
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य स्थापना दिवस पर एक नवम्बर को राज्य के किसानों को राजीव गांधी कियान न्याय योजना की तीसरी किश्त की राशि उनके के खातों में जमा करवा दी है। दीपावली त्यौहार पर समय पर राशि मिलने से किसानों के परिवार में खुशी का महौल है। किसान दीपावली का त्यौहार उत्साह से मना रहे हैं और अपने घर परिवार की जरूरते भी पूरी कर रहे हैं।
बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम निरतू करहीपारा के किसान राजेन्द्र ओगरे को तीसरी किश्त के रूप में 3800 रूपए प्राप्त हुए हैं। पिछले दो किश्तों में भी हर बार इतनी ही रकम उन्हें मिली थी। राजेन्द्र ने बताया कि उसने 22 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बेचा था। उसके पास 1.5 एकड़ खेत है। जिससे परिवार का गुजारा नहीं होता। वह शहर जाकर रोजी मजूरी भी करता है। तीसरी किश्त की राशि उसके खाते में आई है। जिससे वह अपने दोनों बच्चों के लिए फटाखे, नये कपड़े व मिठाई खरीद रहा है। इस तरह समय पर राशि मिलने से दीपावली त्यौहार की खुशी दोगुनी हो गई है।
बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम बहतराई के किसान घासीराम सूर्यवंशी को के खाते में 6 हजार रूपए आए है। उसके पास 2.5 एकड़ खेत है। जिसमें 83 कट्टी धान की पैदावार हुई, जिसे उसने खरीदी केन्द्र में बेचा था। दो किश्त की राशि पहले मिल गई है, अब तीसरी किश्त मिली है। घासीराम ने बताया कि इस राशि से उसका परिवार त्यौहार मना रहा है साथ ही दूसरों से लिया गया कर्ज भी वह चुकता करेगा। इन किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। सही समय पर उन्हें राशि मिलने से वे सभी हर्षाेल्लास के साथ दीपावली मना रहे हैं।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत शासन ने राशि जारी की
रायपुर /शौर्यपथ/
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान बीज उत्पादक किसानों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आदान सहायता की तीन किश्तों की राशि 23 करोड़ 76 लाख 75 हजार रूपए जारी की गई है। यह राशि छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम द्वारा धान बीज उत्पादक उन कृषकों दी जाएगी, जिनके द्वारा उत्पादित धान बीज का उपार्जन बीज विकास निगम द्वारा किया गया है। बीज विकास निगम को यह राशि कृषि विभाग मंत्रालय द्वारा इस शर्त पर जारी की गई है कि धान बीज उत्पादन क्षेत्र पर संबंधित कृषकों को सहकारी समितियों के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ नहीं मिला है।
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। उन्होंने कहा है कि दीपावली का त्यौहार पौराणिक महत्व का त्यौहार होने के साथ-साथ हमारी संस्कृति और परम्परा का अभिन्न हिस्सा है। धनतेरस से लेकर भाई-दूज तक 5 दिनों के दौरान आपसी मेल-जोल से परस्पर स्नेह की जड़ें और गहरी तथा मजबूत होती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दीपावली सबके लिए मंगलमय हो। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि त्यौहार के उत्साह के साथ हम पर्यावरण और खुद की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौठानों में पशुधन के पैरा चारे की व्यवस्था के लिए गौठान समितियों को 40-40 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की है। राज्य के 6200 गौठानों के लिए कृषि मंत्रालय द्वारा 40 हजार रूपए के मान से कुल 24 करोड़ 80 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है। इस राशि से गौठान समितियां राज्य के किसान भाईयों द्वारा दान किए गए धान के पैरा के संग्रहण, मजदूरी एवं परिवहन पर व्यय कर सकेंगी।
गोधन न्याय योजना अंतर्गत प्रदेश में निर्मित गौठानों में पशुओं की चारे की व्यवस्था के लिए किसानों द्वारा दान में दिए गए पैरा के संग्रहण हेतु मजदूरी एवं परिवहन व्यय के लिए राज्य शासन द्वारा 24 करोड़ 80 लाख रूपए की राशि आबंटित की गई है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रदेश में 6 हजार 200 गौठान सक्रिय रूप से संचालित है। शासन द्वारा प्रति गौठान के लिए 40 हजार रूपए के मान से राशि जारी की है। यह राशि प्रबंधन समिति को प्रदान की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने राज्य के किसान भाईयों से गौठानों में गौ माता के चारे की व्यवस्था के लिए पैरा-दान करने आग्रह किया था, ताकि गौठानों में पशुधन के लिए सूखे चारे का पर्याप्त प्रबंध हो सके। मुख्यमंत्री ने किसान भाईयों से बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी धान की कटाई के बाद खेतों में पैरा को जलाने की बजाय अपने गांव की गौठान समिति को पैरा-दान करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने गोधन के चारे के लिए सर्वाधिक पैरा-दान करने वाले कृषक एवं सर्वाधिक पैरा एकत्र करने वाली गौठान प्रबंध समिति को विकासखंड स्तर पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
किसान भाईयों के खेतों में धान फसल की कटाई के बाद खेतों में फैले हुए पैरा एकत्र कराने एवं गौठानों तक उसका परिवहन कराने के लिए गौठान समितियों को 40-40 हजार रूपए की राशि दी गई है, ताकि पशुधन के लिए साल भर के लिए सूखे चारे की व्यवस्था गौठानों में हो सके।
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में अनेक जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भी सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह, शिशुपाल शोरी, गुरूदयाल सिंह बंजारे, सुश्री शकुन्तला साहू, विनोद सेवन लाल चंद्राकर और विधायक अनूप नाग, धनेन्द्र साहू, अरूण वोरा, देवेन्द्र यादव, अनिता योगेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे सहित एमआईसी के सदस्य, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, विशेष पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. आलोक शुक्ला, वन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, जनसम्पर्क विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, आदिम जाति कल्याण विभाग के सचिव डी.डी. सिंह, संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी., नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी., तकनीकी शिक्षा विभाग की सचिव सुश्री रीता शांडिल्य, कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. एस. भारती दासन, ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव अंकित आनंद, आयुक्त जनसम्पर्क दीपांशु काबरा, आदिम जाति कल्याण विभाग की आयुक्त शम्मी आबिदी, चिप्स के सीईओ श्री समीर विश्नोई, आईजी इंटेलिजेंस आनंद छाबड़ा, उप पुलिस महानिरीक्षक आरिफ एच. शेख, संचालक जनसम्पर्क सौमिल रंजन चौबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल थे।
बलिया /शौर्यपथ / अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेशके संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अब दावा किया है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संरक्षण मिल रहा है. शुक्ला ने मंगलवार रात अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में अखिलेश द्वारा पिछले दिनों मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर दिए गए कथित बयान के सिलसिले में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘‘अखिलेश को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संरक्षण और सुझाव मिल रहे हैं. हो सकता है कि उन्हें इस संगठन से आर्थिक मदद भी मिल रही हो.''शुक्ला ने दावा किया कि अखिलेश आईएसआई के इशारे पर ही जिन्ना का महिमामंडन कर रहे हैं.
इससे पहले शुक्ला ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर भी आतंकवादी संगठनों से मदद लेने का आरोप लगाया था. राजभर की पार्टी का पिछली 27 अक्टूबर को सपा के साथ गठबंधन हुआ है.
प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान और तालिबान जो चाहते हैं अखिलेश वही बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजाद भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल से जिन्ना की तुलना करना निंदनीय है और अखिलेश को अपने बयान को लेकर माफी मांगनी चाहिए. गौरतलब है कि गत रविवार को सरदार पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरदोई में एक जनसभा में कथित तौर पर कहा था कि सरदार पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने तथा उन्होंने भारत को आजादी दिलाने में मदद की और संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटे.
मुंबई / शौर्यपथ /कंगना रनौत ने बुधवार को दिवाली के दौरान पटाखों पर प्रतिबंध लगाने पर जोर देने वाले लोगों पर चुटकी ली. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना ने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह दिवाली पर बचपन की यादों को याद करते हुए पटाखों पर प्रतिबंध नहीं लगाने की बात कह रहे हैं.
सद्गुरु ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "वायु प्रदूषण के चलते बच्चों को पटाखों की खुशी का अनुभव करने से रोकना सही नहीं है. उनकी खुशी के लिए आप 3 दिनों तक अपने कार्यालय चलकर जाएं और उन्हें पटाखे फोड़ने का मजा लेने दें.
इस वीडियो का जिक्र करते हुए, कंगना ने लिखा है, "सभी दिवाली पर्यावरण कार्यकर्ताओं को सही जवाब. अपने कार्यालय कर जाओ और तीन दिनों तक कारों का उपयोग न करें."
एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने सद्गुरु की प्रशंसा करते हुए लिखा, "ये वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने लाखों पेड़ लगाकर हरियाली बढ़ाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है."
बता दें कि कंगना को हाल ही में ''मणिकर्णिका: क्वीन ऑफ झांसी'' और ''पंगा'' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का चौथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. वहीं अब वह जल्द ही 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा', 'इमरजेंसी', 'धाकड़', 'तेजस' और 'द अवतार: सीता' में लीड रोल में दिखाई देंगी.
मुंबई /शौर्यपथ / आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस के 'अहम किरदार' सैम डिसूजा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी देकर गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की है.डिसूजा पर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को केपी गोसावी से मिलवाने का आरोप है. यही नहीं, उसने एक मीडिया इंटरव्यू में किरण गोसावी के बॉडीगार्ड के जरिए पूजा ददलानी से 50,00,000 रुपये के लेनदेन की बात कबूल की है. डिसूजा के वकील के मुताबिक, इसके बाद से ही स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दोनों उनके मुवक्किल के पीछे पड़ी हैं.
गौरतलब है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक भी इस मामले में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े केअलावा किरन गोसावी और सैम डिसूजा पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. मलिक ने हाल ही में आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े जबसे इस डिपार्टमेंट में आया है, उसने एक प्राइवेट आर्मी ला दी है, जिसमें मनीष भानुशाली, सैम डिसूज़ा समेत कई लोग हैं. यह ड्रग का कारोबार भी करते हैं, लोगों को फंसाते भी हैं.' मलिक ने यह भी कहा था, 'वानखेड़े के ज़रिए करोड़ों रुपयों की वसूली हुई है. जो प्रभाकर सईल ने कहा कि 18 करोड़ की डील थी, वो बात अब सैम डिसूज़ा ने मानी है, अब वो सामने आया है. सैम कह रहा है कि इसमें NCB नहीं शामिल है, हमने तस्वीरें देखी हैं कि किरण गोसावी, वानखेड़े के पीछे खड़ा है. पूरा फर्जीवाड़ा वानखेड़े रच रहा था. हर बार सत्यमेव जयते कहकर भागने से नहीं चलेगा. यह फर्जीवाड़ा का खेल अब नहीं चलेगा.'
खेल / शौर्यपथ /पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। बाबर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी की लैटेस्ट टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजी लिस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा एक स्थान ऊपर 23वें नंबर पर पहुंच गये जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 पायदान की छलांग लगाकर 24वां स्थान हासिल कर लिया है। बाबर ने इंग्लैंड के डेविड मलान को नीचे खिसकाकर टॉप स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने टी20 विश्व कप 2021 के चार पारियों में 124.52 की स्ट्राइक रेट और 66 की औसत से अबतक 198 रन बनाए हैं। पाकिस्तानी कप्तान इससे पहले जनवरी 2018 में टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने थे। बाबर को 14 अंकों का फायदा हुआ है और अब उसके 823 अंक हो गए हैं जबकि मलान के 798 अंक हैं।
पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2021 में धमाकेदार शुरुआत की है। टीम ने चार मैचों में लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बाबर के अलावा इंग्लैंड के जोस बटलर भी 14 पायदानों की लंबी छलांग लगाकर नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। बटलर ने इस टूर्नामेंट में एक शतक भी जड़ा है और उनके अबतक 214 रन हो चुके हैं। एरॉन फिंच 733 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अन्य बल्लेबाजों में जेसन रॉय पांच स्थानों की छलांग लगाकर 14वें नंबर पर, डेविड मिलर 33वें और तेम्बा बवूमा 52वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन विकेट लेने के कारण श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा करियर में पहली बार नंबर वन गेंदबाज बने हैं। हसरंगा ने दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी को नीचे लुढ़काकर टॉप स्थान हासिल किया है। गेंदबाजों की सूची में शीर्ष चार स्थानों पर कलाई के स्पिनर काबिज हैं। हसरंगा और शम्सी के बाद इंग्लैंड के आदिल राशिद और अफगानिस्तान के राशिद खान है।
हसरंगा टी20 विश्व कप 2021 के सात मैचों में अबतक 14 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक हैट्रिक भी ली थी। हसरंगा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे 18 पायदान ऊपर चढ़कर सातवें और बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। हालांकि बांग्लादेश की टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।
दीपावली के दिन पूजन विधि: वैभव लक्ष्मी पूजन विधि
व्रत त्यौहार / शौर्यपथ /दीपावली पूजन विधि दीपों का त्यौहार हिन्दुओं के प्रमुख त्यौहारों में से एक है. चाहे बड़ा हो या छोटा सभी को दीपावली काइंतजार पूरे वर्ष रहता है. दीपों का यह त्यौहार हमारी संस्कृति केविभिन्न रंगो को दर्शाता है. कार्तिक मास की अमावस्या का दिन दीपावली के रूप में पूरे देश में बडी धूम-धाम से मनाया जाता हैं. इसे रोशनी का पर्व भी कहा जाता है.
कहा जाता है कि कार्तिक अमावस्या को भगवान रामचन्द्र जी चौदह वर्ष का बनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे. अयोध्या वासियों ने श्री रामचन्द्र के लौटने की खुशी में दीप जलाकर खुशियाँ मनायी थीं, इसी याद में आज तक दीपावली पर दीपक जलाए जाते हैं.
लक्ष्मी पूजन की तैयारी सायंकाल से शुरू करें.
* एक चौकी पर माता लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश की मूर्तियां इस प्रकार रखें कि लक्ष्मी की दाईं दिशा में श्रीगणेश रहें और उनका मुख पूर्व दिशा की ओर रहे.
* उनके सामने बैठकर चावलों पर कलश की स्थापना करें.
* इस कलश पर एक नारियल लाल वस्त्र में लपेट कर इस प्रकार रखें कि उसका केवल अग्रभाग ही दिखाई दे.
दीपाकली के दिन रात होने से पहले करें ये उपाय
* इसके अलावा एक छोटा दीपक गणेशजी के पास भी रखें.
* फिर शुभ मुहूर्त के समय जल, मौली, अबीर, चंदन, गुलाल, चावल, धूप, बत्ती, गुड़, फूल, धानी, नैवेद्य आदि लेकर सबसे पहले पवित्रीकरण करें. फिर सभी दीपकों (न्यूनतम 26 दियों को जलाना शुभ माना जाता है)को जलाकर उन्हें नमस्कार करें. उन पर चावल छोड़ दें. पहले पुरुष और बाद में स्त्रियां गणेशजी, लक्ष्मीजी व अन्य देवी-देवताओं का विधिवत षोडशोपचार पूजन, श्री सूक्त, लक्ष्मी सूक्त व पुरुष सूक्त का पाठ करें और आरती उतारें.
* बही खातों की पूजा कर नए लिखने की शुरुआत करें.
* तेल के अनेक दीपक जलाकर घर के कमरों में, तिजौरी के पास, आंगन, गैलरी आदि जगह पर रखें ताकि किसी भी जगह अंधेरा न रहे.
* पूजा के बाद एक-एक दीपक घर के कोनों में जलाकर रखें.
* एक छोटा तथा एक चौमुखा दीपक रखकर निम्न मंत्र से लक्ष्मीजी का पूजन करें-
नमस्ते सर्वदेवानां वरदासि हरे: प्रिया.
या गतिस्त्वत्प्रपन्नानां सा मे भूयात्वदर्चनात॥
दीपावली के दिन असमय मृत्यु से बचा जा सकता है !
मिठाइयां, पकवान, खीर आदि का भोग लगाकर सबको प्रसाद बांटें.
* घर के सभी छोटे सदस्य अपने से बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें और उल्लासपूर्वक इस पर्व को संपन्न करें.
* मां वैभव लक्ष्मी की कृपा से दुनिया की खुशी प्राप्त हो सकती है. इसके लिए साधक को मां वैभव लक्ष्मी की पूजा, व्रत व आरती विधि-विधान पूर्वक करना चाहिए. मां वैभव लक्ष्मी की आरती इस प्रकार है-
पीपल के पेड़ के नीचे दीपावली रातज्..
ऊँ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता. तुमको निशदिन सेवत, हर विष्णु विधाता॥ ऊँ जय लक्ष्मी माता
उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता. सूर्य चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥ ऊँ जय लक्ष्मी माता
दुर्गा रुप निरंजनि, सुख-सम्पत्ति दाता. जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्घि-सिद्घि धन पाता॥ ऊँ जय लक्ष्मी माता
तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभदाता. कर्म प्रभाव प्रकाशिनि, भवनिधि की त्राता॥ ऊँ जय लक्ष्मी माता
जिस घर में तुम रहती, सब सद्गुण आता. सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥ ऊँ जय लक्ष्मी माता
तुम बिन यज्ञ न होवे, वस्त्र न कोई पाता. खान पान का वैभव, सब तुमसे आता॥ ऊँ जय लक्ष्मी माता
शुभ-गुण मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता. रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥ ऊँ जय लक्ष्मी माता
श्री महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता. उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता ॥ ऊँ जय लक्ष्मी माता