September 30, 2025
Hindi Hindi
राजनीति

राजनीति (1124)

दुर्ग। शौर्यपथ। नगर पालिका निगम के चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम दौर में पहुंचता जा रहा है मतदान की तारीख में अब 5 दिन शेष रह गए हैं ऐसे में पार्षद प्रत्याशियों की धड़कने भी तेज हो रही है और आम जनता मौन रहकर उनकी चिताओं को बढ़ा रही हैं शहर के कुछ वर्ड ऐसे हैं जो शुरू से ही विवादित वार्ड के रूप में सामने आ गए राजनीतिक विवाद की स्थिति के कारण इन वार्डो के प्रत्याशी आराम से ही मानसिक तनाव से गुजरने लगे ऐसा ही एक बार दुर्गा नगर पालिक निगम का 45 नंबर वार्ड है 45 नंबर वार्ड से कांग्रेस पार्टी में घमासांग की जो जंग आरंभ हुई वह दुर्ग से लेकर दिल्ली तक पहुंच गई और जीत अंततः एक बार फिर पूरा बंगले की हुई इस बार से एक बार फिर रणछोड़ दास के रूप मे पिछले चुनाव मे प्रसिद्ध हुए राजेश शर्मा मैदान मे है. 2019 के नगर निगम चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से राजेश शर्मा ने स्वयं ही स्वीकार कर लिया था कि वह उनके द्वारा वार्ड नंबर 45 में कोई कार्य नहीं हुआ शायद यही कारण रहा कि राजेश शर्मा पिछले बार महिला आरक्षण के बाद वार्ड नंबर 45 से चुनाव ना लड़का वार्ड नंबर 46 से श्रीमती कमला देवी शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा और वार्ड नंबर 46 में आम जनता के लिए कार्य कर रहे तात्कालिक पार्षद लीलाधर पाल को वार्ड नंबर 45 से चुनावी मैदान में कांग्रेस ने भेज दिया राजेश शर्मा के कार्यकाल की असफलता का परिणाम या रहा की लीलाधर पाल जैसा सक्रिय कार्यकर्ता भी अपनी धर्म पत्नी को वार्ड नंबर 45 से चुनाव नहीं जीत सका पर समय का चक्र देखिए एक बार फिर आरक्षण के चलते वार्ड नंबर 46 पिछड़ा वर्ग में आरक्षित हो गया जिसके कारण राजेश शर्मा कोई अवार्ड छोड़ना पड़ा और वार्ड नंबर 45 सामान्य सीट होने पर एक बार फिर अपनी असफलता को सफल बनाने की कोशिश में वार्ड नंबर 45 से चुनावी मैदान में है वार्ड नंबर 45 की जनता में चर्चाओं का बाजार कम है की 5 साल में राजेश शर्मा ने इस वार्ड में कुछ कार्य किया नहीं और अपनी असफलता को छुपाने के लिए वार्ड नंबर 40 पहुंच गए तब कांग्रेस की स्थिति कुछ अलग थी वार्ड नंबर 46 में स्वर्गीय मोतीलाल बोरा का निवास स्थान होने और स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की एक अलग पहचान होने के कारण राजेश शर्मा की माता श्रीमती कमला शर्मा को आसान सी जीत मिल गई परंतु वर्तमान समय में कांग्रेस के अंदरूनी घमासान और पिछले बार वार्ड को छोड़ने का जो कारण रहा हुआ फिर घूम के सामने आ गया परंतु कहते हैं कि नेता अपने करीबी को किसी भी हाल में टिकट दिलाने में पीछे नहीं हटते उनके लिए पार्टी और जीत कोई मायने नहीं रखती नहीं संगठन सिर्फ मैं के दाम में एक बार फिर राजेश शर्मा को वार्ड नंबर 45 से काफी विवादों के बाद टिकट मिल गया परंतु इस बार वार्ड नंबर 45 में राजेश शर्मा का मुकाबला संजय अग्रवाल से है संजय अग्रवाल पहली बार चुने मतदान में उतरे हैं और भारतीय जनता पार्टी क्या मजबूत संगठन उनके साथ है वही राजेश शर्मा की जंग पहले कांग्रेस से है फिर अपनी 5 साल पहले की असफलताओं से ऐसे में राजेश शर्मा के चुनावी जंग में उतरने से कांग्रेस की यह सीट भाजपा के खाते में जाते हुए नजर आ रही है जिसकी दुआ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भी कर रहे हैं सभी को मालूम है कि राजेश शर्मा कांग्रेस के आंदोलन में एवं संगठन के कार्यों में सक्रिय नहीं रहते उनकी सक्रियता से सिर्फ गोरा बंगले से है ऐसे में कांग्रेसी भी यही दुआ कर रहे हैं कि इस बार से राजेश शर्मा की हर हो अब देखना यह है कि आने वाले 11 फरवरी को मतदान के दिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की दुआ काम आएगी या फिर राजेश शर्मा की मेहनत क्योंकि अब पीछे वह बड़ा नाम नहीं रहा जिस नाम के भरोसे राजेश शर्मा सालों से कांग्रेस की राजनीति करते हुए कभी पार्षद तो कभी एल्डर मां की भूमिका में नजर आते हैं असली परीक्षा राजेश शर्मा की अब है जिसमें कितने सफल होते हैं यह 15 फरवरी को सामने आ जाएगा और उनकी काबिलियत भी आम जनता के साथ-साथ कांग्रेस संगठन के सामने प्रदर्शित हो जाएगा इंतजार परिणाम का है जिसके लिए अब चंद दिन ही बचे हैं ।

    दुर्ग। शौर्यपथ।

  नगरी निकाय चुनाव में एक और जहां कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला है वहीं सालों तक नगरी निकाय के कुछ वार्ड ऐसे रहे जहां पर भाजपा अपना खाता भी नहीं खोल पाए परंतु इस बार तकिया पारा वार्ड नंबर 8 एक ऐसा वार्ड बनने जा रहा है जहां भाजपा का खाता पूर्ण बहुमत के साथ खुलता हुआ नजर आ रहा है प्रचार अभियान अब अपनी तेजी पर है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी अलका वाघमार ने तकिया पारा वार्ड नंबर आठ में जन समर्थन में रैली निकाली।
   बता दें कि इस बार से भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड के लोकप्रिय युवा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है खालिक रिज़वी (शेरू ) के प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही वार्ड के युवा वर्ग में जोश देखते ही बनता है जिस वार्ड में कभी बीजेपी का झंडा बैनर ढूंढने पड़ते थे अब उस वार्ड के हर गली में भाजपा का वर्चस्व सुना जा रहा है और पूरा वार्ड भाजपामय नजर आ रहा है.
   जिस तरह भारतीय जनता पार्टी की आज तक तकिया पारा में ऐतिहासिक रैली निकली और जैसा जोश वार्डवासियो में देखने को मिला इससे यही आभास हो रहा है कि आने वाले समय में यह वार्ड अपने बदलाव की दिशा में कदम रख रहा है युवाओं ने महापौर प्रत्याशी अलका वाघमार एवं पार्षद प्रत्याशी खालिक रिज़वी (शेरू )के पक्ष में नारे लगाते हुए " कोई नहीं टक्कर में मत पढ़ो किसी चक्कर में अबकी बार भाजपा की सरकार " के साथ पूरा वार्ड भाजपामय हो गया अब सभी को मतदान दिवस 11 फरवरी का इंतजार है लोकतंत्र के इस पावन पर पर मतदान कितना और किसके पक्ष में होता है यह 15 फरवरी को सभी के सामने आ जाएगा।

    दुर्ग। शौर्यपथ। दुर्ग नगर पालिका निगम चुनाव में प्रचार अब अपने अनेकों रंग को दिखा रहा है वार्ड प्रत्याशी तरह-तरह से अपने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करते हैं लोकतंत्र में अब यह आम बात हो गई वहीं वार्ड नंबर 30 से कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं ऐसे में एक प्रत्याशी चर्चा के केन्द्र बिंदु है वहीं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्याशी द्वारा अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए बिछिया पायल उपहार स्वरूप प्रदान किया जा रहा है उपहार खुलेआम चुनावी मौसम में नहीं दिया जा सकता गुपचुप तरीके से यह कार्य होने की सूचना मिल रही है.
   वार्ड के कुछ मतदाता बहनों ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर यह बात कही ऐसे में अब आने वाले 11 फरवरी के बीच  प्रत्याशी किस तरह मतदाताओं को लुभाते हैं यह भी वार्ड में चर्चा का विषय है परंतु वर्तमान स्थिति में बिछिया पायल के सहारे नगर निगम में प्रवेश का मार्ग अपनाने की चर्चा वार्ड नंबर 30 में जोरों से है देखना यह है कि 11 फरवरी को यह बिछिया पायल कितना काम करता है और मतदाता बिछिया पायल के बदले अपना अमूल्य अनमोल मत एक ऐसे प्रत्याशी को दे देंगे जिनके जिम्मे 5 साल वार्ड रहेगा लोकतंत्र के पर्व में इसे सही नहीं माना जाता ठीक उसी तरह जिस तरह शराब या अन्य नगद लिफाफे किन्तु यह सब अब एक चुनावी हिस्सा मन ले तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी और सही गलत का फैसला करने की जिम्मेदारी वार्ड के मतदाताओ के ऊपर है कि वो उपहार के बदले वोट दे या फिर कार्य को देख वोट दे .

   दुर्ग। शौर्यपथ। नगरी निकाय चुनाव में मतदान में अब 5 दिन शेष बचे हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी संगठन जिला दुर्ग ने नगरी निकाय एवं त्रिस्तरी पंचायत चुनाव 2025 हेतु जितेंद्र वर्मा को जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जितेन्द्र वर्मा जिला पर्यवेक्षकके रूप में दुर्ग जिला भाजपा संगठन अंतर्गत नगरी निकायों दुर्ग नगर निगम कुम्हारी एवं अमलेश्वर नगर पालिका उतई ,धमधा पाटन नगर पंचायत और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,पाटन धमधा दुर्ग के संबंध में संपर्क एवं प्रवास कर चुनाव प्रचार अभियान की समीक्षा एवं मार्गदर्शन करेंगे।जितेन्द्र वर्मा की नियुक्ति जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्ग  सुरेंद्र कौशिक के द्वारा किया गया।

दुर्ग। शौर्यपथ। मतदान में अब मात्र 6 दिन बचे हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियों प्रचार में और जनसंपर्क में पूरी तरह व्यस्त है वहीं शहर के कुछ ऐसे वार्ड हैं जहां पर कांग्रेस की स्थिति पहले से ही दयनीय थी और विवादित प्रत्याशियों को उतार कर अपनी स्थिति और खराब कर ली ऐसा ही मामला वार्ड नंबर 53 का है जहां पर कांग्रेस ने एक ऐसे प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा जो पूर्व के कांग्रेस के काल में एल्डरमैन पद मे रहते हुए दर्जनों शौचालय का संचालन करता रहा ठेकेदारी के काम में अपना पूरा समय व्यतीत करता रहा और कांग्रेस के लिए उसका पूरा केंद्र बिंदु सिर्फ वोरा बग्ला था. पिछले बार जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुण वोरा के करीबी कहलाने वाले अंशुल पांडे काफी विवादित कांग्रेसी के रूप में शहर में चर्चा का विषय हुआ करते थे नगर निगम के दस्तावेजों के आधार पर अंशुल पांडे के पास उनकी माता के नाम आधा दर्जन से भी ज्यादा शौचालय थे वहीं ठेकेदारी में भी अंशुल पांडे का नाम लगातार आता रहा जिसके कारण कांग्रेसी तात्कालिक विधायक से नाराज भी रहते थे परंतु अपने लोगों का पक्ष लेने और शहर में अन्य कांग्रेसियों को दरकिनार करने की नीति का नतीजा यह निकला कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण वोरा की बड़ी हार हुई बावजूद उसके कांग्रेस में कोई सुधार नहीं आया और एक बार फिर भाजपा के इस मजबूत गढ़ में कांग्रेस ने अंशुल पांडे को चुनावी मैदान में उतार दिया जहां वर्तमान समय में अंशुल पाण्डेय प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों से काफी पीछे है वार्ड मे मुख्य मुकाबला विधायक गजेंद्र यादव के करीबी एवं वारिष्ठ भाजपा सदस्य विनायक नातू और पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सदस्य एवं पूर्व पार्षद सविता साहू चुनावी मैदान में है भाजपा के इस गढ़ में जनता आज भी कांग्रेस की नीतियों का विरोध करते नजर आती है पिछले बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी बावजूद इसके वार्ड नंबर 53 में भाजपा की जीत हुई अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है ऐसी स्थिति में भाजपा और पूर्व भाजपाई का मुकाबला इस वार्ड में नजर आ रहा है वही अपनी उपस्थिति पोस्टर बैनर के जरिए दर्ज करने में अंशुल पांडे भी कहीं-कहीं नजर आते हैं परंतु जमीनी स्तर पर वार्ड की जनता कांग्रेसी प्रत्याशी के विषय में ना के बराबर सोच रही है ऐसे में इस वार्ड में मुकाबला रोचक नजर आ रहा है मुकाबला किसी और जाएगा किस प्रत्याशी की जीत होगी इसका फैसला 15 फरवरी को हो जाएगा कब तक लोकतंत्र के पर्व का आनंद वार्ड के वासी भी भरपूर उठा रहे हैं और 11 तारीख को मतदान केन्द्रो तक पहुंच कर अपना जनप्रतिनिधि चुनने का इंतजार कर रहे हैं

मुस्लिम बहुल इलाके में भाजपा का समर्थन शहर में चर्चा का विषय
दुर्ग निगम चुनाव : महापौर प्रत्याशी अलका वाघमार हुई और मजबूत

  दुर्ग। शौर्यपथ।

  दुर्ग नगर पालिक निगम के चुनाव में वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी सभी मोर्चे पर अभी आगे चल रही है और एक सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चुकी है ऐसे में दुर्ग निगम क्षेत्र में एक वार्ड ऐसा है जहां भारतीय जनता पार्टी ना निकाय चुनाव में ना लोकसभा और ना ही विधानसभा चुनाव में कभी कांग्रेस से बढ़त बनाई परंतु इस बार नजारा बिल्कुल उल्टा नजर आ रहा है दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में तकियापारा और केलाबाड़ी क्षेत्र मुस्लिम बहुल क्षेत्र के रूप में जाना जाता है जहां भारतीय जनता पार्टी की जीत की बात तो दूर कई बार उनके प्रत्याशी यहां दूसरे नंबर पर भी नहीं आते .
    परंतु इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक ऐसा प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक चुका है जो क्षेत्र की जनता के बीच काफी लोकप्रिय है वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जिला अध्यक्ष होने के कारण मजबूत संगठन और कार्य प्रणाली से वाकिफ है वार्ड नंबर 8 तकियापारा जहां भारतीय जनता पार्टी जीत की बात करने में भी हिचकती थी आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी खालिक रिजवी के चुनावी मैदान में उतरने से वार्ड की जनता के जवान में भी अब भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की बात पुरजोर तरीके से सामने आ रही है वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी अब्दुल गनी जिन पर लगातार कई आरोप लग चुके हैं उनका नाता फर्जी जाति प्रमाण पत्र के साथ-साथ वर्तमान में सरकारी संपत्ति पर अवैधानिक कब्जे की बात भी सामने आ चुकी है जिस पर जांच की मांग वार्ड के ही पूर्व पार्षद विल्सन डिसूजा कर चुके हैं वहीं इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी खालिक रिजवी जनता के बीच लोकप्रिय प्रत्याशी के रूप में उभर कर आए हैं और मुस्लिम बहुल क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के झंडे बैनर से पूरा वार्ड दमक उठा है ऐसे में इस बार वार्ड का नजारा बदला बदला नजर आ रहा है जहां कोई कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टी की बात नहीं करते थे अब वहां भाजपा मजबूत स्थिति में नजर आ रही है भाजपा की मजबूत स्थिति से इस बार से खालिक रिजवी की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है .
  वहीं खालिक रिजवी की जीत के साथ-साथ इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी महापौर प्रत्याशी अलका वाघमार को भी पूरा लाभ मिलेगा जिस तरह से तकिया पारा में भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व नजर आ रहा है उसका असर कहीं ना कहीं केलाबाड़ी में भी जरूर देखने को मिल सकता है जहां भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी जयंती साहू चुनावी मैदान में है और भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में पिछले 7 सालों से सक्रियता से भारतीय जनता पार्टी का झंडा उठाएं मतीन शेख भी वार्ड नंबर 41 केलाबाड़ी से भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद किए हुए हैं ऐसे में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के वोट प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी का पूरा लाभ महापौर प्रत्याशी श्रीमती अलका वाघमार को मिलेगा जो उनकी जीत की राह और अंतर में एक बड़ा बदलाव लाएगा और शहर सहित पूरे प्रदेश में 15 फरवरी परिणाम के दिन यह वार्ड चर्चा में रहेगा .
  वार्ड वासियों के सहित शहर की आम जनता भी वार्ड नंबर 8 के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रही है लोकतंत्र के इस पर्व में आहुति देने और अपने मत का प्रयोग करने जनता आतुर है और सभी को 11 फरवरी मतदान दिवस लोकतंत्र के महापर्व का इंतजार है जब वार्ड नंबर 8 के बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित मतदाताओं की भीड़ रहेगी आने वाले समय में यह मुकाबला और रोचक होता नजर आएगा।

दुर्ग में अजीत वैद्य, मटियारा, बबिता यादव सहित 30 हुए निष्कासित
 महापौर प्रत्याशी अलका वाघमार के जीत का अंतर होगा लखटकिया ?

अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लडऩे वालों को भाजपा ने किया निष्कासित :: निष्कासितों के चुनाव प्रचार में भाग लेने वालों पर भी नजर, होगी सख्त कार्यवाही
दुर्ग में पार्षद अजीत वैद्य, खिलावन मटियारा, बबिता यादव सहित 30 निष्कासित हुए :: पाटन से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी होरीलाल देवांगन और उतई से अध्यक्ष प्रत्याशी सुनीता शर्मा, कुसुम देवांगन हुए निष्कासित

    दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर निगम के चुनावी समर में मजबूत संगठन के साथ भारतीय जनता पार्टी महापौर प्रत्याशी श्रीमती अलका वाघमार लगातार जनसंपर्क के माध्यम से आम जनता के करीब पहुंच रही है पिछले साल भर में भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करने वाले लोगों की संख्या में निरंतर वृद्धि हुई है गत विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र यादव को दुर्ग शहर की जनता ठीक से जानती भी नहीं थी परंतु भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा करते हुए उन्हें 48,000 वोटो से जीत दर्ज कराई उसके 6 महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा ने विजय बघेल पर भरोसा किया आम जनता में तब यह चर्चा थी कि इस बार जीत हार का अंतर कम होगा परंतु सभी के आकलन को झूठलाते हुए विजय बघेल पिछले बार से भी ज्यादा मतों से जीत दर्ज कर एक नया रिकार्ड बनाने में कामयाब हो गए वहीं दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में जीत का अंतर 48000 से बढ़कर लगभग 74 हजार हो गया ऐसे में प्रदेश की साय सरकार,देश की मोदी सरकार,मजबूत संगठन और जमीनी कार्यकर्ता के साथ-साथ दुर्ग शहर की जनता के बीच जाना पहचाना चेहरा के रूप में पिछले 10 सालों से सक्रीय राजनीति की भूमिका निभाने वाली श्रीमती अलका वाघमार भारतीय जनता पार्टी से महापौर प्रत्याशी है प्रत्यक्ष प्रणाली में जहां भारतीय जनता पार्टी निरंतर जी दर्ज करते आई है वहीं पिछले 1 साल में जिस तरह से भाजपा के वोटर बड़े हैं उससे शहर में अब यह चर्चा फैलने लगी है कि इस बार जीत का अंतर 1 लाख के आसपास हो सकता है और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती अलका वाघमारे लखटकिया विजेता के रूप में शहर के जनता के सामने होंगी .
  आरंभ में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता कई वार्ड में निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने से जीत के अंतर में कमी होने की बात सामने आ रही थी परंतु चुनावी सीजन के बीच भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने ऐसे बगावती कार्यकर्ताओं के विरुद्ध निष्कासन का कड़ा फैसला लेते हुए 6 साल के निष्कासन का आदेश जारी कर दिया इसके बाद शहर के चौक चौराहा में अब चर्चा का विषय है कि निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ देने पर संगठन उन कार्यकर्ताओं पर भी कड़ी कार्रवाई न कर दे जो निर्दलीय प्रत्याशियों का साथ दे रहे हैं ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती अलका वाघमार के जीत का अंतर अब 1 लाख तक पहुंचने की कवायत/चर्चा  शुरू हो गई है।
  बता दे कि नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लडऩे एवं अनुशासन भंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे सभी प्रत्याशियों को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
  जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि पार्षद का बागी चुनाव लडऩे वालों में दुर्ग नगर निगम क्षेत्र से 30 लोगों का निष्कासन किया गया है तथा नगर पालिका व नगर पंचायत मिलाकर 11 लोगों का निष्कासन हुआ है। पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय बागी प्रत्याशी होरीलाल देवांगन और उतई से श्रीमती सुनीता रूपनारायण शर्मा और कुसुम देवांगन को निष्कासित किया गया है। दुर्ग जिले से कुल 45 लोगों का भाजपा से निष्कासन हुआ है। सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि निष्कासित हुए लोगों को आने वाले 6 साल तक भाजपा संगठन में किसी भी पद पर नहीं लिया जाएगा, किसी विभागीय अशासकीय पद में भी उनकी नियुक्ति नही होगी।
   दुर्ग नगर निगम से पार्षद का नामांकन करने वाले निष्कासितों में भारती चंद्राकर, संतोषी बाई पटेल, चोखेलाल सोनी, जितेंद्र कुमार ताम्रकार, सतीश कुमार देवांगन, अजीत कुमार वैद्य, खिलावन मटियारा, लता सेन, बबीता यादव, सीमा मिश्रा, विकास कुमार ताम्रकार, जगदीश सोनी, विजयलक्ष्मी मिश्रा, दिनेश कुमार वर्मा, रामरतन जलतारे, पूजा देवांगन, डोमेश्वर प्रसाद साहू, मोहित कुमार टंडन, दशरथ पंदरिया, नरेंद्र हरपाल, तारिणी चंद्राकर, लता मनोज यादव, रेखा बंदे, अश्वनी साहू, सविता साहू, मोतीलाल साहू, नीलम पवार, पीलिया साहू, भानुमति साहू, कंचन ललित यादव है।
  नगर पालिका परिषद कुम्हारी से निष्कासित लोगों में पार्षद प्रत्याशी विनोद कुमार बंजारे कुरमनी लक्ष्मी नारायण साहू सुनीता तिवारी अनुराग गुप्ता ओंकार प्रसाद मारकंडे शामिल हैं।
  नगर पंचायत पाटन में पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 11 से वागेश वासा शंकर और वार्ड क्रमांक 13 से श्रीमती लक्ष्मी लक्ष्मण निर्मलकर को निष्कासित किया गया है।
  नगर पंचायत उतई से बागी पार्षद प्रत्याशी माया ठाकुर, आशीष साहू, भीषण देवांगन, विजय लक्ष्मी साहू को निष्कासित किया गया है।
  दुर्ग जिला चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासन का विशेष महत्व है और अनुशासन भंग करने पर कठोर कार्रवाई का प्रावधान है। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लडऩा घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आने वाला कृत्य है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव द्वारा ऐसे लोगों का 6 साल के लिए निष्कासन किया जाना स्वागत योग्य कदम है। ऐसे निष्कासित नेताओं के चुनाव प्रचार में भाग लेने वालों पर भी पार्टी की कड़ी नजर है, उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।

वार्ड नंबर 38 के प्रत्याशी रामचंद सेन को यह भी नहीं मालूम कि उनके वार्ड की सीमा कहां तक

   दुर्ग । शौर्यपथ। दुर्ग नगर निगम चुनाव में वार्ड प्रत्याशियों का प्रचार अभियान आरंभ हो चुका है दुर्ग नगर निगम के वार्ड प्रत्याशी सालों से वार्ड में सक्रिय हैं और निगम चुनाव में अब अपना भाग्य आजमा रहे हैं कुछ को राजनीतिक पार्टियों ने अपना प्रत्याशी घोषित किया तो कुछ अपने कार्यों के आकलन के आधार पर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर चुके हैं वही कुछ ऐसे भी प्रत्याशी है जो किसी की विशेष कृपा दृष्टि से बिना पार्टी सदस्य के पार्षद प्रत्याशी बन गए .
  वही रविवार को एक अजीबोगरीब प्रचार अभियान ने आम जनता का ध्यान खींच लिया शुरू से दुर्ग नगर निगम के वार्ड नंबर 38 में घोषित प्रत्याशी रामचंद्र सेन का विवादों से नाता जुड़ गया प्रत्याशी के लिए आवेदन फॉर्म जिसमें निमंत्रण पत्रिका बांटने के कार्य को काबिलियत बताने वाले और आवेदन सोशल मिडिया में वाइरल होने के बाद नए आवेदन के साथ भाग्य आजमाने वाले रामचंद सेन जिसे जमीनी कार्यकर्ता तो क्या बूथ लेवल के भाजपा कार्यकर्ता भी नहीं पहचानते जिन्होंने प्रत्याशी घोषित होने के पहले ना तो भाजपा कार्यालय में कभी कदम रखा और ना ही भाजपा का झंडा उठाया ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने पर चर्चा खूब हुई वहीं रविवार को वार्ड नंबर 38 के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र सेन जी को शायद अपने वार्ड की सीमा भी नहीं मालूम वार्ड नंबर 38 से प्रचार करते करते वार्ड 37 तक प्रचार करने पहुँच गए कुछ देर प्रचार करने के बाद उनके साथ रहे किसी कार्यकर्ता ने जब वस्तु स्थिति समझा और प्रत्याशी से चर्चा की तब वह वापस वार्ड नंबर 38 की सीमा पर जाकर प्रचार करने लगे जिस बात की चर्चा वार्ड नंबर 37 में बनी हुई है .,
  वही इस बात से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि वार्ड नंबर 37 के भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता और भाजपा प्रत्याशी के बीच की दूरी कितनी ज्यादा है बरहाल ऐसे कई वाक्य आने वाले समय में भी देखने को मिलते रहेंगे वर्तमान समय में निगम के क्षेत्र की जनता प्रचार अभियान का भरपूर आनंद ले रही है और कौन सा प्रत्याशी कितना काबिल इसका आकलन भी कर रही ताकि 11 फरवरी को इन प्रत्याशियों में से किसी एक का चयन कर अपने वार्ड की जिम्मेदारी उनके हाथों सौंप सके जो वार्ड और नगर निगम के बीच की एक मजबूत कड़ी के रूप में उनके साथ आने वाले 5 साल तक रहे

    दुर्ग / शौर्यपथ /

   दुर्ग नगर निगम के चुनाव में वार्ड परिषदों द्वारा प्रचार अभियान अपनी गति पकड़ रहा है पोस्टर बैनर एवं पंपलेट के जरिए प्रचार के साथ-साथ सामाजिक समीकरण को साधने के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में वार्ड नंबर 6 एक ऐसा वर्ड है जहां प्रदेश के सर्वमान्य नेता के रूप में स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव जी का निवास स्थान है स्वर्गीय श्री हेमचंद जी यादव राजनीति की क्षेत्र में एक साफ़ और मिलनसार छवि के नेता माने जाते हैं आज भी शहर के नागरिकों की आपसी चर्चा में जब भी दुर्ग के नेताओं की बात होती है उसमें स्वर्गीय हेमचंद यादव की चर्चा के बिना जिक्र के बिना चर्चा अधूरी रहती है.
   मिलनसार छवि के नेता के रूप में स्वर्गीय हेमचंद यादव की अपनी एक अलग पहचान है ऐसे में वार्ड नंबर 6 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीलेश अग्रवाल जिनका सामाजिक समीकरण में अगर हेमचंद यादव परिवार के समर्थकों का साथ मिल जाए तो वार्ड नंबर 6 में भाजपा प्रत्याशी नीलेश अग्रवाल को इसका लाभ जरूर मिल सकता है प्रदेश एवं देश में भाजपा की सरकार होने का लाभ मिलना भी भाजपा प्रत्याशी नीलेश अग्रवाल के लिए फायदेमंद साबित होगा वहीं महतारी वंदन के तहत मिलने वाली राशि एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण महिलाओं के घरों और निम्न वर्गी परिवारों में भी भाजपा के प्रति रुझान आ रहा है .

  वार्ड नंबर 6 में वर्तमान स्थिति में भाजपा प्रत्याशी निर्देश अग्रवाल और निर्दलीय प्रत्याशी मनीष यादव मुकाबले में नजर आ रहे हैं वहीं मनीष यादव,राजेश यादव और चोखेलाल सोनी यादव वोट आपस में बंट सकते हैं जिसका फायदा भी भाजपा प्रत्याशी को मिल सकता है. कौन किस तरफ जाएगा किसकी प्रचार गति अपने प्रतिद्वंदी से तेज होगी यह आने वाले समय में धीरे-धीरे स्पष्ट होगा वर्तमान समय में भाजपा प्रत्याशी के लिए सुखद बात या रही की स्वर्गीय श्री हेमचंद यादव का परिवार एवं उनके समर्थक सालों के सूखे के बाद इस बात वार्ड में भाजपा का झंडा बुलंद करने के लिए प्रयासरत है प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 11 फरवरी को मत बेटी में बंद होगा और 15 फरवरी को उजागर जिसका इंतजार वार्ड वासी के साथ शहर की जनता को भी रहेगा

Page 7 of 125

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)