
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / इस ठिठुरती ठंड से बचने के लिए गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग, द्वारा जरूरतमंदों को नये कम्बल एवं नये गर्म कपड़े का वितरण प्रतिदिन अलग अलग दिन अलग अलग स्थानों में जाकर किया जा रहा है..
जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा इस वर्ष अंजोरा चौक से लेकर कुम्हारी चौक तक जितने भी फुटपात है, जहां गरीब, असहाय, विक्षित, एवं जरूरतमंद लोग खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे है, ऐसे लोगों को ठंड से बचने के लिए कम्बल का वितरण का कार्य 1 दिसम्बर से प्रतिदिन जारी है..
दिसम्बर के आते ही ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। सुबह आंख खुले तो चारों तरफ धुंध और कोहरे की चादर छाई मिलती है और रात हो तो भी नजारा बदलने का नाम नहीं लेता।
हर कोई सलाह देता नजर आ रहा है कि रात को घर से निकलते समय ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े साथ रखें, बहुत ज़रूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।
ये करें .. वो करें.. लेकिन वो क्या करें खुला आसमान ही जिनकी छत है, धरती की गोद ही जिनका घर है और कपड़ों के नाम पर चंद चिथड़े जिनके शरीर को बमुश्किल ढांपते हैं। क्या ऐसे लोगों के लिए भी हमारे पास कोई सलाह है। वर्तमान में जिनके लिए दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हैं वो अपने लिए गर्म कपड़े कहां से लाएं।
न जाने कितने बच्चे एवं गरीब इस भीषण सर्दी में कापने को, ठिठुरने को मजबूर होंगे। इस सर्दी को भला वो कैसे झेल रहे होंगे। ना तो उनके पास गर्म कपड़े हैं, ना रजाई या कंबल, ना पेट भरने को रोटी है और ना ही रात गुजारने का कोई ठिकाना।
क्या इस ठण्ड में इन अनाथ बच्चों एवं गरीबों के लिए कुछ किया जा सकता है ?
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि गत 6 वर्षों कि तरह इस वर्ष भी ठंड में जरूरतमंदों को सहायता करने के उद्देश्य से जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा कम्बल वितरण किया जा रहा है, जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग इस वर्ष कम्बल वितरण सेवा कार्य का प्रारंभ दिनाँक 1 दिसम्बर से प्रारंभ किया गया, आज 15 दिनों में दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानों में ठंड से ठिठुरते लगभग 470 से अधिक जरूरतमंदों लोगों को कम्बल एवं 130 से अधिक गरीब बच्चों को गर्म कपड़े का वितरण किया जा चुका है..
ज्ञात हो कि जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा लगभग 6 वर्षों से प्रतिदिन गरीब, असहाय, विकलांग, एवं जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन, जरूरत की हर सामग्री, विकलांग जनों को व्हीलचेयर, बैसाखी, बर्तन, कपड़े, ट्राइसिकल, मेडिकल पलंग, एवं अन्य जरूरत की सामाग्री निशुल्क उपलब्ध कराई जाती आ रही है.
संस्था द्वारा इस ठिठुरती ठंड से बचने के लिए अंजोरा चौक से कुम्हारी चौक तक के सभी फुटपात, स्टेशन, बस स्टैंड एवं रोड में जीवन यापन करने वाले गरीब, असहाय एवं जरूरतमंदों को कम्बल बच्चों को गर्म कपड़े का वितरण प्रतिदिन अलग अलग स्थानों में जाकर किया जा रहा है, संस्था द्वारा 1 दिसम्बर से प्रतिदिन अलग अलग स्थान जिसमें बस स्टैंड, समृद्धि बाजार, अग्रसेन चोक, मालवीय नगर चौक, नेहरू नगर चौक, सुपेला, पावर हाउस, भिलाई, चरोदा, पुलगांव नाका, अंजोरा के आस पास जाकर रोड या फुटपात में जीवन यापन कर रहे जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया.
दिनाँक 14 दिसम्बर को संस्था द्वारा अपनी संस्था के युवा सदस्य अनिरुद्ध उपाध्याय अनी जिसका दुर्घटना से आकस्मिक निधन 3 दिसम्बर को हुआ था, जिसकी याद में संस्था के सदस्यों ने दुर्ग रेलवे स्टेशन में श्रद्धांजलि सभा रखी गयी, और उसकी स्मृति में सभी जरूरतमंदों को बैठाकर भोजन कराया गया एवं लगभग 150 से अधिक जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कम्बल और 10 गरीब बच्चों को नया जैकेट का वितरण किया गया.
जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा पिछले वर्ष में ठंड पर सभी के सहयोग से लगभग 800 कम्बल का वितरण गरीब, असहाय जरूरतमंदों को किया गया था, इस वर्ष भी संस्था द्वारा जन सहयोग से लगभग 1000 जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे इस वर्ष जिले के किसी भी जरूरतमंद को ठंड से तकलीफ न हो और न स्वास्थ्य खराब हो.
इस आयोजन में संस्था के अर्जित शुक्ला, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, रुपल गुप्ता, दद्दू ढीमर, संजय सेन, मृदुल गुप्ता, राजेन्द्र ताम्रकार, हरिश ढीमर, शुभम सेन, अख्तर खान, शब्बू खान, मोहित पुरोहित, चिंटू शर्मा, रिषी गुप्ता, बिट्टू खान, कृतज्ञ शर्मा, समीर खान, अनमोल पांडेय, सुजल शर्मा, शिबू खान, एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित हो रहे है..
रायपुर / शौर्यपथ / पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता रामविचार नेताम को भाजपा का मुख्यमंत्री बताया जाना बेहद हास्यापद है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 2018 के चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जनता द्वारा नकारे जाने के बाद लगातार भाजपा जनता का भरोसा खोते जा रही है। 5 उपचुनाव तथा नगरीय निकाय और पंचायत में भी जनता ने भाजपा को बुरी तरह पराजित किया है। उसके बाद भाजपा के नेता मुख्यमंत्री का सपना देख रहे तो यह उनका दिवा स्वप्न है। इंदिरा बैंक नार्को टेस्ट वाले रामविचार नेताम को मुख्यमंत्री बताकर चंद्राकर उनका मखौल उड़ा रहे। भारतीय जनता पार्टी 14 विधायकों में सिमटी हुयी है। भारतीय जनता पार्टी की जो स्थिति अभी छत्तीसगढ़ में दिख रही है 2023 में भारतीय जनता पाटी दहाई के आंकडे तक नही पहुंच पायेगी और अजय चंद्राकर रामविचार नेताम को मुख्यमंत्री बता कर सूत न कपास जुलाहों में ल_म-ल_ा वाली कहावत चरितार्थ कर रहे है। बृजमोहन गुट के नेता रमन सिंह विरोधी का काल्पनिक मुख्यमंत्री बताकर रमन को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहे है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा क्या राम विचार नेताम के चेहरे को आगे कर चुनाव लडऩा चाह रही है, यह स्पष्ट करना चाहिये। भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, नेता प्रतिपक्ष, रामविचार नेताम को मुख्यमंत्री बताये जाने संबंधी अजय चंद्राकर के बयान से सहमत या नही? पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक इस पर सवाल खड़े कर चुके है और रमन सिंह भी अंदर ही अंदर तिलमिला रहे होंगे। बृजमोहन अग्रवाल सरोज पाण्डेय भी सर पीट रहे होंगे। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को अजय चंद्राकर के इस बयान का स्पष्टीकरण देना चाहिये।
दुर्ग / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी दुर्ग द्वारा दुर्ग निगम क्षेत्र के वार्ड 21 सिंधिया नगर दुर्ग में पिछले 7 वर्षों से मुख्य सड़क का डामरीकरण की बाट देख रहे मुहल्लेवासियों की परेशानियों को देखते हुये जल्द सड़क निर्माण की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर वार्ड वासियो एवं आने जाने वाले नागरिको से हस्ताक्षर करवाया गया। नगर निगम दुर्ग की ऐसी क्या मजबूरी है कि इतने व्यस्त मार्ग के संधारण/निर्माण को अनदेखा किया जा रहा है । पूर्व में तत्कालीन दुर्ग महापौर डॉ शिव तमेर जी के कार्यकाल में सिंधिया नगर मुख्य सड़क का डामरीकरण किया गया था, लेकिन यह सड़क भ्ष्र्टाचार की भेंट चढ़ गई द्य बनने के बाद एक दो बारिश में ही सड़क जर्जर हो गई, जगह जगह गढ्ढे हो गए, धूल के गुबार उडऩे लगे है। जिससे आये दिन दुर्घटना की होती रहती है । बरसात में तो स्थिति और खराब हो जाती है।
वार्ड वासियो से हस्ताक्षर करा कर आवेदन निगम आयुक्त को दिया गया। साथ ही जल्द सड़क निर्माण की मांग की गई। जल्द निर्माण न होने की स्थिति में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वार्ड वासियो के हित में आंदोलन करने की दिशा में जाने को मजबूर होंगे।
डॉ एस के अग्रवाल, मेहरबान सिंह, के ज्योति, छम्मन देवांगन, रऊफ अंसारी, शिव शंकर मिश्र, रवि सोनी अजय साहू, ओंकार ताम्रकार, रमेश चंद्र बरैहा दीपक सोनी, मुकेश नायक, शत्रुघ्न नाग, रजत पांडे, रामपाल, हरचरन सिंह, कमल वर्मा, शिवा मौजूद रहे ढ्ढ
दुर्ग / शौर्यपथ / कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में अपने माता-पिता को खो चुकी अन्नू देवांगन को आज उसके परिजनों की उपस्थिति में पंद्रह लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने यह चेक प्रदान किया। कलेक्टर एवं एसपी ने रायल इंफ्रा कंपनी के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की थी और उनसे कहा था कि अनुबंध शर्तों के मुताबिक फ्लाइओवर में निर्माण के दौरान सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी कंपनी की थी लेकिन कंपनी की लापरवाही के चलते दुर्घटना हुई, अतएव बच्ची के भरणपोषण में सहयोग करें, चर्चा में कंपनी ने इसके लिए पंद्रह लाख रुपए देने की बात कही। कंपनी के अधिकारियों ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में पंद्रह लाख रुपए की राशि का चेक दिया। कलेक्टर ने बताया कि इसके ब्याज की राशि से बच्चे के खर्च की व्यवस्था होगी, बालिग होने पर मूलधन बच्ची को मिल जाएगा। साथ ही बच्ची को अच्छे स्कूल में एडमिशन दिलाया जाएगा। प्रशासन लगातार बच्चे के परिजनों के संपर्क में रहेगा।
दुर्ग / शौर्यपथ /
नगर पालिक निगम सीमा अंतर्गत इंदिरा मार्केट स्थित कब्जे की जमीन को हटाने जेसीबी लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर निगम अमला इंदिरा मार्केट स्थित जमीन को तोडने पहुंची। गुरुवार आज दिनांक 15 दिसम्बर को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रकरण क्रमांक एफए नंबर 50/2022 मो0 सूबेराती वि0 दुर्ग नगर पालिक निगम एवं अन्य के संबंध में पारित आदेश दिनाँक 23.11-22 के परिपालन में इंदिरा मार्केट ,इंदिरा प्रतिमा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पीछे आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के दिए गए निर्देश पर नगर निगम द्वारा बड़ा एक्शन लेते हुए आज सुबह 9.30 बजे नगर निगम ने अकरम स्टोव एन्ड लॉक हाउस को अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया। 40 साल पुराने कब्जे को नगर निगम ने खाली कराकर प्लाट नं. 13 को अपने कब्जे में लिया।
अतिक्रमणकर्ता मो.सुबेराती द्वारा स्वंय अपने परिवार साथियो के साथ दुकान से समान बाहर निकलकर सुरक्षित रखा गया। कार्रवाही के दौरान नायाब तहसीलदार व नियुक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती दुर्गा साहू, भवन अधिकारी गिरीश दीवान,स्वास्थ्य एवं बाजार अधिकारी जावेद अली,उपअभियंता विनोद मांझी,अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा,सहायक बाजार अधिकारी,थानसिंह यादव,ईश्वर वर्मा,कोतवाली थाना टीआई एस एन सिंह,मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी,नवीन यादव,मनीष अग्नित्री, महिला थाना टीआई सी तिर्की,सत्यनारायण शर्मा, शशिकांत यादव,भुवनदास साहू,,संकेत धर्माकर सहित दुर्ग थाना व मोहन नगर थाना पुलिस बल मौजूद रहें।
निगम के अधिकारियों ने बताया कि होईकोर्ट के आदेश के अनुसार उन्होने इंदिरा मार्केट स्थित ताला चाबी दुकान के संचालक मो सुबराती को कब्जा हटाने नोटिस दिया था। लेकिन कब्जा नही हटाया गया।कब्जा हटाने पहुंचा था। लेकिन पीडित ने षष्ठम पर जिला न्यायधीश द्वारा 9 दिसंबर 2022 को मिले स्टे का आर्डर दिखाया। जिसके बाद निगम द्वारा कारवाही स्थगित की गई। आज 14 दिसंबर 2022 को पुन: कार्यवाही कर हटवाया।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने आज पथरिया विकासखण्ड के ग्राम पेण्ड्री (स.) में चौपाल लगाई। इस दौरान कलेक्टर ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि हम आपके गांव आप लोगों की समस्या जानने आए हैं। यदि कोई समस्या हो तो जरूर बताएं। उन्होंने ग्रामीणों से गांव में पेयजल सुविधा, पात्र हितग्राहियों को राशन, सामाजिक पेंशन, शौचालय, बिजली, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्रामसेवक और शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति आदि की जानकारी ली। कलेक्टर और एसपी को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की लंबित राशि भुगतान, शासकीय उचित मूल्य दुकान हेतु भवन निर्माण, जमीन रिकार्ड दुरूस्तीकरण, स्कूल में शिक्षकों की कमी को दूर करने संबंधी आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने ग्रामीणों को प्राप्त आवेदनों पर जांच उपरांत नियमानुसार निराकरण का भरोसा दिलाया। छत्तीसगढ़ी भाषा में बात करते हुए कलेक्टर के सरल और सहज स्वभाव देखकर ग्रामीण काफी खुश नजर आए। ग्रामीणों ने कहा कि पहली बार किसी कलेक्टर का हमारे गांव में आना हुआ है, जो आकर हमारी सुध ले रहे हैं।
कलेक्टर ने पटवारी को ग्राम में प्रत्येक बुधवार को उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्या का निराकरण करने, ग्रामसेवक को किसानों को मांग अनुरूप बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने किसानों से समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के संबंध में चर्चा की और कहा कि रकबा में त्रुटि के कारण यदि धान विक्रय में दिक्कत आ रही हो तो तहसील कार्यालय जाकर त्रुटिसुधार करा लें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप सभी पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किया जाएगा। कलेक्टर ने 05 लाख रूपए तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा हेतु ग्रामीणों को आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। चौपाल में पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से कहा कि कोई पुलिस संबंधी शिकायत हो तो जरूर बताएं, उसका निराकरण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को अवैध गतिविधि जुआ, सट्टा, शराब, चोरी से दूर रहने की समझाईश दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, पथरिया एसडीएम श्रीमती प्रिया गोयल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
नई दिल्ली / शौर्यपथ / "सुधारों पर बहस लक्ष्यहीन हो गई है. हालांकि, इस बीच वास्तविक दुनिया नाटकीय रूप से बदल गई है. हम इसे आर्थिक समृद्धि, प्रौद्योगिकी क्षमताओं, राजनीतिक प्रभाव और विकासात्मक प्रगति के संदर्भ में देख सकते हैं."
"कोविड महामारी के दौरान, कई कमजोर देशों ने अपने पारंपरिक स्रोतों से हटकर टीके प्राप्त किए. वास्तव में, वैश्विक उत्पादन का विविधीकरण अपने आप में बताता है कि पुरानी व्यवस्था कितनी बदल गई है."
"संघर्ष की स्थितियों ने भी अधिक व्यापक-आधारित वैश्विक शासन की आवश्यकता को रेखांकित किया है. खाद्य, उर्वरक और ईंधन सुरक्षा पर हाल की चिंताओं को निर्णय लेने वाली उच्चतम परिषदों में पर्याप्त रूप से व्यक्त नहीं किया गया. इसलिए दुनिया का अधिकांश हिस्सा यह मानने लगा है कि उनके हित कोई मायने नहीं रखते."
"जलवायु के मुद्दे पर भी काम और न्याय की स्थिति भी बेहतर नहीं है. संबंधित मुद्दों को उचित मंच पर संबोधित करने की बजाय, हमने ध्यान भटकाने के प्रयास देखे हैं. आतंकवाद की चुनौती पर, दुनिया के तमाम देशों के एक साथ आने के बाद भी आतंकवादियों को सही ठहराने और उनकी रक्षा करने के लिए बहुपक्षीय मंचों का दुरुपयोग किया जा रहा है."
"हमें न केवल हितधारकों को बढ़ाने की जरूरत है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर में और वैश्विक जनमत की नजर में बहुपक्षवाद की प्रभावशीलता और विश्वसनीयता को भी बढ़ाना है. अगर ऐसा करना है, तो लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, एशिया और छोटे द्वीपीय विकासशील देशों का सुरक्षा परिषद में विश्वसनीय और निरंतर प्रतिनिधित्व होना चाहिए. उनके भविष्य के बारे में निर्णय अब उनकी भागीदारी के बिना नहीं लिए जा सकते."
वॉशिंगटन/शौर्यपथ /भारतीय-अमेरिकी किशोर ने सैन फ्रांसिस्को के मशहूर 'गोल्डन गेट ब्रिज' से कथित तौर पर छलांग लगा दी, और उसकी मौत हो गई है. किशोर के माता-पिता और अमेरिकी तटरक्षक के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि पुल पर 16-वर्षीय लड़के की साइकिल, फोन और बस्ता मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि 12वीं कक्षा का छात्र मंगलवार शाम करीब 4:58 बजे पुल से कूदा था. तटरक्षकों ने बताया कि पुल से 'किसी व्यक्ति' के कूदने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने खोज एवं बचाव अभियान चलाया. लड़के के जीवित होने की संभावना बेहद कम है.
समुदाय के नेता अजय जैन भूटोरिया ने बताया कि किसी भारतीय-अमेरिकी के कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश में गोल्डन ब्रिज से छलांग लगाने का यह चौथा मामला है.
'ब्रिज रेल फाउंडेशन' के अनुसार, पिछले साल यहां से कूदकर 25 लोगों ने आत्महत्या की. 1937 में पुल के खुलने के बाद से यहां करीब 2,000 आत्महत्या के मामले सामने आए हैं.
राज्य सरकार 1.7 मील लंबे पुल के दोनों ओर 20 फुट चौड़ा लोहे का जाल लगाने का काम कर रही है. इसका काम इस साल जनवरी तक पूरा होना था, लेकिन यह अभी तक नहीं हो पाया है. इसकी निर्माण लागत 13.72 करोड़ डॉलर से बढ़कर करीब 38.66 करोड़ डॉलर हो गई है. इस परियोजना का काम 2018 में शुरू हुआ था.
नई दिल्ली / शौर्यपथ /भ्रष्टाचार के मामलों में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला सामने आया है. घूस लेने या देने के मामलों में प्रत्यक्ष सबूत ना होने पर भी सजा हो सकती है. परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर सजा हो सकती है. पांच जजों की संविधान पीठ ने ये फैसला लिया है. क्या रिश्वत मांगने या देने के संबंध में प्रत्यक्ष साक्ष्य के अभाव में परिस्थितिजन्य अनुमानों के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दोषसिद्धि हो सकती है? सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों के संविधान पीठ ने 22 नवंबर को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रखा था. जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर, जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस ए एस बोपन्ना, जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन और जस्टिस बीवी नागरत्ना की 5-न्यायाधीशों की पीठ ने ये सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था.
SC ने कहा कि अदालत को भ्रष्ट लोगों के खिलाफ नरमी नहीं बरतनी चाहिए. भ्रष्ट अधिकारियों पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए और उन्हें दोषी ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि भ्रष्टाचार ने शासन को प्रभावित करने वाले एक बड़े हिस्से को ले लिया है. ईमानदार अधिकारियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. जब उसके खिलाफ कोई प्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं है तो परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर भी एक भ्रष्ट सरकारी अधिकारी को दोषी ठहराया जा सकता है.
नई दिल्ली /शौर्यपथ /बिहार के छपरा में ज़हरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो चुकी है. मामला छपरा सारण के इसुआपुर थाना क्षेत्र का है. अभी भी कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि कुछ लोग स्थानीय स्तर पर चोरी से इलाज करा रहे हैं. इस पर भाजपा और नीतीश कुमार एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं. भाजपा के हमलों का जवाब खुद नीतीश कुमार दे रहे हैं.
नीतीश कुमार ने ज़हरीली शराब से हुई मौत पर आज फिर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, "भाजपा सरकार से बाहर गई है, इसलिए इतना आक्रामक है. देश भर में लोग जहरीली शराब से मरते हैं. बिहार में शराबबंदी से पहले भी मौतें भी होती थीं. जो शराब पिएगा, वह मरेगा ही." आपको बता दें कि आज जब नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे तो भाजपा के नेता पोर्टिको में उनके ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे थे.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने आज इस पर कहा, "जब तक बड़े पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक शराबबंदी को लागू नहीं किया जा सकता है. इसमें नीतीश कुमार का वेस्टेड इंटरेस्ट (निहित स्वार्थ) है. पहले भी शराब की वजह से लोगों की मौत हुई है. बचाव के लिए केवल छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई होता है. नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. अगर वह दिल्ली आए तो हम उनका इलाज करवा सकते हैं."
वहीं राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि ज़हरीली शराब से मौत को लेकर भाजपा का शोर दरअसल सत्ता से निष्कासित होने की बेचैनी का इज़हार है. शराब को लेकर एक राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए. गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन वहां शराब की होम डिलीवरी है. अभी इसी वर्ष जुलाई में ज़हरीली शराब से वहां 57 लोगों की मृत्यु हो गई. कई अंधे हो गए. जबकि उस इलाक़े के लोगों ने पुलिस को एक बार नहीं कई बार अवैध ढंग से शराब की बिक्री की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और उसका नतीजा हुआ ज़हरीली शराब से 57 आदमी मौत के शिकार हो गए.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि गुजरात तो नरेंद्र भाई मोदी का राज्य है. लंबे समय तक वहां उनकी सरकार रही है. उनके शासन का वहां एक मॉडल बना था. उसी का शोर मचा कर वे दिल्ली की तख़्त पर आरूढ़ हो गए. अभी वहां विधानसभा चुनाव में उनको अभूतपूर्व समर्थन मिला. बावजूद इसके वहां अवैध शराब की होम डिलीवरी हो रही है. बिहार में जब शराबबंदी नहीं थी, उस समय भी अवैध ढंग से शराब बनाया जाता था. उससे भी मौतें होती थीं.