August 03, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

खाना खजाना / शौर्यपथ /बारिश के मौसम में फ्राइड खाना खाने का मन करता है। ऐसे में आप घर में ही चीज ब्रेड रोल्स बना सकते हैं।
सामग्री
1/2 चम्मच चिली फ्लेक्स
आधी कटोरी मोजरेला चीज
1 कप पनीर (कटा हुआ)
3 उबले हुए आलू
स्वााद अनुसार नमक
1-2 हरी मिर्च
4 ब्रेड
1/2 चम्मच लहसुन(पिसा)
1/2 छोटा चम्मच अज्वाइन
ऑयल
मक्खन
विधि सबसे पहले एक बर्तन में मक्खन डालकर लहसुन को भूनें, फिर इसमें आलू डालें। अच्छे से पकाएं। ठंडा होने के लिए रख दें। अब आपको पनीर, हरी मिर्च, आलू, चिली फ्लेक्स, चीज नमक आदि को अच्छे से मिलाकर मसाला तैयार करें। फिर ब्रेड के बाहरी भूरे रंग के भाग को काटकर बाकी बचे सफेद हिस्से को गिला करें। इसके बाद इसमें थोडा मसाला भरें और आखिर में इसे अंडाकार ब्रेड रोल का आकार दें। सभी को तैयार करें और तल लें। टिशू पेपर पर उतारे। एक्सट्रा ऑयल कम होने पर इसे सर्व करें।

नई दिल्ली / शौर्यपथ / रिकार्ड टीकाकरण से लेकर माल एवं सेवा कर संग्रह बढ़ने और तोक्यो ओलिंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू तथा महिला व पुरुष हॉकी में भारत के शानदार प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि ये घटनाएं आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाए जा रहे ‘‘अमृत महोत्सव'' की शुरुआत के साथ ही हर भारतीय का दिल जीत रही हैं.
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अगस्त के महीने में प्रवेश और अमृत महोत्सव की शुरुआत के साथ ही हमने कई सारी ऐसी घटनाएं देखी जो हर भारतीय का दिल जीतने वाली हैं. रिकार्ड टीकाकरण हुआ है और जीएसटी संग्रह भी बढ़ा है जो आर्थिक गतिविधियों के मजबूत होने की ओर संकेत करता है.'' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘पीवी सिंधू ने ना सिर्फ पदक जीता बल्कि हमने ओलिंपिक के पुरुष और महिला हॉकी में भारतीय टीम के ऐतिहासिक प्रयास भी देखे.''
प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि ‘‘अमृत महोत्सव'' के अवसर पर भारत को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए 130 करोड़ भारतीय कड़ी मेहनत जारी रखेंगे.''ज्ञात हो कि रविवार को जीएसटी संग्रह जुलाई महीने में 33 प्रतिशत बढ़कर 1.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. राजस्व के इन आंकड़ों से पता चलता है कि अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार तेजी से हो रहा है. जुलाई, 2020 में जीएसटी संग्रह 87,422 करोड़ रुपये रहा था. इससे पिछले महीने यानी जून, 2021 में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम यानी 92,849 करोड़ रुपये रहा था.
यह चालू वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह का दूसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा है. इससे पहले अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा था. बीते जुलाई महीने में 13 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के 49 वर्ष बाद ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद सोमवार को महिला टीम ने आस्ट्रेलिया की विश्व में नंबर दो टीम को 1-0 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई.

चंडीगढ़/ शौर्यपथ / पंजाब में सोमवार से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. इससे पहले साल के शुरू में प्री-प्राइमरी स्तर की कक्षाओं के लिए कुछ महीनों के लिए स्कूल खोले गए थे.राज्य सरकार ने शनिवार को दो अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी. उसने कोरोना वायरस के मामलों की घटती संख्या के मद्देनजर कोविड प्रतिबंधों में और ढील दी है.
अधिकारियों ने कहा कि राज्य भर में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल फिर से खुल गए. इससे पहले, पंजाब में प्री-प्राइमरी और कक्षा पहली और दूसरी के लिए स्कूल करीब 10 महीने बंद रहने के बाद इस साल फरवरी में फिर से खोले गए थे. पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद स्कूलों को बंद कर दिया गया था.
दो अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लेने से पहले, सरकार ने 26 जुलाई से कक्षा 10वीं से 12वीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी थी. स्कूल फिर से जाने के लेकर बच्चे उत्साहित दिखे.
लुधियाना में लंबे अंतराल के बाद फिर से स्कूल जाने को लेकर बच्चे खुश दिखे. लुधियाना के डीएवी पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली रिधी ने स्कूलों को फिर से खोलने के फैसले पर खुशी का इज़हार किया. उन्होंने कहा, “ हम घर में रह-रह कर उकता गए थे.” कुछ अभिभावक ऐसे हैं जिन्होंने महामारी के बीच फिर से स्कूल खोलने पर आशंका व्यक्त की हैं.
दीपक सोनी के पोते-पोती लुधियाना के सेंट पॉल मित्तल स्कूल में पढ़ते हैं. उन्होंने पूछा, “क्या कोविड-19 महामारी खत्म हो गई? क्या यह स्कूलों को फिर से खोलने का सही वक्त है?”
पंजाब की मुख्य विपक्षी पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को फिर से खोलने के फैसले को लेकर व्यक्त की गई चिंताओं पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने राज्य सरकार से पूछा कि " डॉक्टरों और शिक्षा विशेषज्ञों की किस रिपोर्ट के आधार पर इतना बड़ा निर्णय लिया गया है.”

नई दिल्ली / शौर्यपथ / दिल्ली पुलिस ने सागर धनखड़ हत्याकांड में ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और अन्य के खिलाफ दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में चाजशीट दाखिल कर दी है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सुशील कुमार समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया है. इसके से 15 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जबकि 5 फरार है. पुलिस की तरफ से 50 लोगों को गवाह बनाया गया है, आपको बता दें कि वर्चस्व की लडाई में 4/5 मई की दरिमयानी रात को सागर पहलवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (38) और उनके सहयोगी अजय उर्फ सुनील (48) को मुंडका से गिरफ्तार किया गया था. सागर हत्‍या मामले के कुछ दिनों बाद, सुशील का और उनके दोस्तों का पहलवान को लाठियों से पीटते वक्त का एक वीडियो का स्क्रीनग्रैब सामने आया था. इस तस्वीर में सागर धनखड़ खून से लथपथ जमीन पर लेटा दिखाई दे रहा था. गंभीर पिटाई की वजह से उसकी बाद में मौत हो गई थी. पुलिस का मानना है कि कि सुशील कुमार ने अपना दबदबा बनाने के लिए घटना का वीडियो अपने दोस्त से बनवाया था. इस तस्वीर में घायल पहलवान 23 वर्षीय सागर रत्न जमीन पर गिरे पड़े दिखाई दे रहे थे. जबकि सुशील कुमार और तीन अन्य ने उन्हें घेर रखा था. सुशील ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक और 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था.
सागर धनकड़ की हत्‍या के मामले में पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई थीं. इस रिपोर्ट के अनुसार, सागर के शरीर पर कई जगह चोट के नीले निशान पड़े हुए थे और उस पर किसी नुकीली/भारी चीज (ब्लंट-ऑब्जेक्ट) से वार किए गए थे. सागर के शरीर पर कई जगह चोट के नीले निशान पड़े हुए थे. सर से लेकर घुटने तक चोट के निशान पाए गए . पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि किसी ब्लंट-ऑब्जेक्ट से उस पर वार किया गया क्योंकि शरीर और 1 से 4 सेंटीमीटर के गहरे जख्म मौजूद थे. ये ज़ख्म इतने गहरे थे कि हड्डियों तक चोट पहुंची थी. छाती और पीठ पर 5×2 cm और पीठ पर 15x4 cm के ज़ख्म पाये गए थे.डॉक्टरों की राय थी कि शरीर पर पाए गए सभी चोट के निशान मौत से पहले के हैं .

नई दिल्ली/ शौर्यपथ /टोक्यो ओलिंपिक में भारत को एक के बाद एक कामयाबियां मिल रही हैं. जिससे पूरा देश खुश है और आगे भारतीय खिलाड़ियों से और सफलता की उम्मीद कर रहा है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर, बैडमिंटन में पीवी सिंधु के कांस्य और भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमी फाइनल में पहुंचने से भारतीयों खिलाड़ियों का हौसला मजबूत होगा. इस बीच, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मीराबाई चानू, पीवी सिंधु और महिला हॉकी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. इन सभी लोगों को मेरी ओर से दिल से बधाई. उन्होंने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. सेमी फाइनल में पहुंची हैं. पुरुष टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमें उम्मीद है कि आगे आने वाले खेलों में भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. भारत की बेटियों ने लगातार अच्छा काम किया है. जिससे न केवल भारत की बेटियों को बल्कि भारत के युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है कि खेलों को करियर के रूप में लें और भारत को एक सॉफ्ट पॉवर के रूप में बढ़ाने में योगदान करें."
वहीं, क्रिकेटर गौतम गंभीर ने हॉकी में मिली जीत पर कहा, "यह बहुत ही ऐतिहासिक जीत है. हॉकी का रिवाइवल हुआ है, जिस तरह से महिला और पुरूष हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की है. मुझे उम्मीद है ऐसे ही कॉन्फिडेंस के साथ सेमीफाइनल खेलेंगे. एक जीत दूर है मेडल से. दोनों ही टीमें बहुत अच्छा करेंगी."
गंभीर ने कहा, "मैं क्रिकेट से ज़्यादा हॉकी का फैन हूं और मैं खुद ही चाहता हूं कि दोनों टीम मेडल जीतती है तो वह किसी भी मेडल से बड़ा होगा. 49 साल बाद पुरुष टीम सेमीफाइनल में पहुंची है. पूरा देश यही उम्मीद करेगा कि वह इस बार हॉकी में मेडल लेकर आए. देखिए पहले इतिहास रचने दीजिए. पूरे देश की शुभकामना उनके साथ हैं. मुझे विश्वास है टीम अच्छा करेगी. "
बीजू जनता दल के सांसद अनुभव मोहंती ने हॉकी की टीम के प्रदर्शन पर एनडीटीवी से कहा, "यह हमारे लिये बेहद खुशी की बात है. ओडिशा जिस तरह हॉकी को प्यार करती आया है जिस लेवल पर हॉकी को समर्थन दिया है, ओडिशा सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद.
उन्होंने कहा, "मैं महाप्रभु से प्रार्थना करता हूं कि दोनों टीम टोक्यो से गोल्ड जीत कर आए. मैं ओडिशा सरकार के स्पॉन्सर्ड की बात नहीं करता. हम हॉकी को सपोर्ट करते हैं. हॉकी प्लेयर को बढ़ाने में यकीन रखते है और जब हॉकी प्लेयर के छाती पर ओडिशा देखता हूं तो हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. दिल कहता है लेटस चियर्स फ़ॉर इंडिया. ये हमारे देश की शान है. जान है. मुझे बोलते वक्त रोंगटे खड़े हो जाते हैं ." मोहंती ने कहा कि मुझे याद आता है जब हॉकी का एशियाई गेम्स ओडिशा में हुआ था. भरोसा है, दिल कह रहा है इस बार हिंदुस्तानी भाई और बहन गोल्ड जीतकर लाएंगे.

नई दिल्ली/शौर्यपथ / शूटर नरेश शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया को नरेश कुमार के नाम की सिफारिश करने का आदेश दिया है. इससे पूर्व अर्जुन अवार्ड विजेता और पांच बार के पैरालिंपिक शूटर नरेश कुमार शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी. पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) के टोक्यो पैरा ओलिंपिक में उन्‍हें (नरेश कुमार को) शामिल न करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर आज ही सुनवाई की मांग की गई थी. नरेश के वकील विकास सिंह ने कहा कि चयन के लिए आखिरी तारीख दो अगस्त है, ऐसे में हाईकोर्ट के 6 अगस्त को सुनवाई करने का क्या फायदा होगा. इसलिए सुप्रीम कोर्ट आज ही मामले की सुनवाई करे. मुख्‍य न्‍यायाधीश एनवी रमना ने कहा कि वे कागजात देखेंगे और अगर सही में जरूरी हुआ तो तय करेंगे. इससे पहले 30 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने सुनवाई करते हुए पीसीआई को नोटिस जारी किया है, इस पर 6 अगस्त को सुनवाई होनी है.
नरेश ने दिल्ली हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश को चुनौती दी है जिसमें उन्हें राहत नहीं मिली थी. सुनवाई के दौरान नरेश कुमार शर्मा की ओर से कहा गया कि सिंगल बेंच ने उनकी याचिका खारिज कर दी जबकि उनकी सारी दलीलों को स्वीकार किया. सिंगल बेंच ने इसकी जांच का आदेश दिया है लेकिन याचिका खारिज कर दी गई. याचिका में कहा गया है कि पीसीआई की चयन समिति ने चयन का गलत मापदंड अपनाया. वो मापदंड नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड ऑफ इंडिया के मापदंडों के उलट है. उन्होंने कहा कि चयन समिति ने आर7 इवेंट के लिए नरेश कुमार शर्मा की जगह दीपक का चयन कर गलती की है.
याचिका में कहा गया था कि 2020 टोक्यो पैरालिंपिक्स में हिस्सा लेने के लिए एक पैरा शूटर के लिए जरूरी है कि वो वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स की ओर से स्वीकृत कम से कम दो अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में हिस्सा लिया हो लेकिन नरेश की जगह चुने गए दीपक ने एक ही स्वीकृत स्पर्धा में हिस्सा लिया है. चयन कमेटी ने सर्बिया ग्रैंड प्रिक्स में हिस्सा लेने का भी अंक जोड़ा जो कि वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स की ओर से स्वीकृत नहीं है, ऐसा करना पक्षपातपूर्ण है. आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 2 अगस्त है जबकि ये 25 अगस्त से शुरू होना है.

नई दिल्ली/ शौर्यपथ / सु्प्रीम कोर्ट ने सशस्त्र बलों में महिला अधिकारियों के लिए स्थायी कमीशन देने के मामले में कड़ी टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा, "केंद्र सरकार फैसले को वैसे ही लागू करे, जैसे यह दिया गया है.यह फैसले के इर्द-गिर्द घूमने की कोशिश है. अदालत ने कहा कि हम फैसले को फिर से नहीं खोलेंगे. अगर आप खुश नहीं हैं तो आप पुनर्विचार दाखिल करें." सुप्रीम कोर्ट ने मामले को फिर से खोलने से इनकार कर दिया है. अदालत ने केंद्र सरकार की स्पष्टीकरण के लिए दाखिल अर्जी पर विचार करने से इनकार किया.
सुप्रीम कोर्ट ने महिला अफसरों की अर्जी पर भी सुनवाई से इनकार किया.जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने स्पष्टीकरण मांगने के "फैशन" पर नाखुशी व्यक्त की.पीठ ने कहा कि अगर फैसले के संबंध में कोई शिकायत है, तो इस पर पुनर्विचार के लिए ही उपयुक्त विकल्प है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र फैसले को वैसे ही लागू करें जैसे यह दिया गया है. यह निर्णय़ के इर्द-गिर्द घूमने की कोशिश है. अदालत इस मामले में दोबारा सुनवाई नहीं करेगी.
याचिकाकर्ता चाहें तो पुनर्विचार दाखिल कर सकते हैं. दरअसल, इस साल 25 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के लिए स्थायी कमीशन देने के लिए भारतीय सेना द्वारा अपनाए गए मूल्यांकन मानदंडों को "मनमाना और तर्कहीन" के रूप में खारिज कर दिया था. पीठ ने महिला अफसरों को सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के समक्ष उपाय करने के लिए की छूट के साथ याचिका वापस लेने की अनुमति दी थी.
शीर्ष अदालत ने फरवरी 2020 के अपने मूल फैसले के बावजूद सेना में कई महिला अधिकारियों को फिटनेस के आधार पर स्थायी कमीशन नही दिए जाने को गलत ठहराया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली HC ने इस पर 2010 में पहला फैसला दिया था. 10 साल बीत जाने के बाद मेडिकल फिटनेस और शरीर के आकार के आधार पर स्थायी कमीशन न देना ठीक नहीं है. साथ ही महिलाओं को परमानेंट कमीशन के पक्ष में निर्णय़ सुनाया था.

नई दिल्ली/शौर्यपथ / संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लगातार कार्यवाही बाधित हो रही है. पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध दूर नहीं हो रहा और संसद में सामान्‍य कामकाज नहीं हो पा रहा. दोनों सदनों में लगातार कार्यवाही टालने की नौबत आ रही है. विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को भी दोनों सदनों, लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्‍थगित करनी पड़ी. लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर दोपहर 2 बजे और फिर 3.30 बजे तक तक स्‍थगित करनी पड़ी. इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा को कार्यवाही पूरे दिन के लिए टाल दी गई. इसी तरह राज्‍यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे, दोपहर 2;36 बजे, 3;36 बजे और फिर मंगलवार 11 बजे तक स्‍थगित करनी पड़ी. संसद सत्र 19 जुलाई से प्रारंभ हुआ है लेकिन ज्‍यादा समय विपक्षी सांसदों के हंगामे और विरोध की ही भेंट चढ़ा है. विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के बीच ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘अधिकरण सुधार विधेयक, 2021' पेश किया.12 बजे जब लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम चर्चा करना चाहते हैं लेकिन आप बिना बीएसी में बात करके बिल पास करवा रहे हैं.
इससे पहले, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की हंगामा कर रहे सांसदों को नसीहत देते हुए कहा कि दो सप्ताह से सदन की कार्यवाही बाधित होने से देश की जनता का करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं. यह सदन जनता की समस्याएं और अभाव रखने के लिए है. स्‍पीकर ने कहा कि आप सदन के सम्मानित सदस्य हैं, आपका आचरण-व्यवहार देश और समाज को दिशा देने वाला हो. आप नारेबाजी-हंगामा कर रहे हैं, तख्तियां लहरा रहे हैं. यह सदन की गरिमा और संवैधानिक परम्पराओं के लिए उपयुक्त नहीं है. उन्‍होंने हंगामा कर रहे सदस्‍यों से सदन में अपनी-अपनी जगह पर जाने का आग्रह किया. साथ ही कहा, 'मैं विषय रखने के लिए पर्याप्त समय और अवसर देने को तैयार हूं.' इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा और लोकसभा की कार्यवाही को पहले दो बजे और फिर 3;30 बजे तक टालने की नौबत आई.
उधर राज्‍यसभा में भी लगातार हंगामे के कारण कार्यवाही टालनी पड़ी. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नए कृषि कानूनों पर चर्चा की मांग की. हंगामा देखकर सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि जो हाथ में तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे है उनके नाम प्रकाशित किए जाएंगे. हंगामा थमता नहीं देखकर उन्‍हें कार्यवाही 12 बजे तक टालनी पड़ी. विपक्ष के सांसद "DON'T SPY" (जासूसी मत करिए), 'तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, मोदी शाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी' के नारों वाली तख्तियां लिए थे.पंजाब से कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा नेकहा, 'मैं मांग करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंतर-मंतर जाकर आंदोलन कर रहे किसानों से सीधे बात करें. अगर राज्यसभा चेयरमैन संसद में प्ले कार्ड लेकर हंगामा कर रहे सांसदों के नाम पब्लिश करना चाहते हैं तो जरूर करें.इससे देश को भी पता चलेगा कि किसानों की बात संसद में कौन उठा रहा है.'इससे पहले दोनों सदनों में, रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को टोक्यो ओलिंपिक में महिला सिंगल्‍स स्पर्धा का ब्रांज मेडल जीतने पर बधाई दी गई.
इस बीच, संसद का गतिरोध तोड़ने की की कोशिश हो रही हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया और उनसे सदन चलाने में सहयोग मांगा. इस पर खड़गे ने कहा कि विपक्ष के उठाए गए मुद्दे पर सरकार चर्चा करें, विपक्ष सरकार को सहयोग करने को तैयार है. सरकार के सूत्रों के अनुसार अभी मॉनसून सत्र समय से पहले खत्म करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.

नई दिल्ली / शौर्यपथ / एनडीए सरकार में सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के नेता और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पेगासस जासूसी मामले की जांच की मांग की है. नीतीश इससे पहले भी इस मामले को लेकर चिंता जता चुके हैं.जांच की मांग से संबंधित सवाल पर बिहार के सीएम ने कहा, 'बिल्‍कुल (जांच) होनी चाहिए. टेलीफोन टैपिंग की बात इतने समय से आ रही है, इस पर जरूर बात हो जानी चाहिए, चर्चा हो जानी चाहिए. हम तो पहले ही दिन पूछे. आजकल तो जानते नहीं कि ये सब चीज कई तरह से कौन कर लेगा, इस पर पूरे तौर पर से एक-एक बात को देखकर उचित कदम उठाना चाहिए मेरे हिसाब से, लेकिन क्‍या हुआ है क्‍या नहीं, यह पार्लियामेंट में कुछ लोग बोल रहे हैं और समाचार पत्र में आ रहे हैं, उसी को हम देखते हैं, जो भी कुछ है उस पर पूरी तरह से जांच होनी चाहिए. '
नीतीश ने कहा, 'निश्चित रूप से इस पर मेरी समझ से जांच कर लेनी चाहिए ताकि जो भी सच्‍चाई हो, सामने आ जाए और कभी भी कोई किसी को डिस्‍टर्ब करने के लिए, परेशान करने के लिए इस तरह का काम न करे.'इस मामले में संसद में गतिरोध और ज्‍वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की मांग पर नीतीश ने कहा कि यह संसद के अंदर की बात है लेकिन सरकार की ओर से जवाब दिया गया है. जब जवाब दिया गया तो उसके बाद क्‍या मामला है, उसकी हम लोगों को पूरे तौर पर जानकारी नहीं है. '
गौरतलब है कि कुछ मीडिया ऑर्गेनाइजेशंस ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें कहा गया है कि कुछ राजनीतिक नेताओं, सरकारी अधिकारियों, पत्रकारों सहित अनेक भारतीयों की निगरानी करने के लिये इजराइली स्पाइवेयर पेगासस का कथित तौर पर उपयोग किया गया था.पेगासस जासूसी मुद्दे को लेकर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध दूर नहीं हो रहा और सामान्‍य कामकाज नहीं हो पा रहा. दोनों सदनों में लगातार कार्यवाही टालने की नौबत आ रही है. विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को भी दोनों सदनों, लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक स्‍थगित करनी पड़ी. संसद सत्र 19 जुलाई से प्रारंभ हुआ है लेकिन पेगासस मामले और कृषि कानून के मसले पर विपक्षी सांसदों के हंगामे और विरोध की वजह से ज्‍यादातर समय सदन नहीं चल सका है..विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि संसद में उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. सरकार उनकी आवाज को सुन रही है. कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि कि अगर केंद्र सरकार पेगासस जासूसी प्रकरण पर कुछ सवालों के जवाब दे, तो संसद की कार्यवाही अगले मिनट चलने लगेगी, लेकिन वह इस मुद्दे पर चर्चा से भाग रही है क्योंकि उसके पास छिपाने के लिए बहुत कुछ है.

ज्योतिष शास्त्र/ शौर्यपथ /ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन भी काफी महत्वपूर्ण माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, बीते 6 जुलाई 2021 को सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर कर रहे थे। इसके बाद 20 जुलाई को सूर्य ने पुष्य नक्षत्र में गोचर किया। सूर्य के इस नक्षत्र परिवर्तन का प्रभाव मेष से लेकर मीन राशि तक में प्रभाव पड़ा। अब सूर्य पुष्य नक्षत्र में 3 अगस्त तक रहेंगे। इसके बाद सूर्य अश्लेषा नक्षत्र में आ जाएंगे। सूर्य का गोचर 3 अगस्त की सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर होगा। खास बात यह है कि इस नक्षत्र में पहले बुध गोचर करेंगे। जानिए सूर्य और बुध का संयोग किन राशियों पर डालेगा शुभ प्रभाव-
1. मेष- अश्लेषा नक्षत्र के प्रभाव में मेष राशि के जातकों को धन लाभ होने की संभावना है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए अगस्त का महीना शुभ रहेगा। इस दौरान शिक्षा से जुड़े लोगों को शुभ परिणाम मिलेंगे। करियर में सफलता के योग बनेंगे।
2. मिथुन- ग्रहों की चाल में परिवर्तन से मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। बुध के अश्लेषा नक्षत्र में गोचर से मिथुन राशि वालों की आय में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान आपको निवेश का भी फायदा मिल सकता है। कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे।
3. सिंह- सिंह राशि वालों का इस दौरान भाग्य साथ देगा। किसी काम को पूरी लगन से करने पर उसमें सफलता प्राप्त होगी। करियर में भी शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे।
4. तुला- तुला राशि वालों के लिए बुध और सूर्य का यह गोचर अच्छे दिन लेकर आएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस दौरान कोई भी नया काम शुरू करना शुभ रहेहा। संपत्ति में लाभ के योग बनेंगे। वाहन की सुख की प्राप्ति हो सकती है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)