August 17, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

      नई दिल्ली /शौर्यपथ  /बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही के एक डांस कार्यक्रम को बांग्लादेश सरकार ने यह कहकर अनुमति नहीं दी कि वे फिजूलखर्ची में डॉलर खर्च नहीं करना चाहते। यह जानकारी बांग्लादेश के सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय द्वारा सोमवार को नोटिस जारी करके दी। बांग्लादेश इस वक्त घटते विदेशी मुद्रा भंडार और महंगाई से जूझ रहा है। नोरा फतेही को महिला नेतृत्व निगम द्वारा एक कार्यक्रम में डांस प्रोग्राम के लिए आमंत्रित किया गया था।
बांग्लादेश सरकार की ओर जारी नोटिस में लिखा है, नोरा फतेही को "वैश्विक स्थिति को देखते हुए और विदेशी मुद्रा भंडार को बनाए रखने के उद्देश्य से" कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई। सरकार का तर्क है कि इस तरह की फिजूलखर्ची से उन्हें बचना चाहिए। इसीलिए यह कदम उठायागया है।
गौर हो कि बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 अक्टूबर तक घटकर 36.33 बिलियन डॉलर हो गया है। जो एक साल पहले 46.13 बिलियन डॉलर था। इस वक्त बांग्लादेश की मौजूदा आर्थिक स्थिति यह है कि वह करीब चार महीने के आयात को कवर कर सकता है।
हिन्दी सिनेमाई की जानी-मानी अभिनेत्री
आईएमडीबी वेबसाइट के अनुसार, नोरा फतेही एक मोरक्को-कनाडाई परिवार से आती हैं। उन्होंने 2014 में हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी। ही नहीं हाल ही में महाठग सुकेश चंद्रशेखर से दोस्ती को लेकर भी नोरा चर्चा में आई थी। उन पर सुकेश से करोड़ों रुपये के लग्जरी गिफ्ट लेने का आरोप है।

      नई दिल्ली /शौर्यपथ  /तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे पैनल ने उनकी सहयोगी वीके शशिकला को दोषी ठहराया है। 2016 में गठित न्यायमूर्ति ए अरुमुघस्वामी जांच आयोग ने अपनी समापन टिप्पणी में कहा कि वीके शशिकला की गलती ढूंढनी होगी। पैनल ने जांच की सिफारिश की है।
तमिलनाडु सरकार ने विधानसभा में जयललिता की मौत और थूथुकुडी में 2018 की पुलिस फायरिंग की परिस्थितियों की जांच कर रहे अलग-अलग जांच आयोगों की रिपोर्ट पेश की। पैनल ने शशिकला के साथ अन्य का भी नाम लिया है।
जस्टिस अरुणा जगदीशन कमीशन ऑफ इंक्वायरी ने 2018 में स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शनकारियों पर थूथुकुडी में पुलिस फायरिंग की जांच की। इस हादसे में 13 लोगों की जान गई थी। आयोग ने इसके लिए पुलिस अधिकारियों को दोषी ठहराया है।
इससे पहले आयोग ने 27 अगस्त को पूर्व अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) सुप्रीमो के अस्पताल में भर्ती होने की परिस्थितियों के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट में सिफारिश की गई है कि द्रमुक के नेतृत्व वाली सरकार को शशिकला, पूर्व मुख्य सचिव राम मोहन राव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर और कुछ अन्य लोगों की जांच करनी चाहिए।
राज्य मंत्रिमंडल ने 600 पन्नों की रिपोर्ट पर चर्चा की और फैसला किया कि वे सिफारिशों के संबंध में कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेंगे। द्रमुक ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि वे जयललिता की मौत के बारे में सच्चाई सामने लाएंगे।
जयललिता को 22 सितंबर 2016 को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 5 दिसंबर को उनकी मृत्यु हो गई थी। करीब 75 दिनों तक उनका इलाज चला था।
30 नवंबर 2021 को सुप्रीम कोर्ट अपोलो अस्पताल की उस याचिका पर सहमत हो गया, जिसमें एम्स को अरुमुघस्वामी आयोग की सहायता के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन करने का निर्देश दिया गया था। 2017 में गठित अरुमुघस्वामी आयोग को अपने कार्यकाल के लिए 24 अगस्त तक एक और विस्तार मिला। 20 अगस्त को एम्स मेडिकल बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि जयललिता को सही चिकित्सा उपचार दिया गया था और उन्हें प्राप्त चिकित्सा में कोई त्रुटि नहीं थी।

     नई दिल्ली / शौर्यपथ/यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के 8 महीने बीत चुके हैं, लेकिन यह थमने की बजाय बढ़ती ही जा रही है। महीनों तक तोपों और टैंकों से यूक्रेन के शहरों पर हमला बोलने वाले रूस को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है। कई जगहों पर यूक्रेनी सैनिकों ने उसके सैनिकों घेर लिया और तोपों समेत वापस लौटने पर मजबूर कर दिया। वहीं अब रूस ने नया तरीका खोज निकाला है, जिससे वह कम मेहनत से ज्यादा नुकसान कर रहा है। रूस ने ड्रोन्स के जरिए यूक्रेन पर हमलों की शुरुआत की है, जिससे वह बैठे-बैठे ही राजधानी कीव में तबाही मचा रहा है। बड़ी-बड़ी इमारतें जमींदोज हो रही है। इसके चलते यूक्रेन को बड़े संकट का सामना करना पड़ रहा है।
टारगेट पर जाकर फट जाते हैं ड्रोन, मचाते हैं भारी तबाही
ईरान में बने ये 'कामिकेज ड्रोन्स' रूस के लिए बेहद कारगर साबित हो रहे हैं। अब तक रूस ने मिसाइलों के जरिए ही यूक्रेन पर अटैक किए थे, जो इतने कामयाब नहीं थे। लेकिन अब ड्रोन्स के जरिए उसे ऐसा अचूक हथियार मिल गया है, जिससे वह यूक्रेन को नेस्तनाबूद कर रहा है। इन्हें आत्मघाती ड्रोन भी कहा जा रहा है क्योंकि इनमें बड़े पैमाने पर विस्फोटक भऱा होता है और टारगेट के पास जाकर ये फट जाते हैं। इससे दुश्मन को बड़ा नुकसान होता है। इन्हीं के जरिए रूस ने अब यूक्रेन के शहरी केंद्रों, इन्फ्रास्ट्रक्चर और पावर स्टेशनों पर भी हमला बोला है। कहा जा रहा है कि लागत के मामले में भी ये काफी सस्ते पड़ते हैं।
2,000 किलोमीटर तक उड़ान भरते हैं ये ड्रोन
रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ये ड्रोन क्रूज मिसाइल से ज्यादा घातक साबित हो रहे हैं। ये टारगेट के ऊपर मंडराते हैं और फिर तेजी से नीचे आते हुए फट जाते हैं। A शेप में बने ये ड्रोन तेजी से उड़ान भरते हैं। यूक्रेन के लिए बड़ी टेंशन यह है कि अब वह अपनी आयुध सामग्री को कहां रखे। ये सुसाइड ड्रोन्स 2,000 किलोमीटर तक उड़ान भर सकते हैं और टारगेट पर गिरने से पहले देर तक मंडराता है। इन ड्रोन्स के हमलों ने यूक्रेन की सारी रणनीति ही बिगाड़ दी है। रूस अब इन ड्रोन्स के जरिए राजधानी कीव समेत कई शहरों पर हमला बोल रहा है।
आम नागरिक मारे जा रहे, गर्भवती महिला भी बनी निशाना
हालांकि रूस की इन हमलों के लिए दुनिया भर में निंदा भी हो रही है। कई रिहायशी इलाकों को भी यूक्रेन की ओर से निशाना बनाया जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों की मौत भी खबरें आ रही हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति की पत्नी उलेना जेलेंस्का ने भी ऐसे ही एक हमले की तस्वीरें ट्वीट की हैं और एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की मौत की बात कही है। जेलेंस्का ने कहा कि रूस के हमलों में आम नागरिक, बच्चे और गर्भवती महिलाएं तक मारी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे परिजनों को मारने वालों को हम कभी माफ नहीं करेंगे, भूलेंगे नहीं। वहीं यूक्रेन की अथॉरिटीज का कहना है कि इन हमलों में 4 लोगों की मौत कीव में हुई है। इसके अलावा सुमी इलाके में भी 4 लोग मारे गए हैं।

   नई दिल्ली /शौर्यपथ  /दिवाली से पहले मोदी सरकार ने किसानों को गिफ्ट दिया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को 2023-24 सीजन के लिए छह रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी। बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने गेहूं के एमएसपी में 110 रुपये और जौ में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इस तरह गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि गेहूं के एमएसपी में 110 रुपये, जौ में 100 रुपये, चना को 105 रुपये, मसूर में 500 रुपये, रेपसीड और सरसों के 400 रुपये और कुसुम के एमएसपी में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
क्या है न्यूनतम समर्थन मूल्य
न्यूनतम समर्थन मूल्य वह दर है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। फिलहाल सरकार 23 खरीफ और रबी फसलों के लिए एमएसपी तय करती है। रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर में शुरू होती है। गेहूं और सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं।
सरकार ने एक बयान में कहा, “विपणन सीजन 2023-24 के लिए रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है। जिसमें एमएसपी को अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत का 1.5 गुना पट्टे के स्तर पर तय किया गया है। इसका लक्ष्य किसानों को उचित पारिश्रमिक देना है।"
आधिकारिक बयान में कहा गया है, “सरकार की प्राथमिकता तिलहन और दालों का उत्पादन बढ़ाना है और इस प्रकार आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्य को पूरा करना है।

           नई दिल्ली /शौर्यपथ  /भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण  खराब सड़क के चलते होने वाली घातक या गंभीर दुर्घटनाओं के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराएगा। अथॉरिटी ने सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया में शामिल एनएचएआई प्रतिनिधियों की लापरवाही पर गंभीरता से विचार किया है। इस अनदेखी के कारण ही यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है। एनएचएआई की ओर से जारी सर्कुलर में इसकी जानकारी दी गई है।
सर्कुलर में कहा गया है, 'यह ध्यान में आया है कि रोड मार्किंग, रोड साइनेज, क्रैश बैरियर जैसे सुरक्षा कार्यों को पंच सूची में रखकर सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा से समझौता होता है, बल्कि दुर्घटना/मौत होने पर एनएचएआई का नाम भी खराब होता है।' मालूम हो कि लंबित कार्यों को एक श्रेणी के तहत रखा जाता है, जिसे पंच सूची कहा जाता है।
'सर्टिफिकेट जारी करने से पहले जांच जरूरी'
एनएचएआई ने कहा, 'यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सर्टिफिकेट जारी करने से पहले सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी काम पूरे हैं। घटिया सड़क इंजीनियरिंग कार्यों के चलते हुई किसी भी घातक सड़क दुर्घटना के लिए क्षेत्रीय अधिकारी/परियोजना निदेशक/स्वतंत्र इंजीनियर जिम्मेदार होंगे।'
पंच सूची को लेकर बरती जाएगी सख्ती
अथॉरिटी ने कहा कि पंच सूची में वही कार्य शामिल करने चाहिए, जो सड़क सुरक्षा से संबंधित नहीं हैं। इस सूची के कार्यों को 30 दिनों के भीतर पूरा करना चाहिए। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले नितिन गडकरी ने कहा था कि कंसल्टेंट की ओर से तैयार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट  में गलतियां सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हैं। उन्होंने कहा कि डीपीआर तैयार करने में कहीं अधिक सावधानी और कई गुना बदलाव लाने की जरूरत है।
2017-20 के बीच सड़क दुर्घटनाओं में 4.46 लाख मौतें
सरकार की ओर से संसद में यह जानकारी दी गई कि देश में वर्ष 2017 से 2020 के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में 4.46 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में यह जानकारी दी थी। इसके अनुसार, सड़क दुर्घटनाओं में वर्ष 2017 में 1,47,913 लोगों की मौत हुई। इसी तरह वर्ष 2018 में 1,51,417, वर्ष 2019 में 1,51,113 और 2020 में 1,31,714 लोगों की मौत हुई।

     नई दिल्ली /शौर्यपथ /महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले शिवसेना गुट के विधायक संजय शिरसाट को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया है। उन्हें सीने में बैचेनी और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी। डॉक्टर ने बताया कि विधायक को औरंगाबाद में कुछ दवाएं दी गईं, इसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए मंगलवार सुबह ही मुंबई भेज दिया गया।
औरंगाबाद पश्चिम से विधायक शिरसाट को सोमवार शाम सीने में बैचेनी और सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद उन्हें औरंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल के डॉक्टर उन्मेश टकलकर ने एक टीवी चैनल से कहा कि विधायक का ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ था और उन्हें कुछ दवाइयां दी गईं। उन्होंने कहा कि शिरसाट की हालत स्थिर होने और बेहतर महसूस करने के बाद उन्हें मुंबई रेफर कर दिया गया।
'दिवंगत विधायक के परिजन के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने की परंपरा'
वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव से हटकर भाजपा ने किसी दिवंगत विधायक के परिजन के मैदान में उतरने पर चुनाव नहीं लड़ने की परंपरा को कायम रखने की कोशिश की। इससे पहले भाजपा ने मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को होने वाला उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया। भाजपा उम्मीदवार मुरजी पटेल ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
सीएम शिंदे ने कहा कि दिवंगत रमेश लटके उनके सहयोगी थे। लटके की मृत्यु के कारण ही अंधेरी (पूर्व) सीट के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे और उनकी पार्टी के सहयोगी प्रताप सरनाइक ने भाजपा से इस संबंध में अपील की थी।

         नई दिल्ली /शौर्यपथ/बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र इस सप्ताह चक्रवात का रूप ले सकता है। मौसम विभाग ने चक्रवात को लेक अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में दक्षिणपूर्व और पुर्वमध्य के आपास कम दबाव के क्षेत्र प्रभावी हो सकता है। इसके बाद यह पश्चिम की ओर स्थानांतरित होगा। 22 अक्टूबर की सुबह तक यह भीषण चक्रवात में तब्दील हो सकता है।
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि तूफान तटीय क्षेत्रों में तबाही भी मचा सकता है। हालांकि इसकी सटीक जानकारी कम दबाल का क्षेत्र विकसित होने के बाद ही दी जा सकती है। भविष्यवाणी को देखते हुए ओडिशा सरकार ने 23 से 25 अक्टूबर तक कर्मचारियों कि छुट्टियां कैंसल कर दी हैं। इसके  अलावा सरकार ने तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कई राज्यों में अब भी बारिश की भविष्यवाणी की है। तमिलनाडु, केरल सहित 10 राज्यों के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बार मॉनसून की विदाई देर से हुई और अब पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कई जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है। महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि तमिनलाडु और केरल में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।
इके अलावा उत्तर भारत में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। इस वजह से उत्तर भारत में ठंड तेजी से बढ़ेगी। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़. आंध्र प्रदेश, झारखंड, अंडमान निकोबार द्वी समूह, केरल, कर्नाटक, गोवा, पुदुच्चेरी, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है। 

      नई दिल्ली /शौर्यपथ /दक्षिण भारतीय की सबसे मशहूर डिश में से एक डोसा है। यह उन व्यंजनों में से है जो देश में कहीं भी आसानी से मिल जाती है। इसे हम आसानी से घर पर भी बना सकते हैं। आपने आलू डोसा, प्याज डोसा और पनीर डोसा तक खाया होगा। लेकिन क्या कभी रेमन नूडल्स डोसा खाया है? जी हां इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस कोरियाई डोसा ने डोसा लवर्स को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो पर लोग कह रहे हैं- इस तरह 'डोसा की हत्या मत करो'।
 फूड ब्लॉगर @soosaute ने इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की रेमन नूडल्स डोसा बना रही है। सबसे पहले वह डोसा का पैकेट खोलती हैं और डोसा बनाती हैं। इसके बाद वीडियो में जो होता है उसे डोसा लवर्स बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे।
वीडियो में दिख रही लड़की रेमन नूडल्स बनाती है। इसके बाद डोसे के ऊपर इसे अच्छे से फैलाकर डाल देती है। उसी तरह जैसे हम आमतौर पर डोसे के ऊपर आलू, पनीर या प्याज डालते हैं। डोसा ज्यादा स्पाइसी न हो, नूडल्स के साथ चीज का एक बड़ा टुकड़ा भी डोसे में डाल दिया जाता है। बस अब हो गया तैयार-रेमन डोसा। इस वीडियो को सोशल मीडिया 1,51,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को करीब 9000 लाइक्स और कई कमेंट्स भी मिल चुके हैं।
'कोई तो रोक लो इसे'
कमेंट में एक व्यक्ति ने लिखा, "आपको ऐसा करना तुरंत बंद कर देना चाहिए।" एक अन्य कहता है, "इस वीडियो को हटाने में बहुत देर नहीं हुई है!" एक तीसरे व्यक्ति ने कहा, "कोई तो रोको इसे यार, दर्द होता है क्योंकि मैं दक्षिण भारत से हूं, और मैं उसे इस तरह डोसा बनते हुए देख भी नहीं सकता। एक ने कहा- यार कोई इसे इंस्टाग्राम से निकालो मैं दक्षिण भारत से हूं। एक यूजर ने लिखा- इससे ज्यादा वाहियात डिश मैंने आजतक नहीं देखी।

टिप्स ट्रिक्स /शौर्यपथ /दिवाली के दिन नजदीक आते ही मंदिर की साफ-सफाई की टेंशन हर किसी को परेशान करने लगती है। घर की महिलाओं की टेंशन तब और बढ़ जाती है जब मंदिर में रखी पीतल की मूर्तियां और बर्तन पर जमा मैल आसानी से नहीं निकल पाती। अगर आपके साथ भी ऐसी ही कोई समस्या है तो इन आसान दिवाली क्लीनिंग हैक्स की मदद से आप भी चमका सकते हैं अपनी पीतल की मूर्तियों और बर्तनों को नया जैसा।
पीतल की मूर्ति साफ करने के टिप्स-
मंदिर में रखी पीतल की मूर्तियां या बर्तन को साफ करने के लिए सिर्फ 2 चीजों की जरूरत पड़ती है, नमक और सिरका। इस टिप्स को फॉलो करने के लिए पीतल की मूर्ति में सिरके की कुछ बूंदें मिलाते हुए नमक से स्क्रब करें। इसके बाद मूर्तियों को गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने से पुरानी से पुरानी जमी मैल साफ हो जाएगी।
मूर्ति चमकाने में मदद करेंगे ये टिप्स-
नींबू और बेकिंग सोडा ट्राई करें। एक चम्मच बेकिंग सोडा के साथ आधा नींबू का रस मिलाकर इसे तब तक चलाएं जब तक यह पेस्ट न बन जाए। अब एक मुलायम कपड़े की मदद से इस पॉलिश को लगाएं। पीतल की मूर्तियों को गर्म पानी से धोकर सूखने के लिए रख दें। अगर जरूरत पड़े तो इस प्रकिया को दोहरा लें।
नींबू और नमक-
मंदिर में रखे पीतल और तांबे के बर्तनों को सबसे पहले गर्म पाने में 30 मिनट के लिए भिगो कर रख दें। इसके बाद नींबू को आधा काटें और उस पर नमक लगाएं। इससे इन बर्तनों की सफाई करें। आप चाहें तो नींबू और सोडे को मिक्‍स करके घोल तैयार कर सकते हैं। इस घोल से भी आप बर्तनों की सफाई कर सकते हैं।
ब्रास पॉलिश का इस्तेमाल-
पीतल की मूर्तियां अगर ज्यादा खराब लग रही हैं तो उन्हें दोबारा अच्छा करने के लिए आप पीतल की वस्तुओं के लिए खासतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे तब तक साफ करें जब तक कि सभी अवशेष, धूल और गंदगी साफ न हो जाए।


       खेल /शौर्यपथ / T20 World Cup 2022 का पांचवां मैच मंगलवार 18 अक्टूबर को जीलॉन्ग में नामीबिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच जीतकर यहां पहुंची थीं, लेकिन यहां बाजी नीदरलैंड के हाथ लगी। रोमांचक मैच में नामीबिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लो स्कोरिंग मैच को भी नामीबिया ने रोमांचक बना दिया था, लेकिन आखिरी बाजी नीदरलैंड की टीम ने जीती।
इस मैच की बात करें तो श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली नामीबिया के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई। नामीबिया की इस मैच में बल्लेबाजी में सोच अलग ही नजर आई, क्योंकि जिस तरीके से नामीबिया की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी की थी, उस तरह की बल्लेबाजी नामीबिया के बल्लेबाजों ने नीदरलैंड के खिलाफ नहीं की।
नामीबिया के लिए जैन फ्रीलिंक ने 43 रन बनाए थे, जबकि 20 रन की पारी माइकल वैन लिंगेन ने खेली थी। 19 रन डिवान ला कॉक ने बनाए और 16 रन कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने बनाए। नीदरलैंड के लिए 2 विकेट बैस डिलीड ने बनाए, जबकि एक-एक विकेट टिम प्रिंगल, एकरमैन, वैन मीकेरन और वैन डर मेरवे को मिला।
वहीं, 122 रन का लक्ष्य नीदरलैंड की टीम ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर हासिल किया। टीम की तरफ से 39 रन विक्रमजीत सिंह ने बनाए, जबकि 35 रन की पारी मैक्स ओडाउड ने बनाए और 30 रन बैस डिलीड के बल्ले से निकले। आखिरी के कुछ ओवरों में नामीबिया ने मैच को रोमांचक जरूर बनाया, लेकिन जीत से टीम दूर रह गई। 2 विकेट जेजे स्मिट को मिले।  

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)