August 23, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

नई दिल्ली/शौर्यपथ  /विदेश मंत्री एस जयशंकर   ने सोमवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन   के लिए जिम्मेदार देशों को शीघ्र कदम उठाने और वैश्विक तापपान   को बढ़ने से रोकने की दिशा में काम करने की जरूरत है. अबू धाबी में जलवायु, वित्त और प्रौद्योगिकी विषय पर ‘इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई समिट' को संबोधित करते हुए जयशंकर ने जलवायु को लेकर बहस के दो हिस्सों के बीच फर्क का जिक्र किया. इसके तहत उन्होंने जलवायु कार्रवाई और हरित विकास के लिए क्षमता और दूसरा ‘‘कठिन'' हिस्सा जलवायु न्याय को रेखांकित किया, जिसके लिए विकासशील दुनिया से किए गए वादों को पूरा करने की आवश्यकता है.
जयशंकर ने कहा, ‘‘महत्वपूर्ण है कि जो कार्बन स्पेस पर कब्जा कर रहे हैं, वे वादा करते रहे हैं कि वे दूसरों की मदद करेंगे और स्पष्ट रूप से उन्होंने दुनिया को तेजी से बदला है.'' विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘वे हर सीओपी (कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज) में कुछ नए तर्क, कुछ बहानेबाजी, कुछ ऐसी चीजें प्रस्तुत करते हैं जो मार्ग को बाधित करती रहती हैं. इसलिए, आज आप जिस वास्तविक समस्या का सामना कर रहे हैं, वह कई सीओपी में आ चुका है. विकसित देश अभी भी अपने वादों को निभाने के बारे में गंभीर नहीं हैं. निराशा बढ़ रही है, क्योंकि दुनिया की स्थिति स्पष्ट रूप से बदतर होती जा रही है.''
जयशंकर ने कहा, "आज आप जिस वास्तविक समस्या का सामना कर रहे हैं, वह वही समस्या है जो हमारे पास कई कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज पहले थी. विकसित देश अभी भी अपने वादों को निभाने के प्रति ईमानदार नहीं हैं... जितनी अधिक जलवायु घटनाएं और आपात स्थितियां होंगी, उतना ही हम ये समझ पाएंगे कि विकसित देश जलवायु मुद्दे पर बात करने के इच्छुक नहीं हैं."
विदेश मंत्री ने ‘‘बड़े उत्सर्जक'' जैसी पहचान के साथ देशों को लक्षित करने और भ्रमित करने के लिए कुछ जलवायु विमर्श की भी निंदा की. उन्होंने कहा, ‘‘उस देश में प्रति व्यक्ति उत्सर्जन हो सकता है जो बाकी दुनिया का दसवां हिस्सा है. हालांकि, यह वह देश नहीं है जिसने कार्बन स्पेस पर कब्जा कर लिया. इसलिए कहीं न कहीं लोगों को इसके बारे में हकीकत जानने की जरूरत है और कहना चाहिए कि जलवायु परिवर्तन के लिए वास्तव में कौन जिम्मेदार हैं और क्या कदम उठाने चाहिए.''
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति के कूटनीतिक सलाहकार डॉक्टर अनवर मोहम्मद गर्गश के साथ बातचीत में जयशंकर ने दुनिया में दो बड़े विभाजनों पर भी प्रकाश डाला-एक यूक्रेन के आसपास केंद्रित पूर्व-पश्चिम विभाजन और दूसरा विकास के आसपास केंद्रित उत्तर-दक्षिण विभाजन. मंच को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘यूक्रेन का भी विकास पर प्रभाव पड़ रहा है. मेरा मानना है कि भारत अकेले नहीं बल्कि यूएई जैसे देशों के साथ इस अंतर को पाटने में भूमिका निभा सकता है. आज अंतर को पाटने की जरूरत है.''

टोरंटो/शौर्यपथ /कनाडा  के अल्बर्टा प्रांत में भारतीय मूल के एक 24 वर्षीय सिख  युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कनाडा में इस महीने इस तरह की यह दूसरी घटना है. एडमोंटन पुलिस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि युवक की पहचान सनराज सिंह के रूप में हुई. तीन दिसंबर की रात एडमोंटन में गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. घायल अवस्था में सिंह एक वाहन में बैठे हुए थे. आपातकालीन चिकित्सा सेवा के पहुंचने तक उनकी मौत हो गई. प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक सिंह की हत्या की गई है.
पुलिस के मुताबिक घटना वाले इलाके से एक वाहन संदिग्ध स्थिति में जाता दिखा था और पहचान के लिए जांच अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज को भी जारी किया. पुलिस ने तीन दिसंबर की रात इलाके में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में भी निवासियों से अवगत कराने को कहा है.
      ओंटारियो प्रांत में तीन दिसंबर को 21 वर्षीय सिख महिला पवनप्रीत कौर को ‘लक्षित' हमले में गोली मार दी गई थी. नवंबर में, महकप्रीत सेठी की ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में उच्च विद्यालय की पार्किंग में चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

नई दिल्ली/शौर्यपथ /बॉम्बे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता ने सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर पर शनिवार को शपथ ली. सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने उन्हें शपथ दिलाई. उनके शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 28 हो गई है.
बता दें कि रविवार को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने जस्टिस दत्त की नियुक्ति के प्रस्ताव पर मुहर लगाया. जस्टिस दीपांकर दत्ता के नाम की सिफारिश चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित की अगुआई वाले कोलेजियम ने 26 सितंबर को हुई बैठक में की थी.
सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के मुताबिक कार्यकाल के पहले और आखिरी दिन जज चीफ जस्टिस की पीठ में साथ बैठते . चीफ जस्टिस के कार्यकाल के आखिरी दिन वरिष्ठता क्रम में नंबर दो जज एक नंबर कोर्ट में चीफ जस्टिस की पीठ के अंग होते हैं.
जस्टिस ललित की अगुआई में कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट में सिर्फ एक ही जज की नियुक्ति की सिफारिश की. फिर लगभग ढाई महीनों बाद सरकार ने इस पर अपनी सहमति की मुहर लगाकर, राष्ट्रपति के पास निर्णायक मंजूरी के लिए भेज दिया था. राष्ट्रपति ने रविवार को अपनी मंजूरी देते हुए नियुक्ति का वारंट जारी कर दिया.  
सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल 34 जजों की कुल तय संख्या के मुकाबले 27 जज ही काम कर रहे हैं. अगले आठ महीनों में छह जज रिरायर होने वाले हैं. जस्टिस दीपांकर दत्ता का परिवार भी न्यायिक पेशे से है. उनके पिता भी कलकत्ता हाईकोर्ट में जज रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अमिताभ रॉय भी उनके निकट संबंधी हैं. जस्टिस दीपांकर दत्ता के शपथ ग्रहण के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 28 हो गई.

    नई दिल्ली /शौर्यपथ  /दिल्ली की एक अदालत ने 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से संबंधित मामले में आरोपी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) के पूर्व छात्र उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी. उमर खालिद को यह जमानत 7 दिनों के लिए दी गयी है. वो 23 दिसंबर को जेल से बाहर आएंगे और उन्हें 30 दिसंबर को को आत्मसमर्पण करना होगा. खालिद ने अपनी बहन की शादी में शरीक होने के लिए दो सप्ताह की अंतरिम जमानत मांगी थी. इससे पहले बुधवार को अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा था.
बताते चलें कि खालिद के खिलाफ फरवरी 2020 में हुए दंगों का सरगना होने के आरोप में आतंकवाद रोधी कानून यूएपीए और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. गौरतलब है कि दंगों में 53 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 700 से अधिक लोग घायल हुए थे. दिल्ली पुलिस ने सितंबर 2020 में खालिद को गिरफ्तार किया था.

नालंदा (बिहार)/शौर्यपथ  /बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर के एक कार्यक्रम में नालंदा विश्वविद्यालय को लेकर केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उदासीन रवैये का आरोप लगाया. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "जब तक ये रहेंगे, तब तक तो कोई उम्मीद नहीं ही है. लेकिन जब इनसे मुक्ति मिलेगी, तो नालंदा विश्वविद्यालय बहुत अच्छा ही बनेगा, जैसा हम चाहते थे."
नीतीश कुमार ने कहा कि दुनिया के अनेक देश के लोग नालंदा विश्वविद्यालय में आकर पढ़ते थे. इसीलिए हमने एक बार फिर से इसे सामान्य के लिए नहीं, बल्कि विशेष पढ़ाई के लिए बनवाया. साथ ही उससे जुड़े आसपास के गांव में लोगों की सुविधा के लिए तमाम इंतजाम कर रहे थे, सब चल रहा था.
दंत अस्पताल के उद्घाटन के कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने बिहार के राजनीतिक भविष्य को ओर भी इशारा किया. उन्होंने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि जो बाकी भी कुछ काम होगा, आगे भी तेजस्वी यादव उसे पूरा करते रहेंगे और करवाते रहेंगे. कोई दिक़्कत नहीं आएगी.
मुख्यमंत्री ने विरोधियों की चाल को लेकर अपने समर्थकों को आगाह करते हुए कहा कि अगर आपस में लोग झंझट कराना चाहें, तो उनकी बात में आकर झंझट मत कीजिएगा. आपस में एकजुटता रखना है. सबको एक साथ मिलकर काम करना है और कहीं कोई आपस में विवाद नहीं करना है.

नई दिल्ली /शौर्यपथ  /जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही दोनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी. नोरा फतेही का आरोप है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरन इस्तेमाल किया गया है. एक्ट्रेस का कहना है कि सुकेश से उनका कोई सीधा संपर्क नहीं था.  वो सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल के जरिए सुकेश को जानती थीं.
क्या नोरा ने वाकई में सुकेश से लिए थे लग्जरी गिफ्ट्स?
नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट्स लेने के दावों को भी खारिज किया है. एक्ट्रेस का कहना है कि मीडिया ट्रायल की वजह से उनकी रेप्यूटेशन को ठेस पहुंची है. कहा गया कि सुकेश ने नोरा फतेही के जीजा बॉबी को 65 लाख की BMW कार गिफ्ट की थी. जांच में सामने आया था कि सुकेश ने BMW कार ऑफर जरूर की थी. मगर एक्ट्रेस ने ये कार लेने से मना कर दिया था. नोरा को शुरुआत से इस डील पर शक था. सुकेश लगातार नोरा को फोन कर रहा था. जिसके बाद नोरा ने सुकेश का नंबर ब्लॉक कर दिया था.
सुकेश की पत्नी ने गिफ्ट किया था गुच्ची का बैग
नोरा ने ईडी को जांच में बताया था कि उनकी मुलाकात एक इवेंट में सुकेश की पत्नी लीना से हुई थी. लीना ने नोरा को गुच्ची का बैग और आईफोन दिया. लीना ने नोरा को बताया था कि उनके पति सुकेश एक्ट्रेस के फैन हैं. लीना ने सुकेश और नोरा की फोन पर बात कराई थी. जहां सुकेश ने नोरा का फैन होने की बात कही. फिर लीना ने बताया कि सुकेश टोकन के रूप में नोरा को BMW देने वाला है.
जैकलीन फर्नांडिस ने लगाए थे कौन से आरोप?
जैकलिन फर्नांडीज ने पहले मनी लॉन्ड्रिंग कानून या पीएमएलए के अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष एक याचिका में स्पष्ट रूप से कहा था कि यह आश्चर्यजनक है कि उनकी तरह कुछ अन्य हस्तियों, विशेष रूप से नोरा फतेही को भी मामले में सुकेश चंद्रशेखर द्वारा धोखा दिया गया था, सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट लेने वाली नोरा फतेही और अन्य हस्तियों को गवाह बनाया गया है, जबकि उन्हें एक अभियुक्त के रूप में कोर्ट में घसीटा जा रहा है.

मुंबई/शौर्यपथ  /महिलाओं के खिलाफ अपराध से लड़ने के लिए ‘निर्भया कोष' (निर्भया फंड) के तहत मुंबई पुलिस द्वारा खरीदे गए कुछ वाहनों का उपयोग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के विधायकों और सांसदों को ‘वाई-प्लस' सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी. अब इस मामले ने महाराष्ट्र में एक और नए विवाद को जन्म दे दिया है.
राज्य के एक मंत्री ने आज इस रिपोर्ट को झूठा आरोप बताते हुए खारिज कर दिया. मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, "ऑडिट की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि जब से यह सरकार सत्ता में आई है, पिछले महा विकास अघाड़ी गठबंधन झूठे आरोप लगाता रहता है." इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ अपराध से लड़ने के लिए निर्भया फंड के तहत इस साल की शुरुआत में पुलिस द्वारा खरीदी गई कारों का इस्तेमाल टीम शिंदे के विधायकों और सांसदों को वाई-प्लस सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जा रहा था.

जून में, मुंबई पुलिस ने 220 बोलेरो, 35 एर्टिगा, 313 पल्सर मोटरसाइकिल और 200 एक्टिवा दोपहिया वाहन खरीदे, जिसमें 23 वर्षीय दिल्ली गैंगरेप पीड़िता के नाम पर स्थापित फंड के तहत प्राप्त 30 करोड़ रुपये का उपयोग किया गया था, विपक्ष ने निर्भया फंड से खरीदी गई कारों का ऑडिट कराने की मांग की है. लोढ़ा ने कहा, "अगर वे ऑडिट चाहते हैं तो हम भी जानना चाहते हैं कि एमवीए सरकार ने अपने ढाई साल में निर्भया फंड का क्या उपयोग किया, आरोप लगाना आसान है." .

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए सवाल किया है कि क्या महिलाओं की सुरक्षा पर विधायकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाती है. महिला सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के लिए 2013 से केंद्र द्वारा राज्यों को निर्भया फंड दिया जा रहा है. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा है कि जून में कारों की खरीद के बाद जुलाई में सभी पुलिस स्टेशनों, साइबर, ट्रैफिक और तटीय पुलिस इकाइयों को वितरित कर दी गई थी.

"इन वाहनों में से, 47 बोलेरो की मांग मुंबई पुलिस के मोटर परिवहन विभाग द्वारा कई पुलिस स्टेशनों से की गई थी, राज्य पुलिस के वीआईपी सुरक्षा अनुभाग के एक आदेश के बाद कहा गया था कि उन्हें सांसदों और विधायकों के लिए एक एस्कॉर्ट वाहन के रूप में उपयोग करने की आवश्यकता है, शिंदे खेमा उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा कवर प्रदान करे." आवश्यकता पूरी होने के बाद सत्रह कारों को पुलिस थानों में वापस कर दिया गया, अधिकारी ने कहा, "लेकिन 30 बोलेरो अभी तक वापस नहीं किए गए हैं, जिससे संबंधित पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र में पुलिस गश्त प्रभावित हुई है."

राज्य सरकार की आलोचना करते हुए, महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, "क्या सत्तारूढ़ विधायकों की सुरक्षा महिलाओं को दुर्व्यवहार से बचाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है? उद्धव ठाकरे की सेना ने कारों को "सात दिनों के भीतर" वापस नहीं करने पर विरोध प्रदर्शन की धमकी दी. शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "यह और कुछ नहीं बल्कि सरकारी धन का गबन है. केंद्र द्वारा एक उद्देश्य के लिए प्रदान किए जा रहे धन का इस्तेमाल निजी सुरक्षा के लिए किया जा रहा है."

   नई दिल्ली /शौर्यपथ  /भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल ने आज फिर से गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित समारोह में भूपेंद्र पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई. शपथ समारोह में यूपी सीएम योगी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती है.
गुजरात के विधानसभा चुनाव में भाजपा की लगातार सातवीं जीत है. कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी (आप) को पांच सीट पर जीत मिली है. पटेल (60) ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ शु्क्रवार को इस्तीफा दे दिया था, ताकि राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो सके. उन्हें शनिवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था. पटेल ने घाटलोडिया सीट पर 1.92 लाख मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी. पटेल को पिछले साल सितंबर में विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद राज्य की कमान मिली थी.
सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर, भानुबेन बावरिया ने भी मंत्रिमंडल सदस्य के तौर पर शपथ ली. भारतीय जनता पार्टी के विधायक हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली. विधायक परसोत्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली.

   नई दिल्ली /शौर्यपथ  /उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मैनपुरी के सांसद डिंपल यादव ने  खास बातचीत की. अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होने जा रही है. बीजेपी को घेरते हुए अखिलेश यादव ने सवाल किया और पूछा सत्ता में होने के 5 साल बाद आपने इन्वेस्टर मीट क्यों बुलाए? यह ऐसा सवाल है जिसका जवाब बीजेपी को देना चाहिए. यूपी में जहां छोटे दुकानदार ज्यादा है आप छापे मार रहे हैं दुकानदारों पर... दुकानदारों को परेशान करेंगे और दूसरी तरफ आप इन्वेस्टर को बुलाने की कोशिश कर रहे हैं. यह कैसे होगा... यह सपना कैसे पूरा होगा?
लोगों ने नेताजी के काम पर... नेताजी को याद करके.... नेता जी ने जो विकास किया मैनपुरी का उसकी वजह से हमें वोट दिया है. ममता बनर्जी और केसीआर विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्ष को एकजुट करना जरूरी है. किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है. किसानों से धान नहीं खरीदा जा रहा है.
एकजुट विपक्ष में कांग्रेस की भूमिका पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब विपक्ष के बड़े नेता एक साथ बैठेंगे तब इस पर आगे तय करेंगे. 2024 की लड़ाई अच्छी होगी और मुझे उम्मीद है कि चरम सीमा पर जो महंगाई है, चरम सीमा पर जो बेरोजगारी है, किसान जो बर्बाद हुआ है. उसका रास्ता जनता निकालेगी और बीजेपी को इन सवालों के जवाब देने होंगे.
डिंपल यादव ने कहा कि तमाम मुद्दे हैं... जमीनी मुद्दे हैं... हमारा किसान युवा सब परेशान है. महिलाएं परेशान है, व्यापारी भी परेशान है समझती हूं कि मुद्दे बहुत है. सवाल यह नहीं है कि हमने मैनपुरी में पटखनी दी... बीजेपी हमेशा माहौल बनाने की कोशिश करती है माहौल से थोड़ी ना होता है. जमीन पर क्या है यह इस पर निर्भर करता है. वह नेताजी के लोग हैं, नेता जी ने वहां सेवा की है.
बीएसपी के बारे में बात करते हुए कहा कि देखें बीएसपी के बारे में कुछ मत कहिए उसके बारे में आम जनता जानती है. जिन्होंने बाबा साहब का सपना तोड़ा है. उस रास्ते को भुला दिया है. मान्यवर कांशीराम जी का रास्ता भी बुला दिया है. मैं जानना चाहता हूं कि बीजेपी जो कंपनियां बेच रही है. उसके बारे में बीएसपी क्या कहेगी कभी एयरपोर्ट बिक रहा है कई कंपनियां बिक्री जो बाबा साहब ने अधिकार दिए थे वह सब खत्म हो रहे हैं.

नई दिल्ली/शौर्यपथ  /असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा दायर मानहानि मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की मानहानि मामले को रद्द करने की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है . सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका वापस ले ली है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका वापस लेने की इजाजत दे दी है. दरअसल असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा दायर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले में मुकदमे को रद्द करने की मांग वाली मनीष सिसोदिया की ओर से दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की.
सिसोदिया के खिलाफ असम के मुख्यमंत्री ने राज्य के कामरूप जिले के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आपराधिक अवमानना का मामला दाखिल किया था. एक प्रेस वार्ता के दौरान सिसोदिया ने हिमंता पर आरोप लगाया था कि कोरोना के दौरान उन्होंने राज्य के लिए कथित तौर पर अपनी पत्नी की फर्म से महंगे दाम पर पीपीई किट खरीदी थी. सिसोदिया की याचिका गुवाहाटी हाईकोर्ट खारिज कर चुका है. हाईकोर्ट के फैसले को सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)