
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
-नरवा फेस 2 में अब एरिया ट्रीटमेंट के साथ ड्रेनेज ट्रीटमेंट भी, ड्रेनेज ट्रीटमेंट पर होगा पूरा जोर, प्रस्ताव तैयार
-जलसंसाधन विभाग कर रहा नहरों का सर्वे, जिन नहरों में टेल एंड तक पानी नहीं जा रहा, उनका होगा जीर्णोद्धार
दुर्ग । शौर्य पथ । जलसंरक्षण की बेहद महत्वपूर्ण ईकाई तालाब और कुँओं के भी जलसंरक्षण हेतु काम होगा। तालाबों के इनलेट ठीक होंगे ताकि इनमें अधिक जलभराव हो सके। शहरों में पुराने कुँए जीर्णशीर्ण होते जा रहे हैं। उनके संरक्षण पर कार्य किया जाएगा। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि तालाबों का इनलेट काफी विस्तृत होता था जिससे साल भर तालाबों में पर्याप्त जलभराव होता है। इनके इनलेट को ठीक करने के दिशा में काम करें। साथ ही शहर के सभी पुराने कुँओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार की जरूरत वाले कुँओं को ठीक कराएं। आज बैठक में कलेक्टर ने नरवा फेस 2 के अंतर्गत चिन्हांकित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि इस फेस में एरिया ट्रीटमेंट के साथ ही ड्रेनेज ट्रीटमेंट भी होगा और इसके लिए उपयोगी संरचनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज ट्रीटमेंट के लिए जो स्ट्रक्चर निर्देशित किये गये हैं। उनके प्रस्ताव स्वीकृत होते ही इन पर काम आरंभ कर दें। कलेक्टर ने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को कहा कि अभी सर्वे कर उन नहरों में जीर्णोद्धार कार्य का चिन्हांकन कर लें जहां अच्छी जलभराव की स्थिति के बावजूद टेल एंड तक पानी नहीं पहुँच रहा। बारिश समाप्त होते ही इन पर कार्य आरंभ करा दिया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक, भिलाई निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई, सहायक कलेक्टर श्री हेमंत नंदनवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ढौर में प्रदूषण, पर्यावरण मंडल करेगा जांच- बैठक में ग्राम ढौर (जामुल) में प्रदूषण का विषय भी आया। ढौर के बिल्कुल बगल से ही एसीसी का प्लांट है। कलेक्टर ने इसके लिए पर्यावरण मंडल के अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की कोताही पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करें।
आयुष के अस्पतालों का करें औचक निरीक्षण- कलेक्टर ने सभी निगम आयुक्तों एवं एसडीएम को आयुष अस्पतालों के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से अस्पतालों की मानिटरिंग करें और यहाँ उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में भी होगा एक्सपोर्ट कान्क्लेव- जिले में एक्सपोर्ट कान्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों एवं इसकी विशेषताओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों तक इस कान्क्लेव की जानकारी दें तथा कान्क्लेव में भागीदारी करने पहुँचे लोगों के लिए सत्र अधिकाधिक उपयोगी हों, इस दिशा में कार्य कर लें।
निर्माण कार्यों की करें मानिटरिंग, गड्ढों की मरम्मत होती रहे- कलेक्टर ने जिले में चल रहे प्रमुख निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की तथा इन्हें समयसीमा पर गुणवत्तापूर्वक ढंग से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने पैचेस पर भी ध्यान देने एवं इस संबंध में लगातार मानिटरिंग के निर्देश दिये।
दुर्ग । शौर्य पथ । डीएमसी की खाली पड़ी जमीन का अब बेहतर उपयोग हो सकेगा। रेलवे ट्रैक और एनएच से बिल्कुल नजदीक इस 50 एकड़ फैले पैच पर अब इंडस्ट्रियल कारिडोर बनेगा ताकि औद्योगिक कस्बे कुम्हारी में रोजगार की और उद्यम की नई संभावनाएँ तैयार की जा सकें। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने डीएमसी परिसर के दौरे के दौरान दिये। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि यहां पर महाविद्यालय भवन के साथ ही ट्रांसपोर्ट हब और पार्क का प्रस्ताव भी तैयार करें। कलेक्टर ने कहा कि कुम्हारी शहर में डीएमसी बड़ा उद्योग था और रेलवे ट्रांसपोर्ट तथा एनएच से इसकी नजदीकी औद्योगिक रूप से काफी महत्वपूर्ण थी। यहां पर इंडस्ट्रियल कारिडोर के विकसित होने से संबंधित उद्योगों को इसी तरह की राहत मिल सकेगी। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि इसके साथ ही अन्य किसी तरह का प्रस्ताव जो नगरीय निकाय के लिए अनुकूल हो, इसके साथ प्रेषित कर सकते हैं। एसडीएम धमधा श्री बृजेश क्षत्रिय ने परिसर का लेआउट दिखाया और पालिका की जरूरतों के संबंध में प्रस्ताव कलेक्टर के समक्ष रखे। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने कुम्हारी नगर पालिका के अधिकारियों के साथ भी नागरिकों की जरूरतों से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने जलप्रदाय योजना की प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने नगरीय प्रशासन से संबंधित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली। नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेश्वर सोनकर ने नागरिक सुविधाओं से संबंधित अन्य मुद्दे कलेक्टर के समक्ष रखे।
दुर्ग । शौर्य पथ । समानता के अधिकार को केंद्र में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनडीए प्रवेश परीक्षा में लड़कियों के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया है। इस खबर के प्रसारण के साथ ही जिला प्रशासन ने जिले की लड़कियों को एनडीए में शामिल करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के तहत दिनांक 17 सितंबर को विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों की लड़कियोें के लिए मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया और दिनांक 19 सितंबर को जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग के चयन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें से 11 लड़कियों का चयन कर 20 सितंबर से इनकी नियमित कोचिंग कक्षाएं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेक्टर-06 में संचालित की जा रही है। इसके साथ-साथ मई 2022 में आयोजित होने वाली एन.डी.ए. परीक्षा के लिए भी 31 बालकों को कोचिंग में शामिल किया गया है। जिला प्रशासन से अपर कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना, सहायक कलेक्टर श्री हेमंत नन्दनवार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवेश सिंह बघेल और एडीपीओ (समग्र शिक्षा) श्री अभय जयसवाल के द्वारा कोचिंग की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है।
-लेबर बढ़ाने दिये निर्देश, कहा कि तय समय सीमा पर काम पूरा करने संसाधन पर भी रखें नजर, लेबर बढ़ाए बिना मुमकिन नहीं हो सकेगा समयसीमा पर काम करना
-कहा समयसीमा बेहद महत्वपूर्ण, इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं, हजारों लोगों के रोज आवागमन की सुविधा से जुड़ा विषय
-15 अक्टूबर छोटी गाड़ियों के लिए और 15 नवंबर हैवी व्हीकल के लिए है समयसीमा
दुर्ग । शौर्य पथ । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज पुनः एनएच कुम्हारी का दौरा किया। उन्होंने यहां निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पिछली बार एनएच के अधिकारियों ने 15 अक्टूबर तक ओवरब्रिज को छोटी गाड़ियों को छोड़ने के लिए और 15 नवंबर तक हैवी व्हीकल के आवागमन के आरंभ होने के लिए निर्धारित की है। काम हर हाल में इस समय सीमा में पूरा होना चाहिए। कलेक्टर ने आज कार्यस्थल पर मैनपावर देखा। उन्होंने मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिये। कहा कि यह काम नागरिक सुविधाओं से जुड़ा हुआ काम है और बेहद व्यस्ततम मार्ग पर हो रहा कार्य है। इसकी वजह से लोगों को हर दिन दिक्कतों से जूझना होता है। ऐसे में पूरे संसाधनों के साथ ही और बारीक मानिटरिंग के साथ ही इस कार्य को प्रगति दी जा सकती है। इस कार्य में हर दिन बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने हर दिन की गई प्रगति की जानकारी भी देने के निर्देश एनएच के अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने बीते दौरे में निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों के परिपालन पर हुई कार्रवाई की जानकारी भी एनएच के अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि अपने संधारण में चल रही सभी सड़कों की नियमित मानिटरिंग करें। कहीं भी गड्ढे की स्थिति नहीं होनी चाहिए। पैचेस पर जो काम हो रहा है वो भी काफी गुणवत्तापूर्वक होना चाहिए ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इस दौरान एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नशा मुक्ति एवं तंबाकू निषेध को लेकर मितानिन और स्वास्थ्य केंद्र पर आये लाभार्थियों से चर्चा की गई । चर्चा का मुख्य उद्देश्य लोगों को तंबाकू और अन्य नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मास्क और सेनेटाइज़र का वितरण भी किया गया। साथ ही इस दौरान भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन भी किया गया।
चर्चा का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मीरा बघेल के निर्देशन और जिला कार्यक्रम प्रबंधक रायपुर मनीष मेजरवार के मार्गदर्शन में किया गया।
इस दौरान जिला सलाहकार डॉ. सृष्टि यदु ने सभी को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई, साथ ही कोटपा अधिनियम 2003 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए घातक है। स्मोकिग से सबसे ज्यादा फेफड़ों के कैंसर होने की संभावना होती है। इसलिए बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को तंबाकू का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए । कोरोना के संक्रमण काल में चार बातों को जानना बेहद महत्वपूर्ण है। तंबाकू या धूम्रपान से कोरोना का कनेक्शन यह है कि यह फेफड़ों को कमजोर करता है, जिससे वायरस का संक्रमण गंभीर हो सकता है। सिगरेट, सिगार, बीड़ी, वाटर पाइप और हुक्का पीने वालों में कोविड-19 का रिस्क ज्यादा होता है। तंबाकू चबाने और सिगरेट पीने वालों में कोरोना वायरस हाथ से मुंह तक पहुंच सकता है । संक्रमित के तंबाकू चबाने के बाद थूकने पर वायरस अन्य लोगों को भी संक्रमित कर सकता है”।
इस मौके पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) भटगांव के प्रभारी डॉ. किशोर सिन्हा ने कहा, “गुटखा, तंबाकू व शराब आदि का सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को बढ़ावा मिलता है। कुछ घंटों के शौक के लिए किये जाने वाले इस नशे से कैंसर हो सकता है साथ ही व्यक्ति बाद में आर्थिक रूप से भी बर्बाद हो सकता है। यह बीमारी जड़ से भी खत्म होने की गारंटी नहीं होती। ऐसे में सभी को संकल्प लेना चाहिए कि नशे से दूर रहे और दूसरों को भी यह सलाह दें”।
काउंसलर अजय कुमार बैस ने कहा, “नशा छुड़ाने का प्रयास किया जा सकता है। समय रहते नशा छोडने से मन और शरीर स्वस्थ रहता है। धूम्रपान करने वाले दोनों पुरुष और महिलाओं में डिमेंशिया या अल्जाइमर जैसे रोग होने की संभावना अधिक होती है। इसमें मानसिक पतन का अनुभव भी कर सकते हैं। सिगरेट में मौजूद निकोटीन मस्तिष्क के लिए हानिकारक है और डिमेंशिया या अल्जाइमर रोग की शुरुआत करता है”।
*सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आसूचना तंत्र मजबूत करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं निगरानी बदमाशों की जांच, सतत पेट्रोलिंग व गस्त सुदृढ़ करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया है।
इसी दरमियान पेट्रोलिंग के दौरान कर्मा चौक रुद्री रोड गोकुलपुर धमतरी के पास मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर अंको के आधार पर सट्टा नामक जुआ खिलाते हुए *सटोरिया संतोष ध्रुव पिता मोहन ध्रुव उम्र 32 वर्ष साकिन रुद्री रोड गोकुलपुर धमतरी, जिला धमतरी* को रंगे हाथ पकड़ कर उसके कब्जे से नकदी रकम ₹540/- एवं हजारों रुपए की सट्टा-पट्टी बरामद कर धारा 4क जुआ एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।