August 02, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

आस्था / शौर्यपथ / सावन मास की अमावस्या और पूर्णिमा तिथि का बहुत महत्व होता है। श्रावण अमावस्या को हरियाली अमावस्या भी कहते हैं। श्रावण अमावस्या 8 अगस्त 2021 रविवार के दिन है। इस दिन व्यातीपात और वरियान योग साथ में पुष्य नक्षत्र रहेगा। आओ श्रावण अमावस्या के 10 सरल उपाय।
1. पितृदोष से मुक्ति का उपाय : इस दिन यदि पितृदोष से मुक्त होना है तो पितरों के निमित्त नदी के तट पर तर्पण आदि कर्म करें। इस दिन पितृसूक्त पाठ, गीता पाठ, गरुड़ पुराण, गजेंद्र मोक्ष पाठ, रुचि कृत पितृ स्तोत्र, पितृ गायत्री पाठ, पितृ कवच का पवित्र पाठ या पितृ देव चालीसा और आरती करें।
2. धन समृद्धि हेतु मछलियों को दाना डालें : इस दिन किसी नदी या तालाब में जाकर मछली को आटे की गोलियां खिलाने से धन-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
3. आकस्मिक संकट से बचने के लिए : इस दिन घर के आसपास चींटियों को सूखे आटे में चीनी मिलाकर खिलाने से संभी तरह के संकट दूर होते हैं।
4. पौधा रोपण करना शुभ : श्रावणी अमावस्या के दिन पौधा रोपड़ का बहुत महत्व होता है। इस दिन देववृक्ष पीपल, बरगद, केला, नींबू, तुलसी आदि का वृक्षारोपण करना शुभ माना जाता है।
5. बाधाओं से मुक्ति हेतु हनुमान पूजा : इस दिन सभी तरह की अला बला या उपरी बाधाओं से मुक्ति हेतु हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं।
6. दीपदान करें : इस दिन आटे के दीपक जलाकर नदी में प्रवाहित करने से पितृदेव और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है।
7. शनि दोष से मुक्ति हेतु : इस दिन शनिदेवजी के मंदिर में विधि अनुसार दीपक लगाने से वे प्रसन्न होते हैं और शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है।
8. सुख समृद्धि हेतु : इस अमावस्या की रात्रि में पूजा करते समय पूजा की थाली में स्वास्तिक या ॐ बनाकर और उसपर महालक्ष्मी यंत्र रखें फिर विधिवत पूजा अर्चना करें, ऐसा करने से घर में स्थिर लक्ष्मी का वास होगा और आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी।
9. गीता पाठ करें : इस अमावस्या के दिन श्रीविष्णु के मंत्रों का जाप और श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करें। इससे जीवन की सभी तरह की समस्याओं के अंत हो जाएगा।
10. मनोकामना पूर्ति हेतु : भगवान शिव को सफेद आंकड़े के फूल, बिल्व पत्र और भांग, धतूरा चढ़ाएं। इस दिन भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से करना चाहिए। शिवजी के आशीर्वाद से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होगी।

धर्म संसार / शौर्यपथ /श्रावण मास में खरीदनी चाहिए ये 10 शुभ चीजेंआइए जानें कौन सी 10 सामग्री श्रावण मास में खरीदनी चाहिए।
1 . त्रिशूल
त्रिशूल शिव के हाथों में हमेशा होता है। यह 3 देव और 3 लोक का प्रतीक है। अत: सावन मास में चांदी का त्रिशूल लाने से वर्ष भर आपदाओं से रक्षा होती है।
2. रुद्राक्ष :
सुख, सौभाग्य और समृद्धि के लिए तथा मन की पवित्रता के लिए असली रुद्राक्ष को घर में लाएं या फिर घर में रखे रुद्राक्ष को चांदी में गढ़वा कर पहनें। यह आपके जीवन के लिए अत्यंत शुभ और समृद्धिदायक होगा।
3. डमरू :
यह शिव का पवित्र वाद्य यंत्र है। इसकी पवित्र ध्वनि से आसपास से समस्त नकारात्मक शक्तियां दूर भागती है। आरोग्य के लिए भी डमरू की ध्वनि असरकारक मानी गई है। सावन मास में लाकर रखें और अंतिम दिन किसी बच्चे को यह डमरू उपहार में दें।
4. चांदी के नंदी :
नंदी शिव जी का गण भी है और वाहन भी। सावन मास में चांदी के नंदी को घर में लाकर माह भर पूजा करें तो यह आर्थिक संकटों से मुक्ति दिलाता है।
5. जल पात्र :
जल शिव जी को अत्यंत प्रिय है। आप चाहे तो सावन मास में गंगाजल लाकर घर में रखें और माह भर पूजन करें लेकिन अगर यह संभव नहीं है तो आप चांदी, तांबे या पीतल का पात्र लाकर उसमें शुद्ध स्वच्छ निर्मल जल भरें और प्रतिदिन उससे शिवजी को जल अर्पित कर पुन: भरकर रख दें। यह प्रयोग भी धन के आगमन के लिए सबसे अधिक प्रभावी है।
6. सर्प :
भगवान शिव के गले में सर्पराज हर घड़ी रहते हैं। अत: सावन मास में चांदी के नाग-नागिन के जोड़े को घर में लाकर रखें, हर दिन पूजन करें और सावन के अंतिम दिन उसे किसी शिव मंदिर में ले जाकर रख दें। यह प्रयोग आपको पितृ दोष और काल सर्प योग में राहत देता है।
7. चांदी की डिब्बी में भस्म :
किसी भी शिव मंदिर से भस्म लाकर उसे नई चांदी की डिब्बी में लाकर रखें, माह भर उसे पूजन में शामिल करें और बाद में तिजोरी में रख दें। बरकत के लिए यह अचूक प्रयोग है।
8. चांदी का कड़ा :
भगवान शिव पैरों में चांदी का कड़ा धारण करते हैं। सावन मास में यह लाकर रखने से तीर्थ यात्रा और विदेश यात्रा के शुभ योग बनते हैं।
9. चांदी का चंद्र या मोती :
भगवान शिव के मस्तक पर चंद्रमा विराजित हैं। अत: सावन मास में चांदी के चंद्र देव लाकर पूजन में रखें अगर संभव हो तो सच्चा मोती भी ला सकते हैं। मोती चंद्र ग्रह की शांति करता है। इसे करने से चंद्र ग्रह की शांति तो होती ही है साथ ही मन भी मजबूत होता है। चाहे तो चंद्र और मोती का साथ में पेंडेट लाकर धारण कर सकते हैं।
10. चांदी के बिल्व पत्र :
हम पूरे सावन माह में शिव जी को बिल्व पत्र अर्पित करते हैं। लेकिन कई बार शुद्ध अखंडित बिल्वपत्र मिलना संभव नहीं होता। ऐसे में चांदी का महीन बिल्वपत्र लाकर प्रतिदिन शिव जी को अर्पित करने से करोड़ों पापों का नाश होता है और घर में शुभ कार्यों का संयोग बनता है।

महासमुंद / शौर्यपथ / महासमुंद जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत संचालित जल परीक्षण प्रयोगशाला को राष्ट्रीय परीक्षण और अंश शोधन प्रयोगशाला सत्यापन बोर्ड एनएबीएल (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज) ने मान्यता दी गयी है। महासमुन्द कलेक्टर डोमन सिंह को कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एस.एस. धकाते ने उक्त जानकारी के साथ-साथ मान्यता पत्र भी सौंपा। कलेक्टर सिंह ने इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि अब जिले के आम नागरिक जल परीक्षण करा सकते हैं। जिससे जल परीक्षण परिणाम में परिशुद्धता मिलेगी। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता मनोज कुमार ठाकुर, उप अभियंता एस.एस. लोधी और केमिस्ट अजय कुमार प्रजापति मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की 10वॉ नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) मान्यता प्राप्त जल परीक्षण प्रयोगशाला है। यह प्रयोगशाला कार्यालय कलेक्टर परिसर के पास संचालित है।

रायपुर / शौर्यपथ / मेहनत, हौसला और आगे बढ़ने की चाह हो तो खुशियां कोसा के महीन धागों से भी खींचीं चली आती हैं। कोसा उत्पादन एवं कोसे के इन्हीं महीन धागों से कोरिया जिले की महिलाएं अब अपने जीवन का ताना-बाना बुनने लगी हैं। रेशम विभाग के सहयोग से महिलाओं ने कोसाबाड़ी में कोसा उत्पादन एवं कोसा से धागा निकालने की कला सीखकर इसे न सिर्फ अपने आय का एक नया जरिया बनाया है, बल्कि आत्म निर्भर बनकर अपने परिवार के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में मददगार बनी है। कभी खेती बाड़ी और घर के काम काज में पूरा दिन लगाने वाली ये महिलाएं आज कोसाबाड़ी में कोसा उत्पादन एवं कोसा धागा बेचकर लगभग 6-7 हजार रूपये प्रतिमाह अतिरिक्त आय प्राप्त कर रही है।
रेशम विभाग के अधिकारी बताते हैं कि रेशम विभाग के द्वारा महिलाओं को कृमिपालन एवं धागाकरण का प्रशिक्षण दिया गया। काफी लगन एवं मेहनत से इन महिलाओं ने कोसाबाड़ी में कोसा उत्पादन एवं कोसा से धागा निकालने की कला को सीखा और धीरे-धीरे उसमें दक्ष होकर आगे बढ़ रही है। रेशम विभाग के सहयोग से जिले में पावर लूम के द्वारा इन महीन धागों से कपड़ा भी तैयार किया जा रहा है, जिससे आय में काफी इजाफा हुआ है। कोसा उत्पादन, कोसा खरीदी से लेकर, धागा बनाने उसे बेचने तक का काम महिलाएं खुद कर रही है। महिलाएं कोसाबाड़ी में कोसा उत्पादन के साथ- साथ कोसा फलों से धागाकरण कार्य करके रील्ड यार्न, घीचा यार्न का उत्पादन करती है, जिसे व्यापारियों को बेचकर या लूम के जरिए कोसा कपड़ा तैयार कर विक्रय किया जाता है। जिला प्रशासन के सहयोग से मनरेगा योजनान्तर्गत नर्सरी, अर्जुन, साजा पौधा तैयारी एवं पौधारोपण कार्य, ग्रीन फेसिंग कार्य, तथा जल संवर्धन हेतु कंटूर ट्रेंच निर्माण कार्य आदि कार्याे के द्वारा श्रमिकों एवं महिलाओं को रोजगार मिलने के साथ ही कोसा उत्पादन के लिए कोसाबाड़ी का विस्तार कराया जा रहा है

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग पुलिस की टीम ने मिलाया एक मासूम बच्चे को आपने परिजनों से चंद घंटों में ढूंढ निकाला थाना प्रभारी महोदय राजेश बागड़े जी के दिशा निर्देश में एक मासूम बच्चे जो बोल नही सकता उसके परिजन को चंद घंटे में ढूंढ निकाला !
दुर्ग पुलिस की जितनी प्रशंसा की जाए काम है दुर्ग पुलिस ने आपने कार्य काल में फुर्ती से ढूंढ निकाला बच्चे के परिजनों को पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा एक ढाई साल का बच्चा जो बोल नही सकता है को बांधातालाब दुर्ग से लावारिस हालात में घुमते देख थाना लाया गया जो नीला हाफ शर्ट एंव भूरा कलर का हाफ लोवर पहना हुआ था जिसे निरीक्षक श्रीमान थाना प्रभारी महोदय राजेश बागडे जी के निर्देशन में थाना लाकर परिजनों के तलाश हेतु पेट्रोलिंग पार्टी एंव थाने के स्टाफ को लगाया गया। लगातार मोहल्ले इलाका में फोटो दिखाकर एंव हुलिया बताकर पता तलाश किया गया जो चंद घंटे में ही गुम बच्चे के परिजनों को ढूंढ निकाला जो सिद्धार्थ नगर दुर्ग का पाया गया गुम बच्चे मांशु मोगरे के परिजन पिता अनिल मोंगरे एंव नानी सुषमा कुंडे के मिलने पर सुपूर्दनामें में दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।

भाजपा और आप के बीच रिश्तों का भेद उजागर होने से हड़बड़ाए नेता एक दूसरे के ऊपर मुद्दा चुराने का आरोप मढ़ रहे
भाजपा ने आप के राजनीतिक नोटंकी की फ़ोटो अपने ऑफिशियल सोशल साइड में शेयर कर आप के साथ रिश्तों को स्वीकार किया

रायपुर/ शौर्यपथ / भाजपा और आप में मचे नोकझोंक पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा और आप के बीच छुपे रिश्तों को देश और प्रदेश की जनता पहले से ही जानती है अब भाजपा ने अपने ऑफिशियल सोशल साइट में आप के राजनीतिक स्टंट बाजी के फोटो को शेयर कर अपने रिश्तों का खुलासा कर दिया है। छत्तीसगढ़ की जनता पहले ही आप पार्टी को नकार चुकी है। आप को छत्तीसगढ़ में जन समर्थन नहीं मिला। जो हालत छत्तीसगढ़ में आप की है, अब भाजपा की उससे भी बुरी हालत हो चुकी है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आप के नेता भाजपा के साथ गहरे रिश्तो का का भेद उजागर होने से हड़बड़ा गए हैं और अब एक दूसरे पर मुद्दा चुराने का आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाने में लगे हुए हैं। असल में भाजपा ही आप पार्टी हैं और आप पार्टी ही भाजपा है यह जगजाहिर है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा सहित अन्य दल मुद्दा विहीन हो चुके हैं यह वही आप है जो दिल्ली में मोदी सरकार के किसान विरोधी, आमजन विरोधी एवं पूँजीपति हितैषी तीन काले कृषि कानून को पहले लागू करने राजपत्र में प्रकाशन की बाद में तीनो नए कानून के खिलाफ कांग्रेस और देश भर में किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखकर रंग बदल लिये। आप पार्टी का छत्तीसगढ़ में और पूरे देश में मुख्य एजेंडा सिर्फ भाजपा को अप्रत्यक्ष रूप से मदद करना ही है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोगरगढ़-मानपुर जय प्रकाश बढई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईसीयूएडब्ल्यू श्रीमती सुरेशा चौबे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अं. चौकी घनश्याम कामड़े के मार्गदर्शन में थाना मोहला के अपराध क्रमांक 77/21 धारा 302 भादंवि के प्रार्थी छगन लाल बढ़ई पिता स्व. भानुप्रताप बढ़ाई उम्र 45 साल साकिन घावडेटोला थाना मोहला जिला राजनांदगांव, रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 अगस्त के 16 बजे मृतक सहदेव भुआर्य पिता मेहत्तर उम्र 52 साल निवासी बांघपारा घावडेटोला गांव के उलटा नाला पर पड़ा हुआ है। सहदेव भुआर्य शव के ऊपर घर का सामान जिसमें सब्जी, टमाटर, कपड़ा तथा अपने दैनिक सामान के साथ पड़ा है। मृतक के बाये सिर में चोट के निशान लगा हुआ है। शव पंचनामा कर संदेही के आधार पर मृतक की पत्नी अमरीका बाई भुआर्य से कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने समय बताई कि मृतक जिसका पति है, वह हमेशा शराब पीकर घर आकर मारपीट करता था। जिससे आरोपिया काफी परेशान होकर 31 जुलाई 2021 को रात्रि करीबन 9.10 बजे मृतक घर के परछी में खाट पर सोया हुआ था। इसी समय आरोपिया द्वारा अपने पति के बाये तरफ सिर में लकड़ी के पटनी से मृतक के बाये सिर में चार-पांच बार मारी, जिससे मृतक के सिर से खून निकलने लगा। थोड़ी देर बाद मृतक को हिलाई-डुलाई मृतक कुछ हलचल नहीं किया, तब मरा हुआ समझकर अकेले मृतक के दोनों पैरों को रस्सी से बांधकर रात्रि करीबन 11-12 बजे घर से घसिटते हुए निकालकर गांव के उलटा नाला बाघपारा घावड़ेटोला पुल के नीचे फेंक दी। शव के साथ घरेलू सामान को भी वही पर फेंक दी और मृतक शरीर को कंबल से ढ़क दी। आरोपिया के मेमोरण्डम के कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक नग लकड़ी का पटनी जिसकी लंबाई लगभग 3 फीट, लकड़ी की पटनी को जप्त किया गया है। मृतक की मृत्यु की गुथी को सुलझाने में तथा आरोपिया अमरीका पति सहदेव भुआर्य उम्र 50 साल निवासी बांघपारा घावडेटोला थाना मोहला जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, उनि रविशंकर डहरिया, सउनि जगमोहन कुंजाम, सउनि शंकर बर्वे, प्रधान आरक्षक ऋषभ ठाकुर, प्रधान आरक्षक तमेश्वर ठाकुर, आरक्षक गिरीश कोमा, डामेश्वर ठाकुर, नंद कुमार यादव, महिला आरक्षक रोशनी भुआर्य, सुनीता ठाकुर, महिला सहायक आरक्षक ममता जायसवाल एवं थाना मोहला समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

० विषयवस्तु की समझ जानने के लिए बच्चों से पूछें प्रश्न : आलोक शुक्ला
० प्रमुख सचिव ने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव का किया निरीक्षण
० स्कूल की दीवारों पर संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों द्वारा थीम पर बनाई गई आकर्षक थ्रीडी पेंटिंग की सराहना की

राजनांदगांव / शौर्यपथ / शासन की मंशा के अनुरूप जिल में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मूर्त रूप ले रहे हैं। शासन द्वारा शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। जिले में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाई प्रारंभ हो गई है। इसी सिलसिले में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा आलोक शुक्ला ने सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा में पीछे बैठकर शिक्षक द्वारा बच्चों को पढ़ाते हुए सुना। कक्षा 10वीं में शिक्षिका अंग्रेजी का पाठ ‘द गर्ल हू आस्ड वाय’ पढ़ा रही थीं। प्रमुख सचिव शुक्ला ने शिक्षिका से पाठ के संबंध में विषयवस्तु की समझ जानने के लिए बच्चों से प्रश्न पूछने के लिए कहा। उन्होंने स्वयं भी बच्चों से प्रश्न किए। जिसका जवाब बच्चों ने तत्परतापूर्वक दिया। बच्चे उत्सुकता एवं जिज्ञासा से सीख रहे है जिसे देखकर बच्चों को शाबासी दी।
उन्होंने कक्षा 12वीं के रसायन एवं प्राथमिक कक्षा का भी अवलोकन किया। उन्होंने कम्प्यूटर लैब, रसायन लैब, बॉयो लैब, लायबे्ररी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों को अच्छी पढ़ाई एवं व्यवस्था के लिए बधाई दी। प्रमुख सचिव ने स्कूल की दीवारों पर बनाई गई थीम पर आधारित आकर्षक थ्रीडी पेंटिंग की सराहना की।
गौरतलब है कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के विद्यार्थियों द्वारा खुबसूरत थ्रीडी पेंटिंग से सजाया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, स्कूल की प्राचार्य श्रीमती आशा मेनन, परियोजना समन्वयक सतीश ब्यौहारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / सांसद संतोष पांडे लोकसभा कार्यवाही के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर ग्राम अंजोरा, देवादा व टेड़ेसरा में भारतमाला परियोजना के तहत सालों से अधिग्रहण की जा रही भूमि के मुआवजा वितरण में अन्यायपूर्ण ढंग से गणना व मूल्यांकन में सुधार हेतु मुलाकात की। चर्चा के दौरान सांसद पांडे ने मंत्री को अवगत कराया कि पड़ोस के जिले दुर्ग में अधिग्रहित भूमि में स्थित भवन, वृक्षों से भरे बगीचे, घर, कोठार आदि के मुआवजा में दो भाई तथा अनेक कृषकों को 4 गुना तक मुआवजा प्रदान किया गया है। वहीं राजनांदगांव में बराबर तो दूर आधा मुआवजा भी कृषकों को प्रदान नहीं किए जाने से कृषकों में आक्रोश की स्थिति पैदा हो गई है। सांसद पांडेय ने प्रमाणित दस्तावेज सहित दोनों जिलों के कृषकों की सूची भी मंत्री को प्रस्तुत किया। अवलोकन उपरांत सड़क एवं परिवहन मंत्री ने तत्काल आवेदन पर मार्क करते हुए संबंधित विभाग को उचित गणना व मुआवजा प्रदान हेतु निर्देशित किया है। मंत्री के त्वरित कार्रवाई के लिए सांसद पांडे ने मंत्री का आभार व्यक्त किया।

० स्तनपान सप्ताहः धात्री माहिलाओं को बताए जा रहे हैं स्तनपान के फायदे
० स्वास्थ्य केंद्रों में बनाए अस्थाई ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जनस्वास्थ्य के प्रति सरकारी अस्पतालों की सक्रियता कोराना संक्रमण काल में भी देखने को मिल रही है। बच्चों की तंदरुस्ती के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक नियमों का पालन करते हुए जिलेभर में स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान धात्री माहिलाओं को स्तनपान कराने से होने वाले स्वास्थ्यगत लाभ की व्यापक जानकारी दी जा रही है। साथ ही उचित पोषण आहार व स्वच्छता के प्रति भी उन्हें जागरुक किया जा रहा है।
स्तनपान के प्रति समाज में जागरुकता लाने तथा इस विषय में विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने के लिए हर साल 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के भी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविरों में इस बात पर जोर दिया जा रहा है किए शिशु को स्तनपान जरूर कराना चाहिए, क्योंकि यह जच्चा व बच्चा दोनों के लिए लाभदायक होता है। शिशु के लिए मां का दूध सर्वोत्तम पौष्टिक आहार होता है। मां के दूध से बच्चे को रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है। इसीलिए 6 महीने तक शिशु को केवल स्तनपान ही कराना चाहिए। इसके बाद स्तनपान कराने के साथ.साथ ऊपरी पौष्टिक पूरक आहार भी देना चाहिए।
इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश ने बताया, स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में अस्थाई ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर बनाए गए हैं। ब्रेस्ट फीडिंग कॉर्नर्स में शिशुवती माताओं को स्तनपान के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा शिविर के माध्यम से भी शिशुवती माताओं को स्तनपान के विषय में जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं व शिशुवती माताओं को स्तनपान कराने का तरीका सिखा रहीं हैं। उन्होंने बताया, स्तनपान शिशु के लिए प्रकृति का वरदान है और मां का दूध अमृत के समान है। खासकर कोरोना संक्रमण के दौर में माताएं अपने शिशु को स्तनपान जरूर कराएं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी बताते हैं, शिशुवती माता को दूध, दलिया, पोषणयुक्त भोजन लेने के साथ-साथ खूब पानी पीना चाहिए। प्रसव के तुरंत बाद एक घंटे के भीतर शिशु को मां के स्तनपान से मिलने वाला गाढ़ा दूध काफी महत्वपूर्ण होता है।

इसलिए महत्पूर्ण है स्तनपान सप्ताह
राजनांदगांव के एनएफएचएस-4 (2015-16) के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो यह पता चलता है कि, लगभग 67 प्रतिशत शिशुओं को ही जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराया गया है। वहीं 6 माह तक केवल स्तनपान की बात करें तो यह आंकड़ा लगभग 85 प्रतिशत है। एनएफएचएस-4 के आंकड़े कहते हैं, जिले में जागरुकता, कुपोषण, भ्रांतियों एवं अन्य कारणों से 15 प्रतिशत शिशुओं को 6 माह की उम्र तक केवल स्तनपान नहीं कराया जा रहा है। इसी तरह की कमियों को दूर करने के लिए हर वर्ष विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान महिलाओं को स्तनपान कराने हेतु जागरुक करने का प्रयास किया जाता है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)