
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के ग्रामीणों से गांव में निर्मित गौठानों को पशुधन के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ स्वावलंबन एवं आय उत्पादक गतिविधियों के प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित कर उसे अपने गांव की पहचान बनाने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के नाम जारी अपनी अपील में कहा है कि दीपावली के बाद हम गोवर्धन पूजा को गौठान दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। इसका कारण यह है कि गांव में गोधन को हम लक्ष्मी का स्वरूप मानते हैं। गोवर्धन पूजा के दिन गोबर की पूजा करते हैं। गोबर हम सब के लिए दूध से ज्यादा महत्वपूर्ण है। गोबर से बनी खाद से हमारे खेत लहलहाते हैं और फसल उत्पादन बेहतर होता है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि गांव के विकास से ही राज्य का विकास होगा। छत्तीसगढ़ राज्य ने गांव-गांव में गोधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए गौठानों का निर्माण होने से पशुधन अब हमारे लिए गोधन हो गए हैं। गौठान हमारे लिए समृद्धि और लक्ष्मी माता का मंदिर स्वरूप है। उन्होंने कहा है कि गौठानों का रख-रखाव, उसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने ग्रामीणों से गोधन के चारे की व्यवस्था के लिए गौठानों को पैरा दान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गौठानों में गोबर खरीदी की जा रही है। इससे वर्मी खाद का उत्पादन करके जैविक खेती को बढ़ावा देना और खेती की स्थिति में सुधार लाना है। गोबर से राज्य में बिजली बनाने का प्रयोग भी सफल हो चुका है। गौ माता की कृपा से अब रौशनी भी होगी। गौठानों में आय मूलक गतिविधियों और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए वहां रूलर इण्डस्ट्रियल पार्क स्थापित किया जा रहा है। गौ-माता के आशीर्वाद से गौठानों में अब ग्रामीणों को वहां रोजगार मिलेगा। उन्होंने सभी लोगों से गौठानों को अपने गांव की पहचान बनाने, वहां चारागाह का निर्माण कर गांव को समृद्धि की ओर ले जाने की अपील की है।
धनतेरस और दीवाली से पहले राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त और
गोधन न्याय योजना के तहत ग्रामीणों और किसानों को 1510 करोड़ 81 लाख रूपए की सौगात
किसान हितैषी योजनाओं से राज्य में समृद्ध हुई खेती-किसानी
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां राज्योत्सव के अवसर पर अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत राज्य के ग्रामीण किसान भाइयों को 1510 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया। इस राशि में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि 1500 करोड़ रुपए तथा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं ,गौठान समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को दी जाने वाली लाभांश की राशि 10 करोड़ 81 लाख रुपए शामिल है। दीपावली और धनतेरस पर्व से ठीक पहले राज्य के 21 लाख ग्रामीण किसान भाइयों के खाते में राशि पहुंचने से उनके त्यौहार की खुशियां दोगुनी हो गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़ियों के लिए आज सबसे बड़ा त्यौहार है, आज ही के दिन छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण का सपना पूरा हुआ था। उन्होंने कहा कि हमने राज्य के किसान भाईयों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त की राशि 1500 करोड़ रूपए का भुगतान कर अपना वायदा पूरा किया है। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत खरीदी गए गोबर की राशि, स्व-सहायता और गौठान समितियों को 10 करोड़ 21 लाख रूपए की लाभांश राशि का भुगतान भी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो सालों को कोरोना संकट के बावजूद भी हमारे गांव में त्यौहारों के समय पैसे की कोई कमी नहीं आने दी गई। इस साल भी हमारे किसान भाई भरपूर उत्साह के साथ दीवाली मनाएंगे।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार की किसान हितैषी नीतियों से बीते तीन सालों में छत्तीसगढ़ राज्य में खेती-किसानी खूब फली-फूली और समृद्ध हुई है। किसान भाईयों ने धान का भरपूर उत्पादन किया है और सरकार ने भी भरपूर धान की खरीदी की है। तीन सालों में हर साल धान खरीदी का रिकार्ड टूटा है। इस साल एक करोड़ 5 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी की उम्मीद है। एक दिसम्बर से राज्य में धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो जाएगी। मंत्रीगणों, जनप्रतिनिधियों, किसान संगठनों की मांग को देखते हुए हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों की सुविधा के लिए पंजीयन की तिथि को बढ़ाकर 10 नवम्बर तक कर दिया है। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी से लेकर उद्योग, व्यापार तक छत्तीसगढ़ राज्य में तीन सालों में बहुत से कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इन तीन सालों में समाज के सभी वर्गाें तक हमने न्याय पहुंचाने का काम किया है। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों को राज्योत्सव, धनतेरस, दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण तथा स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्र कुमार, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी अपने उद्बोधन में प्रदेशवासियों को राज्योत्सव और दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गांव, ग्रामीणों और किसानों की बेहतरी के लिए जो योजनाएं शुरू की है। उसका लाभ लोगों को मिला है। गांव और ग्रामीण स्वावलंबन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। सरकार अपने एक-एक वायदे को पूरा कर रही है। आज छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों और किसानों को मिल रही राशि की वजह से खुशहाली का माहौल है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के प्रोत्साहन से राज्य में उतेरा और रबी फसलों की खेती की ओर किसानों का रूझान बढ़ा है। इस साल रबी सीजन में 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर में रबी फसलों की बुआई का लक्ष्य है। रबी फसलों की बोनी शुरू हो चुकी है। राज्य में रबी फसलों बीज और खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डीडी सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. एस. भारती दासन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तर बस्तर कांकेर /शौर्यपथ/
कलेक्टर चन्दन कुमार ने आज मेडिकल कॉलेज के डीन एवं डॉक्टरों की बैठक लेकर कॉलेज संचालन के लिए आवश्यक संसाधनों के संबंध में जानकारी ली एवं उनकी पूर्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कांकेर में मेडिकल कॉलेज की अनुमति मिलने पर कॉलेज प्रबंधन एवं चिकित्सा स्टॉफ को बधाई देते हुए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने कहा कि इसके साथ जिम्मेदारी भी बढ़ गई है, सभी को मिलकर कांकेर के मेडिकल कॉलेज को नयी दिशा प्रदान करना है। बैठक में मेडिकल कॉलेज के लिए बिजली, पानी, फैकल्टी के लिए संसाधन, कुर्सी, टेबल, विद्यार्थियों के लिए छात्रावास एवं वहॉ की व्यवस्था, कॉलेज के लिए प्रोजेक्टर, लैब, माईक्रोस्कोब, बॉडी रखने के लिए टाब, विद्यार्थियों के लिए आने-जाने हेतु बस की व्यवस्था, डॉक्टरों की नियुक्ति, आवास व्यवस्था इत्यादि के संबंध में चर्चा किया गया एवं व्यवस्था के लिए निर्देश दिये। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन एम.एल. गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके, सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर सहित मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.एल. मरकाम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.आर. नेताम, विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता किंण्डो भी मौजूद थे।
विधायक विनय भगत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
विधायक भगत ने आम नागरिकों से हेलमेट के प्रयोग करने का किया आग्रह
कलेक्टर-एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने यातायात सुरक्षा का संदेश देने हेलमेट पहन कर की बाइक की सवारी
वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाए, एवं यातायात नियमों का पालन करें-कलेक्टर हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों का पालन करने से ही जीवन सुरक्षित रहता है-एसपी
जशपुरनगर /शौर्यपथ/
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर आज जशपुर नगरीय क्षेत्र के रणजीता स्टेडियम के समीप आम नागरिकों को हेलमेट के उपयोग एवं यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जनजागरूकता के लिए संयुक्त रूप से हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल एसपी विजय अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी ने स्वयं हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन पर सवार होकर आम लोगों को हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमो का पालन का संदेश दिया। लोगों ने जिला और पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना करते बाईक चलाते समय हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का सही तरीके से पालन करने की बात कही। इस अवसर पर सीआरपीएफ कमांडेंट श्री संजीव कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी, एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डे, उपाध्यक्ष नगर पालिका जशपुर राजेश गुप्ता, सूरज चौरसिया, पुलिस प्रशासन एवं सीआरपीएफ व होमगार्ड के अधिकारी-कर्मचारी, पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि हेलमेट उपयोग के प्रति लोगों में जागरूकता हेतु शहर में जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से हेलमेट रैली निकाली गई। यह रैली रणजीता स्टेडियम से निकलकर महाराजा चौक, सन्ना रोड बजरंगबली मंदिर, जैन मंदिर तिराहा बस स्टैंड पुरानी टोली, बालोद्यान तिराहा होते हुए वापस रणजीता स्टेडियम में समाप्त हुई।
विधायक विनय भगत ने कहा कि हेलमेट रैली का उद्देश्य आम नागरिकों में यातायात नियमो के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी द्वारा हेलमेट के उपयोग करने से आम लोग भी प्रोत्साहित होंगे एवं सड़क के नियमों का पालन करेंगे। भगत ने आम नागरिकों से हेलमेट के प्रयोग करने की अपील की।
कलेक्टर ने कहा कि बाइक रैली के माध्यम से लोगों में यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का पालन आपको एक जागरूक नागरिक तथा कर्तव्यशील बनाता है। मानव जीवन अनमोल है, इसके महत्व को समझें। अधिकतर दुर्घटनाएं हेलमेट नहीं पहनने की वजह से घटती है।
कलेक्टर ने सभी से दुपहिया वाहन के उपयोग के समय हेलमेट पहनने एवं ट्रैफिक नियमों का भी पालन करने कहा एवं लोगो से आग्रह किया कि सभी हेलमेट का उपयोग अवश्य करे।
एसपी अग्रवाल ने कहा कि हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों का पालन करने से ही जीवन सुरक्षित रहता है। इसलिए हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने आम नागरिकों से कहा कि यदि आपके सामने कोई यातायात के नियमों को भंग कर रहा है, तो उन्हें जरूर समझाईश दें। हमें ऐसी घटनाओं के प्रति उदासीनता नहीं बरतनी चाहिये। थोड़ी सी सजगता आपके जीवन को बचा सकती है।
इस अवसर पर लोगो को हेलमेट उपयोग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया। जिसमें संदीप कुमार भगत , संतोष पन्ना, स्टेपन तिग्गा, दिलेश्वर सिंह, रंजीत सिंह, दिलराज सिंह, नौमी सोनकर, विष्णु राम चौहान, ईश्वर यादव, मनकुंवर राम, मंगल महतो, सुरेंद्र राम, अशु ठाकुर, देव प्रसाद सिंह, अखिलेश राम , शिव कुमार, भोलू, राजेन्द्र भगत, यशपाल सिंह एवं मदन सिंह शामिल है। विधायक भगत एवं सभी अधिकारियों द्वारा हितग्राहियों को दुपहिया वाहन के उपयोग के दौरान हेलमेट पहनने की समझाइश भी दी।
कोरिया /शौर्यपथ/
राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर को कलेक्टर श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना को विस्तार देते हुए जिले में 329 गौठानों में गोबर खरीदी शुरू कर दी गयी है। जिले के 136 गौठानों के माध्यम से गोबर ख़रीदी की जा रही है। 01 नवंबर से योजना को विस्तार देते हुए जिले में 193 नवनिर्मित गौठानों में भी गोबर खरीदी शुरू की गई है। अब जिले में कुल 329 गौठानों में गोबर खरीदी शुरू हो गयी है।
गांवों के दैनिक जनजीवन को प्रेरणा बनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना की शुरुआत की जिसमें भूजल रिचार्जिंग जैसी महत्वपूर्ण अवधारणा शामिल है। इसी योजना को विस्तार देते हुए गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई। योजना के अंतर्गत जिले में किसानों एवं पशु पालकों से गोबर खरीदी की जा रही है।
योजना के तहत किसानों, पशुपालकों और गोबर विक्रेताओं से गोबर खरीदी की जा रही है। कलेक्टर श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिले में गोधन न्याय योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। आज ग्राम पंचायत भैंसवार, कचार, ग्राम पंचायत बेलबहरा, अकलासराई, शिवपुर, ग्राम पंचायत किशोरी सहित 193 नवीन गौठानों में गोबर खरीदी का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों, एवं गौठान समिति की उपस्थिति में किया गया।
गौठानों में क्रय किये गोबर से वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट एवं अन्य उत्पाद का निर्माण किया जा रहा है। गौठानों में ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियां संचालित की जा रही है। चप्पल निर्माण, पोल निर्माण, ट्री गॉर्ड, चौन लिंक फेंसिंग, सब्जी उत्पादन, फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण जैसे काम किये जा रहे हैं। इन रोजगार गतिविधियों से जुड़े स्व सहायता समूहों की महिलाएं आमदनी हासिल कर रही हैं।
जंगली पिक्चर्स निश्चित रूप से धूम मचा रहा है. पिछले हफ्ते 'बधाई दो' की रिलीज तारीख की घोषणा के बाद, स्टूडियो ने अब 17 जून 2022 को आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह अभिनीत उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डॉक्टर जी' की थिएट्रिकल रिलीज तारीख का खुलासा कर दिया है.
मनोरंजन /शौर्यपथ/
जंगली पिक्चर्स निश्चित रूप से धूम मचा रहा है. पिछले हफ्ते 'बधाई दो' की रिलीज तारीख की घोषणा के बाद, स्टूडियो ने अब 17 जून 2022 को आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह अभिनीत उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डॉक्टर जी' की थिएट्रिकल रिलीज तारीख का खुलासा कर दिया है. कैंपस कॉमेडी ड्रामा में आयुष्मान को पहली बार रकुल और अनुभवी अभिनेत्री शेफाली शाह के साथ गाइनकॉलजिस्ट की भूमिका निभाते हुए देखना दिलचस्प होगा.
दो सफल सहयोग 'बरेली की बर्फी' (2017) और 'बधाई हो' (2018) के बाद, आयुष्मान और जंगली पिक्चर्स दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से हैट्रिक मारने के लिए तैयार है. जंगली पिक्चर्स की अमृता पांडे कहती हैं, 'फिल्म के लेखक सुमित, सौरभ और विशाल ने अनुभूति के साथ मिलकर 'डॉक्टर जी' की एक शानदार स्क्रिप्ट तैयार की है जिसे अनुभूति ने एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है. हम इसे अगले साल 17 जून को सिनेमाघरों में लाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते है'.
अनुभूति कश्यप, जो फिल्म के साथ फीचर निर्देशन की शुरुआत कर रही हैं वो कहती हैं 'फिल्म की शूटिंग पूरी होने के साथ, हम अब फिल्म को सिनेमाघरों के लिए तैयार करने के लिए कमर कस रहे हैं. मैं आयुष्मान, रकुल, शेफाली, जंगली और 'डॉक्टर जी' की पूरी टीम के साथ काम करने का मौका पाकर वास्तव में खुश हूं, जो मेरे साथ खड़े रहे और यह स्क्रीन पर भी दिखाई देता हैयह एक समृद्ध अनुभव रहा है. मैं दर्शकों के लिए फिल्म पेश करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं'.
अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित, 'डॉक्टर जी' एक कैंपस कॉमेडी ड्रामा है, जिसके सह-लेखक सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत हैं. आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह अभिनीत, 'डॉक्टर जी' 17 जून, 2022 को रिलीज होने वाली है.
बॉलीवुड की स्टाइल आइकन और सर्वोत्कृष्ट फैशनिस्टा उर्वशी रौतेला को अंतर्राष्ट्रीय गीत 'वर्साचे बेबी' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड्स में इंटरनेशनल आइकन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था. इस सेरेमनी में वो 50 लाख का डिजाइनर गाउन पहन कर आई थीं.
मनोरंजन /शौर्यपथ/
बॉलीवुड की स्टाइल आइकन और सर्वोत्कृष्ट फैशनिस्टा उर्वशी रौतेला अपने अंतर्राष्ट्रीय गीत 'वर्साचे बेबी' के साथ मोहम्मद रमज़ान के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना मार्ग प्रशस्त कर रही हैं, जिन्होंने वर्ष का फिल्मफेयर पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय आइकन जीता है. उर्वशी रौतेला कड़ी मेहनत और समर्पण का एक पूरा संकलन है. उर्वशी रौतेला ने हाल ही में विदेशों में हुए सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मफेयर पुरस्कार में भाग लिया.
उर्वशी रौतेला को हाल ही में फिल्मफेयर अवार्ड्स में इंटरनेशनल आइकन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया था. उर्वशी रौतेला कृतज्ञता से भरी हैं और पहले से कहीं अधिक प्रेरित महसूस करती हैं. अवॉर्ड मिलने के बाद एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में उर्वशी नीले रंग की हैवी एम्बेलिश्ड डिजाइनर सिल्वर हाई स्लिट कट ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही है, जिसे डिजाइनर माइकल सिन्को ने लंबे हाई पोनी के साथ डिजाइन किया है, अभिनेत्री वास्तव में बहुत खूबसूरत लग रही है क्योंकि वह इतने बड़े सम्मान के साथ अवार्ड शो में भाषण देती है. अभिनेत्री ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'थैंक यू फिल्मफेयर' इंटरनेशनल आइकन ऑफ द ईयर '2021 अवार्ड' इसमें कोई शक नहीं कि अभिनेत्री एक परी की तरह दिख रही थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, उर्वशी रौतेला एक बड़े बजट की सायंस-फिक्शन तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करेंगी, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी, और बाद में वह एक ड्यूल लैंग्वेज थ्रिलर में दिखाई देने वाली हैं. 'ब्लैक रोज़' के साथ-साथ 'थिरुतु पायले 2' के हिंदी रीमेक के साथ में दिखाई देंगी उर्वशी रौतेला. अभिनेत्री को हाल ही में गुरु रंधावा के साथ उनके गीत 'दूब गए'और मोहम्मद रमादान के साथ 'वर्साचे बेबी' के लिए एक ब्लॉकबस्टर रिस्पांस मिला. उर्वशी रौतेला जियो स्टूडियो की वेब सिरिस 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक है.
अदालत ने अपने विस्तृत आदेश- जिसकी एक प्रति रविवार को उपलब्ध कराई गई थी, में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पंचनामा रिकॉर्ड की सत्यता पर भी सवाल उठाया और कहा कि वे मनगढ़ंत और संदिग्ध लग रहे थे.
मुंबई /शौर्यपथ/
क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई की एक विशेष अदालत ने पिछले हफ्ते आचित कुमार को जमानत देते हुए कहा कि केवल व्हाट्सएप चैट के आधार पर यह नहीं पाया जा सकता है कि उसने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को ड्रग्स की सप्लाय की थी.
अदालत ने अपने विस्तृत आदेश- जिसकी एक प्रति रविवार को उपलब्ध कराई गई थी, में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पंचनामा रिकॉर्ड की सत्यता पर भी सवाल उठाया और कहा कि वे मनगढ़ंत और संदिग्ध लग रहे थे.
नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए नामित विशेष न्यायाधीश वी वी पाटिल ने शनिवार को 22 वर्षीय कुमार को जमानत दे दी थी. अदालत ने अपने विस्तृत आदेश में कहा कि आर्यन खान के साथ व्हाट्सएप चैट के अलावा, कुमार के ऐसी गतिविधियों में शामिल होने का कोई सबूत नहीं है.
आदेश में कहा गया है, “केवल व्हाट्सएप चैट के आधार पर, यह नहीं कहा जा सकता है कि आवेदक (आचित कुमार) आरोपी नंबर 1 और 2 (आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट) को कंट्राबेंड की आपूर्ति करता था, खासकर जब आरोपी नंबर 1, जिसके साथ व्हाट्सएप चैट हो को उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिया जा चुका हो.”
3 अक्टूबर को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को पिछले गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. विशेष अदालत ने यह भी कहा कि कुमार के खिलाफ मामले के किसी अन्य आरोपी के साथ उसे जोड़ने का कोई सबूत नहीं हैं.
अदालत ने कहा, "पंचनामा गढ़ा गया है और इसे मौके पर तैयार नहीं किया गया था इसलिए, पंचनामा के तहत दिखाई गई वसूली संदिग्ध है और इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है." आदेश में कहा गया है, "रिकॉर्ड पर ऐसा कोई सबूत नहीं है जो दर्शाता हो कि आवेदक (कुमार) ने आरोपी नंबर 1 (आर्यन खान) या किसी को ड्रग्स की आपूर्ति की थी और इसलिए, आवेदक जमानत पर रिहा होने का हकदार है."
एनसीबी ने कुमार के आवास से 2.6 ग्राम गांजा बरामद करने का दावा किया था. ड्रग रोधी एजेंसी के मुताबिक कुमार आर्यन खान और मर्चेंट को गांजा और चरस सप्लाई करता था.
अनुसूचित जनजाति के पुरूष अभ्यर्थियों को राज्य शासन ने ऊंचाई एवं सीना माप में दी छूट
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर तक बढ़ाई गई
रायपुर /शौर्यपथ/
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव के अवसर पर सूबेदार/एसआई/ प्लाटून कमांडर भर्ती हेतु अनूसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजातियों के अभ्यर्थियों के हित में निर्णय लेते हुए ऊंचाई एवं सीना माप में छूट प्रदान की गई है।
उपरोक्त के साथ ही सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2021 तक बढ़ाई गई है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के सूबेदार/उपनिरीक्षक/ प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किये गए थे। उक्त विज्ञापन में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.10.2021 निर्धारित थी।
राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई एवं सीना माप में छूट दी गयी है।
अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक अहर्ता में न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी. एवं न्यूनतम सीना माप अहर्ता में छूट देते हुए सीना बिना फुलाये 78 सेमी. एवं फुलाने पर 83 सेमी. किया गया है।शेष अहर्ताएं पूर्व में जारी विज्ञापन अनुसार होंगी।
अब सभी वर्ग के उम्मीदवार दिनांक 11.11.2021 (सायंकाल 05:30 बजे तक) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
राजनांदगांव /शौर्यपथ/
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज cgpsc की परीक्षा की टॉपर आस्था बोरकर को उनके घर जाकर इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर सिन्हा ने आस्था को मिठाई खिलाई तथा उनके माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों को हार्दिक बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि आस्था ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान पर चयनित होकर जिले का नाम रौशन किया है। उनके उजवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने आस्था से कहा कि आगे संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा की तैयारी करें। इरादे मजबूत हो तो कोई मंजिल कठिन नहीं है। अपनी तैयारी आगे भी जारी रखें। कलेक्टर ने आस्था के माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता के लिए आप सबने बहुत मेहनत की है। उल्लेखनीय है कि आस्था बोरकर ने शासकीय दिग्विजय कॉलेज से पढ़ाई की है और राजनांदगांव में ही रहकर उन्होंने पीएससी की परीक्षा की तैयारी की है। उनके पिता धु्रवराज बोरकर रेल्वे में कार्यरत हैं तथा माता गृहिणि है।