August 05, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

रायपुर । शौर्यपथ । मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने मिलेट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए निजी उद्यमियों को प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। वे आज यहां मंत्रालय महानदी में राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रम में गृह एवं जेल तथा वन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में डीजीपी श्री अशोक जुनेजा, पीसीसीएफ डॉ. संजय शुक्ला, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू और वन, गृह एवं जेल विभाग के प्रमुख सचिव श्री मनोज पिंगुआ भी मौजूद थे। 

मुख्य सचिव ने बैठक में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत किसानों और अन्य हितग्राहियों की निजी भूमि पर वृक्षारोपण करने व्यापक कार्ययोजना के तहत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने वाणिज्यिक प्रजातियों के वृक्षों को लगाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि काष्ठ एवं प्लाइवुड आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण कार्य में सहयोगी संस्थाओं को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को ज्यादा-ज्यादा दोना पत्तल तैयार करने की इकाईयां लगाने के भी निर्देश दिए। 

वन विभाग के अधिकारियों ने बैठक में बताया कि मिलेट मिशन के अंतर्गत राज्य में वर्ष 2022 में 52 हजार 730 क्विंटल मिलेट अनाज समर्थन मूल्य पर क्रय किया गया है। वर्ष 2023 में 38 हजार 700 क्विंटल मिलेट समर्थन मूल्य पर क्रय किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2023 में शालाओं में मध्यान्ह भोजन योजना तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में मिलेट आधारित पोषण आहार और आदिम जाति कल्याण विभाग के आश्रम, शालाओं, छात्रावासों, जेल एवं पुलिस लाईन इत्यादि में मिलेट उत्पाद प्रदाय किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग, जगदलपुर, बिलासपुर, सरगुजा और रायपुर में राज्य स्तरीय सी-मार्ट बनाए गए है।

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत राज्य में करीब 36 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण का कार्य किया गया है। इसमें करीब 2 करोड़ से अधिक पौध रोपण किया गया है। योजना के तहत 21 हजार 685 हितग्राहियों को शामिल किया जा चुका है। इस योजना से हितग्राहियों द्वारा उत्पादित सामग्री का क्रय किया जाएगा। जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी और काष्ठ प्लाइवुड उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन होगा। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में फलदार और औषधीय पौधों का रोपण किया जा रहा है। नदियों के किनारे भी पौधा रोपित किए जा रहे हैं। 

मुख्य सचिव ने नरवा विकास कार्यों की समीक्षा में अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2022-23 में नरवा विकास के 1503 कार्य किए गए हैं, जिसमें 2 लाख 81 हजार 879 जल संग्रहण क्षेत्र लिया गया है। नरवा विकास के कार्यों से नाला जल प्रवाह एवं भू-जल स्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है। कृष्ण कुंज योजना के तहत राज्य के चयनित नगरीय निकाय में पौधांे का रोपण किया गया है। जिसमें करीब 60 हजार 463 से अधिक पौधे रोपित किए गए है। इन पौधों की लगातार देख-रेख की जा रही है। 

छत्तीसगढ़ में लघु वनोपज संसाधन के संग्रहण, प्रसंस्करण तथा उद्योग विकास हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। लघु वनोपज प्रसंस्करण इकाईयों को बढ़ावा दिया जा रहा है। वर्ष 2018-19 से अब तक 38 प्रकार के लघु वनोपजों की भारत शासन के समर्थन मूल्य पर, 29 प्रकार के लघु वनोपजों की राज्य के समर्थन मूल्य पर इस तरह कुल 67 लघु वनोपजों का संग्रहण किया जा रहा है। 70 से अधिक वन धन विकास केन्द्र द्वारा 140 से अधिक लघु वनोपज आधारित हर्बल उत्पाद का प्रसंस्करण तथा छत्तीसगढ़ हर्बल ब्रांड से करीब 8 करोड़ से अधिक मूल्य के उत्पादों का प्रतिवर्ष विक्रय किया जा रहा है। 

राज्य में 6 औषधी प्रसंस्करण इकाई स्थापित कर करीब 45 औषधियों को तैयार किया जा रहा है। जिसे आयुष विभाग को करीब 2 करोड़ की औषधियों की आपूर्ति की गई है। राज्य में आर्गेनिक सर्टिफाइड जंगली शहद संग्रहण में वृद्धि तथा प्रसंस्करण हेतु एक हजार क्विंटल क्षमता की कुल 4 प्रसंस्करण इकाईयां संचालित की जा रही है। बस्तर तथा अन्य क्षेत्र में काजू प्रसंस्करण करने हेतु 3 काजू प्रसंस्करण इकाईयां शुरू की गई है। 

बैठक में वन राजस्व में वृद्धि, वृक्षारोपण, आवर्ती चराई योजना, वन अधिकार पट्टों पर ऋण वितरण आदि की विस्तार से समीक्षा की गई। इसी प्रकार बैठक में चिटफंड पीड़ितों को राशि वापसी की प्रगति, महिलाओं और बच्चों पर होने वाले अपराधिक प्रकरणों में समय-सीमा में चलान पेश करना और महिला हेल्प लाईन, अपराध नियंत्रण और सायबर क्राइम के नियंत्रण के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में गृह विभाग के सचिव श्री एस.बसवराजू, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ श्री अनिल राय, मुख्य लक्ष्यकार्यपालन अधिकारी कैम्पा श्री निवासराव सहित गृह एवं वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

*दो पालियों में संचालित हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक*

 रायपुर । शौर्यपथ ।  वर्तमान में तेज गर्मी को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों, शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में 20 अप्रैल से परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तित समय 30 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा।

 लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेशानुसार एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी। ऐसे स्कूल जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है, वहां प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक और हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कार्यालय का समय यथावत रहेगा।

*80 कुम्हार या मिट्टी कला के लिये इच्छुक युवकों को शीघ्र सोनपूर ग्लेजिंग यूनिट में दी जाएगी ट्रेनिंग*

*अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप होगा पाटन का नवीन स्विमिंग पूल*

*पशु आहार , तेल पेराई व नर्सरी जैसे उद्यम स्थापित होते दिखेंगे फूंडा के रिपा सेंटर में*

    दुर्ग/ शौर्यपथ /आज कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा पाटन विकास खण्ड क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। जहां उन्होंने जामगांव एम में हर्बल मेडिसनल प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को प्लांट के बचे हुए कार्य को युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को प्लांट की उत्पादन इकाई को जून से प्रारंभ करने की बात भी कही और बीमारियों के निदान के लिए विशिष्ट गुण रखने वाले पौधे का चयन करने की सलाह दी। इसके बाद वो सोनपुर के ग्लेजिंग यूनिट पहुंचे जिसका निर्माण कार्य लगभग अपने अंतिम पड़ाव पर है। यहां की सभी मशीने स्थापित की जा चूकि हैं, जिसमें शीघ्र ही 80 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ग्लेजिंग यूनिट में लगी आधुनिक मशीनों की मद्द से मिट्टी के पात्र तैयार किये जाएंगे । जिसमें कुम्हार के साथ-साथ अन्य युवा जो कि मिट्टी कला से जुड़ना चाहते है, उन्हे ट्रेनिंग मुहैया काराई जाएगी और रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके बाद कलेक्टर पाटन पहुंचे थे, यहां उन्होंने स्विमिंग पूल, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणधीन अधोसंरचना को शीघ्र पुरा करने के लिए कहा और स्विमिंग पूल को अंतर्राष्ट्रीय मानक अनुसार 25 ग 50 के स्टेण्डर्ड साईज में निर्मित करने के लिए उपस्थित संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इसके अलावा कलेक्टर फूंडा के रिपा सेंटर में पहुंचे थे, जहां पर उन्हे रिपा स्थल पर शुरू होने वाले पशु आहार, तेल पेराई और नर्सरी उद्यम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, जनपद सीईओ श्री मुकेश कोठारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग जिले में शिक्षा के समग्र विकास तथा विद्यार्थियों को शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु शासकीय शालाओं की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। मरम्मत अंतर्गत 425 कार्य प्रस्तावित है तथा इसके लिए प्रशासन ने 98.12 प्रतिशत कार्याे की स्वीकृति दी है। जिसके अंतर्गत शौचालय, छत, सीपेज, लीकेज पाइप लाईन्स एवं बाउन्ड्री वॉल की मरम्मत तथा स्वच्छ पेयजल व बिजली की व्यवस्था इत्यादि कार्य शामिल है। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने समीक्षा बैठक में मानसून व नवीन सत्र शुरू होने से पहले मरम्मत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थी मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहें।

*भारतीय दंड संहिता की अलग- अलग धाराओं में हो सकती है सजा*

*ऐसे ही एक कूचरचित दस्तावेज के मामले में अवर सचिव ने दर्ज कराई है एफआईआर*

*रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने की लोगों से सोशल मीडिया में सतर्कता बरतने की अपील*

रायपुर । शौर्यपथ । वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से सूचनाएं तेजी से एक जगह से दूसरी जगह तक फैलती हैं। हालांकि जल्दबाजी के चक्कर में अक्सर लोग इस बात की जानकारी लेना भूल जाते हैं कि ये सूचना सही है भी या नहीं। ऐसे ही एक मामले में गृह विभाग के अवर सचिव के नाम से कूचरचित दस्तावेज को सोशल मीडिया में वायरल किया गया है जो पूरी तरह से गलत है और भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत धारा 419 और 469 के दायरे में आता है।

भारतीय दंड संहिता की धारा 419 में प्रतिरूपण द्वारा छल के लिए दण्ड का प्रावधान है। इस धारा के अनुसार जो कोई प्रतिरूपण द्वारा छल करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा।

इसी तरह से भारतीय दंड संहिता की धारा 469 के अनुसार, जो कोई कूटरचना इस आशय से करेगा कि वह दस्तावेज या इलैक्ट्रानिक अभिलेख जिसकी कूटरचना की जाती है, किसी पक्षकार की ख्याति की अपहानि करेगी, या यह सम्भाव्य जानते हुए करेगा कि इस प्रयोजन से उसका उपयोग किया जाए, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा ।

गौरतलब है कि हाल ही में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गृह विभाग के अवर सचिव के नाम व पदनाम का उल्लेख कर एक कूटरचित दस्तावेज सोशल मिडिया मे वायरल कर छत्तीसगढ़ शासन एवं गृह विभाग की छबि धूमिल करने का प्रयास किया गया है, जिसमें प्राप्त शिकायत के आधार पर राखी थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ दण्डनीय अपराध पंजीबध्द किया गया है।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से सोशल मीडिया पर इस तरह से भ्रामक और कूचरचित संदेशों से सतर्क रहने का आग्रह किया है। इसके साथ ही जानबूझकर ऐसा करने वालों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

रायपुर । शौर्यपथ । वाणिज्यिक कर मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज बिलासपुर प्रवास के दौरान तिफरा में नवनिर्मित जीएसटी कार्यालय का निरीक्षण किया। श्री सिंहदेव ने कार्यालय के विभिन्न कक्षों का भ्रमण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके कार्यों व गतिविधियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालयीन व्यवस्था और वहां उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली। श्री सिंहदेव ने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि सर्वसुविधायुक्त नया भवन बनने से यहां के स्टॉफ को अच्छा माहौल और सुविधाएं मिली हैं। इससे वे बेहतर ढंग से अपने कार्यों का संपादन कर पाएंगे। वाणिज्यिक कर विभाग के विशेष आयुक्त श्री टी.एल. ध्रुव ने भ्रमण के दौरान वाणिज्यिक कर मंत्री श्री सिंहदेव को जी.एस.टी. कार्यालय के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।

भेंट मुलाकात के तहत आज वार्ड 63 सेक्टर 6 एवम वार्ड 39 सुभाष नगर पहुंचे 

भिलाई। शौर्यपथ । नगर निगम भिलाई के सबसे युवा महापौर रह चुके भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जब से विधायक बने है। तब से वे लगातार जनता से जूड़े है। कभी संकल्प यात्रा तो कभी भिलाई के गोठ कभी चाय पर चर्चा जैसे कई कार्यक्रम के माध्यम से लगातार जनता से मिल रहे है। लोगों के घर-घर जाकर लोगों से मिलते है। उनका हालचाल पूछते है। उनकी समस्याओं को जानते है और उसका निदान करते है। 

इसी कड़ी में भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव वर्तमान समय में लगातार भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत विधायक देवेंद्र यादव सुबह से रात तक वार्ड में ही लोगों से मिल रहे हैं। लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं। शहर के विकास से लेकर लोगों की समस्याओं पर चर्चा की जा रही है और मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। सुबह के चाय से लेकर रात का भोजन भी वार्ड ही में कर रहे हैं। भिलाई नगर विधायक श्री यादव बुधवार को सुबह सेक्टर 6 पहुंचे। जहां एमआईसी सदस्य साकेत चंद्राकर, मालती ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे। सेक्टर 6 के विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए विधायक श्री यादव हर घर गए। वार्ड के चौक चौराहों में बैठक किए। लोगों से साथ मिले और विकास कार्यों की जानकारी ली। इसी प्रकार शाम को वे खुर्सीपार क्षेत्र में जनसंपर्क किए। लोगों से मिले। सघन जनसंपर्क किए। सुबह से शुरू होने वाला सघन जनसंपर्क रात तक चल रहा है। इस दौरान विधायक लोगों के यहां कार्यकर्ताओं के घर में चाय नाश्ता से लेकर भोजन भी कर रहे हैं। 

सुभाष नगर में बनेगा खेल मैदान, लोगों ने जताया आभार 

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव जब सुभाष नगर पहुंचे तो उन्होंने लोगों से भेंट मुलाकात किए। इस दौरान लाेगों ने मांग की कि खेल मैदान बनाया जाए। इसके लिए विधायक ने बताया कि जनता की मांग पर जल्द ही यहां खेल मैदान बनाया जाएगा। जनता ने जो मांग की है, उसे लेकर उन्होंने निर्देश दे दिया है और जल्द काम भी शुरू हो जाएगा। विधायक की घोषणा पर वार्डवासियों ने दिल से धन्यवाद दिया। लोगों ने कहा कि विधायक श्री यादव की पहल से दो डोमशेड का निर्माण किया गया है। इससे क्षेत्र के नागरिकों को काफी सुविधा और लाभ मिल रहा है। धार्मिक आयोजन से लेकर पारिवारिक आयोजन करने में भी सुविधाएं मिल रही है।

*खाने में परोसा गया मिक्स वेज, गिल्की झुरगा, सेमी-भाटा,चेंच भाजी,अदौरी बरी और पालक दाल*

 *यादव और उनके परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती कर पुष्प-गुच्छ से मुख्यमंत्री का किया आत्मीय स्वागत*

*मुख्यमंत्री को अतिथि पाकर गदगद हुए श्री प्यारेलाल यादव और श्रीमती गिरिजा यादव*

रायपुर । शौर्यपथ ।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज रायपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्रमांक 23 स्थित श्रीमती गिरिजा और प्यारे लाल यादव के घर पहुंचे, जहां यादव परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती किया और पुष्प-गुच्छ तथा गमछा भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ रायपुर पश्चिम विधायक श्री विकास उपाध्याय, नगर निगम महापौर श्री एज़ाज़ ढेबर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री को अतिथि पाकर श्री प्यारेलाल यादव और श्रीमती गिरिजा यादव ने प्रसन्नता जाहिर की। मुख्यमंत्री ने यादव परिवार के सदस्यों द्वारा सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का स्वाद लिया। परिवार ने पूरी आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ चेंच भाजी, अदौरी बड़ी,मिक्स वेज, गिल्की झुरगा, सेमी भाटा, खेड़हा, सलाद और पापड़ भी परोसा।

मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन के लिए श्री यादव एवं उनके परिजनों को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री को अपने आतिथ्य में परिवार के बीच बैठकर भोजन करता पाकर परिवारजन खुशी से गदगद थे। मुख्यमंत्री को श्रीमती यादव ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का कार्य करती है। उनका परिवार संयुक्त है। पति के देहांत के बाद बच्चो सहित सभी मजदूरी का कार्य करते है।शासन द्वारा सभी का श्रम कार्ड बना है।इसके अलावा राशन कार्ड से शासन द्वारा नियमित रूप से खाद्यान्न मिल रहा है।इसी तरह श्री प्यारेलाल यादव ने बताया कि बिजली बिल हाफ योजना से काफी राहत मिला है।पहले बिजली बिल की राशि अधिक होने से पटाने में बड़ी दिक्कत होती थी,पर अब योजना से हमे बहुत फायदा हो रहा है।

रायपुर । शौर्यपथ। 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर पश्चिम विधानसभा के गुढ़ियारी में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं :-

1. रायपुर पश्चिम विधानसभा की बी. एस.यू.पी. कालोनियों में सीवरेज, पेयजल की व्यवस्था और मरम्मत का कार्य कराया जायेगा।

2. पं. गिरिजाशंकर मिश्र. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुरा को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के रूप में उन्नयन किया जायेगा ।

3. पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 2 नये श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोले जायेंगे ।

4. विधानसभा क्षेत्र में 04 उपयुक्त स्थलों पर हाई मास्ट लाईट लगाये जायेंगे ।

5. ठक्कर बापा वार्ड क्र.17 में नवीन पानी टंकी का निर्माण कराया जायेगा।

6. शशिबाला स्कूल के लिये नवीन भवन का निर्माण कराया जायेगा।

7. विधानसभा क्षेत्र में 05 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे।

8. महिलाओं और बुजुर्गो के लिये कोटा स्टेडियम या अन्य किसी उपयुक्त स्थल का चयन कर लाईब्रेरी प्रारंभ की जायेगी।

9. कोटा में विदयुत शवदाह गृह स्थापना की घोषणा।

मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के तीनों विकासखंडों में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक 01 लाख 64 हजार से अधिक परिवारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जा चुका है, जो कि कुल लक्ष्य का 76.03 प्रतिशत है। बीते एक अप्रैल से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का काम शुरू हुआ था। जिसमें विकासखण्ड मुंगेली अंतर्गत अब तक 58 हजार 217 परिवारों, विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत 46 हजार 223 परिवारों और विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत 60 हजार 311 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है।

          पंचायत एवं ग्रामीण विकास के उपसंचालक सुश्री भूमिका देसाई ने बताया कि जिले के 02 लाख 16 हजार परिवारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है। इस हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रगणक दलों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा सर्वेक्षण में मुख्य रूप से परिवार के मुखिया से जुड़ी बुनियादी जानकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी, राशन कार्ड, धान विक्रय, नरेगा जॉब कार्ड, परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी, समस्त स्त्रोतों से परिवार की आमदनी, आयकर दाता, परिवार की भूमि, आवास है या नहीं, आवास एवं शौचालय की जानकारी, निराश्रित परिवार, सिंचाई साधन, वाहन एवं अन्य सामग्री, घरेलु ईंधन की व्यवस्था, कुकिंग गैस, कौशल प्रशिक्षण एवं विद्युत कनेक्शन सहित अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर परिवार की आर्थिक स्थिति का पता करना है। ताकि कुछ योजनाओं से वंचित वर्गों के बारे में जानकारी मिल सके।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)