
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
-सरकारी जमीन पर था कबाड़ी का कब्जा,आयुक्त आईएएस ने लिया एक्शन:
-निगम की कार्रवाही,अवैध अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, शासकीय जमीन पर था कब्जा:
दुर्ग/ शौर्यपथ / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर,बघेरा वार्ड 56 सुलभ शौचालय के बाजू में इमरान द्वारा अवैध रूप से कबाड़ी दुकान संचालित था।जिसे भू-स्वामित्व संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया था। दस्तावेज प्रस्तुत नही करने के कारण आज निगम द्वारा जेसीबी चलाकर अवैध निर्माण तोड़कर कब्जा में लिया गया। कल देर शाम निरीक्षण के दौरान आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के निर्देश पर दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। अवैध अतिक्रमण कर शासकीय भूमि पर कबाड़ दुकान का बेधड़क व्यवसाय किया जा रहा था। व्यवसाय संचालन की अनुमति, भूस्वामित्व सम्बन्धी दस्तावेज एवं बिल्डिंग परमिशन की कापी प्रस्तुत नही किये जाने पर आज आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में भवन अधिकारी गिरीश दीवान,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,ईश्वर वर्मा,भुवन दास साहू,मनोहर गोस्वामी,संकेत धर्माकर सहित कोतवाली पुलिस टीम मौजूद रहें।
नगर निगम ने शनिवार को सरकारी जमीन पर कबाड़ी संचालक से जेसीबी द्वारा कब्जे से मुक्त करा लिया। यह जमीन इंदिरा नगर बघेरा स्थित सुलभ शौचालय के बाजू रिक्त सरकारी जमीन पर काफी लम्बे समय से अवैध अतिक्रमण पर था। आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के कड़े रुख पर निगम अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जा हटाया गया।
आयुक्त आईएएस को मिली शिकायत,कबाड़ी दुकान में दी दबिश, दुकान में गंदगी फैलाने और कबाड़ी सामान को अनाधिकृत रूप से बाहर रखने पर लगाया जुर्माना:
दुर्ग/ शौर्यपथ / आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में एवं सीएसपी वैभव वेंकर,सिटी कोतवाली टीआई एस. एन. सिंह के मौजूदगी में आज घर संसार के बाजू में ट्रेड फुटवियर के दुकान पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने पहुंचे।आयुक्त आईएएस के निर्देश पर दस्तावेजों का परीक्षण किया गया उनके द्वारा दस्तावेजों में कमी पाई गई जिसे कल तक प्रस्तुत किए जाने के निवेदन पर कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित की गई। साथ ही आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी लुचकी तालाब के पास शोएब खान एवं नदीम खान के कबाड़ी स्थित दुकान में शिकायत के आधार टीम द्वारा दबिश दी गई दुकान में गंदगी फैलाने एवम कबाड़ी सामान को अनाधिकृत रूप से बाहर रखने पर 6000 का जुर्माना लगाया गया है।दुकान संचालक से निगम द्वारा दस्तावेज दिखाने कहा गया।दुकानदार द्वारा एक दिन का समय मांगा गया उक्त दुकान में नगर निगम एवं दुकान संचालक द्वारा दोनों की सहमति से ताला लगाया गया। कार्यवाही के दौरान नदीम कबाड़ी की दुकान पर भी कार्रवाई पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन द्वारा की गई चोरी का सामान खरीदी करने की शिकायत प्राप्त होने पर सीएसपी वैभव वेंकर द्वारा दुकान में कार्यवाही की गई एवं दुकान संचालक एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से ताला लगाया गया कार्रवाई के दौरान सीएसपी वैभव वेंकर,सिटी कोतवाली टीआई एस. एन. सिंह, भवन अधिकारी गिरीश दीवान बाजार अधिकारी जावेद अली अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता सहायक भवन निरीक्षक विनोद मांझी,थानसिंग यादव, एवं ईस्वर वर्मा,शशिकांत यादव,मनोहर गोस्वामी सहित दुर्ग थाना पुलिस व अन्य मौजूद रहे।
-1997 बैच के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में भाग लेने पहुंची राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने दिया संदेश
-कहा बीआईटी में नवाचारों को बढ़ावा दिया जाता है अतएव इतने बरसों बाद भी संस्थान की साख वैसे ही
दुर्ग / शौर्यपथ / आपको मिलने वाला पैकेज महत्वपूर्ण है लेकिन इससे भी बड़ी चीज है संस्कार। आपने जिन लोगों से शिक्षा ली, जिन्होंने आपके निर्माण के महत्वपूर्ण वर्षों में आपकी समझ को विकसित करने में मदद की। उन्हें याद रखना, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना, बहुत जरूरी चीजें हैं। आज बीआईटी में 1997 बैच के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में जब अपने गुरुजनों के प्रति इन पूर्व छात्रों का आदर देख रही हूँ तो मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और यह लग रहा है कि उन्होंने अपने करियर में भी तरक्की की है और अपने संस्कारों को भी संभालकर रखा है। यह बात राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने बीआईटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कही। राज्यपाल ने कहा कि युवावस्था अपने को निखारने का स्वर्णिम वक्त होता है और ऐसे में जिस संस्थान में उनकी ऊर्जा को सकारात्मक रूप दिया जाता है वो संस्थान उनके लिए पुण्यभूमि से कम नहीं है। राज्यपाल ने कहा कि अपने गुरुजनों को हमेशा सम्मान दें। मेरी पढ़ाई जहां हुई, वहां मैं अक्सर जाती हूँ। अपने गुरुजनों की सीख की वजह से आज मैं यहां हूँ। मैंने अपने जीवन से यह सीखा है कि जब भी आप कोई शुभ संकल्प लेते हैं और उसे पूरा करने कड़ी मेहनत करते हैं तो वो संकल्प पूरा होता है। उन्होंने कहा कि बीआईटी में नवाचारों को हमेशा प्रोत्साहन दिया जाता है। यही वजह है कि 36 बरसों से यह संस्थान लगातार अपनी छवि को कायम रखने में सफल रहा है। इसके पीछे इसके पूर्व विद्यार्थियों का भी बड़ा हाथ है जिन्होंने देश-विदेश में सभी क्षेत्रों में ऊंचा नाम कमाया। ऐसे सीनियर हमेशा अपने आने वाली पीढ़ी के लिए पथप्रदर्शक होते हैं और नई पीढ़ी को भी लगता है कि हमारे लिए भी तरक्की करने के लिए पूरा आकाश खुला है। इस मौके पर संस्थान के मेंबर सेक्रेटरी श्री आईपी मिश्रा ने बताया कि बीआईटी में हमेशा हमारी कोशिश रही है कि पढ़ाई की गुणवत्ता ऊँची दर्जे की रहे, साथ ही इससे जुड़ा हुआ अनुशासन भी ताकि जब विद्यार्थी यहां से पढ़कर निकले तो पूरी तरह अपनी विधा में पारंगत हो। कड़ी मेहनत के बूते यह प्रयास सफल हुए हैं। आज जब 1997 बैच को देखता हूँ तो महसूस होता है कि कड़ी मेहनत के शानदार नतीजे निकलते हैं। संस्थान के डायरेक्टर डा. अरुण अरोरा ने कहा कि बीआईटी के विद्यार्थी दुनिया भर में नाम कमा रहे हैं। यहां तक कि अमेरिका में भी इनका एलुमनी एसोसिएशन बना हुआ है। इस मौके पर प्राचार्य श्री मोहन गुप्ता ने भी अपना संबोधन दिया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल डा. मनीषा शर्मा भी उपस्थित रहीं।
1997 बैच के छात्र के रूप में बिलासपुर विधायक श्री शैलेश पांडे ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव भी साझा किये।
दुर्ग / शौर्यपथ / आंगनबाड़ी में सहायिका एवं कार्यकर्ता की नियुक्ति हेतु बाल विकास परियोजना अंतर्गत शहरी क्षेत्र में 13 आ.बा. कार्यकर्ता एवं 21 आ.बा सहायिका की नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति हेतु आवेदन 26 दिसंबर 2022 से 9 जनवरी 2023 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग में पांच बिल्डिंग, बाल संरक्षण गृह परिसर, महिला एवं बाल विकास, दुर्ग में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय समय 11:00 से 5:00 बजे तक जमा कर सकते है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य तथा सेवा की अधिकतम आयु 62 वर्ष होगी व वार्ड की स्थाई निवासी होनी चाहिए। अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदक पद हेतु आवेदन कर सकते है।
दुर्ग / शौर्यपथ / एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई -01 द्वारा महिला जागृति शिविर का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर को सेक्टर-07 शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर स्ट्रीट नं.-05 भिलाई में आयोजित किया गया । उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि श्रीमती नीता लोधी राज्य मंत्री छ.ग. राज्य अंतर्गत व्यवसाय सहकारी वित्त एवं विकास निगम एवं विशेष अतिथि श्री लक्ष्मीपति राजु अध्यक्ष खाद्य लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग, नगर निगम भिलाई एवं श्री अजय शुक्ला समाज कल्याण विभाग, नगर निगम भिलाई की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में हितग्राहियां, कार्यकर्ता, साहयिका, एवं महिला स्व सहायता समूह द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी जैसे प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, नोनी योजना, बाल संदर्भ योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना आदि एवं श्रीमती सीता कन्नौजे बाल कल्याण विभाग, दुर्ग द्वारा बाल कल्याण के संबंध में विभिन्न अधिनियमों एवं पॉक्सो अधिनियम की जानकारी दी गई।
गर्भवती माताओं की गोदभराई का कार्यक्रम एवं 6 माह पूर्ण किये बच्चों के अन्नप्रशान का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया । मुख्यमंत्री सुपोषण योजना में चयनित बच्चों को सुपोषण किट प्रदान किया गया । एकीकृत बाल विकास परियोजना भिलाई - 01 अंतर्गत रिटायर्ड हुई कार्यकर्ता श्रीमती जुबैदा बेगम, एवं सहायिका श्रीमती गजरा बाई एवं श्रीमती कमला निषाद का उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उनका सम्मान किया गया। महिलाओं के मनोरंजन हेतु कुर्सी दौड़, बिन्दी लगाओ प्रतियोगिता, सलाद सजाओ प्रतियोगिता एवं व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यकर्ता व सहायिका के सम्मान में उनके द्वारा कोरोना काल में किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई तथा उनका उत्साह वर्धन किया गया। क्षेत्र के बच्चो द्वारा विविध रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । विभाग द्वारा इन बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।
पाटन / शौर्यपथ / प्रदेश भाजपा के आवह्म पर लोकसभा प्रवास के अंतर्गत "कांग्रेस हटाओ छत्तीसगढ़ बचाओ" के तहत पाटन विधानसभा द्वारा सेलूद पाटन में विशाल आमसभा आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य वक्ता पूर्व केबिनेट मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर,पूर्व मंत्री रामविचार नेताम,दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी,लोकसभा सांसद विजय बघेल,जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा सहित वरिष्ठ नेता होंगे व आमसभा को लेकर सभा स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लेने कार्यक्रम प्रभारी देवेन्द्र चंदेल सहप्रभारी मनमोहन शर्मा,मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, धनराज साहू, अजय तिवारी,कांतिलाल बोथरा,मनोज शर्मा,दिलीप साहू ने निरीक्षण किया।मण्डल स्तर से लेकर शक्ति केंद्रों की बैठक लगातर जोर शोर से हो रही है जिसमें आज मध्य पाटन मण्डल की बैठक पाटन शक्ति केंद्र,पन्दर शक्ति केंद्र,तेलीगुंडरा शक्ति,अरसनारा शक्ति केंद्र,तरीघाट शक्ति केंद्र,फेकारी शक्ति केंद्र,उत्तर पाटन मण्डल की बैठक जामगांम एम शक्ति केंद्र,घुघवा शक्ति केंद्र,लोहरसी शक्ति केंद्र,बटंग शक्ति केंद्र,दक्षिण पाटन मण्डल की बैठक जामगांव आर शक्ति केंद्र,गाड़ाडीह शक्ति केंद्र व कुम्हारी मण्डल की बैठक आहूत कर तैयारी बैठक हुई बैठक में प्रमुख रूप से आमसभा कार्यक्रम प्रभारी देवेंद्र चंदेल,सहप्रभारी मनमोहन शर्मा,कुम्हारी मण्डल अध्यक्ष पी.एन. दुबे,दक्षिण पाटन मण्डल अध्यक्ष लालेश्वर साहू,मध्य पाटन मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू,उत्तर पाटन मण्डल अध्यक्ष लोकमणी चन्द्राकर,मण्डल प्रभारी कांतिलाल बोथरा,मनोज शर्मा,अजय तिवारी,विनायक नातू,गजेंद्र यादव,दिलीप साहू,गोल्डी गोस्वामी,कैलाश यादव,हर्ष भाले,योगेश निक्की भाले,दामोदर चक्रधारी,राजू निषाद,रवि सिन्हा,दिनेश साहू,केवल देवांगन,कुणाल शर्मा,नेमा जी,रीता पाण्डे,सागर सोनी,नारद साहू,केशव बंछोर,दिनेश जैन,निर्मल जैन,डोमार साहू,रानी बंछोर,नारायण पटेल,रॉकी शर्मा,लोकेश पटेल,देवेंद्र ठाकुर,खोमेश पेंडरिया,राजेन्द्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बाबा गुरू घासीदास जी ने समानता का उद्घोष करते हुए दिया मनखे-मनखे एक समान का संदेश
मुख्यमंत्री ग्राम दैमार में गुरु घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में मेडिकल शिक्षा की अधोसंरचना मजबूत हुई है। इसे और आगे बढ़ाते हुए नये मेडिकल कालेज आरंभ करेंगे। हमने आईटीआई के माध्यम से नये ट्रेड्स द्वारा कौशल विकास का निर्णय कर इसके लिए कार्य आरंभ कर दिया है। शिक्षा की मजबूती से ही समाज की मजबूती है और यह हम प्राथमिकता से कर रहे हैं। वे आज दुर्ग जिले के ग्राम दैमार में आयोजित बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आगे कहा कि विवेकानंद और राजा राममोहन राय जैसे मनीषियों ने देश में विज्ञान की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए अंग्रेजी शिक्षा की बात कही क्योंकि विज्ञान की अधिकतर बातें अंग्रेजी में थीं। हमारे बच्चे भी वैश्विक भाषा से पीछे नहीं रह जाएं, वैज्ञानिक शब्दावली उन्हें आसानी से समझ आये, इसके लिए भी हमने स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ कर एक मजबूत अधोसंरचना तैयार की है, साथ ही अंग्रेजी माध्यम कॉलेज प्रारंभ करने की तैयारी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का विचार रखा। छत्तीसगढ़ में उन्हें गुरु कहा जाता है क्योकि गुरु वो हैं जो अंधकार से प्रकाश में ले जाएं और हमें सही रास्ता दिखाये, जो जीवन जीने की कला सिखाये, जो हमें सदमार्ग पर ले जाए। इसलिए आज 266 साल बाद भी बाबा जी के विचार हमें रास्ता दिखा रहे हैं। उनके रास्ते पर चलने का मतलब है कि हमें अपनी सामाजिक कुरीतियों को पूरी तरह त्यागना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा जी ने जो सेवा का मार्ग दिखाया है। उस पर हम चल रहे हैं। हमारे बच्चे सुपोषित हों, इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं। हाट-बाजार क्लीनिक के माध्यम से हम गांव-गांव पहुंचकर लोगों का निःशुल्क उपचार कर रहे हैं। गंभीर बीमारियों के लिए हम मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से इलाज करा रहे हैं। पाटन में शिक्षा का खूब आंदोलन हुआ है और हर गांव में स्कूल हैं। शिक्षा पर ध्यान देने की वजह से यह क्षेत्र लाभान्वित हुआ है और इस ज्योत को आगे जलाये रखना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने ग्रामीण विकास और किसानों के लिए जो योजनाएं लाई हैं उसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में गोबर पेंट बनाने की 21 यूनिट काम कर रही हैं और इसे स्व-सहायता समूह की महिलाएं कर रही है। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों विशेषकर मसीही समुदाय के लोगों को ‘क्रिसमस‘ पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कामना की है कि प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में श्री बघेल ने कहा है कि प्रभु यीशु ने सामाजिक समानता पर बल दिया और मानव जाति के कल्याण का मार्ग दिखाया। उन्होंने सत्य, करूणा और प्रेम की शिक्षा दी और कमजोर और गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया। श्री बघेल ने कहा कि यीशु के संदेश दीन-दुखियों की मदद और समाज के उत्थान के लिए अनुकरणीय हैं।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतरत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की 25 दिसम्बर को जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने श्री मालवीय के देश के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि मालवीय जी ने देश की आजादी के लिए भरसक प्रयत्न किया और भारत माता की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया। मालवीय जी महान शिक्षाविद, बेहतरीन वक्ता तथा राष्ट्रीय नेता थे। उन्होंने भारत में शिक्षा के एक बड़े केन्द्र बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की है। उन्हें सम्मानपूर्वक महामना के नाम से जाना जाता है। श्री बघेल ने कहा कि मालवीय जी ने जिस समर्पण और विचार मूल्यों के साथ भारत में राष्ट्रीयता की नींव रखी,वह हर भारतीय के लिए अनुकरणीय है।
नई दिल्ली/शौर्यपथ /उत्तराखंड के एक गांव में करीब 30 लोगों द्वारा क्रिसमस के एक कार्यक्रम के दौरान "धर्मांतरण" कराए जाने को लेकर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार घटना उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला गांव की बताई जा रही है. घटना शुक्रवार की है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें पता चला था कि क्रिसमस पार्टी के दौरान इस गांव में कथित तौर पर धर्मांतरण कराया जा रहा है, इसी वजह से उन्होंने हमला किया.
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बाद में इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया. इनमें पादरी लाजर कुरनेलियुस और उनकी पत्नी भी शामिल थीं. हालांकि बाद में पुलिस ने जांच के बाद उन्हें जाने दिया. इस मामले की जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लेने के बाद ही इन दोनों को हिरासत से छोड़ा गया है.
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने गांव के होप और लाइफ सेंटर पर हमला किया था. ये जगह राज्य की राजधानी देहरादून से करीब 150 किलोमीटर दूर है. घटना शुक्रवार दोपहर की है. जिस पादरी पर हमला हुआ वो यूनियन चर्च मसूरी से ताल्लुक रखते हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने राज्य में धर्मांतरण के खिलाफ एक बिल पास किया था. स्थानीय लोगों को कहना है कि अल्पसंख्यकों पर इस तरह के हमले पहले भी होते रहे हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले में साफ तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दे पाई है.