
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
० दावा आपत्ति 22 सितम्बर को शाम 5 बजे तक आमंत्रित
राजनांदगांव। शौर्य पथ । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शेष रिक्त पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की कम्प्यूटर में प्रविष्टि एवं समिति द्वारा सत्यापन के बाद विषयवार एवं पदवार पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। प्रकाशित सूची का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के वेबसाईट पर किया जा सकता है। सूची के संबंध में संतुष्ट नहीं होने पर अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति 22 सितम्बर 2021 को शाम 5 बजे तक ई-मेल आईडी पर भेज सकते है। दावा आपत्ति करते समय पात्र-अपात्र की सूची में उल्लेखित सरल क्रमांक का उल्लेख करते हुए संबंधित सभी दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय एवं तिथि उपरांत दावा आपत्ति के लिए प्राप्त प्रकरणों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। ऐसे अंशकालीन सफाई कर्मचारी के पात्र आवेदक जिनका कक्षा 8वीं में ग्रेड प्रदर्शित है, उन्हें अपने कक्षा 8वीं का पूर्णांक एवं प्राप्तांक अध्ययनरत स्कूल के प्रधान पाठक से प्रमाणित कराकर ई-मेल में अपलोड करना होगा। अंतिम पात्र सूची एवं साक्षात्कार के लिए समय सारिणी 24 सितम्बर 2021 को वेबसाईट पर अपलोड की जाएगी।
राजनांदगांव। शौर्य पथ । क्वांर नवरात्रि पर्व वर्ष 2021 में माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 7 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ होने वाले मेले में यात्रियों की सुविधा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था तथा अन्य विषय पर चर्चा के लिए 25 सितम्बर 2021 को बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रारंभ होगी। बैठक में संबंधितों को उपस्थित होने कहा गया है।
० जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में डेंगू एवं मलेरिया की बीमारी के मद्देनजर कूलर खाली करवाने के दिए निर्देश
० खैरागढ़ में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
० स्कूल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच करें अधिकारी
० साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
राजनांदगांव। शौर्य पथ । कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की पूरी तैयारी रखें। उन्होंने जिले में हुई बारिश से खैरागढ़ में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पानी के जमा होने से डेंगू एवं मलेरिया जैसी बीमारी होती है। उन्होंने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में डेंगू एवं मलेरिया की बीमारी के मद्देनजर कूलर खाली करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारदाना, धान खरीदी स्थल का चयन एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में तैयारी करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच करें। भोजन की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निरीक्षण करने का दायित्व दिया गया है, वे भ्रमण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से युवाओं को अपनी पहचान कायम करने तथा नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का मौका मिलेगा और सामाजिक रूप से जिम्मेदार और जागरूक बनेगें। इस योजना के तहत प्रत्येक क्लब को प्रत्येक 3 माह में 25 हजार रूपए के मान से एक साल में रचनात्मक गतिविधियों के संचालन के लिए 1 लाख रूपए दिए जाएंगे। युवा मितान क्लब का ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर तक गिरदावरी का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। सभी तहसीलदार यह कार्य प्राथमिकता के साथ करें। उक्त बातें उन्होंने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक के दौरान कही।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए टीकाकरण अभियान में गति लाने की जरूरत है। बुधवार से शनिवार तक महाभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य करें। इसके लिए सभी को ड्यूटी पर तैनात करें और मिशन मोड में यह कार्य पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्व के लंबित प्रकरणों का शिविर लगाकर निराकरण करें। मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, चिटफंड कंपनी से संबंधित आवेदन के संबंध में जानकारी ली।
जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने गोधन न्याय योजना के संबंध में जानकारी ली और सभी जनपद सीईओ को वर्मी खाद की शीघ्र ही छनाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण कार्य में गति लाने के लिए कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम मुकेश रावटे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीएम, जनपद सीईओ जुड़े रहे।
राजनांदगांव। शौर्य पथ । राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों तथा कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को सुपोषण का संदेश दिया जा रहा है। बच्चों, गर्भवती महिलाओं व शिशुवती माताओं की अच्छी सेहत के लिए उपयुक्त पौष्टिक आहार की जानकारी दी जा रही है। साथ ही लाभार्थियों को पोषण किट भी वितरित किए जा रहे हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में 1 सितंबर से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 30 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास द्वारा जनप्रतिनिधियों, जनसमुदाय, पालकों, महिलाओं, किशोरी बालिकाओं, महिला स्व सहायता समूहों, युवा समूहों तथा अधिकारी-कर्मचारियों को पोषण अभियान से अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान करते हुए जिले को कुपोषण मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की गई है। पोषण के लिए आयोजित सभी कार्यक्रम कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुसार किए जा रहे हैं।
लाभार्थियों को दिए जा रहे पोषण किट में रेडी टू इट फूड से बने व्यंजन, पोषण वाटिका में उत्पादित फल व सब्जियां तथा अन्य पौष्टिक खाद्य सामग्रियों को शामिल किया गया है। यह किट बच्चों, गर्भवती महिलाओं व शिशुवती माताओं में सुपोषण के लिए लाभकारी है। आंगनबाड़ी केंद्रों में गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। इस क्रम में खैरागढ़ विकासखंड के जालबांधा सेक्टर अंतर्गत ग्राम बघमर्रा में सुपोषण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। शून्य से पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों के पोषण के स्तर की जांच करने के लिए उनका वजन लिया गया। साथ ही 11 से 18 वर्ष तक की बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट किया गया। इसके अलावा अन्य गांवों में भी बच्चे का अनिवार्य रूप से वजन कराने की अपील की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से प्रचार किया जा रहा है।
इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश ने बताया, पोषण माह में बच्चों, गर्भवती महिलाओं व शिशुवती माताओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी में लाभार्थियों को पोषण किट व बच्चों को गुड़-चना, चिक्की और टाफियां भी बांटी जा रही है। पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण किट में सम्मिलित पौष्टिक खाद्य पदार्थों के नियमित सेवन तथा उनके महत्व के विषय में लाभार्थियों को व्यापक जानकारी दी जाती है। इसी तरह बघमर्रा गांव में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट भेंट कर माता तथा शिशु के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
राजनांदगांव। शौर्य पथ । शहर में बढ़ते अपराध को लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा ने चिंता जताई है। कहा है कि अपराध के बढ़ते ग्राफ की वजह से शहरवासी दहशतजदा हैं तथा लोग खुद को अब काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अपराधिक घटनाओं की वजह से शहर की छवि भी धूमिल हो रही है और में पुलिस की सक्रियता बेहद जरुरी है।
अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा है कि शहर में एक महीने के भीतर तीन बड़ी वारदातें हो गईं, जो काफी गंभीर तथा चिंताजनक है। ऐसे में पुलिस प्रशासन का उदासीन रवैया समझ से परे है। उन्होंने कहा है कि शहर में एक माह के भीतर तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। तीसरी घटना राजनांदगांव के शंकरपुर में हुई है जिसमें 23 साल के नौजवान युवक की हत्या हो गई है। इस घटना की आड़ में उन्होंने पुलिस से सवाल किया है कि शहर के अंदर यह हो क्या रहा है। लोगों के मन से पुलिस का खौफ खत्म क्यों हो गया है। इसका जवाब कौन देगा। उन्होंने कहा है कि यह हाल रहा तो कुछ दिन बाद लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। अब सरकार को इसका जवाब देना ही चाहिए। दीपक सोनी ने कहा है सरकार अपने चुनावी वादों से थोड़ा बाहर आकर लोगों की इस तकलीफ की ओर भी ध्यान दें। आज हमारे छत्तीसगढ़ का ग्राफ क्राइम के मामले में यूपी-बिहार को पीछे छोड़ गया है, जिससे लगता है कि आने वाले समय में खुलेआम गोलियां चलेगी। आखिर यह सब हो क्या रहा है आम जनता इस बात का जवाब चाहती है। सरकार को जवाब देना होगा।
नवागढ़। शौर्य पथ । सार्वजनिक माँ दुर्गा उत्सव समिति बस स्टैंड नवागढ़ की बैठक श्री समी गणेश मंदिर प्रांगण में छग शासन के संसदीय सचिव नवागढ़ विधायक और समिति के पदेन संरक्षक गुरुदयाल सिंह बंजारे,समिति के पदाधिकारी/सदस्यों और नगर वासियो की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक की शुरुआत करते हुए समिति के द्वारा नवरात्रि,दशहरा पर्व को भक्ति पूर्ण वातावरण में कोरोना महामारी के कारण प्रशासन के द्वारा जारी होने वाले नियमो को ध्यान में रखते हुए सावधानी और सतर्कता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान समिति के संरक्षक विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने आगामी नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास से मनाने के साथ ही पुरे आयोजन को शांति और भक्ति पूर्ण वातावरण में संपन्न करने के लिए जनसहयोग के साथ पुरे कार्यक्रम को पूरा करने के साथ ही नगर में कही बाहर जाकर दानराशि/या चन्दा नही लेने की बात कही। क्षेत्र और नगरवासियो के सुख,शांति और खुशहाली के लिए गणेश महाराज से प्रार्थना किया।
वहीं बैठक में उपस्थित नगरवासियो के द्वारा सर्वसम्मति से आयोजन के लिए समिति के नए पदाधिकारियो का चयन भी किया गया जिसमे समिति अध्यक्ष प्रेमु साहू,उपाध्यक्ष मुन्ना तंबोली,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल,सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी अमित जैन बनाये गए है,इसके अलावा और नियुक्तियों के लिए मनोनीत पदाधिकारियो को कार्य सौंप दिया गया है।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष,उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव,रामेश्वर साहू,धरमवीर खुराना,राकेश जायसवाल,रुपप्रकाश यादव,अमित जैन,वीरेंद्र जायसवाल,देवेन्द्र साहू,संचय केशरवानी,रितेश तिवारी,शाहिद खान,बीरचन्द जैन,मुन्ना तंबोली,राजा बिसेन,अरुण वैष्णव,पार्षद रमेश निषाद,टीकम पुरी गोस्वामी,नैना कुर्रे,हेमंत सोनकर,अरमान साहू,लक्ष्मीचंद जैन,इलियास खान,प्रेमु साहू,शांति लाल साहू,अर्जुन साहू,घनश्याम साहू,राहुल साहू,सूरज सिन्हा,दिलीप साहू,हेमकांत यादव,अजय सिन्हा,द्वारिका सोनवानी,आकाश दिवान,सुरेश देवांगन,सिद्धी तिवारी,दूजे साहू,हेमा यादव,कलीराम,रूपेश पाल,मनीष पाटील,सनत चौबे,श्रवण चौबे,राजू सिन्हा,संतोष देवांगन,प्रवीर दुबे,शुभम जैन,रामधुन रजक, मोहन मल्होत्रा,सनत देवांगन,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
नवागढ़। शौर्य पथ । नवागढ़ क्षेत्र का प्रसिद्ध नदी संगम स्थल गांव गोपाल भैना के महामाया प्रांगण में हरि कीर्तन राम धूनी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा मंडल महामंत्री मिन्टू बिसेन शामिल होकर भजन का आनंद लिया। इस अवसर पर घनश्याम सिंह भुवाल, सुरेश ठाकुर, बलराम साहू, रामखेलावन चौहान, श्रीराम साहू, कृष्णा साहू, भगवान साहू, काशी राम साहू आदि उपस्थित रहे।
रायपुर। शौर्य पथ ।
मिशन 2023 और 2024 की तैयारियों के लिये कांग्रेस ने अपने संगठन का विस्तार शुरू कर दिया है इस हेतु पूरे प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा बूथ कमेटियों का गठन किया जा रहा है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस के ऐतिहासिक के विजय में बूथ कमेटियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तखतपुर क्षेत्र में बूथ कमेटियों के गठन में भाग लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर बूथ कमेटियों के पुनर्गठन के काम की प्रगति समीक्षा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश के 22000 से अधिक बूथों में पिछले चुनाव के समय से बूथ कमेटियों का गठन पूरा हो चुका था, अब आगामी चुनाव के लिये इन बूथ कमेटियों की समीक्षा की जा रही है। पुराने कमेटी कुछ नये पदाधिकारी जोड़ें जा रहे हैं। कुछ बूथ से ब्लाकों में पदाधिकारी बन गये है, उनके स्थान पर दूसरों को अवसर दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ प्रदेश में सारे वरिष्ठ नेता जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, सांसद प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, निगम निगम मंडलों के प्रमुख अपने क्षेत्रों में जाकर बूथ कमेटियों में भागीदारी निभा रहे हैं। बूथ कमेटियों के गठन के कार्य को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा गंभीरता से किया जा रहा है।
कांकेर । शौर्य पथ । जिला सहकारी संघ मर्यादित कांकेर के अध्यक्ष सियो पोटाई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारत के सबसे बड़े सरकारी संस्था भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा 12 सप्ताह का डिप्लोमा इन को ऑपरेशन एजुकेशन एंड डेवलपमेंट कोर्स 4 अक्टूबर से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सहकारिता के नवीनतम विकास सहकारी समितियों प्रबंधन को जानने शिक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक कौशल और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में सक्षम बनाने के लिए इन कोर्स को तैयार किया गया जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष ने बताया कि राज्य सहकारी संघों के प्रशिक्षक सहकारी समितियों के प्रतिनिधि तथा प्रबंधन से जुड़े सभी रैंक के अधिकारी कर्मचारियों कोर्स कर सकते हैं यह प्रशिक्षण सहकारिता के क्षेत्र में एक अनूठा पहल है इससे विभिन्न सरकारी संस्थाओं में कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों में सहकारिता के प्रति झुकाव होगा और वे न केवल सहकारिता के क्षेत्र में बेहतर तरीके से योगदान देंगे बल्कि अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता आंदोलन से जोड़कर उसे मजबूत करने का कार्य करेंगे ।
श्रीमती पोटाई ने बताया कि इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा परिषद द्वारा प्रतिभागियों को ₹3000 के शुल्क में रेल बस का वास्तविक किराया एनसीसी छात्रावास में रहने खाने की व्यवस्था प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सामग्रियां सहकारिताओं का अध्ययन दौरा उपलब्ध कराया जाएगा एसटी एससी ओबीसी और महिला प्रतिभागियों को वरीयता दी जाएगी बस्तर जैसे पिछड़े अंचल से सहकारिता क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रतिभागियों को विशेष रूप से महत्व दिया जाएगा जिला सहकारी संघ के कांकेर के अध्यक्ष ने कांकेर जिला के पात्र प्रतिभागियों से इस अवसर का लाभ उठाने का अपील किया है । अधिक जानकारी के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ की सहायक निदेशक श्री इंद्रजीत कौर से मोबाइल नंबर 88008 33523 पर संपर्क किया जा सकता है।
कांकेर। शौर्य पथ । जिले में स्थित लोहत्तर सोना देही आयरन ओर ब्लॉक पहाड़ के खनन लिस्ट ठेका को निरस्त करने के लिए ग्रामीणों का दल कलेक्टर से मिलकर निरस्त करने की गुहार लगाई है ज्ञातव्य हो कि डायरेक्टर आफ जियोलॉजी एंड माइनिंग मिनरल रिसोर्स डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ छत्तीसगढ़ ने टेंडर मंगाने का विभिन्न समाचार पत्रों में टेंडर प्रकाशन कराया था जिसे पढ़कर सोनादेही के आसपास के 360 ग्राम के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर बताया कि हमारी कई पीढ़ियों से वहां देवी देवताओं का वास है और पूजा अर्चना करते हैं और हमारी आस्था का विश्वास का केंद्र है शासन द्वारा खनन ठेका निकालकर हमारे आस्था और विश्वास को खत्म करने कुचलने का काम कर रही है ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग किया है उक्त खनिज टेंडर को तुरंत निरस्त करें अन्यथा वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
कांकेर । शौर्य पथ । कोतवाली में प्रार्थी सुखेन कुमार पिता धरमन गावर उम्र28 वर्ष निवासी पोट गांव ने मामला दर्ज कराते बताया था कि 19 सितंबर को अपने निजी काम से बरदेभाटा चौक पर अपनी मोटरसाइकिल हीरो हौंडा सुपर स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 19 बी ई 6623 से कांकेर आया था प्रार्थी अपनी मोटरसाइकिल को बरदेभाटा चौक में इस रोड किनारे खड़ी कर पान ठेला में सामान खरीदने गया कुछ समय बाद वापस आकर देखा की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था प्रार्थी की रिपोर्ट थाना कांकेर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 241/21 धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था इस दौरान पुलिस द्वारा चोरी जैसे इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी तभी पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि कोड़े कुर्सी निवासी अघन जैन जो कि पूर्व में चोरी जैसे अपराधिक कृत्य में लिप्त रहा है वह एक मोटरसाइकिल बेचने की बात ग्रामीणों से कर रहा है पुलिस द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक की गई जिसमें अगन जैन पिता राम जैन उम्र 36 वर्ष निवासी कोड़े कुर्सी से पूछताछ किया गया आरोपी अघन जैन ने अपने साथी जगदेव मंडावी पिता महादेव मंडावी उम्र 23 वर्ष निवासी संजय पारा भानुप्रतापपुर के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया हुआ मोटरसाइकिल जप्त किया गया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है चोरी की वारदात में गिरफ्तार आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में संलिप्त रहा है जिसके विरुद्ध कई थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
कांकेर । शौर्य पथ । छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 26 सितम्बर रविवार को प्रातः 09 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. की परीक्षा आयेजित की जाएगी। इसके लिए कांकेर जिले में 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 1394 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता मण्डावी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पी.ए.टी. एवं पी.व्ही.पी.टी. की परीक्षा के लिए कांकेर जिले में भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय पंडित विष्णुप्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर, सेंट माईकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लट्टीपारा, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़पिछवाड़ी, जुपिटर वर्ल्ड पब्लिक स्कूल माहुरबंदपारा कांकेर तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
कांकेर । शौर्य पथ । छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल मंगलवार को कांकेर जिले के प्रवास पर थे। नगरपालिका कांकेर के पार्षदों की बैठक ली गई तथा श्रमिकों के पंजीयन के संबंध में चर्चा किया गया।
तत्पश्चात मंडी प्रांगण में मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ के श्रमिकों की समस्याओं से अवगत हुए। इस अवसर पर उनके द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के 03 हितग्राहियों तथा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में 02 हितग्राहियों को 01-01 लाख रूपये एवं भगिनी प्रसूति सहायता योजना में 01 महिला हितग्राही को 05 हजार रूपये का चेक वितरित किया गया।
अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने श्रम पदाधिकारी कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति की जानकारी ली। श्रम पदाधिकारी पी.के. बिचपुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में 35 हजार 925 श्रमिकों के साथ 64 हजार 440 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। अध्यक्ष द्वारा मंडल में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं श्रमिकों से प्राप्त आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने मंडल में श्रमिकों के हित में प्रसूति सहायता योजना एवं ई-रिक्शा सहायता योजना के संबंध में लिए गये निर्णयों से अवगत कराते हुए कहा कि महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत एकमुश्त 10 हजार रूपये का लाभ दिया जाएगा तथा ई-रिक्शा सहायता योजना को मंडल द्वारा भविष्य में फिर से प्रारंभ किया जाएगा, इससे श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों को वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। उनके द्वारा उपकर वसूली की समीक्षा की गई एवं श्रम मित्रों की नियुक्ति के संबंध में जानकारी लिया गया। उन्होंने बताया कि पंजीयन का सरलीकरण करते हुए उसे निःशुल्क करने का निर्णय लिया गया है, जिससे श्रमिकों को पंजीयन में आ रही कठिनाईयों को समाप्त किया जा सके। उनके द्वारा कार्यालय में आने वाले श्रमिकों एवं जनप्रतिनिधियों से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश भी दिये गये तथा कर्मचारियों से कार्यालयीन कार्यों में आ रही समस्याओं की जानकारी ली गई।