
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर / शौर्यपथ / सूचना के अधिकार अधिनियम के बेहतर क्रियान्यन के लिए छ्त्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी अपने सभी अपीलीय अधिकारी एवं जन सूचना अधिकारियों को छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा के विशेषज्ञों से प्रशिक्षित कर रहा है। इस तारतम्य में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान गुढिय़ारी में हुई। पहले बैच में 30 से अधिक अधिकारी शामिल हुए। अगले दो महीनों में ऐसे पांच बैच में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे।
राज्य सूचना आयोग ने सभी जनसूचना अधिकारियों को समय-समय पर प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत ऊर्जा विभाग ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम तय किया है। जिसमें छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के जनरेशन, ट्रांसमिशन व डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अधिकारी तथा राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अधिकरण (क्रेडा), मुख्य विद्युत निरीक्षक व छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के डॉ. प्रदीप शुक्ला, सेवानिवृत्त आईएएस श्री चंद्रहास बेहार, पूर्व सूचना आयुक्त श्री एसके तिवारी प्रशिक्षण देंगे।
केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान गुढिय़ारी में आज पहले बैच का शुभारंभ मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण ) श्री डी एस भगत एवं स्टेट रिसोर्स पर्सन डॉ. प्रतीक पांडे ने किया। श्री भगत ने सूचना का अधिकार विषय पर आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम– 2005 के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कंपनी के अधिकारियों के लिए रोज पाँच पालियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन मास्टर ट्रेनर श्री प्रतीक पांडेय ने अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों का उल्लेख करते हुए जन सूचना अधिकारी के कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन सूचना अधिकार के तहत सूचना अधिकारी की महती भूमिका होती है कि वे समयबद्ध आवेदनों का निराकरण करें। इस अधिनियम में सूचना अधिकारी अपने दायित्वों से नहीं बच सकता ऐसे में नियमों की सही जानकारी उसके लिए बेहतर बचाव होता है।
उन्होंने सूचना का अधिकार को लेकर व्यवहारिक कठिनाइयों तथा उनके सरल उपायों को उदाहरणों के माध्यम से साझा करते हुए अधिकारियों के सवालों का समाधान किया। प्रशिक्षण के दौरान आवेदन की प्रक्रिया में सूचना अधिकारी की भूमिका , लोकहित के आधार पर सूचना के साझा नहीं किए जाने की सीमा तथा सूचना मांगे जाने से उसके उपलब्ध कराए जाने तक सूचना अधिकारी की भूमिका के संबंध में विस्तार से चर्चा होगी। इस दौरान सूचना अधिकारी की शक्तियों को भी रेखांकित किया जाएगा।
नवागढ़ / शौर्यपथ / ग्राम बाघुल में हाफ नदी के तट पर भव्य महा आरती का आयोजन शरद पूर्णिमा के अवसर पर किया गया। इस महा आरती के पूर्व गांव में छोटे-छोटे बच्चों ने कलश यात्रा निकालकर इस आयोजन की सुंदरता में भव्यता लाया। कलश यात्रा गांव के प्रतिष्ठित देव बैगा बाबा के पास से रामधुनी के साथ बस्ती भ्रमण कर मामा मां महामाया, मां चंडी,श्री राम जानकी ,शिव मंदिर से राम जानकी तट हाफ नदी के किनारे पहुँची, जँहा समस्त ग्राम वासियों ने भव्य महाआरती में अपनी उपस्थिति दी।
इस महा आरती में गांव के बच्चे ,युवा ,बुजुर्ग एवं समस्त माताएं बहने शामिल हुई । स्थानीय राजेश दीवान ने बताया कि हमारा पूरा जीवन मां गंगा स्वरूपा हाफ नदी के अविरल जल से सिंचित हुआ है और पहली बार हम इस गंगा स्वरूपा के लिए कृतज्ञता प्रकट करने हेतु उपस्थित हुए हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस प्रथम आयोजन से गांव में जबरदस्त उत्साह का माहौल था हाफ नदी का तट गांव वालों के लिए आज काशी ऋषिकेश का तट लगने लगा था।
आयोजन में केदार साहू,ओम प्रकाश साहू, देवचरण साहू, राजतिलक साहू, सरपंच एवं समस्त पंच ने भी तन मन धन से इस कार्यक्रम में सहयोग दिया। ग्राम वासियों ने हर साल शरद पूर्णिमा के दिन ऐसी महा आरती करने का निर्णय लिया और इसे और भव्य बनाने के लिए संकल्प लिया। इस आयोजन में प्रदेश कांग्रेस नेता विजय बघेल, नकुल साहू, रामचरण साहू,जनकु साहू,राम साहू, नेतराम साहू, संतराम साहू ,संतराम सोनकर, लल्लू निषाद सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।
बालोद / शौर्यपथ /
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 हेतु जिले के विकासखण्डों के मतदाता सूचियों का दिनांक 01 जनवरी 2022 के संदर्भ में तिथि के आधार पर तैयार किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय) ने आदेश जारी कर त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची तैयार करने के लिये छ.ग. पंचायतीय राज अधिनियम, 1993 की धारा 42 एवं छ.ग. पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों नियम 9 से 12 तथा 14 से 15(क) का प्रयोग करते हुए जनपद पंचायत क्षेत्र, ग्राम पंचायत तथा वार्ड के लिये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अपर कलेक्टर को अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत बालोद के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुल्लेगुड़ा के रिक्त वार्ड क्रमंाक 05 और 15, ग्राम पंचायत सिवनी के रिक्त वार्ड क्रमंाक 07, ग्राम पंचायत मटिया के रिक्त वार्ड क्रमंाक 17, ग्राम पंचायत नर्रा के रिक्त वार्ड क्रमंाक 13 तथा ग्राम पंचायत मुजगहन, ग्राम पंचायत करहीभदर, ग्राम पंचायत सांकरा क. और ग्राम पंचायत हथौद के जनपद पंचायत सदस्य हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बालोद को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार बालोद को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत गुरूर के अंतर्गत ग्राम पंचायत भोथली के रिक्त वार्ड क्रमांक 13 तथा ग्राम पंचायत सोरर और ग्राम पंचायत कोचवाही के रिक्त सरपंच पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गुरूर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार गुरूर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जनपद पंचायत गुण्डरदेही के अंतर्गत ग्राम पंचायत डुण्डेरा के रिक्त वार्ड क्रमंाक 13, ग्राम पंचायत रेंहची के रिक्त वार्ड क्रमांक 12 तथा ग्राम पंचायत कोंगनी के रिक्त सरपंच पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गुण्डरदेही को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार अर्जुन्दा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत डौण्डीलोहारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसाडीह ज. के रिक्त वार्ड क्रमंाक 05, ग्राम पंचायत सिवनी के रिक्त वार्ड क्रमंाक 12, ग्राम पंचायत राघोनवागांव के रिक्त वार्ड क्रमंाक 08 तथा ग्राम पंचायत खपरी और ग्राम पंचायत कोसमी के रिक्त सरपंच पद हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डौण्डीलोहारा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार डौण्डीलोहारा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत डौण्डी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धोतिमटोला के रिक्त वार्ड क्रमांक 03 हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) डौण्डीलोहारा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार डौण्डी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार किए जाने के संबंध में आयोग के निर्देशानुसार समय पर कार्य संपादित किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
राजनांदगांव / शौर्यपथ /
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कलेक्टर्स कांफ्रेस में दिए गए निर्देशों के परिपालन हेतु कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि अतिवृष्टि, अल्पवृष्टि, प्राकृतिक आपदा में मकान क्षति, कोविड-19 में मृत व्यक्तियों के परिजनों के लिए राशि की मांग की जानी है। इसके लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनी के निवेशकों को राशि वापस करने के लिए जिले में अच्छा कार्य किया जा रहा है। इसकी राज्य स्तर पर प्रशंसा की गई है। याल्स्को, अनमोल इंडिया, सहारा इंडिया जैसी चिटफंड कंपनी से निवेशकों की राशि वापस दिलाने के लिए उनकी संपत्ति को कुर्क करना है। इसके लिए सभी निवेशकों से जानकारी लेकर आवेदन का सत्यापन कराएं। अन्य राज्यों के निवेशकों की राशि वापसी के लिए भी संपत्ति की कुर्की की जानी है। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनी से निवेशकों को उनकी राशि वापस दिलाने के कार्य में तेजी लाएं और एडीएम तथा सभी एसडीएम लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। कलेक्टर ने कहा कि 3 वर्ष से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों का तत्काल स्थानांतरण करें। राजस्व अधिकारी, जनपद सीईओ एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम एवं एसडीओपी दौरा कर लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि जनचौपाल के माध्यम से स्थानीय स्तर पर नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए तथा विकासखंड स्तर पर बैठक के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की सराहना की गई है। वहीं सी-मार्ट में जिले का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मुख्यमंत्री ने सी-मार्ट की गुणवत्ता बढ़ावा देने के लिए कहा। धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स में दवाईयों की बिक्री में जिले की अच्छी स्थिति रही है। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की प्राथमिकता है। सभी स्कूलों में गोबर से बने पेन्ट का उपयोग करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करें। जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कलस्टर में कार्य करना है। रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की तैयारी रखें और एप्रोच रोड बनवाएं। स्वसहायता समूह का चिन्हांकन करें तथा पानी, फेंसिंग, बिजली एवं अन्य सुविधाओं की तैयारी रखें। गौठान में रख-रखाव अच्छा रखें। किसानों को पैरादान के लिए प्रोत्साहित करें। वहीं पैरादान करने वाले किसानों को सम्मानित भी करें। किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत मिल रही राशि की जानकारी भी उन तक पहुंचनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में समय पर उपस्थित रहेंगे, अन्यथा कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नवम्बर माह से रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जो पंचायत, विकासखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित होगा। मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के अंतर्गत अच्छा कार्य किया जा रहा है। डेंगू, मलेरिया के लिए अलर्ट रहें। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, जल संरक्षण, जल शक्ति केन्द्र, अमृत सरोवर, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, अवैध नियमितीकरण, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पंडरिया/शौर्यपथ/ स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम कवर्धा मे अध्ययनरत कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय के छात्र पंकज कुमार साहू को छत्तीसगढ माध्यामिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021-22 मे राज्य टॉप टेन प्रवीण्य सूची मे 98.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त कबीरधाम जिले को गौरवान्वित किया था। जिसके लिए छत्तीसगढ की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा अनुरूप टॉपरों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई । छात्र पंकज साहू ने बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था। हेलीकॉप्टर में सैर करूंगा ताउम्र याद रहेगा। हेलीकॉप्टर में बैठना किसी बड़े सपने के सच होने जैसा रहा है। मुख्य मंत्री को बहुत बहुत धन्यवाद। जिला शिक्षा अधिकारी एम.के.गुप्ता, सहायक संचालक यू.आर.चंद्राकर, एम आई एस सतीश यदु, प्राचार्य आर.पी.सिंह, बीईओ जी.पी.बनर्जी,क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी चंद्राकार,हाईस्कूल सोमनापुर नया के प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू,व्याख्याता योगेश कुमार गुरु दीवान,महेंद्र कंठले,ज्योति ध्रुव,शकुन पाटले ने मेधावी छात्र पंकज को बधाई एवम शुभकामनाएं दी।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव 'नेता जी' के निधन का समाचार भारतीय लोकतांत्रिक नींव के एक पत्थर के ढह जाने जैसा है।
यूपी के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की, वे आजीवन साम्प्रदायिकता के खिलाफ खड़े रहे। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री मुलायम सिंह यादव के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
बालोद / शौर्यपथ /
प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिले के ग्राम सिवनी में शहीद नारद निषाद की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद और संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी शहीद की प्रतिमा को नमन किया। समारोह में अतिथियों द्वारा शहीद नारद निषाद के परिवार जनों को शॉल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जवान हर मौसम में स्वयं की जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा के लिए समर्पित रहते हैं। जिससे हम अपने घरों में चैन की नींद ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि जवानों के साहस और पराक्रम की गाथाएॅ हमारे युवाओं को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे वीरपुत्र पर हमें गर्व हैं, आज सेना व पुलिस के बदौलत देश के लोग सुरक्षित महसुस कर रहे हैं।
समारोह को संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद और संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी संबोधित कर शहीद को नमन किया। उल्लेखनीय है कि सहायक प्लाटून कमाण्डर शहीद नारद निषाद 21 मार्च 2022 को नक्सल ऑपरेशन के दौरान ग्राम मिनपा घाटी, जिला-सुकमा में अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. श्रीमती शीतल बंसल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में बस्तर एवं सरगुजा संभाग के विभिन्न स्थानों में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार सहकारी बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार के लिए सहकारिता विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा के अनुसार बस्तर संभाग में 16 स्थानों पर और सरगुजा संभाग में आठ स्थानों पर बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
बैठक में जानकारी दी गई कि बस्तर संभाग के बस्तर जिले के नानगुर, बडेकिलेपाल, बकावण्ड, नदीसागर में सहकारी बैंक सुविधाओं का विस्तार हेतु कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह से बीजापुर जिले में कुटरू और मद्देड में, नारायणपुर जिले में बेनूर और मर्दापाल में, कोण्डागांव जिले के दहीकोंगा, अमरावती (बीजापुर/अनंतपुर) में, बडे डोंगर, धनोरा और बड़ेराजपुर में सहकारी बैंकिंग सुविधाऐं विस्तारित की जा रही है। इसी तरह से कांकेर के कोयलीबेडा और जेपरा/हल्बा और अमोड़ा में सहकारी बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
सरगुजा संभाग में सरगुजा जिले के राजपुर एवं लुण्ड्रा में, सूरजपुर जिले के गोविंदपुर और देवनगर में बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने के लिए कार्यवाही की जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित इस बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सहकारिता विभाग के विशेष सचिव श्री हिमशिखर गुप्ता, वित्त विभाग की विशेष सचिव सुश्री शीतल शाश्वत वर्मा सहित बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर, सरगुजा और सूरजपुर के कलेक्टर एवं सहकारिता विभाग अधिकारी शामिल हुए।
कवर्धा / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम अभियान के दौरान कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के सहसपुर लोहारा के साहू पारा के मोहन साहू के घर पहुचे।
मुख्यमंत्री के घर पहुंचने पर मोहन के परिवार वालों के चहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने पूरी आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री बघेल ने साहू पारा स्थित किसान मोहन साहू के घर पहुँच कर अन्य अथिति जनों से साथ छत्तीसगढ़ की पारम्परिक भोजन किया।
मुख्यमंत्री को कांसे की थाली में पारंपरिक छत्तीसगढिय़ा भोजन दाल, चावल, लाल भाजी, गुमी भाजी,भजिया कढ़ी, उड़द का बड़ा,चीला, फरा, बड़ी, बिजौडी व्यंजन परोसा गया।
मुख्यमंत्री ने सादगी के साथ भोजन ग्रहण किया। मुख्यमंत्री बघेल ने श्री मोहन साहू के परिवार वालों का हाल चाल पूछा और स्नेह के साथ परोसे गए स्वादिष्ट भोजन के लिए उनको धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने मोहन साहू कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव,कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, कलेक्टर जनमेजय महोबे के साथ छत्तीसगढ़ की पारम्परिक भोजन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने पूरे परिवार जनों को शरद पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं भी दी। बघेल ने कहा कि आज के दिन खीर का विशेष महत्व है। शरद पूर्णिमा के अवसर पर पूरे देश मे आज के दिन सभी के घरों खीर बनाया जाता, और सुबह परिवार के लोग एक साथ खीर खाने की परंपरा और संस्कार है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से उनका पुराना नाता रहा है।
ग्राम झलमला ब्लॉक बोड़ला
1. कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी।
2. ग्राम झलमला में नया ग्राम पंचायत भवन बनवाया जायेगा।
3. ग्राम झलमला की हाईस्कूल और कन्या आश्रम में बाउंड्री वॉल का निर्माण करवायेंगे ।
4. ग्राम झलमला में मंदिर से लेकर आंगनबाड़ी भवन तक और टावर से लेकर हाईस्कूल भवन तक सी.सी. रोड निर्माण किया जायेगा।
5.पिपरिया में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जायेगा। 6. ग्राम बोइरकछरा से गंडईखुर्द तक मार्ग निर्माण करवाया जायेगा।
7. कवर्धा पोड़ी मुख्य मार्ग से ग्राम परसहा गाड़ाघाट तक सड़क निर्माण करायेंगे।
8.कुसुमघटा से बोइरकछरा मार्ग में फोक नदी पर उच्चस्तरीय पुल बनाया जायेगा।
ग्राम सहसपुर लोहारा ब्लॉक
1.सहसपुर लोहारा पथरा पुल, मरपा पुल निर्माण किया जाएगा
2. वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
3. वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क एवं पुलिया निर्माण
4. वार्ड 11 में मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य किया जायेगा। उडिय़ाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल पुलिया सहित बनवाया जायेगा।
5. ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण करवायेंगे।
6. ग्राम घुघरी से ग्राम मरपा तक सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।
7. 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हेतु घटोला जलाशय का निर्माण करवाया जायेगा।