
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
राजनांदगांव / शौर्यपथ / सातवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 18 अक्टूबर 2022 को चिखली स्थित स्कूल में हर दिन हर घर आयुर्वेद थीम पर पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासकीय आयुष पॉली क्लीनिक राजनांदगांव में की प्रभारी व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद में वर्णित दिनचर्या, ऋतुचर्या, सदवृत्त, अचार रसायन (अच्छे आचरण) को अपनाने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा एवं रूग्ण व्यक्ति की चिकित्सा है। स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा एवं प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिये आयुर्वेद में वर्णित दिनचर्या (दिन के प्रारम्भ से शयन तक आहार, विहार, आचरण का नियम), ऋतुचर्या (छह ऋतुओं के अनुसार ऋतु परिवर्तन के साथ आहार-विहार में परिवर्तन) सद्वृृत्त (अच्छा आचरण) को अपनाना चाहिए। इससे हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होते हैं। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य एक दूसरे का अनुवर्तन करते हैं। आयुर्वेद पूर्ण रूप से जीवन का विज्ञान है। जीवन जीने की शैली है। आयुर्वेद के चरक संहिता के चिकित्सा स्थान में वर्णित मेध्य रसायन के नित्य उपयोग से विद्यार्थियों के मानसिक विकास को बल मिलेगा और निरंतर मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने में भी सहायक होता है।
आयुर्वेद दिवस के अवसर पर शासकीय आयुष पॉली क्लीनिक राजनांदगांव में आयुर्वेद औषधीय पौधों की पहचान, उपयोग के विषय में जनसामान्य को जानकारी दी गयी। छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मनकी राजनांदगांव के सहयोग से औषधीय पौधों का वितरण किया गया। द्रव्यगुण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा आयुर्वेद औषधीय पौधों के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। रीडर काय चिकित्सा डॉ. मुकेश बिसेन द्वारा आयुर्वेद दिवस के विषय में जानकारी दी गयी। वरिष्ठ नागरिक श्री कमलेश्वर एवं विद्या कामड़े द्वारा उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक के कर्मचारियों श्रीमती हेमलता बड़ा, कीर्ति वही हरि, अनुसुइया साहू, अनीता, फुलेश निर्मलकर, दामिनी चौहान, मनकी आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थी एवं जनसामान्य उपस्थित थे।
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हर दिन हर घर आयुर्वेद विषय पर गुरूवार 20 अक्टूबर 2022 को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन व सियान जतन क्लीनिक के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नि:शुल्क हीमोग्लोबिन ए ब्लड शुगर एवं नेत्र जांच की जायेगी। जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन चिखली स्थित शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रमाकांत शर्मा के निर्देशन में शनिवार 23 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा।
गौरेला पेंड्रा मरवाही,/ शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र और किसानों के परम हितैशी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने वादे के मुताबिक किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल कि दर से धान खरीदने वाले देश के इकलौते मुख्यमंत्री है। उन्होने मुख्यमंत्री बनने से पहले किसानों से वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा जाएगा। किसानों का आर्शीवाद ही रहा कि वे मुख्यमंत्री बने और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद चंद मिनटों में ही वादे के तहत किसानों से 2500 रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने का सार्वजनिक रूप से ऐलान किया। उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की बाध्यता का पालन किया और केंद्रीय बाधाओं को दूर करने के लिए समर्थन मूल्य के अतिरिक्त अंतर की राशि भुगतान करने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रारंभ किया।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के किसानों को तीन वित्तीय वर्षों 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 में अब तक बोनस के रूप में 113 करोड़ 10 लाख रूपए का भुगतान सीधे किसानों के खाते में कर चुके है, जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में चतुर्थ किस्त कि राशि 9 करोड़ 69 लाख रूपए का भुगतान शेष है। बोनस के अलावा किसानों को समर्थन मूल्य की राशि 383 करोड़ 57 लाख का भुगतान हो चुका है। इस योजना से जिले के किसानों में भारी उत्साह है। परीणाम स्वरूप धान बेचने वाले किसानों की संख्या मंे लगातार वृद्धि हुई है। वर्ष 2018-19 में धान बेचने वाले पंजीकृत किसानों की संख्या 9192 थी जो बढ़ कर वर्ष 2021-22 में पंजीकृत किसानों की संख्या 19628 हो गया है।
जीपीएम जिले में वर्ष 2019-20 में पंजीकृत किसानों की संख्या 12309 रहा इनमें से 10808 किसानों ने 5 लाख 86 हजार 115 क्विंटल धान बेचा। किसानों को धान खरीदी की राशि 107 करोड़ 37 लाख रूपए तथा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत चार किस्तों में बोनस के रूप में 39 करोड़ 12 लाख रूपए का भुगतान किया गया। वर्ष 2020-21 में पंजीकृत किसानों की संख्या 14208 रहा इनमें से 13423 किसानों ने 7 लाख 49 हजार 72 क्विंटल धान बेचा। किसानों को धान खरीदी की राशि 141 करोड़ 13 लाख रूपए तथा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत चार किस्तों में 44 करोड़ 94 लाख रूपए का भुगतान किया गया। इसी तरह वर्ष 2021-22 में पंजीकृत किसानों की संख्या 19628 रहा इनमें से 13976 किसानों ने 6 लाख 95 हजार 246 क्विंटल धान बेचा। किसानों को धान खरीदी की राशि 135 करोड़ 7 लाख रूपए तथा राजीव गांधी न्याय योजना के तहत तीन किस्तों में बोनस के रूप में 29 करोड़ 4 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। बोनस की चौधी किस्त की राशि 9 करोड़ 69 लाख रूपए का भुगतान शेष है।
साभार -ए.बी. काशी
सहायक संचालक ,जनसंपर्क
बसें और छोटी चौपहिया वाहनों का संचालन रहेगा जारी
कोण्डागांव / शौर्यपथ / राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट में सड़क मरम्मत कार्य संचालित होने के कारण 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक मालवाहक वाहनों तथा ट्रकों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान उक्त मार्ग से बसंे एवं छोटी चौपहिया तथा दुपहिया वाहनें संचालित रहेगी। उक्त अवधि में मालवाहक वाहन तथा ट्रकें वैकल्पिक मार्ग के रूप में रायपुर से जगदलपुर आने के दौरान माकड़ी ढाबा कांकेर से भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ एवं नारायणपुर होकर कोण्डागांव आ सकते हैं। वहीं जगदलपुर से रायपुर जाने वाले मालवाहक वाहन तथा ट्रकें कोण्डागांव से नारायणपुर-अंतागढ़ एवं भानुप्रातपपुर होकर माकड़ी ढाबा कांकेर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग में पहुंच सकते हैं। इस बारे में एसडीएम केशकाल श्री शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार केशकाल घाट में सड़क मरम्मत कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के दृष्टिकोण से मरम्मत कार्य को तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है। जिसके कारण उक्त मार्ग में मालवाहक वाहनों तथा ट्रकों की आवाजाही उक्त नियत तिथि एवं समय के दौरान बंद रहेगी। आम जनता की सुविधा के मद्देनजर उक्त अवधि में बसों और कार, बुलेरो, सूमो, पिकअप ईत्यादि छोटी चौपहिया तथा दुपहिया वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।
कोण्डागांव / शौर्यपथ / कोसारटेंडा मध्यम सिंचाई परियोजना से विस्थापित परिवारों को भूमि प्रदाय करने मांग को लेकर कमेलावासियों के द्वारा कलेक्टर कार्यालय कोण्डागांव में पहुंचकर एक लिखित आवेदन पत्र/ज्ञापन मंगलवार को आयोजित होने वाले जन चैपाल में दिया गया है। 72 से अधिक विस्थापित कमेलावासियों के द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए पत्र में लेख है कि भारतीय संविधान की पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत बस्तर जिले के बस्तर विकास खण्ड व कोण्डागांव जिले के कोण्डागांव विकास खण्ड की सीमा पर राष्टीय राजमार्ग 30 जगदलपुर से रायपुर के 38 वें किमी पर स्थित ग्राम फरसागुड़ा से 16 कि.मी.दुरी पर कोसारटेंडा मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत बांध का निर्माण किया गया है, इस परियोजना में आदिवासी व अन्य पिछडा वर्ग के किसानों के 1276.455 हेक्टेयर भूमि डूबान में आ गई है। परियोजना प्रभावितों को पुनर्वास नीति के तहत जो सुविधाएं प्रदान किए जाने का पूर्व में आश्वासन दिया गया था, आज तक वे सुविधाएं बांध प्रभावितों को प्रदान नहीं की गयी है। कोसारटेंडा मध्यम सिंचाई परियोजना के तहत निर्मित बांध में कोण्डागांव जिले के अंतर्गत आने वाला ग्राम कमेला भी पूरी तरह डुबान प्रभावित ग्राम है। छत्तीसगढ विधान सभा द्वारा निर्मित नियमावली आदर्श पुनर्वास नीति 2005 तथा राष्टीय पुनर्वास नीति 2007 में स्पष्ट प्रावधान है, कि किसी भी योजना के पूरा होने के एक वर्ष पूर्व विस्थापितों को विस्थापन नीति के अनुरूप विस्थापित किया जाएगा, परन्तु कोसारटेडा मध्यम सिंचाई परियोजना के विस्थापितों की मांगों पर शासन-प्रशासन द्वारा लगभग 12-13 वर्ष व्यतित हो जाने के बाद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। राष्टीय पुनर्वास नीति 2007 व छ.ग. विधान सभा द्वारा निर्मित नियमावली आदर्श पुनर्वास नीति 2005 में यह स्पष्ट प्रावधान है कि प्रत्येक प्रभावित परिवार जिनकी कृषि भूमि अर्जित की गई है, उन परिवारों को उपरोक्त नीतियों के अनुसार वास्तविक क्षति के बराबर कृषि भूमि परियोजना के कमाण्ड क्षेत्र में प्रदान की जाये व भूमि के बदले दी गयी भूमि के विकास हेतु नई नीति के अनुसार सहायता राशि प्रदान की जावे। उक्त नीति के अनुसार ही कोसारटेण्डा बांध से प्रभावित समस्त परिवारों को भूमि प्रदाय की जाय। भूमि प्रदाय नहीं किये जाने की स्थिति में कोसारटेंडा बांध से प्रभावित किसान मजबूर होकर वन भूमि पर अतिक्रमण करने के लिये बाध्य हो जाएंगें जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की हेागी।
अंत में मांग किया गया है कि आवेदकगणों के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही कर राष्टीय पुनर्वास नीति 2007 व छ.ग.विधान सभा द्वारा निर्मित नियमावली आदर्श पुनर्वास नीति 2005 के प्रावधानों के तहत् तत्काल भूमि प्रदाय किया जाय।
अब देखने वाली बात यह होगी कि कोण्डागांव कलेक्टर ग्राम कमेलावासियों के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र पर कब तक और कैसी कार्यवाही कर पाते हैं ?
नई दिल्ली / एजेंसी / समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक एवं तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को उनके पुत्र अखिलेश यादव ने यहां गंगा एवं यमुना के संगम पर बुधवार को विसर्जित किया. मुलायम सिंह का अस्थि कलश लेकर सैफई हवाई पट्टी से चार्टर्ड विमान से प्रयागराज पहुंचे. अखिलेश के साथ उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव, आदित्य यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, तेज प्रताप सिंह यादव और अनुराग यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य माैजूद थे.
संगम स्थल में बनाये गए अस्थायी प्लेटफॉर्म पर मुलायम सिंह यादव की अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया पूरे विधि विधान से संपन्न हुई. जल पुलिस के स्टीमर से अखिलेश ने परिजनों के साथ संगम में जाकर अस्थियों काे प्रवाहित किया. इस दौरान संगम पर सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. पार्टी कार्यकर्ता मुलायम सिंह की याद में नारे लगा रहे थे.
मुलायम सिंह के दूसरे पुत्र प्रतीक यादव ने कहा कि यह समय उनके परिवार के लिए बेहद दुखदायी है. इस मुश्किल घडी में परिवार का प्रत्येक सदस्य एक साथ है. उन्होने कहा कि नेता जी की विरासत को परिवार का हर सदस्य मिलकर आगे बढायेगा. इसके लिए जो भी मदद बन सकेगी अखिलेश की मदद की जाएगी.
गौरतलब है कि गत 10 अक्टूबर को यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. सोमवार को अखिलेश ने उत्तराखंड स्थित हरिद्वार में गंगा नदी में यादव की अस्थियां विसर्जित की थीं.
नई दिल्ली / एजेंसी / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मल्लिकार्जुन खड़गे जी को अध्यक्ष के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी के लिए मेरी शुभकामनाएं. कांग्रेस में उनका आगे का कार्यकाल फलदायी हो." बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई दी है. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारी मतों से जीत हासिल की है. खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी शशि थरूर को सिर्फ 1072 वोट ही मिल पाए. इसके अलावा 416 वोट निरस्त कर दिए गए. ऐसे में देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल गया है.
इस चुनाव में जीत के साथ ही खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले 65वें नेता हो गए हैं. वे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले दूसरे दलित नेता हैं. बाबू जगजीवनराम कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले पहले दलित नेता थे. आजादी के बाद 75 साल में से 42 साल तक पार्टी की कमान गांधी परिवार के पास रही. वहीं, 33 साल पार्टी अध्यक्ष की बागडोर गांधी परिवार से अलग नेताओं के पास रही.
चुनावी नतीजों के बाद शशि थरूर ने अपनी हार स्वीकार कर ली और खड़गे को बधाई दी. उन्होंने कहा कि भले ही इन चुनावों का नतीजा जो कुछ भी रहा हो, मगर यह चुनाव पार्टी को मजबूत जरूर करेगा. शशि थरूर ने बकायदा एक नोट लिखा. इसमें उन्होंने कहा कि चुनाव का नतीजा मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में आया है. मैं उन्हें इस जीत के लिए बधाई देता हूं. पार्टी प्रतिनिधियों का निर्णय अंतिम होता है और मैं उसे स्वीकार करता हूं. मुझे गर्व है कि एक ऐसी पार्टी का सदस्य होने का, जो अपने कार्यकर्ताओं को अपना अध्यक्ष चुनने का मौका दे.
नई दिल्ली / एजेंसी / केंद्रीय जांच ब्यूरो ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट पुलिस थाना क्षेत्र के बोगतुई गांव में भादु शेख की हत्या के आरोप में बीरभूम जिले के टोलोया गांव से गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज में गिरफ्तार आरोपी को भादु शेख पर बम फेंकते हुए देखा और पहचाना गया. वह अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था और मामले की शुरुआत से ही फरार था. इस घटना के बाद पेट्रोल बम फेंकने की वारदात हुई थी जिसमें नौ लोग जिंदा जल गए थे.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने माना था कि बोगतुई नरसंहार का मामला भादु शेख की हत्या का प्रत्यक्ष परिणाम था. इसीलिए हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि भादु शेख की हत्या के मामले की भी सीबीआई द्वारा जांच की जाए. गिरफ्तार आरोपी को रामपुरहाट की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसको छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में हुई बीरभूम हिंसा के सिलसिले में अप्रैल में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और इसके साथ इस मामले में एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर पांच हो गई थी. इससे पहले सीबीआई ने चार आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया था. पश्चिम बंगाल पुलिस ने मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता भादु शेख की हत्या के बाद 21 मार्च को रामपुरहाट शहर के पास बोगतुई गांव में कई घरों पर हमलावरों द्वारा पेट्रोल बम फेंके गए थे. इससे नौ लोगों की जलने से मौत हो गई थी. राज्य सरकार द्वारा गठित एक विशेष जांच दल पहले मामले की जांच कर रहा था. बाद में इसकी जांच कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई को सौंप दी गई थी.
नई दिल्ली / एजेंसी / रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 82 रुपये 95 पैसे के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. ब्लूमबर्ग ने बताया कि 82.36 रुपये के पिछले दिन बंद होने की तुलना में आज 82.30 रुपये पर खुला और फिर बढ़कर 82.93 प्रति डॉलर पर पहुंच गया.
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स में ट्रेजरी के प्रमुख अनिल कुमार भंसाली ने कहा, "संभावित रूप से आरबीआई कल मुद्रा वायदा में डॉलर खरीद रहा था, जो आने वाली चीजों का संकेत दे रहा था. यह केवल एक समय था जब 82.40 का उल्लंघन हुआ होगा. इसलिए रुपये के लिए कोई भी स्तर नहीं लगता है और इसलिए 83.00 के बैरियर को तोड़ने के बाद अगला लक्ष्य 83.50 हो गया."
घरेलू मुद्रा 82.9450 के अपने सबसे कमजोर स्तर पर गिर गया, जब जोखिम वाली संपत्ति ने हाल के लाभ को उलट दिया और रुपया गिर गया. आंकड़ों से पता चला है कि आसमान छूती खाद्य कीमतों ने ब्रिटिश मुद्रास्फीति को 40 साल के उच्च स्तर 10.1 प्रतिशत पर वापस भेज दिया. जिससे बैंक ऑफ इंग्लैंड पर आक्रामक तरीके से दरों में बढ़ोतरी का दबाव बना रहा है.
नई दिल्ली / एजेंसी / कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं. करीब 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता देश की सबसे पुरानी पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. इससे पहले सीताराम केसरी गैर-गांधी अध्यक्ष रहे थे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान हुआ था. इस बार मुकाबला वरिष्ठ पार्टी नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच था. जिनमें से शशि थरूर को पछाड़ने में मल्लिकार्जुन खड़गे कामयाब रहे. कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खड़गे से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी.
बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए कुल 9,385 वोट डाले गए, जिनमें से 416 मतों को अवैध घोषित किया गया. 8,969 वैध मतों में मल्लिकार्जुन खड़गे को 7,897 वोट हासिल हुए, जबकि शेष 1,072 वोट शशि थरूर को मिले.इस पर शशि थरूर ने कहा, 'कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है, मैं मल्लिकार्जुन खरगे को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं. अंतिम फैसला खरगे के पक्ष में रहा, कांग्रेस चुनाव में उनकी जीत के लिए मैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहता हूं.'
साथ ही उन्होंने कहा, 'सर्वाधिक संकटपूर्ण स्थितियों में पार्टी का संबल बने रहने और नेतृत्व प्रदान करने के लिए हम निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ऋणी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं.'
कांग्रेस के करीब 9900 डेलीगेट पार्टी प्रमुख चुनने के लिए मतदान करने के पात्र थे. कांग्रेस मुख्यालय समेत लगभग 68 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान किया था.
कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं. इस बार पूरे 22 वर्षों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है.
इसी बीच, मतगणना के दौरान शशि थरूर की टीम ने पार्टी के मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान “अत्यंत गंभीर अनियमितताओं” का मुद्दा उठाया और मांग की कि राज्य में डाले गए सभी मतों को अमान्य किया जाए. थरूर की प्रचार टीम ने पंजाब और तेलंगाना में भी चुनाव के संचालन में “गंभीर मुद्दे” उठाए थे.
टीम ने कहा था, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को लिखे पत्र में थरूर के मुख्य चुनाव एजेंट सलमान सोज ने कहा है कि तथ्य “हानिकारक” हैं और उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया में “विश्वसनीयता और प्रमाणिकता की कमी” है.
वहीं, राहुल गांधी ने आधिकारिक ऐलान होने से पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का ऐलान कर दिया था. राहुल गांधी से पार्टी में उनकी भूमिका से जुड़ा सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था, 'कांग्रेस अध्यक्ष मेरी भूमिका तय करेंगे... खड़गे जी से पूछिए. कांग्रेस अध्यक्ष ही सुप्रीम हैं. मैं अध्यक्ष को ही रिपोर्ट करूंगा. पार्टी के नए अध्यक्ष ही पार्टी में मेरी भूमिका तय करेंगे.'
कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने किया पुरस्कृत
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ गढ़ रहा नये आयाम, मिल रही सराहना
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में अनेक क्षेत्रों में नवाचार किए जा रहे हैं। वहीं हितग्राहियों को त्वरित लाभ दिलाने की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है, जिनमें से योजनाओं का डिजिटलीकरण मुख्य रूप से शामिल है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत आर्थिक फसल बीमा पोर्टलों का एकीकरण छत्तीसगढ़ में डिजिटल भू-अभिलेख डाटाबेस (भुइयां) में अत्यंत कम समय में किया गया है। इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया है।
गौरतलब है कि 19 एवं 20 अक्टूबर 2022 को केरल के कोच्चि में आठवीं राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। अधिवेशन के पहले दिन छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2022 से राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का एकीकरण छत्तीसगढ़ के डिजिटल भू-अभिलेख डाटाबेस भुइयां में सीमित समय में सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर दिया गया है। छत्तीसगढ़ की ओर से उत्कृष्ट पुरस्कार को विशेष सचिव एवं संचालक कृषि छत्तीसगढ़ शासन डॉ. अय्याज फकीर तम्बोली तथा संयुक्त संचालक कृषि, संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ श्री बी.के. मिश्रा ने ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का एकीकरण प्रदेश के डिजिटल भू-अभिलेख डेटाबेस (भुइयां) से होने से कृषकों की भूमि विवरण संबंधित जानकारी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल में भुइयां पोर्टल से सत्यापन उपरांत ही इंद्राज की जा सकेगी। इससे कृषकों के सहीं खसरा नंबर रकबा तथा सही ग्राम की जानकारी पोर्टल पर इंद्राज होने से फसल बीमा आवरण तथा दावा भुगतान की कार्यवाही सुगमतापूर्वक पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित होगी।