September 08, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (34108)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5875)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भावना बोहरा ने दिव्यांगजनों को भेंट किया इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल*

कबीरधाम । शौर्य पथ । 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर और सेवा ही समर्पण अभियान के तहत भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री और कबीरधाम जिला पंचायत की सभापति भावना बोहरा ने ग्राम गोरखपुर में दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने 10 दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल भेंट कर बधाई दी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए देश के विकास और भारत का गौरव विश्व पटल में बढ़ाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके द्वारा भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। 

इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि आज हमारे दिव्यांग देश की प्रगति, तरक्की, उन्नति और विकास में अतुलनीय भूमिका निभा रहें हैं। हर क्षेत्र में उन्होंने अपने आत्मबल और हुनर से लोगों को चौंकाने का काम करते हुए देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया है। हम सभी उनके इस योगदान के लिए सदैव आभारी रहेंगे। कुछ दिनों पूर्व हमने टोक्यो पैरालम्पिक में भी देखा कि हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों नेउत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर विदेश में भारत का विजय ध्वज लहराकर हम सभी को गौरवान्वित किया है। हमारे देश के दिव्यांगजनों में भी वह आत्मशक्ति और कौशल है कि वे अपनी कमी को हुनर बनाकर अपनी एक विशेष पहचान बना सकते हैं बस अपने उस हुनर को पहचानने की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि मैं सभी देशवासियों से अनुरोध करती हूँ कि आज हमें दिव्यांगों के प्रति दया-करूणा दिखाने से ज्यादा उनका उत्साह बढ़ाने की जरूरत है। समाज की मुख्य धारा में दिव्यांग ससम्मान अपना जीवन यापन कर सके, इसके लिए समाज के हर तबके को आगे आना चाहिए और उनका हौसला बढ़ाना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों के लिए स्वैच्छिक कार्य को बढ़ावा देना, उनके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना जैसी कई सराहनीय व कल्याणकारी योजनाओं का सञ्चालन किया जा रहा है जिससे उन्हें लाभ मिल सके

इस अवसर पर रणवीरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र वर्मा जी, कबीरधाम जिला भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष युवराज राजपूत जी, ग्राम पंचायत रणवीरपुर सरपंच एवं महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दुर्गा संतोष वैष्णव जी, ग्राम गोरखपुर सरपंच पीलूराम साहू जी, पूर्व सभापति जनपद पंचायत सहसपुर लोहरा दिलीप साहू जी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दाऊ दमन सिंह जी, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी बसंत शर्मा जी, दिलीप साहू जी, बाबूलाल चंद्राकर जी, मनोज राजपूत जी, मंडल महामंत्री धरमपाल कौशिक जी, जनपद सदस्य तिलक सेन जी, जनपद सदस्य रुपेश कौशिक जी, प्यारे साहू जी, राजेन्द्र साहू जी, बसंत बोहरा, अरविंद राजपूत, सिताराम साहू सरपंच गैंदपुर, कँवलकौशिक सरपंच बहमनी, दारा सिंह राजपूत, धनराज सिंह, भूपेन्द्र मिश्रा, विनोद कौशिक, श्याम सिंह परमार, रोहित विश्वकर्मा, विपिन तिवारी, संजय निषाद, नाथूराम साहू सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधू एवं गणमान्य नागरिक, ग्राम पंचायत गोरखपुर के समस्त पंचगन व विशिष्ठजन उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भावना बोहरा ने दिव्यांगजनों को भेंट किया इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल*

कबीरधाम । शौर्य पथ । 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर और सेवा ही समर्पण अभियान के तहत भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री और कबीरधाम जिला पंचायत की सभापति भावना बोहरा ने ग्राम गोरखपुर में दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने 10 दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल भेंट कर बधाई दी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए देश के विकास और भारत का गौरव विश्व पटल में बढ़ाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके द्वारा भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण भी किया गया। 

इस अवसर पर भावना बोहरा ने कहा कि आज हमारे दिव्यांग देश की प्रगति, तरक्की, उन्नति और विकास में अतुलनीय भूमिका निभा रहें हैं। हर क्षेत्र में उन्होंने अपने आत्मबल और हुनर से लोगों को चौंकाने का काम करते हुए देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ाया है। हम सभी उनके इस योगदान के लिए सदैव आभारी रहेंगे। कुछ दिनों पूर्व हमने टोक्यो पैरालम्पिक में भी देखा कि हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों नेउत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर विदेश में भारत का विजय ध्वज लहराकर हम सभी को गौरवान्वित किया है। हमारे देश के दिव्यांगजनों में भी वह आत्मशक्ति और कौशल है कि वे अपनी कमी को हुनर बनाकर अपनी एक विशेष पहचान बना सकते हैं बस अपने उस हुनर को पहचानने की जरुरत है।

उन्होंने कहा कि मैं सभी देशवासियों से अनुरोध करती हूँ कि आज हमें दिव्यांगों के प्रति दया-करूणा दिखाने से ज्यादा उनका उत्साह बढ़ाने की जरूरत है। समाज की मुख्य धारा में दिव्यांग ससम्मान अपना जीवन यापन कर सके, इसके लिए समाज के हर तबके को आगे आना चाहिए और उनका हौसला बढ़ाना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दीनदयाल विकलांग पुनर्वास योजना के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों के लिए स्वैच्छिक कार्य को बढ़ावा देना, उनके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना जैसी कई सराहनीय व कल्याणकारी योजनाओं का सञ्चालन किया जा रहा है जिससे उन्हें लाभ मिल सके

इस अवसर पर रणवीरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र वर्मा जी, कबीरधाम जिला भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष युवराज राजपूत जी, ग्राम पंचायत रणवीरपुर सरपंच एवं महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष दुर्गा संतोष वैष्णव जी, ग्राम गोरखपुर सरपंच पीलूराम साहू जी, पूर्व सभापति जनपद पंचायत सहसपुर लोहरा दिलीप साहू जी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दाऊ दमन सिंह जी, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी बसंत शर्मा जी, दिलीप साहू जी, बाबूलाल चंद्राकर जी, मनोज राजपूत जी, मंडल महामंत्री धरमपाल कौशिक जी, जनपद सदस्य तिलक सेन जी, जनपद सदस्य रुपेश कौशिक जी, प्यारे साहू जी, राजेन्द्र साहू जी, बसंत बोहरा, अरविंद राजपूत, सिताराम साहू सरपंच गैंदपुर, कँवलकौशिक सरपंच बहमनी, दारा सिंह राजपूत, धनराज सिंह, भूपेन्द्र मिश्रा, विनोद कौशिक, श्याम सिंह परमार, रोहित विश्वकर्मा, विपिन तिवारी, संजय निषाद, नाथूराम साहू सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधू एवं गणमान्य नागरिक, ग्राम पंचायत गोरखपुर के समस्त पंचगन व विशिष्ठजन उपस्थित थे।

कबीरधाम । शौर्य पथ । 

कवर्धा के छीरपानी कॉलोनी मैदान में दिनांक 18 सितम्बर से 23 सितम्बर तक छत्तीसगढ़ प्रदेश सॉफ्टबॉल स्पोर्ट्स एसोशिएशन एवं प्रयास स्पोर्ट्स अकेडमी कवर्धा के तत्वावधान में चल रहे राष्ट्रीय जूनियर सॉफ्टबॉल बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर कैम्प जो दिनांक 18 सितम्बर से 23 सितम्बर तक आयोजित हुआ है जिसमे जिला पंचायत सीईओ विजयदायराम के.,पुलिस अधीक्षक मोहत गर्ग,श्रीमती सृष्टि गर्ग जी, अमन सिंह ठाकुर का आगमन हुआ जिन्होंने कैम्प में आये छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किये साथ मे सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण की जानकारी लिए और सभी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने अच्छे प्रदर्शन से पदक लगाने के लिए कहे इसके साथ ही कैम्प में आये प्रशिक्षक सुनील राज अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दुर्ग एवं बीरू बाघ नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रायपुर से भी परिचय लिए और कैम्प की जानकारी लिए. इस कैम्प के पश्चात 24 सितम्बर को रायपुर के रेल्वे स्टेशन से छत्तीसगढ़ की टीम पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा के लिए रवाना होगी,इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने सभी को खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी...

अंतरराज्यीय चोरी के कई मामलो में सलिप्त आरोपी कृष्ण कुमार कुशराम को किया गया गिरफ्तार* 

अंतरराज्यीय चोरी करने वाले आरोपी को महज 72 घंटे में चिल्फी पुलिस ने किया गिरफ्तार* 

कबीरधाम । शौर्य पथ । 

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आर. क्रमांक 1866 जीतेश्वर डहरिया रक्षित केन्द् रायपुर छ.ग. अपने साथी आर. क्रमांक 1868 शिवनंदन साहू के साथ दिनांक 19.सितंबर को 19.30 बजे रायपुर केन्द्रीय जेल से थाना बिछिया के अपराध क्रमांक 281/2021 धारा 379 IPC एवं रेलवे थाना रायपुर अपराध क्रमांक 76/2021 धारा 379 IPC के आरोपी कृष्ण कुमार पिता हरिलाल कुशराम जाति गोंड उम्र 20 वर्ष साकिन मुंगेला थाना समनापुर जिला डिण्डोरी म.प्र. को मय मान. जेएमएफसी न्याया. भुआ बिछिया जिला मण्डला म.प्र. के प्रोडक्शन वारंट के प्राप्त कर लक्की 31 बस क्रमांक एमपी 20/PA/1831 में बैठाकर सुरक्षार्थ हथकडी जंजीर लगा कर कोर्ट पेशी हेतु मान. जेएमएफसी न्याया. भुआ बिछिया जिला मण्डला म.प्र. ले जा रहे थे कि रास्ते में बस चिल्पी घाटी पहुंचे थे उसी दौरान चिल्पी घाटी नागमोडी मोड में आरोपी कृष्ण कुमार कुशराम के हाथ मे लगाये गये हथकडी को आरोपी द्वारा अपने हाथ से खिसका कर अलग कर बस के खिडकी से कुदकर जंगल व अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया है जिसका आसपास मे पता तलाश किया जो नही मिला कि रिपोर्ट पर थाना चिल्पी में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पता तलाश में लिया गया विवेचना/ पतातलाश दौरान आरोपी को दिनांक 22सितंबर को 05:30 बजे गिरफ्तार किया गया|

         इस संपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के निर्देशन में थाना प्रभारी चिल्फी ब्रिजेश सिन्हा एवं हमराह स्टॉफ़ के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया

 

 

कबीरधाम । शौर्य पथ । 

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप. पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्रीमति मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक (अजाक) बी.आर. मण्डावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व टीम बनाकर स्थायी वारंटी की लगातार पता तलाश किया जा रहा था, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 22.सितंबरको श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रट प्रथम श्रेणी रायपुर के प्रकरण क्रमांक 5189 / 2018 धारा 138 एनआई एक्ट के फरार आरोपी सुनील दुबे पिता रामबहोरिक दुबे प्रो.भोरमदेव कम्यूनिकेशन साहू काम्पलेक्स सांई मंदिर के सामने लोहारा रोड (आईबीसी-24 आफिस) जिला कबीरधाम छ0ग0 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरी0 मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से स.उ.नि. मोहित दास साहू, आर. 363 रविन्द्र नेताम, आर. 682 रामनाथ साहू का सराहनीय योगदान रहा है।

कबीरधाम । शौर्य पथ । 

कबीरधाम जिला अंतर्गत नगर पंचायत पंडरिया को जिला बनाने की मांग तेजी से उठ रही है । इसी तारतम्य में विगत दिनो सभी ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए पंडरिया को जिला बनाने हेतु एक जिला निर्माण समिति का गठन करने का भी निर्णय लिया गया है ।

इसी तारतम्य में भाजपा महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ की प्रदेश मंत्री एवं कबीरधाम जिला पंचायत सभापति भावना बोहरा ने भी पंडरिया को अलग जिला बनाने का समर्थन करते हुए कहा कि पंडरिया के जिला बनने उसके अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम में निवास करने वाले ग्रामीणों को लाभ मिलेगा, उसका सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित होगा इसके साथ ही कवर्धा के वनांचल एवं मैदानी क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी । वर्तमान में पंडरिया क्षेत्रफल की दृष्टि से एक समृद्ध नगर हैं। वर्तमान में पंडरिया विकासखंड अंतर्गत लगभग 144 पंचायत अंतर्गत 275 गाँव आते हैं । वहीं कवर्धा विकासखंड अंतर्गत 105 पंचायतों में 181 ग्राम आते हैं। पंडरिया में कई ग्रामीण ऐसे हैं जो दूरस्थ हैं और वहां निवास करने वाले लोगों तक शासन की योजनाओं एवं विकास के कार्य नहीं पहुँच पा रहें हैं जिसके कारण वहां निवासरत लोग अभी भी विकास की मुख्यधारा से पूर्ण रूप से नहीं जुड़ पायें हैं।

भावना बोहरा ने आगे कहा कि यदि पंडरिया को नए जिले का दर्जा दिया जाता है तो वहां के निवासियों एवं वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों को बहुत ही लाभ होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को तेजी मिलेगी और दूरस्थ व अंचलों में निवासरत लोगों को सभी प्रकार की सुख-सुविधाएँ मिलेंगी जिससे वे विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे। इसके साथ ही पंडरिया व कवर्धा के अलावा सहसपुर लोहरा एवं बोड़ला विकासखंड का भी समुचित विकास सुनिश्चित होगा और यहां जनता की सुविधा व विकास कार्यों हेतु पर्याप्त राशि आवंटन से वहां के विकास कार्यों को और गति मिलेगी। वर्तमान में कवर्धा और पंडरिया कबीरधाम जिले के दो सबसे बड़े विकासखंड हैं यदि पंडरिया को अलग जिला बनाया जाता है तो कवर्धा क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। ग्रामीण विकास और जनसँख्या की दृष्टि से देखा जाए तो पंडरिया एक बड़ा क्षेत्र है यदि वह जिला बनता है तो वहां जिला अस्पताल, महाविद्यालय जैसे अन्य अत्यंत ही आवश्यक सुविधाएँ क्षेत्रवासियों को मुहैया होंगी और उसके अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम में निवासरत लोगों को नजदीक में ही आवश्यक सुविधाएँ सही समय पर मिल पायेगी। इसके साथ ही पंडरिया के जिला बनने से दो जिला चिकित्सालय बनने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा में भी वृद्धि होगी।

भावना बोहरा ने कहा कि कबीरधाम जिला अंतर्गत वर्तमान में लगभग 1006 ग्राम आते हैं जिसका लगभग 30 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र नगर पंचायत पंडरिया के अंतर्गत आता है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से पंडरिया सबसे बड़ा नगर है और यही वजह है कि वहां के वनांचल व सुदूर ग्रामों में सुख-सुविधाएँ पर्याप्त रूप से नहीं पहुँच पा रही है। यदि पंडरिया को जिला बनाया जाता है तो उन ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी सुख-सुविधाएँ और शासन की योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से वहां के निवासियों तक पहुंचेगा और उन क्षेत्रों का सम्पूर्ण विकास सुनिश्चित होगा। 

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार के शासन में व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह जी के नेतृत्व में दोनों विकासखंड में निरंतर विकास कार्य हुए। उनके द्वारा पंडरिया व कवर्धा विकासखंड को शक्कर कारखाने की सौगात दी गई वहीं किसानों के लिए भण्डारण की सुविधा हेतु कार्य किया गया और किसानों को कृषि हेतु पर्याप्त जल व्यवस्था के लिए बोर, हैंडपंप की सुविधा उपलब्ध कराई गई इसके साथ ही उन्हें पर्याप्त बिजली की सुविधा भी मुहैया कराया गया। उनके नेतृत्व में लगातार विकास कार्य दोनों विकासखंड में होते रहें, सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, बिजली व्यवस्था, प्रत्येक ग्रामों में सड़क की व्यवस्था भी गई। इसके अलावा भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी दोनों विकासखण्डों में निवासरत अंतिम गाँव और व्यक्ति तक पहुँचाया गया और उन्हें उनका निरंतर लाभ मिलता रहा। इसलिए यदि पंडरिया को अलग जिला बनाया जाता है तो कवर्धा के विकास को भी गति मिलेगी ओर दोनों विकासखण्डों का समुचित विकास सुनिश्चित होगा। मैं पंडरिया को जिला बनाने का समर्थन करती हूँ क्योंकि इस एक निर्णय से कबीरधाम जिले के सभी विकासखंड का समुचित विकास संभव होगा.

खेल / शौर्यपथ / भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को अगर संजू सैमसन को अपना करियर लंबा खीचना है तो उन्हें लगातार प्रदर्शन करना होगा और अपने शॉट सिलेक्शन पर भी ध्यान होगा। सैमसन ने भारत की तरफ से साल 2015 में डेब्यू किया था। लेकिन वो आज तक एक वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेल सके। आईपीएल में संजू सैमसन ने कई शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें शुरुआत से ही अटैक करने की अपनी शैली पर अंकुश लगाना होगा।
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा में कहा,' जिस चीज ने उसे नीचे गिराया है वो उनका शॉट सिलेक्शन है। इंटरनेशनल लेवल पर तो वो ओपनिंग भी नहीं करता है। वो दूसरे या तीसरे नंबर पर खेला। वो पहली गेंद को ही ग्राउंड से बाहर मारना चाहता है। ये असंभव है, भले ही आप शानदार फॉर्म में हो। आपको पहले दो या तीन रनों के लिए खेलना होगा और पैरो को मूव करना होगा और तब खेलना होगा।' सैमसन आईपीएल 2021 के पहले चरण में ही शतक लगा चुके हैं, जब ये भारत में खेला गया था।
सैमसन मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए। गावस्कर का मानना है कि सैमसन को खुद को और समय देने की जरूरत है और केवल अपने शॉट्स के सिवेक्शल पर काम करके ही वह अपने स्वभाव में सुधार कर सकते हैं। उनका कहना है कि ऐसा करके वो अलग क्लास के बल्लेबाज बन सकते हैं। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो ये भगवान के दिए टैलेंट की बर्बादी होगी। इसलिए उन्हें आगे बढ़ने और भारत की तरफ से रेगुलर प्लेयर बनने के लिए उन्हें अपने शॉट सिलेक्शन को बेहतर करना होगा।

मनोरंजन / शौर्यपथ /बॉलीवुड फिल्मों का बड़ा फैन वर्ग पड़ोसी देश पाकिस्तान में है। फिल्मी गानों से लेकर कलाकारों को वहां दर्शक खूब पसंद करते हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान की बड़ी एक्ट्रेस आयजा खान ने अपने लाखों फैंस के लिए श्रीदेवी के पॉपुलर गाने को रीक्रिएट किया है। उनका यह वीडियो वायरल हो गया है। आयजा इससे पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित के गानों पर डांस कर चुकी हैं।
वायरल हो गया वीडियो
अपने लेटेस्ट वीडियो में आयजा श्रीदेवी की फिल्म ‘चांदनी’ के हिट गाने ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां हैं’ पर डांस कर रही हैं। उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना है और मैचिंग चूडियां पहनी हुई है। आयजा कैप्शन में लिखती हैं, ‘अगला, गीती की शादी... क्या आप तैयार हैं?’
फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
उनके इस वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया। एक यूजर ने लिखा- ‘बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं।‘ एक अन्य ने कहा- ‘हुस्न जाना की तारीफ मुमकिन नहीं।‘ एक फैन लिखते हैं, ‘हाय क्यूटी।‘
कई टीवी शो में किया काम
आयज़ा कई पाकिस्तानी शो में काम कर चुकी हैं। इनमें से एक 'लापता' है, जिसमें उन्होंने गीती नाम की एक टिकटॉक गर्ल का रोल किया है। शो में वह अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के रूप में तैयार होती हैं और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उन्हीं तस्वीरों को साझा करती हैं।
सोशल मीडिया पर पॉपुलर
आयजा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाली पाकिस्तानी सेलिब्रिटी में हैं। उन्हें एक करोड़ से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

खाना खजाना / शौर्यपथ / छोले-भटूरे खाने में बहुत ही टेस्टी लगते हैं लेकिन घर पर छोले तो स्पाइसी बन जाते हैं, लेकिन भटूरे क्रिस्पी…
टिप्स ट्रिक्स / शौर्यपथ /मेकअप लगाने से खूबसूरती में इजाफा होता है और उम्र कम नजर आती है। मगर सोते वक्त मेकअप न उतारने से…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)