August 18, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

      नई दिल्ली / शौर्यपथ/एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीनी गतिविधियों से निपटने के लिए तनाव न बढ़ाने वाले उपयुक्त कदम उठाए हैं। 8 अक्टूबर को वायु सेना दिवस के मद्देनजर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा, 'वैश्विक स्तर पर हाल के घटनाक्रम किसी भी चुनौती से निपटने के लिए मजबूत सेना की आवश्यकता को बताते हैं।
एयर चीफ मार्शल चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना सबसे खराब स्थिति समेत सभी तरह की सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयारी कर रही है और वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा, 'हम सक्रिय रूप से तैनात और सतर्क रहते हैं।' उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना एलएसी पर चीन की सभी गतिविधियों पर नजर रखती रहेगी।
'LAC पर  स्थिति तभी सामान्य मानी जाएगी जब...'
चीन की ओर से LAC के समीप लड़ाकू विमान उड़ाने की हाल की घटनाओं के बारे में चौधरी से सवाल पूछे गए। इस पर उन्होंने कहा कि तनाव ना बढ़े, इसके लिए उपयुक्त कदम उठाए गए हैं और पड़ोसी देश को एक संदेश दिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि स्थिति तभी सामान्य मानी जाएगी, जब पूर्वी लद्दाख में यथास्थिति बनाई जाएगी। साथ ही गतिरोध वाले सभी बिन्दुओं से सैनिकों को पूरी तरह से हटा लिया जाएगा।
तीनों सेनाओं की महत्वाकांक्षी एकीकरण योजना का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना भविष्य के युद्धों के लिए सहयोगी सेनाओं के साथ मिलकर काम करने की जरूरत को समझती है। उन्होंने कहा कि हम तीनों सेनाओं के एकीकरण के खिलाफ नहीं हैं, हमारी आपत्तियां केवल कुछ संरचनाओं को लेकर है।' उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय वायु सेना रक्षा उत्पादन में आत्म-निर्भरता के लिए सरकार के साथ तालमेल कर रही है।
उन्होंने कहा, 'अग्नीपथ योजना के तहत 'एयर वॉरियर' की भर्तियों को सुव्यवस्थित कर दिया गया है और इस साल दिसंबर में 3,000 अग्निवीर वायु को भारतीय एयर फोर्स में शामिल किया जाएगा। महिला अग्निवीरों की भर्ती की योजना अगले साल के लिए बनाई है।'
ईरानी विमान का पीछा करने पर क्या बोले चीफ?
बम की धमकी के बाद वायुसेना के विमानों की ओर से भारतीय वायु क्षेत्र में उड़ रहे ईरानी विमान का पीछा करने को लेकर भी एयर चीफ मार्शल से सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं की तहत ही भारत की ओर से जवाब दिया गया। उन्होंने कहा, 'ऐसी घटनाओं के दौरान आप एयरक्राफ्ट पर सवार पायलटों या किसी अन्य व्यक्ति को संकेत भेजते हैं, जिसने विमान की कमान संभाली है। यह बताया जाता है कि उनका पीछा किया जा रहा है और उन्हें नष्ट भी किया जा सकता है।'
भारतीय वायुसेना ने सोमवार सुबह बम की धमकी के बाद ईरान की राजधानी तेहरान से चीन के ग्वांगझाऊ जा रहे महान एयर के एक यात्री विमान को रोकने के लिए अपने लड़ाकू विमान उसके पीछे भेजे। वायुसेना के बयान के मुताबिक, घटना सुबह उस समय हुई, जब उड़ान संख्या W-581 भारतीय वायु क्षेत्र के ऊपर से गुजर रही थी। W-581 में बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद भारतीय लड़ाकू विमानों ने सुरक्षित दूरी पर इस उड़ान का पीछा किया। विमान को पहले जयपुर और फिर चंडीगढ़ में उतारने का विकल्प दिया गया था। हालांकि, पायलट ने कहा कि वह दोनों में से किसी भी हवाई अड्डे पर विमान नहीं उतारना चाहता है।

   नई दिल्ली / शौर्यपथ /महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। कई महीनों से अनिल देशमुख मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद थे। उन्हें ईडी ने अरेस्ट किया था। उन्हें 1 लाख रुपये का मुचलका जमा कराने के बाद जमानत दी गई है। हालांकि बेल के बाद भी अनिल देशमुख जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। इसकी वजह यह है कि उनके खिलाफ सीबीआई ने भी केस दर्ज किया है और उस मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है। ऐसे में वह अब भी जेल में ही बने रहेंगे। लेकिन इस केस में बेल के बाद उनकी जेल से बाहर आने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अनिल देशमुख पर उगाही केस में ईडी ने ऐक्शन लिया था।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में अनिल देशमुख को बीते साल 2 नवंबर को अरेस्ट किया था। 73 वर्षीय एनसीपी नेता को बॉम्बे हाई कोर्ट की जस्टिस एनजे जमादार की बेंच ने 1 लाख रुपये का मुचलका भऱने का आदेश दिया है। सबसे पहले सीबीआई ने अप्रैल, 2021 में अनिल देशमुख के खिलाफ केस दर्ज किया था। उसके आधार पर ही ईडी ने नई एफआईआर दाखिल की थी। फिर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया था। मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर आरोप लगाया था कि उन्होंने शहर के बार मालिकों से पुलिसकर्मियों के जरिए वसूली कराई है। इसमें बर्खास्त अधिकारी सचिन वाझे का नाम भी सामने आया था।
सचिन वाझे के खिलाफ एनआईए की ओर से एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने के मामले में जांच की जा रही है। यह विस्फोटक रखने वाले मनसुख हिरेण की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। पूरे मामले का मास्टरमाइंड सचिन वाझे को ही माना जाता रहा है। परमबीर सिंह ने तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि पुलिस अधिकारियों के जरिए अनिल देशमुख ने हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट दिया था। इसके बाद ईडी ने अपनी जांच के बाद दावा किया था कि सचिन वाझे ने बार मालिकों की मीटिंग बुलाई थी। इसके बाद दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 के दौरान उसने कुछ बार मालिकों से 4.70 करोड़ रुपये की वसूली की थी। एजेंसी का कहना था कि वसूली गई रकम दो किस्तों में अनिल देशमुख को उनके निजी सहायक कुंदन शिंदे के जरिए पहुंचाई गई थी।

     नई दिल्ली /शौर्यपथ  /चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में आयोग ने राजनीतिक दलों को चुनावी वादों को लेकर आगाह किया है। इसमें राजनीतिक दलों से कहा गया है कि वह कोई भी खोखला चुनावी वादा न करें। जो भी चुनावी वादा किया जाए उसमें इस बात का ख्याल रखा जाए कि क्या वह आर्थिक रूप से क्या पूरे किए जाने लायक हैं।
खोखले वादों का होता है दूरगामी असर
आयोग ने कहा है कि वह चुनावी वादों पर पूर्ण जानकारी ना देने और उसके वित्तीय स्थिरता पर पड़ने वाले अवांछनीय प्रभाव की अनदेखी नहीं कर सकता है। खोखले चुनावी वादों के दूरगामी प्रभाव होते हैं। राजनीतिक दलों द्वारा किए गए चुनावी वादों की घोषणा संबंधी प्रस्तावित प्रारूप में तथ्यों को तुलना योग्य बनाने वाली जानकारी की प्रकृति में मानकीकरण लाने का प्रयास किया गया है।
तैयार किया गया है नया प्रारूप
प्रस्तावित प्रारूप में वादों के वित्तीय निहितार्थ और वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता की घोषणा करना अनिवार्य है। सुधार के प्रस्ताव के जरिये, निर्वाचन आयोग का मकसद मतदाताओं को घोषणापत्र में चुनावी वादों की वित्तीय व्यवहार्यता के बारे में बताना है। साथ ही यह भी बताना है कि क्या वे राज्य या केंद्र सरकार की वित्तीय क्षमता के भीतर हैं या नहीं।

     नई दिल्ली /शौर्यपथ  /दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना और अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के बीच जारी तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। एलजी ने 'आप' सरकार के खिलाफ अब एक नया मोर्चा खोलकर केजरीवाल की टेंशन बढ़ा दी है। उपराज्यपाल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव को बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस को 'आप' सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी में कथित अनियमितताओं की जांच का आदेश दिया है। एलजी ने सात दिन इस मामले की रिपोर्ट मांगी है।
उपराज्यपाल सचिवालय ने मुख्य सचिव से पूछा है कि दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के 19.02.2018 के आदेश, जिसमें दिल्ली सरकार को डीबीटी (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर) के माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था, इसे अब तक लागू क्यों नहीं किया गया है।
उपराज्यपाल को प्रख्यात वकीलों, न्यायविदों और कानून पेशेवरों के एक समूह की ओर से बिजली सब्सिडी में कथित अनियमितताओं की गई है। शिकायतकर्ताओं ने 'आप' के प्रवक्ता और दिल्ली के डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन (डीडीसी) के उपाध्यक्ष जैस्मीन शाह और 'आप' सांसद एनडी गुप्ता के बेटे नवीन गुप्ता के इन अनियमितताओं और विसंगतियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है।
आरोपों के मुताबिक, जैस्मीन शाह और नवीन गुप्ता द्वारा एक बड़ा घोटाला किया गया है, जिन्हें केजरीवाल सरकार द्वारा अनिल अंबानी ग्रुप के स्वामित्व वाली बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। इन निजी डिस्कॉम्स में दिल्ली सरकार के 49% शेयर हैं।
शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि 'आप' सरकार ने सरकारी बिजली उत्पादन कंपनियों से खरीदी गई बिजली के लिए बीएसईएस डिस्कॉम पर कथित रूप से बकाया 21,200 करोड़ रुपये की वसूली के बजाय उन्हें सब्सिडी प्रतिपूर्ति के माध्यम से अपने बकाया का निपटान करने की अनुमति दी।
वहीं, यह भी आरोप लगाया गया है कि इन निजी बिजली वितरण कंपनियों को उपभोक्ताओं से 18 प्रतिशत की दर से लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएससी) चार्ज वसूल करने की अनुमति दी गई थी, जबकि उन्होंने खुद दिल्ली सरकार की बिजली उत्पादन कंपनियों को 12 प्रतिशत एलपीएससी का भुगतान किया था। ऐसा करके राज्य के खजाने की कीमत बीएसईएस और बीवाईपीएल को 8,500 करोड़ रुपये का अप्रत्याशित लाभ प्रदान किया गया।
एक अन्य आरोप यह था कि डीईआरसी द्वारा निर्देशित उपभोक्ताओं को सब्सिडी भुगतान के लिए डीबीटी पर अमल नहीं करना 'आप' सरकार द्वारा सब्सिडी लाभार्थियों की वास्तविक संख्या को छुपाने के उद्देश्य से किया गया था।

     खेल /शौर्यपथ /रेस्ट ऑफ इंडिया ने सौराष्ट्र को 8 विकेट से हराकर 29वीं बार ईरानी ट्रॉफी जीती है। शेष भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम अपनी पहली पारी में मुकेश कुमार (4), कुलदीप सेन (3) और उमरान मलिक (3) की घातक गेंदबाजी के आगे सिर्फ 98 रनों पर ही ढेर हो गई। टीम के लिए धर्मेंद्रसिन जडेजा ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। सौराष्ट्र के सात बल्लेबाज पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
रेस्ट ऑफ इंडिया ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में सरफराज खान के शतक और सौरभ कुमार के अर्धशतक की बदौलत 374 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए चेतन सकरिया ने पांच विकेट झटके। पहली पारी में 276 रन से पिछड़ने के बाद सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में हिम्मत दिखाई, लेकिन टॉप ऑर्डर ज्यादा कुछ नहीं कर सका। सौराष्ट्र के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दोनों पारियों में एक रन के स्कोर पर आउट हुए।
दूसरी पारी में सौराष्ट्र की आधी टीम 87 रन पर पवेलियन लौटने के बाद शेल्डन और अर्पित ने छठे विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी की। शेल्डन ने 204 रन के टीम स्कोर पर आउट होने से पहले 117 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 71 रन बनाये। अर्पित 11 रन के बाद सौरभ की गेंद पर पगबाधा हो गये। अर्पित ने 127 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाकर 55 रन बनाये।
इसके बाद कप्तान उनादकट और मांकड ने मोर्चा संभालते हुए आठवें विकेट के लिये 144 रन जोड़े, जो सौराष्ट्र के लिये मैच की सबसे बड़ी साझेदारी थी। जयंत यादव की छोटी गेंद पर प्रहार करते हुए मांकड आउट हो गये। उन्होंने 83 गेंदों पर नौ चौकों के साथ 72 रन बनाये। उनादकट 133 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए।
सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 380 रन बनाए। रेस्ट ऑफ इंडिया को जीत के लिए 105 रन बनाने थे और टीम ने अभिमन्यु के अर्धशतक की बदौलत ये स्कोर आसानी से हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मनोरंजन /शौर्यपथ / हिन्दी सिनेमा को फिर से श्रीदेवी  जैसी एक्ट्रेस मिल पाए ये बात एक सपने जैसी ही लगती है, क्योंकि उनके स्तर की कोई अदाकारा ना तो अब तक कोई आई है और ना ही शायद कभी आएगीं। अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली इस दिवंगत एक्ट्रेस को लेकर एक खास अपडेट है। खबर है कि 10 अक्टूबर को श्रीदेवी से जुड़ी खास चीजें नीलाम की जाएंगी। ऐसा क्यों किया जा रहा है और क्या वो खास चीजें आइए जानते हैं....
इंग्लिश विंग्लिश की डायरेक्टर गौरी शिंदे ने लिया ये फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लिश विंग्लिश फिल्म की डायरेक्टर गौरी शिंदे ने इस फिल्म के 10 साल पूरे होने पर इसे अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट करने का फैसला किया है। 10 अक्टूबर को श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं, इस मौके पर गौरी शिंदे ने श्रीदेवी की फिल्म में पहनी गई साड़ियों को नीलाम करने का फैसला किया है। इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए गौरी शिंदे ने बताया कि इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने अंधेरी में फिल्म की स्क्रीनिंग भी रखी है और फिल्म के बारे में स्क्रीनिंग पर मौजूद लोगों से फिल्म को लेकर बात भी करेंगे।
खास मकसद के लिए होगी श्रीदेवी की साड़ियों की नीलामी
डायरेक्टर गौरी शिंदे ने आगे कहा, ‘मैंने अब तक इस फिल्म में श्रीदेवी द्वारा पहनी गई साड़ियों को संभाल कर रखा है और इंग्लिश विंग्लिश के दस साल पूरे होने पर मैंने इन्हें नीलाम करने का फैसला किया है।’ गौरी ने आगे ये भी बताया कि साड़ियों की नीलामी से जो भी रकम आएगी उसे वह एक एनजीओ को गरीब लड़कियों की पढ़ाई के लिए दे देगीं।
श्रीदेवी की कमबैक फिल्म थी इंग्लिश विंग्लिश
श्रीदेवी ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री से साल 1997 में ब्रेक ले लिया था, फिर उन्होंने साल 2012 में गौरी शिंदे की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से कमबैक किया था।  इस फिल्म में भी श्रीदेवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इतने सालों बाद भी कमबैक फिल्म में उनकी स्क्रीन प्रेजेंस वैसी ही जादुई नजर आई जैसी उनकी पुरानी हिट फिल्मों में देखने को मिली। इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी ऐसी हाउसवाइफ का किरदार अदा किया था जिसे इंग्लिश भाषा नहीं आती और कैसे उसका अपना ही परिवार इस बात के लिए उसे हर वक्त नीचा दिखाने की कोशिश करता है।

 टिप्स ट्रिक्स /शौर्यपथ / ब्रेकअप का दर्द हर किसी के लिए बदार्शत करना आसान बात नहीं है। इस दर्द से जो व्यक्ति गुजर रहा होता है उसके मन में  उदासी, गुस्सा, स्ट्रेस और अकेलेपन की भावनाएं अक्सर घर करने लगती हैं। हालांकि, ब्रेकअप के बाद पार्टनर की याद आना स्वाभाविक है। लेकिन एक्स का लाइफ में दोबारा एंट्री करना आपकी समस्या को और बढ़ा सकता है। ऐसे में अगर आप अपने एक्स पार्टनर में ये 5 बातें देखें तो सतर्क हो जाएं क्योंकि वह आपकी लाइफ में दोबारा एंट्री करना चाहता है।
         ब्रेकअप के बाद भी संपर्क में है-
ब्रेकअप होने के बाद भी अगर आप अपने एक्स के संपर्क में हैं या दोनों एक-दूसरे को मैसेज या कॉल कर रहे हैं, तो यह इस बात का संकेत है कि आप दोनों अभी भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन अगर आपके एक्स ने आपसे सभी संपर्क काट दिए हैं, तो इसका यह मतलब है कि वह अब आपके साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता है। ऐसी स्थिति में अपने एक्स से कोई संपर्क ना करें, ना ही उनसे किसी तरह की बातचीत करें। ऐसा न करने पर आपके रिश्ते में चीजें पहले से ज्यादा बिगड़ सकती हैं।

आपके जैसे व्यक्ति को डेट करना-
ज्यादातर लोग ब्रेकअप के दर्द की भरपाई के लिए किसी ऐसे व्यक्ति को डेट करने लगते हैं, जिसकी आदतें उनके एक्स से मिलती-जुलती होती हैं। जो इस बात का साफ संकेत है कि आपका एक्स आज भी आपको भुला नहीं पाया है और अभी भी मन ही मन आपको चाहता है।

बार बार आपने से मिलने की कोशिश करे-
अगर आपका एक्स बार-बार बहाने से आपसे मिलने की कोशिश करें या फिर आपके साथ बिताए अच्छे पल आपको याद दिलाने की कोशिश करे तो समझ जाएं कि वो आपकी लाइफ में वापसी चाहता है। ऐसे में जब आप अपनी पुरानी यादों से पीछा छुड़ाकर एक नए जीवन की शुरूआत करने में लगे हुए होते हैं आपका एक्स आपसे उम्मीद कर रहा होता है कि आप उनसे दोबारा रिश्ता कायम कर लें।

जब आपसे शेयर करें अपनी लाइफ के सीक्रेट्स-
अगर आपका एक्स आपके साथ अपनी लाइफ के सभी सीक्रेट्स शेयर करने के लिए कभी टेक्स्टिंग तो कभी कॉल का सहारा ले रहा है तो इसका मलतब ये है कि वो आपसे दोबारा रिश्ता बनाए रखना चाहता है।

आपकी लव लाइफ के बारे में पूछें सवाल-
अगर आपका एक्स आपकी डेटिंग लाइफ के बारे में आपसे सवाल कर रहा है तो समझ जाएं कि वो यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या आप अभी भी उनके लिए फ्री हैं या लाइव में मूव ऑन कर चुकी हैं।


 रसोई टिप्स /शौर्यपथ /नवरात्रि के नौ दिन के उपवास के बाद अब लोग दशहरा के मौके पर अपनी रसोई में लजीज व्यंजन बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस साल अगर आप भी अपने घर पर दोस्तों के लिए दशहरा पार्टी रखने वाले हैं तो उसे खास और जायकेदार बनाने के लिए अपने पार्टी के मेन्यू में शामिल करें ये टेस्टी चीजें।
मसाला पुलाव -
मसाला पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धोकर पानी में 5 मिनट के लिए छोड़ दें। अब गैस पर एक पैन रखे और उसमे थोड़ा सा बटर और ऑयल डालें। इसके बाद पैन में जीरा,लाल मिर्च पाउडर और प्याज  डालकर 2 मिनट तक भूनें। अब इसमें बारीक कटा अदरक और लहसुन और आलू डालकर कुछ देर भूनें। थोड़ी देर चलाने के बाद इसमें कटी हुई शिमला मिर्च और मटर डालें। अब इसमे हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डालकर मिलाएं। फिर उसमे टमाटर और नमक डाल दे और टमाटर गलने(पकने) तक उसे भुनने के बाद बिरयानी मसाला और कसूरी मेथी  डालकर थोड़ी देर और भूनें। अगर आपका मसाला तले में पकड़ रहा है तो उसमे थोड़ा सा पानी डालकर मसाले को अच्छे से भुने। अब इसमे चावल और बचे हुए बटर के साथ  2.5 कप पानी डालकर अच्छे से मिला दें। अब इसमें नींबू का रस मिलाकर कुकर का सिटी लगा दें और उसे एक सिटी लगने तक उसे धीमी आंच पर पकाएं और फिर गैस बंद कर दें। आपके टेस्टी मसाला पुलाव बनकर तैयार हैं।
शाही पनीर -
शाही पनीर बनाने के लिए सबसे पहले खरबूजे के बीजों को पानी में 30 मिनट के लिए भिगो दें।पीसकर एक स्मूद पेस्ट बना लें और एक तरफ रख दें।एक पैन में घी गर्म करें, इस बात का ध्यान रखें की वह जले नहीं।इसमें जीरा डालें। जब यह चटकने लगे तो इसमें अदरक डालें और कुछ देर पकाएं।टमाटर प्यूरी डाले और धीमी आंच पर पकने दें।अब इसमें खरबूजे के बीज का पेस्ट डाले। अच्छे से चलाएं और एक मिनट के लिए पकाएं।इसमें हल्दी, धनिया, नमक, लाल मिर्च और हरी मिर्च डालें।इसमें थोड़ा क्रशड पनीर डालें और इसमें उबाल आने दें, पानी डालते समय इसे मीडियम आंच पर पकाएं।इसमें पनीर के टुकड़े डाले और उन्हें ग्रेवी से अच्छी तरह ढक दें। इसके बाद इसे एक मिनट और पकने दें।मक्खन और हरा धनिया डालकर गार्निश करके सर्व करें।
प्याज के पकौड़े-
प्याज के पकौड़े बनाने बनाने के लिए सबसे पहले दो प्याज लेकर उनके ऊपर और नीचे का हिस्सा काट लें। अब प्याज को छीलकर उसका ऊपरी सख्त हिस्सा भी काट लें। अब प्याज को दो टुकड़ों में कांट कर आधा-आधा करके पतले और लंबे टुकड़ों में कांट लें। अब कटे प्याज को एक बाउल में निकालकर इसकी लेयर्स निकाल लें। इसी बाउल में अब बेसन लेकर इसमें लाल मिर्च पाउडर, चावल का आटा, हिंग, नमक और कटा हुआ हरा धनिया डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। अब बाउल में थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर इसका एक गाढ़ा घोल बना लें। अब एक पैन में तेल गर्म करें। गर्म तेल के दो चम्मच इस बेसन के घोल में डालकर अच्छे से मिक्स करें। तेल गर्म होने पर अपने हाथों की मदद से, एक एक कर पकौड़े बना कर तेल में डालते जाएं। पकौड़ों को 2 मिनट तक मध्यम आंच पर तलने के बाद उन्हें पलट दें। पकौड़ों को तब तक तले जब तक यह दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन न हो जाए। पकौड़ों को तेल से निकालकर, गर्मा-गर्म सर्व करें।
चिकन करी-
चिकन करी बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में तेल गर्म होने पर उसमें चिकन और दही डाल दें। इसके बाद कड़ाही में हल्दी, नमक डालें।आप चिकन को तब तक फ्राई करें जब तक दही पूरी तरह से ड्राई न हो जाए। अब एक अलग पेन में तेल गर्म होने के लिए रख दें। तेल गर्म होने पर उसमें खड़ा मसाला, प्याज, अदरक, लहसुन का पेस्ट और टमाटर प्यूरी डालकर पका लें। अब पेन में लाल मिर्च, हल्दी, धनिया पाउडर डालें। अब मसालों को तब तक पकाते रहें जब तक तेल ऊपर न दिखाई देने लगे।मसालों को अच्छी तरह पकाने के बाद आप इसमें पहले से फ्राई किया हुआ चिकन डाल दें। अब चिकन को मसालों के साथ अच्छे से मिलाते हुए पेन में 1 कप गुनगुना पानी डाल दें। आपकी चिकन करी तैयार है। इसे हरी धनिया पत्ती से गार्निश करने के बाद मेहमानों को सर्व करें।
मटन करी-
अगर आप मसालेदार मटन खाने के शौकीन हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए एकदम सही है। आप इस लाजवाब स्पाइसी मीट करी को बटर गार्लिक नान के साथ खा सकते हैं। दशहरा पार्टी के दिन मेहमानों को बनाकर खिलाएं ये टेस्टी डिश, आपके हाथों के जादु को हर कोई मानेगा।
रेसिपी-
मटन बनाने के लिए सबसे पहले मटन को अच्छे से धोकर साफ कर लें। अब मीडियम आंच में एक गहरे तले वाली कड़ाही में तेल गरम करने के लिए रखें। तेल के गरम होते ही इसमें तेजपत्ता और कश्मीरी मिर्च डालकर भूनें। मिर्च के भुनते ही प्याज, लहसुन और अदरक डालकर भूनें। सभी चीजों के भुनने के बाद मटन, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर नमक, हल्दी पाउडर और गरम मसाला सब एकसाथ डाल दें और ढककर 15-30 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
तय समय के बाद कड़ाही का ढक्कन हटाकर देखिये कि मटन गला है की नहीं। अगर मटन गल गया है इसमें दही और पानी डालकर फिर से लगभग 15 मिनट तक पकाएं। आपका टेस्टी मटन बनकर
तैयार है।
जलेबी-
मान्‍यता है कि भगवान राम को शशकुली नामक की एक मिठाई पसंद थी, जिसे आज जलेबी के नाम से जाना जाता है। यही वजह है कि दशहरे के दिन ज्यादातर लोग रावण दहन के बाद भगवान राम की रावण पर जीत की खुशी में उनकी मनपसंद मिठाई घर लेकर आते हैं।

व्रत त्यौहार /शौर्यपथ /  दशहरा का त्योहार 5 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन प्रभु श्रीराम ने रावण का वध किया था। तब से ये पर्व मनाने की परंपरा है। ये त्योहार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन मनाया जाता है। इसे विजयदशमी भी कहते हैं। दशहरा के दिन रावण दहन की परंपरा है। ज्योतिष शास्त्र में इस दिन उपायों का काफी महत्व है। इस दिन जातक कुछ उपायों को कर आर्थिक संकट, कर्ज, स्वास्थ्य और वैवाहिक परेशानी से छुटकारा पा सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन करने से व्यक्ति की सभी इच्छा पूरी हो जाती है। आइए जानते हैं नीलकंठ के दर्शन के महत्व के बारे में।
दशहरा पर नीलकंठ देखना शुभ
मान्यता है कि नीलकंड पक्षी महादेव का प्रतिनिधित्व करता है। पौराणिक कथा के अनुसार जिस समय भगवान राम दशानन का वध करने जा रहे थे। तब उन्हें नीलकंठ पक्षी के दर्शन हुए थे। उसी के बाद उन्हें लंकेश का वध करने में सफलता प्राप्त हुई। कहा जाता है कि नीलकंठ पक्षी के दर्शन ने व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है। उसे हर कार्य में सफलता मिलने लगती है।
ऐसा कहा जाता है कि रावण के वध के बाद श्रीराम पर ब्राह्मण हत्या का पाप लगा था। तब भगवान राम और लक्ष्मण ने भोलेनाथ की आराधना की और पाप से मुक्ति के लिए आह्वान किया। उस समय शिवजी नीलकंड के रूप में धरती पर थे। इस कारण से नीलकंठ पक्षी के दर्शन को शुभ माना गया है।
नीलकंठ पक्षी दिखने पर करें ये काम
अगर दशहरा के दिन नीलकंठ पक्षी दिख जाएं तो मंत्र (कृत्वा नीराजनं राजा बालवृद्धयं यता बलम्। शोभनम खंजनं पश्येज्जलगोगोष्ठसंनिघौ।। नीलग्रीव शुभग्रीव सर्वकामफलप्रद। पृथ्वियामवतीर्णोसि खच्चरीट नमोस्तुते।।) का जाप करें।
  दशहरे पर करें ये आसान और अचूक उपाय, हमेशा बनी रहेगी बरकत
 हर वर्ष दशहरे का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार दशहरा 5 अक्टूबर बुधवार को मनाया जाने वाला है। इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर बुराई पर विजय प्राप्त की थी। इसलिए इसे विजयादशमी भी कहा जाता है। विजयादशमी को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। पुराणों के अनुसार इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर राक्षस का वध कर सृष्टि की रक्षा की थी। वहीं ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें दशहरे के दिन करने से व्यक्ति के जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं कि विजयादशमी पर किए जाने वाले वे उपाय कौन से हैं।
दशहरे के दिन करें ये उपाय
- दशहरे के दिन शाम के समय माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए किसी मंदिर में झाड़ू दान करना चाहिए। ऐसा करने से घर में धन और समृद्धि आती है।
- दशहरे के दिन शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही कानून संबंधी मामलों से भी छुटकारा मिलता है।
- विजयादशमी के दिन सुंदरकांड का पाठ करने से हर तरह के संकटों से छुटकारा मिलता है।
- नौकरी और व्यापार में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए दशहरे के दिन ॐ विजयायै नमः मंत्र का जाप करें। इसके बाद माता का पूजन कर उन्हें 10 फल अर्पित करें। इसके बाद इन फलों को गरीबों में बांट दें।
- शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए विजयादशमी के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन जरूर करें। यह बहुत ही शुभ माना जाता है साथ ही मार्ग में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं।
- दशहरे के दिन पीले वस्त्र में एक नारियल लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ को मिठाई के साथ अपने घर के पास बने मंदिर में दान कर दें। ये उपाय करने से कारोबार में हो रहे नुकसान को रोका जा सकता है।
- आर्थिक वृद्धि के लिए दशहरे के दिन से शुरू कर 43 दिनों तक कुत्ते को हर दिन बेसन से बने लड्डू खिलाने से लाभ मिलता है।
 दशहरा के मौके पर मुस्लिम देश UAE में 'राम मंदिर' का उद्घाटन आज, खूबसूरती देख कर कहेंगे वाह
      एक मंदिर की मांग थी। अब ये मांग पूरी हो चुकी है। 16 देवताओं का ये मंदिर 5 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस इलाके में कई चर्च और एक गुरुद्वारा पहले से ही है।
दुबई: दुबई के जबेल अली में भव्य हिंदू मंदिर का उद्घाटन आज किया जाएगा। 5 अक्टूबर यानी दशहरा के मौके पर इस मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस मंदिर में 16 देवताओं की मूर्तिंयां होंगीं। एक ध्यान कक्ष और कार्यक्रम आयोजन के लिए कम्युनिटी सेंटर होगा। ये हिंदू मंदिर जेबल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में है। इस इलाके में एक गुरुद्वारा, एक मंदिर और कई ईसाई चर्च हैं, जहां लोग अपने धर्म और आध्यात्मिकता को साथ-साथ निभाते हैं।
2020 में रखी गई थी नींव
खलीज टाइम्स के मुताबिक यह मंदिर सिंधु गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है जो UAE के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है। 2020 की मई में इस मंदिर की नींव रखी गई थी। उद्घाटन से इस इलाके में लंबे समय से चली आ रही हिंदुओं की पूजा स्थल की मांग का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ। इस मंदिर में सभी धर्म के लोगों का स्वागत है। मंदिर का उद्घाटन 1 सितंबर 2022 को पहले ही हो चुका है, जहां हजारों लोगों को सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर के अंदरूनी हिस्से को देखने की अनुमति दी गई थी।
खलीज टाइम्स के मुताबिक यह मंदिर सिंधु गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है जो UAE के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है। 2020 की मई में इस मंदिर की नींव रखी गई थी। उद्घाटन से इस इलाके में लंबे समय से चली आ रही हिंदुओं की पूजा स्थल की मांग का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ। इस मंदिर में सभी धर्म के लोगों का स्वागत है। मंदिर का उद्घाटन 1 सितंबर 2022 को पहले ही हो चुका है, जहां हजारों लोगों को सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर के अंदरूनी हिस्से को देखने की अनुमति दी गई थी।
QR आधारित होगी एंट्री
​मंदिर के पिलर पर अरबी और हिंदू डिजाइन देखने को मिलता है और छत पर घंटियां हैं। मंदिर प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से QR कोड आधारित अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रणाली को एक्टिव कर दिया है। पहले दिन से मंदिर में कई लोगों ने दर्शन किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है भीड़ को कंट्रोल करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ये फैसला किया गया है।
मंदिर के छत पर बना है कमल
अधिकांश देवताओं की मूर्तियां मुख्य प्रार्थना कक्ष में स्थापित हैं। वहीं मंदिर के छत पर गुलाबी रंग का एक खूबसूरत 3D कमल बना हुआ है। मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक दुबई का नया हिंदू मंदिर सुबह 6.30 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।
मंदिर में 16 देवताओं की मूर्तियां
इस मंदिर में हर रोज लगभग 1000 से 1200 श्रद्धालु आ सकते हैं। मंदिर में भगवान गणेश, राधा-कृष्ण, सीता-राम लक्ष्म समेत शिवजी की मूर्ति और शिवलिंग भी है। कुल 16 देवताओं की मूर्तियां मंदिर में हैं।
दशहरा पर बन रहा है दुर्लभ योग, जानिए विजयदशमी का मुहूर्त और विधि
  नवरात्र के समापन के साथ ही दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन दशहरा का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाते हैं। क्योंकि इस दिन आदर्शवादी प्रभु श्रीराम ने लंकापति रावण को वध करके अहंकार और अधर्म का नाश किया था। दशहरा के पर्व को काफी माना जाता है। इस दिन मांगलिंक और शुभ कार्य करना अच्छा मानते हैं। आज के दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त को देखे मुंडन, छेदन, भुमि पूजन, नया व्यापार, वाहन आदि खरीदना शुभ माना जाता है। इस साल दशहरा के दिन काफी दुर्लभ संयोग बन रहा है। जानिए दशहरा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि।
दशहरा 2022 शुभ मुहूर्त और दुर्लभ योग
विजय मुहूर्त- 4 अक्टूबर दोपहर 2 बजकर 13 मिनट से अगले दिन 5 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक
श्रवण नक्षत्र - 04 अक्टूबर 2022 को रात 10:51 से शुरू होकर अगले दिन 5 अक्टूबर 2022 को रात 09:15 तक रहेगा
रवि योग : 5 अक्टूबर को सुबह 06:30 से रात 09:15 तक।
सुकर्मा योग : 4 अक्टूबर सुबह 11:23 से अगले दिन 5 अक्टूबर सुबह 08:21 तक।
धृति योग : 5 अक्टूबर सुबह 08:21 से अगले दिन 6 अक्टूबर सुबह 05:18 तक।
दशहरा 2022 अशुभ मुहूर्त
राहुकाल- 5 अक्टूबर सुबह 11 बजकर 56 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक
यम गण्ड - सुबह 7:34 से 9:01 तक
कुलिक - सुबह 10:29 से 11:56 तक
दशहरा पर ग्रहों की स्थिति
दशहरे के दिन ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन के कारण हर राशि के जातकों के जीवन पर असर पड़ेगा।
दशहरा के दिन लग्न में कन्या राशि में सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह की युति हो रही है।
गुरु बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन राशि में बैठे हुए हैं।
शनि अपनी स्वराशि मकर राशि में बैठे हुए है।
मेष राशि में राहु विराजमान है।
केतु ग्रह तुला राशि में विराजमान है।
मंगल वृषभ में विराजमान रहेंगे।
दशहरा 2022 पूजा विधि
आश्विन मास की दशमी तिथि को सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान कर लें। इसके बाद इस मंत्र के साथ संकल्प लें।


 ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ /बालों में डैंड्रफ, टूटना, और झड़ना एक कॉमन समस्या है। लेकिन इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ अच्छे हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो आपको अपनी समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाजार में कई तरह के हेयर मास्क मिलेंगे। लेकिन इनमें कुछ केमिकल आपके बालों को बूरी तरह खराब कर सकते हैं। यहां केले से बनने वाले कुछ हेयर मास्क बनाने के तरीकों के बारे में आपको बता रहे हैं।
केले से कैसे बनाएं हेयर मास्क
1) केले और पपीता
बेजान बालों के लिए ये हेयर मास्क बेहतरीन है। इसे लगाने से बालों की शाइन वापिस आ जाएगी। प्रोटीन से भरपूर ये मास्क बालों के लिए काफी अच्छा है। इसे बनाने के लिए शहद, केला और पपीक को अच्छे से मिक्स करें और फिर साफ बालों पर इसे लगाएं। इसे लगाने के बाद कैप से कवर करें और फिर गुनगुने पानी से इसे धोएं।
2) केला और नारियल दूध
केला और नारियल दूध आपके बालों को हेयर कंडिशन करने में मदद करते हैं। इसे लगाने से बाल पहले से ज्यादा मुलायम और चिकना दिखता है।  इसे बनाने के लिए दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। फिर साफ बालों पर इसे लगाएं। ध्यान रखें कि इसे लगाते समय बालों को हल्का गीला रखें।
3) केला, दही और शहद
बेजान बालों में नमी से छुटकारा पाने के लिए ये पैक बेहतरीन है। ये हेयर मास्क डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। हेयर मास्क बनाने के लिए पके केले को मैश करें और दही व शहद को मिक्स करें। इस पैक को 20 से 25 मिनट के लिए बालों पर लगाएं।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)