
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
कबीरधाम / शौर्यपथ / कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों का जल्द से जल्द निराकरण कर आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार बेंताल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिला है। प्रार्थीया द्वारा दिनांक- 10सितंबरको थाना पंडरिया आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी अभिषेक जायसवाल पिता ठाकुर राम जायसवाल उम्र 19 वर्ष साकिन पेण्ड्रीखुर्द थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम के द्वारा मुझसे शादी करने का झांसा देकर लगातार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया है। और अब मुझसे शादी करने से इनकार कर रहा है, की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 305/2021 धारा 376 (2) (ढ) भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले के गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी पंडरिया के कुशल नेतृत्व में दुष्कर्म के फरार आरोपीयों के पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित कर, फरार आरोपी अभिषेक जायसवाल पिता ठाकुर राम जायसवाल उम्र 19 वर्ष साकिन पेण्ड्रीखुर्द थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम जो लगातार फरार चल रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा पता तलाश कर आज दिनांक 18/09/2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक मुकेश यादव के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से सहायक उपनिरीक्षक उमा उपाध्याय, प्रधान आरक्षक बंदे सिंह मेरावी, आरक्षक ओमप्रकाश धुर्वे, प्रभाकर बंछोर, द्वारिका चंद्रवंशी, ईश्वर चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी थाना पांडातराई, हेमंत भट्ट, का सराहनीय योगदान रहा।
कवर्धा / शौर्यपथ / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में श्रीमती नीता यादव, जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार डाक विभाग को निःशुल्क विधिक सेवाओं से जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा द्वारा जिले के समस्त डाकघर से आए हुए अधिकारियो, कर्मचारियों को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के प्रावधानों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है। उन्होने बताया कि संविधान के प्रावधानों के अनुरूप न्याय पाने में सभी व्यक्तियों को समर्थ बनाने के लिए राष्ट्रीय, राज्य, जिले और तालुका स्तर पर विधिक सेवा प्राधिकरण, समिति द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा डाक विभाग को भी जोड़े जाने के संबंध में आदेश दिया गया है। इसी संबंध में इस मिटिंग का आयोजन किया गया है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिटिंग के दौरान यह बताया गया कि किन व्यक्तियों को निःशुल्क सहायता पाने का अधिकार है। इस संबंध में जानकारी युक्त डिस्प्ले बोर्ड सभी डाकघरों में लगाया जाना है। समस्त डाकघर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके आफिशियल स्मार्ट फोन में ’’लिगल सर्विसेज मोबाईल एप्प’’ (छ।स्ै।) भी डाउनलोड करवाया गया तथा उपस्थित कर्मचारी, अधिकारी को एप्प की जानकारी देते हुए उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि उपयुक्त व्यक्तियों को कैसे निःशुल्क विधिक सहातया उपलब्ध कराने में उनका सहयोग अपेक्षित है।
जानकारी युक्त डिस्प्ले बोर्ड तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का पता लिखा हुआ लिफाफा भी प्रदान किया गया, ताकि निःशुल्क विधिक सहायता देने में किसी प्रकार की समस्या न आए। उपस्थित कर्मचारियों और अधिकारियों को विधिक सेवा के मूलभूत प्रावधानों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में डाक विभाग के कर्मचारियों, अधिकारियों के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक श्री राजू कुमार माथुर एवं पी.एल.व्हीगण श्री हरिराम यादव एवं श्री हेमन्त चन्द्रवंशी भी उपस्थित थे।
कवर्धा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम नवा रायपुर एवं जिला अंत्यावसायी विकास समिति कबीरधाम द्वारा अंत्योदय स्वरोजगार योजना (अनुसूचित जाति हेतु ) अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर योजना के लिए छोटे-छोटे व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों, बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, ब्यूटी पार्लर, हेयर कटिंग, सेलून नाश्ता केन्द्र, घड़ी साज, विघुत यंत्र सुधारक, ठेले खोमचे, फेरीवाले, सड़क किनारे समान बेचने वाले, रिक्षा चलाकर गुजारा करने वाले, टेलर, छोटे हॉटल, पान ठेला, मोची दुकान, मोटर सायकल एवं सायकल मरम्मत आदि विभिन्न छोटे व्यवसायियों को शासन की योजना में बैंको में ऋण राशि 50 हजार रूपए से 1 लाख रूपये तक ऋण दिया जाना हैं, जिसमें आवेदक को अनुदान राशि 10 हजार रूपए का होगा।
जिला अंत्यावसायी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री उत्तम ठाकुर ने बताया कि ऐसे अनुसूचित जाति वर्ग के पुरूष, महिला जिनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष का हो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिक आय 40 हजार एवं शहरी क्षेत्र में 51,500 होना चाहिए उपरोक्तानुसार समस्त प्रमाण पत्र एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ कलेक्टर कार्यालय जिला अंत्यवसायी सहकारी विकास विभाग में संपर्क कर आवेदन आकर जमा कर सकते है।
विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा एवं शासकीय वाहनों का किया गया पूजा अर्चना।
वाहनों का बारीकी से निरीक्षण कर वाहन शाखा प्रभारी को दिया गया आवश्यक निर्देश ।
कबीरधाम जिले के रक्षित केंद्र में स्थित वाहन शाखा / एम.टी. वर्कशॉप में आज दिनांक-17 सितंबर को
कबीरधाम / शौर्यपथ / देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में भगवान विश्वकर्मा के मूर्ति का स्थापना पुलिस लाइन एम.टी. वर्कशॉप में पूर्ण विधि-विधान के साथ किया गया साथ ही यह भी जानकारी दिया गया कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। उन्हें दुनिया का पहला इंजीनियर भी कहा जा सकता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने ही इंद्रलोक, द्वारिका नगरी, जगरनाथ पुरी, भगवान शंकर के त्रिशूल का निर्माण किए थे एवं भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र का निर्माण भी किया गया था। इसलिए उन्हें देव शिल्पी भी कहा जाता है, कहकर शासकीय वाहनों में चंदन, पुष्प अर्पित कर वाहनों का बारीकी से निरीक्षण कर पूजा अर्चना किया गया तथा वाहन शाखा प्रभारी एम.टी.ओ. श्री शोभाराम पटेल को वाहनों के रखरखाव के लिए उनके कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल, वाहन शाखा प्रभारी शोभाराम पटेल, प्रधान आरक्षक उमेश नेताम, आरक्षक चालक बुधारू नेताम, यशवंत, मुकेश सिंह, प्रफुल्ल पन्ना, घनश्याम पटेल, त्रिभुवन टेकाम, नेतराम साहू एवं कार्यालय स्टॉप उपस्थित रहे
कबीरधाम / शौर्यपथ / थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा क्षेत्राअंतर्गत जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु । श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये निर्देशानुसार, श्रीमान नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी मुकेश यादव के द्वारा दिनांक 17सितम्बबर को ग्राम अंजोरदास टंडन निवासी सोनपुरी के द्वारा चोरी की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 310/2021 धारा 457,380 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले के गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी पंडरिया के कुशल नेतृत्व में आरोपीयों का पतासाजी हेतु विशेष टीम गठित किया गया जो टीम के द्वारा आरोपी तारनदास पिता चैतूराम पात्रे उम्र 45 वर्ष साकिन सोनपुरी थाना पंडरिया जिला कबीरधाम को महज 06 घंटो में खोज निकाला और पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पुछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किये कि उक्त दोनो आरोपी को आज दिनांक 17सितंबर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । इस सराहनीय कार्य में सउनि0 पंचराम वर्मा, प्र0आर0 हुलार सिंह, आर0 ओमप्रकाश धुर्वे, प्रभाकर बंछोर का सराहनीय योगदान रहा ।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य पर नगर निगम के टांकाघर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकर वंजारी, संतीश मसीह, गणेश पवार, श्रीमती सुनिता फडनवीस, जिला योजना समिति के सदस्य अमीन हुड्डा, पार्षद श्रीमती दुलारी बाई साहू के अलावा, उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र. कार्यपालन अभियंता कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता अतुल चोपडा, प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी व प्रणय मेश्राम एवं उप अभियंताओं ने परंपरागत रूप से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर निगम कर्मचारियों को जयंती की शुभकामनाएं दी। जयंती के अवसर पर पुष्पवाटिका,लोककर्म विभाग में भी भगवान विश्वकर्मा की पुजा अर्चना की गयी।
महापौर श्रीमती देशमुख ने विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि भगवान विश्वकर्मा दुनिया के पहला वास्तुकार इंजिनीयर थे। उन्होंने उस समय सृष्टि का निर्माण किया था। उन्हीं की याद में प्रति वर्ष 17 सितम्बर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। आज के दिन कारखानों एवं तकनीकि शाखा में मशीनों व उपकरणों की पूजा की जाती हैै। इस अवसर पर लोककर्म, जल, विद्युत व मोटर विभाग के कर्मचारियों ने भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की।
० 17 सितंबर से 07 अक्टूबर तक होंगे बूथ स्तर तक निरंतर कार्यक्रम
० रक्तदान, पौधरोपण, स्वच्छता कार्य, टीकाकरण को बढ़ावा आदि कार्यों में जुटेंगे भाजपा कार्यकर्ता
राजनांदगांव / शौर्यपथ / पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में जिला भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को 17 सितंबर को यादगार ढंग से मनाया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1 बजे बसंतपुर स्थित जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पर स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों को प्रेरित किया गया एवं जिला चिकित्सालय में पार्षद दल के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु द्वारा फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें 80 युवक-युवतियों द्वारा उत्साहित होकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के तोहफे के रुप में लोगों को जीवन दान देते हुए रक्तदान किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी के साथ अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस आयोजन में नागेश यदु, मोनू बहादुर सिंह, नीलू शर्मा, तरुण लहरबानी, आकाश चोपड़ा, शिव वर्मा, राजेश श्यामकर, योगेश खत्री की भूमिका सराहनीय रही। इसी तरह डा. रमन सिंह ने भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को इस महत्वपूर्ण दिवस की शुभकामनाएं दी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उत्तर मंडल में के नेतृत्व में महेश नगर में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश एच लाल, अतुल रायजादा एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी तरह दक्षिण मंडल में भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर लखोली शीतला मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख एवं जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र गोलछा थे। कार्यक्रम में दक्षिण मंडल के समस्त पदाधिकारीगण, वार्ड के पार्षद, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा तथा समस्त वार्डवासी उपस्थित थे।
तरूण लहरवानी, देवशरण सेन, हकीम खान, अशकादित्य श्रीवास्तव, प्रकाश मार्कणडेय, दामू भूतडा, प्रियंक सोनी, पारूल जैन, मिथलेश्वरी वैष्णव आदि उपस्थित थे।
अंत में डॉ. रमन सिंह मुड़पार ग्राम पहुंचे, जहां पर सेवा ही संगठन एवं सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के तहत राशन बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, सचिन बघेल, लीलाधर साहू, रमेश पटेल, पूर्णिमा साहू, आभा तिवारी आदि उपस्थित थे।
जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि आज से पार्टी द्वारा सेवा और समर्पण अभियान का आरंभ हो चुका है, जो आगामी 7 अक्टूबर तक सतत रूप से चलाया जायेगा। इस अभियान में जिले के प्रत्येक मंडल में प्रत्येक बूथ स्तर तक वृक्षारोपण, रक्तदान, स्वच्छता कार्य, कुंए-तालाब की सफाई, टीकाकरण को बढ़ावा देने, फल वितरण, सेवा कार्य, लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लेखन आदि कार्य वृहद स्तर पर किये जायेंगे। भाजपा द्वारा 17 सिंतबर से 7 अक्टूबर तक निरंतर चलने वाले सेवा और समर्पण अभियान के क्रियान्वयन के लिये सभी सेवा कार्यो के लिये प्रभारियों की नियुक्ति भी की गयी है। साथ ही सभी भाजपा कार्यकार्ताओं को इस अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने कहा गया है।
जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पोस्ट कार्ड लिख कर प्रेषित किये जायेंगे।
समाज के लिए प्रेरणा से कम नहीं है फायरमैन राजेश का साहस, 11 मार्च को हुआ क्या था, पढ़िए- उन्हीं की जुबानी...
राजनांदगांव / शौर्यपथ / फायरमैन! जितना वजन इस शब्द में है, उससे कहीं ज्यादा साहस से भरा फायरमैन का काम भी होता है। ऐसे ही एक फायरमैन राजेश कुमार सिन्हा भी हैं, जिनका साहस प्रेरणा देता है। एक वाकया हुआ था, जब राजेश ने अपनी जान दांव पर लगाकर एक युवक को नई जिंदगी दी थी। राजेश ने वह सब कैसा किया था? पढ़िए, खास रिपोर्ट...
साहसी फायरमैन राजेश के लिए यह लाइन भी बिल्कुल फिट बैठती है कि तीन घंटे की मूवी हम सभी देखते हैं, जिसमें कई किरदार होते हैं और इन्ही में से जो अभिनय के बूते दर्शकों को प्रभावित करता है, वो कहलाता है हीरो। राजेश भी ऐसे ही हीरो हैं। राजनांदगांव जिले के निवासी राजेश कुमार सिन्हा अग्निशमन विभाग में फायर मैन के पद पर पदस्थ हैं। अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करते हुए वे लोगों की मदद कर रहे हैं। चर्चा में फायरमैन राजेश ने 11 मार्च 2015 का जिक्र किया। कहा-वह दिन अच्छी तरह याद है जब हमें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि 21 वर्षीय युवक देवानंद स्कूल के पास कुएं में कूद गया है। हड़कंप मचाने के लिए ये प्वाइंट काफी था। सो, बिना देर किए हमारी टीम फौरन मौके पर पहुंची। युवक को बचाने के लिए मैं भी कुएं में उतरा। मैंने महसूस किया प्रशिक्षण का यहां सही उपयोग हो रहा है और कुछ देर की जद्दोजहद के बाद युवक को कुएं से सकुशल बाहर निकालने में हमारी टीम कामयाब हो गई। उस समय हमारी फायर ब्रिगेड टीम के फायर वाहन चालक बेंजामिन युनुस और परिचालक तरुण कुमार साहू का भी योगदान सराहनीय रहा।
त्वरित लोगों की मदद करना ही फायर ब्रिगेड टीम का ध्येय वाक्य है और इसी पर चलकर हमारी टीम ने कई लोगों को नई जिंदगी दी है। राजेश बताते हैं, लोगों की सुरक्षा का ध्येय लेकर ही वे रोज सुबह ड्यूटी के लिए निकलते हैं। इस पर बहुत खुशी भी होती है कि ईश्वर ने मुझे किसी की मदद के लिए चुना है। इस काम मे मुझे बहुत संतुष्टि और शांति मिलती है। वहीं मेरे लिए सबसे ज्यादा कीमती लोगों की दुआएं हैं जो मुझे और अधिक समर्पण भाव से बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। कंट्रोल रूम से कब क्या सूचना मिल जाए, यह कुछ तय नहीं रहता, लेकिन हां, कहीं पर भी मुसीबत आई तो हमारी टीम सामूहिक प्रयास से उन चुनौतियों से निपटने के लिए हमेशा तत्पर रहती है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का थूक कर बहा देने वाला बयान आरएसएस भाजपा के घृणा और नफरत फैलाने वाली सोच की उपज
रायपुर/ शौर्यपथ / भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के छत्तीसगढ़ के जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को थूक कर बहा देने वाले बयान की सफाई को खारिज करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि अपेक्षा थी कि डी. पुरंदेश्वरी अपने इस निम्नस्तरीय बयान पर कम से कम खेद तो व्यक्त करेगी लेकिन डी पुरंदेश्वरी भाजपा प्रभारी ने थूकने वाले बयान के लिये माफी मांगने के बजाय झूठी सफाई देते हुये इसे कांग्रेस की सोच बतलाया है। यह डी पुरंदेश्वरी की हठधर्मिता और जिद को दर्शाता है। असल में पुरंदेश्वरी ने आरएसएस भाजपा की घृणा और नफरत फैलाने वाली सोच को ही बस्तर में आयोजित भाजपा के चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के सामने रखने काम किया है।
सर्वहारा वर्ग का विश्वास प्राप्त और तीन चौथाई बहुमत से चुनी हुई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को थूक कर बहा देने का दावा कर डी पुरंदेश्वरी ने छत्तीसगढ़ के अस्मिता स्वाभिमान का अपमान किया है। कांग्रेस की सरकार जनहितैषी, किसान हितैषी, युवा हितैषी, छत्तीसगढ़ के कला, संस्कृति, परंपरा, तीज तिहार सामूहिक रूप से मनाने और सहेजने वाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के हित अधिकार के लिए काम कर रही है। ऐसी जनहित में काम करने वाली सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं से थूक कर बहा देने का आव्हान कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी के थूकने वाले बयान की निंदा प्रदेश का हर वर्ग समुदाय के लोग कर चुके हैं। डी पुरंदेश्वरी के इस बयान की पूरे प्रदेश में भाजपा की थू-थू हो रही है। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का थूकने वाला बयान भाजपा का निम्नस्तरीय सोच है। भाजपा प्रभारी थूकने वाले बयान पर छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता ने सफाई दी थी कि पुरंदेश्वरी ने थूकने नहीं फूकने की बात कही है। भाजपा की यही फितरत है पहले आम जनता को जलील करो और जब विरोध शुरू हो जाए तब सफाई दो।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार शपथ ग्रहण से लेकर अब तक रमन भाजपा के 15 साल के काले ग्रहण दोष को दूर करने में लगी है। किसानों की कर्जमाफी, बिजली बिल हाफ, सिंचाई कर माफ, धान की कीमत 2500 रु क्विंटल दे रही है। बस्तर में पूर्व सरकार के द्वारा छीनी गई 4000 एकड़ जमीन को 1700 आदिवासी परिवार को लौटाने का काम की है। जेलों में बंद निर्दोष आदिवासियों को जेल से बाहर निकाली है। तेंदूपत्ता का मानक दर 2500 रु प्रति बोरा से बढ़ाकर 4000 रु प्रति बोरा दे रही है। 52 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी हो रही है। छत्तीसगढ़ तीव्र गति से प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, राजीव मितान क्लब जैसे अनेक योजना से जनहित के कार्य कर रही है। आर्थिक मजबूती और स्वरोजगार को बढ़ा रही है। 14580 शिक्षकों की भर्ती, बिजली विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों में भी रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। आंगनबाड़ी और मितानिनो की मानदेय में बढ़ोतरी की है। शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दे रही है। जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण एवं अनुकंपा नियुक्ति में आ रही दिक्कतों को दूर कर शासकीय कर्मचारियों के परिवारों को अनुकंपा नियुक्ति दे रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दाविहीन हो चुकी है। मुद्दों के दिवालियापन के दौर से गुजर रही है और जन समर्थन खो चुकी है।
खेल / शौर्यपथ /इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में डिफेंडिग चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होना है। इस सीजन जब पहली दफा यह दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थीं, तो रोमांचक मुकाबले में बाजी रोहित शर्मा की पलटन ने मारी थी। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी के शेर भारत में मिली हार का हिसाब यूएई में जरूर चुकता करना चाहेंगे। मुंबई की टीम हमेशा की तरह एकबार फिर कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है। मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि टीम के सभी खिलाड़ी पहले मैच के लिए उपलब्ध होने वाले हैं और रोहित वैसे ही आमतौर पर प्लेइंग इलेवन से ज्यादा छेड़छाड़ करने में विश्वास नहीं रखते हैं।
आईपीएल 2021 के पहले लेग में टीम की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा क्विंटन डिकॉक के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। रोहित इंग्लैंड में जमकर रन बरसा कर लौटे हैं तो वहीं, डिकॉक का प्रदर्शन हाल में खेली गई बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में लाजवाब रहा था। दोनों ही सलामी बल्लेबाज फॉर्म में हैं और सीएसके की गेंदबाजों की लंका लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मिडिल ऑर्डर में टी-20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की करने वाले सूर्याकुमार यादव नंबर तीन पर अब और अधिक आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, नंबर चार पर ईशान किशन अपने काम को बखूबी अंजाम देना काफी अच्छे से जानते हैं। ऑलराउडर्स में हार्दिक और क्रुणाल पांड्या की जोड़ी हमेशा से ही मुंबई के लिए हिट रही है और कीरोन पोलार्ड की चेन्नई के खिलाफ वो तूफानी पारी शायद ही कोई भूला होगा।