की विचारधारा वाली भाजपा सरकार ने प्रदेश को कई मोर्चों पर पीछे धकेलने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि, आंकड़े बता रहे हैं कि इस सरकार ने कुछ ही महीनों में 32 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है। इसके बाद अब आरबीआई से दोबारा कर्ज लेने की तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जी ने कहा है कि, साय सरकार ने रिजर्व बैंक को एक बार फिर 1000 करोड़ की प्रतिभूतियां को बेचने का प्रस्ताव दिया है। 17 सितंबर को प्रतिभूतियों की नीलामी प्रस्तावित है। प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की स्थिति पर मुख्यमंत्री की आलोचना की है जो कि उचित भी है।
प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि, पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी को भाजपा ने प्रदेश में वित्त की कमान सौंपी है। उन्होंने पिछले बजट सत्र में छत्तीसगढ़ की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए। उन्होंने राज्य स्थापना के दिन 1 नवंबर को अमृतकालः छत्तीसगढ़ विजन@2047 पेश करने की बात कही है। लेकिन इससे पहले ही बढ़ते कर्ज की स्थिति कई तरह की शंकाएं पैदा कर रही है। इससे पहले भाजपा के विधानसभा चुनावी वायदों में शामिल रायपुर, भिलाई और दुर्ग को दिल्ली के एनसीआर के तर्ज पर विकसित करने की घोषणा की थी। लेकिन अब सरकार इस पर होंठ तक नहीं हिला रही है। अलबत्ता पिछले महीनों में बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। कई राहत की योजनाएं ठप कर दी गई हैं। पूर्ववर्ती सरकार को लेकर दावे करते हुए तिवारी ने कहा कि, कांग्रेस जनता के लिए न्याय का पथ आगे बढ़ा रही थी जिस पर भाजपा ने अड़ंगा डाला है। आर्थिक, सामाजवाद के मोर्चे पर सरकार असफल है और इसके लक्षण अभी से नज़र आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार दिल्ली के इशारों पर फैसला ले रही है। यहां पर्दे के पीछे कोई और ही फिल्म चल रही है।
राजनांदगांव/शौर्यपथ / राज्य सरकार ने ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) की छुट्टी की तिथि में परिवर्तन किया है। पहले यह छुट्टी 17 सितंबर को घोषित की गई थी,अब 17 की जगह 16 सितम्बर को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश रहेगी। वहीं अनंत चतुर्दर्शी एवं विश्वकर्मा जयंती पर ऐच्छिक अवकाश रहेगा।