August 18, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

नई दिल्ली / शौर्यपथ / कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच 17 अक्टूबर को चुनाव होना है। थरूर के खड़गे को वाद विवाद के लिए चुनौती और खड़गे का यह बयान कि वो चुनाव के ही पक्ष में नहीं थे, इस बीच कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को चुनाव संबंधी गाइडलाइन जारी किए हैं। पार्टी ने सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ कोई दुर्भावनापूर्ण अभियान न किया जाए, क्योंकि इससे पार्टी की छवि को नुकसान होगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में देखा जा सकता है। पार्टी के भीतर यह चर्चा प्रबल है कि उन्हें गांधी परिवार का समर्थन है। इस बात को बढ़ावा और भी मिलता है क्योंकि हाल ही में खड़गे ने राज्यसभा में नेता प्रतिविपक्ष के पद से इस्तीफा दिया था।  दूसरी ओर शशि थरूर ने पार्टी नेताओं से आह्वान किया कि अगर पुरानी वाली कांग्रेस चाहिए तो खड़गे नहीं तो बदलाव के लिए उन्हें ही वोट दें।
इस बीच कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा अध्यक्ष पद के लिए दिशा-निर्देशों जारी किए गए हैं। प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर (पीआरओ) उनके संबंधित पीसीसी के मतदान अधिकारी होंगे, और वह मतदान केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव को निष्पक्ष रूप से देखने के लिए जिम्मेदार होंगे।
इन नेताओं को प्रचार की मनाही
दिशा निर्देशों में यह साफ तौर पर कहा गया है कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से जिसे वो चाहते हैं वोट देने के लिए स्वतंत्र हैं। एआईसीसी महासचिव या प्रभारी, सचिव या संयुक्त सचिव, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता, विभाग प्रमुख और सभी प्रवक्ताओं को उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने की अनुमति नहीं है।
नहीं बुला सकते बैठक
खड़गे और थरूर चुनाव में मतदान करने वाले प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल करने के लिए राज्यों का दौरा करेंगे। राज्य इकाई के अध्यक्ष उम्मीदवार के लिए कोई बैठक नहीं बुला सकते हैं, लेकिन उन्हें पीसीसी प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बैठक हॉल, कुर्सियों और अन्य उपकरण उपलब्ध करा सकते हैं।
दिशा निर्देशों में साफ किया गया है कि उम्मीदवारों को चुनाव के दौरान मतदाताओं के वाहनों का उपयोग करने के साथ-साथ किसी भी तरह के प्रचार में शामिल होने की मनाही है है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार की योग्यता अमान्य मानी जाएगी। इसके अलावा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

         नई दिल्ली /शौर्यपथ  / दिल्ली पुलिस ने 2020 दिल्ली दंगों के मामले में मुख्य आरोपियों में एक वसीम को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। वसीम को अलीगढ़ की एक ताला बनाने वाले कारखाने से गिरफ्तार किया गया है। वह पिछले ढाई साल से फरार था।
स्पेशल कमिश्नर (क्राइम) रवींद्र यादव ने बताया कि वसीम हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत से जुड़े एक मामले में वह भगोड़ा अपराधी था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इसके नए बयान के आधार पर कोर्ट में अनुपूरक चार्जशीट दायर करेंगे। दिल्ली पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह अन्य देशविरोधी कामों में तो शामिल नहीं था।
गौरतलब है कि नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच संघर्ष के बाद 24 फरवरी 2020 को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, घोंडा, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार इलाकों में साम्प्रदायिक दंगे भड़क गए थे।
इस हिंसा में कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे। साथ ही सरकारी और निजी संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचा गया था। उग्र भीड़ ने सैकड़ों मकानों, दुकानों, वाहनों, एक पेट्रोल पम्प को फूंक दिया था और स्थानीय लोगों तथा पुलिस कर्मियों पर पथराव किया था।
इस दौरान राजस्थान के सीकर के रहने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की 24 फरवरी को गोकलपुरी में हुई हिंसा के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी और डीसीपी और एसीपी सहित कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल गए थे। साथ ही आईबी अफसर अंकित शर्मा की हत्या करने के बाद उनकी लाश नाले में फेंक दी गई थी।  

नई दिल्ली / शौर्यपथ  /राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व ड्रिल प्रशिक्षक सब मेजर स्वामी को उनके 100वें जन्मदिन पर सम्मानित किया गया। इस दौरान मेजर स्वामी ने व्हीलचेयर से उठकर सेना को सैल्यूट किया। पूर्व सैन्य अधिकारी की जज्बे भरी सलामी का वीडियो सामने आया है। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है और उन्होंने इसे Monday Motivation बताया है।
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, 'राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व ड्रिल प्रशिक्षक सब मेजर स्वामी को उनके 100वें जन्मदिन पर सम्मानित किया गया। उन्होंने 7 इंडियन आर्मी जनरल्स को इंस्ट्रक्ट किया। साथ ही साथ उन्होंने अपने गुरु का सम्मान करने की भारतीय परंपरा के बारे में भी बताया। जब उन्होंने सलामी दी, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। यह मेरा #MondayMotivation है।'
देशभक्ति के जज्बे को सलाम कर रहे लोग
वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। 3 हजार से अधिक बार इसे रिट्वीट किया गया है। वीडियो को 25 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं। इसके साथ ही सैकड़ों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं। यूजर्स सब मेजर स्वामी के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। साथ ही उनसे देशभक्ति की प्रेरणा लेने की बात भी कही जा रही है।
भारतीय सेना के लिए आज का दिन खास
मालूम हो कि भारतीय सेना के लिए आज का दिन बेहद खास है। भारतीय वायुसेना ने देश में विकसित हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) को सोमवार को औपचारिक रूप से अपने बेड़े में शामिल कर लिया। इससे वायुसेना की ताकत में और वृद्धि होगी, क्योंकि यह हेलीकॉप्टर कई तरह की मिसाइल दागने और हथियारों का इस्तेमाल करने में सक्षम है।

व्रत त्यौहार /शौर्यपथ / त्योहारों का मौसम शुरू होते ही घर की महिलाओं की शॉपिंग भी शुरू हो जाती है। करवाचौथ से लेकर दिवाली तक के मौके पर क्या पहनें, इन सब बातों की चर्चा अभी से शुरू हो चुकी होगी। लेकिन किसी भी ड्रेस और आपकी पर्सनालिटी को निखारने में हाई हील्स की अपनी एक अलग भूमिका होती है। हाई हील्स का अपना एक अलग ही चार्म होता है। लेकिन इसके साथ एक समस्या यह होती है कि इसे लंबे समय तक पहना नहीं जा सकता। अगर इसे लंबे समय तक पहनने से पैरों में दर्द शुरू हो जाता है। हालांकि, कई बार महिलाएं एक स्मार्ट लुक पाने के लिए दर्द सहने से भी गुरेज नहीं करतीं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन एक स्मार्ट लुक पाने के लिए हाई हील्स खरीदने वाली हैं तो ये कुछ जरूरी बातें जरूर ध्यान रखें।
पैरों को करें मॉइश्चराइज़-
हाई हील्स पहनने से पहले पैरों को मॉइश्चराइज करना चाहिए। दरअसल, जब आप ऐसा करती हैं, जो इससे आपको चलने व हिलने-डुलने पर घर्षण कम होगा और आपको छाले और जलन नहीं होगी।
सही साइज के हाई हील्स-
हाई हील्स फुटवियर को पहनते समय दर्द इसलिए भी होता है, क्योंकि हम अपने पैरों के साइज के अनुसार सही फुटवियर को सलेक्ट नहीं करती। इसलिए, किसी भी फुटवियर को सलेक्ट करने से पहले एक बार अपने पैर के साइज को जरूर चेक करें।
प्लेटफॉर्म हील्स-
अगर आप स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट को भी कैरी करना चाहती हैं, तो प्वाइंटेड या पेंसिल हील्स की जगह ब्लॉक हील्स और प्लेटफॉर्म हील्स को सलेक्ट करें। यह पेंसिल हील्स की तुलना में अधिक कंफर्टेबल होते हैं।
ये बातें भी आएंगी काम-
-हाई हील्स पहनते समय आपको दर्द का अहसास न हो इसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप रोजाना दिन में 2 या तीन बार लगभग एक मिनट के लिए अपनी काफ मसल्स को स्ट्रेच करेंगे। आप इसे दिन के किसी भी समय कर सकते हैं। खासतौर पर तब जब आप घंटों हाई हील्स पहनकर घर से बाहर रहे हों।  
-दूसरा, आप अपनी काफ मसल्स और पैरों पर हल्के हाथों से मालिश कर सकते हैं। इसके अलावा आप हफ्ते में 2 से 3 बार फोम रोलर का उपयोग अपने पैरों पर काफ मसल्स के प्रभावित जगह पर भी मालिश करके आराम पा सकती हैं।

   ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ /आपने आजतक लोगों को चेहरे पर होने वाले मुंहासों को लेकर शिकायत करते कई बार देखा और सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं मुंहासे सिर्फ चेहरे की ही खूबसूरती खराब नहीं करते बल्कि ये सिर पर भी हो जाते हैं। सिर पर मुंहासे? यह बात पढ़कर कई लोग सोच रहे होंगे कि उन्होंने शायद कुछ गलत पढ़ लिया है। लेकिन हम बात चेहरे पर होने वाले मुंहासों की नहीं बल्कि सिर पर होने वाले मुंहासों की ही कर रहे हैं। जी हां सिर पर होने वाले मुंहासे बेहद दर्दनाक होते हैं। यह समस्या आमतौर पर पोर्स ब्‍लॉक होने की वजह से या फिर बैक्टीरिया या फंगल संक्रमण के कारण हो सकती है। इन्‍हें स्‍कैल्‍प एक्‍ने के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में अगर आपके स्कैल्‍प पर भी  छोटे-छोटे दाने या मुंहासे हो गए हैं ये तो इन्हें दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे।
टमाटर का रस-
सैलिसिलिक एसिड से भरपूर टमाटर आपके सिर के pH स्तर को संतुलित करके मुंहासों को धीरे-धीरे कम करने में मदद कर सकता है। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में टमाटर का रस निकालकर उससे रूई के टुकड़े को भिगोकर सिर के मुंहासों पर हल्के हाथ से लगाएं। एक घंटे के बाद अपने सिर को किसी भी माइल्ड शैंपू से धो लें।
मेथी-
मेथी का प्रयोग करने के लिए भिगोए हुए मेथी दानों को पीस लें। फिर इसे स्‍कैल्‍प पर लगाएं और 30 मिनट के लिए इसी तरह छोड़ दें। उसके बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें।
लहसुन-
लहसुन सैलिसिलिक एसिड, एंटी-ऑक्सिडेंट, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुणों से समृद्ध होता है, जो सिर के मुंहासों से राहत दिलाने में काफी मदद करता है। इस उपाय को करने के लिए लहसुन की कुछ कलियों को पानी में उबालने के बाद इस पानी को ठंडा करके अपने स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद सिर को माइल्ड शैंपू से धो लें।
एलोवेरा और पुदीना-
20 पुदीने की पत्तियों को पानी में तब तक उबालें, जब तक पानी आधा न रह जाए।इसके बाद एलोवेरा जेल लेकर पुदीने के घोल के साथ मिलाएं। इसे स्कैल्प पर रोजाना अच्छी तरह लगाने से लाभ मिलेगा।
एप्पल सीडर विनेगर-
एप्पल सीडर विनेगर में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो सिर की त्वचा से मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया और तेल को साफ करते हैं। विनेगर और पानी को समान मात्रा में मिलाकर इस मिश्रण को बालों में लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ देर बार सिर धो लें।

        शौर्यपथ /दशहरा के दिन रावण जलाने के लिए विशालकाय पुतला बनाने की तैयारी में कई दिनों तक अपने साथियों के साथ तैयारी में जुटा था। दिन-रात मेहनत करने के कारण थक कर चूर हो गया था, इसलिए रात को गहरी नींद में सो गया। खर्राटे भरते सो रहा था तभी बाहर से आते भारी षोर शराबे की आवाज सुनकर मेरी नींद टूट गई।  मैं आंखे मलते घर के बाहर निकला तब देखा कि अलग-अलग आकार-प्रकार के रावण के पुतले मेरे घर के सामने मैदान में एकत्रित है और अपने अपने मोहल्ले वाले के उपर नाराजगी व्यक्त करते उन्हें कोस रहे है।
        यह दृष्य देखकर मेरी आंखे फटी की फटी रह गई । मैं कान लगाकर उनकी बात ध्यान से सुनने लगा। ब्राहम्ण मोहल्ला का रावण का पुतला आंखे लाल करते हुए कह रहा था हर साल दषहरा का पर्व आता है और हमारा पुतला बना कर उसे जलाने मारने के लिए लोग बड़ी वीरता दिखाते हैं। हर कोई कहता है कि बुराई पर अच्छाई की जीत और अन्याय पर न्याय की जीत का संदेशदेता है, दशहरा। ऐसी बाते कहते समय वे लोग भूल जाते है कि वे खुद हर दिन विविध प्रकार के अनैतिक कार्यों में डूबे रहते हैं।
               ब्राहम्ण मोहल्ला के रावण की बातें सुनकर ठेठवार मोहल्ले का रावण गरजती हुई आवाज में बोला - ‘असली रावण को तो राजा राम ने मारा था जिन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम कहा जाता है। रावण के पुतले को मारने वालों को भी अपने भीतर मर्यादा बनाये रखना चाहिए। तभी उन्हें रावण मारने का हक हैं अन्यथा रावण की निन्दा करने वाले को धिक्कार है।  
                  इतना सुनते ही बनिया मोहल्ले का रावण मुंह लटकाये रोनी सूरत के साथ सुबकते हुए बोला- क्या बताउं मेरी पीड़ा, कागज, बांस, घास को बांध कर, आटे की लुगदी से चिपका कर मुझे बना कर सूखने के लिए मैदान में रख दिया गया था। तभी एक सांढ़ आया और मेरे सिर, हाथ, पैर को एक एक करके चाबना - चगलना षुरू कर दिया। पहले तो मैं दर्द के मारे बिलबिला उठा। फिर दर्द सहते सोचने लगा कि पापियों के हाथ जल जाने से ज्यादा अच्छा सांढ़ का खुराक बनना है। उसके पेट में जाकर जब गोबर बन कर निकलूंगा तो कंडा बनकर किसी गरीब के घर के चूल्हा में खाना पकाना के काम आउंगा। खाद बन गया तो किसान के खेत को उपजाऊ बनाउंगा।  
              उसी समय कोसटा मोहल्ला के रावण अपने फूले हुए जगह-जगह से नूचे हुए ष्षरीर को दिखाते दोनों आंखों से झर झर आंसू बहाते बोल पड़ा-मेरी हालत तो और बुरी है भाईयों। मुझे रंग-बिरंगे कागज से सजा संवार कर आटे की लुगदी से चिपका कर सूखाने रखा गया था। तभी जोरदार बारिष में मैं भीग गया। अब मुझेे कोई बचाने नहीं आ रहा है। इसका फायदा उठाकर मक्खी, चीटी, कौआ और चूहे मेरे उपर चढ़ चढ़ कर आंख, कान, नाक को नोंचे पड़े हुए है। ऐसी पीड़ा देने वाले इंसानों के बारे में सोचता हंू तो मेरा मन कहता है कि अमने तो एक बार ही सीता का हरण किया था। पर हमकों जलाने, मारने वाले इंसान तो रोज माताओं, बहनों को अपमानित कर रहे हैं। ऐसे लोगों को भला कौन राम मारेगा। धरती पर ऐसे पापियों को मारने कब राम अवतरित होंगे।
            तभी एक नेतानुमा रावण कड़कदार आवाज में बोला-इंसानों ने अपने समाज की भांति रावण के पुतले को भी अमीर और गरीब की तरह बांट दिया है। गरीब मोहल्ले के रावण को देख लो बेचारा कई दिनों का भूखा, पिचके पिचके गाल, फटे पुराने कपड़ों से निर्मित दिख रहा है। जबकि अमीर मोहल्ले का रावण लकदक कपड़ों से सजा रौबदार दिखाई दे रहा है। इंसानों ने रावण के पुतलों को भी लाल, गुलाबी, पीले राशन कार्ड की भांति बांट रखा है।  
               ये सारी बातें सुनते सुनते एक बुजुर्ग सा दिखाई देने वाला रावण जोकि गांधी वृद्धा आश्रम का था, वह अपनी पीड़ा बताते हुए बोला-बड़े बड़े फटाकों को मेरे मुंह एवं पेट में इंसानों ने भर दिया है और हम पर आग लगाने के बाद वे खुशी मनाते है। ऐसे समय में वे भूल जाते है कि वे रावण के पुतले को नहीं अपनी मेहनत की कमाई को जला रहे हैं। ऐसा करके वे तीज, त्यौहारों के रंग को बदरंग कर रहे है। हे राम, मानव मन की बिगड़ती मति को कब सुमति देंगे। उन्हें कब यह बात समझ में आयेंगी कि अत्याचार को खतम करना है न कि अत्याचारी को।
              विभिन्न मोहल्लों के रावण के पुतलों की पीड़ा सुन कर मैं सोचने लगा कि राजाराम की भांति मर्यादा को बनाये हुए दशहरा पर्व को मनाना मानव के लिए हितकारी है। अपनी मूल परम्परा, पर्व और मर्यादा के साथ ही संस्कृति को विकृत करना मानव समुदाय के लिए घातक होंगा।

       खेल /शौर्यपथ /टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की। रोहित से जब हर्षा भोगले ने सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर सवाल किया, तो रोहित के जवाब ने सबको हैरान कर दिया। रोहित ने कहा कि वह अब चाहते हैं कि सूर्यकुमार यादव को सीधा 23 अक्टूबर को खिलाएं।
भारत को 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी सीरीज है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 16 रनों से जीत दर्ज की। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंद पर 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। भारत ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 237 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 221 रन बनाए।
रोहित शर्मा से मैच के बाद हर्षा भोगले ने पूछा कि वह सूर्यकुमार यादव की इस फॉर्म को किस तरह से बरकरार रखना चाहेंगे, इस पर रोहित ने कहा, 'मैं अब सोच रहा हूं कि सूर्यकुमार यादव को और नहीं खिलाऊं और सीधा 23 अक्टूबर को उसको मैदान पर उतारूं। वह जिस तरह की फॉर्म में है, वह इस तरह का खिलाड़ी है, जो खेलना चाहता है, अपने गेम को एन्जॉय करना चाहता है और खुश रहना चाहता है और हम उसे खुश रखना चाहते हैं।'

 raipur / shouryapath / स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ लेने लोगों को जागरूक करने आज गांधी जयंती पर प्रदेश भर में सायकल रैली का आयोजन किया गया। सभी जिलों के स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ-चढ़कर रैली में भागीदारी निभाई।

प्रदेश में 23 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक चलाए जा रहे आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत आज सवेरे 10 बजे सभी जिलों में एक साथ इस रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन तकरीबन एक घंटे तक चला और अलग-अलग जिलों में तय समय पर इसका समापन हुआ। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।

रायपुर में दिव्यांग बच्चों ने निकाली रैली

माना स्थित अस्थि बाधितार्थ बालगृह में आज दिव्यांग बच्चों के बीच आयुष्मान कार्ड पंजीयन के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने बेहद उत्साह से हिस्सा लिया। इस दौरान 80 दिव्यांग बच्चों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया गया। इन दिव्यांग बच्चों ने अपने-अपने अंदाज में आमजनों से आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराने की अपील की। साथ ही रैली निकालकर जागरूकता की अपील की।

8 साल के दिव्यांग रूद्र ने भी सभी लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की

माना स्थित अस्थि बाधितार्थ बालगृह के आठ साल के दिव्यांग छात्र रूद्र ने सभी लोगों से अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की। उन्होंने खुद का आयुष्मान कार्ड बन जाने की भी जानकारी दी। रूद्र शारीरिक रूप से अक्षम है। वह अपनी सामान्य दिनचर्या के लिये दूसरों पर निर्भर है। आयोजन के दौरान रूद्र ने गाना भी सुनाया।

-नलघर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के 6 दुकानों  को मिली आबंटन की  स्वीकृति, जल्द खुलेगी दुकानें:
-निगम से किराए की दुकान लेकर संचालित करने वाले दुकानदारों के लिए अच्छी खबर है: 

        दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत न्यू बस स्टैंड के सामने जलगृह शॉपिंग कांप्लेक्स के दुकानों का आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य शासन को पूर्व में नीलामी पश्चात दुकानों के आवंटन की स्वीकृति हेतु भेजी जाती थी । जिसे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा आवंटन प्रक्रिया का सरलीकरण करने के उद्देश्य से दुकानों का आवंटन का अधिकार कलेक्टर को सौंपे जाने से आवंटन प्रक्रिया में गति आई है। ज्ञात हो कि दुर्ग नगर निगम द्वारा निविदा के तहत दुकान आवंटन हेतु विज्ञप्ति निकाली गई थी जिसमें अलग-अलग निविदाकारों के द्वारा निविदा में भाग लिया गया। जिसे कलेक्टर दुर्ग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। दुकान आवंटन की स्वीकृति मिलने से करीब 2 करोड रुपए की आय नगर निगम दुर्ग को होगी। जिन दुकानों के आवंटन की स्वीकृति मिली है उनमे भूतल दुकान क्रमांक 5 मनीष कुमार खत्री 35 लाख 94 हजार 820 रुपए दुकान क्रमांक 7 लक्ष्मण गणेशानी  35 लाख 21 हजार रुपए दुकान क्रमांक 9 मनीष दुबे 35 लाख 51 हजार रुपए दुकान क्रमांक 20 डॉ0 अर्चना 30 लाख रुपए दुकान क्रमांक 21 सुलक चंद्राकर 30 लाख 5 हजार 11रु एवं दुकान क्रमांक 22 गीता वर्मा 30 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसे जल्द ही लीज डीड का निष्पादन कर आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।जिससे नल जल कॉम्प्लेक्स में दुकानें खुलना प्रारंभ हो जाएगी। पूर्व से आबंटित नगर निगम से किराए की दुकान लेकर संचालित करने वाले दुकानदारों के लिए भी अच्छी खबर है। 10 % और फ्री होल्ड अभी 6 दुकानों को नही होगा,फ्री होल्ड पुराने दुकानों की होगी।दुकान संचालक अब कलेक्टर गाइड लाइन के अनुरूप संबंधित दुकान की जमीन की 2.1 फीसदी कीमत और 10 साल का एकमुश्त किराया देकर मालिकाना हक प्राप्त कर सकेंगे। राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित फ्री होल्ड स्कीम के तहत यह संभव होगा। इससे न सिर्फ दुकानदारों को फायदा होगा, बल्कि नगर निगम की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। 

दुर्ग / शौर्यपथ /  शनिवार 1 अक्टूबर को 37  छत्तीसगढ़ बटालियन एन. सी. सी.  दुर्ग से सम्बंधित शासकीय  विश्वनाथ यादव  तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के एन.सी.सी. अधिकारी एवं एन. सी. सी. छात्र-छात्राओं  ने गणेश तलाब हुडको में पुनीत सागर अभियान चलया गया एन.सी.सी. अधिकारी मेजर  सपना शर्मा सारस्वत ने बताया कि यह अभियान 28 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक चलेगी जिसमें तालाब ,नहर ,नाला ,नदी व अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ व लोगो मे जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक  करेगी जिसके तहत गणेश तलाब हुडको से एन. सी. सी.सैनिकों ने प्लास्टिक, खंडित मूर्तियां ,कचरा पूजा सामग्री व अन्य अपशिष्ट पदार्थ एकत्र किया और इसका उचित प्रबंधन किया व जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए सैनिकों ने हुडको वार्ड में रैली के माध्यम  से नागरिकों को जागरूक करने के लिए स्वच्छ जल नियकायों से होने वाले लाभों एवं अस्वच्छ जल निकायों से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी और लोगों से अपील किया कि जल नियकायों को प्लास्टिक व अन्य कचरा से मुक्त रखना चाहिए जिसका नागरिकों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा और पुनीत सागर अभियान के तहत चलाया गया स्वच्छ जल निकाय अभियान कि नागरिकों ने सराहना किया व जल स्रोतों को स्वच्छ रखने का संकल्प किया ।
   महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर .एन .सिंह ने एन.सी.सी. सैनिकों द्वारा चलाए जा रहे पुनीत  सागर अभियान को प्रोत्साहित  करने के साथ-साथ उसकी प्रशंसा की ।अभियान में एन.सी.सी. केयर टेकर प्रशांत दुबे एव जे. यू. ओ.अनुराग कुमार यादव, जे. यू. ओ. कुणाल सिंग, टी कृतिक रेड्डी, नेहा जोगी ,श्रद्धा यादव, साझी वर्मा , अभिषेक नेमा , खिलेश्वर , दिव्या पंडरिया एवं बड़ी संख्या में एन.सी.सी. के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)