August 04, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

पिता के जाने के बाद माँ ने संघर्ष कर पाला, एक एनजीओ ने उठाई पढ़ाई की जिम्मेदारी और अब निखार रही प्रतिभा

दुर्ग / शौर्यपथ /  मेहुल मात्र 11 साल का लड़का है। परिस्थितियों के चलते स्कूल नहीं जा पाया। पिता की मृत्यु के बाद माँ के हिस्से संघर्ष आया। हजार ख्याल बुनने वाले तेज दिमाग के चलते जिन जगहों पर रहा, अपनी शरारत की वजह से अनेक समस्याएं पैदा की। अंत में किसी ने बच्चे के लिए सूर्यपथ फाउंडेशन का सुझाव दिया। आज यह बच्चा अपनी मेधा से लोगों को चकित कर देता है। आज भिलाई-3 स्थित कैंप हाउस में इसने मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल से भेंट की। चैतन्य बघेल ने उनसे गणित के और जनरल नालेज के अनेक प्रश्न पूछे। इनमें से अधिकांश प्रश्नों का मेहुल ने सही जवाब दिया। बच्चे की प्रतिभा से प्रसन्न होकर चैतन्य ने उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर भी उपस्थित थे।
पिता के नहीं रहने से एजुकेशन में आई बाधा- काफी कम उम्र में पिता के निधन के चलते माँ को काम में आना पड़ा और इससे बच्चे की पढ़ाई बाधित हो गई। प्रतिभाशाली होने की वजह से कई तरह की शरारत करता। जिस फैक्ट्री में माँ काम करती थीं, वहाँ ऐसी शरारतें की जिससे शार्ट सर्किट आदि की नौबत आ गई। इसके एजुकेशन के लिए फैक्ट्री के मालिक ने सूर्यपथ फाउंडेशन के सूर्यकांत से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि ये बड़ी चुनौती है, यदि इस बच्चे का भविष्य संवार सको तो आपके लिए भी बड़ी उपलब्धि होगी। सूर्यकांत ने बताया कि दो साल की कड़ी मेहनत के बाद मेहुल आज ऐसी स्थिति में है कि आठवीं और दसवीं की परीक्षा में भी बैठकर भी अच्छे अंक ला सकता है। सूर्यकांत ने बताया कि हम लोग इसे बिहार के तथागत तुलसी और केरल के निश्चल नारायण की तरह प्रशिक्षित कर रहे हैं। इस बच्चे को लेकर हमें बड़ी उम्मीदें हैं। अगर हम इस पर पूरा ध्यान दे पायें तो यह बच्चा अपनी पूरी संभावनाएं प्राप्त कर सकता है।
वैदिक गणित की दी शिक्षा- मेहुल गणित में अद्भुत प्रतिभाशाली है। इसकी बड़ी वजह उसका तेज दिमाग और उसे सिखाया गया वैदिक गणित है। वैदिक गणित के ज्ञान के माध्यम से यह बच्चा बड़ी संक्रियाएं भी तेजी से कर लेता है। उसके शिक्षक ने बताया कि गणित दिमाग की एक्सरसाइज की तरह होता है, इसलिए इसकी प्रैक्टिस और इसमें रुचि लेने से दिमाग का विकास भी तेजी से होता है।
जीके भी खूब- देश विदेश के राजनेताओं के बारे में भी मेहुल जानकारी रखता है। उसके शिक्षक ने बताया कि इसकी खास विशेषता इसकी स्मृति है जो भी बताएं, तेजी से याद रख लेता है। किसी चीज को समझने में काफी कम समय लगता है। उन्होंने बताया कि इस बच्चे से हमें भी बहुत सारे अनुभव मिले कि किसी भी बच्चे में सीखने और आगे बढऩे की अपार संभावनाएं होती है बशर्ते उसे सही तरह से सिखाया जाए और उत्सुक तरीके से उसे बताया जाए।

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा स्व. चंदूलाल चंद्राकर स्मृति मेडीकल कालेज के अधिग्रहण की दिशा में ठोस पहल की स्वागत करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी एवं दुर्ग एनएसयुआई के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सोनू साहू के निर्देशानुसार दुर्ग एनएसयुआई शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ सरकार व मा.मुख्यमंत्री महोदय का स्लोगन लिखकर तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़कर आभार जताया, इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री राजेन्द्र साहू ने कहा है कि यह फैसला दुर्ग जिले व दुर्ग संभाग के आम जनो के लिए स्वास्थ्य सुविधाओ और स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। जिससे छत्तीसगढ़ राज्य को हर साल लगभग 150 नए चिकित्सक मिलेंगे, छत्तीसगढ़िया लोगों की भावना से जुड़े रहे स्वप्नकर्ता दैनिक हिंदुस्तान के संपादक रहे पूर्व सांसद स्व.चंदूलाल चंद्राकर की स्मृति में बने मेडिकल कॉलेज और 700 बिस्तरों के अस्पताल की राज्य सरकार द्वारा सरकारी अधिग्रहण कर विधानसभा में विधेयक पारित कर छत्तीसगढ़ वासियों के साथ साथ उन मेडिकल स्टूडेंट्स के लिये यह गौरव की बात है।
वही भारतीय जनता पार्टी के नेताओ द्वारा सरकार के इस निर्णय का विरोध कर उनके द्वारा यह बता दिया गया की हमेशा से इनकी सोच निजीकरण को बढ़ावा देने वाला रहा है छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल सरकार ने चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कालेज में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य को देखते हुए यह कदम उठाया है। इससे दुर्ग संभाग ही नही अपितु प्रदेश के हजारों मरीजों को नि:शुल्क इलाज भी मिलेगा मेडिकल स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा मिलेगा चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण को लेकर विपक्ष में बैठे लोगों कि ओर से तरह-तरह के जो कयास लगाए जा रहे वह सब निराधार साबित हुये।
दुर्ग शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता और छात्रों के हित में तथा प्रदेश में तेजी से चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के उद्देश्य से चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति में बने चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग के अधिग्रहण का निर्णय लिया गया है। इससे चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में एक तैयार मेडिकल कालेज और 700 बिस्तर वाला बना हुआ अस्पताल मिलेगा, 350 चिकित्सा छात्रों के भविष्य से जुड़े विषय पर भाजपा स्तरहीन राजनीति कर रही है। इस अधिग्रहण के निर्णय को लेकर पिछले दिनो विधानसभा सत्र में सदन के अंदर व सदन के बाहर भी भाजपा के विधायक विरोध कर राजनीति कर सौदा के बारे में लोगों के मन मे भ्रम पैदा कर रहे है अब तक ना तो कोई मूल्यांकन नही हुआ है इस तरह के सवाल कर बीजेपी की स्तरहीन राजनीति बेनकाब हो गयी है।
छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार का प्रदेश की जनता के प्रति हमेशा उत्तरदायित्व पूर्ण व्यवहार रहा है।कांग्रेस सार्वजनिक क्षेत्र के पक्षधर है। भाजपा की केन्द्र सरकार की तरह छत्तीसगढ़ सरकार जनता की संपत्ति नहीं बेच रही हैं। एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने में लगने वाले समय की बचत होगी। हर साल प्रदेश को डेढ़ सौ डॉक्टर मिलेंगे। सरकारी खजाने से दुर्ग में एक मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 500 करोड़ खर्च कर 5 साल इंतजार करने के बजाय सरकारी राशि की बचत कर लगभग डेढ़ से तीन सौ करोड़ में जल्दी अस्पताल शुरू करवाने का फैसला लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साबित कर दिया है कि वे छत्तीसगढ़ के सभी लोगो को अपना परिवार मानते है। आर.एन वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग रमन सिंह सरकार के पिछले 15 साल के कार्यकाल को भूली नहीं है। पहले जब मामूली स्वास्थ्य सुविधा के लिए सबको भटकना पड़ता था। अब प्रदेश में उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा उपलब्ध है। प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने बताया की क्या लोगों को नहीं मालूम कि कैसे केंद्र ने इस साल भी तीन प्रस्तावित शासकीय मेडिकल कॉलेज की मान्यता आखरी समय में अमान्य कर दी थी? प्रदेश में एमबीबीएस कोर्स करने की इच्छुक विद्यार्थी इस बात को भलीभांति जानते हैं कि डेढ़ सौ सीटों वाले इस मेडिकल कॉलेज के सरकारी होने से उन्हें ओर आम जनता को कितना ज्यादा लाभ मिलेगा।
इस कार्यक्रम में दुर्ग शहर एनएसयुआई व छतीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य आर.एन. वर्मा ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेन्द्र साहू जी, श्रीमति रत्ना नामदेव ,संदीप श्रीवास्तव, अनीस रजा, अहमद चौहान, राकेश सिन्हा की उपस्थित में आज उन सभी छात्रों और दुर्ग संभाग के जनता के ओर से मान. मुख्यमंत्री महोदय श्री भूपेश बघेल जी का दुर्ग गाँधी चौक मे एनएसयुआई ने तिरने रंग से बने गुब्बारे मे आभार छत्तीसगढ़ सरकार "धन्यवाद मुख्यमंत्री महोदय” जैसे स्लोगन लिखकर आभार व्यक्त किया, इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष हितेश सिन्हा, उपाध्यक्ष रवि साहू, संयोजक गोल्डी कोसरे, हरीश देवांगन,अभय दुबे, प्रांजल तिवारी, आदित्य वर्मा, ध्रुवे यादव, ज़िशान, आदित्य मसीह, राज, विकास, सोनू, सहित एनएसयुआई के स्कूल विंग के छात्र नेता मौजूद थे।

० आशीर्वाद अंबागढ़ चौकी से लाए गए बसंतपुर, शिवेंद्र को लालबाग थाने की जिम्मेदारी

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कोरोना महामारी के थमने के बाद जिले के पुलिस थानों में भी फेरबदल शुरू हो गई है। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने शनिवार को जिले के 11 थाना प्रभारी और सात उप निरीक्षकों के थानों में बदलाव किया है। लंबे समय से थाना प्रभारियों के बदले जाने की कवायद चल रही थी, कोरोना महामारी और राजनीतिक हलचल के चलते पुलिस ने बदलाव की प्रक्रिया रोक दी थी। इस पर शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने मंजूरी दी और आदेश जारी कर निरीक्षकों की अदला-बदली की। एसपी की सूची में तीन थाना प्रभारियों को रक्षित केंद्र भेजा गया है। वहीं रक्षित केंद्र से दो निरीक्षकों को थाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर को बसंतपुर थाना लाया गया है। वहीं बसंतपुर थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी को सोमनी थाना की जिम्मेदारी दी है। सोमनी थाना प्रभारी शिवेंद्र राजपूत को शहर के सबसे बड़े थाना लालबाग का जिम्मा दिया है। निरीक्षक राजेश साहू को लालबाग से खैरागढ़ भेजा गया है। वहीं खैरागढ़ के थाना प्रभारी रहे मोहम्मद नासिर बाठी को रक्षित केंद्र और साल्हेवारा थाना के निरीक्षक विरेंद्र सिंह को रक्षित केंद्र लाया गया है। खड़गांव थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े को अंबागढ़ चौकी, डोंगरगांव थाना प्रभारी केपी मरकाम को रक्षित केंद्र और घुमका थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू को डोंगरगांव थाना का जिम्मा दिया है। रक्षित केंद्र राजनांदगांव से निरीक्षक कोमल राठौर को साल्हेवारा थाना और शशिकांत सिन्हा को रक्षित केंद्र से घुमका थाना की जिम्मेदारी दी है।
पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने सात उपनिरीक्षकों को भी इधर से उधर किया है। कोतवाली थाना में पदस्थ एसआई नरेंद्र मिश्रा को खैरागढ़ भेजा गया है। वहीं बसंतपुर के उप निरीक्षक कमलेश बंजारे को डोंगरगांव, जालबांधा पुलिस चौकी के प्रभारी रहे एसआई हेतवंत चंद्राकर को खड़गांव, आइयूसीएडब्ल्यू राजनांदगांव के पदस्थ बिलकिश खान को चिल्हाटी थाना की जिम्मेदारी दी गई है। रक्षित केंद्र से उप निरीक्षक आलोक साहू को कोतवाली और औंधी थाना से उपनिरीक्षक मकरध्वज प्रधान को जक्के कैंप प्रभारी व जक्के कैंप के प्रभारी रहे एसआई पवन पटवा को जालबांधा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

० भारत सरकार पंचायत राज मंत्रालय द्वारा विकसित ऑडिट ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्षेत्राधिकार अंतर्गत दिए लक्ष्य की जून में शतप्रतिशत पूर्ति
० संचालक ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय सम्बद्ध निकायों, नगरीय निकायों में वाटर एटीएम का विशेष निष्पादन संपरीक्षा, जिला पंचायतों के अंतर्गत मनरेगा योजना में वृक्षारोपण कार्यक्रम की दक्षता संपरीक्षा की

राजनांदगांव / शौर्यपथ / संयुक्त सचिव उद्योग विभाग एवं संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा अनुराग पाण्डेय (आईएएस) ने आज राज्य संपरीक्षा के क्षेत्रीय कार्यालय राजनांदगांव का निरीक्षण किया। इस दौरान संचालनालय से संयुक्त संचालक डॉ. आशीष मिश्रा, कार्यालय प्रमुख उप संचालक गिरीश कुमार पुर्रे, समस्त सहायक संचालक, समस्त ज्येष्ठ, सहायक संपरीक्षक तथा कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे ।
गौरतलब है कि क्षेत्रीय कार्यालय उपसंचालक राज्य संपरीक्षा के क्षेत्राधिकार में दुर्ग संभाग के पाँच जिलों क्रमशः दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद एवं कबीरधाम के अंतर्गत स्थानीय निकायों पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकाय के सहित 2648 विभिन्न इकाइयों की संपरीक्षा संपादित की जाती है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार पंचायत राज मंत्रालय द्वारा विकसित ऑडिट ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से क्षेत्राधिकार अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायतों के 20 प्रतिशत संपरीक्षा काल के दिए लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ति माह जून 2021 में सम्पन्न की गई।
संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में राज्य के समस्त क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय सम्बद्ध निकायों का औचक संपरीक्षा सम्पन्न किया जाकर प्रतिवेदन राज्य सरकार को प्रस्तुत किया गया है। नगरीय निकायों में वाटर एटीएम का विशेष निष्पादन संपरीक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जीवनदीप समिति की दक्षता संपरीक्षा, नगरीय निकायों में इंदिरा प्रियदर्शनी एलईडी पथ प्रकाश योजना का दक्षता संपरीक्षा, जिला पंचायतों के अंतर्गत मनरेगा योजना में वृक्षारोपण कार्यक्रम की दक्षता संपरीक्षा की गई है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / सिद्धपीठ श्री बागेश्वर महादेव मंदिर बीएसएनएल कार्यालय के बाजू जीई रोड स्थित में सावन सोमवार को कावड यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुभक्तगणों द्वारा शिवनाथ नदी मोहारा से श्री बागेश्वर मंदिर तक कांवड़ यात्रा निकाली जावेगी। वर्तमान में विश्व के बड़े संकट कोरोना से संपूर्ण विश्व को मुक्त करवाने हेतु, कांवड़ यात्रा पश्चात पंचमुखी श्री बागेश्वर मंदिर में भक्तगणों द्वारा जलाभिषेक, पूजा अर्चना, आरती कर विशेष प्रार्थना की जावेगी। भगवान शिव संपूर्ण विश्व के संकट को हरने वाले है, जिन्होंने समुद्र मंथन के दौरान उससे निकलने वाले भयंकर विष को ग्रहण कर संपूर्ण विश्व को उसके प्रकोप से बचाया था।
मंदिर समिति के पंकज गुप्ता, आशीष गुप्ता, विजय गुप्ता ने बताया कि कांवड़ यात्रा सावन सोमवार को प्रातः 5 बजे मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से आरंभ होगी जो कि शहर के मध्य मार्ग से होती हुई श्री बागेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां पंचमुखी भगवान श्री बागेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के पश्चात भगवान का विशेष श्रृंगार कर महाआरती कर प्रार्थना की जावेगी।
मंदिर समिति के दिनेश गुप्ता, कैलाशचंद गुप्ता, सोहनलाल गुप्ता, गणेश प्रसाद गुप्ता, आशीष गुप्ता, पंकज गुप्ता, विजय गुप्ता, अजय गुप्ता, संपत गुप्ता, राज गुप्ता, सतीश गुप्ता, महेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, गोल्डी आदि सदस्यों पदाधिकारियों ने संस्कारधानी के श्रद्धालु भक्तगणों से कोविड-19 के नियमों का सावधानियों का पालन करते हुए कांवड़ यात्रा में या तो मंदिर प्रातः 4.30 बजे पहुंचने, जहां उपलब्ध वाहनों द्वारा मोहारा जाए या तो सीधे प्रातः 5 बजे मोहारा स्थित शिवनाथ नदी पहुंचकर कांवड़ यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ व महाआरती प्रार्थना का धर्मलाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में 2 अगस्त से विद्यालय प्रारंभ करने के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक की बैठक ली। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि स्कूल खुलने के पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए और स्कूलों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए कक्षाएं लगाई जाएं। सभी शिक्षक एवं बच्चे मास्क लगाए एवं सेनेटाईजर का समय-समय पर उपयोग जरूर करें। स्कूलों में शिक्षक समय पर उपस्थित रहें। शिक्षक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कार्य करें। शिक्षक प्रेरणा के स्रोत हैं, जिससे बच्चों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षक से जुड़े होते हैं। शिक्षक नवाचार के माध्यम से शिक्षण कार्य कराएं।
उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा की तैयारी के लिए बच्चों का चयन कर लिया गया है। चयनित बच्चों के ऑनलाईन प्रशिक्षण के लिए कम्प्यूटर व्यवस्था वाले स्कूलों का चयन करें। उन्होंने इंस्पायर अवार्ड पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रारंभ होने के साथ खेल की गतिविधियां भी प्रारंभ होगी। इसके लिए खेल शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने महतारी दुलार योजना के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि इसके अंतर्गत सभी पात्र बच्चों को लाभ मिलना चाहिए। कोविड-19 से अभिभावकों की मृत्यु होने पर ऐसे बच्चों का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्राथमिकता के साथ करें।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 के बाद स्कूल प्रारंभ होगा। लेकिन अभी भी यह जरूरी है कि शिक्षक तथा बच्चे पूरी सावधानी से शिक्षण कार्य करें। शिक्षकों को स्कूल शिक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा मार्गदर्शन भी देना चाहिए। इसके माध्यम से बच्चे राष्ट्रीय स्तर शिक्षा के लिए चयनित हो सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा नवाचार किए जाते हैं, वे एक-दूसरे से साझा करें। जिससे अन्य स्कूलों के शिक्षकों को प्रेरणा मिले। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ती वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, जिला साक्षरता अभियान से श्रीमती रश्मि सिंह सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्राचार्य एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिए विकासखंडों के प्राचार्य एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक जुड़े रहे।

राजनंादगांव / शौर्यपथ / राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरगाही के युवाओं ने अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी के आह्वान पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रवेश किया।
सोनी ने कहा स्वर्गीय अजीत जोगी जी के विचारधारा से हम सब प्रभावित हैं। हम लोग सब जोगी साहब के विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर जोगी जी के अधूरे सपने हमर छत्तीसगढ़ सुघ्घर छत्तीसगढ़ पूरा करेंगे। प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ भूपेश सरकार ने धोखा किया है, नौकरियों के लिए दरवाजे बंद और युवाओं को भत्ता के बदले धक्का दिया जा रहा है, जिस कारण छत्तीसगढ़ के युवा उद्वेलित है और छत्तीसगढ़ में 2023 में स्वराज लाने के लिए जोगी कांग्रेस का दामन थाम रहे है। भाजपा-कांग्रेस से युवाओं का मोह भंग हो चुका है, दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल एक ही थैली के चट्टे बट्टे है।
सोनी ने कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) बीजेपी और कांग्रेस का तीसरा मजबूत विकल्प बनकर छत्तीसगढ़ में उभर रहा है, इसलिए हमें इसकी साख को और मजबूत बनाने के लिए इसका विस्तार करना बहुत आवश्यक है, जिसका सीधा और सरल रास्ता है ज़्यादा से ज्यादा हम सदस्य अपनी पार्टी में जोड़ना और सदस्यता अभियान के तहत गांव-गांव में जाकर स्टॉल लगाकर ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जनता कांग्रेस से जोड़कर जोगी कांग्रेस की नींव को मजबूत किया जाएगा, तभी हम जोगी कांग्रेस तीसरे विकल्प के रूप में आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहरा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो आऊट सोर्सिंग हो रही है और छत्तीसगढ़ के युवा उसके शिकार हो रहे हैं और अपनी हक की लड़ाई लड़ने के लिए जो स्वर्गीय अजीत जोगी जी द्वारा हमारे लिए क्षेत्रीय पार्टी बनाया गया है, उस पार्टी में शामिल होकर अपने अधिकार के लिए स्वयं लड़े। इसी को ग्राम बराही के युवाओं ने संज्ञान में लेते हुए जोगी पार्टी का हाथ थामा और युवाओं ने 2023 में अपनी क्षेत्रीय पार्टी जोगी पार्टी का सरकार बनाने का आह्वान किया।

वंचित विभिन्न वार्ड के सैकड़ो नागरिकों ने विधायक से की मुलाकात

दुर्ग / शौर्यपथ / विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य वेयर हाउस के चेयरमेन अरुण वोरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सर्वप्रथम गरीबों के हितो की चिंता की है। प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में किसी भी गरीब को पट्टे से वंचित नही किया जाएगा। उन्होने अधिकारियों से विभिन्न वार्डो में कैम्प लगाकर लंबे समय से निवासरत् लोगों को पट्टे का लाभ दिलाने निर्देश दिया है। शहर के राजीव नगर, बघेरा, शक्तिनगर सहित विभिन्न क्षेत्र के नागरिको ने रविवार को विधायक वोरा से उनके निवास में जाकर मुलाकात की। सैकड़ो की संख्या में परिवार के साथ विधायक निवास में पहुंचे लोगों ने बताया कि वे अपने-अपने वार्ड में 35 से 40 वर्ष से निवासरत् है लेकिन अभी तक उन्हे पट्टा नही मिला है। यही एक मात्र उनके जीवन यापन का आधार है। पट्टे के बिना आवास का सपना पूरा नही हो पा रहा है।
विधायक वोरा ने पट्टे की समस्या लेकर पहुंचे एक-एक वार्ड के नागरिको से अलग- अलग मुलाकात की और उनकी बातो को गंभीरता से सुना। विधायक श्री वोरा ने कहा है कि किसी भी गरीब को पट्टे से वंचित नही होने दिया जाएगा और उनके हितो का पूरा ध्यान रखा जाएगा। चेयरमेन वोरा ने अधिकारियों से कहा है कि वे विभिन्न वार्डो में जाकर शिविर का आयोजन कर 30 से 35 वर्षो से निवासरत् लोगों की जानकारी सुुनिश्चित करे और पट्टे की समस्या से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर पट्टे का लाभ दिलाने का कार्य करें।
उन्होने अधिकारियों को स्पष्ट से कहा है कि गरीबों के हितो के साथ खिलवाड़ को किसी भी हालत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। गरीबों को सरकार की योजना का पूरा लाभ मिलना चाहिए। वोरा से मुलाकात के दौरान पार्षद निर्मला साहू, श्रद्धा सोनी, अनुप चंदानिया, जगमोहन ढीमर, देव सिन्हा, शलभ साहू सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

० बच्चों को ग्राम स्तर से प्रशिक्षण प्रारंभ करते हुए राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व के लिए तैयार करें
० कलेक्टर ने खेलकूद गतिविधियां प्रारंभ करने खेल शिक्षकों की ली बैठक

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने स्कूल में खेलकूद की गतिविधियां प्रारंभ करने के लिए जिले के सभी स्कूलों के खेल शिक्षकों की बैठक ली एवं उचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण दर में कमी आई है। जिसके दृष्टिगत लोक शिक्षण संचनालय द्वारा खेलकूद के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखने हुए खेलकूद गतिविधियां प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि बच्चों हो या बड़े कोविड-19 के समय में सभी अवसाद की स्थिति में चले गए थे और अवसाद से बाहर निकलने का सबसे अच्छा तरीका खेल है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नारा दिया है, खेलबो-जितबो, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ इस वाक्यांश के अनुरूप कार्य करना है और जिले में खेल की गतिविधियों को जारी रखना है।
जिले के सभी स्कूलों में खेल शिक्षक अभ्यास कराएं। लोक शिक्षण संचनालय से प्राप्त आदेश के अनुसार नियमों को ध्यान में रखते हुए अभ्यास कार्य प्रारंभ करना है। उन्होंने कहा कि जिले में राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक हैं, जिनके अनुभव का लाभ बच्चों को मिलना चाहिए। जिले के खेल शिक्षकों ने लगातार बच्चों के प्रति मेहनत किया है। जिसके परिणाम स्वरूप बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर में प्रतिनिधित्व कर मेडल प्राप्त किए हैं, यह बहुत ही प्रशंसनीय है। इसके लिए उन्होंने खेल शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि बच्चों को ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण देते हुए उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व के लिए तैयार करना है। इसके लिए जिन सुविधाओं की आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा। सभी गांव में खेल के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि बच्चों के लिए कौन सी सुविधाएं उचित होगी, उसके अनुरूप कार्य करें। खेल शिक्षकों में खेल के प्रति अद्भुत क्षमता होती है। इसी के अनुरूप जिले में खेल का वातावरण तैयार करना है। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षक का कार्य एक स्कूल तक केन्दि्रत नहीं होना चाहिए, बल्कि आस-पास के बच्चों को प्रोत्साहित कर प्रशिक्षण देना चाहिए। उन्होंने खेल गतिविधियों के मानिटरिंग, निरीक्षण, शिकायत एवं विभिन्न खेल सामग्रियों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए खेल शिक्षकों की समिति बनाने के निर्देश दिए हंै। जिसके माध्यम से खेल गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए खेल सामग्री उच्च गुणवत्ता का होना चाहिए। संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए बच्चों को प्रशिक्षण दें।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि 15 से 35 साल तक के बच्चे और युवा जो स्कूल नहीं जाते उनके खेल प्रशिक्षण के लिए ग्राम स्तर पर खिलाड़ियों का चयन किया जाए। इसके लिए एक समिति बनाई जाए जो पंचायतों से 30-40 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के बाद संकुल ब्लॉक और जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री एक्का, दिग्विजय स्टेडियम समिति मैनेजर रणविजय प्रताप सिंह सहित जिले के खेल शिक्षक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप ने आज जिला न्यायालय राजनांदगांव में स्थित पॉक्सो न्यायालय में चाईल्ड फै्रंडली रूम (कक्ष) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रत्येक जिला न्यायालय या तालुका में स्थित पॉक्सो न्यायालय में चाईल्ड फै्रंडली रूम (कक्ष) बनाने का निर्देश दिए गए है।
पॉक्सो न्यायालय के न्यायाधीश शैलेश शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के पीड़ित एवं पीड़िता को अपने घर जैसा वातावरण दिये जाने के उद्देश्य से चाईल्ड फै्रंडली रूम (कक्ष) तैयार किया गया है। जिसका उद्देश्य ऐसे बालक या बालिका जिनके साथ अपराध घटित हुआ है तथा जिन्हें न्यायालय के समक्ष साक्ष्य देने हेतु उपस्थित होना है, उन्हें घर जैसा वातावरण मिले, जिससे वे पीठासीन अधिकारी तथा स्टाफ को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए उनके साथ हुए घटनाओं के संबंध में बिना किसी डर-भय के बातों को साझा कर सकें। जिसके द्वारा न्यायालय को ऐसे गंभीर मामलों में उचित न्याय-निर्णयन किया जाना संभव हो सके।
चाईल्ड फै्रंडली रूम (कक्ष) में बच्चों के खेलने के लिए खिलौने, रंगे-बिरंगे पेंटिंग्स, कॉमिक्स की किताबें, मनोरंजन के साधन के साथ-साथ कार्टून एवं पढ़ाई से संबंधित वर्ण अक्षर से दीवारों को सजाया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव एवं जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम राजनांदगांव के संयुक्त प्रयास से कक्ष का निर्माण किया गया है। इस अवसर पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज एक्ट) मंसूर अहमद, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शैलेश केतारप, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश दीपक गुप्ता, अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी अभिषेक शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मोनिका जायसवाल सहित विवेक गर्ग, श्रीमती भावना नायक, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, सुश्री आकांक्षा राठौर, आलोक अग्रवाल, सचिव देवाशीष ठाकुर, जिला अधिवक्ता संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष मनोज चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व न्यायालय के कर्मचारी, पुलिस जवान एवं पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)