September 08, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (34108)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5875)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / डॉ. जैनेंद्र यूं तो पेशे से एक चिकित्सक (एमबीबीएस) हैं, पर इनका बस्तर प्रेम भी गजब का है, जिसे लोग हाथों हाथ ले रहे हैं। बस्तर प्रेम पर आधारित उनके एक यू चैनल पर लगभग 50,000 सब्सक्राइबर हैं तथा करोड़ों लोगों ने देखा है।
डॉ. जैनेंद्र, भीतररास सिहावा, तहसील नगरी, जिला धमतरी जिले की नगरी तहसील स्थित भीतररास गांव के निवासी हैं जो वर्तमान में नारायणपुर (अबूझमाड़) जिले से 52 किमी भीतर धनोरा ग्राम में चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। अस्पताल में रोजाना चिकित्सकीय सेवा देने के साथ ही साथ डॉ. जैनेंद्र स्वयं सबंधित उप स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ के साथ नदी-पहाड़ पार कर गांव-गांव जाकर घर-घर पहुंचा रहें हैं चिकित्सकीय सेवा। यहां तक कि रविवार या छुट्टी के अन्य दिनों में भी सेवा देने में तत्पर हैं।
बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा पूरा जीवन उन लोगों के लिए है जो गरीब हैं-लाचार हैं, जो अपने ही हक के लिए बोल भी नहीं पाते, जो अपना स्वास्थ्य का हक, सभी योजनाओं का लाभ लेने से भी हिचकिचाते हैं, वे सब मेरे अपने हैं। इसकी वजह ये है कि मैंने खुद अपने निजी जीवन में बहुत सी परेशानियां झेली हैं। मध्यम परिवार के होने के साथ ही साथ मैंने खेती-किसानी, मेहनत-मजदूरी और बहुत पढ़ाई की है। मेरा पूरा परिवार मानसिक रोग से ग्रसित था। बड़े दुख के साथ मुझे यह बताना पड़ रहा है कि मेरे आधे परिवार को इस मानसिक रोग ने खा लिया, छोटे से गांव में जानकारी के अभाव में चिकित्सकीय इलाज ना करके, झाड़ फूंक ही चलता था, तब तो मैं छोटा था पर इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। इसी तरह पिताजी के गुजर जाने के बाद एक समय ऐसा भी था जब मेरे एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए फीस नहीं थी। ना ही हॉस्टल में खाने पीने, महीना चलाने के लिए पैसे, तब मेरे शिक्षकों व दोस्तों ने मदद की। वो हर महीने मेरे खाते में पैसे भेजते थे। ऐसी ही बहुत-सी परेशानियां झेली तब जाकर एक एमबीबीएस डॉक्टर बना हूं। इसलिए मैं ऐसे लोगों की परिशानियों को अच्छे से समझ सकता हूं और मेरी कोशिश यही रहेगी कि मेरा पूरा जीवन इनकी सेवा में लगा दूं।
धनोरा पंचायत व गांव के लोगों ने बताया कि ऐसी जगह में एक एमबीबीएस डॉक्टर का आना हमारे लिए भगवान के आने बराबर है। छोटे से गांव धनोरा में स्टाफ मर्टर व किराए के मकान के अभाव में भी वो धनोरा में ही रहकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। दिन-रात कभी भी उनको याद करने पर तुरंत पहुंच जाते हैं। सभी गांव वाले डॉ. जैनेंद्र के काम से खुश हैं।

छत्तीसगढ़ पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं डॉ. जैनेंद्र
डॉ. जैनेंद्र एक डाक्टर होने के साथ ही समय निकालकर अपनी पत्नी रीता शांडिल्य के साथ यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से छत्तीसगढ़ पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं। वे दोनों यू-ट्यूब वीडियो बनाकर बस्तर और छत्तीसगढ़ की खूबसूरती देश-दुनिया में फैला रहे हैं, जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। उनके यू चैनल पर अब तक लगभग 50,000 सब्सक्राइबर हैं। वहीं उनके वीडियो को अब तक करोड़ों लोगों ने देखा है।

-- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक
-- बलौदा एवं नवागढ़ कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने सोमवार को जिपं सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत दिए गए मानव दिवस के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस दौरान मानव दिवस का लक्ष्य प्राप्त नहीं करने पर बलौदा एवं नवागढ़ कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से प्रत्येक पंजीकृत परिवार को 100 दिवस का रोजगार एवं राज्य सरकार से 50 दिवस का रोजगार दिया जा रहा है। इसलिए प्रत्येक परिवार को रोजगार प्राप्त हो ऐसी रणनीति तैयार की जाए, इसके लिए जरूरी है कि ग्राम पंचायत के मोहल्लावार कार्यों की सूची तैयार की जाए, ताकि ग्रामीण श्रमिकों को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो सके। इसके लिए जरूरी है कि रोजगार सहायक एवं मेट प्रत्येक परिवार को प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से वर्तमान में चल रहे कार्यों में श्रमिकों की संख्या को बढ़ाया जाए साथ ही आगामी दिनों यानी 15 अक्टॅूबर से मनरेगा के मजदूरी मूलक कार्य शुरू किए जाएंगे उसके पूर्व ही रणनीति बनाकर तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा के कार्यों का सतत निरीक्षण करते हुए एरिया ऑफीसर एप के माध्यम से एंटी भी की जाए। इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक शौचालय निर्माण आदि की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा करते हुए कहा कि सामुदायिक शौचलाय का निर्माण तेज गति से पूर्ण किया जाए। ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन, हाइवे के किनारे सामुदायिक शौचालयों के निर्माण एवं उनके उपयोग पर ध्यान दिया जाए। इसके अलावा नये परिवारों के लिए शौचालय का निर्माण, बेसलाइन सर्वें पूर्ण करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह गठन, ग्राम संगठन गठन, समूह की महिलाओं का प्रस्ताव तैयार कर बैंक लिकेंज करने के निर्देश दिए।
गोठान में मिले समूह को रोजगार
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एनजीजीबी के तहत बनाए गए गोठान से स्व सहायता समूह की महिलाओं को नियमित रूप से रोजगार प्राप्त हो ऐसी कार्ययोजना तैयार की जाए। समूह की महिलाओं को नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने इस दौरान गोठान में मल्टी एक्टिविटी सेंटर स्थापित करने की सारी तैयारी करने कहा। इसके अलावा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी करने, वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट तैयार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गोठान में गोबर की खरीदी के बाद व्यवस्थित रूप से रखने, गोठान को साफ-सुथरा रखने, गायों के लिए नियमित रूप से पानी, चारा आदि की व्यवस्था के साथ ही चारागाह में नेपियर, मक्का एवं बरसिंग लगाने के निर्देश दिए।

मुंगेली / शौर्यपथ / जिले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए प्रज्ञा कोचिंग संस्थान प्रारंभ की गई है। इस कोचिंग संस्थान से चयनित अभ्यर्थी निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इस हेतु अभ्यर्थी 27 सितम्बर को शाम 05 बजे तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है। आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा किये जा सकते है। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर अभ्यर्थियों के चयन हेतु परीक्षा 30 सितम्बर को दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक परीक्षा केंद्र स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश आयु स्कूल दाऊपारा में आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने आज यहां बताया कि निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों को मुंगेली जिले का मूल निवासी और अभ्यर्थी किसी भी विषय में स्नातक में 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए। सभी प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित होनी चाहिये। कुल 50 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन  प्री-टेस्ट प्रवर्गवार स्नातक के मेरिट के आधार पर 1 अनुपात 5 में अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों के प्री टेस्ट में प्राप्त अंको के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी की आयु न्यूतम 21 वर्ष होनी चाहिए। आवेदको को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिले की वेबसाईट  www.mungeli.gov.in  पर अवलोकन किया जा सकता है।

नई दिल्ली/ शौर्यपथ / पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी 2 अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस में शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों ने…

मुंगेली / शौर्यपथ / राष्ट्रीय पोषण माह के क्रम में आज मिलेट के तहत वनांचलों के खाद्य पदार्थ कोदो, कुटकी एवं रागी से होने वाले लाभ एवं उसमें पाये जाने वाले विटामिनों, पोषक तत्वों के संबंध में जिले की आंगनबाड़ी केन्द्रों में जागरूकता अभियान सम्पन्न हुआ।  गतिविधियों में लोरमी विकासखण्ड के ग्राम झझपुरीकला, पेण्ड्रीताल, गैंजी के आंगनबाड़ी केन्द्रों में मिलेट (कोदो, कुटकी, रागी) से बने पौष्टिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाकर स्थानीय स्तर पर उत्पादित साग-सब्जियों के लाभ को परिभाषित करते हुए हितग्राहियों को समझाईस दी गई। इसी तरह विकासखण्ड पथरिया के आंगनबाड़ी केन्द्रों में भोज्य पदार्थ, हरी सब्जियों और मिलेट से तैयार खाद्यों के संबंध में जानकारियां दी गई। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान मुंगेली के आंगनबाड़ी केन्द्रों में कुटकी, कनकी की स्वादिष्ट रोटी बनाकर प्रदर्शन किया गया तथा मौके पर उपस्थित हितग्राहियों को कम खर्च में पौष्टिक व्यंजनों से मिलने वाले पोषण की जानकारी दी गई और मिलेट का प्रचार पर जोर दिया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक और आंगनबाड़ी कंेद्र के कार्यक्रर्ता सहायिका एवं हितग्राही मौजूद थे।

मुंबई / शौर्यपथ / पोर्नोग्राफी मामले में बॉलीवुड एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को आखिरकार जमानत मिल गई है. अरेस्‍ट के करीब दो माह बाद मुंबई के एक…
कोलकाता/ शौर्यपथ / बॉलीवुड गायक-राजनेता बाबुल सुप्रियो ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ एक "संगीतमय बैठक" की. बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस में पिछले सप्ताहांत में शामिल…

बेमेतरा / शौर्यपथ / रविवार को दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल शुभ मंगल भवन नवागढ़ में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के नेतृत्व आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। वहीं स्थानीय भाजपा मण्डल एवं संगठन पदाधिकारी उक्त सम्मेलन में नजर नही आये। स्थानीय पदाधिकारियों को किनारा कर सांसद के कार्यक्रम की चर्चा पूरे जिले भर में रही।
स्थानीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई . उन्होंने कहा कि 3 साल की कांग्रेस राज्य में जनता परेशान है किसान खाद के लिए भटक रहे है . अनाप - शनाप बिजली बिल से लोगों में नाराजगी है . गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी का वादा प्रदेशवासियों से किए थे लेकिन आजस्थिति यह है कि घर पहुंच शराब दी जा रही है , जो इनके कथनी और करनी में अंतर को स्पष्ट रूप से दर्शाता है . सांसद बघेल ने आगे कहा कि संगठन से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। संगठन के कुछ लोग भाजपा को अपनी बपौती समझ बैठे हैं . अपराधी किस्म के लोग पार्टी की छवि धूमिल करने में जुटे हैं विधायक की टिकट चना मुर्रा की तरह बांटने का दावा कर रहे हैं . ऐसे लोगों की बातों में नहीं आना है। पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों तक विधानसभा क्षेत्र की सेवा की है . क्षेत्र की जनता को परिवार की तरह माना है . इससे पूर्व क्षेत्र में भय आतंक और डर का माहौल था।
मंडल पदाधिकारियो ने शीर्ष नेतृत्व से की शिकायत
वहीं नवागढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री एवं सभी मोर्चाओं के अध्यक्षों ने भाजपा कार्यालय रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के समक्ष उपरोक्त कार्यक्रम के सम्बंध में लिखित शिकायत किया कि पूर्व मंत्री दयालदास बघेल द्वारा मंडल अध्यक्ष एवं संगठन पदाधिकारियों के अवहेलना कर नवागढ़ में सांसद विजय बघेल का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
शिकायत में उल्लेख है कि नवागढ़ मंडल में कथित रूप से आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के बारे में न मुझे नवागढ़ मंडल के मंडल अध्यक्ष होने के नाते कोई जानकारी दी गई और न ही बुलाया गया है. वहीं नवागढ़ मंडल में सभी मोर्चाओ के अध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारियों को भी कोई सुचना या निमंत्रण नही दिया गया है.
मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू ने कहा कि मंडल में आयोजित सांसद के कार्यक्रम में इस तरह मंडल अध्यक्ष एवं संगठन पदाधिकारियों की अवहेलना से सभी पदाधिकारियों में गहरा अघात पहुचा है. संगठन पदाधिकारियों के अस्तित्व पर सवाल खड़ा हो गया है। साथ ही पूर्व मंत्री एवं उनके साथियों द्वारा नवागढ़ में जगह – जगह कार्यक्रम हेतु चंदा का भी मांग किया गया है, जिसके चले पार्टी की छवि काफी हद तक धूमिल हुई है. पदेन कार्यकर्ताओ के बिना पूर्व मंत्री किस प्रकार का कार्यकर्ता सम्मेलन कर संगठन के विरूद्ध क्या संदेश देना चाह रहे है वे ही स्पष्ठ करें.

नई दिल्ली/ शौर्यपथ / दिल्ली के एक निजी अस्पताल ने कोरोना वायरस से उबरने के बाद ब्लैक फंगस से पीड़ित हुए 34 वर्षीय शख्स का एक गुर्दा और एक फेफड़े…
मुंबई / शौर्यपथ /बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्त़र पर एक्सटॉर्शन (जबरन वसूली )और धमकी देने का आरोप लगाया है. बॉलीवुड एक्‍ट्रेस के वकील रिजवान…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)