
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
आस्था /शौर्यपथ /रुद्राक्ष की माला पहने हुए आपने बड़े-बड़े ज्योतिष और पंडितों को जरूर देखा होगा. क्योंकि इसका सनातन धर्म में विशेष महत्व है. इसको पहनने से अकाल मृत्यु और शत्रु की बाधा से दूर रहते हैं. रुद्राक्ष तीन तरह के होते हैं जिसमें 14 मुखी, गणेश और गौरी शंकर शामिल है. लेकिन क्या आपको इसको पहनने के तरीके के बारे में पता है. अगर नही तो लेख में इसके बारे में विस्तार से बताया जा रहा है जो आपके लिए मददगार होगा.
रुद्राक्ष की माला कैसे पहनें
इस माला को सोमवार, पूर्णिमा या अमावस्या के दिन पहनना अच्छा होता है. वहीं, इस माला को 1, 27, 54 या फिर 108 की संख्या में धारण करना चाहिए. इसको अगर आप किसी धातु के साथ पहनते हैं तो लाभ दोगुने हो जाते हैं. इसकी माला को सोने और चांदी में पहनना अच्छा होता है.
रुद्राक्ष धारण करने के बाद क्या ना करें
- इस माला को पहनने के बाद मांस, मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
- वहीं, किसी और व्यक्ति की पहनी हुई माला को कभी ना धारण करें.
- इसके अलावा सोते समय रुद्राक्ष को उतार देना चाहिए.
राशि के अनुसार रुद्राक्ष
मेष और वृश्चिक राशि 3 मुखी, वृषभ और तुला राशि 6 मुखी, मिथुन और कन्या वाले 4 मुखी की रुद्राक्ष की माला धारण करें. जबकि कर्क वाले 2 मुखी, सिंह 1मुखी, धनु और मीन 5 मुखी, मकर और कुंभ राशि वाले 7 मुखी रुद्राक्ष पहनेंगे तो लाभकारी होगा.
रुद्राक्ष के लाभ
- अगर आपके विवाह में अड़चनें आ रही हैं तो गौरी शंकर रुद्राक्ष माला धारण करें. इससे शादी विवाह से जुड़ी सभी समस्याओं से निजात मिलेगा.
- अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर पढ़ाई में मन नहीं लग रहा है तो 5 मुखी धारण करें.
-सेहत संबंधी परेशानियों से निजात पाने के लिए आप 11 मुखी रुद्राक्ष पहनें. इसके अलावा नौकरी में परेशानी आ रही है तो 3 मुखी पहनें.
-अगर आपको मदिरा जैसी कोई और बुरी आदत की लत लग गई है तो 5 मुखी रुद्राक्ष की माला पहनिए, जल्द ही गलत आदत जाएगी छूट.
खेल /शौर्यपथ / पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, वर्तमान में शोएब लंका प्रीमियर लीग में जाफ़ना किंग की ओर से खेल रहे हैं. 12 दिसंबर को कोलंबो स्टार्स के खिलाफ मैच के दौरान शोएब ने अपने टी-20 करियर में 12 हजार रन पूरे किए. इस मैच में मलिक ने 26 गेंद पर धुआंधार 35 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके लगाए. इस दौरान उन्होंने टी-20 करियर में 12000 रन पूरे कर लिए. टी-20 क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले मलिक पाकिस्तान के इकलौते क्रिकेटर हैं तो वहीं 12 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के केवल दूसरे क्रिकेटर बने हैं. इस समय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल हैं. गेल ने अपने टी-20 करियर में 14562 रन बनाए हैं.
शोएब मलिक एशिया के पहले क्रिकेटर
शोएब मलिक एशिया के पहले ऐसे क्रिकेटर भी बने हैं जिनके नाम अब टी-20 क्रिकेट में 12 हजार से ज्यादा रन दर्ज हो गए हैं. इस खास रिकॉर्ड को बनाकर मलिक भी काफी खुश हैं. उन्होंने अपने इस खास रिकॉर्ड को लेकर ट्वीट भी किया है.
बता दें कि हाल ही में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में मलिक को पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं किया गया था. जिसके लेकर काफी हंगामा मचा था. पाकिस्तानी दिग्गजों ने मलिक के पाकिस्तानी टीम में शामिल न होने पर पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना की थी. यही नहीं शोएब भी काफी नाराज थे. लेकिन इन सबके बाद भी शोएब फ्रेंचाइजी क्रिकेट लगातार खेल रहे हैं. अब लंका प्रीमियर लीग में मलिक ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बरकार रखा है.
वहीं, कोलंबो स्टार्स के खिलाफ मैच की बात की जाए तो पहले खेलते हुए जाफना किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए थे जिसके बाद कोलंबो स्टार्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन ही बना सकी. जाफना किंग्स की टीम यह मैच 6 रन से जीतने में सफल रही.
मनोरंजन /शौर्यपथ /बॉलीवुड के सेलेब्स अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं. लेकिन जो एक बार फैंस के दिल को छू जाता है वह बरसों तक फैंस के दिलों पर राज करता है. आज सोशल मीडिया के जमाने में सेलेब्स अपनी कई फोटोज एक दिन में पोस्ट कर देते हैं. पर एक जमाना ऐसा था कि फैंस और सेलेब्स एक दूसरे की झलक पाने को तरसते थे. वहीं लाइमलाइट ना मिलने के कारण फिल्मी दुनिया से बाहर हो जाते थे. हालांकि कई सितारे ऐसे थे, जिन्होंने अपनी मर्जी से शोबिज की दुनिया को अलविदा कहा था. ऐसी ही एक एक्ट्रेस की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो 60 से 70 के समय में फैंस के दिलों पर राज करती थी. हालांकि अब उनकी बेटियां बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं.
अगर आप इस फोटो से एक्ट्रेस को नहीं पहचान पाए तो हम बताते हैं. यह एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि करीना कपूर और करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर हैं. जी हां, 60s की ये खूबसूरत और फेमस एक्ट्रेस अदाकारा रणधीर कपूर की वाइफ हैं. एक्ट्रेस बबीता कपूर की शादी काफी सुर्खियों में रही है. कपूर फैमिली का हिस्सा बनने के बाद वह लाइमलाइट में तो रहीं, लेकिन अपने करियर के कारण नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के कारण उन्हें सुर्खियों में रहना पड़ा. हालांकि वह अपनी बेटियों के करियर में बदलाव आने के बाद एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं.
अब एक्ट्रेस रह चुकीं बबीता कपूर मीडिया के सामने अक्सर फोटोज के लिए पोज देती हुई नजर आती हैं. हालांकि वह फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. लेकिन वह अपनी बेटियों के अपकमिंग प्रौजेक्ट को सपोर्ट करती हुई अक्सर देखी जाती हैं. बबीता कपूर राज, कल आज और कल, हसीना मान जाएगी जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान की अगली कड़ी में 13 दिसंबर को महासमुंद जिले के बसना विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे।
मुख्यमंत्री बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनों से संपर्क और संवाद के साथ भेंट-मुलाकात करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। वहीं आमजनता की समस्याओं पर उनसे सीधे बातचीत करेंगे साथ ही विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानेंगे। गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनता को प्रदेश के मुखिया से सीधे बातचीत करने का अवसर मिलता है।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 11.30 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 12.05 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री गोपालपुर हेलीपेड से दोपहर 1.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा पिथौरा तहसील के ग्राम पिरदा के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 2.35 बजे से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री ग्राम पिरदा से शाम 4.10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा हाई स्कूल मैदान बसना के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 4.35 बजे बसना में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे तथा शाम 5 बजे से विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करने के बाद रात्रि 8 बजे रायपुर लौट आएंगे।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर के उप निर्वाचन में नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर क्षेत्रवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विधायक श्रीमती मंडावी की जीत पर उनका आभार जताया। मुख्यमंत्री बघेल ने श्रीमती मंडावी को विधायक पद पर उनके नवीन दायित्व के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित विधायक श्रीमती मंडावी के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र भानुप्रतापपुर के विकास को और गति मिलेगी। साथ ही क्षेत्रवासियों को भी उनकी कर्त्तव्य निष्ठा तथा कार्यकुशलता का भरपूर लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में सभी वर्गों के साथ-साथ आदिवासी समुदाय के विकास और कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। साथ ही उन्हें हर तरह से अधिकार सम्पन्न बनाने के लिए पहल की जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि हमने आरक्षण के मुद्दे पर आदिवासी समाज को स्पष्ट रूप से भरोसा दिलाया था कि राज्य में इस मामले में आदिवासी निश्चित रहे, उन्हें 32 प्रतिशत आरक्षण का लाभ जरूर दिलाया जाएगा। इसके लिए हमारी सरकार द्वारा हरसंभव पहल की गई और विधानसभा का विशेष सत्र आहूत कर इसे पारित कराया गया।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक कुंवर सिंह निषाद, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल तथा सुश्री सुभद्रा सलाम, ठाकुर राम कश्यप, विजय ठाकुर, हेमंत ध्रुव सहित भानुप्रतापपुर विधानसभा के क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कवर्धा । शौर्यपथ । कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर महोबे ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए अस्पताल के प्रथमतल पर पहुंचे। कलेक्टर ने प्रथम तल के छत पर स्टोर पुराने सामाग्री का अवलोकन किया और शीघ्र ही विविध प्रक्रिया के तहत नीलामी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान मेडिकल में उपयोग में लाई गई वेस्ट मेडिकल सामाग्री का बेहतर ढंग से बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मेडिकल के वेस्ट समाग्री का बेहतर प्रबंधन नहीं होने पर अस्पताल प्र्रबंधन पर कड़ी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने सामाग्री का अवलोकन करते हुए बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सीजीएमएससी से शीघ्र स्थल को सुरक्षित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस कार्य के लिए शीघ्र कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि जिला अस्पताल में अनुपयोगी कबाड़ सामाग्री की नीलामी के लिए विधिवत प्रक्रिया अपनाई गई है। इसके लिए निविदा निकाली गई है और 16 दिसम्बर तक अधिक दर पर प्राप्त आवेदक को सभी समाग्री दी जाएगी।
कलेक्टर महोबे ने औचक निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के ओपीडी कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष,जनरल वार्ड, महिला वार्ड, प्रसुति वार्ड, पोषण पुर्नवास केन्द्र, नवजात बच्चों की स्पेशल वार्ड, स्टोर रूम सहित पूरे परिसर का अवलोकन किया। कलेक्टर ने पूरे परिसर में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी, सिविज सर्जन डॉ एम के सुर्यवंशी, अस्पताल सहालकार सुश्री रीना सलुजा उपस्थित थे।
कलेक्टर ने अस्पताल परिसर में लगे आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया,कहा बैकअप के लिए एक प्लांट को तैयार रखें
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला अस्पताल परिसर में लगे अत्याधुनिक आक्सीजन प्लांट का भी अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में दो अलग-अलग आक्सीजन प्लांट लगाए गए है। जिसमें एक प्लांट की क्षमता 570 लीटर प्रति मिनट है। इस प्लांट से वर्तमान में जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई हो रही है। वही दूसरे प्लांट की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट है। कोविड संक्रमण के दौरान केयर फड से ज्यादा क्षमता वाली आक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था, जिससे समीप में संचालित कोविड अस्पताल में इसकी सप्लाई होती थी। कलेक्टर ने आज निरीक्षण करते हुए कहा कि ज्यादा क्षमता वाली आक्सीजन प्लांट को बैंकअप के तौर पर तैयार रखें। इस प्लांट से सप्लाई के लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार करें।
एक्सपायरी दवाइयों को करे डिस्पोज - कलेक्टर
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला अस्पताल के मेडिकल दवाई स्टोर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टोर में रखी सभी दवाइयों की मात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने दवाइयों का अवलोकन करते हुए कहा कि एक्सपायरी दवाइयों का विधिवत रूप से डिस्पोज करें। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि एक्सपायरी दवाइयों को विधिवत रूप से सीजीएमएससी के माध्यम से वापस करने की प्रक्रिया है। कलेक्टर ने इस प्रक्रिया को अपनाने के निर्देश दिए।
केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर बिड़ौरा और कुरूवा के सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में हुए शामिल
कुरूवा सेवा सहकारी समिति के किसानों ने कैबिनेट मंत्री को खुरमी पहनाकर और नागर भेंट कर सम्मानित किया
मंत्री अकबर ने ग्राम कुरूवा में किसान कुटीर के लिए 13 लाख 50 हजार रूपए की घोषणा की
ग्राम कुरूवा में सुवा नृत्य महिला समूह और राउत नृतक दल को 20-20 हजार रूपए की घोषणा की
केबिनेट मंत्री अकबर ने पदभार ग्रहण करने पर बधाई और शुभाकानाएं दी
कवर्धा । शौर्यपथ । प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर आज जिले के बिड़ौरा और कुरूवा सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री अकबर आज ग्राम बिड़ौरा में नेतराम जंघेल और कुरूवा में झूलाराम साहू के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री अकबर ने नवनियुक्त अध्यक्ष को पदभार ग्रहण करने पर बधाई और शुभाकानाएं दी। मंत्री अकबर ने ग्राम कुरूवा में किसान कुटीर के लिए 13 लाख 50 हजार रूपए जिला कृषि उपज मंडी से देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान ग्राम कुरूवा में सुवा नृत्य महिला समूह को 20 हजार रूपए और राउत नृतक दल को 20 हजार रूपए देने की घोषणा की। कुरूवा सेवा सहकारी समिति के किसानों ने कैबिनेट मंत्री को खुरमी पहनाकर और नागर भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नीलकंठ चंद्रवंशी, क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य भगवान सिंह पटेल, मनरेगा के सदस्य कलीम खान, कृषि मंडी अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवाराम साहू, बोड़ला जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला धनुक वर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू शरद बंगाली, अशोक चोपड़ा, रामचरण पटेल सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को उनके फसल का सही दाम मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में जब से नई सरकार बनी है तब से किसनों के हित में कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार की सबसे बडी योजना धान खरीदी है। उन्होंने बताया कि अस योजना को बेहतर बनाने के लिए सहकारी सेवा समिति में वृद्धि की गई है। पहले 1333 सहकारी समिति थे अब बढ़ाकर 2058 सहकारी सेवा समिति हो गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी समितियों में किसानों के हित के लिए काम करने अध्यक्षो को मनोनित किया जाए। समिति के लिए मनोनित अध्यक्ष किसानों के समस्या, बारदाना, तौलाई, समय में धान का उठाव और राशि का भुगतान जैसे सभी कार्य संपन्न हो सके।
मंत्री अकबर ने कहा कि इस वर्ष धान की बंपर आवक को ध्यान में रखते हुए सभी धान खरीदी केन्द्रों में समुचित व्यवस्था की गई है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए 01 माह पूर्व धान खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। सभी सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी के व्यवस्था एवं मॉनिटरिंग के लिए सेवा सहकारी समिति के अध्यक्षों का मनोनयन किया गया है। सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष किसानों के धान खरीद से लेकर राशि के भुगतान करने तक में सहयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष किसानों के हित में कार्य कर रहे है। वे अपने कर्तव्यों के अनुरूप किसानों के समस्याओं को जानकर उन्हें दूर कर रहे है तथा धान खरीदी में किसानों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करा रहे है। इस दौरान सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मंत्री अकबर को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने का भरोसा दिलाया।
केबिनेट मंत्री अकबर ने कहा कि किसानों का कर्ज माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को उनके उपज धान का शासन समर्थन मूल्य में क्रय कर रहा है। इससे किसानों के जीवन में आर्थिक बदलाव आया है। समर्थन मूल्य में धान के विक्रय से किसानों को अपने मेहनत का पूरा फल मिल रहा है। मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में धान के साथ कोदो, कुटकी, रागी को समर्थन मूल्य में क्रय किया जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गांव, गरीब, किसानों, मजदूरों के साथ-साथ सभी वर्गों के जीवन के स्तर ऊपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के अल्पकालीन ऋण माफ किया गया। प्रदेश के 65 लाख परिवारों के लिए राशन कार्ड बना कर दिया। आने वाले इस तीन वर्षों में समय के साथ परिवार का विभाजन हो रहा है, अब फिर से उन परिवारों द्वारा नया राशन कार्ड अथवा वर्तमान राशन कार्ड का विभाजन करने की समस्या संज्ञान में लाई गई। राज्य सरकार ने ऐसे सभी परिवारों को अब राशन कार्ड बना कर दे रहे है।
केबिनेट मंत्री अकबर ने कहा कि प्रदेश के भूमिहीन श्रमिकों के आर्थिक विकास के लिए राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना बनाई गई है। राज्य सरकार द्वारा वनोपज संग्रहण से जुड़े प्रदेश के लाखों परिवारों के विकास के लिए 7 प्रकार के वनोपज बढ़ाकर 65 प्रकार की वनोपज की खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधान न्याय योजना, सबके लिए राशन कार्ड, तेंदूपत्ता समर्थन मूल्य में खरीदी, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना सहित अनेक योजनाओं को लागू किया है। जिससे किसान आर्थिक रूप से सक्षम बन सके।
कवर्धा । शौर्यपथ । सीनियर सिटीजन समिति के सदस्य वनांचल ग्राम तरेगाँव जंगल जिसे जनजातीय संगम भूमि कहा जाता है यहाँ पर सन1992 में स्थापित आदिवासी प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास का भ्रमण किया और यहाँ निवासरत बैगा बच्चों के लिए छात्रावास में उपलब्ध व्यवस्था जैसे बिस्तर, अध्ययन टेबल, भोजन, पेयजल, परिसर की स्वच्छता आदि के संबंध में छात्रों से आर के पाण्डेय,चन्द्रहास ठाकुर,के एल चौधरी,प्रभाकर शुक्ल, डॉ आर के भूआर्य और गोरेलाल शुक्ला ने बातचीत कीऔर संतोष व्यक्तकिया।एक कक्ष की सीलिंग का प्लास्टर उखड़ा हुआ देखकर सदस्यों ने छात्रावासअधीक्षक श्री प्रहलाद पात्रे सर से चिंता व्यक्त की तो उन्होंने बताया कि मरम्मत का प्रस्ताव जा चुका है शीघ्र ही ठीक हो जाएगा।
रविवार होने से छात्रावास के आधे छात्र खेल मैदान गये हुए थे शेष छात्रों कोश्री एस एस जैनऔर आदित्य श्रीवास्तव ने संतुलितआहार स्वच्छता,अध्ययनऔर सद्भावना पर प्रेरक उद्बोधन दिया।शालीन व्यवहारयुक्त प्रहलाद पात्रे के द्वारा सदस्यों के लिए चाय की व्यवस्था की गई।छात्रावास साफ़ सुथरा एवं सुसज्जित दिखाई दिया।
कवर्धा । शौर्यपथ । भारतीय युवा कांग्रेस कवर्धा द्वारा जिले के मुख्य दोनों सहकारी शक्कर कारखाने में सुविधा एवं निर्माण कार्य के लिए कबीरधाम कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर दीप्ती गौवते को ज्ञापन सौपा गया।इस विषय पर कैबिनेट मंत्री मो.अकबर को अवगत कराकर मांग किया जाएगा।
युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने बताया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना रामहेपुर एवं सरदार वल्लभभाई पटेल कारखाना पंडरिया में किसानो एव कर्मचारी हित में निर्माण कार्य एवं सुविधा के लिए कारखाना में पानी टंकी,किसान प्रतीक्षालय,बैठने हेतु चबूतरा,नहाने के लिए स्नानागार हो,किसानो के मदद हेतु हेल्पडेस्क,वेबसाइट के माध्यम से सर्वे व पर्ची की जानकारी व पर्ची हिंदी में जारी हो,किसानों के लिए उच्चतम एवं उन्नत किस्म की गन्ना रोपण कर कम दर में प्रदान एव मृदा परीक्षण केंद्र प्रारंभ सहित किसानों और कर्मचारियों के हित में विभिन्न निर्माण कार्य सुविधा प्रदान किया जाए।भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में शेयर प्रक्रिया में परिवर्तन कर शेयर स्थानांतरण हो।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रुप से उपस्थित अश्वनी वर्मा,धनराज वर्मा,माधवेश चंद्रवंशी,नारद चंद्रवंशी, जितेंद्र लहरे,राजेश पात्रे,रामगोपाल वर्मा,आनंद चंद्रवंशी,लक्ष्यकुमार वर्मा,चिंतामणी चंद्रवंशी,गजेंद्र वर्मा, परमानंद वर्मा,लुकेश वर्मा,नितेश वर्मा,मोहन वर्मा,ऋषि तिवारी,कामोद चंद्रवंशी,रामू लांझी, मिथुन कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
कवर्धा। शौर्यपथ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पीयूष ठाकुर, भुनेश्वर पटले भाजपा नेता,ने पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था सुधारने एवं आदिवासी युवक की मौत पुलिस प्रताड़ना से हुई है जिसे लेकर आदिवासी समाज काफी नाराज और डरे सहमे हुए हैं जिसे जल्द न्याय मिले कर पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन।
घटना का पूरा मामला कबीरधाम जिला अंतर्गत विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत झलमला में 5 दिसंबर 2022 को पुलिस प्रताड़ना के कारण आदिवासी युवक ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ अन्ततः युवक की मौत हो गई। बारेलाल पिता चंदुवा गोंड़, ग्राम पटुवा, थाना गढ़ी, मध्य प्रदेश को झलमला थाने में दिनांक 5 दिसम्बर 2022 को नाबालिग बैगा बालिका के लापता होने के सम्बंध में पूछ-ताछ के लिए बुलाया गया था तथा दूसरे दिन सुबह बारेलाल अपने घर में फाँसी के फंदे पर झूलता मिला।
इसी प्रकार एक और घटना कुछ दिन पहले हुआ था जो कूकदुर थाना क्षेत्र के ग्राम कमराखोल का बुधराम बैगा याद है ? 10 सितम्बर 2022 को फाँसी के फंदे पर झूलता पाया गया। अनेक विषय संदेहास्पद थे यथा पुलिस पहुँची तो लाश नीचे कैसे थी, गमछा तीन टुकड़ों में कैसे मिला था आज तक जाँच बना हुआ है, कुछ कर्मचारियों का ट्रान्स्फर और राष्ट्रीय सहायता की राशि के साथ विषय समय के गर्त में चला गया।
जिला में लगातार घटना हो रही है एक और घटना जो बैगा नौजवान हरिचंद मेरावि निवासी ग्राम बेंदा, थाना चिल्पी विकास खंड बोडला की संदेहास्पद मौत हुआ था, जो 24 जुलाई 2019 को आबकारी विभाग के कार्यालय में फाँसी पर झूलते पाया गया, और न जाने कितने छोटे बड़े विषय कवर्धा की हवाओं में तैर रहे हैं, परंतु पुलिस या तो हाथ पर हाथ रखे बैठे रहती है या फ़र्ज़ी FIR दर्ज करने में व्यस्त रहती है।
जिला भारतीय जनता पार्टी ने पुलिस अधीक्षक को विषयांतर्गत माँग है कि गुमहो चुकी नाबालिग बैगा बालिका की खोज करें। बारेलाल को प्रताड़ित करने वालों पर आत्महत्या हेतु प्रेरित करने सम्बन्धी धारायें लगायें और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलवाएँ। यदि ये सब नहीं किया गया तो जन आक्रोश आंदोलन के स्वरूप में फूटेगा,और भारतीय जनता पार्टी आदिवासी समाज के साथ जन आंदोलन के लिए तैयार है न्याय के लिए पीछे नहीं हटेगा