
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
कबीरधाम / शौर्यपथ / जिले में दुपहिया वाहन दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़े पर अंकुश लगाने कबीरधाम पुलिस मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात नियम का विस्तार पूर्वक जानकारी देकर आम जनों को मोटरसाइकिल में चलते वक्त हेलमेट का उपयोग करने दुपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने वाहन का समय-समय फिटनेस के प्रति विशेष ध्यान रखने, वाहन के आवश्यक दस्तावेज साथ रखने नाबालिक बालक बालिकाओं को गेयर वाले वाहन चलाने हेतु ना देने, ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने दाहिने बाय मुड़ते समय इंडिकेटर का उपयोग करने रात्रि के समय वाहन चलाते समय सामने से अन्य वाहन के आने पर हेड लाइट को अप्पर/ डिपक करने, तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्यवाही के विषय में जानकारी देने कहां गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के मार्गदर्शन में चौकी पोड़ी प्रभारी सहायक उप.निरीक्षक मानसिंह राजपूत के द्वारा पुलिस चौकी पौड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ी ,सिल्हाटी, उसलापुर,बघर्रा, प्रभा टोला, नेऊरगाव, आदि ग्रामों में हेलमेट लगाकर बाइक रैली निकालकर लोगों को हेलमेट लगाने हेतु जागरूक कर यातायात संबंधी नियमों का पालन करने आवश्यक जानकारी दिया गया।
कबीरधाम / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रमेश कुमार शर्मा द्वारा कोरोना वायरस के संकमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस को संक्रमण बीमारी घोषित किया गया है। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए सभी संबंधित उपाय अमल लाया जाना उचित एवं आवश्यक हो गया था।
जारी आदेश अनुसार वर्तमान में कबीरधाम जिले में कोरोना पॉजिटीव प्रकरणों की संख्या में लगातार कमी हो रही है तथा 26 अगस्त 2021 से जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटीय प्रकरण नहीं है। जिससे उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अंत्येष्टि, दशगात्र, इत्यादि मृत्यु संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 50 एवं वैवाहिक अथवा अन्य समारोह, कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 150 निर्धारित की गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
मनोरंजन / शौर्यपथ / छोटे पर्दे का मशहूर टीवी शो 'अनुपमा' टीआरपी की लिस्ट में हर हफ्ते टॉप पर बना रहता है। इस शो को दर्शक जितना पसंद करते हैं, उतना की इसके किरदारों को भी... यही कारण है कि शो से जुड़े एक्टर्स की फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। वहीं, हाल ही में शो 'अनुपमा' पर 'किंजल' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस निधि शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने ऑनस्क्रीन 'ससुरजी' वनराज के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं।
चर्चा में आया रोमांटिक डांस
निधि शाह ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो शो पर 'ससुर जी' का रोल निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांड के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। वो साउथ सिनेमा के मशहूर गाने 'राउडी बेबी' पर रोमांटिक अंदाज में ठुमके लगा रही हैं। वहीं, सुधांशु का अंदाज भी देखने लायक है। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। यहां देखें वायरल हो रहा उनका ये वीडियो-
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
इस वीडियो को शेयर करते हुए निधि ने बेहद दिलचस्प कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा- 'कभी-कभी सिर्फ व्यूअर्स और ऑडिएंस ही नहीं बल्कि एक्टर्स भी अपने किरदार भी भूलना चाहते हैं कि जो किरदार वो निभाते हैं, वो सिर्फ पर्दे के लिए है और खुद को रील से बाहर निकालकर असलियत से जोड़ना और मजे करना भी जरूरी है'। इस पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कई लोगों को ये वीडियो पसंद आया है तो कई दोनों को ट्रोल करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'काव्या को बताना पड़ेगा'... वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- 'भाई तेरे बेटे की बहू है, कुछ तो शर्म करो'।
पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के कबीधाम जिले का चयन
केन्द्र से दस सदस्यीय टीम पहुंची, राजस्व विभाग को जिला नोडल बनाए गए
कवर्धा / शौर्यपथ / कबीरधाम जिले को भारत सरकार की स्वामित्व योजना के तहत पायलेट प्राजेक्ट के रूप में चयन किया गया है। इस योजना के तहत जिले के ग्रामीण आबादी क्षेत्र का सीमांकन शुरू हो गया है। इसके लिए केन्द्र से दस सदस्यीय टीम पहुंच गई है। सर्वे का कार्य अत्याधुनिक ड्रोन कैमरे से की जा रही है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश ग्रामीण आबादी के सर्वे के लिए राजस्व और पंचायत एवं ग्रामीण विकास की बनाई गई, जो केन्द्रीय टीम की मदद करेगी। स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन के लिए तहसीलदार,नयाब तहसीलदार, आरआई और पटवारियों और पंचायत की टीम की विशेष ड्यूटी भी लगाई गई है।
कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी सर्वे के लिए प्रारंभिक स्तर पर जिले के कवर्धा और बोडला तहसील का प्रांरभिक चरण में चयन किया गया है। इसके लिए केन्द्र से टीम जिले में पहुंच गई हैं। अत्याधुनिक ड्रोन से ग्रामीण आबादी भूमि का सर्वे किया जा रहा है। टीम की मदद के लिए राजस्व विभाग के स्थानीय टीम की ड्युटी लगाई गई है। कवर्धा तहसील के 184 ग्राम और बोडला- रेगाखार तहसील के 257 ग्राम का ड्रोन सर्वे के माध्यम से नक्शा चिन्हांकन का कार्य किया जा रहा है। ड्रोन सर्वे के लिए सबसे पहले आबादी क्षेत्रों को चुना से चिन्हांकित किया जाता है, इसके बाद ड्रोन से सर्वे की जा रही है। कवर्धा तहसील के चार ग्राम भागूटोला, चिमागोंदी, मुडघुसरी एवं झलका का ड्रोन सर्वे किया गया है। ड्रोन सर्वे के बाद ग्रामीण आबादी भूमि का डिजिटल प्रारूप में नक्शा तैयार किया जाएगा। प्रारूप नक्शे के भू-खण्ड डाटा के साथ समग्र डाटा का उपयोग कर ई-अधिकार अभिलेख तैयार किया जाएगा।
भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर निवासरत व्यक्तियों को भूमि स्वामी हक प्रदान करने के लिए स्वामित्व योजना प्रारंभ की गई है। स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन सर्वे के माध्यम से आबादी भूमि का संपत्ति कार्ड बनाने की योजना हे, जिसके माध्यम से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से ग्रामीणों और ग्राम पंचायत को अनेक फायदें होगे।
एक नजरः- ग्रावासियों को होने वाले लाभ
ग्रामीण संपत्तियों का अधिकार अभिलेख निर्माण होगा। प्रत्येक संपत्ति धारक को उसके संपत्ति का स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। संपत्तियों पर बैंक से ऋण लेना आसान होगा। पारिवारिक संपत्तियों के विवाद में कमी आएगी।
पंचायत हो होने वाले लाभ
संपत्ति शुल्क के रूप में पंचायत को स्थानीय आय का साधन मिलेगा। पंचायत स्तर पर ग्राम विकास की योजना बनाने में सुविधाए होगी। शासकीय एवं सार्वजनिक संपत्तियों की सुरक्षा एवं रखरखाव आसान होंगे। संपत्ति के नामांकरण एवं बंटवारा का प्रत्यक्ष अधिकार भी मिलेगा।
ग्राम को अपराध मुक्त बनाने दिया गया आवश्यक निर्देश।
ग्राम चरडोंगरी में चलित थाना लगाकर ग्राम वासियों के शिकायतों का किया गया निराकरण।
कबीरधाम/ शौर्यपथ / कबीरधाम पुलिस कप्तान मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने थाना/चौकी क्षेत्र के अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने तथा नवा बिहान, चलित थाना, खाकी संग चाय कबीरधाम पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों का आयोजन कर थाना क्षेत्र के आम जनों तथा महिला एवं बालक बालिकाओं को अपराधों से बचने के उपाय साइबर ठगी की जानकारी तथा उससे बचने के उपाय का विस्तार पूर्वक जानकारी देकर शासन प्रशासन के द्वारा आम जनों के लिए प्रदान किए जाने वाले योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देखकर कानून प्रक्रियाओं एवं आम जनों के अधिकारों का विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मोनिका परिहार, के मार्गदर्शन में थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक संतराम सोनी के कुशल नेतृत्व में ग्राम कोटवार का बैठक आयोजित कर गाँव को अपराध मुक्त रखने असामाजिक तत्वों पर सतत निगाह रख थाने को सूचना प्रदान करने कहा गया है। जिससे ग्रामीण इलाके को पूर्णता अपराध मुक्त, शिक्षित एवं जागरूक बनाया जा सके, साथ ही थाना पिपरिया के ग्राम चर डोंगरी में चलित थाना लगाकर ग्राम वासियों के शिकायतों को जानकर निराकरण किया गया तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर थाना पिपरिया आकर या दूरभाष के माध्यम से जानकारी देने कहा गया। उक्त जागरूकता अभियान में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक संतराम सोनी के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरिया स्टाफ एवं ग्रामवासी तथा कोटवार गण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
नगरी के ग्राम मुकुंदपुर के गोटेपारा, निवासी देव आनंद की 13 वर्षीय पुत्री दीपांजलि, जंगल में अपने साथियों के साथ लकड़ी बिनने गई थी, तेंदुए ने अचानक हमला कर बालिका को पहाड़ में घसीट के लिए गया। ग्राम वासियों के हल्ला-मचाने पर बालिका का मृत शरीर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
दुर्ग । शौर्य पथ । जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र दुर्ग में दिनांक *23 सितंबर 2021* को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है l प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार का समय प्रातः *11:00 बजे से दोपहर 3:00* बजे तक है l उक्त कैंप में एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग एवं यशोदा नंदन हॉस्पिटल दुर्ग नियोक्ता होंगे। एस.आर. हॉस्पिटल & रिसर्च सेंटर चीखली दुर्ग के नर्सिग एडमिनिस्ट्रेटर मिस्टर विजय गवांडे ने बताया कि एम.बी.बी.एस. डॉक्टर बी.ए.एम.एस डॉक्टर एवं बी.एच.एम.एस. डॉक्टर एवं डेंटिस्ट B.D.S. M.D.S., फिजियोथैरेपिस्ट, डाइटिशियन, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट ,बी.एस.सी. नर्सिंग स्टाफ ,जी.एन.एम. नर्सिंग स्टाफ, ए.एन.एम. नर्सिंग स्टाफ ,फील्ड ऑफिसर, काउंसलर फ्लोर कोर्डिनेटर, सुपरवाइजर, आपरेशन थियेटर टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, x-ray टेक्निशियन पैथोंलाँजी लैब टेक्नीशियन, व अन्य कई स्टॉफ की सीधी भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में साक्षातकार के बाद तत्काल ज्वायनीग लेटर दिया जाएगा।
अस्पताल के एच. आर. मैनेजर डाँ मनीषा पण्डित ने बताया कि लगभग 100 पदों हेतु सीधी नियुक्ती की जाएगी।
मोदी सरकार क्या-क्या किसान विरोधी कदम उठाने जा रही है ताकि उसकी भी तैयारी छत्तीसगढ़ के किसान कर सकें
रायपुर । शौर्य पथ । प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने पूछा है कि धरमलाल कौशिक बतायें कि धान खरीदी में बाधा डालने की भाजपा की और क्या-क्या तैयारी है? मोदी सरकार और क्या-क्या किसान विरोधी कदम उठाने जा रही है ताकि उसकी भी तैयारी छत्तीसगढ़ के किसान की जा सकें। ऐसे बयान देकर और किसानों के हित में काम कर रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर तथ्यहीन आरोप लगाकर धरमलाल कौशिक किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार ने हर छत्तीसगढ़ विरोधी, किसान विरोधी, धान विरोधी कदम उठाकर देख तो लिया। 2018-19 में किसानों को 2500 रुपए धान का दाम छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने दिया, इस पर भाजपा की केंद्र सरकार ने रोक लगाई।
2019-20 वर्ष में पहले 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने का आदेश देकर बाद में राजनैतिक कारणों से छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बना चावल खरीदी से इंकार किया। जब राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिला तो जो चावल खरीदी का 60 लाख टन कोटा का भाजपा की केन्द्र सरकार ने घटा दिया। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को परेशान करने के लिए आर्थिक नुकसान पहुंचाने के लिए चावल लेने पर यह रोक भाजपा की केंद्र सरकार ने लगायी। भाजपा की केंद्र सरकार ने जब छत्तीसगढ़ के किसानों के धान से बना चावल नहीं खरीदा और जब छत्तीसगढ़ सरकार ने चावल से एथेनाल बनाकर किसानों के उत्पाद के उपयोग का एक बेहतर रास्ता निकाला जिससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी और आम लोगों को सस्ता ईंधन मिलेगा तो केंद्र सरकार ने इथेनाल प्लांट की अनुमति देने से इंकार कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2020-21 में बारदाना सप्लाई में बाधा केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा डाली गई। धरमलाल कौशिक के बयान से स्पष्ट है कि इस साल फिर से बारदाना देने पर रोक लगाने की तैयारी कर ली गई है। 2020-21 में धान उगाने वाले किसानों को खाद मिलने में अड़चन केवल भाजपा की केंद्र सरकार के कारण हुई है। 11.50 लाख खाद की मांग छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किया था जुलाई-अगस्त में खाद की ज्यादा जरूरत होती है। उसमें से सिर्फ 6.5 लाख ही खाद केंद्र की भाजपा सरकार ने दिया।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि धरमलाल कौशिक को बताना चाहिये कि मोदी सरकार क्या-क्या किसान विरोधी कदम उठाने जा रही है ताकि उसकी भी तैयारी छत्तीसगढ़ के किसान कर सकें। किसान विरोधी तीन काले कानूनों और स्वामिनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं करने की अगली कड़ी में क्या है?