
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
पाटन / शौर्यपथ / पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार को पाटन में 'बोल बम कांवड़ यात्रा समितिÓ द्वारा भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 28 जुलाई को पुराना बाजार पाटन से शुरू होकर टोलाघाट तक जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त भगवा वस्त्र धारण कर 'हर-हर महादेवÓ और 'बोल बमÓ के जयकारों के साथ शामिल होंगे। समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में इस यात्रा को भव्य और दिव्य बनाने के लिए गांव-गांव में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी आस्था, एकता और शिवभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "यह यात्रा पाटन की पवित्र परंपरा बन चुकी है। मैं सभी शिवभक्तों से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस आध्यात्मिक यात्रा को सफल बनाएं। हर हर महादेव की गूंज के साथ हम एक नई ऊर्जा, विश्वास और भक्ति का संचार करेंगे।"
आज ग्राम सेलूद, पतोरा, पाटन और टोलाघाट में बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें यात्रा की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई। पिछले वर्षों की समीक्षा करते हुए इस बार यात्रा में नए उत्साह के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भक्तिमय वातावरण निर्माण पर विशेष बल दिया गया है। साथ ही, जल संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया गया। टोलाघाट में प्रसिद्ध सांस्कृतिक एवं भक्तिमय गायिका पायल साहू अपनी संगीतमय प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को शिवभक्ति में सराबोर करेंगी।
इन बैठकों में नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले, भाजपा पाटन मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, विनोद साहू, दिलीप साहू, खेमलाल साहू, केशव बंछोर, निशा सोनी, रवि सिन्हा, गिरधर वर्मा, सुरेश निषाद, दिव्या कलिहारी साहू, प्रवीण मढ़रिया, राकेश आडिल, भावना निषाद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और अन्य सम्मानित शिव भक्त उपस्थित थे। सभी ने मिलकर यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया।
रिसाली / शौर्यपथ / दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों को बड़ी सफलता मिली है। राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक चंद्राकर की पहल पर नगर पालिक निगम रिसाली को नगरोत्थान योजना के अंतर्गत 19 करोड़ 41 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिससे तीन प्रमुख सड़कों का डामरीकरण, चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
संवर्धन हेतु चिन्हित मार्ग
विधायक चंद्राकर के द्वारा जिन मार्गों को दुरुस्त करने की अनुशंसा की गई है, वे सभी अत्यंत व्यस्त और जनसंपर्क की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं:
मैत्रीकुंज से मधुरिमा फेस-3 तक
आज़ाद चौक से आत्मानंद स्कूल, कृष्णा टॉकीज रोड तक
श्रीराम चौक से बालाजी अपार्टमेंट तक
इन मार्गों का डामरीकरण, चौड़ीकरण और दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य प्रस्तावित है, जिससे नागरिकों को यातायात और सुविधा दोनों में राहत मिलेगी।
इस विकास कार्य से विशेष रूप से निम्नलिखित वार्डों के निवासियों को लाभ मिलेगा: वार्ड 05 – एचएससीएल कॉलोनी, रूआबांधा , वार्ड 23 – प्रगतिनगर रिसाली , वार्ड 24 – आज़ाद मार्केट रिसाली , वार्ड 25 – आशीष नगर पश्चिम रिसाली , वार्ड 27 – मैत्रीनगर रिसाली , वार्ड 28 – शक्तिविहार रिसाली
विद्युत पोल हटाने का कार्य पहले
नगर निगम के सहायक अभियंता अखिलेश गुप्ता ने बताया कि कई स्थानों पर बेतरतीब ढंग से लगे विद्युत पोलों को पहले व्यवस्थित किया जाएगा, उसके बाद डामरीकरण का कार्य आरंभ होगा।
डी.पी.एस. चौक मार्ग का भी होगा उन्नयन
विधायक चंद्राकर के प्रयासों से डी.पी.एस. चौक से कल्याणी मंदिर चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। इस हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) ने सहमति प्रदान कर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह मार्ग रिसाली की सीमा में प्रवेश का प्रमुख रास्ता है और इसके विकास से क्षेत्रवासियों को सीधा लाभ मिलेगा।
जनसरोकार और विधायक की सक्रियता
विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में रिसाली क्षेत्र में न केवल सड़कों का कायाकल्प हो रहा है, बल्कि विद्युतीकरण, नाली निर्माण, और भवन स्वीकृति जैसे बुनियादी कार्यों में भी निरंतर प्रगति हो रही है। यह दर्शाता है कि वे अपने क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए सदैव सक्रिय हैं।
दुर्ग / शौर्यपथ / विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा दुर्ग, बेमेतरा और कवर्धा जिलों के कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का भव्य समापन 13 जुलाई को हुआ। यह प्रशिक्षण 11 से 13 जुलाई तक दुर्ग के पंचवटी मांगलिक प्रांगण, गजपारा में आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों सनातन धर्म से जुड़े युवाओं ने संगठनात्मक, सांस्कृतिक और वैचारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
वर्ग का शुभारंभ 11 जुलाई को क्षेत्र संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह पवार के करकमलों से हुआ। उद्घाटन सत्र में प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी, प्रांत सह मंत्री नंदूराम साहू, और बजरंग दल प्रांत सह संयोजक शुभम नाग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रथम दिवस की शाम विहिप संगठन मंत्री कन्हैया कुंदन के मार्गदर्शन एवं प्रांत सत्संग प्रमुख सुनील वर्मा के संगीतमय भजनों के साथ समर्पण और संस्कार का वातावरण बना।
द्वितीय दिवस (12 जुलाई) को विविध विषयों पर सत्र आयोजित किए गए, जिनमें
धर्मांतरण व लव जिहाद पर चंद्रशेखर वर्मा का संबोधन,
संगठन के कार्य और साप्ताहिक मिलन पर प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा का मार्गदर्शन,
विहिप की स्थापना व इतिहास पर जुगराजधर द्विवेदी का प्रस्तुतीकरण,
वर्तमान चुनौतियां और कार्यकर्ता का दायित्व विषय पर प्रांत अध्यक्ष संतोष गोलछा का उद्बोधन शामिल रहा।
इसके अतिरिक्त, हिंदू जीवन दर्शन पर निलेश शर्मा और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में बजरंग दल की भूमिका पर राहुल गुलाटी ने युवाओं को प्रेरित किया।
अंतिम दिवस (13 जुलाई) को नंदूराम साहू ने संगठन की कार्यपद्धति, समिति निर्माण और सत्संग विस्तार जैसे विषयों पर दिशा-निर्देश दिए। समापन समारोह में शुभम नाग व यशपाल साहू की उपस्थिति में युवाओं ने संगठन के प्रति संकल्प लिया।
वर्ग की संरचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
विभाग मंत्री अनिल गुर्जर (पालक अधिकारी),
विभाग सह संयोजक राकेश तिवारी (पर्यवेक्षक),
विभाग संयोजक शैलेन्द्र सोनी (मुख्य शिक्षक) ने।
शहर के अलग-अलग प्रखंडों से बजरंग दल और विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी जैसे मनीष बुचासिया, प्रवीण राव, सौरभ देवांगन, खेमलाल सेन, रामकुमार राय, बलदाऊ साहू, रोहित दूबे, कुणाल शर्मा सहित दर्जनों दायित्ववान कार्यकर्ता सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में शौर्य पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं के उत्साह, अनुशासन और ऊर्जा को देखकर शहरवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
भिलाईनगर/शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 03 मदर टेरेसा नगर का निरीक्षण करने आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय जोन आयुक्त येशा लहरे के साथ पहुंचे। वार्ड क्रं. 36 महात्मा गांधी नगर में निर्माणाधीन 3000 किलो लीटर उच्च स्तरीय क्षमता वाले जलागार का कार्य प्रगति पर है। जिसके निर्माण की गुणवत्ता और कार्य की स्थिति का अवलोकन करते हुए कार्यपालन अभियंता संजय अग्रवाल से जानकारी प्राप्त किये। नया जलागार निर्माण से उस क्षेत्र के लगभग 1500 परिवारों को जल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में किया जा सकेगा। वहीं सर्कुलर मार्केट में निर्मित सी.सी. रोड का निरीक्षण किया गया है, शेष आवश्यक एवं अन्य जर्जर मार्गो का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने हेतु जोन आयुक्त को निर्देश दिया गया है।
शौचालय का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है जिसका निरीक्षण आयुक्त द्वारा किया गया है। शौचालय के निर्माण से स्थानीय नागरिको को बड़ी सुविधा मिलेगी। पानी टंकी के समीपस्थ बाल उद्यान का अवलोकन कर घाॅस कटिंग एवं वृक्षारोपण कराने उद्यान अधिकारी तिलेश्वर साहू को निर्देशित किए। निरीक्षण के दौरान पार्षद विनोद चेलक, सहायक अभियंता नितेश मेश्राम, जोन स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत मांझी, स्वक्षता निरीक्षक चूड़ा मनी यादव, श्याम ठाकुर एवं समाज सेवी त्रिलोचन उपस्थित रहे।
महापौर ने फाइलें लटकाने वाले अधिकारीयो पर जताई नाराजगी कहा नियमित पानी सप्लाई के लिए निरंतर करे मॉनिटरिंग
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के सभी वार्डो में जल आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने व तकनीकी संसाधनों में आ रही खराबी की जानकारी लेने महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल ने आज अपने चेंबर में जलगृह अधिकारियो की समीक्षा बैठक लेकर जल विभाग से संबंधित फाइलें पेंडिंग रखने वाले अफसरों की जमकर क्लास लेते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि पानी मनुष्य की पहली आवश्यकता है इसे ध्यान में रखकर इंटकवेल से लेकर फिल्टर प्लांट तक सभी मशीनरी सामग्री को नियमित चेक कर खराबी आने से पहले उनका वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखे तथा नियमित मॉनिटरिंग करते रहने निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के अलावा जल गृह प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन,नरेंद्र बंजारे, देवनारायण चन्द्राकर,कार्यपालन अभियंता आर के जैन सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में गर्मी के दिनों में हुए जल संकट के बाद अब बारिश के दिनों में भी अनेक वार्डो में बार बार हो रही जल संकट पर महापौर अलका बाघमार ने सख्त रुख अपनाते हुए कारणों को लेकर विस्तार से जानकारी ली।
इस दौरान जल विभाग प्रभारी लीना देवांगन की ओर से विभिन्न तकनीकी व मशीनरी सामग्री हेतु प्रशासनिक स्वीकृति के लिए गए फाइलें रुकने तथा समय पर उपकरणों की अनुपलब्धता से हो रही दिक्कतो से अवगत कराया गया जिस पर महापौर अलका बाघमार द्वारा फाइल दबाकर बैठने वाले अधिकारी को समय सीमा के अंदर फाइले निपटाने और इंटकवेल से लेकर फिल्टर प्लांट तक मोटर पम्प से लेकर सभी इलेक्ट्रिकल व उपकरण अपडेट रखने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राकृतिक कारणों को छोड़कर मानवीय दृष्टि से किसी भी हालत में पानी सप्लाई प्रभावित न हो इसके लिए अधिकारी व जिम्मेदार नियमित रूप से सभी उपकरणों का मॉनिटरिंग करे बैठक में महापौर ने 24 एमएलडी प्लांट से संबंधित टंकियों में पर्याप्त पानी नही भरने की मुख्य वजह प्लांट की मोटर पम्प कमजोर होना है इसे ध्यान में रखकर नया मोटर पंप खरीदने एमआईसी से स्वीकृति हो गई है जिसे अब राशि स्वीकृति के लिए शासन को तत्काल भेजने के निर्देश दिया साथ ही बिजली आपूर्ति भी सामान्य रखने फिल्टर प्लांट में अतिरिक्त सब स्टेशन के बचे कार्य पूर्ण करने कहा ताकि विद्युत व्यस्था भी वैक्लिप रूप से तैयार रहे उन्होंने अधिकारियो को बड़े लाइनों में हो रहे लिकेजो को भी जल्द सुधारने कहा इसके अलावा कुछ वार्डो में पुरानी व नई पाईप लाईन से सप्लाई की जा रही पानी को चिन्हांकित कर अमृत मिशन के तहत नई पाईप लाईन से पानी आपूर्ति करने कहा बैठक में जलगृह उप अभियंता मोहित विनोद मांझी मरकाम,जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर भी मौजूद रहे।
नाली-सड़क और जलभराव की समस्या पर महापौर का संज्ञान, समाधान का दिया आश्वासन
विकास से वंचित साईं नगर में महापौर की दस्तक, मूलभूत सुविधाओं पर लिया जायजा
दुर्ग/शौर्यपथ /नगर पालिक निगम दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने आज वार्ड 56 साईं नगर बघेरा का निरीक्षण किया। यह क्षेत्र विगत वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव, जैसे कि सड़क, नाली और जलनिकासी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। अपने नियमित क्षेत्रीय निरीक्षण कार्यक्रम के तहत महापौर ने क्षेत्र के पार्षद व स्थानीय नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने सड़कों की खराब हालत, नाली निर्माण की कमी और वर्षा जलभराव जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। महापौर ने इन समस्याओं को त्वरित प्राथमिकता में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलभराव वाले क्षेत्रों में तत्काल जरूरत अनुसार डस्ट डलवाया जाए तथा पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए।
महापौर श्रीमती बाघमार ने कहा कि जहां नालियों का अभाव है, वहाँ तत्काल नाली निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। उन्होंने क्षेत्र की गंदगी, गोबर भराव और खाली प्लॉटों में हो रहे जलभराव की भी समीक्षा की और सफाई अमले को मौके पर ही पानी निकासी व साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा, "नगर निगम का उद्देश्य शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाना है, और इसके लिए हर वार्ड में समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है।"
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य देव नारायण चन्द्राकर,शेखर चन्द्राकर,मनीष साहू, पार्षद ललित ढीमर,दिनेश देवांगन,डिप्टी कमिश्नर मोहेंद्र साहू,सहायक अभियंता संजय ठाकुर,विनोद मांझी, विकास दमाहे,संजय मिश्रा,सिद्धार्थ शर्मा,सुरेश भारती एवं शेखर दुबे सहित निगम का संबंधित अमला उपस्थित रहे/
दुर्ग, छत्तीसगढ़/ शौर्यपथ / दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक गजेंद्र यादव की अनूठी पहल ने शहर के नागरिकों में छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र को देखने की उत्सुकता बढ़ा दी है। विधायक यादव शहर की जनता को सीधे विधानसभा की कार्यवाही का साक्षी बनने का अवसर प्रदान कर रहे हैं, जिससे उनमें अपनी सरकार और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को करीब से समझने की ललक जगी है।
इस कड़ी में, 14 जुलाई को दुर्ग जैन समाज के सदस्यों ने विधायक गजेंद्र यादव के साथ विधानसभा सत्र की कार्यवाही का अवलोकन किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ समय बिताया। इसके बाद, भाजपा कार्यकर्ताओं को भी यह अवसर मिला जब विधायक यादव ने चांदी शीतला मंदिर मंडल के सदस्यों को विधानसभा सत्र दिखाने की व्यवस्था की।
विधायक गजेंद्र यादव की इस अभिनव पहल के बाद, अब शहर के अन्य समाजों और विभिन्न मंडल प्रतिनिधियों में भी विधानसभा सत्र देखने की लालसा बढ़ गई है। सभी यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें भी छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही को प्रत्यक्ष देखने का सौभाग्य मिलेगा। मानसून सत्र के बचे हुए दिनों में किस समाज या मंडल को यह अवसर प्राप्त होगा, इसको लेकर शहर में चर्चाएं तेज़ हैं।
पिछले सत्र में भी दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव के साथ शहर के कई नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही का लाभ उठाया था। अब यह लालसा और उम्मीद हर वर्ग में जागृत हो चुकी है, और सभी को अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार है कि कब उन्हें विधायक गजेंद्र यादव के सानिध्य में छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र देखने का सौभाग्य मिलेगा।
इसी बीच, दुर्ग शहर के पत्रकार समुदाय में भी यह चर्चा का विषय बन गया है कि उन्हें भी प्रदेश सरकार की विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने का यह महत्वपूर्ण अवसर मिलना चाहिए। हर व्यक्ति प्रदेश सरकार की विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखने का इच्छुक होता है, और ऐसे में यह पहल हर ओर उम्मीद और आशा की किरण जगा रही है।
दुर्ग / शौर्यपथ राजनैतिक विश्लेषण /
कांग्रेस नेता और पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह पिछले डेढ़ महीने से जेल में हैं। सोशल मीडिया पर एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ की गई टिप्पणियों के आधार पर उन पर कार्रवाई हुई है और मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में यह कहना व्यर्थ होगा कि कौन दोषी है और कौन निर्दोष, लेकिन इस प्रकरण ने कांग्रेस के भीतर एक नई बहस छेड़ दी है।
बृजमोहन सिंह भिलाई में एक जाना-पहचाना नाम हैं और कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस संगठन की ओर से जिस तरह की अनदेखी देखने को मिली है, वह कई जमीनी कार्यकर्ताओं को हैरान कर रही है। पिछले डेढ़ महीने में संगठन ने उनके समर्थन में कोई ऐसा कदम नहीं उठाया है, जो चर्चा का विषय बने।
यह भी सच है कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी राजनीतिक मामलों से जुड़ी नजर आ रही है, लेकिन इसके बावजूद संगठन का मौन धारण करना कई कार्यकर्ताओं के मनोबल को कमजोर कर रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अब यह चर्चा आम हो गई है कि जब एक जाना-पहचाना चेहरा और संगठन के लिए समर्पित कार्यकर्ता की अनदेखी हो सकती है, तो आम कार्यकर्ताओं का क्या होगा।
सोशल मीडिया पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं, जिससे उम्मीद है कि बड़े नेता उनकी बातों पर ध्यान देंगे। इस स्थिति में भाजपा संगठन की एकता और कार्यकर्ताओं के प्रति सक्रियता की मिसाल दी जा रही है। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है और उन्हें सफलता भी मिलती है। कोई भी संगठन कार्यकर्ताओं के जोश के बिना आगे नहीं बढ़ता और कांग्रेस में दिख रहा यह लचीलापन एक बार फिर यह साबित करने के लिए काफी है कि पार्टी अभी भी चाटुकारों की फौज में ही मस्त है और नेतृत्व भी इन्हीं की चाटुकारिता से प्रसन्न है।
ऐसी स्थिति में भविष्य में कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोहभंग होना कोई बड़ी बात नहीं होगी। यह घटना उस समय की याद दिलाती है जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी और पाटन क्षेत्र में शराब दुकान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विवाद हुआ था। उस समय तत्कालीन सांसद विजय बघेल ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया और कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहने का संदेश दिया था। बृजमोहन सिंह के मामले में ऐसी कोई पहल नजर नहीं आ रही है।
कांग्रेस के भीतर से उठ रही ये आवाजें संगठन की निष्क्रियता और नेतृत्व की उदासीनता की ओर इशारा कर रही हैं। क्या कांग्रेस अपने समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी नहीं होगी? यह सवाल वर्तमान समय में संगठन के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।
शौर्यपथ दैनिक समाचार का यह स्पष्ट मानना है कि भारत के हर नागरिक को संविधान और न्यायपालिका का पूर्ण सम्मान करना चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अभिव्यक्ति करते समय संवैधानिक मर्यादाओं और न्यायिक प्रक्रियाओं का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। न्यायालय में विचाराधीन मामलों में अंतिम निर्णय आने तक निष्कर्ष निकालना अनुचित होगा। अत: इस पूरे मामले को निष्पक्ष दृष्टि से देखा जाना चाहिए, और साथ ही राजनीतिक संगठनों को भी अपने कार्यकर्ताओं के प्रति उत्तरदायी भूमिका निभानी चाहिए।
गौरव पथ विज्ञापन घोटाला: महापौर की सक्रियता के लिए उठी आम जनता की उम्मीद
दुर्ग / शौर्यपथ /
नगर निगम दुर्ग में एक बार फिर भ्रष्टाचार का जिन्न बोतल से बाहर आता दिख रहा है। इस बार मामला तात्कालिक बाजार अधिकारी थान सिंह यादव से जुड़ा है, जिन पर दिसंबर 2024 में एक ऐसे अनुबंध पत्र तैयार करने का आरोप है, जिससे निगम को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है। यह अनुबंध गौरव पथ पर लगे लॉलीपॉप विज्ञापन बोर्डों से संबंधित है, जहाँ जमीनी सच्चाई और दस्तावेजों के बीच बड़ा अंतर सामने आया है।
74 खंभे, पर अनुबंध में केवल 60 का उल्लेख
सूत्रों के अनुसार, गौरव पथ पर कुल 74 खंभों पर विज्ञापन बोर्ड लगे हैं, लेकिन तात्कालिक बाजार अधिकारी ने अनुबंध करते समय केवल 60 खंभों का ही उल्लेख किया। इससे सीधे तौर पर 14 खंभों से होने वाले राजस्व का नुकसान नगर निगम को उठाना पड़ा। इतना ही नहीं, अनुबंध में जो बोर्ड साइज का उल्लेख किया गया, वह भी मौके पर स्थापित बोर्डों के आकार से मेल नहीं खाता, जिससे शासन को अतिरिक्त राजस्व हानि हुई है।
पूर्ववर्ती विवादों से घिरा रहा है नाम
यह पहली बार नहीं है जब थान सिंह यादव विवादों में हैं। उनका नाम पहले भी विभागीय खींचतान और स्थानांतरणों में चर्चा में रहा है। अधिकांश आयुक्तों के आते ही उनका कार्य क्षेत्र बदला गया, जो उनके कार्य निष्पादन पर सवाल उठाता रहा है। ऐसे में अब जब सुशासन की बात हो रही है, यह आवश्यक हो जाता है कि ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो।
महापौर पर उठते सवाल या उम्मीदें?
इस पूरे मामले में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों की निगाहें दुर्ग की महापौर श्रीमती अलका बाघमार की ओर हैं। हालांकि कुछ वर्गों ने प्रारंभ में उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए, परंतु अब जानकारी सामने आ रही है कि महापौर अलका बाघमार ने तात्कालिक बाजार अधिकारी के अनुबंध से जुड़े इस विवाद सहित उनके द्वारा पूर्व सरकार को गुमराह कर प्रस्तुत की गई कई अन्य वित्तीय अनियमितताओं की जानकारी संकलित कर ली है।
जाँच समिति की पहल: सुशासन की दिशा में अहम कदम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महापौर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक स्वतंत्र जाँच समिति के गठन की दिशा में पहल की है, ताकि दोषियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच हो सके और नगर निगम की प्रतिष्ठा को बनाए रखा जा सके। सुशासन तिहार जैसे आयोजनों में निगम की सक्रियता और जवाबदेही को जनता के सामने प्रस्तुत करना महापौर का प्रमुख उद्देश्य रहा है, और इस दिशा में यह पहल उनके सुशासन के प्रति प्रतिबद्ध दृष्टिकोण को रेखांकित करती है।
जनता को उम्मीद न्याय की
महापौर की ओर से यदि यह जांच समिति शीघ्र गठित होती है और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होती है, तो इससे आम जनता को यह संदेश मिलेगा कि वर्तमान नगर निगम प्रशासन, विशेषकर महापौर अलका बाघमार, भ्रष्टाचार के विरुद्ध बिल्कुल भी नरमी नहीं बरतती। साथ ही यह कदम नगर प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही की नई मिसाल प्रस्तुत कर सकता है।
शासन के ?1 का भी नुकसान करने वाले अधिकारी को वह सजा मिलनी चाहिए जो करोड़ों की गड़बड़ी करने वालों को मिलती है—इस सच्चाई को स्थापित करने का यह एक उपयुक्त अवसर है। अब देखना यह है कि महापौर की अगुवाई में नगर निगम दुर्ग इस चुनौती को कैसे सकारात्मक अवसर में बदलता है।