
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
सेहत टिप्स /शौर्यपथ / सर्दियों के मौसम में चलने वाली तेज और सर्द हवा हमारी स्किन को ड्राई और बेजान बना देती है. ऐसे में सर्दियों में अपनी स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. ये सर्द हवाएं और पानी की कमी की वजह से स्किन अपनी नमी खो देती और रूखी, बेजान हो जाती है. इस मौसम में सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करके आप ड्राई और बेजान स्किन से छुटकारा पाकर उसे मॉइस्चराइज रख सकती हैं. आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू नुस्खे जिनको करने से सर्दियों में भी आपका चेहरा बेदाग और ग्लोइंग दिखने लगेगा और साथ ही स्किन भी मॉइस्चराइज बनी रहेगी.
1. पपीता, शहद और दूध
पपीते कई खनिजों और विटामिन से भरपूर होता है, जो आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. पपीते से बना फेस पैक आपकी स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. हेल्थी होने के साथ ही यह फल पाचन संबंधी परेशानियों को भी दूर रखता है जिससे हमार शरीर भी स्वस्थ रहता है. वहीं बात करें शहद की तो इसमें कई ऐसे औषधीय और एटीबैक्टिरियल गुण पाए जाते हैं, जिससे हमारी स्किन मॉइश्चराइज, कोमल और मुलायम बनी रहती है. वहीं दूध में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है.
कैसे बनाएं :
1/3 कप मैश किया हुआ पपीता लें इसमें 2 टेबलस्पून शहद और 1 टीस्पून दूध मिलाकर तीनों को अच्छे से मिला लें
अब इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं
इस पैक को लगभग 15 मिनट तक लगा कर रखें और इसके बार मुंह को धुल लें
हफ्ते में ऐसा 1-2 बार इस फेस पैक को जरूर लगाएं.
2. केला और पपीता
केले को अक्सर फेस मास्क के लिए यूज किया जाता है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यह स्किन को हाइड्रेट रखता है. वहीं पपीते में पोटैशियम पाया जाता है , जो स्किन को मॉइस्चराइज रखता है. पका हुआ पपीता आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करता है, जिससे चेहरे की डेड स्किन धीरे-धीरे हट जाती हैं और आपकी स्किन फ्रेश और जवां दिखने लगती है. वहीं बात करें एक्ने की तो इसकी मुख्य वजह होती है स्किन पर आने वाला ऑयल और गंदगी, वहीं पपीते में पाए जाने वाले तत्व आपकी स्किन की एक्सट्रा ऑयल और गंदगी को निकाल देते है.
कैसे बनाएं:
1/3 कप मैश किए हुए पपीता को 1/3 कप मैश किए हुए केले के साथ मिलाएं
इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं
इसे लगभग 15 मिनट तक लगाने के बाद धुल दें
हफ्ते में 1-2 बार इस फेस पैक का यूज जरूर करें
3. शहद और दालचीनी
शहद और दालचीनी आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. शहद आपकी स्किन को नेचुरल मॉइश्चराइज करने का काम करता है. वही दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो स्किन को ड्राई होने से रोकते हैं. जहां शहद आपकी स्किन को मॉइश्चराइज रखता है तो वहीं दालचीनी स्किन कीअशुद्धियों को बाहर निकालती है.
कैसे बनाएं:
3 बड़े चम्मच शहद और 1 चम्मच दालचीनी पाउडर को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें
अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं
इसे लगभग 15 मिनट तक लगाने के बाद मुंह धुल ले
हफ्ते में 1-2 बार इस फेस पैक को जरूर लगाएं
4. दही और शहद
दही में पाए जाने वाले तत्व आपकी स्किन को ड्राई होने से बचाते हैं, जिससे स्किन कोमल और हाइड्रेट रहती है. इसके साथ ही शहद भी स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन की नमी बनाए रहता है. दही ट्रांससेपिडर्मल पानी के नुकसान को रोकता है, त्वचा की कोमलता में सुधार करता है और आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है।
कैसे बनाएं:
3 बड़े चम्मच शहद और 3 बड़े चम्मच दही को मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं
इसे लगभग 15 मिनट तक लगाने के बाद धो लें
हफ्ते में 2-3 बार इस मास्क को जरूर लगाएं
सर्दियों में खाने का सही रूटीन और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करके आप स्किन की इन परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं, इसके साथ ही यह घरेलू नुस्खे भी आपकी स्किन को मॉइश्चराइज रखने में मदद करेंगे.
सेहत टिप्स /शौर्यपथ / आंखें हमारे शरीर का एक नाजुक हिस्सा होने के साथ ही हमारी खूबसूरती में भी चार चांद लगाती हैं. अगर हमारी आंखें स्वस्थ रहेंगी तभी हम इस खूबसूरत दुनिया को देख सकते हैं. लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, खराब लाइफस्टाइल, खानपान, घंटों मोबाइल और टीवी के सामने बैठना हमारी आंखों की रोशनी कम होने का एक मुख्य कारण बन गया है. जिस वजह से आज के समय में कई लोग आंखों की समस्या से परेशान हैं.
कई लोग इस समस्या से निपटने के लिए चश्मे का सहारा लेते हैं, लेकिन कई लोगों को चश्मा लगाना पसंद नहीं होता है. एक बात जो और परेशान कर देने वाली है कि पहले के समय में बूढ़े-बुजुर्गों की आंखों की रोशनी में कमी होती थी, लेकिन आज के समय में छोटे बच्चों की भी आंखों की रोशनी कम हो रही है और बहुत छोटी उम्र में ही उनको चश्मा लगाना पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपनी आंखों का ख्याल रख सकते हैं.
1. आंखों पर पानी के छींटे मारना
अपनी आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आप उन पर पानी के छींटे मार सकते हैं. आंखों पर पानी के छींटे मारना फायदेमंद होता है. इसके लिए बस आप हर रोज सूर्योदय से पहले उठें, अपने मुंह में पानी भर लें और फिर आंखों को बंद कर के 15-20 बार ठंडे पानी की छींटे मारे. बता दें कि आप इसके लिए नार्मल पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, लेकिन आप चाहें तो इसके लिए एक तरह के खास पानी का उपयोग भी किया जा सकता है. इस पानी को बनाने के लिए, रातभर पानी को कॉपर वेसल में रखें और सुबह इसी पानी से आंखों पर छींटे मारे. ऐसा करने से आपकी आंखें स्वस्थ रहेंगी और आंखो की रोशनी लंबे समय तक बनी रहेगी.
2. नाभि पर तेल लगाना
हर रात सोने से पहले नाभि पर तेल लगाना भी आपकी आंखों की रोशनी को बढ़ा सकता है. नाभि पर तेल लगाने से ना सिर्फ आपकी आंखें स्वस्थ रहती हैं बल्कि ऐसा करने से आपकी स्किन में निखार, पेट संबंधित रोगों से छुटकारा और आपके होंठ भी मुलायम रहते हैं. आपको बस रात में सोने से पहले अपनी नाभि पर बादाम, सरसों का तेल या फिर देसी घी लगा सकते हैं. लेकिन आंखों के लिए बादाम का तेल ज्यादा लाभकारी माना जाता है तो आप बादाम के तेल का उपयोग कर सकते हैं.
3. आंखों को बार-बार झपकाएं
आंखों को काफी देर तक एक ही अवस्था में रखना भी आंखों की रोशनी को कम कर सकता है. ऐसा करने से आंखों पर एक साथ काफी समय तक जोर पड़ता है जो रोशनी पर भी प्रभाव डालती है. इसलिए आप अपनी आंखों को स्वस्थ रखने के लिए इनको कई बार झपकाएं, ऐसा करने से आंखो में जमा धूल और मिट्टी भी आसानी से बाहर निकल जाती है.
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए करें इन चीजों का सेवन-
आंवला
आंवले में पाए जाने वाले विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट आंखों की रोशनी की बढ़ाने में सहायक होते हैं. आंवले में पाया जाने वाला विटिमिन सी आंखो को फायदा पहुंचाता है.
कैसे करें इस्तेमाल-
आप 2-4 चम्मच आंवले के जूस को आधा कप पानी में डालकर मिला लें. अब इस मिश्रण को पूरे दिन में दो बार पिएं.अगर इसका स्वाद आपको खराब लग रहा है तो आप इसके साथ शहद को भी मिला सकते हैं.
सौंफ
सौंफ कई पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स के गुणों से भरपूर होता है. इसमें ऐसे कारक ऐसे भी पाएं जाते हैं जो मोतियाबिंद के असर को भी कम करते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल- सबसे पहले एक कप बादाम, सौंफ और मिश्री या साधारण चीनी को मिक्सर में डाल कर अच्छी तरह से पीस लें. रात में सोने से पहले एक चम्मच पाउडर को एक गिलास गर्म दूध के साथ मिलाकर पियें. ऐसा आप 40 दिन तक लगातार करें.
बादाम
बादाम भी कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसमें ओमेगा3 फैटी एसिड के साथ ही विटामिन ई और कई एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. जो आपकी आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ ही आपकी यादाश्त बढ़ाने में भी मदद करते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल-
सबसे पहले 5-10 बादाम को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें. फिर सुबह इन बादामों का छिल्का निकाल कर इसे मिक्सर में डालकर पीस लें और इसमें दूध मिलाकर हर रोज इसको पिएं.
सेहत टिप्स /शौर्यपथ /सर्दी जुकाम में गले का बैठना, खराश होना और बलगम हो जाना आम बात है लेकिन कभी-कभी कुछ अटका हुआ महसूस होने लगता है. ऐसे में समझ नहीं आता है क्या करें. तो आपको बता दें कि यह कोई बड़ी समस्या नहीं है इसको घरेलू उपाय से ठीक किया जा सकता है. ऐसा तब होता है जब प्रदूषित हवा और दूषित खाना खा लेते हैं. इसके चलते गले में जकड़न महसूस होने लगती है.
गले की जकड़न कैसे करें ठीक
-जब कभी आपको ऐसा महसूस हो तो आप शहद का सेवन करें. इससे गले के संक्रमण का खतरा कम होगा. आपको राहत महसूस होगी.
- इसके अलावा आप नमक पानी से गरारा करें. इससे गले में जमी धूल-मिट्टी या अन्य विषाक्त पदार्थ बाहर निकल आएगा. यह भी तरीका असरदार है.
- तुलसी की पत्तियों में भी एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो गले के किसी भी तरीके के संक्रमण से राहत देगा. इसकी पत्तियों को आप कच्चा या फिर पानी में उबालकर कर सकते हैं सेवन.
- पानी में बेकिंग सोडा और नमक मिलाकर गरारा करें इससे गले में अटका हुआ सा जो महसूस हो रहा है वो कम हो जाएगा.
- इसके अलावा आप नार्मल पानी भी पीकर इससे निजात पा सकती हैं. तो अब से आप इस नुस्खे को अपना लीजिए जब भी गले में कुछ अटका हुआ महसूस हो तो.
खाना खजाना /शौर्यपथ / सर्दियों के मौसम में वजन बढ़ने की समस्या काफी देखी जाती है. क्योंकि इस मौसम में ऑयली और फ्राइड चीजें खाने का काफी मन करता है. जिसके चलते वजन बढ़ने की समस्या का समाना करना पड़ सकता है. अगर आप भी वजन को कंट्रोल में रखना चाहते हैं, तो आप अपने ब्रेकफास्ट में रागी चीला को शामिल कर सकते हैं. रागी एक अनाज है जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकता है. रागी में पाए जाने वाले गुण वजन को घटाने, पाचन को बेहतर रखने में मदद कर सकते हैं. इतना ही नहीं डायबिटीज के मरीजों के लिए भी रागी का सेवन काफी अच्छा माना जाता है. तो चलिए जानते हैं रा
सामग्री-
रागी का आटा
दही
हरी सब्जी
नमक- स्वाद के अनुसार
गुनगुना पानी
धनिया की पत्ती
ऑयल या घी
कैसे बनाएं रागी चीला रेसिपी
रागी चीला बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में रागी डालें. रागी में दही, नमक और बाकी सब्जियां अच्छे से मिलाएं. अब इसमें हल्का गुनगुना पानी डालकर थोड़ा मोटा बैटर बनाएं. इस बैटर में 1/2 घी या तेल मिलाएं. अब गैस पर पैन रखकर अच्छी तरह से गर्म कर लें. पैन में थोड़ा सा रिफाइंड ऑयल डालकर रागी के बैटर को चीला की तरह फैलाएं. दोनों तरफ पलट कर अच्छी तरह से सेंक लें. रागी चीला बनकर तैयार है. इसे आप चटनी और अचार के साथ सर्व कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
खेल /शौर्यपथ / पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 72वां शतक लगाया, किंग कोहली अब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिनके नाम 100 इंटरनेशनल शतक लगाने का कमाल दर्ज है. ऐसे में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कोहली को लेकर खास बयान दिया है जो सुर्खियां बटोर रहा है.
दरअसल, उनके यू-ट्यूब चैनल पर जब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर से कोहली को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक में अपनी बात रखी, हुआ ये कि लतीफ से पूछा कि, क्या अब कोहली सचिन के 100 इंटरनेशनल शतक के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं, जिसपर पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अपनी अलग राय रखी, उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि फैन्स उनके 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का नहीं बल्कि भारतीय टीम द्वारा आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार ज्यादा कर रहे हैं. '
राशिद लतीफ ने आगे कहा, 'यह वह समय नहीं है कि आप शतकों की संख्या को गिने, यह मायने नहीं रखता है, भारत को आईसीसी का खिताब जीतना बेहद ही जरूरी है. काफी साल हो गए हैं भारत ने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है. चाहे कोहली 200 शतक ही क्यों न बना लें, उन्हें आईसीसी ट्रॉफी जीतने होंगे'.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, 'भारतीय क्रिकेट और प्रशंसकों के लिए जो मायने रखता है वह एक ICC खिताब है. अगर आप आर्थिक रूप से देखें तो आईपीएल के कारण भारतीय क्रिकेट काफी आगे हैं, लेकिन अब प्रशंसकों और मीडिया का दबाव है कि वे एक खिताब चाहते हैं. कोहली चाहें तो 100 शतक ही क्यों न लगा लें, लेकिन अब फैन्स की डिमांड बदल गई है. एशिया कप चला गया, चैंपियंस ट्रॉफी भी चली गई, 2019 विश्व कप, आखिरी दो टी20 विश्व कप.. 100 शतकों की अपनी जगह है, लेकिन भारत और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक खिताब जीतने की अब सख्त जरूरत है.'
तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तो तोड़ ही सकते हैं कोहली
बता दें कि कोहली ने अपने वनडे करियर का भी 44वां शतक पूरा कर लिया है. अब कोहली के पास वनडे में सचिन के सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं. कोहली 6 शतक लगाकर सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
मनोरंजन /शौर्यपथ /टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों सुर्खियों में हैं. जहां एक्ट्रेस आए दिन अपने लुक्स से सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान खींचती हैं तो वहीं मीडिया में उनके रिलेशनशिप को लेकर आए दिन खबरें आती रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस पलक तिवारी का नाम एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान से जुड़ रहा है. दरअसल, पलक और इब्राहिम एक पार्टी में नजर आए हैं, जिसके बाद एक बार फिर दोनों के रिलेशनशिप की खबरें चर्चा में हैं.
कुछ ही देर पहले ओरहान अवात्रामणि ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्टोरी पोस्ट की हैं, जिसमें मुंबई में गायक-रैपर मेलोन के कन्सर्ट के बाद की पार्टी की फोटो शेयर की हैं. कुछ फोटो में जहां वह पलक और उनके दोस्तों संग दिख रहे हैं तो वहीं एक फोटो में इब्राहिम अली खान के साथ दिख रहे हैं. इन फोटो को देखते ही दोनों की डेटिंग की खबरों को हवा मिल गई है. हालांकि इस पार्टी में इब्राहिम और पलक के अलावा एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी पहुंचे थे.
बता दें, एक्ट्रेस पलक तिवारी, हार्डी संधू के साथ 'बिजली बिजली' गाने से चर्चा में आई थीं, जिसके बाद वह इब्राहिम अली खान के साथ दिखी थीं, जिसमें वह चेहरा छिपाते हुए नजर आईं थीं. इस किस्से के बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें मीडिया में छा गई थीं. हालांकि दोनों ने इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी. वर्कफ्रेंट की बात करें तो एक्ट्रेस पलक तिवारी, सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में शहनाज गिल और पूजा हेगड़े के साथ नजर आने वाली हैं, जो साल 2023 में रिलीज हो सकती है.
आस्था /शौर्यपथ / सच्ची भक्ति और एक लोटा जल में प्रसन्न हो जाने वाले भगवान शिव की पूजा के लिए सोमवार का दिन समर्पित है. उनकी कृपा पाने के लिए कुंवारी कन्या व्रत रखती हैं. मान्यता है कि भगवान शिव अपने भक्तों पर जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं इसलिए उनका एक नाम भोलेनाथ भी है. वे बहुत ही दयालु और कृपालु हैं. भक्तों को मनचाहा वरदान देकर उनकी सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं. लेकिन इसके साथ कुछ उपाय कर लिए जाए तो जल्द ही समस्याओं का निवारण होता है और शिव की कृपा बरसती है.
ये उपाय दिलाएंगे शिव कृपा
भगवान शिव की कृपा पाने के लिए स्नान आदि करने के बाद सफेद, हरे, पीले, लाल या आसमानी रंग के वस्त्र धारण करके ही पूजा करें. क्योंकि रंगों का भी पूजा में विशेष महत्व है.
भगवान शिव को अक्षत यानी चावल जो खंडित या टूटा हुआ नहीं हो वो चढ़ाएं. सोमवार को दही, सफेद वस्त्र, दूध और शक्कर का दान करना शुभ माना गया है. इनके दान से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं.
धन के अभाव को दूर करने के लिए सोमवार को शिव रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. कच्चे चावल में काले तिल मिलाकर दान करने से घर में धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं. पितृ दोष के प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है.
कुंडली के अनुसार चंद्र ग्रह के प्रभाव वाले जातकों को सफेद वस्त्र पहनने चाहिए. यही नहीं मस्तक पर चंदन का तिलक लगाकर ही घर से जाना चाहिए.
सोमवार को अक्षत, चंदन, धतूरा, दूध, गंगा जल और बेलपत्र से भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. इससे भगवान शिव का आशीर्वाद जातक को प्राप्त होता है.
घर में कलेश होता है और आप अपने घर में सुख-शांति और खुशहाली चाहते हैं तो ये उपाय आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त रहेगा. सोमवार के दिन भोलेनाथ को घी, शक्कर और गेहूं के आटे का बना हुआ भोग लगाएं और उनकी शिव वंदन कर आरती करें.
कोंडागांव / शौर्यपथ / कोंडागांव बस स्टैंड के करीब एक दूकान के सामने बस खड़े करने के कारण दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया . विवाद ने लड़ाई झगडे का रूप ले लिया जिसके बाद दोनों पक्ष ने अपना अपना रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचे कोंडागांव थाना कोतवाली . . मिली जानकारी के अनुसार दो पक्ष कोतवाली कोंडागांव में मौजूद है . पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है .
दुर्ग / शौर्यपथ / आगामी दिनों में भाजपा के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर होने हैं, जिसमें प्रथम कार्यक्रम लोकसभा प्रवास का है जबकि दूसरा कार्यक्रम आगामी 20 जनवरी 2023 को मोर आवास मोर अधिकार के मुद्दे पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन दुर्ग में होना है, जिले में दोनों कार्यक्रमों की तैयारी जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में की जा रही है।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने बताया कि उक्त दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों एवं मॉनिटरिंग हेतु जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा जिला स्तर पर एवं मंडल स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। उक्त दोनों कार्यक्रमों के लिए सुनिश्चित मंडल प्रभारी एवं सहप्रभारी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के संगठन प्रभारियों के साथ मिलकर कार्य करेंगे।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने उक्त दोनों कार्यक्रमों के लिए जिला प्रभारी के रूप में जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर एवं सहप्रभारी के रूप में जिला महामंत्री नटवर ताम्रकार, जिला मंत्री मनोज मिश्रा तथा सोशल मीडिया प्रभारी राजा महोबिया को उत्तरदायित्व सौंपा है।
मंडल प्रभारी एवं सह प्रभारी के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने निम्नानुसार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है गंजपारा सदर मंडल - डॉ. सुनील साहू, अशोक बाफना,चण्डी शीतला मंडल - रोहित राजपूत, अश्वनी टंडन,कसारीडीह बोरसी मंडल - मनोज अग्रवाल, संतोष कोसरे,सिकोलाभाठा पटरीपार मंडल - विनायक ताम्रकार, अजय उमरे,अंजोरा मंडल - शिव चन्द्राकर, रजा खोखर,उतई मंडल - अनुप गटागट, मुकेश बेलचंदन ,जेवरा सिरसा मंडल - संजय सिंह, के.के. खेलवार ,उत्तर पाटन मंडल - अजय तिवारी, धनराज साहू ,दक्षिण पाटन मंडल- गजेन्द्र यादव, विनायक नातू ,मध्य पाटन मंडल - कांतीलाल बोथरा, मनोज शर्मा ,अहिवारा मंडल - राजेश ताम्रकार, दिलीप साहू दुर्ग ,बोरी लिटिया मंडल - चैनसुख भटटड़, अनुज साहू ,धमधा मंडल - देवेन्द्र सिंह चन्देल, काशीनाथ शर्मा .
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेश संगठन ने लोकसभा स्तर पर वरिष्ठ नेताओं का प्रवास सुनिश्चित किया है, इसी कड़ी में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय नेताओं का प्रवास कार्यक्रम होना है। जितेंद्र वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की महती योजना "प्रधानमंत्री आवास योजना" के तहत प्रदेश के आवासविहीन लोगों को आवास बना कर दिया जाना था, जिसके लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को गरीबों के लिए आवास बनाने राशि उपलब्ध करायी गई किन्तु छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गरीबों का आवास ना बनाकर इस योजना की राशि को वापस कर छत्तीसगढ़वासियों के साथ अन्याय किया गया है इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश स्तरीय मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन दिनांक 20 जनवरी 2023 को दुर्ग में किया जा रहा है।
कवर्धा / शौर्यपथ / जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रीय कांग्रेस *अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिवस कांग्रेस कार्यालय कवर्धा में केक काटकर मनाया गया जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ईश्वर शरण वैष्णव सेवादल के जिला अध्यक्ष मुकेश झारिया राजा द्विवेदी जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव टीकम शर्मा प्रशांत परिहार कन्नू आमदे मणिकांत त्रिपाठी पारस राजपूत गिरीश चंद्रवंशी कृष्णा साहू जी जलेस यादव मैथिली शरण चौबे जी कांसाराम साहू पुरन नाथ योगी, दुखहरण सिंह ठाकुर, चंद्रशेखर साहू जी, विकास केसरी गोलू दीवाना मनीष चंद्रवंशीकी उपस्तिथी में सम्पन्न हुआ।
जन्मदिवस अवसर को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नींलु चंद्रवंशी कहा श्रीमती सोनिया गांधी पति की हत्या होने के पश्चात कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने सोनिया से पूछे बिना उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा कर दी परंतु सोनिया ने इसे स्वीकार नहीं किया और राजनीति और राजनीतिज्ञों के प्रति अप नी अविश्वास को इन शब्दों में व्यक्त किया कि, "मैं अपने बच्चों को भीख मांगते देख लूँगी, परंतु मैं राजनीति में कदम नहीं रखूँगी।" काफ़ी समय तक राजनीति में कदम न रख कर उन्होंने अपने बेटे और बेटी का पालन-पोषण करने पर अपना ध्यान केंद्रित किया। उधर पी वी नरसिंहाराव के प्रधानमंत्रित्व काल के पश्चात् कांग्रेस १९९६ का आम चुनाव भी हार गई, जिससे कांग्रेस के नेताओं ने फिर से नेहरु-गांधी परिवार के किसी सदस्य की आवश्यकता अनुभव की, उनके दबाव में सोनिया गांधी ने १९९७ में कोलकाता के प्लेनरी सेशन में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की और उसके ६२ दिनों के अंदर १९९८ में वो कांग्रेस की अध्यक्ष चुनी गयीं। उन्होंने सरकार बनाने की असफल कोशिश भी की। राजनीति में कदम रखने के बाद उनका विदेश में जन्म हुए होने का मुद्दा उठाया गया। उनकी कमज़ोर हिन्दी को भी मुद्दा बनाया गया। उन पर परिवारवाद का भी आरोप लगा लेकिन कांग्रेसियों ने उनका साथ नहीं छोड़ा और इन मुद्दों को नकारते रहे। 2004 के लोकसभा चुनाव श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में संपन्न हुआ और कांग्रेस पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उनको सीट प्राप्त हुआ गठबंधन की सरकार बनी जिसने श्रीमती सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनने का यूपीए गठबंधन में चयन हुआ लेकिन विरोधी भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने विदेशी मूल की महिला का मुद्दा फिर से उठाया उसके बाद श्रीमती सोनिया गांधी प्रधानमंत्री जैसे पद को उन्होंने त्याग दिया मना कर दिया और श्री मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनने के लिए नियुक्त किया गया विरोधी दल के लोग प्रधानमंत्री पद को पाने के लिए क्या-क्या हथकंडे नहीं अपनाएं लेकिन श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के पद उनके हाथ में था इसके बाद भी श्रीमती सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री बनने से इंकार कर पूरी दुनिया मे एक मिसाल कायम की थी।