
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
जय मां दंतेश्वरी किसान संगठन नगरी की आवश्यक बैठक संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई जय मां दंतेश्वरी किसान संघ नगरी के पदाधिकारी व प्रतिनिधिमंडल धमतरी कलेक्टर से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाएं जिसमें कर्मचारियों नगर पंचायत में उपअभियंता व कमल नारायण सिन्हा के स्थानांतरण एवं नगरी धरसा से मोदे को जोडने वाली महानदी में पुल निर्माण बाबत बांधा तालाब का गहरीकरण व सिंचाई हेतु बांध से पानी भरने एवं विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी के नाम ऋषि मुनियों श्रृंगी ऋषि का नाम ग्रंथों में आज भी है जिनके नाम पर नगरी नगर का पुराना हाई स्कूल जाना जाता है। नगरी ही नहीं अपितु सप्त ऋषि सिहावा क्षेत्र गर्व महसूस करता है,इस कारण विद्यालय का नाम यथावत रहे। इस हेतु माननीय जिलाधीश महोदय को प्रतिवेदन सादर प्रेषित एवं उपस्थित ग्रामीणों का सुझाव नाम इस प्रकार श्रृंगि ऋषि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय नगरी य श्रृंगि ऋषि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय नगरी आदि बताओ पर चर्चा परिचर्चा हुई।। उपस्थित सहदेव साहू अध्यक्ष किसान संघ नगरी, रमेश कश्यप उपाध्यक्ष, नरेद नाग उपाध्यक्ष,होरी लाल पटेल उपाध्यक्ष, संरक्षक कृष्ण कुमार कश्यप,बीर कुमार साहू, परस साहू,अवध साहू,एवं समस्त किसान उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन ज्वाला प्रसाद साहू सचिव किसान संघ ने की....
दुर्ग । शौर्य । नगर निगम भिलाई क्षेत्र के जोन 4 इलाके के वार्ड 30 बालाजी नगर क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने करोड़ों के विकास कार्याें से खुर्सीपार व छावनी क्षेत्र की तस्वीर ही बदल दी है। विधायक देवेंद्र यादव के अथक प्रयासों से बालाजी नगर के खाली उपेक्षित पड़े मैदान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।वार्डवासियों की सुविधाओं को देखते हुए सभी जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे वार्डवासियों में काफी हर्ष का माहौल है।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव लगातार वार्डवासियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं। विधायक देवेंद्र यादव कुछ माह पहले जब वार्डवासियों से मिलने गए थे तब वार्डवासियों ने उन्हें बालाजी नगर के खाली मैदान के बारे में बताया था कि यहाँ रात में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। शराब पीकर बोतल,डिस्पोजल फेफ देते है। कचरा फैले रहता है। इस लिए मैदान को व्यवस्थित करने और कुछ निर्माण किया जाए। जनता को विधायक देवेंद्र यादव ने वादा किया कि वे जल्द ही वार्ड के इस खाली मैदान पर भव्य गार्डन की तरफ सौदर्यीकरण किया जाएगा। वादे के मुताबिक मैदान सौदर्यीकरण निर्माण कर जनता के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा। जोन 4 के अधिकारियों ने बताया कि करीब 60 लाख की लागत से यह काम किया जाएगा। इसके लिए सभी जरूरी प्रशासनिक कार्यवाही पूरी कर ली गई है। विधायक देवेंद्र यादव ने भी पहल कर अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का भी निर्देश दे दिया है। विधायक देवेंद्र यादव के निर्देश के तहत अधिकारियों ने काम भी शुरू कर लिया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यह गार्डन इस क्षेत्र का सबसे अच्छा और सुंदर सर्व सुविधा युक्त होगा।
60 लाख की लागत से होगा सौंदर्यीकरण
खाली मैदान का सौदर्यीकरण कार्य करीब 60 लाख की लागत से कराया जाएगा। जहाँ सुबह शाम वाकिंग करने के लिए पाथवे बनाया जाएगा। साथ ही साथ ही यहां बाहर ग्रास मंगवाकर लगाया जाएगा। चारों ओर रंगबिरंगे फूलों से पूरा गार्डन सजाया जाएगा। चारों तरफ फूल और हरियाली लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी। इसके अलावा यहां ट्रीबलर पोल, दो बड़े गेट बनाएं जाएंगे। इसके अलावा यहां बोर आदि कराया जाएगा। ताकि यहाँ लगे पौधों को पानी सप्लाई की जा सकें। इसके साथ ही यहां बाउड्रीवाल, चारों दीवारों में कई प्रेरणादायक कला चित्र आदि उकेरी जाएंगी।
आक्सीजन जोन की तरह होगा लाभदायक
जोन 4 आयुक्त अमिताभ शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के विकास के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रहते हुए मैदान का सौदर्यीकरण किया जाएगा। इस के साथ ही यह एक तरह का आक्सीजन जोन होगा। जहां शांत और सुंदर वातावारण में लोग अपने परिवार के साथ बच्चों के साथ आएंगे। यहाँ सैर करने सुबह-शाम आ सकेंगे। उन्हें दूसरी जगह दूर जाना नहीं पड़ेगा। लोगों का यहां शुद्ध आक्सीजन मिलेगा। योग व्यायायम करने के लिए बेहतर सुविधा और मौहाल मिलेगा। साथ ही बच्चों के खेलने और मनोरंजन के लिए भी बेहतर स्थान मिलेगा। यह क्षेत्र वासियों के एक बड़ी सौगात साबित होगी।
जनता की मांग होगी जल्द पूरी
जनता की मांग जल्द ही पूरी होगी। वार्डदौरे के समय बालाजी नगर वासियों ने मैदान सौदर्यीकरण की मांग की थी। जिसके तहत निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इससे क्षेत्र के नागरिकों को काफी लाभ मिलेगा। करीब 60 लाख की लागत से सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा।
देवेंद्र यादव, विधायक भिलाई नगर
धमतरी। ज़िला व्यापार और उद्योग केंद्र द्वारा एक निजी होटल में एक दिवसीय एक्सपोर्ट्स कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। कलेक्टर पीएस एल्मा की अध्यक्षता में आहूत, इस कार्यक्रम में जिले की निर्यात की संभावनाएं तलाशने विभिन्न उद्यमियों, लघु वनोपज प्रसंस्करणकर्ता, निजी उत्पादक, शासकीय एजेंसियां इत्यादि शामिल हुई।
नाबार्ड द्वारा जिले में बैंकरों और सरकारी अधिकारियों के लिए कृषि क्लिनिक और कृषि व्यापार केंद्र (एसीएबीसी) योजना पर जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला 20 सितम्बर को आयोजित की गई। यह कार्यशाला बैंकरों और सरकारी अधिकारियों के लिए कृषि क्लीनिक और कृषि व्यापार केंद्र (एसीएबीसी) योजना पर आधारित रहा। इसमें एसीएबीसी इकाइयों की स्थापना के लिए कृषि उद्यमियों को वित्त-पोषित करने और किसानों को कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए कुशल विस्तार सेवाओं का लाभ उठाने के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें सक्षम बनाने के लिए ग्रामीण उद्यमियों को सुविधा प्रदान करने बैंकरों को संवेदनशील बनाने और प्रेरित करने पर बल दिया।
एजीएम/डीडीएम नाबार्ड श्री पंकज आर. सोनटक्के ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्यों के बारे में बताया। साथ ही एसीएबीसी योजना दिशा निर्देशों, इसके उद्देश्यों, एसीएबीसी योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड, योजना की विशेषताएं, सब्सिडी घटक, लाभार्थियों आदि के बारे में जागरूक किया। प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए एसीएबीसी परियोजनाओं का मुख्य घटक है। उन्होंने कार्यशाला में मौजूद प्रतिभागियों एवं बैंकर्स से अपील करते हुए कहा कि जिले के सभी चार विकासखंडों में कम से कम एक एसीएबीसी इकाइयों को वित्तपोषित करने के लिए आगे आएं। कार्यशाला में अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंकों, आरएसईटीआई के अधिकारियों, लीड बैंक मैनेजर, कृषि उद्यमियों और लाइन विभाग जैसे बागवानी, कृषि, आत्मा, कृषि विज्ञान केंद्र आदि के अधिकारियों ने भाग लिया।
दुर्ग/ शौर्यपथ / नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज पुलगांव कपड़ा मार्केट के मूलभूत समस्याओं के लिए व्यपारी संघ के पदाधिकारियों के मांग पर पुलगांव कपड़ा मार्केट का निरीक्षण किया। व्यपारी संघ लोगो ने महापौर से मुलाकात कर उन्होंने मार्केट क्षेत्र की समस्यों से अवगत करते हुए बताया कि निगम के कचरा गाड़ी द्वारा प्रतिदिन कचरा उठाने के लिए प्रकाश व्यवस्था के साथ साफ सफाई और नल कनेक्शन की मांग की गई।व्यपारी संघ ने महापौर से कहा कि यूजर चार्ज राशि निगम स्पैरो द्वारा ज्यादा ले रहे है ज्यादा राशि होने के कारण देने में असमर्थ है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने व्यपारी संघ की मांगों को लेकर उनको अस्वासन दिया।व्यपारी संघ द्वारा पुराना यूजर चार्ज माफ करने के लिए मांग की है।अब इसके बाद से कचरा उठाने और अन्य व्यवस्थाओं के लिए यूजर चार्ज जमा करने की सहमति दी गई।महापौर ने कहा कि व्यपारी संघ एक आवदेन विभाग को प्रस्तुत करें ओर तत्काल एक सप्ताह के भीतर निर्णय लेने के लिए इस सम्बन्ध में नियमानुसार कार्रवाही करने के लिए राजस्व एवं बाजार अधिकारी प्रकाशचंद थावनी को निर्देश दिए।इस मौके पर सहायक राजस्व अधिकारी नारायण यादव,प्रभारी लायसेंस शाखा योगेश सूरे मौजूद थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / स्वामित्व योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी पट्टे का वितरण किया जाना है। इस योजना के तहत दुर्ग के सभी ग्रामों में सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा। सर्वेक्षण का कार्य अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे से किया जा रहा है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कवर्धा-कबीरधाम एवं दुर्ग जिले को चयनित किया गया है। जिले में सर्वेक्षण कार्य 22 सितंबर से प्रारंभ किया जा चुका है। आज दुर्ग तहसील में भटगांव, जेवरा एवं खपरी, पाटन तहसील में कापसी एवं कोपेडीह और धमधा तहसील में राजपुर एवं नंदौरी ग्राम में ड्रोन सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया है। ड्रोन के माध्यम से खींचे गए चित्रों को सर्वे ऑफ इंडिया अपनी भौगोलिक सूचना प्रणाली प्रयोगशाला (जिओग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम लैब) में संसाधित करेगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश में ग्रामीण आबादी के सर्वे के लिए राजस्व और पंचायत एवं ग्रामीण विकास की टीम गठित की गई है, जो कि केंद्रीय टीम की मदद करेगी। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आर.आई., पटवारी और पंचायत की टीमें भी विशेष ड्यूटी के लिए लगाई गई है। योजना का उद्देश्य एक एकीकृत संपत्ति सत्यापन की व्यवस्था बनाना है।
ड्रोन से सर्वे के बाद प्रारूप नक्शा तहसीलदार और पटवारियों को सौंपा जाएगा। वे प्रारूप से अपने रिकॉर्ड का मिलान करेंगे। हर एक मकान व भूमि का रिकॉर्ड मोबाइल एप पर अपलोड होगा।
योजना का क्रियान्वयन - पंचायती राज मंत्रालय, राज्य पंचायती राज विभाग और राज्य राजस्व विभाग की आपसी साझेदारी के साथ ड्रोन सर्वेक्षण टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए, आबादी वाले क्षेत्रों का सीमांकन (आबादी क्षेत्र में आवासीय भूमि, आबादी के नजदीक की बसावट और ग्रामीण क्षेत्रों में बाड़ी-बस्ती शामिल हैं) किया जाएगा। संपत्ति के स्वामित्व का अधिकार देने के लिए हवाई सर्वेक्षण से उच्च गुणवत्ता (हाई रेजोल्यूशन) और सटीक माप वाले मानचित्र मिलेंगे। इन्हीं मानचित्रों या आंकड़ों के आधार पर, ग्रामीण परिवार के स्वामियों को संपत्ति कार्ड जारी किए जाएंगे।
आबादी सर्वेक्षण से होंगे ये लाभ -आबादी सर्वेक्षण से ग्रामवासियों के लिए ग्रामीण संपत्तियों का अधिकार अभिलेख प्राप्त होगा, प्रत्येक संपत्ति धारक को उसकी संपत्ति का स्वामित्व प्रमाण पत्र मिलेगा। संपत्तियों पर बैक से ऋण लेना आसान होगा। संपत्तियों के पारिवारिक विभाजन, संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया सुगम होगी। पारिवारिक सम्पत्ति के विवाद कम होंगे। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों को संपत्ति शुल्क के रूप में पंचायत को स्थानीय आय के साधन प्राप्त होगा। पंचायत स्तर पर ग्राम विकास की योजना बनाने में सुविधा होगी। शासकीय एवं सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा एवं रख-रखाव आसान होगा। संपत्ति संबंधित विवादों में कमी आएगी तथा संपत्ति के नामांतरण एवं बटवारा का प्रत्यक्ष अधिकार प्राप्त होगा।
जिला प्रशासन के द्वारा ग्रामवासियों से स्वामित्व योजना के इस सर्वेक्षण में बढ़-चढ़कर भाग लेने एवं सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।
सर्विस रोड के लगातार मरम्मत करने के लिए निर्देश
एनएच की लगातार मोनिटरिंग ठीक करने के दिए निर्देश
जहां अवरोध उन्हें हटाने के दिए निर्देश
दुर्ग / शौर्यपथ / जिले के प्रभारी सचिव एवं पीडब्ल्यूडी सेक्रेटरी श्री सिद्धार्थ कोमल परदेसी ने आज दुर्ग जिले में कुम्हारी से लेकर नेहरू नगर टोल प्लाजा तक एनएच का अवलोकन किया। सेक्रेटरी इस बीच छह से सात महत्वपूर्ण स्थलों पर उतरे एवं यहां पर सड़क से संबंधित एवं ट्रैफिक से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए। श्री परदेशी ने इस मौके पर कहा कि सर्विस रोड में जहां कहीं गड्ढे हो, उन्हें तुरंत ठीक करें क्योंकि इससे दुर्घटना की आशंकाएं बनती हैं और ट्रैफिक भी बाधित होता है, अगर सर्विस रोड में किसी तरह से अवरोध ना हो तो ट्रैफिक को दुरुस्त करने में काफी आसानी होती है। इसके साथ ही सड़कों पर जहां ब्लॉक स्टोन रखे गए थे। उन्हें भी हटाने के निर्देश भी दिए जिन रास्तों पर डायवर्शन संभव हो सकता है, वह डायवर्टेड रूट बनाने के निर्देश उन्होंने दिए। कुम्हारी ओवरब्रिज के संबंध में प्रभारी सचिव ने कहा कि एनएच को जो समय सीमा दी गई है, उस पर कार्रवाई करें, यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण सड़क है और रोज हजारों लोगों की आवाजाही इस सड़क पर होती है। इसके लिए तय समय सीमा पर निर्माण कार्य पूरा करें साथ ही उन्होंने एन एच के अधिकारियों को दुर्ग से लेकर कुम्हारी तक रोज मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस रूट में ट्रैफिक को व्यवस्थित करना पहली प्राथमिकता है और इसके लिए यातायात पुलिस के साथ समन्वय करते हुए कार्रवाई करें। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि एनएच के अधिकारियों को लगातार इस बात की ताकीद दी गई है कि समय सीमा पर निर्माण कार्य पूरा करें। प्रशासनिक स्तर से जिस तरह से भी सहयोग संभव है, वह सहयोग इन्हें किया जा रहा है। सर्विस रोड की रिपेयर के लिए धीमी गति से कार्रवाई हो रही थी। इस पर लेबर बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। एजेंसी ने लेबर बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि डायवर्टेड रूट को फॉलो करें, अपील का असर भी हुआ है और लोग डायवर्टेड रूट फॉलो कर रहे हैं डायवर्टेड रूट के लिए सिग्नल भी लगाए गए हैं और इस संबंध में प्रचार-प्रसार भी किया गया है।
हॉस्पिटल के बाउंड्री वाल से लगे भूमि पर स्थापित है निगम का संपवेल एवं पंप हाउस
भिलाईनगर/ शौर्यपथ / नेहरूनगर क्षेत्र में निगम के राजस्व विभाग की टीम ने निगम की भूमि पर कब्जा करने को लेकर मित्तल हॉस्पिटल के द्वारा निर्मित किए गए बाउंड्री वॉल को तोड़ा! वही वैशाली नगर जोन 02 की टीम ने केम्प 01 में नाली पर कब्जा कर बनाये गए दीवार को तोड़कर कब्जा हटाया। दोनों ही कार्यवाही में बेदखल कर तोड़फोड़ उपरांत सामग्री को जप्त किया गया। निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे ने अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिए हुए हैं! इसके लिए विशेष दस्ता का गठन किया गया है! नेहरू नगर जोन के सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने बताया कि जोन आयुक्त मनीष गायकवाड़ के निर्देश पर अवैध कब्जा करने वाले के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि मित्तल हास्पिटल प्रबंधन द्वारा हास्पिटल के पीछे निगम प्रशासन के पम्प हाउस की जमीन को घेरकर अपने कब्जे में ले लिया था, जिसकी शिकायत मिलने राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तोड़फोड़ कर सामग्री को जप्त किया गया। इसी प्रकार जोन 02 में भी तोड़फोड़ की कार्यवाही हुई। सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने बताया कि वृन्दानगर केम्प 01 में हिन्छलाल कुशवाहा द्वारा नाली पर कब्जा करते हुए मकान निर्माण कर रहा था, जिसकी शिकायत पंचदेव सिंह द्वारा किया गया था, शिकायत के आधार पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और नाली के ऊपर किये जा रहे निर्माण को तोड़कर नाली को कब्जा मुक्त कराया ताकि नाली से पानी निकासी की समस्या न हो! निगम आयुक्त श्री सर्वे के निर्देशानुसार जोन क्षेत्र में कहीं भी अवैध निर्माण या अतिक्रमण की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही की जा रही है! कार्यवाही के दौरान जोन के राजस्व विभाग और तोड़फोड़ दस्ता के कर्मचारी उपस्थित थे!