August 03, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई गई है। पिछले एक-दो दिनों से कोविड से पॉजिटिव मरीज की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। इन बातों को हमें बेहद गंभीरता पूर्वक ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में नियमित रूप से कोविड मरीजों की संख्या आ रही है। ऐसे कंटेनमेंट जोन बनाये गये क्षेत्रों में कोरोना प्रोटोकाल के पालन की सख्त मानिटरिंग करें। सभी विभागों के अधिकारियों को अभी से गंभीरता पूर्वक सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने कहा है।
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों में स्वीकृत निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण एजेंसियों और संबंधित विभाग को अविलंब सभी स्वीकृत निर्माण कार्यों को पूर्ण करने कहा है। इसके साथ ही जिन कार्यों के लिए स्वीकृति दी गई है। लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिली है। ऐसे कार्यों का प्राक्कलन तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजने कहा है।
उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारियों को गोधन न्याय योजना अंतर्गत गौठानों में निर्मित कम्पोस्ट खाद की बिक्री की निरंतर मानिटरिंग करने कहा है। उन्होंने इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालन, स्कूल में पदस्थ शिक्षक, शाला में संसाधन, अधोसंरचना के कार्य सहित विद्यार्थियों की अध्यापन के लिए बनाई गई प्रोटोकॉल की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को खारून नदी के किनारे गांव में आने वाले समय में प्रस्तावित मक्का प्रोसेसिंग प्लांट के लिए निर्धारित प्रक्रिया के साथ कार्य करने कहा है।
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा-
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का आयोजन जिला स्तर पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के गरिमा पूर्वक एवं सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। मुख्य समारोह कार्यक्रम प्रात: 9 बजे आयोजित होगा। जिला स्तर के सभी अधिकारियों को यहां उपस्थित होने कहा गया है। स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय कार्यलयों में प्रात: 7:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। शासकीय भवनों एवं स्मारकों में रोशनी की जाएगी। प्रमुख चौक-चौराहों की साफ-सफाई, महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं देशभक्ति पूर्ण गीत बजाया जाएगा।

दुर्ग / शौर्यपथ / आदिवासी विकास विभाग द्वारा दुर्ग शहर में संचालित हास्टल में रहते हुए पढ़ाई कर चार छात्राएं असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में चयनित हुईं है। इन्होंने भूगोल, रसायन और वनस्पति शास्त्र जैसे विषयों में यह सफलता प्राप्त की है। इन छात्राओं ने बातचीत में बताया कि हम लोग ऐसे दूरस्थ गाँवों में रह रहीं थीं जहाँ हमने प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में सुना भी नहीं था। शासकीय सेवा का मतलब हमारे लिए केवल स्कूलों में शिक्षिका बनने तक था जब हम लोग आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित हास्टल में आईं तो यहाँ पर करियर को लेकर बहुत से व्याख्यान सुने। हमें लगा कि हमारे लिए संभावनाओं का अनंत आकाश खुला है। हम सब अपने-अपने घर से यहाँ पढऩे आई थीं तो लगता था कि घर से इतनी दूर रह रही हैं तो कुछ सार्थक करना चाहिए। हमने ग्रूप डिस्कशन किया, अपनी अधीक्षिका श्रीमती अंजलि बांधे से कहा कि हमें करियर के संबंध में नियमित मार्गदर्शन चाहिए, उन्होंने इसकी पूरी व्यवस्था की और हम सबका सपना साकार हो गया।
यह बातें सहायक प्रध्यापक में चयन होने पर ग्राम पेण्ड्री (बालोद) की धनवंत्री, ग्राम जेवरतला (बालोद) की भावना कंवर, ग्राम कोटेगांव (गुण्डरदेही) की रंजीता ठाकुर, ग्राम बड़भूम (बालोद) की यामिनी कुंजाम ने कही। उन्होंने बताया कि हास्टल में तैयारी करने वाली छात्राओं का सुंदर सा ग्रूप बना। किसी ने प्रशासनिक सेवाओं के लिए पीएससी की तैयारी की। कोई बैंकिंग की दिशा में आगे बढ़ा। कुछ लोगों की रुचि टीचिंग में थीं उन्होंने एपी की तैयारी की। हास्टल में बनी ठोस पृष्ठभूमि ने प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद की और आज इसका नतीजा सामने है। हमारा सुंदर सपना पूरा हुआ है।

भिलाई / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत दुकान के सामने अवैध निर्माण कर व्यवसाय करने वाले के खिलाफ कार्यवाही की गई। शांतिनगर में पालीवाल डेयरी के संचालक ने दुकान के बाहर 176 स्क्वेयर फीट जमीन पर टीन शेड, कांच सहित अन्य सामग्रियों से अतिरिक्त निर्माण कर लिया था, जिसे हटाने विशेष दस्ता की टीम पहुंची तब संचालक ने स्वयं ही निर्माण को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की। गौरतलब है कि निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निगम क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध निर्माण करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में विशेष दस्ते का भी गठन किया गया है, राजस्व अधिकारियों के बैठक में भी अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाने के निर्देश अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी ने अधिकारियों को दिए है!
विशेष दस्ते के नोडल अधिकारी एवं उपायुक्त सुनील अग्रहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि जोन 02 वैशालीनगर क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर मुख्य सड़क पर पॉलीवाल डेयरी संचालक द्वारा अतिरिक्त निर्माण करने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस पर आज कार्यवाही करने टीम को रवाना किया गया। जोन आयुक्त पूजा पिल्ले की टीम विशेष दस्ते के सहायक के रूप में स्पॉट पर पहुंची! शांति नगर क्षेत्र में निगम की टीम के पहुंचने पर पाया गया कि डेयरी संचालक ने दुकान के सामने सड़क किनारे 8 फीट लंबाई और 22 फीट चौड़ाई लगभग 176 स्क्वेयर फीट पर अवैध निर्माण करते हुए खाद्य पदार्थों का विक्रय कर रहा है! अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की मंशा से निगम के राजस्व विभाग का अमला जेसीबी के साथ तोडफ़ोड़ की कार्यवाही के लिए पहुंचे थे!
निगम की टीम को जेसीबी के साथ देखकर डेयरी संचालक ने तोडफ़ोड़ के नुकसान से बचने के लिए स्वंय ही किए गए कब्जे को हटाने के लिए राजी हो गया और अपने कर्मचारियों से अवैध निर्माण हटाना प्रारंभ कर दिया। कार्यवाही के दौरान उप अभियंता शंकरसुमन मरकाम, सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम एवं प्रकाश अग्रवाल सहित निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे!

-कुथरेल की नवज्योति स्व-सहायता समूह एवं उमरपोटी की नारी शक्ति समूह ने बनाई पहचान
-आकर्षक डिजाइनिंग राखी एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाकर कर रही है, अच्छी आमदनी

दुर्ग / शौर्यपथ / महिला समूहों को सशक्त और स्वावलंबन बनाने का एक छोटा सा प्रयास उन्हें मजबूती के साथ आगे बढ़ने की मंजिल दे रही है। ग्रामीण महिलाएं स्व-सहायता समूह का गठन कर अपना खुद का व्यवसाय कर अच्छी-खासी आय अर्जित कर रही है। जिले के ग्राम पंचायत कुथरेल की नवज्योति स्व-सहायता समूह एवं ग्राम पंचायत उमरपोटी की नारी शक्ति उमरपोटी ने पिछली सारी बाधाएं को पिछे छोड़कर सफलता के साथ आगे बढ़ रही है। इन महिला समूह के द्वारा रंग-बिरंगी आकर्षक राखी बनाकर विक्रय किया जा रहा है। समूह के द्वारा आर्टिफिशियल ज्वेलरी का निर्माण भी किया जाता है। समूह द्वारा बनाई गई डिजाइन राखी एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी लोगों का मन मोह ले रही है। जिससे हाथों-हाथ बिक्री हो रहा है।
समूह की महिलाओं ने बताया कि साल भर पहले उनके पास केवल अपना घर-गृहस्थी का काम था। खाली समय में उनके पास काम करने का कोई साधन नही था। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के सीईओ श्री एस आलोक एवं एडीओ सुश्री रेणुका कन्नौजे व सुश्री श्वेता यादव ने उन्हें समूह गठित कर व्यवसाय करने प्रेरित किया। एनआरएलएम बिहान योजना अंतर्गत समूूह की महिलाओं को 15 हजार रुपये सहायता राशि उपलब्ध कराया गया। साथ ही समूह ने बैंक से एक लाख रुपये का ऋण लेकर व्यवसाय प्रारंभ किया। उन्होंने बताया कि छः महीने में ही उन्होंने बैंक का ऋण जमा कर दिया। वे अभी दूसरी बार व्यवसाय को बढ़ाने के लिए एक-एक लाख रुपये ऋण ली है। उन्होंने बताया कि अभी जिस तरह से उनकी राखी की बिक्री हो रही है। उससे ऋण चुकाने के साथ ही महीने भर के अंदर कम से कम 50 हजार रुपये आमदानी अर्जित कर लेंगी।
महिला समूहो के द्वारा सभी काम खुद के द्वारा किया जा रहा है। बाजार से कच्ची सामग्री का क्रय कर निर्माण, पैकेजिंग, मार्केटिंग का काम खुद कर रही है। उन्होंने व्यवसाय में हो रही इजाफा ओैर अपनी सामाज में पहचान स्थापित करने के लिए जिला पंचायत सहीत शासन की योजना का आभार व्यक्त किया है।
समूह की महिलाओें ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे से भेंट की। कलेक्टर ने महिलाओं द्वारा बनाई गई राखी, एवं अन्य सामग्री को देखा। उन्होंने समूहों की प्रशंसा किया एवं राखी का क्रय का भी किया। महिलाओं ने जिला पंचायत पहूंचकर सीईओ श्री एस आलोक से भी भेंट की । जिला पंचायत कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने 6 हजार रुपये का राखी का क्रय किया।

दुर्ग / शौर्यपथ / आज सेठ रतन चंद सुराना विधि महाविद्यालय भिलाई में विधि विद्यार्थियों के द्वितीय सेमेस्टर विद्यार्थियों को श्री राजेश श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के मार्गदर्शन एवं निर्देशन पर विभिन्न कानूनी विषयों की जानकारी न्यायिक अधिकारियों के द्वारा दी गई।
विधि विद्यार्थियों को न्यायिक अधिकारियों के द्वारा महाविद्यालय में कानूनी जानकारी दी गई है। न्यायिक अधिकारियों के द्वारा बताया कि ’’ आप विधि विद्यार्थी है आप सभी को कानून की जानकारी होनी चाहिए तभी आप कानून की जानकारी अन्य लोगों को सही रूप में दे सकेगें। वर्तमान में न्यायालयों में अत्यधिक मामले लंबित है जिनकी सुनवाई में समय लगने की संभावना बनी रहती है। न्यायालयीन प्रकरणों को त्वरित समय में निराकृत किये जाने हेतु वैकल्पिक समाधान उपलब कराये गये है, जिनमें लोक अदालत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। लोक अदालत में पक्षकार अपने प्रकरणों को बिना किसी मतभेद के ,डर दबाव के राजीनामा के आधार पर निराकृत कराता हैै। लोक अदालत में यदि प्रकरण निराकृत हो जाता है तो उसकी अपील अपीलीय न्यायालय में नही हो सकती है। लोक अदालत में प्रकरण खत्म होने से पक्षकारों के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपसी भाईचारा बना रहता हैं। इसमें किसी की जीत व किसी की हार नही होती है। लोक अदालत में प्रकरण रखे जाने के साथ साथ ’’ मध्यस्थता’’ के माध्यम से भी प्रकरण को समाप्त किये जाने का प्रयास किया जाता है। ’’मध्यस्थता’’ के माध्मय से प्रकरण के पक्षकारों से उनकी राय व सुझाव मांगा जाता है तथा एक प्रशिक्षित मध्यस्थ अधिवक्ता उनके मध्य मध्यस्थता का कार्य करता है। मध्यस्थता के माध्यम से पारिवारिक विवाद, चेक अनादरण से संबंधित विवाद में सफलता मिलने की संभावना अत्यधिक बनी रहती है। पारिवारिक विवाद मध्यस्थता के माध्यम से सुलह कराये जाने के न्यायालय में होने वाले व्यय से बचा जा सकता है। न्यायिक अधिकारी के द्वारा पास्को अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता , पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना से संबंधित जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि ’’ नशा व्यक्तिगत के साथ-साथ समाज में भी बुरा प्रभाव डालता है । मोटर दुर्घटना के अधिकांशतः मामले नशे के हालत में गाडी चलाने के ही कारण होती है । समाज में युवा वर्ग वर्तमान परिस्थिति में नशे की ओर आकर्षित होते हैं । कई जगहों पर अनुचित रूप से हुक्का बार भी चलाये जाते हैं, जिसमें युवा वर्ग की भागीदारी ज्यादा रहती है , जो उनके भविष्य को अंधकार में डालती है तथा समाज में उसका बुरा प्रभाव पडता है । परिवार में नशा करने वाले व्यक्ति के परिवार टूटने लगते हैं तथा बिखर जाते हैं । इस आयोजित जागरूकता शिविर में न्यायिक अधिकारी सुश्री कु. रूचि मिश्रा, सुश्री आंकाक्षा सक्सेना, श्री प्रशांत देवागंन उपस्थित रहे साथ ही श्री राहूल शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिरण दुर्ग उपस्थित रहे।

रायपुर / शौर्यपथ / ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड प्रशिक्षण के माध्यम से बेलमेटल शिल्पकारों के हुनर को नया आयाम दिया जा रहा है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार के मार्गदर्शन पर ग्रामोद्योग विभाग ने शिल्पकारों द्वारा तैयार किए जा रहे कलाकृतियों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाईन प्लेटफाम भी उपलब्ध कराया है। जिससे छत्तीसगढ़ की कलाकृतियों को देश ही नहीं विदेशों में भी सराहा जा रहा है और शिल्पकारों के हुनर को निखारने के लिए छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा बेलमेटल शिल्प से जुड़े नए युवा शिल्पियों को उन्नत प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, रायपुर के महाप्रबंधक एस एल धुर्वे ने बताया कि रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के ग्राम सिंगपुरी में बेलमेटल शिल्प से जुड़े शिल्पियों को 2 अगस्त से 31 अक्टूबर तक तीन माह का उन्नत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण केंद्र में बेलमेटल शिल्प से जुड़े 20 नए युवा शिल्पियों के हुनर को तराशा जा रहा है। हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए कुशल प्रशिक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक शिल्पी को 1500 रुपए की छात्रवृत्ति, कच्चा माल सहित निःशुल्क औजार एवं उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं तथा प्रशिक्षण उपरांत बेलमेटल शिल्प के इन शिल्पियों को स्व-रोजगार से जोड़ा जाएगा।

० बेशरम के फुल का गुलदस्ता को छिनने के लिए कूद पड़ा पूरा पूलिस प्रशासन
० जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पूलिस के बीच बेशरम का गुलदस्ता को लेकर 20 मिनट तक चलती रही झुमाझटकी
० सिवनीखुर्द से बाकल व दीवान भेड़ीं से मलाईदबरी तक बने रहे करोड़ की सड़क में भ्रष्टाचार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने किया पीएमजीएसवाय विभाग का घेराव
० जोगी कांग्रेस द्वारा पहले भी कलेक्टर से शिकायत कर ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम सिवनीखुर्द से बाकल व दीवानभेड़ीं से मलाईदबरी तक करोड़ की लागत से बन रहे सड़क निर्माण कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य नवीन अग्रवाल ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया था कि एक वर्ष पूर्व सिवनीखुर्द से बाकल व दीवानभेड़ीं से मलाईदबरी करोड़ की लागत से डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था। उक्त कार्य का ठेका रत्ना खनिज कंपनी को दिया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार करते हुए सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है, जिसके चलते निर्माण कार्य के पूर्व की सड़क में दरारें पड़ने लग गयी है और कार्य पूरे होते-होते सड़क धंस गयी है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया कि सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार में ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ है, जिस जगह पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, उससे कुछ ही दूरी पर राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त एवं विधायक दलेश्वर साहू का गृहग्राम है, उसके बावजूद सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने कलेक्टर से मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई थी। साथ ही सड़क निर्माण की जांच शिकायतकर्ता की उपस्थिति में हो एवं जांच की पूरी विडियोग्राफी भी की जाये।
अग्रवाल ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार व अधिकारियों को बचाने की कोशिश की गयी तो वे न्यायालय की शरण में जायेंगे। इस दौरान अध्यक्ष अग्रवाल के साथ शहर जिला अध्यक्ष शमशूल आलम, युवा लोकसभा अध्यक्ष अमर गोस्वामी, ब्लाक अध्यक्ष टिंकू देवांगन, शहर अध्यक्ष शुभम चाकोले, मनीष चतुर्वेदी, मनजीत बंजारे, सुभाष माहेश्वरी, शुभभ चतुर्वेदी, सूरज मार्कण्डेय, कृष्णा निषाद, राकेश मार्कण्डेय, पवन माहेश्वरी, राहुल कुर्रे, जिला उपाध्यक्ष विनोद पुराम सहित राम गोस्वामी, देवानंद पटेल, विजेन्द्र यादव, पिंकू मंडावी, रेखराज गोस्वामी, रॉबिन साइमन, अनिमेश मेश्राम, धीरज मेश्राम, रामप्रसाद यादव, राजीव यादव, अभिनाष चौहान, अंकित रंगारी, योगेश यादव, गोल्डी यादव, सौारभ ठाकुर, आकाश वर्मा, केजू साहू, राहुल साहू, रामेश्वर साहू, पंकज परतेती, जितेन्द्र पाल, एवन मंडावी, जितेन्द्र साहू, अमित पुराम, दीपचंद पुराम, ढलेश्वर कुमार, रोहित साहू, लालेन्द्र पटेल, दिलदार चंद्रवंशी, कुशल, मुकेश साहू, मनोज कुमार, हरिशचंद्र वर्मा, यशराज ठाकुर, सलीम खान, मनोहर कंवर, पुराणिक कंवर, योगेन्द्र, राहुल कुमार, राजकुमार सिन्हा, छबीराम पटौदी, आशा राम, कुशाल साहू, राजीव कुमार, प्रहलाद कंवर, कोमन सिन्हा उपस्थित थे।

० प्रतिदिन योग के साथ दी जाएगी अन्य गुणवत्तायुक्त सेवाएं

राजनांदगांव / शौर्यपथ / जिले के तीन शासकीय आयुर्वेद औषधालयों को आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बनाया गया है। इन आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन योग के साथ अन्य गुणवत्तायुक्त सेवाएं प्रदान की जाएगी। जिले के शासकीय आयुर्वेद औषधालय पदुमतरा, शासकीय आयुर्वेद औषधालय विचारपुर एवं शासकीय आयुर्वेद औषधालय सलोनी को आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बनाया गया है। इस अभियान के तहत ग्राम के सभी घरों का सर्वे कर इलाज की सुविधाएं दी जाएगी। औषधालय परिसर में हर्बल गार्डन विकसित किया जाएगा। जिससे ग्रामवासयिों को औषधीय पौधों की जानकारी मिलेगी एवं ग्रामवासी प्राथमिक उपचार के रूप में इनका उपयोग कर सकेगें। इन सेंटर के माध्यम से ग्रामवासियों के प्रकृति परीक्षण एवं रोगों के उपचार के साथ उच्च रक्तदाब, डायबिटीज की जांच एवं उपचार, जनसामान्य की जीवनशैली में बदलाव का प्रमुखता से ध्यान रखा जाएगा। माह अगस्त में आयुर्वेद औषधालय वाले 41 ग्रामों में निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता एवं निःशुल्क रोग निदान एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 में आयुर्वेद की भूमिका विषय पर आयु संवाद का आयोजन शिविरों के माध्यम से किया जाएगा। वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों की रोकथाम में इन शिविरों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

० सुरगी पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा
  ० 48 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार 

    राजनांदगांव / शौर्यपथ /स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेशा चौबे द्वारा पत्रकारवार्ता में 2 अगस्त को हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि ग्राम भर्रेगांव के तालाब में 1 मोटर सायकल के डूबने एवं 1 चप्पल पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को निकाल कर तस्दीक करने पर उक्त गाड़ी ग्राम कोटराभाठा निवासी धनेश कुमार साहू के होने का पता चला। धनेश कुमार साहू का पता करने पर वह सकुनत पर नहीं मिला व मोबाईल भी स्वीच ऑफ आ रही थी, जिससे शंका होने पर धनेश साहू की पता तलाश शुरू की गई।

मृतक का भतीजा दिलेश्वर साहू ने बताया कि 1 अगस्त 2021 के रात्रि करीब 10 बजे मैं खाना खाकर रोड़ में टहल रहा था, तभी नर्सरी की ओर से मुझे चाचा की आवाज सुनाई दी थी। इसकी तस्दीक करने के लिए नर्सरी की तरफ खोजबीन करने पर रेत के टीले में पंजा दिखाई दिया, जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई एवं तहसीलदार को बुलाकर उत्खनन कराया गया, जो शव मृतक धनेश साहू का पाया गया।
मामले में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार देवांगन के मार्गदर्शन पर तुरंत डॉग स्कॉड एवं एफएसएल टीम को सूचित कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई, जो मृतक के दोस्त धरमेन्द्र साहू उर्फ बालू, उपेन्द्र कुमार साहू उर्फ बैदू ने अंतिम बार करीब 7 बजे शाम को मृतक को दारू एवं बीड़ी पहुंचाना बताया, उसके बाद उससे मुलाकात नहीं होने की बात कही। शंका होन पर उक्त आरोपियों से बारीकी से पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि मृतक आये दिन शराब पीकर अपने पत्नी एवं बच्चों से मारपीट करता था, उसकी पत्नी बहुत परेशान रहती थी। एक दिन उसकी पत्नी ने मृतक को ठिकाने लगाने के बदले पैसे देने की बात कही, तब आरोपियों धरमेन्द्र साहू उर्फ बालू, उपेन्द्र कुमार साहू उर्फ बैदू एवं अनिल कुमार ढीमर ने योजना बना कर धनेश कुमार साहू की हत्या कर दी। जिसे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बसंतपुर लोमेश सोनवानी, पुलिस चौकी सुरगी प्रभारी शक्ति सिंह, प्रधान आरक्षक लोकनाथ वर्मा, प्रधान आरक्षक कमलेश बनाफर, प्रधान आरक्षक जी. सीरील, प्रधान आरक्षक अनिल कुमार, आरक्षक तुरेन्द्र रात्रे, आरक्षक विभाष सिंह, आरक्षक मोहसीन खान की महत्वपुर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों का कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करें, ताकि संक्रमितों की पहचान कर शीघ्र उपचार किया जा सके। श्री महोबे कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक मेें निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के किसी भी पारा या मोहल्ला में दो से ज्यादा संक्रमित मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने संबंधित क्षेत्र के एस.डी.एम. प्रस्ताव बनाकर भेजें।
कलेक्टर ने विकासखण्डवार प्रतिदिन किए जा रहे कोरोना जांच की जानकारी ली और कहा कि शासन से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन कोरोना जांच प्राथमिकता से करें। इसमें उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार आदि जगहों पर भी कोरोना जांच करें। उन्होंने जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जानकारी संबंधित ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों तथा नगरीय निकायों में अद्यतन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनजागरूकता गतिविधियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एस.डी.एम. एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी अपने क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों का भ्रमण करें।
कलेक्टर ने कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मौसमी बीमारियों से निपटने की गई तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, एस.डी.एम. बालोद आर.एस. ठाकुर, एस.डी.एम. गुरुर अमित श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी.मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ एस.एस. देवदास, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के.सोनी आदि उपस्थित थे

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)