
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
कोलकाता/ शौर्यपथ / पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार को भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के शव मिलने के बाद भगवा पार्टी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से संरक्षण प्राप्त अपराधियों ने उनकी हत्या की. हालांकि, टीएमसी ने इस आरोप का खंडन किया है. पुलिस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता इंद्रजीत सूत्रधार का शव बीरभूम जिले के खोइरासोल में एक सुनसान इमारत में कमरे की छत से लटका पाया गया और उनके हाथ पीछे से बंधे हुए थे.
उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सही कारण और परिस्थितियों की पुष्टि होगी.
स्थानीय भाजपा नेताओं ने कहा कि सूत्रधार की हत्या ''टीएमसी का आश्रय प्राप्त अपराधियों'' ने की. सूत्रधार के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह सोमवार से लापता थे और उनकी 'कुछ स्थानीय लोगों के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी' थी.
अधिकारी ने कहा कि भगवा पार्टी के एक अन्य कार्यकर्ता तपन खटुआ (45) का शव दिन में पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एगरा में एक तालाब से निकाला गया. भाजपा और खटुआ के परिवार ने उनकी मौत के लिए सत्ताधारी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.
स्थानीय टीएमसी नेतृत्व ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सूत्रधार की हत्या व्यक्तिगत झगड़े के कारण हुई और खटुआ के आत्महत्या करने का संदेह था. अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है.
मुंंबई/ शौर्यपथ / आपने अब तक 'नो पार्किंग जोन', 'नो स्मोकिंग जोन' और 'नो स्पिटिंग जोन' तो बहुत देखे और सुने होंगे लेकिन महाराष्ट्र के महानगर मुंबई (Mumbai) में अब 'नो किसिंग जोन ' भी बन गया है. दरअसल, मुंबई के बोरीवली पश्चिम चिकुवाड़ी में एक सोसायटी ने सामने की सड़क पर युवक-युवतियों के आचरण से परेशान होकर यहां 'नो किसिंग जोन' लिख दिया है. नए तरहं के इस जोन ने लोगों का ध्यान खींचा है, लोगों के बीच यह 'खास जोन' चर्चा को विषय भी बन गया है.
आखिर ये 'नो किसिंग जोन' को लेकर कल्पना आई कैसे? इस बारे में रहवासी रुचि पारिख ने जानकारी दी. रुचि पारिख बोरिवली पश्चिम चिकुवाड़ी में सत्यम शिवम सुंदरम सोसाइटी में रहती हैं. उन्होंने ही सबसे पहले गलत आचरण करने वाले कपल का वीडियो निकाला और सोसायटी में इस बारे में शिकायत की. मामले पर चर्चा के दौरान चैयरमैन ने 'नो किसिंग जोन' लिखने का विचार रखा जिस पर सबने सहमति जताई. इसके बाद सबकी सहमति से सड़क पर 'No kissing Zone' लिखा गया. रुचि का दावा है कि नो किसिंग जोन लिखे जाने के बाद से युगल जोड़ों का आना पहले से कम हुआ है.
नई दिल्ली/ शौर्यपथ / बॉलीवुड गायक हनी सिंह की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा मामले में तीस हजारी कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका पर तीस हजारी कोर्ट ने हनी सिंह को नोटिस जारी किया है. हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने तीस हजारी कोर्ट से कहा है कि हनी सिंह और उन्होंने सरोजनी नगर गुरद्वारे में दोस्त और प्रयोजनों के बीच 23 जनवरी 2011 में शादी की थी. 2001 से हनी सिंह और उनका अफेयर चल रहा था.
पत्नी का कहना है कि शादी के बाद उनका करियर बूम किया. वे गाने बनाने लगे और फिर उन्हें शोज मिलने लगे. जैसे-जैसे उसका नाम होता गया, उन्होंने मेंटली और फीजिकली टॉर्चर करना शुरू कर दिया.
?हीरा तस्करी करने वाले एक तस्कर पर कार्यवाही
?तस्कर के कब्जे से कुल 55 कैरेट हीरा व बहुमुल्य रत्न बरामद
?गुजरात सुरत से जगदलपुर हीरा लेकर तस्करी करने पहुंचा था
?आरोपी श्रेयांश दोषी निवासी गुजरात सुरत का है
?जप्तशुदा हीरा बहुमुल्य रत्न, अनुमानित कीमत करीब 21,00000/रूपये
? अरोपी- श्रेयांश दोषी पिता माहसुखलाल दोषी उम्र 44 साल नि0 ई-601 शांती दीप रेसीडेंसी नियर सौरभ पुलिस चैक न्यु टी0जी0बी0 रोड पाॅल एल0पी0 सवाणी रोड सुरत गुजरात।
बस्तर। शौर्यपथ । बहुमूल्य रत्न हीरा की तस्करी करते हुए 01 तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता हासिल हुई। सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति अवैध रूप से हीरा की तस्करी करने के उद्देश्य से गुजरात से जगदलपुर आया है, कि सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक,संजय वट्टी,बी0जी0जोशी, सउनि0 नीलाम्बर नाग,दिलीप मंडल, आरक्षक रवीन्द्र ठाकुर,बबलु ठाकुर व दीपक कुमार के टीम द्वारा कार्यवाही हेतू रवाना होकर घटनास्थल चांदनी चैक पुनम लाॅज पहुंचकर, एक संदिग्ध व्यक्ति कि पहचान कर रेड कार्यवाही किया गया। संदेही व्यक्ति नाम पता पुछने पर अपना नाम श्रेयांश दोषी पिता माहसुखलाल दोषी उम्र 44 साल नि0 ई-601 शांती दीप रेसीडेंसी नियर सौरभ पुलिस चैक न्यु टी0जी0बी0 रोड पाॅल एल0पी0 सवाणी रोड सुरत गुजरात रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से कुल 17 प्रकार बहुमुल्य हीरा रत्न 55 कैरेट एवं 08 नग राशि रत्न, कीमती अनुमानित 21,0000/-रूपये व मोबाईल को बरामद कर किया गया। इस संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। उक्त हीरा को गुजरात के एक व्यक्ति से लेकर ग्राहक के तलाश में जगदलपुर आना बताया। आरोपी श्रेयांश दोषी के द्वारा अवैध रूप से बहुमूल्य रत्नों की तस्करी करते पाये जाने पर आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली जगदलपुर में इस्तगाषा क्रमांक 05/2021 धारा 41(1़4) दंप्रसं/379 भादवि0 कर आरोपी को विधिवत् न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी- निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक,संजय वट्टी, बी0पी0जोशी, सउनि नीलाम्बर नाग, दिलीप मंडल एवं आरक्षक बबलू ठाकुर, रवि ठाकुर, व दीपक कुमार सायबर सेल ।
दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव और मंत्री गुरु रुद्र कुमार के प्रतिनिधि जयंत देशमुख ने बयान जारी कर कहा कि जब जब छत्तीसगढ़ीयाओ के हित में कोई बड़ा कार्य होता है, रमनसिंह और भाजपाइयो के पेट मे तब तब दर्द क्यों होता है
विगत दिवसों में दुर्ग जिले के अहिवारा विधानसभा में स्थित चंदूलाल मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कचांदुर के अधिग्रहण पर भाजपा नेता पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित कई भाजपा के केंद्रीय नेताओ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाया की व्यक्तिगत अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कॉलेज अधिग्रहण किया जा रहा है,
लगातार गर्त में जाते भाजपाई हाशिये में है, और अनाप शनाप बयान जारी कर रहे हैं व अनर्गल आरोप लगा कर आम जन को दिग्भ्रमित कर रहे है, सर्वप्रथम उन्हें इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि उक्त चंदूलाल मेडिकल कॉलेज कुछ वर्षों से संचालित है
विगत कुछ वर्षों के आर्थिक अस्थिरता के चलते छात्रों का भविष्य संकट में रहने से छात्रों व उनके पालको की मांग पर जनहित में क्षेत्र के जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहिवारा विधायक व कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने इस मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण का प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के समक्ष रखा, जिसे जनहित व क्षेत्र के विकास के साथ साथ आस पास के क्षेत्रीय लोगो की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखकर जन हित में बड़ा कदम उठाया गया, कॉलेज अधिग्रहण का बिल बाकायदा विधानसभा में ध्वनीमत से पारित हुआ .
कोरोना काल मे उक्त संस्थान को कोविड केअर सेंटर बनाया गया था, जहां हज़ारो लोगो का इलाज संभव हो सका, साथ ही कॉलेज के सरकारी होने से क्षेत्रीय जनता को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, शायद इसी कारण भाजपाई नेताओ के पेट मे दर्द हो रहा है,
आरोप लगाने के पूर्व खुद के गिरेबान में झांके भाजपाई
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने आसानी से पारिवारिक लाभ का आरोप लगा दिया .किंतु अपने दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता, जो डी-के-ऐस अस्पताल में 50 करोड़ के घोलमाल का और फ़र्ज़ी भर्तियों का आरोपी है और जमानत पर बाहर है, उस पर चर्चा नही करते साथ ही बेटे अभिषेक सिंह के पनामा पेपर में नाम लीक हुआ, बेटी अश्मिता सिंह राज्य सरकार के कोटे से डेंटल कौंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य बनी,
समधि जे.बी.गुप्ता जो आयुष विश्व विद्यालय के कुलपति बनाये गए, जो अक्सर देर से परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए विवादित विश्वविद्यालय रहा है, समधि का भाई एस.आर.गुप्ता, साले संजय सिंह, बहनोई सिद्धार्थ सिंह, ममेरे भाई सचिन बघेल, भांजे विक्रांत सिंह को अप्रत्याशित लाभ पहुंचाने के आरोप लग चुके हैं व प्रदेश की जनता अब सब समझ चुकी है .
रमन सिंह और परिवार को लाभ वाले विषय मे तो एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा सकता है ..
भाजपा को प्रदेश के विकास व जन हित के मामलों में बाधक न बनकर सहयोग करना चाहिए, और आरोप लगाने के पूर्व खुद के गिरेबान में एक बार जरूर रमन सिंह व भाजपा नेताओं को झांकना चाहिए, दुर्ग जिले में ग्रामीण अंचल व अहिवारा विधानसभा में मेडिकल कॉलेज की सौगात देने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, व कैबिनेट मंत्री क्षेत्रीय विधायक गुरु रुद्र कुमार जी का जनहित के निर्णय हेतु बहूत बहुत आभार..!
खेल /शौर्यपथ /टीम इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की धीमी बल्लेबाजी को लेकर हमेशा ही बहस होती रहती है। वहीं भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। गावस्कर का मानना है कि पुजारा का खेलने का तरीका बिल्कुल सही है और अगर टीम को यह सही नहीं लगता, तो उन्हें किसी और की तलाश कर लेनी चाहिए। मजबूत डिफेंस और तकनीक के लिए पहचाने जाने वाले पुजारा को खराब गेंदों पर रन नहीं बना पाने के कारण हाल के सालों में आलोचना का सामना करना पड़ा है। उन्हें हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान भी आलोचना की सामना करना पड़ा था।
गावस्कर ने कहा, 'पुजारा ने एक निश्चित तरीके से खेलने के कारण इंटरनेशनल लेवल पर जगह बनाई है, उसे उस तरीके पर विश्वास रखना होगा। अगर टीम को उसके तरीके पर भरोसा नहीं है तो वे किसी और को आजमाने की सोच सकते हैं।' पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'लेकिन इस तरीके ने उसके लिए काम किया है, भारत के काम आया है। वह एक छोर पर डटा रहता है जबकि शॉट खेलने वाले खिलाड़ी के पास दूसरे छोर पर शॉट खेलने का मौका होता है क्योंकि उसे पता है कि एक छोर पर मजबूत खिलाड़ी खड़ा है।'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उसे अपने ऊपर विश्वास रखना होगा और उस तरीके से खेलना जारी रखना होगा जिसे वह बेस्ट समझता है, क्योंकि सालों से उसने भारत के लिए शानदार काम किया है।' पुजारा डब्ल्यूटीसी के दो साल के पहले सीजन के दौरान एक भी शतक नहीं जड़ पाए और इस दौरान 30 से कम की औसत से रन बनाए। पुजारा बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज के दौरान खेलते नजर आएंगे।
मनोरंजन / शौर्यपथ /एक्ट्रेस किम शर्मा और टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के अफेयर के चर्चे इन दिनों जोरों पर हैं। दोनों पिछले दिनों गोवा में छुट्टियां बिताने गए थे। अब किम और लिएंडर को हाथों मे हाथ डाले मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया।
यूजर्स के निशाने पर आए
किम शर्मा ने व्हाइट और पिंक कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी जबकि लिएंडर पेस ने इस दौरान व्हाइट टीशर्ट और शॉर्ट्स कैरी किए। वे अपने कुत्ते को टहलाने निकले थे। किम और लिएंडर की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गईं। इसके साथ ही वे यूजर्स के निशाने पर भी आ गए।
तीसरी लहर की आशंका
दरअसल किम और लिएंडर दोनों ने ही मास्क नहीं पहन रखा था। ऐसे समय में जब लगातार तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है और कई राज्यों में कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है तो यूजर्स ने उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी।
मास्क नहीं पहने पर ट्रोल
एक यूजर ने लिखा- ‘वह सब ठीक है लेकिन उनका मास्क कहां है?’ एक अन्य ने बीएमसी को टैग करते हुए लिखा- ‘इनके लिए मास्क का नियम नहीं है?’ एक यूजर ने पूछा कि ‘मास्क किधर है?’ एक ने मुंबई पुलिस और बीएमसी को टैग किया और कहा कि ‘आखिर क्यों सार्वजनिक जगह पर मास्क नहीं पहनने की वजह से इन पर जुर्माना लगता है? क्योंकि वे सेलिब्रिटीज हैं।‘
वायरल हुई थीं तस्वीरें
पिछले महीने किम और लिएंडर को गोवा के एक रेस्टोरेंट-बार में देखा गया था। इसके अलावा एक अन्य तस्वीर में उन्होंने एक दूसरे को गले लगाते हुए पोज दिया था। तस्वीरों के सामने आने के बाद उनके रिलेशनशिप की चर्चा होने लगी। बता दें कि इससे पहले किम शर्मा हर्षवर्धन राणे और युवराज सिंह को डेट कर चुकी हैं।
ब्यूटी टिप्स / शौर्यपथ / कोरोना वायरस महामारी के बाद से लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल गई है। खान पान, परिजन, रिश्तेदारों से मिलना, दोस्तों से मिलना बाहर कब घूमने जाना से लेकर तमाम तरह के परिवर्तन हो गए है। वहीं फैशन स्टाइल में भी बदलाव देखे जा रहे हैं। इस बीच 2 चीजें हैंड बैग के असेंशियल आइटम बन चुके हैं। सैनिटाइजर और मास्क। यह लड़कियों के बैग में हमेशा मिलेगा। अभी तक तो सैनिटाइजर का प्रयोग हाथों में मौजूद बारीक जर्म्स को मारने के लिए किया जाता था। लेकिन क्या आप जानते हैं इसका इस्तेमाल ब्यूटी हैक्स के लिए भी किया जा सकता है। शायद आपको यह सुनकर जरूर झटका लगा होगा लेकिन सैनिटाइजर के ब्यूटी बेनिफिट्स भी है। तो आइए जानते हैं -
1. तैलीय त्वचा की छुट्टी - कुछ लोगों की स्किन बहुत अधिक ऑयली होती है। हर थोड़ी - थोड़ी देर में स्किन पर तेल आ जाता है। ऐसे में आप सैनिटाइजर का प्रयोग कर सकते हैं। जी हां, रूई में हैंड सैनिटाइजर लेकर स्किन पर जहां भी आपको तेल आता हो वहां हल्के हाथों से लगा सकते हैं। इससे स्किन भी साफ दिखेगी और तेल भी नहीं आएगा। हालांकि इसका प्रयोग करने के दौरान काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। अगर आपकी स्किन काफी सेंसेटिव है तो इसका प्रयोग नहीं करें।
2. क्लीनिंग - दरअसल, सैनिटाइजर में एंटीबैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल तत्व मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन को डस्ट से बचाते हैं। आपके पास सैनिटाइजर के अलावा कोई ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं है तो ऐसे में आप सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। थोड़ा सा लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से साफ कर सकते हैं।
3. तुरंत मिटाएं खुजली - अक्सर ऑयल और पसीना जमा होने पर हाथ पर तेजी से खुजली होने लगती है। ऐसे में आप हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। खुजली वाली जगह पर आप इसे थोड़ा- थोड़ा लगा लीजिए। और हल्के हाथों से मसाज कीजिए। तुरंत ही आराम मिल जाएगा।
टिप्स ट्रिक्स / शौर्यपथ /जीवन में आदमी की हजारों चीजों में से कुछ ही चीजें काम आती हैं। कई लोग उन चीजों को छोड़कर फालतू की चीजों पर अपना समय और पैसा बर्बाद करते रहे हैं। ऐसे में जब उन्हें असफलता हाथ लगती है तो वे भाग्य और ईश्वर को दोष देते रहते हैं जबकि वे असल में समझ नहीं पाते हैं कि जीवन में गलतियां कहां पर हुई। आओ जानते हैं जीवन में काम आने वाली 10 चीजों के बारे में।
1. पढ़ाई : यह बात सभी जानते हैं कि जीवन में पढ़ाई ही सबसे ज्यादा काम आती है परंतु कुछ लोग कहेंगे कि खेलकूद भी काम में आता है। निश्चित ही कुछ लोगों के जीवन में खेलकूद काम आता है लेकिन अधिकतर लोगों के जीवन में खेलकूद तंदुरुस्ति बनाए रखने के लिए सही है।
2. योग्यता-कुशलता : आपमें जितनी ज्यादा योग्यता या हुनर और कुशलता रहेगी आपकी सफलता के चांस उतने ही बढ़ जाएंगे। आपमें सीखने की लगन होना चाहिए। कार्य में कुशलता, भाषा पर कमांड और गणित में मास्टरी से ही संसार चलता है। उदाहरण के लिए आपने भले ही तैराकी में पीएचडी कर रखी हो परंतु यदि आपको तैरना नहीं याद है तो किस काम की पीएचडी?
3. अच्छी संगत और संबंध : कहते हैं कि बुरी संगत उस कोयले के समान है, जो गर्म हो तो हाथ जला देता है, और ठंडा हो तो हाथ काला कर देता है। इसीलिए अच्छी संगत ही आपके जीवन में काम आती है। अच्छे दोस्तों को हमेशा संभालकर रखें और संबंधों का दायरा बढ़ाएं। मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नहीं।
4. अनुभव : कई लोग हैं जो अपने अनुभव का उपयोग नहीं करते या अनुभव से सीखते नहीं है। अनुभव हमें जीवन में बहुत काम आता है। अनुभव चाहे जिस प्रकार का हो हर अनुभव जीवन में काम आता। अनुभव होने के कारण हम बहुत से कामों को आसानी से कर सकते हैं और अपने अनुभव से ही हम आगे बढ़ते हैं और दूसरों की मदद करते हैं। इसलिए अनुभव को हमेशा संभालकर रखना चाहिए।
5. बोलना : कई लोग होते हैं जो ज्ञान तो बहुत रखते हैं परंतु समूह में अच्छे से बोलना नहीं जानते या अपनी बात अच्छे से रखना नहीं जानते हैं। बोलना भी एक कला है। कब, कहां, कैसे और कितना बोलना है यह जीवन में बहुत काम आता है।
6. समय और पैसा : जीवन में समय और पैसे का बहुत महत्व है यह भी बहुत काम आता है। अच्छे वक्त के लिए समय बचाएं और बुरे वक्त के लिए पैसा बचाएं। यह दोनों ही बहुत काम आएंगे। पैसा गोल्ड या प्रापर्टी के रूप में भी बचाया जा सकता है और समय फालतू के कार्यों को करने से बच-बचाकर भविष्य की योजनाओं में लगाया जा सकता है।
7. अवसर : जीवन में अवसर बहुत काम आते हैं। हमारे जीवन में इन्हीं का सबसे बड़ा योगदान होता है। इसीलिए कभी भी अवसर को चूकना नहीं चाहिए। उसे तुरंत ही समझकर लपक लेना चाहिए।
8. गोपनीयता : जीवन में ऐसी कई बातें हैं जिन्हें गोपनीय रखने में ही भलाई। कहते हैं कि बंद मुट्ठी लाख की खुल गई तो प्यारे खाक की। कुछ बातों को अपने तक सीमित रखना और कुछ बातों को सार्वजनीक करना यह सीखना चाहिए।
9. छवि : आपकी पहचान और आपकी छवि आपके जीवन में बहुत काम आती है। भीड़ के साथ चलने से पहचान नहीं बनती और छवि एक बार बिगड़ जाए तो सुधरना लगभग मुश्किल हो जाता है। आपके कई कार्य तो आपकी छवि से ही बन जाते हैं। अपनी एक सशक्त पहचान बनाएं।
10. विनम्रता : जीवन में विनम्रता बहुत काम आती है। यदि आप घमंडी या अहंकारी हैं तो ऐसे कई कार्य हैं जो आप नहीं कर पाएंगे या लोगों के बीच लोकप्रिय नहीं हो पाएंगे। यदि आप अमीर हैं या किसी बड़े पद पर हैं तो आपके लिए विनम्रता सबसे बड़ी दौलत है।
फैशन / शौर्यपथ /बारिश के मौसम में फैशन स्टाइल काफी बदल जाता है। इस मौसम में नियोन कलर खूब जचते हैं। वहीं देखा जाए तो बारिश के मौसम में कलर भी साफ हो जाता है। स्किन एकदम गोरी हो जाती है। बरसात के सीजन में मौसम सुहावना होते ही लोग लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाते हैं। लेकिन लड़कियां कभी अपने फैशन में कॉम्प्रोमाइज नहीं करती है। और लेटेस्ट ट्रेंड को भी जल्दी फॉलो करती है। बरसात के मौसम में पोल्का डॉट एक बार फिर से ट्रेंड में आ गया है। हालांकि यह काफी पुराना फैशन स्टाइल है लेकिन यह स्टाइल काफी पसंद किया जा रहा है। इसे पहनने के बाद रेट्रो लुक वाली फीलिंग आती है। क्योंकि यह फैशन फीलिंग 70-80 के दशक का ट्रेंड है। तो आइए जानते हैं किस तरह पोल्का डॉट को पहन सकते हैं
-पोल्का डॉट ड्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस अक्सर पहनते हुए स्पॉट होती रहती है। यह उनके वार्डरोब में आपको जरूर मिल जाएगी। फिर चाहे वह साड़ी हो, वेस्टर्न ड्रेस हो, इंडो वेस्टर्न हो या इवनिंग गाउन हो या शॉट्र्स हो। इस ड्रेस में एक्ट्रेस हमेशा छाई रहती है।
- आप भी पोल्का डॉट ड्रेस बर्थ डे पार्टी, संगीत प्रोग्राम, डीजे नाइट या कहीं बाहर धूमने जा रहे हैं तब पहन सकते हैं। यह ड्रेस खूब जचेगा। साथ ही यह ड्रेस पहनने में काफी हल्की होती है। और सुबह से शाम तक आराम से सफर के दौरान पहन सकते हैं।
- पोल्का डॉट एवरग्रीन स्टाइल है, यह स्टाइल जरूर दशको पुराना है लेकिन आज भी ट्रेंड में छाए रहता है। साथ ही पार्टीयों में लड़कियां फैशन के तौर पर पोल्का डॉट पसंद करती हैं।