
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मनोरंजन / शौर्यपथ /बिग बॉस 15 की शुरुआत में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश यादव के बीच अच्छी खासी दोस्ती हो गई थी। धीरे-धीरे दोनों अपनी हर एक बात एक-दूसरे से शेयर भी करने लगी थी। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच लगातार लड़ाइयां हो रही हैं। वीकेंड का वार के दौरान ही एक टास्क के दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हुई है। तेजस्वी प्रकाश की गैर मौजूदगी में कई बार शमिता शेट्टी ने ये बात कही भी है कि उन्हें उनकी कुछ बातें समझ से परे लगती हैं। बिग बॉस 15 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दोनों हसीनाएं एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आ रही हैं।
टास्क में भिड़ेंगी शमिता और तेजस्वी
सामने आए प्रोमो में शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच खूब बहस होती हुई नजर आ रही है। दोनों हसीनाएं नए कैप्टेंसी टास्क के दौरान एक-दूसरे को मात देती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल कैप्टेंसी टास्क में शमिता शेट्टी किसी भी तरह से तेजस्वी प्रकाश को बाहर करना चाहती है। जैसे ही तेजस्वी को इस बात की भनक लगती है, वो शमिता को खरी खोटी सुनाने लग जाती हैं।
गौहर खान ने लगाई तेजस्वी की क्लास
बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने ट्विटर पर तेजस्वी प्रकाश की जमकर क्लास लगाई है। वीकेंड का वार के दौरान ही तेजस्वी ने शो के होस्ट सलमान खान से बदतमीजी करने की कोशिश की थी। इसके अलावा वो शो पर कई लोगों के साथ ऐसा कर चुकी है। इन्हीं बातों को लेकर गौहर खान ने ट्विटर पर तेजस्वी को भला-बुरा कहा है।
क्या लिखा है गौहर ने ट्वीट में?
गौहर खान ने ट्वीट किया है, ‘आपके बात करने के तरीके से आप जंग जीत सकते हैं और जीती हुई बाजी हार सकते हैं। तेजस्वी प्रकाश क्यूट होने का मतलब बदतमीजी नहीं होती है।’
सिम्बा पर भी हो रहा है खूब विवाद
बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट सिम्बा नागपाल पर भी इन दिनों खूब बवाल हो रहा है। शो के पिछले एपिसोड में ही सिम्बा ने उमर रियाज को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया था। इसी के साथ उन्होंने उमर को आतंकवादी तक बोल दिया था।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग शहर में इन दिनों अवैध कालोनी काटने का कार्य तेजी से फल फुल रहा है . शहर के सम्बंधित विभाग की जानकारी के बाद भी ऐसे कालोनीनाइसर पर किसी तरह की कार्यवाही का ना होना साफ़ इशारा कर रहा है कि इस सब में किसी ना किसी शासकीय अधिकारियों का भी संरक्षण प्राप्त है . वैसे तो जिले के कलेक्टर का स्पष्ट निर्देश है कि अवैध कालोनीनाइसर पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो किन्तु कभी कभी दिखावा के लिए इस प्रकार की कार्यवाही होती है जो किसी अंजाम तक नहीं पहुँचती सिर्फ कागजो में दब कर रह जाति है .
शहर में ऐसे कई दलाल घूम रहे है जो ब्रोकर के नाम पर खेती की कृषि भूमि पर बिना शासन की अनुमति के प्लाट काट काट कर बेच रहे है . अपने बड़े बड़े आलिशान केबिन पर बैठ कर ऊँची रसूख का दिखावा करते हुए ऐसे कार्य को अंजाम दिया जा रहा है .
आम जनता भी in चालबाजो के दिखावे के सामने कमजोर पड़ जाति है और बिना कुछ सोंचे समझे टाउन एंड कंट्री प्लान के अप्रोवल के ऐसे स्थान पर प्लाट ले लेती है जिसका डाईवर्सन भी नहीं होता . ना तो इन कालोनी में आने जाने का मार्ग होता है और ना ही अन्य प्रकार की ज़रूरी सुविधाए होती है यहाँ तक बिजली पानी की व्यवस्था इन स्थानों पर नहीं होती किन्तु आकर्षक ब्रोसर को देख कर और भविष्य में मिलने वाली सुविधाओ के लालच में आम जनता ऐसे दलालों के झांसे में आ जाति है . आये भी क्यों नहीं क्योकि ऐसे दलाल या तो बड़े बड़े नेता है या फिर किसी पद में विराज मान .
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम दुर्ग के कुछ पार्षद इस लाइन में जोर शोर से कार्य कर रहे है और कृषि भूमि पर बड़े पैमाने पर दुर्ग से लगे हुए ग्रामीण क्षेत्र में प्लाटिंग के कार्य को अंजाम दे रहे है . वही नगर पालिक निगम के कार्य प्रणाली को देखे तो 8-१० माह पहले कदम प्लाज़ा में ही निगम प्रशासन ने कार्यवाही की थी . बाज़ार में चर्चा है कि इस कार्यवाही को अंजाम देने के लिए भी निगम के अधिकारियों को किसी बेटा का दबाव था आपसी रंजिश के चलते ऐसी कार्यवाही की बात उठ रही है . वही दुर्ग निगम का भवन शाखा भी इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है . भवन शाखा द्वारा ऐसे भवनों को प्रमाण पत्र जारी किया गया है जो अवैधानिक है .
मुख्यमंत्री के गृह जिले में इस तरह खुलेआम अवैध प्लाटिंग के कारण आम जनता लगातार ठगी का शिकार हो रही है और अपने जीवन भर की कमाई को एक पल में लुटा रही है क्योकि लुटने वाले रसूखदार है बड़े बड़े नेता है , जनप्रतिनिधि है जिनकी सीधी पहुँच अधिकारियों तक है . वही वर्तमान निगम की सरकार सिर्फ विकास की बात करती नजर आ रही है शहर की बदहाल स्थिति अवैधानिक तरीके से हो रही प्लाटिंग पर सब मौन है ....
रायपुर /शौर्यपथ/
कोविड-19 से अनाथ हुए शासकीय और अशासकीय शालाओं के विद्यार्थियों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर लागू की गई छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत शासकीय और अशासकीय शालाओं के 2373 विद्यार्थियों को 1 करोड़ 65 लाख 95 हजार रूपए की राशि का भुगतान छात्रवृत्ति के रूप में कर दिया गया है।
ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कोविड-19 से अनाथ हुए शासकीय और अशासकीय शालाओं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा शाला शुल्क का भुगतान किया जाता है। इस योजना के तहत कक्षा पहली से कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों को प्रति माह 500 रूपए तथा कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को एक हजार रूपए प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है। राज्य छात्रवृत्ति के नियमानुसार 10 माह की गणना के आधार पर इन छात्रों को छात्रवृत्ति का एकमुश्त भुगतान किया गया है। जिसके अनुसार कक्षा पहली से 8वीं के विद्यार्थियों को एकमुश्त 5 हजार रूपए तथा कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को एकमुश्त 10 हजार रूपए की राशि का विद्यार्थियों के खाते में किया गया है। राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल पर 2 नवंबर 2021 की स्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत कुल 2373 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इन सभी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया गया है।
रायपुर /शौर्यपथ/
छत्तीसगढ़ के 21वें राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर के अवसर पर एनआरआई समुदाय-नाचा (उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन) ने अमेरिका से वैश्विक स्तर पर एक भव्य वर्चुअल आयोजन किया। इस वर्चुअल आयोजन में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भाषा और साहित्य से देश-दुनिया का परिचय कराते हुए विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया यूरोप, भारत और सिंगापुर से लोगों ने भाग लिया।
इसका लाइव प्रसारण नाचा के सोशल मीडिया चौनल पर किया गया। कार्यक्रम में अमेरिकन राजनीतिज्ञ डेनिस डेविस ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी और अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़ के लोगों के काम की सराहना की । इस वर्ष भारत का 75वां आजादी का अमृत महोत्सव होने के कारण नाचा ने छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों और उनके योगदान को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पद्मश्री श्रीमती ममता चंद्राकर भी कार्यक्रम से जुड़ीं और छत्तीसगढ़ी में गीत की प्रस्तुति दी। वर्चुअल आयोजन में विदेशों में रह रहे छत्तीसगढ़िया लोगों ने अपनी मातृभूमि को याद किया और अपने अनुभव साझा किए।
खैरागढ़ के रोमानिया में भारत के राजदूत राहुल श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ की यादों को साझा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का खानपान, संस्कृति अनूठी होने के साथ वहाँ पर्यटन की बहुत अधिक संभावना है जिससे हमे दुनिया को बताना चाहिए। बलौदाबाजार के प्रसिद्ध मास्टर शेफ विजय शर्मा ने अपनी मिट्टी की खुशबू को याद करते हुए कहा कि वे देश विदेश जहां भी जाते हैं, छत्तीसगढ़ का जायका और उसकी खुशबू साथ जाती है। इस तरह विदेशों में रह रहे लोगों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की माटी की महक को दूर दूर तक पहुंचा दिया।
रायपुर /शौर्यपथ/
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया के निर्देश पर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के हड़ताल अवधि का रुका हुआ मानदेय भुगतान का आदेश जारी किया जा चुका है। दीवाली के पहले आंगनबाड़ी कर्मियों के खाते में राशि अंतरित हो जाएगी। विभागीय संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय का अलॉटमेंट भी जारी किया जा चुका है।
रायपुर /शौर्यपथ/
राजभवन में दीपावली मिलन के कार्यक्रम में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी और मिष्ठान वितरित किए। राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी राज्यपाल को दीपावली की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि राजभवन से छत्तीसगढ़ की जनता को अपेक्षाएं हैं और राजभवन इसमें खरा भी उतर रहा है। इसमें राजभवन के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का योगदान है। हम सबके समन्वित प्रयास से हम छत्तीसगढ़ की जनता के दुख-दर्द को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। आज लोगों का राजभवन के प्रति एक विश्वास जागा है। जो लोग कभी राज्यपाल से मुलाकात करने की सोच नहीं पाते थे, आज वे राजभवन के दरवाजे पहुंच रहे हैं और अपनी बातें मेरे समक्ष रख रहे हैं। आज राजभवन जो ‘जनभवन’ के रूप में परिवर्तित हो रहा है, ऐसा राजभवन परिवार के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है।
राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो ने भी अपना संबोधन दिया और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार आर.के. अग्रवाल, राज्यपाल के उप सचिव द्वय दीपक कुमार अग्रवाल, टी.के. वैष्णव, राज्यपाल के परिसहाय सूरज सिंह परिहार, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रूपल पुरोहित, डॉ. सुनीति मंगरूलकर, डॉ. शिशिर साहू सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
वानखेड़े ने कहा कि ड्रग पैडलर ने उनकी बहन यास्मीन वानखेड़े के साथ कानूनी मसले को लेकर अप्रोच किया था लेकिन उसे कहा गया था कि वह (यास्मीन) NDPS, नारकोटिक्स ड्रग्स औरसाइकोट्रोफिक सब्सटेंस एक्ट के तहत आने वाले केसों को हैंडल नहीं करती. NCB के अधिकारी ने झूठे आरोप लगाने के लिए मलिक को आड़े हाथ लिया.
मुंबई /शौर्यपथ/
बहुचर्चित आर्यन खान ड्रग मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक पर 'पलटवार' किया था. दरअसल, मलिक ने वानखेड़े के महंगे कपड़ों-50 हजार रुपये की शर्ट और उनकी बहन (एक वकील) और फिलहाल जेल में बंद ड्रग पैडलर की वाट्सएप चैट को लेकर आरोप लगाए थे. वानखेड़े ने कहा कि ड्रग पैडलर ने उनकी बहन यास्मीन वानखेड़े के साथ कानूनी मसले को लेकर अप्रोच किया था लेकिन उसे कहा गया था कि वह (यास्मीन) NDPS, नारकोटिक्स ड्रग्स औरसाइकोट्रोफिक सब्सटेंस एक्ट के तहत आने वाले केसों को हैंडल नहीं करती. NCB के अधिकारी ने झूठे आरोप लगाने के लिए मलिक को आड़े हाथ लिया.
न्यूज एजेंसी ANI ने वानखेड़े के हवाले से कहा, 'ड्रग पैडलर सलमान ने मेरी बहन संपर्क किया था लेकिन वह NDPS केस नहीं लेती इसलिए उसने इस शख्स को वापस भेज दिया था. सलमान में मिडलमैन (बिचौलिये ) के जरिये हमें फंसाने की कोशिश की. उसे गिरफ्तार किया गया और वह अभी जेल में है. उसके व्हाट्सएप चैट्स को शेयर करके गलत आरोप लगाए जा रहे हैं.'महंगे कपड़ों संबंधी आरोप पर वानखेड़े ने कहा कि यह दावा,अफवाह के सिवा कुछ नहीं. उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरे महंगे कपड़ों की बात है, यह अफवाह है. उन्हें (मलिक को) इसके बारे में जानकारी नहीं है..उन्हें और पता लगाना चाहिए. '
ससे पहले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)के नेता मलिक ने मंगलवार को एक बार फिर एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े पर निशाना साधा.उन्होंने वानखेड़े और एक अज्ञात फोन नंबर की व्हाट्सएप चैट भी शेयर की थी. इस चैट से संकेत मिलता है कि वानखेड़े ने उसका (बहन का) बिजनेस कार्ड और ऑफिस की लोकेशन शेयर की थी. मलिक ने आरोप लगाया, ''समीर वानखेड़े जबसे इस डिपार्टमेंट में आया, उसने एक प्राइवेट आर्मी ला दी है, जिसमें मनीष भानुशाली, सैम डिसूज़ा समेत कई लोग हैं. यह ड्रग का कारोबार भी करते हैं, लोगों को फंसाते भी हैं. मैंने लगातार कहा कि वानखेड़े के ज़रिए करोड़ों रुपयों की वसूली हुई है. जो प्रभाकर सईल ने कहा कि 18 करोड़ की डील थी, वो बात अब सैम डिसूज़ा ने मानी है, अब वो सामने आया है. सैम कह रहा है कि इसमें NCB नहीं शामिल है, हमने तस्वीरें देखी हैं कि किरण गोसावी वानखेड़े के पीछे खड़ा है. पूरा फर्जीवाड़ा वानखेड़े रच रहा था. हर बार सत्यमेव जयते कहकर भागने से नहीं चलेगा. यह फर्जीवाड़ा का खेल अब नहीं चलेगा.''
मंत्री नवाब मलिक ने कहा था, '' वानखेड़े के आने के बाद 15 OF 2020 केस दर्ज किया गया, जिसमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण को बुलाया गया, लेकिन आज तक कोई चार्जशीट नहीं की गई, ऐसा क्यों? इसी केस के ज़रिए हज़ारों करोड़ वसूले गए हैं. हमने कहा कि दुबई और मालदीव से वसूली की गई, आपने कहा कि मैं दुबई नहीं गया, बहन गई. मालदीव जाने के लिए खर्च आता है, इसकी जांच की जाए कि इसका खर्च कहां से हुआ. आप वानखेड़े की सारी तस्वीरें देख लें. 5 से 10 करोड़ के कपड़े वो पहनते हैं. कोई शर्ट दोबारा पहनते नहीं देखा. 2 लाख के जूता पहनने वाला ईमानदार है? 2 लाख के जूते, 50 हज़ार के ऊपर की शर्ट, 30 हज़ार के ऊपर के टी शर्ट, 20 लाख के ऊपर की घड़ी वो पहनते हैं. अगर ईमानदार अफसर का यह रहन सहन है तो पूरे देश में ऐसा हो जाए इसकी कामना हम करते हैं.''
शाहरुख खान का आज जन्मदिन है और वह 56 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड के बादशाह के जन्मदिन के मौके को उनके फैन्स कुछ खास अंदाज में मनाते हैं.
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
शाहरुख खान का आज जन्मदिन है और वह 56 साल के हो गए हैं. बॉलीवुड के बादशाह के जन्मदिन के मौके को उनके फैन्स कुछ खास अंदाज में मनाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. हर बार की तरह शाहरुख खान के फैन आधी रात को ही मन्नत के बाहर जुटने लगे थे. शाहरुख खान के फैन उनकी एक झलक पाने के लिए उनके बंगले पर आते हैं. शाहरुख खान भी हर बार घर से बाहर आकर फैन्स का अभिवादन करते हैं और उनके प्यार के लिए शुक्रिया कहते हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान के फैन्स उनके बंगले के बाहर नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान का जन्मदिन इस बार इस मायने में भी खास है कि हाल ही में उनके बेटे आर्यन खान को ड्रग केस में जमानत मिली है. इस वजह से उनकी यह खुशी दोगुनी हो जाती है. शाहरुख खान का जन्म 3 नवंबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ. उन्होंने बॉलीवुड में 'बाजीगर', 'दीवाना', 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे', 'मैं हूं न', 'डर' और 'ओम शांति ओम' जैसी शानदार फिल्में की हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में सबकी नजरें पठान पर हैं, जिसमें वह एक्शन अंदाज में नजर आएंगे.
केंद्रीय एजेंसियों अपना शिकंजा महाराष्ट्र के मंत्रियों पर कसती जा रहा है. पहले पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी और अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 1000 करोड़ से अधिक की संपत्तियों को सीज किया है.
मुंबई/शौर्यपथ/
महाराष्ट्र में पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 1000 करोड़ की संपत्ति सीज की है. इन संपत्तियों के लिंक कथित तौर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से जुड़े हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पांच संपत्तियों को सीज किया है, जिनकी कीमत एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है.इससे पूर्व महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुंबई में उनके कार्यालय में 12 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था.
बता दें कि अनिल देशमुख ने इस साल की शुरुआत में अपने खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर विवाद के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनको शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया था. उन्होंने जांच एजेंसी के सम्मन को रद्द करने की अपील की थी. सोमवार को जारी किए गए एक वीडियो बयान में 71 वर्षीय एनसीपी नेता देशमुख ने कहा था कि "मेरे खिलाफ सभी आरोप झूठे हैं."
पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को देर रात तक पूछताछ की. देशमुख अपने वकील के साथ सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित ईडी के कार्यालय में आए थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता काफी रात बीतने तक ईडी के कार्यालय में थे.
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने महाराष्ट्र पुलिस प्रतिष्ठान में 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत एवं वसूली मामले में की जा रही आपराधिक जांच के संबंध में धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत देशमुख के बयान दर्ज किए. ईडी के संयुक्त निदेशक सत्यव्रत कुमार कुछ अन्य अधिकारियों के साथ रात नौ बजे एजेंसी के कार्यालय में गए थे. इससे पहले ईडी द्वारा पांच बार समन जारी किए जाने के बावजूद देशमुख पेश नहीं हुए थे. बंबई उच्च न्यायालय के गत सप्ताह इन समनों को रद्द करने से इनकार करने के बाद वह एजेंसी के समक्ष पेश हुए.
अहिंसा एवं गौ रक्षा के लिए मिला राज्य अलंकरण पुरुस्कार
आश्रम की ओर से स्वामी अलिप्तात्मानन्द ने प्राप्त किया पुरुस्कार
नारायणपुर कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने दी बधाई
नारायणपुर /शौर्यपथ/
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारायणपुर जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम को अहिंसा एवं गौ रक्षा के लिए यति यतन लाल सम्मान पुरस्कार राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रदान किया।आश्रम की ओर से स्वामी अलिप्तात्मानन्द ने पुरुस्कार प्राप्त किया। पुरुस्कार प्राप्त करने के लिए कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव ने बताया कि रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर 1985 से गौसेवा व गौरक्षा में प्राणपण से समर्पित है। गांव की अर्थव्यवस्था को सुधारने और पशुओं को संरक्षण देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजन सुराजी गांव योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का सफल क्रियान्वयन रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप ही यह पुरस्कार आश्रम को प्रदान किया गया है। वर्तमान में आश्रम गौशाला में लगभग 150 गाय व बछड़े हैं। गौशाला को देखकर मन आनंद से भर उठता है। साफ-सुथरे, फर्श लगे कमरे, जहाँ मच्छरदानी और पंखे की हवा में गौमाता चैन से जुगाली करती नजर आती है। भगवान कृष्ण के रसमय भजनों के बीच दुध दुहते ग्वाले 'गोकुल धाम' की परिकल्पना को साकार करते हैं। गायों के भोजन व सफाई की उत्तम व्यवस्था, उस कार्य में लगे कर्मचारियों व उनके मार्गदर्शक संन्यासियों की जागरूकता का परिणाम है। आश्रम के प्रारंभिक दिनों से लेकर आज तक गौसेवा उत्तरोतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। कृषि प्रशिक्षण केन्द्र ब्रेहबेड़ा में अबूझमाड़ के रहवासियों को गौपालन का प्रशिक्षण दिया जाता है। यह कार्य न केवल उन्हें आर्थिक सम्पन्नता देता है अपितु गौरक्षा की दिशा में एक ठोस कदम है। अबूझमाड़ के भीतरी केन्द्र कुन्दला व आकाबेड़ा में आश्रम गौशाला का प्रावधान है कुन्दला की गौशाला लगभग पूर्ण हो चुकी है। जल्द ही वहाँ भी गौसेवा प्रारंभ की जा सकेगी। आश्रम गौ शाला सभी गौ प्रेमियों के लिए एक उदाहरण है। वर्तमान में लगभग 500 लीटर दूध की उपलब्धता है। गौमाता से प्राप्त दूध व उससे बनने वाला पनीर, यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्वास्थ्य की दृष्टि से सबल व नीरोग बनाता है। गोबर, जैविक खाद के रूप में प्रयुक्त होकर फसलों व पौधों की वृद्धि में सहायता करता है।