August 02, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

रायपुर / शौर्यपथ /

      मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए दुर्ग जिले  के अंतर्गत साजा विधानसभा के ग्राम बोरी पहुंचे जहां हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। ग्रामीण जनों ने बड़ी संख्या में हेलीपैड पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साजा विधानसभा के ग्राम बोरी में नवीन तहसील कार्यालय का विधि विधान के साथ पूजा कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी उपस्थित हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तहसील कार्यालय के लोकार्पण के पश्चात, यहां 12 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। उन्होंने गुलशन साहू, शिव कुमार, यामिनी निषाद, मोहित साहू, टिकेश्वरी, यामिनी देवांगन, तुलसी बाई को ओबीसी और पूर्वा, नीलम, विक्रांत को एससी और देविका ठाकुर, कुणाल सिंह को एसटी का जाति प्रमाणपत्र भी प्रदान किया।उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर एवं राज्यगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
   मुख्यमंत्री ने ग्राम बोरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चों से भेंट की, इस अवसर पर बच्चों ने  मुख्यमंत्री को उनका स्केच भी भेंट किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके साथ सेल्फी भी ली।
प्रशासनिक विकेंद्रीकरण और पारदर्शिता पर जोर
 मुख्यमंत्री बघेल ने बोरी के नवीन तहसील कार्यालय भवन के लोकार्पण के अवसर पर कही ये बात मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 ग्राम पंचायत को नवीन तहसील कार्यालय भवन से लाभ मिलेगा नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन 16 कक्ष से सुसज्जित हैं, जिसमें कर्मचारियों सहित आने वाले लोगों के लिए पूर्ण सुविधाएं हैं। नवीन तहसील कार्यालय के लोकार्पण के मौके पर लोगों में खुशी की लहर थी, स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री बघेल का का आभार जताया
   मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने सार्वजनिक सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने और संतुलित विकास को सुनिश्चित करने के लिए बोरी में इस नवीन तहसील की स्थापना की है। उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण  किया और वहां उपस्थित जनों से रूबरू भी हुए। निरीक्षण के अवसर पर लोक सेवा केंद्र के ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री को बताया कि ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति कहीं भी अपनी सुविधा अनुरूप इंटरनेट के माध्यम से जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन के बीच पारदर्शिता के माध्यम से विश्वास हासिल करना ही छत्तीसगढ़ शासन का मुख्य लक्ष्य है। इसलिए छत्तीसगढ़ शासन  प्रशासन का विकेंद्रीकरण कर रही है और ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन सिस्टम की स्थापना कर रही है ताकि कार्य को सभी के लिए पारदर्शी बनाया जा सके। उन्होंने उपस्थित जनों को बताया कि राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर भी लगाए जाएंगे।
  तहसील कार्यालय के शुरू होने से लोगों के समय की बचत होगी। साथ ही क्षेत्र के 26 ग्राम पंचायतों के लोगों को अपने राजस्व मामलों को सुलझाने में सुविधा होगी। तहसील के अंतर्गत 11 पटवारी हल्के हैं, जिससे राजस्व सुविधा में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ प्रशासनिक कार्य को भी मजबूती मिलेगी।
  नवीन तहसील कार्यालय में कुल 16 कक्ष  हैं। जिसमें 01 मीटिंग हॉल, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 12 कक्ष, प्रसाधन के लिए 02 कक्ष और पेयजल व्यवस्था के लिए 01 वाटर कक्ष भी उपलब्ध है। मुख्यमंत्री बघेल ने धान खरीदी, कर्ज माफी के बारे में पूछा- इस पर सभी ने हाथ उठाकर हामी भरी।मुख्यमंत्री ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी कृषि हित की योजनाओं को हमारी सरकार ने जारी रखा। हमने किसानों को नुकसान नहीं होने दिया।छत्तीसगढ़ के किसान को कोई भी बैंक लोन न पटने को लेकर फोन नहीं करता।
 28 लाख कर्ज माफ हुआ है - कृषक चन्द्रिका
  मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इस साल एक करोड़ 10 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य है। 4 साल में धान खरीदी कितनी ज्यादा बढ़ गई। धान का रकबा 7 लाख बढ़ गया। लोग खेती में वापस आ गए। मुख्यमंत्री ने आगे कहते हुए पूछा कि इससे क्या फर्क पड़ा. इस पर चंद्रिका वर्मा ने बताया कि उनकी 100 एकड़ जमीन है। 28 लाख कर्ज माफ हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रिका जी इतना आंकड़ा तो मैंने पहली बार किसी भेंट-मुलाकात में सुना। चंद्रिका ने बताया कि 2500 कट्टा धान बेच चुका हूं। 2 दिन में पैसा आ गया।
अब तो ऑनलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध हो गई- कृषक पटेल
 देवदत्त पटेल ने कहा कि उनका 60 हजार का कर्ज माफ हो गया है। अभी धान नही बेचा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीन किश्त मिल गई है। इन पैसे से उससे पिकअप ले लिया हूं। डाउन पेमेंट के समय किश्त आ जाती है। पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि अब कर्ज देने में बैंक आनाकानी नहीं करते। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक वालों को पता है कि किसान के पास पैसा है। देवदत्त ने बताया कि पहले 2 बजे रात को लाइन लगते थे, अब तो ऑनलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध हो गई है, कोई टेंशन नही है।
   गोधन न्याय योजना की राशि शिक्षा में खर्च , भाई की शादी हुई धूमधाम से , गोबर विक्रय से गहना क्रय
गोधन न्याय योजना के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा पूछे जाने पर गायत्री यादव, ग्राम- रानीकोकड़ी ने बताया कि 30 हजार का गोबर बेची हूँ, इन पैसों से अपने बेटे को पढ़ा रही हूँ। मुख्यमंत्री से बात करते हुए पहटिया विष्णु यादव ने बताया कि अब तक लगभग 2 लाख 70 हजार का गोबर बेचा और इन्हीं पैसों से भाई की शादी भी करायी, अपने लिए सुपर स्प्लेंडर बाइक भी खरीदी। उर्वशी निषाद ने बताया कि उन्होंने गोबर बेचकर अपने लिए गहना लिया है। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि गोबर सोना हो गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम बोरी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्रवासियों को 44 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने ग्राम लिटिया गौठान में बना गोबर पेंट दिखाया, उन्होंने कहा कि इससे सभी शासकीय भवनों में पोताई कराएंगे। सी-मार्ट में बेचेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क हम शुरू कर रहे हैं, सभी तरह के उद्यम इससे आरम्भ होंगे। इन पार्कों की स्थापना के लिए 600 करोड़ रुपए दिए हैं ताकि उद्यम को आगे बढ़ने का मौका मिले और लोगों को रोजगार। धमधा में लोग तिलहन की फसल लेते हैं तो पेराई क्यों नहीं।
आत्मानंद स्कूल के लिए जताया आभार .
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के विद्यार्थियों से बात की। इसी बीच गीतांजली साहू ने उन्हें मोर छत्तीसगढ़ के माटी...गीत गाकर सुनाया और स्वामी आत्मानंद स्कूल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

लिटिया में आरंभ हुई गोबर पेंट यूनिट, रोजगार की संभावनाएं बढ़ी
  पहले घरों में लीपने का काम गोबर से ही होता था। गोबर से लीपे हुए घर बहुत साफसुथरे होते थे और बैक्टीरिया आदि प्रदूषण से बचे रहते थे। अब आधुनिक टेक्नालाजी से बने हुए गोबर पेंट आ गये हैं जो काफी सस्ते हैं और देर तक टिकते भी हैं। सरकारी भवनों में इन्हें लगाने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिये हैं जिसकी प्रशंसा परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी ने भी की है। लिटिया में इसका काम चल रहा है। यहां सबसे पहली खेप में बारह सौ लीटर गोबर पेंट का उत्पादन हुआ। यहां डिस्टेंपर, इमल्शन आदि का उत्पादन हो रहा है। गांव वाले काफी खुश हैं। आज मुख्यमंत्री ने यहां उत्पादित गोबर पेंट भेंट मुलाकात के दौरान स्थल पर देखा तथा इसकी विशेषताओं के बारे में बताया। गांव की देवकी वर्मा ने विस्तार से इसकी जानकारी दी।  
  मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि हम गोबर पेंट से सरकारी बिल्डिंग में पोताई कराएंगे। सीमार्ट में इसका विक्रय करेंगे। अपनी जमीन से उत्पादित वस्तुओं से हम इतना कुछ कर सकते हैं। ग्रामीण हुनर की पूरी संभावनाओं को हम निखार रहे हैं।

शिकायत का किया निराकरण ..
नवागांव के एक ग्रामीण ने मुख्यमंत्री से गोबर का भुगतान न होने की शिकायत की, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके पेमेंट की स्थिति अभी अधिकारियों ने देखी, आपको इसके पहले के सारे भुगतान दे चुके हैं। आखरी भुगतान क्यों रुका..बैंक में यह स्थिति अधिकारी देखेंगे और भुगतान जिस तकनीकी त्रुटि से रुका है उसे दूर कर भुगतान हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भुगतान की राशि हम नियमित रूप से गोबर विक्रेताओं के खाते में भेज रहे हैं। वहीं नवागांव में अतिक्रमण की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच कर कार्रवाई करेंगे।

      नई दिल्ली /शौर्यपथ  /2022 में बहुत-सी सुर्खियां ऐसी रहीं, जिन्होंने समूची दुनिया को हिलाकर रख दिया, और इनमें रूस का यूक्रेन पर हमला प्रमुख रहा. इसके अलावा, इसी साल एलन मस्क ट्विटर के 'चीफ ट्विट' बने, और ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन के बाद चार्ल्स किंग बने. यूनाइटेड किंगडम में कुछ ही महीनों में तीन-तीन प्रधानमंत्रियों का नियुक्त होना भी दुनियाभर में चर्चा में बना रहा, और ईरान में 22-वर्षीय महसा अमीनी की मौत भी व्यापक विरोध प्रदर्शनों का बायस बनी.
अंतरराष्ट्रीय जगत की 10 सबसे बड़ी हस्तियों पर एक नज़र डालते हैं, जो सुर्खियां बनाते रहे...
1. वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की
रूस द्वारा छेड़े गए युद्ध का बहादुरी से सामना करने के चलते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की एक नायक की तरह उभरे. रूस के आक्रमण पर दुनियाभर का ध्यान बनाए रखने की खातिर ज़ेलेन्स्की ने रोज़ाना भाषण दिए, और सोशल मीडिया का भी जमकर इस्तेमाल किया. उन्हीं की कोशिशों के फलस्वरूप अंतरराष्ट्रीय सरकारें रूस के खिलाफ एकजुट हुईं, और वैश्विक कंपनियों ने रूस से बाहर निकलकर यूक्रेन का समर्थन करना शुरू कर दिया.
2. व्लादिमिर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था, और उन्हें उम्मीद थी कि उनका मुल्क युद्ध को आसानी से जीत लेगा, लेकिन यूक्रेनियों ने देश की रक्षा के लिए अविश्सनीय बहादुरी दिखाई, और उन्हें (यूक्रेनवासियों को) दुनियाभर से व्यापक समर्थन भी मिला. यह युद्ध द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद से अब तक का सबसे घातक यूरोपीय संघर्ष है, और वर्ष 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से रूस और पश्चिमी देशों के बीच सबसे बड़ा टकराव है, जिसके चलते फिलहाल इसका जल्द ही अंत होना भी दिखाई नहीं दे रहा है.
3. एलन मस्क
एलन मस्क ने इसी साल अक्टूबर में माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर का 44 अरब अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण किया, और उसके तुरंत बाद शीर्ष अधिकारियों सहित 7,400 कर्मचारियों वाले ट्विटर के आधे से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया. उन्होंने चीन के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'वीचैट'  का नया संस्करण बनाने से लेकर सुपर ऐप बनाने तक के आइडिया सामने रखे हैं, जिसमें शॉपिंग के साथ-साथ बैंकिंग और सोशल मीडिया तक भी शामिल होगा.
साल के खत्म होते-होते ट्विटर के शीर्ष पर उनका बने रहना भी सवालों के घेरे में आ गया - खुद उन्हीं के द्वारा - क्योंकि उन्होंने ट्विटर पर एक पोल आयोजित किया, जिसके नतीजों को मान लेने का वादा उन्होंने किया था, और पोल के नतीजों में उन्हें पद से हट जाने के लिए ज़्यादा वोट दिए गए. उसी शाम, उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, "कोई और भी यह पद नहीं चाहता है..."
4. ऋषि सुनक
ब्रिटेन के पहले गैर-श्वेत और पहले दक्षिण-एशियाई मूल के प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया. उन्होंने अक्टूबर में PM पद ग्रहण किया, जब उनकी पूर्ववर्ती लिज़ ट्रस ने दो माह से भी कम वक्त तक PM रहकर त्यागपत्र दे दिया, और ब्रिटिश इतिहास में सबसे कम समय तक सेवा करने वाली प्रधानमंत्री बनकर विदा हुईं.
5. द्रौपदी मुर्मू
द्रौपदी मुर्मू भारत की पहली जनजातीय तथा दूसरी महिला राष्ट्रपति बनीं. उन्होंने 25 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्थान लिया. द्रौपदी मुर्मू देश की सबसे कमउम्र तथा पहली ऐसी राष्ट्रपति भी हैं, जो स्वतंत्रता के पश्चात जन्मीं.
6. जॉनी डेप
वर्ष 2022 में हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के बीच घरेलू दुर्व्यवहार के आरोपों को लेकर चला मानहानि का मुकदमा भी सुर्खियों में बना रहा. केस की सनवाई के बाद अमेरिकी जूरी ने पाया कि डेप और एम्बर, दोनों ने एक-दूसरे को बदनाम किया, लेकिन 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' स्टार जॉनी का अधिक मज़बूती से पक्ष लिया. जॉनी डेप ने इस विभाजित फैसले को जीत के रूप में देखा, और कहा, "जूरी ने मुझे मेरा जीवन लौटा दिया..."
7. एम्बर हर्ड
CelebTattler के मुताबिक, वर्ष 2022 में सबसे अधिक गूगल की गई ए-लिस्टर्स की सूची में शीर्ष पर रहीं एम्बर हर्ड. US में उनका नाम हर माह औसतन 56 लाख बार सर्च किया गया.
36-वर्षीय अभिनेत्री एम्बर हर्ड के सुर्खियों में आने की सबसे बड़ी वजह दिसंबर, 2018 में 'द वाशिंगटन पोस्ट' के लिए लिखे गए एक ऑप-एड पर उनके पूर्व पति जॉनी डेप द्वारा किया गया मुकदमा रहा. इस ऑप-एड में 'एक्वामैन' स्टार एम्बर हर्ड ने खुद को 'घरेलू हिंसा की शिकार हस्ती' के रूप में वर्णित किया था. हर्ड ने डेप का नाम नहीं लिया था, लेकिन डेप ने एम्बर पर मुकदमा दायर कर दिया, और हर्जाने के तौर पर पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर की मांग की. इसके बाद एम्बर ने 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का मुकदमा दायर कर दिया, और दावा किया कि जॉनी डेप के वकील एडम वॉल्डमैन द्वारा दिए गए बयानों से उनकी मानहानि हुई. एडम वॉल्डमैन ने 'डेली मेल' से कहा था कि एम्बर हर्ड के दुर्व्यवहार के दावे 'मनघड़ंत' थे.
8. विल स्मिथ
ऑस्कर के स्टेज पर हंगामा पैदा कर देने वाले विल स्मिथ भी सुर्खियों में छाए रहे, जब उन्होंने मंच संचालन कर रहे कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज पर चढ़कर चांटा जड़ दिया, क्योंकि क्रिस ने उनकी पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ को लेकर मज़ाक किया था. क्रिस रॉक ने जाडा पिंकेट स्मिथ के छोटे बालों की तुलना फिल्म 'जी.आई. जेन' में डेमी मूर के किरदार से की थी, और कहा था कि जाडा को सीक्वेल में काम करना चाहिए.
अब विल स्मिथ पर अगले 10 साल के लिए ऑस्कर समारोह में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी गई है, और इसके अलावा उन्हें अगले दशक में अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज़ द्वारा आयोजित किसी भी अन्य कार्यक्रम में शिरकत की अनुमति भी नहीं दी जाएगी.
9. किंग चार्ल्स
सितंबर में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के देहावसान के बाद युवराज चार्ल्स आखिरकार यूनाइटेड किंगडम के राजा बने, और 70 साल से भी लम्बा इंतज़ार खत्म हुआ, जो ब्रिटिश इतिहास में किसी युवराज द्वारा गद्दी पर पहुंचने के लिए किया गया सबसे लंबा इंतज़ार रहा. 1,000 साल से चली आ रही वंशावली में सबसे बड़ी उम्र, 73 साल, में गद्दी पर विराजमान होने वाले चार्ल्स की दूसरी पत्नी कैमिला हर पल उनके साथ रहीं.
10. महसा अमीनी
22-वर्षीय ईरानी युवती महसा अमीनी को हिजाब नहीं पहनने के लिए 13 सितंबर को तेहरान में गिरफ़्तार किया गया था. वह तीन दिन तक हिरासत में रहीं, और 16 सितंबर को ईरानी अधिकारियों ने बताया कि महसा अमीनी की पुलिस हिरासत में ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. बहुत-सी ख़बरों के मुताबिक, महसा को पुलिस ने पीटा था, जिसकी वजह से वह कोमा में चली गई थी. महसा अमीनी की मौत के चलते देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, और 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गए.

नई दिल्ली/शौर्यपथ /दिल्ली में कोरोना को लेकर गंभीरता दिखाते हुए बड़ा फैसला लिया गया था. जिसके तहत सरकारी स्कूल के सभी शिक्षक 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट  पर तैनात करने का फैसला किया गया था. लेकिन अब टीचर्स और अन्य टीचिंग स्टाफ्स को एयपोर्ट पर कोरोना ड्यूटी में लगाने का आदेश वापस लिया जा चुका है.
डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से डीएम वेस्ट द्वारा जारी ऑर्डर में कहा गया है कि इस ड्यूटी से इन्हें एग्जेम्प्ट किया जा रहा है. 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक के लिए अलग-अलग शिफ्ट में 85 टीचर्स और अन्य टीचिंग स्टाफ की एयरपोर्ट पर ड्यूटी लगाई गई थी. इस आदेश का टीचर्स ने भी विरोध किया था और सवाल उठ रहे थे.
अब इस आदेश को वापस लेते हुए कहा गया है कि ज़रूरत पड़ी तो सिविल डिफेंस स्टाफ को एयरपोर्ट पर लगाया जाएगा.  दिल्ली सरकार के स्कूलों के कई शिक्षकों को सर्दियों की आगामी छुट्टियों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर तैनात करने का फैसला लिया गया था, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि लोग वहां पर कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें.
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिलाधिकारी (पश्चिम) ने यह आदेश जारी किया था. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के विभिन्न सरकारी स्कूलों के कम से कम 85 शिक्षक 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक ड्यूटी पर रहेंगे. दिल्ली में एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. लेकिन अब इस आदेश को वापस ले लिया गया है.

नई दिल्ली/शौर्यपथ  /रूसी दूतावास ने आज कहा कि ओडिशा पुलिस को दो दिनों के भीतर राज्य के एक ही होटल में उसके दो नागरिकों की मौत के मामले में अभी तक कोई आपराधिक कड़ी नहीं मिली है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पावेल एंटोव और व्लादिमीर बिडेनोव ( की दो दिन के अंतराल में ओडिशा के रायगडा जिले के एक ही होटल में मौत हो गई थी. ये दोनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक रहे हैं. विशेष रूप से, पावेल एंटोव, जो रूस में एक सांसद थे. उन्होंने हाल ही में यूक्रेन पर रूसी हमलों की आलोचना करते हुए एक संदेश भेजा था. लेकिन कई रिपोर्टों के अनुसार बाद में उन्होंने बयान वापस ले लिया था.
पुलिस ने कहा कि 65 वर्षीय पावेल एंटोव शनिवार को होटल के बाहर खून से लथपथ पाए गए थे. होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर उनकी मृत्यु हो गई थी. संदेह है कि यह आत्महत्या है क्योंकि एंटोव कथित तौर पर अपने दोस्त की मौत के बाद उदास थे. एंटोव के सह-यात्री व्लादिमीर बिडेनोव 22 दिसंबर को होटल की पहली मंजिल पर अपने कमरे में बेहोशी की हालत में पाए गए थे. उनके पास शराब की कुछ खाली बोतलें थीं.
जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. भारत में रूसी दूतावास ने NDTV को बताया, "हम ओडिशा में हुई घटना से अवगत हैं, जहां हमारे दो नागरिकों की मृत्यु हो गई. हम मृतकों के परिजनों के साथ-साथ लगातार संपर्क में हैं. स्थानीय अधिकारियों के साथ भी संपर्क में हैं. जहां तक हम जानते हैं, पुलिस को अभी तक इन दुखद घटनाओं में एक आपराधिक घटक नहीं दिख रहा है.
   पावेल एंटोव की मौत पर, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लगता है, समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक पुलिस कार्यालय के हवाले से बताया.

        नई दिल्ली /शौर्यपथ  /महाराष्ट्र और कर्नाटक सीमा विवाद पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अब महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने कर्नाटक के साथ सीमा विवाद को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया है. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. महाराष्ट्र के प्रस्ताव में कहा गया है कि 865 मराठी भाषी गांव हैं, और "इन गाँवों का हर इंच महाराष्ट्र में लाया जाएगा". सुप्रीम कोर्ट में इसके लिए जो भी आवश्यक होगा, महाराष्ट्र सरकार ऐसा करेगी.
प्रस्ताव में कहा गया है कि "बेलगाम, कारवार, बीदर, निपानी, भालकी का हर इंच" महाराष्ट्र का हिस्सा होगा. कर्नाटक ने गुरुवार को महाराष्ट्र के द्वारा खड़े किए गए सीमा विवाद की निंदा की थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव को ध्वनि-मत से पारित किया गया था. इस प्रस्ताव में कहा गया है क‍ि कर्नाटक की भूमि, जल, भाषा और कन्नडिगा के हितों से संबंधित मामलों पर कोई समझौता नहीं है.
         इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि कर्नाटक के लोगों और सदस्यों (विधानसभा के) की भावनाएं इस विषय पर एक हैं, और अगर यह प्रभावित होता है, तो हम सभी एकजुट होकर राज्य के हितों की रक्षा के लिए संवैधानिक और कानूनी उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

        नई दिल्ली /शौर्यपथ /आईसीआईसीआई बैंक लोन घोटाले  में आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति को तत्काल राहत देने से बॉम्बे हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया है. अदालत ने दो जनवरी को नियमित अदालत में अपील करने का दिया निर्देश. सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी अवैध बताते हुए हाई कोर्ट से इन्होंने राहत देने की मांग की थी और सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी को निरस्त कर रिहाई की गुहार लगाई थी.
बता दें कि चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को अपने दिल्ली कार्यालय में संक्षिप्त पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. शनिवार को उन्हें मुंबई में विशेष अवकाशकालीन अदालत के न्यायाधीश एस एम मेनजोंगे के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें सीबीआई की हिरासत में भेज दिया.
जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि आईसीआईसीआई बैंक ने वेणुगोपाल धूत द्वारा प्रवर्तित वीडियोकॉन समूह की कंपनियों को बैंकिंग विनियमन अधिनियम, आरबीआई के दिशानिर्देशों और बैंक की ऋण नीति का उल्लंघन करते हुए 3,250 करोड़ रुपये की ऋण सुविधाएं मंजूर कीं.
हिरासत संबंधी सुनवाई के दौरान, जांच एजेंसी की ओर से पेश विशेष सरकारी वकील ए लिमोजिन ने दलील दी थी कि चंदा कोचर ने वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (वीआईईएल) को 300 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा को मंजूरी देकर आईपीसी की धारा 409 के तहत ‘आपराधिक विश्वासघात' भी किया. चंदा कोचर ने वीडियोकॉन समूह के प्रबंध निदेशक वी एन धूत से कथित रूप से प्राप्त 64 करोड़ रुपये को अपने पति की कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल लिमिटेड में निवेश करके अपने स्वयं के उपयोग के लिए परिवर्तित कर दिया.
सीबीआई ने कल इस मामले में  वी एन धूत को भी गिरफ्तार किया है.

लखनऊ/शौर्यपथ / मुरादाबाद पहुंचे कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का एक विवादित बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने पार्टी नेता राहुल गांधी को भगवान राम की उपाधि दी है. सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान राम बताते हुए कांग्रेसियों को भरत की संज्ञा भी दी. सलमान खुर्शीद आज प्रेस वार्ता कर रहे थे. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर हो रही इस प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि
भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है, तो कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है. हमेशा भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं. भरत जी उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं. खड़ाऊ लेकर हम उत्तर प्रदेश में चले हैं. उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई है तो राम जी भी पहुंचेंगे यह हमारा विश्वास है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. यात्रा की अगुवाई खुद राहुल गांधी कर रहे हैं. कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा अब तक नौ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान,हरियाणा और दिल्ली से गुजर चुकी है. यात्रा लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के बाद अब यूपी में दाखिल होगी. जनवरी की 3 तारीख यानी नए साल में भारत जोड़ो यात्रा ग़ाज़ियाबाद के लोनी से यूपी में दाख़िल होगी.  

मुंबई/शौर्यपथ /मुंबई की एक विधि विज्ञान प्रयोगशाला का दल पालघर जिले में टेलीविजन धारावाहिक के उस सेट पर पहुंचा, जहां अभिनेत्री तुनिषा शर्मा शनिवार को मृत मिली थीं. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फोरेंसिक दल ने तुनिषा द्वारा कथित रूप से फांसी के लिए इस्तेमाल क्रेप बैंडेज समेत अन्य सामग्री जब्त की.
अधिकारी के अनुसार, कलीना प्रयोगशाला के दल ने सोमवार को सेट का मुआयना किया और उन कपड़ों तथा आभूषणों को भी जब्त कर लिया जो तुनिषा (21) ने शनिवार को घटना वाले दिन पहले थे. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने तुनिषा के साथी कलाकार शीजान खान का मोबाइल फोन और कपड़े जब्त कर लिये हैं, जो उसने घटना वाले दिन पहन रखे थे.
अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने शनिवार को सेट पर मौजूद रहे लोगों समेत 16 लोगों के बयान दर्ज किये हैं. तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को शीजान (27) को गिरफ्तार कर लिया गया था. वसई के एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि शीजान ने जांच अधिकारियों को बताया था कि तुनिषा के साथ उसके रिश्ते तीन महीने तक रहे और फिर दोनों की बनी नहीं. उसने दोनों के बीच उम्र के अंतर का भी जिक्र किया.
अधिकारी ने कहा कि अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं मिला कि तुनिषा और शीजान ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड के मद्देनजर अलग होने का फैसला कर लिया था. श्रद्धा की हत्या के मामले में उसके लिव-इन साथी आफताब पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' में काम कर रही तुनिषा शनिवार को सेट पर वॉशरूम में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी.
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गिरीश महाजन ने आरोप लगाया था कि तुनिषा की मौत ‘लव जिहाद' का मामला है और राज्य सरकार ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए कड़ा कानून लाने पर विचार कर रही है. महाजन की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि भाजपा इस मामले को ‘लव जिहाद' का बताकर जनता का ध्यान महत्वपूर्ण मुद्दों से हटाना चाहती है.

  खुर्जा/शौर्यपथ  /उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा में 20 परिवारों ने फिर से हिंदू धर्म अपना लिया है. खुर्जा की कालिंदी कुंज कॉलोनी में धर्म वापसी कार्यक्रम आयोजित किया गया था.  20 परिवारों के 100 से अधिक लोगों ने अलग-अलग धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपनाया. खुर्जा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया, ‘‘20 परिवारों के 100 से 125 लोगों ने धर्म वापसी की है. यह पहले अलग-अलग धर्मों में थे, लेकिन अब सभी सनातन धर्म को अपनाकर बहुत खुशी से आए हैं.''
सामाजिक संस्था राष्ट्रीय चेतना मंच के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया, ‘‘बुलंदशहर जिले के खुर्जा में विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग के तत्वावधान में सनातन धर्म में घर वापसी का कार्यक्रम विधिवत भव्यता के साथ आयोजित किया गया, जिसमें जिन लोगों ने विभिन्न परिस्थिति या लोभवश कुछ वर्ष पहले सनातन धर्म को त्याग कर किसी और पूजा पद्धति में सम्मिलित हो गए थे, आज वह पुनः अपने घर में, अपने सनातन हिंदू समाज में वापस लौट कर आए हैं.''
उन्होंने बताया, ‘‘खुशी खुशी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनके स्वागत का अनुष्ठान किया गया, जिसमें सभी लोगों ने हर्षपूर्वक उपस्थिति जताई है. सभी लोगों ने उस भूल को सुधार करते हुए अपने भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण और सनातन देवी देवताओं को पूजने का संकल्प लिया है और भारत माता की सेवा रक्षा करने की प्रतिज्ञा की है.''
सिंह ने बताया 20 परिवारों का घर वापसी का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ है और पूरी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार सभी के शपथ पत्र और सहमति पत्र तैयार करके विधिवत औपचारिक प्रक्रिया संपन्न कराकर यह वैदिक अनुष्ठान कराया गया.

      नई दिल्ली /शौर्यपथ  /छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक शख्स ने 20 साल की महिला पर कथित तौर पेचकस से 51 बार वार करके हत्या कर दी. शहर के पुलिस अधीक्षक (कोरबा) विश्वदीपक त्रिपाठी ने बताया कि घटना 24 दिसंबर को साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की पंप हाउस कॉलोनी में हुई. पुलिस के मुताबिक, जब आरोपी वहां पहुंचा तो पीड़िता घर में अकेली थी. उसने उसकी चीखों को दबाने के लिए उसके मुंह को तकिए से ढक दिया और पेचकस से उस पर 51 बार वार किया. अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के भाई ने बाद में घर पहुंचने पर उसे खून से लथपथ पाया।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जशपुर जिले के रहने वाले आरोपी की तीन साल पहले पीड़िता से दोस्ती हुई थी, जब वह एक यात्री बस में कंडक्टर के रूप में काम कर रहा था और महिला उसमें यात्रा करती थी.
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी काम के सिलसिले में अहमदाबाद चला गया और दोनों फोन के जरिए संपर्क में थे. जब महिला ने उससे फोन पर बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसके माता-पिता को भी धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापता आरोपी की तलाश की जा रही है.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)