
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
दुर्ग / शौर्यपथ / एनएच एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की आज प्रभारी सचिव एवं पीडब्ल्यूडी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने बैठक ली। बैठक में एनएच की सड़क के साथ ही जिले में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में प्रभारी सचिव ने कहा कि एनएच पर आवागमन बेहद महत्वपूर्ण है। रायपुर और दुर्ग के बीच यह सड़क प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सड़क है। इसमें रोज हजारों लोग आवागमन करते हैं और जनसुविधा को देखते हुए इसका तय समय सीमा में निर्माण बेहद अहम जिम्मेदारी है।
इस में जुड़े अधिकारी एवं एजेंसियां युद्ध स्तर पर कार्य करें, कार्य की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी सचिव ने कहा कि दुर्ग से कुम्हारी के बीच सड़क की लगातार मॉनिटरिंग जरूरी है और यह मॉनिटरिंग हर घंटे होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से गड्ढे होने की स्थिति में ट्रैफिक बाधित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनती है। इसके लिए ब्लिंकर्स लगाएं। ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस की मदद ले लिए एजेंसी के अधिकारी भी ध्यान दें एवं एनएच के अधिकारी भी इसे देखें। सर्विस रोड की मरम्मत बहुत जरूरी है।
इस संबंध में कुछ घंटों का किया गया विलंब भी दिक्कत पैदा कर सकता है। शोल्डर आदी को ठीक कराने के निर्देश भी उन्होंने दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि जहां कहीं भी ट्रैफिक से जुड़ा मार्ग अवरोध हो उसे भी ठीक कराएं। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों से यह भी पूछा कि जो तय समय सीमा है, उस पर कार्य करने के लिए उनके पास क्या योजना है । अधिकारियों ने योजना बताई। प्रभारी सचिव ने कहा कि पूरे मैन पावर के साथ यह कार्य करें । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भी बैठक में विस्तार से सचिव को एनएच से संबंधित स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सर्विस रोड के किनारे के जंक्शन भी दुर्घटना के बिंदु बनते हैं। सारे तकनीकी बिंदुओं से एनएच के अधिकारियों को अवगत कराया गया है तथा इन्हें लगातार सर्विस रोड के मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं तथा तय समय सीमा पर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
दुर्ग/ शौर्यपथ / दुर्ग पुलिस द्वारा एसपी मीणा एवं एएसपी संजय ध्रुव के निर्देश पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन पर कबाडियों और सटोरियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक की टीम के द्वारा शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित मजार के पास एक सटोरियों को सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया . प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग पुराना बस स्टैंड स्थित मजार के पास मोहम्मद नासिर पिता शेर मोहम्मद को सत्ता पर्ची के साथ पकड़ा गया . आरोपी के पास से 13800 रुपए की जप्त की गई ।शाम को हुई । उपरोक्त कार्यवाही में सीएसपी सिविल टीम के आरक्षक जावेद खान,प्रदीप सिंह,धीरेन्द्र यादव,चित्रसेन साहू,फारुख खान,तिलेश्वर राठौर,केशव साहू द्वारा कार्यवाही किया गया
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में विगत दिनों अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त शासकीय भवन को मरम्मत कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 नियंत्रण में होने के कारण शासकीय भवनों में आम जनता का प्रवेश होने लगा है। जिले में शासन की योजनाओं के तहत ग्रामों में विभिन्न योजनाओं व मदों से शासकीय भवनों का निर्माण भी हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को संबंधित विभाग अंतर्गत निर्मित शासकीय भवनों का यथाशीघ्र निरीक्षण करने तथा मरम्मत योग्य स्वास्थ्य केन्द्र भवन, शाला भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन, ग्राम पंचायत भवन, सामुदायिक व मंगल भवन तथा अन्य मदों व योजनाओं से निर्मित शासकीय भवनों का विभागीय मद से तत्काल मरम्मत कराने कहा है। उन्होंने अतिजर्जर शासकीय भवन जो मरम्मत योग्य नहीं है, उसमें आम नागरिकों का प्रवेश प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति होने पर समस्त जिम्मेदारी संबंधित विभाग व कार्यालय प्रमुख की रहेगी।
रायपुर/ शौर्यपथ / भाजपा सांसद सुनील सोनी के आरोपों को निराधार एवं तथ्यहीन निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि सांसद सुनील सोनी कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाकर रमन सरकार के कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के चलते 15 साल में प्रदेश भर में हुये घटिया एवं गुणवत्ताहीन निर्माण के जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। रमन सरकार के दौरान पूल-पुलिया, सड़क, स्कूल, कॉलेज की बिल्डिंगे, डेम, बांध के जितने भी निर्माण हुये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। भाजपा एक ओर कांग्रेस सरकार पर एक ईंट भी नहीं रखने का आरोप लगाती है। वहीं दूसरी ओर रमन भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुये घटिया निर्माण कार्यों का दोष कांग्रेस सरकार पर मढ़ रही है। बेमेतरा नवागढ़ के रनबोड़ में प्राथमिक शाला का निर्माण भाजपा शासन में हुआ। रमन सिंह के कार्यकाल में हुये घटिया और गुणवत्ताविहीन निर्माण का दोषी भाजपा सांसद सुनील सोनी द्वारा कांग्रेस सरकार को ठहराना उचित नहीं है। भाजपा की रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में हुये व्यापक भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के कारण ही पूरे प्रदेश में घटिया निर्माण कार्य हुये है। भाजपा के भ्रष्टाचार में हुये घटिया निर्माण कार्य को कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से गलत एवं औचित्यहीन है। भाजपा शासन काल में रायुपर में एक्सप्रेस-वे निर्माण में भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता की शिकायतें लगातार सार्वजनिक होती रही हैं। एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन के पहले ही गुणवत्ताहीन एवं घटिया निर्माण कार्य की पोल खुल गई। सड़कें धसकने लगे, ब्रिज क्रेक होने लगे। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार रमन सरकार के घटिया निर्माण को दुरूस्त करवा रही है। एक्सप्रेस-वे का सुधार कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
भिलाई नगर/ शौर्यपथ / भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निगम के प्रथम वार्ड क्रमांक 1 खमरिया के अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुंचकर विकास कार्यों का जायजा लिया! उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी जाहिर की, ड्राइंग डिजाइन के अनुरूप कार्य हो रहा है या नहीं इसका अवलोकन किए! उन्होंने भौतिक, रसायन एवं बायो लैब के कक्ष का अवलोकन किया! आयुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर छड़ खुला पाया, विद्युत के बोर्ड कुछ स्थानों पर खुले मिले! उन्होंने तत्काल इसके मरम्मत के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए! स्कूल के भीतर कुछ स्थानों पर पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए! आयुक्त ने कहा कि बाहरी कैंपस के अलावा स्कूल के अंदर छोटे-छोटे कार्यों पर भी विशेष ध्यान देना होगा!
बेहतर शिक्षा के लिए अनुकूल माहौल निर्मित करने व अध्ययन संबंधित तथा छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है! माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री भूपेश बघेल ने उन बच्चों के लिए राह खोल दी है जो कि आर्थिक तंगी की वजह से अंग्रेजी शिक्षा का लाभ नहीं ले पा रहे थे! स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के शुभारंभ होने के बाद बच्चों को हिंदी माध्यम के साथ-साथ अंग्रेजी माध्यम की भी शिक्षा मिल रही है! उल्लेखनीय है कि खमरिया के अंग्रेजी माध्यम स्कूल का शुभारंभ 2 अगस्त को किया गया था इसी दिन स्कूल के उन्नयन कार्य के लिए भूमि पूजन भी हुआ था! स्कूल में कक्षा प्रथम से लेकर 12वीं तक की शिक्षा मिल रही है! निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त मनीष गायकवाड, कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा, सहायक अभियंता सुनील दुबे एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे!
आकर्षक रूप में नजर आएगा स्कूल, होंगे कई सारे कार्य कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर अंग्रेजी माध्यम स्कूल खमरिया में छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा कई सारे कार्य किए जाएंगे!
56.44 लाख की लागत से स्कूल एक नए स्वरूप में नजर आएगा! पुराने बिल्डिंग को रिनोवेट करके आकर्षक बनाया जाएगा, सुरक्षा एवं शोर-शराबे से बचने चारों ओर से बाउंड्री वॉल होगी, मुख्य प्रवेश द्वार होगा, गार्डनिंग की जाएगी, लैब निर्माण किया जाएगा, स्कूल में विभिन्न आयोजन के लिए 2 पोर्च का निर्माण होगा, पूरे मैदान में कीचड़ से निजात दिलाने पेवर ब्लॉक लगेगा, शौचालय का निर्माण होगा, पेयजल के लिए बोर की सुविधा रहेगी, इलेक्ट्रिकल पोल लगाए जाएंगे इसके अतिरिक्त आकर्षक म्यूरल बनाई जाएगी!
राजनांदगांव / शौर्यपथ / प्रार्थी संतोष मेश्राम पिता स्व. पंचम मेश्राम उम्र 45 साल निवासी शकरपुर वार्ड का 10 ओपी चिखली राजनांदगांव रिपोर्ट दर्ज कराया कि 20 सितंबर 2021 के रात्रि करीबन 8.30 सोनू आया और बताया कि हर्ष उर्फ भुरू तर्फ सैनी लोग रिम्पी को मार दिये है, तब मैं जाकर देखा साहू बर्तन दुकान के सामने गली में गिरा पड़ा था। सिर, दोनों आँख से खून निकल रहा था, जिसे उठाकर ईलाज के लिये मेडिकल कॉलेज पेंड्री लेकर गया, जहां डॉक्टर द्वारा मेरे लड़के को मृत घोषित कर दिया। मेरे बेटे का दोस्त सोनू बताया कि हर्ष उर्फ मुरू उर्फ सैनी एवं रिम्पी के बीच पुरानी बात को लेकर शमशान घाट में विवाद हुआ था, फिर हर्ष उर्फ मुरू उर्फ सैनी देख लुंगा की धमकी देकर चला गया था। मैं एवं रिम्पी शारदा चौक में बैते थे, उसी समय हर्ष उर्फ भुरू उर्फ सैनी एवं दयानंद हाथ में हसिया लेकर एवं गणेश हाथ में टंगिया एवं राड लेकर आया और रिम्पी को माँ-बहन की गाली देकर आज तुझे जान से खत्म कर देंगे, कहकर तीनों रिम्पी को दौड़ाने लगे एवं हर्ष उर्फ नुरू उर्फ सैनी एवं दयानंद रिम्पी को हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे, तभी गणेश पीछे से आया और अपने हाथ में रखे राड से रिम्पी को 5-6 बार मारपीट किये, जिससे रिम्पी के माथे से खून निकल रहा था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 597/21 धारा 302, 34 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के दिये दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन एवं डीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली के मार्ग दर्शन से चौकी प्रभारी चिखली चेतन चंद्राकर के नेतृत्व में आरोपी के पता साजी हेतु टीम गठित कर आरोपीगण का पता तलाश किया जा रहा था, जो कि प्रकरण के दो आरोपी के शंकरपुर में होने की सूचना पर तत्काल शंकरपुर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपीगण हर्ष उर्फ सैनी एवं अपचारी बालक को शंकरपुर से एवं आरोपी गणेशदास वैष्णव उर्फ लल्लू उर्फ राक्षक को मुखबीर सूचना पर से ग्राम कांकेतरा से पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जो घटित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त दो नग हसिया, एक नग लोहे का टंगिया एवं एक लोहे के राड लंबाई करीबन 3.5 फीट एवं गोलाई 10 सेमी को बरामद कराये। आरोपीगण को 22 सितंबर 2021 को माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा जाता है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर, सउनि हिम्मत सिंह यादव, प्रधान आरक्षक नंदकुमार फरदिया, आरक्षक राजकुमार बंजारा, प्रियशील जागृत, गिरजाशंकर देवांगन, सूरज चंद्राकर, रामचंद्र चंद्रवंशी, नेमकरण जघेल का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।
29 सितंबर से जमा होंगे ऑनलाइन आवेदन
छत्तीसगढ़ के मूल निवासी कर सकेंगे आवेदन
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में जूनियर इंजीनियर (जेई) समेत डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 707 पदों पर नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किये गए हैं। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी के लिए जेई के 307 पद हैं तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के 400 पद हैं। इसके लिए 29 सितंबर को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन जमा किये जा सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को पॉवर कंपनी की वेबसाइट www.cspc.co.in पर लॉग-इन कर आवेदन सहित अन्य दस्तावेज अपलोड करना होगा।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अध्यक्ष अंकित आनंद ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी में जेई के 307 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में जेई के 193 पद, जनरेशन कंपनी में 62 और ट्रांसमिशन कंपनी में 12 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इनमें इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इंफरमेशन टेक्नालॉजी संकाय के पद हैं।
तीनों पॉवर कंपनी में सिविल संकाय के 40 पद हैं, जिनके लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं।
इसी तरह डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए ट्रांसमिशन कंपनी में 50 पद और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 350 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अंतर्गत बस्तर (जगदलपुर) क्षेत्र में 68 और सरगुजा (अंबिकापुर) क्षेत्र में 44 पदों पर भर्ती होगी। बस्तर और सरगुजा क्षेत्र के लिए वहीं के स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकेंगे। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग और राजनांदगांव क्षेत्र के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के 238 पद हैं, जिनमें पूरे प्रदेश के मूल निवासी आवेदन कर सकेंगे।
जूनियर इंजीनियर एवं डाटा एंट्री आपरेटर पदों के स्टायपेंड, दायित्व, भर्ती के लिए वांछित अर्हता, आयुसीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क व चयन प्रकिया की विस्तृत जानकारी पॉवर कंपनी की वेबसाइट में देखी जा सकती है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने गुरूवार को जिपं सभाकक्ष में जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण को लेकर लो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको शत-प्रतिशत प्राप्त करना है। इसके लिए सतत रूप से मानीटरिंग करते हुए कोरोना महामारी से बचने के लिए 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को प्रेरित कर कोविड का टीकाकरण किया जाए।
गुरूवार को आयोजित समीक्षा बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक से किए जा रहे टीकाकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में लोगों को प्रेरित करने के लिए जो भी अमला लगता है उसे लगाएं, ऐसे व्यक्तियों के द्वारा जो पहले से टीका लगवा चुके हैं उनके माध्यम से भी लोगों को प्रेरित कराया जाए, ताकि जिले के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण हो सके और वे इस महामारी से बच सकें। उन्होंने कहा कि भले ही अभी वर्तमान में तीसरी लहर का असर नहीं है, लेकिन जरूरी है कि सभी चिकित्सीय अधिकारी पहले से ही इससे बचाव करने के लिए अस्पतालों की आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त कर लें। सभी अस्पतालों में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, दवाईयां, सैनेटाइजर, मास्क, थर्मामीटर आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे।
सभी अस्पतालों में साफ-सफाई, लाइट आदि की व्यवस्था रहे। उन्होंने बैठक में कहा कि अस्पतालों में वेंटीलेटर चलाने के लिए अमले को प्रशिक्षित किया जाए, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए। इसके अलावा सभी गांवों में स्वास्थ्य की सुविधाओं को पहुंचाने का लक्ष्य है, इसलिए हाट बाजार योजना के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर लगाकर नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि हमर अस्पताल, हमर लैब, हमर ब्लड बैंक में सारी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जाए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जिला नोडल अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सराहनीय योगदान के लिए मिला सम्मान
जिपं सीईओ श्री ठाकुर के द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत जनहित में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वाले किओस्क आपरेटर, वीएलई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान किओस्क आपरेटर श्री दीपक कुमार सुमन, श्री संजय देवांगन, वीएलई श्री नूतन कुमार को दिया गया।
कांकेर/ शौर्यपथ / भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत से नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी को भानुप्रतापपुर पुलिस ने बल्लारपुर जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र से अपहृत बालिका को बरामद एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मिली जानकारी अनुसार 20.09.2021 को प्रार्थिवा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इनकी नाबालिग पुत्री बिना बताये घर से कहीं चली गई है तथा नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का संदेह व्यक्त करने की रिपोर्ट पर दिनांक 20.09.2021 को गुम इंसान क्रमांक 32/21 अपराध क्रमांक 199/2021 धारा 363 भादवि.कायम कर विवेचना में लिया गया एवं वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया नाबालिग बालिका संबंधित अपराध घटित होने से मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा के द्वारा तत्परता पूर्वक एवं तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर तथा अति पुलिस अधीक्षक कांकेर गोरखनाथ बघेल , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) भानुप्रतापपुर प्रशांत कुमार सिह पैकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेशचंद्र दीवान के नेतृत्व में टीम गठित किया गया और त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृता एवं आरोपी के पता तलाश हेतु टीम रवाना किया गया था जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय कांकेर सायबर सेल के मदद से अपहृता का ग्राम बल्लरपुर थाना बल्लारपुर ( महाराष्ट्र ) में होना पता चलने पर संबंधित जगह जाकर पता तलाश किया गया जो बल्लरपुर जिला चंद्रपुर ( महाराष्ट्र ) में जाकर पता करने पर आरोपी कार्तिक सौदागर पिता सुरेश पाल सौदागर उम्र 22 वर्ष साकिन बल्लारपुर थाना बल्लारपुर जिला चंद्रपुर ( महाराष्ट्र ) के कब्जे से अपहृता बालिका को दिनांक 21.09.2021 के रात्रि 11:30 बजे बरामद किया गया अपहृता व आरोपी का मेडिकल मुलाहिना पश्चात् अपराध घटित होना पाये जाने व आरोपी द्वारा अपराध करना कबूल करने पर आरोपी को धारा 363,376 भादवि . , 4 पाक्सो एक्ट के तहत दिनांक 22.09.2021 के 16:35 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भानुप्रतापपुर में पेश किया गया जहां आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल किया गया सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना भानुप्रतापपुर के उप निरीक्षक अखिलेश बींवर , महिला प्रधान आरक्षक 283 उमित्रा टेकाम , आरक्षक 762 राजेश नेताम , 891 राजेन्द्र रावटे , महिला आरक्षक 59 सगनी पोटाई , 587 रेवती पोया , काउल्लेखनीय योगदान रहा ।
कांकेर / शौर्यपथ / कांकेर पुलिस ने महिला का अश्लील फोटो फेसबुक में वायरल करने वाले आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है थाना कांकेर क्षेत्र की रहने वाली प्रार्थिया ने थाना कांकेर में दिनांक 22/09/21 को थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी मोहम्मद सेराज शेख पिता क़यामत शेख उम्र 29 वर्ष बेलदाना निवासी मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल वर्ष 2018 में कांकेर में काम करने आया था उसी दौरान महिला से आरोपी की जान पहचान हुई थी आरोपी पीड़िता के मध्य प्रेम संबंध हो गया था उसी दौरान पीड़िता की अश्लील फोटो आरोपी ने अपने मोबाइल से ले लिया था आरोपी वर्ष 2019 में वापस अपने गृह ग्राम पश्चिम बंगाल चले गया था पीड़िता के मोबाइल नंबर पर आरोपी मोहम्मद सेराज शेख बातचीत करते रहता था वर्ष 2020 के दिसंबर महीने आरोपी एवं पीड़िता के बीच किसी बात को लेकर अनबन होने पर दोनों के बीच बातचीत होना बंद हो गया था इसी बात पर आरोपी ने पीड़िता का अश्लील फोटो एवं वीडियो फेसबुक पर वायरल कर दिया था पीड़िता को इस बात की जानकारी अपने परिचितों से मिलने पर पीड़िता ने दिनांक 22/08/21 को थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी .
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी मोहम्मद सेराज शेख के विरुद्ध अपराध क्रमांक 213/21 धारा 509(ख), भादवि 67 (ए) आई टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कांकेर पुलिस द्वारा सायबर सेल की सहायता से तकनीकी विवेचना कर आरोपी के संबंध में जानकारी संकलित किया गया विवेचना में आरोपी के पश्चिम बंगाल में होने की जानकारी प्राप्त होने पर थाना कांकेर की टीम ने आरोपी मोहम्मद सेराज शेख पिता क़यामत शेख उम्र 29 वर्ष बेलदाना निवासी मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया पीड़िता का अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया है आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
*घटना में संलिप्त तीन आरोपियों कुछ चंद घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार*
*घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद, भादवि एवं आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*
*थाना नगरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही*
दिनांक 22.09.2021 को मोबाईल से सूचना मिला कि नगरी में चाकूबाजी की घटना हुई। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री मयंक रणसिंह के हमराह तत्काल पुलिस टीम आरोपियों के धरपकड़ हेतु रवाना हुए। उक्त घटना पर थाना नगरी में पंजीबद्ध अपराध धारा 307, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के आरोपियों की पता तलाश करते हुए *आरोपी- धीरज बिसेन, बिट्टू उर्फ तरूण कुंजाम एवं आकाश कुमार ध्रुव* जो घटना के बाद भागने के फिराक में थे जिन्हें घेराबंदी कर सिहावा बस स्टेण्ड से पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में घटना में प्रयुक्त चाकूओं को घटनास्थल के पास छिपाकर रखना बताएं, जिसे उनकी निशानदेही पर जप्त किया गया है। अपराध स्वीकारोक्ति मेमोरेंडम कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। मामले की विवेचना क्रम में घटना में संलिप्त अन्य के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है।
*गिरफ्तार आरोपी-*
01. धीरज बिसेन पिता स्व० नंद कुमार विसेन उम्र 19 वर्ष साकिन मीरा राईसमील पारा वार्ड क्रमांक 08 नगरी
02. बिट्टू उर्फ तरूण कुंजाम पिता गणेश कुंजाम उम्र 18 वर्ष 08 माह जंगल पारा नगरी
03. आकाश कुमार ध्रुव पिता कृष्ण कुमार ध्रुव उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 12
संपूर्ण कार्यवाही एवं 6 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री मयंक रणसिंह, थाना प्रभारी नगरी श्री कोमल नेताम, सउनि नेहरू राम साहू, आरक्षक योगेश ध्रुव, धरमवीर राजपूत, नवदीप ठाकुर, सालिक पात्रे, ढालसिंह ध्रुव, रूपेन्द्र साहू, मनोज ध्रुव, हेमलाल ध्रुव, ईशु टण्डन एवं डीआरजी बल नगरी का विशेष योगदान रहा।
रायपुर/ शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में जंगली हाथियों के एक झुंड ने लोगों को डरा दिया है. सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथी बेखौफ होकर रेल की पटरियां और गांव की पगडंडियां पार कर रहे हैं, वहीं ग्रामीण हाथियों के चलते खासे डरे हुए हैं. अरंड बस्ती और रेलवे स्टेशन के इलाके में यह हाथी नजर आए हैं. पिछले सप्ताह हाथियों के हमले में दो लोग मारे गए थे, जिसके बाद जिले में हाथियों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. यही कारण है कि लोग हाथियों के चलते काफी परेशान हैं और डरे हुए हैं.
हाथियों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. जिनमें से एक वीडियो में हाथी एक रेलवे स्टेशन के नजदीक पटरी पार कर रहे हैं. हाथियों का दल अरंड बस्ती और रेलवे स्टेशन होते हुए चम्पाई पहाड़ी की ओर पहुंचा. जिसके बाद से आसपास के गांवों में दहशत है. हालांकि वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंच गया है.
वहीं दूसरे वीडियो में हाथी एक गांव की तंग गलियों से गुजरते नजर आ रहे हैं. कच्चे पक्के मकानों के बीच तंग गलियों से गुजरते हाथियों के दल को देखकर हर कोई यही चाह रहा था कि हाथी किसी भी तरह से यहां से चले जाएं. लोगों को डर था कि कहीं हाथी उनके घरों में कोई नुकसान न कर दें.
पिछले सप्ताह हाथियों ने दो लोगों की जान ले ले थी,जिसके चलते लोगों में हाथियों को लेकर के काफी डर पैदा हो गया है. इस तरह से जिले में हाथियों के हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह तक पहुंच चुकी है. यही कारण है कि लोग बस यही चाहते हैं कि यह हाथी यहां से चले जाएं.