
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
बेमेतरा / शौर्यपथ / प्रार्थी रमेश कुमार गुप्ता उम्र 47 साल साकिन वार्ड नं. 06 बीचपारा नवागढ थाना नवागढ जिला बेमेतरा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी नवागढ के मातापारा के शरदा मंदिर का देखरेख एवं पूजा पाठ करता है गत 11 अक्टूबर को वह प्रतिदिन की भांति शाम रात्रि 07 बजे पूजा कर मंदिर में ताला लगाकर अपने घर चला गया। और 12 अक्टूबर को प्रात: 06 बजे मंदिर में पूजा पाठ करने गया तो मंदिर के मुख्य गेट और मंदिर के अंदर का ताला टुटा हुआ था। दर लगे तीन नग पीतल का घंटा वजनी करीब 20 किलो किमती करीब 8000/- रूपये, सोने का एक नग नथनी किमती करीब 6000/- रूपये, एक नग सोने की बिंदिया वजनी करीब एक ग्राम किमती 2500/- रूपये, एक नग पीतल का बाल्टी, एक नग पितल का थाली, छोटा तांबा लोटा, कुल जुमला किमती करीबन 18,000/- रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अपराध सदर धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था विवेचना के दौरान संदेही आरोपी सुभाष महिलांग, अभिषेक गायकवाड तथा बबलू उर्फ पुष्पराज खंडेलवाल से उक्त घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया। उक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी की मशरुका ( सोने की नथनी, घंटा, बर्तन, पूजा सामग्री इत्यादि) कीमती करीबन 17,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती करीबन 70,000/- रूपये, जुमला कीमती करीबन 87,000/- रूपये बरामद किया गया।
ये हैं आरोपी:- सुभाष महिलांग पिता रामनाथ महिलांग उम्र 25 साल, अभिषेक गायकवाड पिता विजय गायकवाड उम्र 19 साल, बब्लू उर्फ पुष्पराज खंडेलवाल पिता इंदल दास उम्र 23 साल सभी साकिनान तिलकापारा नवागढ थाना नवागढ बेमेतरा है।
दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ में लगातार ईडी के छापे में मिल रहे बेहिसाब नगदी और सोने चांदी के आभूषण से यह साबित हो गया है कि छग में लूट खसोट और भ्रष्टाचार का जर्बदस्त आलम है। अधिकारियों के घर से नदी आभूषण और अनेक बेहिसाब संपत्ति मिलने के बाद भी अब तक उन पर निलंबन की कार्यवाही क्यों नहीं हुई है? उक्त बातें सोमवार को दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन व जिला भाजपा अध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने संयुक्त रूप से कही।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई में बाधा बनने के लिए क्या मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब क्या जनता से माफी मांगेगे ? प्रदेश को आनलाईन सट्टे और भ्रष्टाचार का गढ़ बनाने वाली कांग्रेस सरकार अब यह बताएगी कि अधिकारियों, राजनेताओं, व्यापारियों का यह भ्रष्टाचार रैकेट 10 जनपथ दिल्ली में कितने रुपए पहुंचा रहा है? श्री पाण्डेय ने कहा कि अधिकारियों के घर से नदी आभूषण और अनेक बेहिसाब चीजें मिलने के बाद भी अब तक उन पर निलंबन की कार्यवाही क्यों नहीं हुई है? जो लोग सरकारी पदों पर या सरकार द्वारा मनोनीत हैं और जिन पर जांच हुई है, उन्हें हटाया क्यों नहीं गया? छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार भूपेश बघेल खो चुके हैं। भाजपा नेता श्री पाण्डेय ने कहा कि ईडी जांच में बरामद नगद, ज्वेलरी और भ्रष्टाचार के सारे सबूत अधिकारियों की पैरवी छत्तीसगढ़ के इतिहास का काला अध्याय है।
आनलाईन सट़टे में पुलिस जिन्हें फरार बता रही है, उन्हें तुरंत पकड़े और जो लोग पदों में है, उन्हें पदों से हटाया जाये। ईडी, सीबीआई और आईटी केन्द्र की स्वतंत्र जांच एजेंसी है और वह पूरी स्वतंत्रता के साथ कार्यवाही करती है, लगभग 1 लाख करोड़ रूपये छत्तीसगढ से ईडी को मिले है। और साढे तीन हजार केस ईडी ने पकडे है जो न्यायालय में है। कांग्रेस की जब केन्द्र में सरकार थी तो सीबीआई को पिंजरे का तोता कहा करते थे, पीएम मोदी की सरकार में इन जांच एजेंसियों पर आज तक सु्रर्पीम कोर्ट ने कोई भी कमेंट नही किया है कि इनकी कार्यवाही गलत कर रही है।
इस दौरान सांसद विजय बघेल ने कहा कि ईडी सरकार की स्वतंत्र जांच व्यवस्था है, अवैध व अनैतिक संपत्ति पर लगातार वह कार्यवाही कर रही है। छग में आरक्षक से लेकर अधिकारियों के पास कई प्रमाण मिल गई है, कांग्रेस सहित जो भी लोग है, वह सभी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए है। दुर्ग-भिलाई व रायपुर में ईडी की लगातार कार्यवाही हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते है कि पीएम के ईशारे पर ईडी कार्यवाही कर रही है जबकि ऐसा नही है। ईडी, सीबीआई और आईटी केन्द्र सरकार की स्वतंत्र जांच एजेंसी है। वह पूरे पहले अंदरूनी जानकारी लेने के बाद सबूत एकत्रित करती है उसके बाद रेड की कार्यवाही करती है। भिलाई में रहने वाली एक महिला अफसर की सुरक्षा के लिए एएसपी,सीएसपी और 22 आरक्षक पहरा क्यों देते हैं? इस महिला के सास और ससुर के यहां भी सुरक्षा क्यों दी जाती है? निगम इस महिला अधिकारी के घर के आस पास 80 लाख रूपये का निर्माण कार्य क्यों कराया? जबकि दुर्ग जिलों के निगमों में दैनिक वेतनभोगी, सफाई कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नही है और जिन ठेकेदारों ने काम किया वह अपने पेमेंट के लिए आज भी निगम के चक्कर लगा रहे हैं। पीएम ने डीए बढा दिया है, भूपेश सरकार कर्मचारियों का डीए क्यों नही बढा रहा है? जनता जागरूक है, जब प्रेम करना जानती है तो उल्टा लटकाना भी जानती है। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जुआरी और ऑनलाईन सटोरियों की लिस्ट पुलिस की समीक्षा बैठक में जारी करते है, आखिरकार उन्हें किसकी धमकी मिलती है कि वे बाद में वापस भी ले लेते है। मेरा खुला आरोप है कि भूपेश बघेल इस्तीफा दें और पाटन में अपने गांव जाकर खेतीबारी करें। दम है तो मुझे जेल भेज कर बतायें। ईडी पर आरोप प्रत्यारोप लगाना भूपेश सरकार बंद करें। छग के सीएम और केन्द्र में बैठे विपक्ष के नेता ईडी,सीबीआई और आईटी को बदनाम कर रहे है और इनपर ये नेता द्वय अर्नगल आरोप लगाना बंद करें। ये सभी जांच एजेंसियां संवैधानिक व्यवस्था के तहत है और लोकतंत्र में ऐसी व्यवस्था है कि इन्हें छानबीन करने व प्रमाणिकता तय करने का अधिकार है। मुख्यमंत्री बताये कि प्रिय महिला अफसर जो भिलाई में रहती है, उसके यहां पुलिस के बडे बडे अफसर और आरक्षक सुरक्षा देने क्यों जाते है। छत्तीसगढ अपराध व नशे का गढ बन गया है, चोरी हत्या, और लूट की वारदातें लगातार हो रही है, उस पर छग पुलिस का कोई ध्यान नही है, सिवाय इडी की कार्यवाही में खासकर दुर्ग जिले के अफसरों व खुर्सीपार के वसूलीकर्ता के यहां सिर्फ सुरक्षा देने में पुलिस अपना समय गवा रही है। राजीव गांधी न्याय योजना का पैसा कहां से लायेंगे, भूपेश इसे बतायें। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए प्रधानमंत्री पर लगातार कई प्रकार के आरोप लगा रहे है। ईडी के छापों एवं ईडी द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी के प्रेस नोट ने छत्तीसगढ़ में हो रहे बड़े भ्रष्टाचार के रैकेट की पोल खोल दी है। हम सब ने कभी सोचा भी नहीं या कि कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का किसानों का आम जनता का मेहनत का पैसा, भ्रष्टाचार की भेट चढ़ाया जाएगा। प्रत्येक टन कोयले से 25 रुपये प्रति टन की अवैध वसूली किया जा रहा है प्रतिदिन 2 से 3 करोड़ रु जबरन वसूले जा रहे है इस प्रकार हजारों करोड़ रु वसूली कर गलत कृत्यों में इस्तेमाल किए जा रहे है। श्री. ने ईडी के प्रेस नोट का हवाला देते हुए कहा ईडी ने करीब 4.5 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी, सोने के आभूषण, सराफा और करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के अन्य कीमती सामान जब्त किए गए हैं।
वैशाली नगर के भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में रैकेट बनाकर किया भ्रष्टाचार जा रहा है। छत्तीसगढ सरकार भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों में आकंठ तक डूबी हुई है।
पत्रकारवार्ता में शंकरलाल देवांगन, शारदा गुप्ता, विशालदीप नायर, निशिकांत पाण्डे सहित अन्य भाजपाई उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम शहर के ह्दय स्थल इंद्रिरा मार्केट दीपावली त्योहार खरीददारी को देखते हुए इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र बाजार में बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए आज दोपहर को निगमायुक्त लोकेश चंद्राकार ने कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे,कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा, बाजार व स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंह यादव के साथ बाजार क्षेत्र, इंदिरा मार्केट पार्किंग, बनाये जा रहें पार्किंग स्थल टीबी हॉस्पिटल,कस्तूरबा बाल मंदिर,महात्मा गांधी स्कूल का निरीक्षण किया।साथ ही उन्होंने मोती काम्प्लेक्स,मान होटल लाइन समेत तक व्यवस्थाओं दुरुस्त करने निरीक्षण किया गया। आम नागरिकों को टीबी हॉस्पिटल के पास निर्धारित स्थल पर वाहन पार्किंग कराने, सड़क पर समान फैलाकर व्यवसाय नही करने के लिए समझाइस दी जा रहा है एवं ठेला, पसरा गुमटी लगाकर बेचने वालों को व्यवस्थित तरीके दुकान लगाकर व्यवसाय करने के लिए बेहतर व्यवस्था की जा रही है। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों निर्देश दिया कि
बाजारो में आम जनताओं को खरीददारी के लिए आवागमन में समस्या न हो सकें, उन्होंने कहा कि नगर निगम बाजार क्षेत्र त्योहारों को लेकर बाज़ारो में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निगम अमला सक्रिय रहेंगे। निगमायुक्त लोकेश चंद्राकार ने सभी दुकानदारों में जाकर अपील करते हुए कहा कि दुकान के बाहर समान फैलाकर और दुकान के बाहर समान निकलकर व्यवसाय न करें और व्यपारियो पार्किंग और सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें, उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील कर कहा कि खरीददारी के लिए बाजार पहुचने पर अपना वाहन निगम द्वारा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु पार्किंग स्थल टीबी हॉस्पिटल,कस्तूरबा बाल मंदिर,महात्मा गांधी स्कूल को पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है पर रखें नि:शुल्क।आयुक्त ने इन पार्किंग स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियो को शीघ्र साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए।
दुकान के बाहर समान फैलाकर व्यवसाय न करें, व्यपारिगण पार्किंग और सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था बनाए रखने में सभी सहयोग करें:
लोकेश चंद्राकर
आयुक्त - नगर पालिक निगम दुर्ग
दुर्गवासी काफी उत्साहित होकर खेल मैदान में पहुँचकर खेल में अपना हाथ आजमा रहें है,छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का दूसरा चरण प्रारंभ:
दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग क्षेत्र सीमा अंतर्गत में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का दूसरे चरण का आज दूसरा दिन रहा। बच्चों ने मोबाइल की आदतों को दूरकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में सभी अपना हाथ आजमा रहे हैं। आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस
संदीप वोरा,लेखा व वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,खेलकूद व शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,अजय मिश्रा,गौरव उमरे,कुणाल तिवारी के साथ जेआरडी स्कूल मैदान खिलाडियों का उत्सवर्धन करने पहुँचे, बच्चों को खेलते देखा महापौर ने भवँरा अपने हाथ मे लिया एक कुशल खिलाड़ियों की तरह शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद महापौर पार्षदों एवं बच्चों के साथ खेले कबड्डी और कंचा,सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हुआ दुगुना।इस दौरान महापौर ने कबड्डी और भवँरा चलाकर अपने बचपन को याद किया। 14 प्रकार के छत्तीसगढ़िया खेल जिसमें पिटुल, गिल्ली डंडा, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बाटी (कंचा), बिल्स, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद का खेल शामिल है का लोग खेल मैदानों में पहुंचकर और खेलकर खूब आनंद ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में महापौर धीरज बाकलीवाल की पहल तथा निगमायुक्त लोकेश चंद्राकार के निर्देश पर दुर्ग क्षेत्र के वार्डो के मैदानों में खेल के आयोजन हो रहे हैं।
महापौर ने नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि जेआरडी स्कूल मैदान सहित आयोजित अन्य खेल मैदान में पानी ट्रेंकर की व्यवस्था अवश्य करें, साथ साफ सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त रहें।छत्तीसगढ़िया पारंपरिक खेल में बच्चे, युवा, महिलाएं सभी वर्ग के लोग शामिल होकर खेल का लुफ्त उठा रहे हैं। आज सहायक नोडल अधिकारी सुश्री आसाम डहरिया,करण साहू सहित निगम के अन्य कर्मचारी तपन यादव, ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा खिलाड़ियों को खेल के नियमों को बताते हुए खेल प्रारंभ कराया.
दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से खुर्सीपार क्षेत्र की सड़कों का निर्माण हो रहा है। एक बार फिर खुर्सीपार के वार्ड वासियों को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने एक और बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। दीपावली के शुभ अवसर पर क्षेत्र वासियों को गिफ्ट के रूप में विधायक देवेंद्र यादव सड़कों की सौगात देने वाले है। खुर्सीपार क्षेत्र के करीब 18 प्रमुख सड़कों का निर्माण किया जा रहा है । एक तरह से पूरे खुर्सीपार क्षेत्र की सड़कों की जाल बिछाई जाएगी। इसके लिए विधायक श्री यादव ने पहल कर करके राज्य शासन ने 5 करोड़ रुपए से कार्य हो रहे है ।
गौरतलब है कि देवेंद्र यादव लगातार वार्ड दौरा कर लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं। बीते करीब 2 माह से भेंट मुलाकात का दौर लगातार जारी है। इस मुलाकात के दौरान भिलाई नगर विधायक श्री यादव वार्ड के नागरिकों से घर घर जाकर भेंट मुलाकात करते हैं और उनका हालचाल जानते हैं। लोगोंकी समस्याओं का निदान करते है।बार बार सड़क की समस्या रही थी। पूरे क्षेत्र का सर्वे किये तो यह निकल के सामने आया की खुर्सीपार क्षेत्र की करीब 18 प्रमुख सड़के हैं जो जर्जर स्थिति में थी। जिसका खामियाजा लोग वर्षों से भुगतते रहे, लेकिन अब भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से खुर्सीपार की सभी सड़कों को पूरी तरह से मजबूत और नया बनाया जाएगा ताकि लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए नगर विधायक ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था शासन ने सभी सड़कों के निर्माण कार्य के लिए सीधे एक साथ 5 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है ताकि पूरी सड़कें एक साथ बने और पूरे खुर्सीपार क्षेत्र का विकास हो सके और क्षेत्र की नागरिकों को बड़ी सुविधाएं मिल सके।
जानिए कौन कौन सी सड़को का हो रहा निर्माण
वार्ड 49 में के.एल.सी. कॉलोनी सड़क नं 3,
के.एल.सी. कॉलोनी सडक नं 4,के.एल.सी. कॉलोनी सडक नं 5, के.एल.सी. कॉलोनी सड़क नं 6, के.एल.सी. कॉलोनी सडक नं 7,
गौतम नगर गली नं. 6,
शास्त्री नगर सडक नं. ए.वी.सी.,शास्त्री नगर सडक नं. 38, शास्त्री नगर सडक नं. 37 शास्त्री नगर सडक नं. 36, छावनी शंकर नगर आई.टी.आई मैदान,
ल आई.टी.आई. रोड से नंदनी रोड,बालाजी नगर सडक नं. 49, बालाजी नगर सडक नं. 50, बालाजी नगर सड़क नं. 51,बालाजी नगर सडक नं. 52, बालाजी नगर सडक नं. ए.वी.डी.,बालाजी नगर सड़क नं. 54 को बनाया जाएगा।
इनके साथ ही जोन 4 अंतर्गत विभिन्न सड़को का डामरीकरण 1 करोड़ की राशि से किया जाएगा ।।
दुर्ग / शौर्यपथ / आज चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में इन्फेक्शन प्रिवेंशन सप्ताह के अंतर्गत छूत के रोगों ( संक्रमण या इन्फेक्शन )पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. उमेश खुराना ने कहा कि डॉक्टर, नर्सेस व सफाई कर्मचारियों और नागरिकों को कोविड -19, हिपेटाइटिस बी और इन्फेलुजा जैसे दुर्लभ बीमारियों से वैक्सीन लगाकर इन संक्रमणो से बचाया जा सकता है। इसक्रम में विषज्ञयों ने अपने व्याख्यानो में बताया कि कोविड-19 की महामारी के बाद जन सामान्य भी शारीरिक व आसपास के वातावरण की साफ़-सफाई का महत्व भाली भांति समझने लगा है और बचाव के लिए बड़ी मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर व ग्लव्स का प्रयोग किया।
कार्यक्र में बताया गया कि छूत के रोगों से बचाव के लिए 20 सेकेण्ड तक बताई हुई विधि से साबुन से हाँथ धोने या अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का उपयोग कर व्यक्ति संक्रमण से दूर हो सकता है। इसके अलावा खाँसते और छिंकते समय सावधानियाँ रखकर कोविड, इन्फेलुजा व कई स्वसन तंत्र के रोगों से बचा जा सकता है। वहीं संक्रमित वस्तुओं को निर्धारित लाल, नीले, पीले, सफ़ेद और काले डब्बो में डालकर निस्तारण हेतु भेजकर संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। इस कार्यक्रम को डॉ. ऋचा तिग्गा, डॉ. रश्मिका दवे व डॉ. पी. अनुषा ने संयोजित किया। मैक्रो बायोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन में अधिष्ठाता, अस्पताल अधीक्षक, सभी विभागध्यक्षो एवं अन्य चिकित्सा शिक्षक शामिल हुए ।
दुर्ग / शौर्यपथ / दीपों के त्योहार को दीपावली के नाम से अधिक जाना जाता है। फिर दीपावली जैसे त्योहारों पर हम अपने करीबी और प्यारे लोगों को कुछ नए कपड़े उपहार में देते थे। खासकर हमारे बच्चे के लिए और यह एक परंपरा है। लेकिन ऐसे कई बच्चे हैं, जो अनाथ है और एकल माता-पिता हैं जो उन्हें नए कपड़े नहीं दे सकते क्योंकि वे दूसरों के घरों में थोड़े से वेतन के साथ काम करते है या नौकरानी का काम कर रहे है, ऐसे गरीब बच्चों बुजुर्गों एवं महिलाओं को जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग ने घरों में दीपावली के दौरान नए कपड़े, फटाखे और मिष्ठान, नमकीन उपलब्ध कराने का फैसला किया है
इस वर्ष सभी के सहयोग से संस्था ने लगभग 500 से अधिक बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाओं को नए कपड़े और दिवाली की मिठाई एवं नमकीन देने की योजना बनाई है। संस्था का यह दीपावली पर्व कमजोर बच्चों एवं कमजोर परिवार में खुशियां फैलाएगा।
समाजवादी विचारधारा का जन्म ही समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने के लिए हुआ है, जिनसे अभी तक वह अछूता रहा है। एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा होता है।
इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग जोकि विगत 5 वर्ष 10 माह से बिना रुके प्रतिदिन दुर्ग रेल्वे स्टेशन एवं अन्य स्थानों में अस्थाई रुप से निवासरत मजदूर, असहाय, महिलाएं, बच्चों, विकलांग जनों को रात्रि में निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है, इसके साथ साथ विगत 6 वर्षों से संस्था के सभी युवा सदस्य सभी पर्व एवं त्योहारों में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करते आ रहे है..
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि संस्था द्वारा विगत 6 वर्षों से दीपावली पर्व पर हर जरूरतमंदों तक मिठाई, नये कपड़े, फटाखे वितरण करती आ रही है, इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष संस्था द्वारा जरूरतमंदों की खुशियों की दीपावली सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें दिनाँक 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक प्रतिदिन अलग अलग स्थानों में जाकर बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं को दीपावली पर्व को धूमधाम से मनाने हेतु नये कपडे, मिठाई, नमकीन, फटाखे, साबुन, निरमा, एवं अन्य जरूरत की सामग्री वितरण की जावेगी..
संस्था द्वारा सभी के सहयोग से दीपावली पर्व के पूर्व
दिनांक:- 19 अक्टूबर को मंदबुद्धि स्नेह स्कूल, दुर्ग, एवं दुर्ग वृद्धाआश्रम में निवासरत बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं को साड़ी, कुर्ता पैजामा, नए कपडे, पटाखे, मिष्ठान, नमकीन, कॉपी, पेन, चॉकलेट, साबुन, निरमा, पेस्ट, एवं अन्य जरूरत की समाग्री वितरण किया जावेगा,
दिनाँक 20 अक्टूबर को :- अनाथ महिला हॉस्पिटल, दुर्ग में सभी महिलाओं को साड़ी, मिष्ठान, नमकीन, साबुन, निरमा, तेल पेस्ट, का वितरण..
दिनांक:- 21 अक्टूबर को भिलाई के वृद्धाआश्रम एवं अनाथालय में हर जरूरतमंदों को मिष्ठान, नमकीन, साबुन, निरमा, तेल पेस्ट, का वितरण किया जाएगा.
दिनाँक 22 अक्टूबर को दुर्ग रेलवे स्टेशन, में हर जरूरतमंदों को नये कपड़े, मिठाई, नमकीन साबुन, निरमा एवं अन्य जरूरत की सामग्री वितरण की जावेगी
दिनाँक 23 एवं 24 अक्टूबर को संस्था के सदस्य पटेल चौक, पुराना बस स्टैंड, मालवीय नगर चौक, नेहरूनगर चौक, पावर हाउस चौक एवं दुर्ग रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्थानों के फुटपात में रहने वाले बच्चों एवं सभी जरूरतमंदों को पटाखा, मिष्ठान, नमकीन, साबुन, निरमा, तेल, पेस्ट, बिस्किट, चॉकलेट का वितरण किया जावेगा..
जरूरतमंदों की खुशियों की दीपावली सप्ताह के लिए संस्था को शहर एवं जिले के सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक लोगों का सहयोग एवं योगदान मिल रहा है जिससे संस्था यह प्रयास करेगी कि सभी ज़रूरत इस वर्ष दीपावली बना सके..
इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सदस्य शिशु शुक्ला, अर्जित शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, राजेन्द्र ताम्रकार, दद्दू ढीमर, अख्तर खान, संजय सेन, सुजल शर्मा, हरीश ढीमर, मृदुल गुप्ता, शुभम सेन, शब्बीर पाकीजा, मोहित पुरोहित, ऋषि गुप्ता, शिबू खान, बिट्टू खान, समीर खान, भागवत पटेल, वेदांत शर्मा, आकाश राजपूत एवं अन्य सदस्य कार्य कर रहे है..
पंडरिया/ शौर्यपथ/ छत्तीसगढ़ सरकार की महती योजना छत्तीसगढ़ ओलंपिक की संकुल स्तरीय खेल खुद का ग्राम घुटरकुण्डी में राजीव गाँधी युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक मनीष शर्मा ने किया शुभारंभ छत्तीसगढ़ सरकार खेल को आगे बढ़ने के लिए काम कर रही है इसी कड़ी में राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर पंचायत फिर संकुल में खेल खुद की प्रतियोगिता की जा रही है पंडरिया विकास खंड के ग्राम घुटरकुण्डी में जिला समन्वयक मनीष शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन जायसवाल जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुरेश दिवाकर व अनुविभागीय अधिकारी राज.पंडरिया डी आर डाहीरे शामिल हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक मनीष शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेट फार्म दे रहे है ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है खेल से शरीर स्वास्थ रहता है इस लिए खेल खेलते रहना चाहिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डी आर डाहीरे ने कहा कि खेल से शारारिक व मानिसक मस्त रहते है छत्तीसगढ़ ओलंपिक से छत्तीसगढ़ के खेल के बारे में बच्चो को ज्ञान होगा कार्यक्रम का संचालन पी टी आई अश्वनी चंद्रकार ने किया कार्यक्रम में भागवत टंडन प्रभात पात्रे आशु साहू संकुल के सभी पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक व शिक्षा विभाग के कर्मचारी व बड़ी संख्या में खिलाड़ी व ग्रामीण राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही
कोंडागांव / शौर्यपथ / 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022 की कोण्डागांव के चौपाटी मैदान में विगत 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें दूसरे दिवस रायपुर जोन के बालक एवं बालिकाओं की पोल मल्लखंब प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें रायपुर जोन के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाई। जिसके तहत् अंडर 17 बालक वर्ग में सुरेश कुमार, शाहिल, विनय, खिलेश, मोहित और धर्मेंद्र की टीम ने चौम्पीयनशिप में 15.38 स्कोर बनाने में कामयाब हुए। वहीं बालिका वर्ग में भुमिका, सानिया, श्रृष्ठी, जोया बानो, जरीना बानो और लीना सिखा आदि ने भी टीम चौंपियनशिप में 8.27 स्कोर करने में सफल हुए। इसके साथ ही अंडर 19 में भी बालक वर्ग में माइकल, धनेश्वर कुमार, करन, निखिल और नरेश कुमार आदि ने टीम चौंपियनशिप में 16.83 का स्कोर करने में कामयाब हुए तथा बालिका वर्ग में साक्षी, पायल, तमन्ना, तनिषा, संजना और मनीषा आदि ने 14.02 का स्कोर बनाने में कामयाब हुए।
नई दिल्ली / शौर्यपथ /भारत की सियासत में बीते कुछ सालों में ध्रुवीकरण तेज हुआ है। अब इसका असर विदेशों में बसे भारतीयों के बीच भी दिखने लगा है। कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में विचारधारा और धर्म के आधार पर भारतीयों में विभाजन दिख रहा है। अमेरिका के न्यू जर्सी में हाल ही में जब भारत का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था तो एडिसन में हुई परेड में एक बुलडोजर भी शामिल हुआ। यूपी समेत कई राज्यों में बुलडोजर चलने की घटनाओं को देखते हुए इसे प्रतीक के तौर पर शामिल किया गया था। कैलिफॉर्निया के ऐनहाइम में एक आयोजन के दौरान कुछ लोग कथित तौर पर भारत में मुसलमानों के दमन का विरोध जताने के लिए आए तो दो पक्षों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई।
हाल ही में ब्रिटेन में हिंदू और मुसलमान भारतीयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई और पुलिस को सख्त कदम उठाने पड़े। बीते साल किसान आंदोलन के दौरान ऑस्ट्रेलिया में कुछ लोगों ने उनके समर्थन में प्रदर्शन किया तो कुछ युवक तिरंगा झंडा लेकर उस प्रदर्शन का विरोध करने पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। ऐसा ही माहौल कनाडा में भी देखने को मिला है। इंडिया डे परेड पर अटैक की घटना हुई थी। इसके अलावा मंदिरों पर भी हमले की घटनाएं सामने आई हैं। ये वे चंद उदाहरण हैं, जो दिखाते हैं कि किस तरह भारत का राजनीतिक विभाजन प्रवासी भारतीयों को भी विभाजित कर रहा है।
विदेशों में रह रहे लगभग तीन करोड़ भारतीय दुनिया का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय हैं। इनमें हर धर्म और जाति के लोग शामिल हैं। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में तो इनकी संख्या बहुत बड़ी है और वे दशकों से शांतिपूर्ण तरीके से रहते आए हैं। हाल की घटनाओं ने ऐसी चिंताओं को बढ़ा दिया है कि भारतीय समाज का धार्मिक और राजनीतिक विभाजन आप्रवासी समुदाय में भी घर बना रहा है। कई जानकार कहते हैं कि इसकी शुरुआत 2014 में ही हो गई थी, जब भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनाव जीतकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाई थी। सत्ता में आने के बाद से ही भाजपा पर मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्य समुदायों के दमन का आरोप लगता रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीयों के बीच बढ़ रहा टकराव
बीते साल किसान आंदोन के दौरान ऑस्ट्रेलिया में कुछ लोगों ने उनके समर्थन में एक रैली का आयोजन किया। इसके बाद कुछ युवक भारतीय झंडा लेकर उस रैली में पहुंच गए और ‘भारत माता की जय' व ‘मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाने लगे, जिसके बाद उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया। यह विवाद बढ़ते-बढ़ते इस हद तक पहुंच गया कि एक समूह ने सिख युवकों पर हमला कर दिया। पुलिस ने उन युवकों में से एक को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर उस युवक के पक्ष में बड़ा अभियान चलाया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समर्थक समूह शामिल हुए। उस युवक की कानूनी लड़ाई के लिए धन भी जमा किया गया। बाद में उस युवक को सजा हुई और उसे ऑस्ट्रेलिया वापस भेज दिया गया।
हिंदुओं की प्रताड़ना के भी लग रहे हैं आरोप
इसका दूसरा पहलू यह है कि विदेशों में बसे कुछ हिंदू अपने विचारों के कारण प्रताड़ित महसूस करते हैं। वॉशिंगटन में हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के महाप्रबंधक समीर कालरा कहते हैं, 'हिंदुओं के लिए स्वतंत्र अभिव्यक्ति की गुंजाइश कम हो रही है। अगर आप भारत सरकार की ऐसी नीतियों का समर्थन करो, जिनका धर्म से कोई लेना देना नहीं है, तो भी आपको हिंदू राष्ट्रवादी कहा जाता है।' कोएलिशन ऑफ हिंदूज नॉर्थ अमेरिका की प्रवक्ता पुष्पित प्रसाद कहती हैं कि वह उन युवाओं की काउंसलिंग करती हैं जिन्हें उनके दोस्त इसलिए छोड़ गए क्योंकि वे भारत में जारी जंग में किसी एक पक्ष के साथ हो लेने को तैयार नहीं थे।