August 02, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

छत्तीसगढ़ को लघु वनोपज की खरीदी के लिए 11 राष्ट्रीय पुरस्कार
मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की यूएनडीपी और नीति आयोग ने की सराहना
मुख्यमंत्री ने लोकवाणी में 'आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकासÓ विषय पर की बातचीत

रायपुर / शौर्यपथ /

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 'ÓलोकवाणीÓÓ की 20वीं कड़ी में 'Óआदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकासÓÓ विषय पर प्रदेशवासियों से बात-चीत करते हुए सबसे पहले छत्तीसगढ़ी में प्रदेशवासियों को पारंपरिक हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुसार हरेली साल का पहला त्यौहार है। इस दिन अपने गांव-घर, गौठान को लीप-पोत कर तैयार किया जाता है। गौमाता की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढिय़ा भावना को ध्यान में रखते हुए हरेली सहित पांच त्यौहारों में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। उन्होने विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रदेश में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इससे सभी लोगों को आदिवासी समाज की परंपराओं, संस्कृतियों और उनके उच्च जीवन मूल्यों को समझने का अवसर मिला है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेशवासियों को अगस्त माह में आने वाले त्यौहार हरेली, नागपंचमी, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस, ओणम, राखी, कमरछठ और कृष्ण जन्माष्टमी की भी बधाई दी।
29 नई तहसीलों और 04 अनुविभागों का गठन
मुख्यमंत्री ने कोरिया जिले के सतीश उपाध्याय, बालोद जिले के युवा श्री विनय कुमार मरकाम और बस्तर अंचल के दरभा के रहने वाले सोमनाथ से हुई बातचीत का उत्तर देते हुए कहा कि हमने ढाई वर्षों में 29 नई तहसीलें और 4 नए अनुविभाग गठित किए हैं, उनमें से अधिकतर आदिवासी अंचल में ही हैं। कोरिया जिले में पटना के साथ चिरमिरी और केल्हारी तहसीलें भी गठित की गई हैं। इसके अलावा कबीरधाम जिले में रेंगाखार-कला, सरगुजा जिले में दरिमा, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में रामचंद्रपुर, सामरी, सूरजपुर जिले में लटोरी, बिहारपुर, जशपुर जिले में सन्ना और सुकमा जिले में गादीरास आदि प्रमुख हैं। इसी तरह चार नवीन अनुविभागों में दंतेवाड़ा का बड़े बचेली और बस्तर का लोहंडीगुड़ा शामिल है। बरसों पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही को जिला ही नहीं बनाया गया बल्कि आदिवासी बहुल आबादी वाले इस क्षेत्र को उनका हक भी दिया गया। हमारा यह मानना है कि नई प्रशासनिक इकाईयों के गठन से लोगों को अपनी भूमि, खेती-किसानी से संबंधित काम, बच्चों की पढ़ाई, नौकरी या रोजगार से संबंधित कामों के लिए आसानी होगी। सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होगा। इसे ही हमने प्रशासनिक संवेदनशीलता का मूलमंत्र बनाया है। उन्होंने कहा कि जहां तक कोरिया जिले के मेरीन फॉसिल्स पार्क - जैव विविधता पार्क का सवाल है, हम सिर्फ कोरिया ही नहीं, बल्कि प्रत्येक जिले में अपनी ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर को सहेजने के सार्थक प्रयास कर रहे हैं।
52 वनोपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी
मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत चेरपाल की सुश्री यशोदा पुजारी, सुकमा जिले के पोलमपल्ली निवासी श्री अजय बघेल और कबीरधाम जिले के दयाल सिंह बैगा के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन से हमें लगा था कि आदिवासी अंचलों और शेष क्षेत्रों के बीच विकास का अंतर दूर कर लिया जाएगा, लेकिन विगत 15 वर्षों में यह अंतर और भी अधिक बढ़ गया है। इसलिए हमने सबसे पहले विश्वास जीतने की बात की। इसके लिए निरस्त वन अधिकार पट्टों के दावों की समीक्षा, जेल में बंद आदिवासियों के प्रकरणों की समीक्षा कर अपराध मुक्ति, बड़े उद्योग समूह के कब्जे से आदिवासियों की जमीन वापस लौटाने का निर्णय, तेंदूपत्ता संग्रहण दर 2500 रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा करने का निर्णय लिया गया। इससे आदिवासी अंचलों में सरकार और व्यवस्था के प्रति विश्वास का नया दौर शुरू हुआ है। हमने 7 से बढ़ाकर 52 वनोपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था की, पुरानी दरों को भी बदला जिसके कारण वनोपज संग्रह से ही 500 करोड़ रुपए से अधिक अतिरिक्त सालाना आमदनी का रास्ता बन गया। अनुसूचित क्षेत्रों में कोदो, कुटकी, रागी जैसी फसलों को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने के इंतजाम किए गए हैं तथा लाख को कृषि का दर्जा दिया गया है। वन अधिकार मान्यता पत्रधारी परिवारों के खेतों में उपजे धान को भी समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था की गई है। देवगुड़ी और घोटुल स्थलों का विकास कर आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है।
नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में 1637 करोड़ रूपए की लागत से सड़कें
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 16 हजार करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे हमारे आदिवासी अंचलों को सैकड़ों ऐसी सड़कें मिलेंगी, जिनका इंतजार वे दशकों से कर रहे थे।
नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में संपर्क बहाल करने के लिए हम 1 हजार 637 करोड़ रुपए की लागत से सड़कें बना रहे हैं। आदिवासी अंचलों में बिजली की सुविधा देने के लिए अति उच्च दाब के चार वृहद उपकेन्द्र का निर्माण पूरा कर लिया गया है। नारायणपुर, जगदलपुर, बीजापुर और सूरजपुर जिले के उदयपुर में ये उपकेन्द्र प्रारंभ हो जाने से बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई है। इसके अलावा विगत ढाई वर्षों में आदिवासी अंचलों में सौर ऊर्जा से संचालित 74 हजार सिंचाई पम्प, 44 हजार से अधिक घरों में रोशनी और लगभग 4 हजार सोलर पेयजल पम्पों की स्थापना की गई है, जो अपने आप में कीर्तिमान है।
छत्तीसगढ़ को लघु वनोपज की खरीदी के लिए 11 राष्ट्रीय पुरस्कार
कबीरधाम जिले के श्री किशन लाल द्वारा वनोपजों के प्रसंस्करण को आगे बढ़ाने को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा में एक बड़े उद्योग की स्थापना के नाम से ली गई आदिवासियों की जमीन वापसी की घोषणा के साथ आदिवासियों को न्याय दिलाने का सिलसिला शुरू हो गया है। 10 गांवों के 1 हजार 707 किसानों को 4 हजार 200 एकड़ जमीन के दस्तावेज प्रदान किए जा चुके हैं। कोण्डागांव में मक्का प्रोसेसिंग इकाई का शिलान्यास किया गया है। प्रदेश में 146 विकासखण्डों में से 110 विकासखण्डों में फूडपार्क स्थापित करने हेतु भूमि का चिन्हांकन तथा अनेक स्थानों पर भूमि हस्तांतरण भी किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ में 139 वनधन विकास केन्द्र स्थापित हो चुके हैं, जिनमें से 50 केन्द्रों में वनोपजों का प्रसंस्करण भी हो रहा है। इस काम में लगभग 18 हजार लोगों को रोजगार मिला है। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा 'छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांडÓ के नाम से 121 उत्पादों की मार्केटिंग की जा रही है। भारत सरकार की संस्था ट्रायफेड द्वारा 6 अगस्त को छत्तीसगढ़ को लघु वनोपज की खरीदी तथा इससे संबंधित अन्य व्यवस्थाओं के लिए 11 राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। यह हमारे आदिवासी अंचलों के साथ पूरे प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है। दुर्ग जिले में 78 करोड़ रुपए से अधिक लागत पर एक वृहद प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की जा रही है। राज्य में वनोपज आधारित उद्योगों की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए वनांचल उद्योग पैकेज लागू किया गया है। इसके अलावा दंतेवाड़ा में रेडिमेड कपड़ों का 'ब्रांड डेनेक्सÓ एक सफल प्रयोग साबित हुआ है। नवचेतना बेकरी भी काफी सफल हो रही है। ऐसे कामों से सैकड़ों स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नांगर व अन्य कृषि औजारों की विधिवत पूजा कर अच्छी फसल की कामना की
छत्तीसगढ़ी संस्कृति के विविध रंगों की छटा बिखरी मुख्यमंत्री निवास में
छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, लोक नृत्य, खेल, मड़ई और व्यंजनों के बीच परंपरागत तरीके से मनाया गया हरेली

रायपुर /शौर्यपथ / राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज परंपरागत रूप से छत्तीसगढ़ के पहले त्यौहार हरेली धूमधाम से मनाई गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल और अन्य परिजनों के साथ विधिवत रूप से ग्राम्य देवी-देवताओं, तुलसी माता, नांगर, खेती में काम आने वाले औजारों, गेड़ी और गौमाता की पूजा कर अच्छी फसल की कामना की। उन्होंने पूरे प्रदेशवासियों को हरेली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं। पूरी तरह ग्रामीण परिवेश में सजे-धजे मुख्यमंत्री निवास में हरेली पर चारों ओर छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा दिखाई दी। आयोजन में मौजूद लोगों ने छत्तीसगढ़ी लोक संगीत, लोक नृत्य, पारंपरिक गड़वा बाजा, राऊत नाचा, गेड़ी नृत्य, खेल, रैचुली और व्यजंनों का आनंद लिया।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक नृत्य कलाकारों के साथ गेड़ी नृत्य कर उनका उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने भौंरा और गिल्ली-डंडा में भी हाथ आजमाया। उन्होंने अपनी बेटी के साथ रैचुली का भी आनंद लिया। कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी और रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने भी रैचुली का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में विधायक मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, जल संसाधन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत, जनसंपर्क विभाग के आयुक्त डॉ. एस. भारतीदासन और रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा भी उपस्थित थे।

भोपाल /शौर्यपथ /मध्य प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिले श्योपुर के कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव को हटा दिया गया है. उनकी जगह ग्वालियर नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा को नियुक्त किया गया है. एक दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर को बाढ़ प्रभावित शहर के दौरे के दौरान भारी विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा था. इस घटना के बाद राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने आज जिलाधिकारी की तबादला कर दिया.
शनिवार को केंद्रीय मंत्री तोमर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए श्योपुर पहुंचे थे लेकिन जैसे ही उनका काफिला शहर के गणेश बाजार पहुंचा, आक्रोशित लोगों ने उन्हें घेर लिया. इतना ही नहीं गुस्साए स्थानीय निवासियों ने केंद्रीय मंत्री के काफिले के रास्ते को रोकने की कोशिश की बल्कि उनके काफिले पर काले झंडे, झाड़ू और कीचड़ भी फेंके.
जब केंद्रीय मंत्री का काफिला श्योपुर कस्बे के मुख्य बाजार से गुजर रहा था, तब प्रदर्शनकारी न केवल सड़कों पर उतर आए, बल्कि भीड़-भाड़ वाली सड़कों से गुजरते हुए तोमर को धक्का देने की भी कोशिश की. केंद्रीय मंत्री को घेरने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
आक्रोशित लोगों ने सरकार पर बाढ़ से निपटने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हुए मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की थी. लोगों ने अमराल और सीप नदी में अभूतपूर्व बाढ़ की स्थिति के कुप्रबंधन का आरोप लगाया, जिसकी वजह से श्योपुर प्रभावित हुआ है. बता दें कि 28 जुलाई से अब तक बाढ़ और बारिश से संबंधित हादसों में श्योपुर में छह लोगों की मौत हो चुकी है. ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के आठ जिलों में बाढ़-बारिश से संबंधित हादसों में आधिकारिक तौर पर मरने वालों की संख्या 24 हो गई है.

नई दिल्ली / शौर्यपथ / राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आतंकवादी संगठन अलकायदा के नाम से ये धमकी दी गई है. दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिये यह चेतावनी भरा संदेश भेजा गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले ये धमकी मिलने से दिल्ली पुलिस चौकन्ना हो गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ईमेल में लिखा है कि एक कपल बम ब्लास्ट करेगा और रविवार को संगठन ये धमाके करेगा. इससे पहले मार्च महीने में भी इसी तरह की धमकी मिली थी.ईमेल के बाद IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. सभी जांच और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. एंटी सैबोटॉज चेकिंग हो रही है.
स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को लेकर राजधानी दिल्ली में पूरी चाकचौबंद व्यवस्था है. लालकिले की भी अभूतपूर्व सुरक्षा की गई है. वहां कई जगह बैरीकेडिंग की गई है. लाल किले की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने पहले कहा था कि कुछ खालिस्तानी तत्व गड़बड़ी फैला सकते हैं. ऐसे में सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. एंट्री ड्रोन सिस्टम को भी अतिसंवेदनशील जगहों पर सक्रिय किया गया है.
आईजीआई एयरपोर्ट ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर को कल ईमेल के जरिये इस बम की धमकी की सूचना मिली थी. इसमें कहा गया है कि करनबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलील और उनकी पत्नी शैली सारा उर्फ हसीना सिंगापुर से भारत आ रहे हैं. इसमें 1 से 3 दिन में बम की धमकी की योजना की बात है. हालांकि जांच में पाया गया है कि ऐसी धमकियां इसी नाम और इसी ब्योरे के साथ पहले भी फेजी गई हैं.
बम थ्रीट एसेसमेंट कमेटी ने ऐसी धमकियों को नॉन स्पेसफिक बताया है. हालांकि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के मुताबिक, सिक्योरिटी ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर ने सभी संबंधित एजेंसियों और सुरक्षाकर्मियों को सूचित कर दिया है. आईजीआई एयरपोर्ट के सभी टर्मिनलों पर सघन जांच की जा रही है. आसपास के नाके पर भी वाहनों की चेकिंग के साथ गश्त बढ़ा दी गई है.

नई दिल्ली/ शौर्यपथ / टोक्यो ओलिंपिक के जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा पर करोड़ों रुपये के इनामों की बरसात हो रही है. हरियाणा सरकार ने उसे 6 करोड़ रुपये औप पंजाब सरकार ने दो करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. रेलवे ने नीरज चोपड़ा को तीन करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. बीसीसीआई और चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी 1-1 करोड़ रुपये देने का वादा किया है. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने भी 75 लाख रुपये का इनाम दिया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को ए ग्रेड की नौकरी और पंचकूला में एक प्लॉट देने का भी वादा किया है. मणिपुर सरकार ने भी नीरज के लिए अपने दिल के दरवाजे खोल दिए हैं और उन्हें 1 करोड़ रूपये देने का ऐलान कर दिया है.
पंजाब सरकार ने 2 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह भारत और पंजाबियों के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि चोपड़ा का परिवार पंजाब से जुड़ा है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ''एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा (वीएसएम) की शानदार उपलब्धि के सम्मान में, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को उनके 87.58 मीटर के विजयी जेवलिन थ्रो के लिए 2 करोड़ रुपये के विशेष नकद इनाम की घोषणा की.''
बयान में कहा गया है कि एथलीट ने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में पढ़ाई की और नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, पटियाला में भी अभ्यास किया.
मुख्यमंत्री ने नीरज चोपड़ा को उनके इस कारनामे पर बधाई देने के लिए ट्विटर का भी सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट किया, "गोल्ड! नीरज चोपड़ा..आपने इतिहास रच दिया है और पूरे देश को गौरवान्वित किया. आपका 87.58 मीटर विनिंग थ्रो आज ट्रैक एंड फील्ड क्षेत्र के दिग्गजों का हिस्सा होगा. भारत आपका ऋणी है! जय हिंद."
इससे पहले पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 23 वर्षीय एथलीट को 6 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी.
23 वर्षीय ने चेक गणराज्य की जोड़ी जैकब वाडलेज और विटेज़स्लाव वेस्ली से आगे निकलने के लिए 87.58 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास दर्ज किया. यह टोक्यो ओलिंपिक में भारत का पहला स्वर्ण पदक है और बीजिंग में 2008 के खेलों में अभिनव बिंद्रा के जीतने के बाद अपने ओलिंपिक इतिहास में देश का दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक है. नीरज चोपड़ा ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं. उनके स्वर्ण ने इन खेलों में भारत के पदक को सात तक पहुंचा दिया है, जो अब तक का सर्वोच्च है.

नई दिल्ली / शौर्यपथ / कई कहानी सोशल मीडिया पर इतनी अच्छी होती है, जिसे पढ़ने के बाद आप काफी पॉजीटिव हो जाएंगे. आज हम आपको एक बेहतरीन पॉजीटिव कहानी बताने जा रहे हैं. ये कहानी है तमिलनाडु के एक गांव करुप्पमपलयम की, जहां पिछले 30 साल से इस गांव में कोई बस नहीं आ रही थी. लेकिन, अब इस गांव में बस की सुविधा शुरु हो गई है. स्टेट ट्रांसपोर्टर कॉरपोरेशन ने इस गांव में बस सर्विस की शुरुआत कर दी है. ये बदलाव एक आईएस अधिकारी के कारण ही संभव हो पाया है. इनका नाम टी प्रभुशंकर है. जो 30 साल से नहीं हो पाया इन्होंने महज 5 दिन में कर दिखाया.
आइएस टी प्रभुशंकर ने इस कहानी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
इस गांव में करीब 220 परिवार रहते हैं. गांव के ज्यादातर लोग रोजगार के लिए करूर शहर में काम करने जाते हैं. ऐसे में रोज उन्हें 3-4 किमी रोज़ पैदल चलना पड़ता है. इस कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन आइएस टी प्रभुशंकर के कारण अब इनकी समस्या का समाधान बस आने से उन्हें सुविधा हुई है.
अब गांव में रोज दो बसें आएंगी. बस सुविधा के कारण गांववासियों में खुशी का माहौल है सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है. @RKRadhakrishn नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है बहुत सराहनीय कार्य सर, अफसोस कि बहुत ज्यादा समय लगा. @prabhusean7 नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है कि 30 साल लग गए. मगर सही हुआ.

नई दिल्ली / शौर्यपथ /आज Google एक ख़ास Doodle के साथ देश की पहली महिला पायलट सरला ठकराल को सम्मानित कर रहा है.महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं सरला ठकराल. वो न सिर्फ पायलट थीं बल्कि बेहतरीन चित्रकार भी थी. करोड़ों भारतीय के लिए प्रेरणा भी हैं. आज गूगल ख़ास तरीके से सरला ठकराल को सम्मानित कर रहा है. आज के ही दिन यानी 8 अगस्त 1914 को सरला ठकराल का जन्म हुआ था. उस समय देश गुलाम था. गुलामी के दिनों भी सरला ने भारत का झंडा बुलंद किया.
सरला ठकराल की शादी 16 साल की उम्र में बीडी शर्मा से हो गई. सौभाग्यवश बीडी शर्मा भी भारत के पहले कमर्शियल पायट थे. शादी के बाद भी सरला ने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी. उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की. पायलट बनने के सफर में उन्हें कई विरोधों का सामना करना पड़ा मगर वो किसी की नहीं मानी और भारत की पहली महिला पायट बन गईं.सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा हो रही है. लोग इन्हों याद कर रहे हैं.
एक यूज़र ने गूगल को डूडल बनाने के लिए धन्यवाद किया है.
सरला ठकराल ने 15 मार्च 2008 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. साड़ी पहनी महिला का हवा में उड़ान भरना वाकई आकाश छू लेने जैसा था. गूगल ने इसी तस्वीर को डूडल बना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
सरला ठकराल को 1000 घंटे की उड़ान पूरी करने के बाद ‘A' लाइसेंस प्राप्त करने वाली पहली भारतीय के खिताब से भी नवाज़ा गया था. वे ज्यादातर कराची और लाहौर के बीच उड़ान भरती थीं.

नई दिल्ली/ शौर्यपथ /कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि पेगासस जासूसी मामले में अब आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट पर ही टिकी है क्योंकि भारतीय अखबारों मे अब अपने पन्नों से इस मामले से जुड़ी खबरें हटा दी हैं. उन्होंने भारतीय अखबारों को डरपोक करार दिया है.
चिदंबरम ने ट्वीट किया है, "दुनिया उन डरपोक भारतीय अखबारों को नहीं पढ़ती, जिन्होंने कुछ दिनों बाद इस खबर को अपने पन्ने से हटा दिया है. हमारी उम्मीदें अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं."
चिदंबरम ने ट्वीट किया है, "दुनिया उन डरपोक भारतीय अखबारों को नहीं पढ़ती, जिन्होंने कुछ दिनों बाद इस खबर को अपने पन्ने से हटा दिया है. हमारी उम्मीदें अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं."
उन्होंने आगे लिखा है, "उनमें से दस देशों ने जासूसी के लिए पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया. क्या उनमें भारत भी एक है, यही प्रश्न है. दुनिया द इकोनॉमिस्ट, टाइम, न्यूयॉर्क टाइम्स, गार्जियन आदि पढ़ती है." बता दें कि राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, जजों समेत कई लोगों की कथित जासूसी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है. पिछले गुरुवार को इस मामले में पहली सुनवाई करते हुए CJI ने इसे गंभीर बताया था.

मुंगेली / शौर्यपथ/ जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय इन दिनों जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारीयो को प्रशिक्षण के माध्यम से परिवर्तन की राह में चलने की दिशा में आगे बढ़ रहे है , प्रेरणा से परिवर्तन का उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन एवं नैतिक विकास है इसके माध्यम से प्रत्येक अधिकारी कर्मचारियों का व्यक्तित्व एवं नेतृत्व क्षमता में विकास करना है जिससे कि वे शासन की योजनाओं को पूरी सक्षमता एवं तत्परता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित हों । जिम्मेदारियों को रेखांकित कर विभाग में आवश्यक परिवर्तन करने हेतु जिले के सभी विकास खंडो में अलग अलग बी. ई.ओ ,प्राचार्यो और ए. बी. ओ को एक प्रेरणा शेड्यूल के माध्यम से परिवर्तन करने की नैतिक जिम्मेदारी में लगे हुवे है.
उपरोक्त प्रशिक्षण 05/08/21 को विकास खण्ड पथरिया 06/08/21 लोरमी एवं 07/08/21 को मुंगेली रखा गया था पथरिया प्रशिक्षण की जिम्मेदारी अजय नाथ जिला परियोजना अधिकारी के मार्ग दर्शन में मास्टर ट्रेनर्स राजेन्द्र सिंह क्षत्रिय, शैलेन्द्र राठौर, विकास शर्मा एवं श्रीमती सृष्टि शर्मा के द्वारा कुल 44 जिसमे 40 संकुल प्राचार्य एक बी.ई.ओ.एवं 2 ए. बी.ओ.उपस्थित थे को प्रशिक्षण दी गई .
इसी प्रकार विकास खण्ड लोरमी का प्रशिक्षण आधिकारिक जिम्मेदारी वाचस्पति सिंह डी.एम.सी मुंगेली की थी आपके सुब्यवस्थित निर्देशन में मास्टर्स ट्रेनर्स श्री राघवेंद्र सोनी ,श्रीमती अपेक्षा पटेल और श्रीमती अंतरा मैत्री द्वारा सफलतापूर्वक प्रशिक्षण सम्पादित किया गया ,जहा कुल 44 प्राचार्य 1 बी.ई.ओ.और 2 ए. बी.ओ.को प्रशिक्षण दी गई | इसी प्रकार विकास खण्ड मुंगेली का प्रशिक्षण शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल करही आकाश परिहार सहायक परियोजना अधिकारी के उपस्थिति में आयोजित हुआ जहाँ मास्टर ट्रेनर्स मोहन उपध्याय,श्रीमती मोनिका ठाकुर, एकानंद तिवारी और श्रीमती शशि प्रभा सोनी के द्वारा दी गई उपरोक्त प्रशिक्षण की आधिकारिक जिम्मेदारी सहायक परियोजना अधिकारी परिहार जी पर थी जिसका निर्वहन आपने कुशलता पूर्वक पूर्ण किया, स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डेय उपस्थित रह कर प्रशिक्षण की किसी एक सेसशन को पूरा करते रहे ताकि आपकी परिवर्तन की अवधारणा सीधा कर्मचारियों तक पहुच पाये,प्रशिक्षण पस्चात प्रशिक्षार्थियों का फीडबैक काफी उत्साह जनक देखा गया जिसे परिवर्तन की उम्मीद की दृष्टि से देखा जा रहा है,उपरोक्त प्रशिक्षण ब्यापक रूप लेने जा रहा ऐसी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री सतीश पाण्डेय ने दी हम चाहते है सरकारी स्कूलों के प्रति और सरकारी गुरुओ का सम्मान समाज मे एक बार फिर स्थापित हो |

जगदलपुर / शौर्यपथ / भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम जगदलपुर के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन से मुलाकात कर वार्डों के विकास एवं यूजर चार्ज के संबंध में चर्चा को हटाने के संबंध में चर्चा की
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन से आज जगदलपुर नगर निगम के विपक्षी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में मुलाकात कर सभी वार्डों के समान विकास की बात रखी जिसपर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बताया की सभी 48 वार्ड का समान विकास किया जा रहा है किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है जिन जिन वार्ड के पार्षदों ने प्रस्ताव भेजा है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जा रहा है यूजर चार्ज के संबंध में चर्चा पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ने कहा की इसे पूर्व की भाजपा की रमन सरकार द्वारा 2017 पास किया गया था जिसके परिपेक्ष्य में निकायों की आर्थिक स्थिति को सुद्रिढ करने के लिए तत्कालीन सरकार के निर्णय को लागू किया गया है है इस संबंध में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया जी से चर्चा कर लेंगे
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारी सरकार नगरीय निकाय के पूर्ण विकास के लिए कृत संकल्पित है और इस हेतु हम बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों का समान विकास कर रहे हैं
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के साथ वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र पाण्डेय, आलोक अवस्थी,नरसिंग राव , सविता सुरेश गुप्ता, राजपाल कसेर ,धनसिंह नायक सहित भाजपा पार्षद दल के सभी सदस्यों सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)