August 04, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

० स्वस्थ जीवन शैली एवं पौष्टिक भोजन अपनाकर हेपेटाइटिस की बीमारी से दूर रहें : डॉ. प्रज्ञा सक्सेना
० आयुर्वेद में लीवर के उपचार के लिए दवाईयों की दी जानकरी

राजनांदगांव / शौर्यपथ / विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रमाकान्त शर्मा के निर्देश पर प्रभारी आयुष पॉलीक्लीनिक राजनांदगांव डॉ. प्रज्ञा सक्सेना द्वारा हेपेटाइटिस दिवस पर जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लोगों को पोस्टर, पाम्पलेट, सेल्फी, व्याख्यान आदि के माध्यम से इस बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने कहा कि हेपेटाइटिस लीवर की एक गंभीर बीमारी है। हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें लीवर में सूजन आ जाती है। जिससे लीवर का कार्य प्रभावित होता है। लीवर हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। ये भोजन के पाचन के साथ-साथ खून के टॉक्सिन्स को साफ करने में भूमिका निभाता है। हेपेटाइटिस कई वजहों से हो सकता है, जैसे वायरस संक्रमण, अत्यधिक शराब सेवन, नॉन एल्कोहॉलिक फैटी लीवर, ऑटोइम्यून बीमारी, दवाओं के अनुचित सेवन से होता है। वायरस के पांच स्ट्रेन के आधार पर हेपेटाइटिस पांच ए, बी, सी, डी व ई प्रकार का होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली के साथ ही लीवर को स्वस्थ रखने के लिये सुपाच्य व पौष्टिक भोजन लें। भोजन में अंगूर, केला, ओट्स, सेव, खजूर, कॉफी, ग्रीन टी को शामिल करें। मसालेदार तली-भुनी चीजों का प्रयोग न करें। नशीले पदार्थो व अत्यधिक शराब का सेवन न करें। आयुर्वेद में पंचकर्म चिकित्सा व एकल औषधियां कालमेघ, नागरमोथा, दारूहरिद्रा, कटुकी, भुईआंवला, पुनर्नवा लीवर को स्वस्थ रखने में सहायक हैं।
प्रभारी आयुष पॉलीक्लीनिक राजनांदगांव डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने हेपेटाइटिस ए व ई के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिन से 2 महीने में प्रकट होते हैं। पेट में दर्द, कमजोरी जी मिचलाना, भूख न लगना, हल्का बुखार, पीलिया, पेशाब का पीला होना, त्वचा व आंखों के सफेद भाग का पीला हो जाना, त्वचा में खुजली होती है। यह संक्रमित (दूषित) पानी पीने व दूषित खाने से होता है। साफ-सफाई के अभाव, गंदे हाथों से खाने से ये फैलता है। मानसून के समय इसका संक्रमण तेजी से फैलता है। बचाव के लिए अपने आस-पास की सफाई रखकर, स्वच्छ भोजन व पीने के पानी का प्रयोग, खाने से पूर्व हाथों को धोकर इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बचाव के लिए रक्तदान से पूर्व हेपेटाइटिस बी व सी की जांच अवश्य करायें। गर्भवती माताएं हेपेटाइटिस बी की जांच अवश्य करायें। नवजात शिशुओं की तीनों चरण में हेपेटाइटिस बी का टीका अवश्य लगायें। संक्रमित व्यक्ति के घाव को खुला न छोड़े। संक्रमित व्यक्ति की इस्तेमाल चीजें रेजर, कैंची, टॉवेल, कपड़े अलग रखें एवं परिवार के अन्य सदस्य हेपेटाइटिस बी का टीका अवश्य लगायें। लक्षण उपस्थित होने पर समय पर जांच व उपचार करायें। हेपेटाइटिस सी का टीका उपलब्ध नहीं है तो बचाव के तरीकों को अपनायें व समय पर उपचार लें। कार्यक्रम में डॉ. स्नेह गुप्ता, डॉ. भारती यादव ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में श्रीमती हेमलता बड़ा (नर्सिंग सिस्टर), श्रीमती अनुसुईया साहू (फार्मासिस्ट), फुलेश्वर, श्रीमती दामिनी, सुश्री शैल, श्रीमती सुनीता देवांगन, श्रीमती किरण ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में कोविड-19 अनुकूल नियमों का पालन किया गया।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक शाला का एवं ठा. प्यारेलाल उच्चतर माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर शिक्षा सत्र की तैयारी के संबंध में जानकारी लेकर उनके समस्या से अवगत हुई। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य राजा तिवारी एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार उपस्थित थे।
अंग्रेजी माध्यम स्कूल निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती देशमुख ने शाला की प्राचार्या श्रीमती आशा मेनन से 2 अगस्त से प्रारंभ होने वाली 10वीं व 12वी कक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी ली, उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये शासन के निर्देश अनुसार विद्यार्थियों को अल्टरनेट स्कूल में बुलावे, इसके अलावा क्लास में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये बैठने की व्यवस्था करे। कक्षा में प्रवेश के पूर्व सेनेटाईज करे तथा सर्दी, खासी, बुखार के लक्षण वाले विद्यार्थियों को न बुलावे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी स्कूल को अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने की थी, जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सके इसके लिये सर्वेश्वर दास म्यूनिस्पल स्कूल का चयन किया गया और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ हुई। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उन्होंने गरीब बच्चों के लिये अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की चिंता की, ताकि हमारे प्रदेश बच्चे भी केरल एवं महाराष्ट्र जैसे शिक्षित प्रदेश के बच्चे की तरह शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों पर आसीन हो सके। प्राचार्य श्रीमती मेनन ने कहा कि महापौर का समय-समय पर हमकों सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलते रहता है, इसके लिये मैं उनका आभारी हूॅ। स्कूल में हाल निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य जल्द पूर्ण करने एवं अन्य कार्य भी अतिशीघ्र करने के निर्देश सहायक अभियंता संजय ठाकुर को दिये।
ठा.प्यारेलाल स्कूल के निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षकों से चर्चा किये तथा कोरोना प्रोटोकाल व शासन निर्देशों के अनुरूप स्कूल खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राचार्य श्री भूषण लाल साव से कहा कि पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। स्कूल के प्रवेश द्वार के पास पानी भरान की समस्या एवं शाला के पीछे साफ सफाई नहीं होने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर दोनों शाला के शिक्षकगण उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / खैरागढ़ क्षेत्र के ठेलकाडीह थाना के ग्राम विचारपुर में शुक्रवार को मामूली विवाद के बाद तैश में आकर पति ने पत्नी की सीलबट्टे से मारकर हत्या कर दी। घटना दोपहर की बताई गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पति देवशरण राजपूत भागने की फिराक में था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली। उसे भागने से पहले दबोच लिया गया।
पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकरी ली। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी है। कहासुनी विवाद में बदल गया। जिसके बाद पति देवशरण ने अपनी पत्नी रंजना की सील-लोढ़ा से सिर पर तोबड़तोड़ हमला कर दिया।
विचारपुर की रहने वाली रंजना राजपूत की मौत की जानकारी मिलने पर एसडीओपी जीसी पति और थाना प्रभारी सतीश पूरिया सहित पुलिस की फोरेंसिक साइंस और फिंगरप्रिंट टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया और मृतका रंजना के पति देवशरण सिंह राजपूत को हिरासत मे लेकर मेमोरेंडम कथन लिया गया जिसमे उसने स्वीकार किया कि घरेलू वाद विवाद की स्थिति मे उसने पत्नि के सिर और चेहरे पर चटनी मसाला पीसने के सिल लोढ़ा से मारकर हत्या की है, आरोपी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही ठेलकाडीह पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आरोपित पति भी घर में था। पुलिस को देखते ही आरोपित पति हड़बड़ा गया। पुलिस ने तत्काल आरोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछता में आरोपित ने पत्नी की हत्या कर स्वीकार किया। पीएम के बाद शव को स्वजनों का सौंप दिया गया।

० कड़ी मेहनत और लगन से हासिल की बड़ी सफलता
० सफलता मिलने पर गुरुओं का किया धन्यवाद

राजनांदगांव / शौर्यपथ / राजा का ही बेटा राजा बन सकता है, अब ऐसा बिल्कुल नहीं है। एक गरीब परिवार से होने के बावजूद मेहनत करके सहायक प्राध्यापक जैसे राजा नौकरी में जाया जा सकता है और इस बात को सच कर दिखाया है अजय कुमार ने। अजय का जीवन सदैव संघर्षपूर्ण रहा है, विपरीत परिस्थितियों में में कभी हार नही मानी और अपने नाम के अनुरूप ही अजय रहे।
अजय कुमार सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) बताते हैं कि डॉ. आनंद शर्मा उनके ऐसे गुरु हैं, जिनसे उन्हें काफी प्रेरणा मिली है। अजय, रायगढ़ जिले के अचानकपाली गांव के गरीब परिवर से हैं। पिता तीसरी कक्षा पास हैं तथा माता निरक्षर हैं। गरीबी के कारण आर्थिक तंगी से जुझकर उन्होंने पार्ट टाइम जॉब करते हुए अपनी शिक्षा पूरी की। पढ़ाई के दौरान वे रायगढ़ के एमएसपी कपड़ा दुकान, फेविकोल शॉप तथा होटल आदि स्थानों पर मजदूरी की और अंततः 2019 में अतिथि व्याख्याता के रूप में सेवा प्रदान करने के दौरान हुए उनका चयन छत्तीसगढ़ सहायक प्रधानाध्यापक वाणिज्य के रूप में हुआ। उन्होंने बताया, वैकेंसी आने से पहले गुरु आनंद शर्मा के मार्गदर्शन में नेट क्लियर करना, संदर्भित 184 पोस्ट में 1 पोस्ट लेने का संकल्प, पूर्ण जानकारी एवं पाठ्य सामग्री संकलन, पूर्व परीक्षा के प्रश्नों का अवलोकन, निश्चित समय में पाठ्यक्रम पूर्ण करना, समय का सदुपयोग, पाठ्यक्रम का अधिक से अधिक रिवीसन, पूर्ण विश्वास एवं संकल्प से लिखित परीक्षा एवं मौखिक परीक्षा देना, आत्मसंयम एवं धर्य बनाये रखना तथा आत्मविश्वास बनाए रखना उनके संघर्ष का प्रमुख है।
अजय ने बताया, उनके सफलता का सबसे बड़ा श्रेय की टू सक्सेस रायपुर (छत्तीसगढ़) को जाता है, जहां से अध्यन कर नेट, सेट तथा सीजी पीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा क्लियर किया। इस संस्थान के विशेषज्ञों से मुझे अपार सहयोग मिला, जिससे सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करते हुए मैं सफलता की ओर अग्रसर हुआ। इस संस्थान की प्रेरणा एवं प्रोत्साहन से ही मैं अपने लक्ष्य तक पहुंच पाया। इसके लिए मैं की टू सक्सेस को हृदय से आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद देता हूं।
अजय कहते हैं, सर्वप्रथम मेरे जन्मदाता माता-पिता ही मेरे गुरु हैं, जिनके कर्मशील, सत्य विश्वास, ईमानदारी व संकल्पता का संस्कार मुझे प्राप्त हुआ। इसके बाद गुरुओं का योगदान कहूं तो प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्राथमिक स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक के गुरुओं का रहा हैं। इसी बीच मेरे अंतरमन को प्रभावित करने वाले गुरु डॉ. आनंद शर्मा को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनका आशीर्वाद मुझ पर सदा बना रहा है।
इसी प्रकार की टू सक्सेस के एचएल यादव के उदारवादी प्रेरनात्मक गुणों ने मेरे अंतरमन को इतना प्रभावित किया कि मैं इन्हें शब्दों में बयां नहीं सकता। उनकी विशेषज्ञता की ज्योति सदा मेरे हृदय को प्रज्वलित करती रहेगी। मेरी सफलता में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के ज्ञाता ऋषि वर्मा के योगदान सराहनीय एवं अविस्मरणीय हैं। बहुविध व्यक्ति गुणों के धनी ऋषि वर्मा की टू सक्सेस की सफलता एवं गरिमा को बनाए रखेंगे। वे सदेव मेरे हृदय में प्रेरणाश्रोत के रूप में प्रवाहित होते रहेंगे।

बेमेतरा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा मीडिया के सामने भाजपा की छत्तीसगढ़ प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के खिलाफ दिए विवादित बयान को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने जंग छेड़ दी है। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आबकारी मंत्री द्वारा भाजपा छत्तीसगढ़ प्रभारी को फूलन देवी कहकर संबोधित करने और महिलाओं का अपमान करने के खिलाफ महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के निर्देशन में महिला मोर्चा बेमेतरा द्वारा राज्य सरकार की नाकामियों को गिनाया एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार पर सवाल उठाया।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीलता वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से महिलाओं के प्रति राज्य सरकार की उदासीनता साफ दिखाई दे रही है। राज्य सरकार में आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा द्वारा भाजपा की वरिष्ठ महिला नेत्री और छत्तीसगढ़ प्रभारी दग्गुबती पुरंदेश्वरी जी को फूलन देवी बोलकर संबोधित करना कांग्रेस सरकार की महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय ने कहा कि एक मंत्री को मीडिया के सामने एक महिला नेता के खिलाफ ऐसे शब्दों का प्रयोग करना शोभा नहीं देता। यह अत्यंत ही निंदनीय है, जब वे एक प्रतिष्ठित पार्टी की वरिष्ठ नेता के खिलाफ इस प्रकार मीडिया में बयानबाजी कर उनका अपमान करना महिलाओं के प्रति कांग्रेस सरकार की ओछी और संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने न केवल पुरंदेश्वरी जी बल्कि उन सभी महिलाओं के स्वाभिमान को ठेंस पहुंचाते हुए उनका अपमान किया है।
प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिका निशा चौबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार महिलाओं के हित के लिए बड़ी बड़ी बातें कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर उनका उपहास कर उनके स्वाभिमान व आत्मसम्मान को ठेंस पहुंचाने का काम कर रही है। एक महिला के खिलाफ राज्य के मंत्री पद पर आसीन नेता द्वारा इस प्रकार की टिप्पणी अशोभनीय है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

नई दिल्ली /शौर्यपथ / राजधानी दिल्ली में जोरदार बारिश देखने को मिली. रविवार सुबह मानसून के घने बादलों के बीच वहां तेज बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. हालांकि दिल्ली में यमुना का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. रविवार सुबह 8 बजे यमुना का जलस्तर 205.28 मीटर पहुंचा जबकि ख़तरे का निशान 205.33 मीटर है. शनिवार को यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया था और लगातार जलस्तर घट रहा था लेकिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.
बारिश के कारण यमुना बाजार समेत कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन छुट्टी का दिन होने के कारण जाम जैसी स्थिति नहीं रही. यमुनाबाजार इलाके में पुल के नीचे कई फीट पानी भरने से कारें और अन्य वाहनों को परेशानी हुई. मौसम विभाग का भी मानना है कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश इसी तरह होती रहेगी. बारिश से यमुना नदी का जलस्तर भी बढ़ रहा है.
दिल्ली में मानसून इस बार करीब 15 मिनट की देरी से पहुंचा है, लेकिन मानसून की सक्रियता के बाद यहां अमूमन हर रोज तेज या छिटपुट बारिश देखने को मिल रही है. हालांकि बारिश औऱ जलभऱाव के कारण कई जगह सड़कों के धंसने से कई फीट गहरे गड्ढे से हादसे होते-होते भी बचे हैं. आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे भी शनिवार को ऐसा ही 10-15 फीट सड़क अचानक ही धंस गई. इससे कई फीट गहरा गड्ढा हो गया. सड़क पर चल रहे वाहन इसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे.
राजधानी में भारी बरसात के कारण यमुना का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है और यह खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है. यमुना का जलस्तर 205.28 मीटर दर्ज किया गया है. 24 घंटे में इसके खतरे के निशान तक पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. यमुना में 205.33 मीटर पर खतरे का निशान है. राजधानी में यमुना के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया था. जल प्रवाह की बात करें तो बीते 24 घंटे में यह 1.60 लाख क्यूसेक दर्ज की गई है, यह साल का सबसे अधिक स्तर है.
दिल्ली में पिछले मंगलवार को तो रिकॉर्डतोड़ बारिश हुई थी.राजधानी के कुछइलाकों में 100 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी. यह 2013 के बाद का सबसे बड़ा रिकॉर्ड था. एक दशक में यह तीसरी बार है, जब यहां 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई हो. अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड 266.2 mm का है, जब 1958 में 21 जुलाई को दिल्ली में इतनी बारिश दर्ज हुई थी.

नई दिल्ली/ शौर्यपथ / जुलाई 2021 के महीने में राजस्व एवं वस्तु कर संग्रह 1.16 लाख करोड़ रुपये हुए हैं, जो पिछले साल इसी महीने यानी जुलाई 2020 से 33 फीसदी ज्यादा है. पिछले महीने जून 2021 में भी राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ से नीचे रही थी. ताजा कर संग्रह पिछले महीने से करीब 20 फीसदी ज्यादा है. पिछले महीने में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह ₹92,849 करोड़ हुआ था. इसमें CGST ₹16,424 करोड़, SGST₹20,397, IGST ₹49,079 करोड़ (माल के आयात पर ₹25,762 करोड़ सहित) शामिल है. उपकर के रूप में जुलाई में ₹6,949 करोड़ (माल के आयात पर एकत्रित ₹809 करोड़ सहित) संग्रह हुए हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने उपरोक्त आंकड़े 1 जुलाई 2021 से 31 जुलाई 2021 के बीच दाखिल GSTR-3B रिटर्न से प्राप्त GST संग्रह के साथ-साथ IGST और उसी अवधि के लिए आयात से प्राप्त उपकर के आधार पर जारी किए हैं. बता दें कि जून से पहले लगातार आठ महीने तक जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा रहा था.
सरकार का कहना है कि जून में जीएसटी राजस्व में कमी का कारण मई 2021 के अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन से जुड़ी हुई है. उस दौरान कोरोना की दूसरी लहर को लेकर कोविड से जुड़े अंकुश राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रभावी थे. इस कारण आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से सामान्य नहीं थीं. लेकिन जुलाई में जीएसटी संग्रह फिर एक बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. आने वाले त्योहारी महीनों में सरकार को जीएसटी संग्रह और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर में जीएसटी में बढ़ोतरी 45 से 53 फीसदी तक रही है. महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा में भी कोरोना काल की बंदिशों में ढील के साथ जीएसटी वसूली में 50 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है. हालांकि यूपी में यह वृद्धि 18 फीसदी रही है. गुजरात, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी आर्थिक गतिविधियां और उपभोग बढऩे के संकेत हैं.

सीएजी की रिपोर्ट कांग्रेस की ईमानदार सरकार का आईना

रायपुर / रायपुर / सीएजी की रिपोर्ट पर भाजपा द्वारा प्रेस वार्ता ले कर लगाए गए आरोपो का जबाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर भाजपा कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी आरोप नही लगा पाई क्यो की महालेखाकार की रिपोर्ट में ऐसी कोई भी गड़बड़ियां है ही नही जिस पर भाजपा कोई आरोप लगा सके ।
इसके पहले 15 सालों तक रमन सरकार के समय सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन रमन सरकार पर भ्रष्टाचार के अनेकों प्रमाणिक आरोप लगे थे ।यह कांग्रेस की ईमानदार और पारदर्शी सरकार देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भाजपाई राज्य पर कर्ज के बोझ बढ़ने का रोना रो रहे लेकिन यह भूल रहे कांग्रेस सरकार ने भले खुद कर्ज लिया लेकिन राज्य के लाखों किसानों को कर्ज मुक्त कर उन्हें आत्महत्या जैसे आत्म घाती कदम उठाने से बचा लिया जो रमन राज में 15 साल हो रहा था।भूपेश सरकार ने कर्ज ले कर राज्य के आम आदमी की शशक्तता के दरवाजे खोले धान को समर्थन मूल्य में खरीदने से ले कर राजीव गांधी किसान न्याय योजना में किसानों की सहायता की गई ,लघुवनोपज खरीद कर आदिवासी समुदाय को शसक्त बनाया ।
भाजपाई राज्य की जीडीपी पर बयान बाजी कर रहे उन्हें देश की जीडीपी से छत्तीसगढ़ की जीडीपी का तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिये तब समझ आएगा कि मोदी राज में देश की जीडीपी ऋणात्मक हो रही तब भी छत्तीसगढ़ की जीडीपी राष्ट्रीय औसत से बेहतर है
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा सीएजी की रिपोर्ट का या तो तथ्यात्मक विश्लेषण नहीं कर पाई या सीएजी की रिपोर्ट के तथ्य भाजपा नेताओं के पल्ले ही नही पड़े। भाजपा नेता आरोप लगा रहे कि राज्य के कुल राजस्व आय का 53 फीसदी हिस्सा केंद्र का है ।भाजपा नेता इस आरोप को लगाने के पहले इस तथ्य को भूलगये की देश मे जीएसटी लागू होने के बाद राज्यो को मिलने वाले कुल टेक्स का बड़ा हिस्सा केंद्र के पास जाता है केंद्र उसको राज्यो को क्षतिपूर्ति के साथ वापस करता है ।यह छत्तीसगढ ही नही देश के सभी राज्यो के साथ होता है हास्यस्पद है भाजपाई इसमें भी मोदी सरकार की पीठ ठोक रहे है।

नई दिल्ली/ शौर्यपथ / संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान अब भारत के हाथों में आ गई है. भारत आज से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक माह तक अध्यक्षता करेगा. दो अगस्त यानि कल सोमवार से भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बतौर अध्यक्ष की भूमिका में कार्य करेगा. इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत और फ्रांस के ऐतिहासिक और घनिष्ठ संबंध हैं. सुरक्षा परिषद में हमारे कार्यकाल के दौरान उन्होंने हमें जो समर्थन दिया, उसके लिए मैं फ्रांस को धन्यवाद देता हूं.
उन्होंने कहा कि हमारी अध्यक्षता के दौरान, भारत हमारे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए तीन उच्च स्तरीय हस्ताक्षर बैठकें आयोजित कर रहा है. इसमें समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना और आतंकवाद से मुकाबला शामिल हैं. भारत शांति के रखवालों की याद में एक कार्यक्रम का भी आयोजन करेगा.
तिरुमूर्ति ने कहा कि सुरक्षा परिषद के एजेंडा में सीरिया, इराक, सोमालिया, यमन और मध्य पूर्व सहित कई महत्वपूर्ण बैठकें होंगी. सुरक्षा परिषद लेबनान में सोमालिया, माली और संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल पर भी महत्वपूर्ण प्रस्तावों को भी अपनाएगा.
वहीं, संयुक्त राष्ट्र में भारत के पूर्व स्थायी प्रतिनिधि, सैयद अकबरुद्दीन ने भारत द्वारा अगस्त के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता ग्रहण करने पर कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी पहले भारतीय पीएम होंगे जिन्होंने UNSC की बैठक की अध्यक्षता करने का फैसला किया है. यूएनएससी पर यह हमारा आठवां कार्यकाल है. उन्होंने कहा कि 75 साल से अधिक समय में यह पहली बार है जब भारत, यूएनएससी के किसी कार्यक्रम की अध्यक्षता करने जा रहा है. यह दर्शाता है कि भारत और उसके राजनीतिक नेतृत्व को हमारे विदेश नीति उपक्रमों में लगाया गया है.
हालांकि यह एक वर्चुअल मीटिंग है, फिर भी यह हमारे लिए इस तरह की पहली मुलाकात है. यह ऐतिहासिक है. सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि इससे पहले 1992 में तत्कालीन पीएम पीवी नरसिम्हा राव इस प्रयास में लगे थे, जब उन्होंने UNSC की बैठक में भाग लिया था.

जगदलपुर / शौर्यपथ / पुलिस महानिरीक्षक पी. सुन्दराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा द्वारा दिनांक 30.07.2021 को मध्य रात्रि शहर जगदलपुर का कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शहर के चौक-चैराह में ड्युटी पर लगे पुलिस बल के जवानों से रूबरू होकर हालात से अवगत होते हुए रात्रि गश्त के दौरान होने वाले समस्या का जानकारी लेते हुए पुलिस बल के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, साथ ही बस स्टैण्ड़ एवं संजय बाजार स्थित पुलिस सहायता केन्द्र की चेकिंग दौरान पुलिस बल मुस्तैद पाये गये , अपराध एंव अपराधियों के गतिविधियो की जानकारी लेकर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक निर्देश पुलिस बल के जवानों को दिया गया एवं संजय बाजार स्थित पुलिस सहायता केन्द्र हेतु उचित स्थान का चयन करने निर्देशित किया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान कर्तव्यरत् पुलिस बल के जवानों से उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए निराकरण का आश्वासन दिया गया। बस स्टैण्ड़ में करीबन 01 घण्टे का समय देते हुए वहा की सुरक्षा व्यवस्था एवं एैसे यात्रीगण जो गन्तव्य स्थान के लिये साधन के आभाव में रूके हुए थे उनसे भी रूबरू होकर उनके रूकने का उचित कारणो की जानकारी ली गयी। शहर स्थित लाज का भी चेकिंग किया गया एवं आगंतुको के संबंध में पूर्ण जानकारी एवं रजिस्टरों का उचित ढंग से संधारण करने लाज मालिक को निर्देश दिया गया। तत्पश्चात् शहर का सघन गश्त करते हुए गश्त पाइंट की चेकिंग सुनिश्चित किया गया। उक्त वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ शहर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पंकज ठाकुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू व थाना प्रभारी बोधघाट धनंजय सिन्हा उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)