
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नवागढ़ / शौर्यपथ / स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जन भागीदारी एवं शाला विकास समिति की आवश्यक बैठक हायर सेकेंडरी स्कूल खण्डसरा के सभाकक्ष में कोविड प्रोटोकाल के तहत की गई. जिसमें शाला विकास समिति के संरक्षक शरद जोशी, सरपंच नरोत्तम जायसवाल, अध्यक्ष बुधराम रजक, नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि अमरनाथ चक्रधारी, सदस्य बशीर बैग, पालक समिति के अशोक जायसवाल, आनंदराम साहू की उपस्थिति रहे। बैठक में कोविड प्रोटोकाल को ध्यान देते हुए इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से शासनादेश के तहत मनाने का निर्णय लिये।
तत्पश्चात शाला विकास समिति के पदाधिकारियों, स्काउट, रेडक्रास एवं विगत् वर्षों के राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने शाला प्रांगण में हरिहर छत्तीसगढ़ के संकल्प को सार्थक करते विद्यालय प्रंगण में छाया दार पौधे का वृक्षारोपण किया।
विदित हो विगत वर्षों में समिति के सदस्यों एवं विद्यालय परिवार के द्वारा लगाए गए 41 पौधे आज 9-10 फीट ऊंचाई के साथ वृक्ष का आकार ले रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के प्रभारी प्राचार्य महेश साहू, ए. एन. राम, अजय शर्मा, सुभाष पात्रे प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक, अश्वनी बनर्जी प्रधान पाठक प्राथमिक, हेमंत यदु, अरविंद सोनी, वासनिक पात्रे, विजय साहू, अंजना गुप्ता, महादेव कौशल, नीरज पांडे, रोहित वर्मा, मोहित रावत, लहर सिंह नेताम, चेतन साहू, योगेश्वर सोनी सहित विद्यालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
जगदलपुर रेंज के मुरमा बीट् में लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
जगदलपुर रेंजर द्वारा लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्यवाही 1.83 घन मीटर लकड़ी की गई जब्त।
जगदलपुर/ शौर्यपथ / जगदलपुर रेंज के बोदल सर्कल अंतर्गत छोटे मुरमा से लोगों के घरों में सागौन बीजा एवं साल प्रजाति की प्रतिबंधित चिरान को जब्त किया गया जिसकी मात्रा लगभग 1.88 3 घन मीटर आंकी गई है।जप्त की गई लकड़ी की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर जगदलपुर रेंजर देवेन्द्र वर्मा अपने दल-बल के साथ सर्च वारंट लेकर कृष्णा, बलराम, लछिंदर एवं फूलसिंह के घरों पर छापेमारी की गई जिसमें कृष्णा के घर से 0.364 घन मीटर, बलराम के घर से 0.731 घन मीटर, लछिंदर के घर से 0.334 घन मीटर एवं फूलसिंह के घर से 0.123 घन मीटर लकड़ी बरामद की गई।
इस छापेमार कार्रवाई में रेंजर देवेन्द्र वर्मा, निर्मल देवांगन, राम सिंह बघेल शंभू मौर्य, धीरज ठाकुर, अभिषेक श्रीवास्तव, अजय देवांगन, हेमवती कश्यप, एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित थे।
जगदलपुर / शौर्यपथ / 6 अगस्त2021 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलना मोदी सरकार की कुंठित और संकीर्ण मानसिकता का परिचायक है उक्त बातें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है।
जावेद ने कहा है कि जिस व्यक्ति ने देश की एकता अखंडता के लिये अपना जीवन बलिदान किया,जिस व्यक्ति ने देश में पंचायती राज व्यवस्था को शशक्त किया,जिस व्यक्ति ने युवाओं के मताधिकार की आयु सीमा को कम किया,जिस व्यक्ति ने देश में कंप्यूटर क्रांति लेकर आई,जिस व्यक्ति ने देश में दूरसंचार क्रांति लेकर आई ऐसे महान शहीद स्वर्गीय राजीवगांधी जी के नाम से दिये जाने वाले खेल रत्न का नाम बदलना प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की कुंठित और संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।
जिस भाजपा के किसी भी नेता ने देश की आजादी से ले कर उसके नवनिर्माण में देश की एकता अखंडता के लिए उंगली भी न कटाई हो ऐसे दल के नेता बलिदान और शहादत का अर्थ क्या समझेंगे और और राजनीतिक द्वेष ही इन्हें ले डूबेगा।
नरेंद्र मोदी और भाजपा जान ले किसी की लाइन मिटाने से उनकी अथवा उनके दल की लाइन लम्बी नही होने वाली ।कांग्रेस और गाँधीपरिवार ने देश सेवा की इतनी लम्बी लकीर अपने खून से देश के लोगो के दिलो दिमाग मे खींची है जिसे भाजपा के लोग कितनी भी कोशिश कर ले मिटा नही सकते ।
कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जावेद खान ने कहा कि मोदी और उनकी सरकार की नीयत में खोट नहीं होता तो मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल का कोई दूसरा पुरस्कार घोषित कर सकते थे ।41 वर्ष के बाद भारत ने हाकी में ऑलम्पिक में कोई मेडल जीता है उसकी याद अक्षुण रखने के लिए मेजर ध्यांचन के नाम पर कोई पुरस्कार शुरू किया जा सकता था ।मोदी सरकार की नीयत मेजर ध्यानचंद के नाम पर पुरस्कार बांटने की नहीं है अपितु स्व राजीवगांधी के नाम से दिया जाने वाले पुरस्कार का नाम बदलना है ।मोदी और उनकी सरकार की मेजर ध्यांचन के प्रति इतनी ही श्रद्धा थी तो मोदी सरकार को बने 7 साल हो गए उनको भारत रत्न देने की घोषणा क्यो नही किया गया ?
जावेद ने कहा कि मोदी सरकार ने स्व. राजीव गांधी के नाम से दिए जाने वाले पुरस्कार को बदल कर एक नई राजनैतिक परिपाटी की शुरुआत की है इसका परिणाम कालांतर में उन भाजपाई और संघी महापुरुषों के साथ भी होगा जिनका देश की आजादी में देश के नवनिर्माण में रंच मात्र भी योगदान नही है सिर्फ संघ और भाजपा के नेता होने के कारण देश भर में भाजपाई सरकारो ने उनकी मूर्तिया लगाई है उनके नाम से योजनाएं शुरू की है ।लोकतंत्र में सत्ता परिवर्तन शील होती है और राजनैतिक निर्णय आने वाली सरकारों के लिए नजीर।
जगदलपुर / शौर्यपथ / पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी रिशु अग्रहरि निवासी कचोरा जगदलपुर ने उपस्थित आकर मौखिक सूचना दर्ज कराया कि दिनांक 04.8.2021 को प्रार्थी ने अपना मोटर सायकल हिरो एच0एफ0 डिलक्स नीला रंग क्रमांक-cg17kH0648 को संजय मार्केट में अरीहंत ट्रेडर्स के बाजु (शंकर ट्रेडर्स) के बाजु में खड़ा किया था। जो लगभग 02ः00 बजे वापस आकर देखा मोटर सायकल वहाॅ पर खड़ा नहीं था। कि सूचना पर प्रार्थी से आवेदन प्राप्त कर, तत्काल मौके पर जाकर उक्त मोटर सायकल का पता तलाश किया गया।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में सउनि0 प्रेम पानीग्राही के हमराह आरक्षक भुपेन्द्र नेताम, नकुल नुरूटी टीम के द्वारा तुरंत सी सी टी वी फुटेज की मदद से पता तलाश कर, खोजबीन किया जा रहा था। जो दिनांक 04-05.08.2021 के दम्यानी रात्रि में पेट्रोलिंग दौरान संजय मार्केट में कुछ दुर पर चबुतरा के पास में लावारिस हालात में मोटर सायकल खड़ा मिला। जिसे थाना लाकर प्रार्थी को तलब कर, तस्दीकी पश्चात उक्त मोटर सायकल को सुपुर्दनामा पर दिया गया। मोटर सायकल मिलने पर प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
धरसीवां में केंद्र सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन, कांग्रेस वक्ताओं ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना की
धरसीवा / शौर्यपथ / रासायनिक खाद और बीज की किल्लत को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। धरसीवां में आज हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश महामंत्री व रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी राजेंद्र साहू, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ऊधोराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी धरसीवा के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा मौजूद थे। प्रदर्शन में कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के रवैये से देश भर के किसान परेशान हैं। किसानों को खेती करने खाद और बीज की इतनी किल्लत पहले कभी नहीं हुई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र की सरकार राज्य में खाद की आपूर्ति करती है। छत्तीसगढ़ राज्य मैं कांग्रेस पार्टी की सरकार है और मोदी सरकार यहां के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। छत्तीसगढ़ राज्य को मात्र 56% उर्वरक ही भेजा गया है। दूसरे भाजपा शासित राज्यों में 90% खाद की आपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा की गई है। यह घोर निंदनीय है। मोदी की सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ ऐसा नकारात्मक व्यवहार ना करें, यह ओछेपन की राजनीति है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा की नीयत का फर्क पूरी दुनिया देख रही है। एक ओर प्रदेश की भूपेश सरकार ने किसानों की कर्जमाफी और सबसे ज्यादा मूल्य पर धान खरीदी सहित किसान हित में कई फैसले किये हैं, वहीं केंद्र की मोदी सरकार बार-बार किसानों को परेशान कर रही है। देश भर के किसानों पर तीन काले कृषि कानून थोपे जा रहे हैं जिसका विरोध दिल्ली में कई महीने से हो रहा है। छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में किसानों को खाद-बीज नहीं मिल रहा है। मोदी सरकार उद्योगपतियों की सरकार है जो किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं करना चाहती। धरना सभा को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में जनपद अध्यक्ष उत्तरा कमल भारती, विकास प्राधिकरण के सदस्य पप्पू राजेंद्र बंजारे, पीयूष कोसरे, पंकज मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू वर्मा, जोन प्रभारी जयंत साहू, मदन गोयल, बुधराम धीवर, जनपद उपाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष डालेंद्र वर्मा, अनिल बघेल, प्रदीप शर्मा, बसंत रजक, गोलू भतरिया, डालचंद पाल, सुरेश साहू, राजू कोसल, मीना चौहान, अश्वनी बंजारे, सरपंच वहीदा खान, लोकेश्वरी वर्मा, आसाराम साहू, आशीष वर्मा, चूड़ामणि साहू, शेखर यादव, संतोष शर्मा, साहिल खान, कमल सायतोड़े, रंजीत गायकवाड, कलानाथ गायकवाड, चंद्रिका टंडन, कमल भारती, भागवत लहरी, इंदर साहू, पुनीत धीवर, नीलू परगनिया, इजराफिल खान, जीवराखन वर्मा, प्रकाश देवांगन, अगत साहू, भगत बंजारे, टीकम साहू, नासिर खान, मोहन साहू, देवेंद्र खेलवार, संत सोनवानी, नारद साहू, टार्जन, पवन निषाद, हरीश चंद्र निषाद, अंजलि श्रीवास, दीपा साहू, रामचंद्र साहू, मन्नू लाल वर्मा, चंदन बांधे, मनोज सायतोड़े, भगवानी डेहरिया, तारकेश्वर वर्मा, गोलू यादव, कमल सायतोड़े, बबलू खान, राजकुमार वर्मा, संतोष निषाद, हृदय साहू, रामकुमार वर्मा, लेखू वर्मा, राजू सायतोड़े, अरविंद गजेंद्र, पिंकू सोहनपुरी गोस्वामी, रोशनपुरी गोस्वामी, इकबाल खान, सखाराम ध्रुव, मनीष धीवर, रवि लहरी, नारायण वर्मा, हरीशचंद्र वर्मा, हमीद रजा, प्रदीपपुरी गोस्वामी, धनु गोस्वामी, तुका साहू, सोहन साहू, पुनाराम रामानंद वर्मा, नासिर खान, गुन्ना वर्मा, प्रभु निषाद, शिव यादव, भगत बंजारे, सूर्या बंजारे, दीपक वर्मा, दानीराम साहू सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता वं आसपास के किसान शामिल हुए।
नई दिल्ली/ शौर्यपथ / संसद के मॉनसून सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसके कारण सदन की कार्यवाही बुरी तरह से बाधित हो रही है. पेगासस और कृषि कानून के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ विपक्ष ने हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है. सरकार के खिलाफ अपनी आगामी रणनीति तैयार करने के लिए विपक्ष ने संसद भवन में मीटिंग की. मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे और अधीर रंजन चौधरी, शिवसेना के संजय राउत और आरजेडी के मनोज झा शामिल हुए बैठक में कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, एनसीपी, शिवसेना, आरजेडी, समाजवादी पार्टी , सीपीआईएम, आप, सीपीआई, आईयूएमएल, आरएसपी, नेशनल कॉन्फ्रेस और एलजेडी के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया.
गौरतलब है कि संसद में विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार सुबह भी विपक्ष के नेताओं की ब्रेकफास्ट मीटिंग की थी. पेगासस मुद्दे के अलावा कोरोना महामारी को 'हैंडल' करने में सरकार की कथित नाकामी और किसान आंदोलन इस बैठक में चर्चा के अन्य मुद्दे थे. नए कृषि कानूनों के खिलाफ संसद तक 'सरप्राइज ट्रैक्टर मार्च' के करीब एक सप्ताह बाद 51 वर्षीय राहुल ने साइकिल की सवारी करके पेट्रो उत्पादों की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया था. उन्होंने अन्य सांसदों से भी इसमें भागीदारी का आग्रह किया था.
इस दौरान कुछ अन्य नेता भी साइकिल पर सवारी करते नजर आए थे. तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, एनसीपी की सुप्रिया सुले, शिवसेना के संजय राउत और डीएमके की कनिमोझी उन नेताओं में शामिल थे जिन्होंने विपक्ष की इस मीटिंग में हिस्सा लिया. दरअसल, पेगासस के मुद्दे पर मॉनसून सत्र नहीं चल पा रहा है. सरकार विपक्ष पर आरोप लगा रही है, जबकि विपक्ष का कहना है कि सरकार अहम मसलों पर बहस के लिए तैयार नहीं है.
नई दिल्ली/ शौर्यपथ / गोवा के पूर्व मंत्री महादेव नाइक आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. नाइक गोवा के शिरोडा से 2007 से 2017 के बीच दो बार विधायक रहे हैं. वह 2012 से 2017 के दौरान मनोहर पर्रिकर की अगुवाई वाली गोवा सरकार में समाज कल्याण मंत्री भी रहे हैं. महादेव नाइक गोवा के नामी नेता होने के अलावा भंडारी समाज के प्रमुख प्रतिनिधि हैं. इन्हीं के कार्यकाल में OBC रिजर्वेशन बढ़ाया गया था. आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद नाइक ने गोवा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर महादेव नाइक ने कहा, "जिस तरह दिल्ली में काम हो रहा है, उसी तरह गोवा में भी काम हो रहा है. कोरोना काल में आम आदमी पार्टी के संगठन ने बहुत बढ़िया काम किया, उससे बहुत लोग प्रभावित हुए, उनमें से मैं भी एक हूं. आज गोवा में कांग्रेस युक्त BJP हो गई है. कोई काम नहीं हो रहा है. बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि मैंने समाज कल्याण मंत्री रहते हुए 19 फीसदी, जो आरक्षण था गोवा में OBC के लिए, उसे बढ़ाकर 26 फीसदी किया. आने वाले समय में गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार होगी इसमें कोई दो राय नहीं है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने कहा कि गोवा के थर्ड क्लास पॉलिटिशियन ने गोवा का सत्यानाश किया है. वे इस ओवर कॉन्फिडेंस में हैं कि वोट ना मिले तो विधायक खरीद लेंगे. हम वहां सरकार बनाएंगे लेकिन वे हमारे विधायकों को तोड़ नही पाएंगे.
आप गोवा के संयोजक राहुल महाम्ब्रे ने कहा कि कोरोना काल में हमने काफी मदद की. देश में पहली बार हुआ कि दो राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों की डिबेट हुई. लोगों को पता चला कि दिल्ली वालों को बिजली मुफ्त मिल रही है. हमें उम्मीद है कि 2022 में लोग आम आदमी पार्टी के विकास मॉडल को चुनेंगे.
नई दिल्ली/ शौर्यपथ / ऐसा पहली बार हुआ है कि दिल्ली पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक इमारत लाल किले के आगे बड़े-बड़े कंटेनर लगाए हों. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ऐसा सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए किया गया है. दिल्ली पुलिस ने लाल किले के मेन गेट के सामने मुख्य सड़क के किनारे पर बड़े-बड़े कंटेनर लगाए हैं, इससे लाल किले को सामने से नहीं देखा सा सकेगा.
सूत्रों ने बताया कि इन कंटेनर्स पर 15 अगस्त से पहले पेंटिंग और सीनरी लगा दी जाएंगी. 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ है. किसानों के आंदोलन और खालिस्तानी आतंकियों की धमके के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ये कदम उठाया है. लाल किले की प्राचीर पर ही प्रधानमंत्री हर साल स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण करते हैं और देश को संबोधित करते हैं.
बता दें कि इसी साल गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के दिन केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर किसान संघों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान हजारों प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे. कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे और इस ऐतिहासिक स्मारक में घुस गए थे. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने लाल किले के ध्वजस्तंभ पर एक धार्मिक झंडा भी फहरा दिया था. ट्रैक्टर रैली के दौरान किसानों की लाल किले सहित राजधानी दिल्ली के कई स्थानों पर पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी.
पिछले दिनों लाल किले के ऊपर एक ड्रोन को उड़ता हुआ देखा गया था. ड्रोन उड़ता दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया था.. दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए ड्रोन को जब्त कर लिया था. पुलिस के मुताबिक, 1 अगस्त को लाल किले के पीछे वाले रोड विजय घाट पर वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी, इसकी शूटिंग के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. उस ड्रोन को लालकिले के ऊपर ले जाया गया. दिल्ली पुलिस के स्टाफ ने जैसे ही ड्रोन को देखा तो हड़कंप मच गया.
नई दिल्ली/ शौर्यपथ / भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर अनुमान को 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा. घरेलू आर्थिक गतिविधियां वायरस की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने और अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने के कारण फिर सामान्य होने लगी हैं. आरबीआई ने जून की मौद्रिक नीति समीक्षा में 2021-22 के लिए वृद्धि अनुमान को 10.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया था.
द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महत्वपूर्ण आंकड़े (पीएमआई, बिजली खपत आदि) बताते हैं कि खपत (निजी और सरकारी दोनों), निवेश और बाहरी मांग सभी फिर से पटरी पर लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण के जुलाई दौर के नतीजे बताते हैं कि भावनाएं ऐतिहासिक निचले स्तर से आशावादी क्षेत्र में लौट आई हैं.
इसके अलावा सूचीबद्ध कंपनियों के शुरुआती नतीजे बताते हैं कि कॉरपोरेट जगत सूचना प्रौद्योगिकी फर्मों के नेतृत्व में बिक्री, वेतन वृद्धि और मुनाफे में स्वस्थ वृद्धि बनाए रखने में सक्षम हैं. दास ने कहा कि इससे कुल खपत योग्य आय को भी समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि हालांकि निवेश की मांग अभी भी कमजोर है, लेकिन क्षमता उपयोग में सुधार, इस्पात की बढ़ती खपत, पूंजीगत वस्तुओं के उच्च आयात, अनुकूल मौद्रिक और वित्तीय स्थिति तथा केंद्र सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पैकेजों के चलते लंबे समय से प्रतीक्षित पुनरुद्धार को गति मिलने की उम्मीद है.
दास ने कहा, ‘इन सभी कारकों को ध्यान में रखते हुए 2021-22 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर का अनुमान 9.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है.' उन्होंने कहा कि 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान बाहरी मांग में तेजी रही.
दास ने कहा कि वृद्धि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 21.4 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 7.3 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 6.3 प्रतिशत और जनवरी-मार्च तिमाही में 6.1 प्रतिशत अनुमानित है.
अगले वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 17.2 प्रतिशत रहने की संभावना है.
गवर्नर ने कहा, ‘‘एमपीसी की जून 2021 में हुई बैठक के मुकाबले हम अधिक बेहतर स्थिति में हैं.'
नई दिल्ली/ शौर्यपथ / मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने खुलासा किया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दो एथलीटों को टोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले अमेरिका में बेहतर चिकित्सा देखभाल और प्रशिक्षण प्राप्त करने में मदद की थी. विधान सभा चुनाव से पहले सिंह प्रधानमंत्री सहित शीर्ष नेतृत्व से 'आशीर्वाद' लेने और राज्य में विभिन्न बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता लेने के लिए दिल्ली में हैं.
समाचार एजेंसी बात करते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह इस सप्ताह प्रधान मंत्री से मिले थे, तो उन्होंने भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू की मदद करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. इसके बाद उन्होंने बताया कि मीराबाई चानू ने एक सार्वजनिक सम्मान समारोह में उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली मदद के बारे में बताया था.
सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री से मिली मदद के बारे में चानू के खुलासे से मैं हैरान था. उन्होंने खुलासा किया कि अगर उन्हें मांसपेशियों के ऑपरेशन और अभ्यास के लिए अमेरिका जाने का मौका नहीं दिया गया होता, तो वह इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पातीं. उन्होंने बताया कि कैसे पीएम मोदी ने सीधे उनकी मदद की. प्रधान मंत्री ने एथलीट की मदद की और इस मुद्दे को सूक्ष्म स्चर पर मैनेज किया. मणिपुर के लोग यह जानकर बहुत खुश हुए कि पीएम मोदी ने उनकी मदद कैसे की.”
सीएम सिंह ने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया. सिंह ने कहा, "जब हमने चानू की मदद करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तो पीएम मोदी मुस्कुराते रहे. उन्होंने एक और एथलीट की भी मदद की. यह नेता की महानता है."
सिंह ने कहा, "चानू को पीठ में दर्द हो रहा था और यह संदेश पीएमओ को गया और पीएम मोदी ने सीधे हस्तक्षेप किया और विदेश में उनके इलाज और प्रशिक्षण पर होने वाले सभी खर्च को पीएम ने वहन किया."
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे बताया गया है कि वह अकेली नहीं है जिसकी पीएम मोदी ने मदद की है और प्रधान मंत्री ने कभी भी कहीं भी इसका उल्लेख नहीं किया. मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन एक और एथलीट है जिसे पीएम मोदी ने इलाज औक ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजा था. एक भारतीय होने के नाते और प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में रहने पर हमें बहुत गर्व महसूस होता है."
टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने ही भारत को पदक दिलाने की शुरुात की थी. उन्होंने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीता है.