
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
भिलाई के अंतिम वार्ड हुडको का किया निरीक्षण, कहा अतिक्रमण के खिलाफ करें कार्रवाई
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे शहर में जोन आयुक्त एवं अधिकारियों के साथ निरंतर मॉर्निंग विजिट में निकलकर सफाई, पेयजल, विकास कार्य एवं अन्य कार्यों का जायजा ले रहे हैं! मॉर्निंग विजिट में आयुक्त शहर के अंतिम वार्ड हुडको पहुंचे! वार्ड क्रमांक 70 में घूम-घूम कर उन्होंने सफाई व्यवस्था देखी! कुछ स्थलों में पाइपलाइन खुली पड़ी मिली जिसे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए! आगे निरीक्षण करते हुए आयुक्त मिलन चौक के पास पहुंचे, एजेंसी के द्वारा पेवर ब्लॉक सही तरीके से नहीं लगाया गया था, पेवर ब्लॉक का बैलेंस भी सही नहीं था! एक समान पेवर ब्लॉक नहीं लगाने को लेकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए एजेंसी को नोटिस जारी कर फिर से पेवर ब्लॉक को निकाल कर व्यवस्थित तरीके से लगाने के निर्देश दिए!
हुडको में अतिक्रमण की शिकायत पर अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश निगमायुक्त को हुडको में अतिक्रमण की काफी शिकायतें मिली हैं! हालांकि जब भी शिकायतें मिली है त्वरित संज्ञान में लेते हुए निगम ने कई स्थलों से अतिक्रमण मुक्त कराया है! आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ फौरन कार्रवाई करें, नए अतिक्रमण पर अधिकारी नजर रखें, अतिक्रमण का मामला संज्ञान में आते ही स्थल को कब्जा मुक्त करावे! हुडको के एक मोहल्ले में सड़क निर्माण कार्य होना है जहां अतिक्रमण रोड़े आ रहा है, इस पर 13 अतिक्रमण चिन्हाकित किए गए हैं जिन्हें हटाकर रोड का निर्माण किया जाएगा!
करोड़ों की लागत से हुडको मैदान का होगा कायाकल्प
सर्वे निरीक्षण के दौरान हुडको मैदान पहुंचे! उन्होंने मैदान में होने वाले विकास कार्यों की अधिकारियों से जानकारी ली! जोन आयुक्त मनीष गायकवाड ने आयुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि 1.5 करोड़ की लागत से मैदान का विकास कार्य किया जाना है! मैदान के चारों ओर चैनलिंक फेंसिंग, प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्क लाइट, मैदान में घास, डोम शेड का निर्माण एवं शौचालय निर्माण किया जाएगा! आयुक्त ने विभागीय प्रक्रिया जल्द पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए!
दुर्ग/ शौर्यपथ / नगर निगम आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने बोरसी स्थित गैलेक्सी प्रधानमंत्री आवास में पहुचकर लोगो की समस्या सुनने के बाद उन्हें सम्बंधित अधिकारी से आवास में रहने वालों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए हल कराने के लिए निर्देश दिए। महापौर ने गैलेक्सी अपाटमेंट प्रधानमंत्री आवास में गंदगी को लेकर सुपर वाइजर पर नाराजगी जताते हुए सख्त निर्देश दिए कि साफ सफाई व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देवे।उन्होंने ने रहवासियों से कहा कि सफाई व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सबकी है। आवास में रहवासियों को सफाई कार्य मे निगम को सहयोग करने कहा। पानी पीने की समस्या थी उसके लिए दस हज़ार लीटर पानी टंकी लगवाने के लिए कहा गया।आवास स्थित नालियों के लिए आउटलेट व्यवस्था न होने के कारण कच्ची नाली खोदने एवं नाली निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।गैलेक्सी अपाटमेंट स्थित ग्राउंड में पानी भरा हुआ है साफ सफाई करवाकर चारो ओर फेंसिंग करवाकर बच्चो के खेलने के लिए ग्राउंड जैसे व्यवस्थित करें, उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आवास परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द योजना बनाकर आवास में सुविधा उपलब्ध कराने निर्देश दिए। इस मौके पर लोककर्म प्रभारी अब्दुलगनी,पार्षद श्रीमती गायत्री साहू,एल्डरमैन श्रीमती विद्या नारमदेव,कार्यपालन अभियंता जितेंद्र समैया,सहायक अभियंता आर के पालिया।
कांकेर / शौर्यपथ / भूतपूर्व सैनिकों के पुत्र और पुत्रियों को शैक्षणिक वर्ष 2021-21 में स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए 20 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल उदया कुमार टी (से.नि.) ने बताया कि सभी भूतपूर्व सैनिकों के मेधवी पुत्र एवं पुत्रियां जो कक्षा 6वीं से 12वीं तक 71 प्रतिशत से अधिक तथा स्नातक की डिग्री करने वाले बच्चें जो 60 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त कियें हैं, वे स्कॉरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन भूतपूर्व सैनिक का पंजीयन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कांकेर में पंजीयन हुआ है, वे अपने बच्चों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय कांकेर के दूरभाष नंबर 75874-55691 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।
कांकेर / शौर्यपथ / अनुसूचित जाति संघर्ष मोर्चा जिला उ.ब. कांकेर एवं अन्दकुरी गंाड़ा समाज समन्वय समिति छ.ग. के द्वारा नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक कांकेर को ज्ञापन सौपा गया जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग गांड़ा समाज के ग्राम लामकन्हार की 17 वर्षीय बालिका के साथ होली पर्व के दौरान दिनंाक 29/03/2021 को कंाकेर के दो व्यक्तियों एवं पुलिस विभाग के सब स्पेक्टर किशोर तिवारी के द्धारा पिड़िता के साथ गैंगरेप किया गया जिसका रिपोर्ट पिड़िता द्धारा पुलिस थाना भानुप्रतापपुर में किया गया है जिसमें अभी तक केवल दो आरोपी पकड़े गये है और मुख्य आरोपी सब स्पेक्टर किशोर तिवारी लगभग 06 माह से फरार है जिसे पुलिस विभाग के द्वारा अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जाना संदेह पैदा कर रहा है यह सब पुलिस विभाग की मिली भगत प्रतीत होता है । इसी प्रकार पिछले दो साल पहले दल्ली राजहरा की लड़की बिन्देेश्वरी गंधर्व पिता स्व. परमेश्वर गंधर्व जो अपने मंा के साथ भिलाई में रह रही थी वहंा से किसी अज्ञात द्धारा अपहरण किया गया जिसका भी आज दिनंाक तक पता नही चला है जिससे समाज में पुलिस विभाग के प्रति बड़ा आक्रोश है।
अनुसूचित जाति संघर्ष मोर्चा जिला उ.ब. कांकेर एवं अन्दकुरी गंाड़ा समाज समन्वय समिति छ.ग. के प्रतिनिधि मण्डल ने मांग की है अनुसूचित जाति के लोगों के साथ इस तरह के अत्याचार लगातार हो रहा है एैसे लोगो को तत्काल गिरफ्तार करते हुए पीड़िता के साथ न्याय किया जावे, अन्यथा समाज मजबूरन उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौैपने वालों में प्रमुख रूप से बी.आर. नायक, प्रदीप कुलदीप, रतन टांडिया, अमृतलाल मौैर्य, नरेश बिछिया, सत्यार्थ करायत, कमल नागवंशी, बिरबल गढ़पाले, के.एल. कुलदीप सहित समाज के प्रतिनिधि मण्डल उपस्थित थे ।
सूरजपुर / शौर्यपथ / सूरजपुर जिला चिकित्सालय में विभिन्न बीमारियों और शारीरिक तकलीफों के इलाज के लिए पिछले तीन दिनों में 55 बच्चे भर्ती हुए हैं। इन सभी बच्चों का अलग-अलग बिस्तरों पर उपचार चल रहा है। इन बच्चों में कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है।
सूरजपुर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में निमोनिया पीड़ित शून्य से तीन वर्ष तक के 37 बच्चों का इलाज चल रहा है। वहां चार नवजात शिशु जन्मजात पीलिया और पांच नवजात लो बर्थ वेट (जन्म से कम वजन) के कारण उपचाररत हैं। एक माह आयु के तीन बच्चों का बर्थ एक्सफेसिया, तीन से आठ वर्ष के चार बच्चों का सिकलसेल एनीमिया और 12-12 वर्ष के एक-एक बच्चे का थैलेसिमिया तथा यूरिन इन्फेक्शन का इलाज चल रहा है। सीवियर निमोनिया के कारण चार बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया है।
व्यापार में मांग और पूर्ति का संतुलन जरूरी
प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर छत्तीसगढ़ में उद्योग और व्यापार की हैं असीम संभावनाएं
मुख्यमंत्री ने दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव का शुभारंभ किया
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां राजधानी रायपुर में दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव का शुभारंभ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक संसाधन एवं सभी खनिज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। यहां उद्योग एवं व्यापार की असीम संभावनाएं विद्यमान है। छत्तीसगढ़ राज्य देश के निर्यात में अहम रोल अदा कर सकता है। लैण्डलॉक प्रदेश होने के नाते यहां के उत्पाद को बाहर भेजने के लिए एयर कार्गाे की सुविधा जरूरी है। हम भारत सरकार से एयर कार्गो की सुविधा के लिए लगातार आग्रह कर रहे हैं, ताकि यहां के उत्पाद को निर्यात करने में आसानी हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जल, जंगल, जमीन की कोई कमी नहीं है। धान का कटोरा होने के साथ-साथ देश का 74 फीसद से अधिक वनोपज छत्तीसगढ़ में संग्रहित होता है। यहां प्रचुर मात्रा में वनौषधियां विद्यमान है। इनकी प्रोसेसिंग एवं वैल्यूएडिशन से उद्योग, व्यापार एवं निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। वाणिज्य उत्सव का यह दो दिवसीय कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशालय तथा छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में वाणिज्य मंत्रालय से संबंधित शेफिक्सल कोलकाता, डीजीएफटी, सीएसआईडीसी कस्टम्स आदि सहभागी है। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ कुर्बान करने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश के नव-निर्माण में देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का बड़ा योगदान रहा है। वर्ष 1955-56 में छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना हुई। यह प्लांट छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था की रीढ़ बना। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहते है, यहां धान की हजारों प्रजातियां है। वनोपज का भरपूर उत्पादन एवं संग्रहण छत्तीसगढ़ में होता है। आयरन ओर से लेकर टिन, अलेक्जेंड्राईट उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि व्यापार में मांग और पूर्ति का संतुलन जरूरी है। इसमें असंतुलन की स्थिति में नुकसान होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 के दशक में खाद्यान्न की मांग को पूरा करने के लिए हरित क्रांति की शुरूआत हुई। आज स्थिति यह है कि देश में दलहन, तिलहन को छोड़ दिया जाए, तो आवश्यकता से अधिक खाद्यान्न होने लगा है, यहीं वजह है कि किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में धान के प्रचुर उत्पादन को देखते हुए इससे एथेनॉल बनाए जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से सिर्फ अनुमति न मिलने की वजह से यह मामला आगे नहीं बढ़ पा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र सरकार अनुमति दे दे तो इससे राज्य के सरप्लस धान का उपयोग हो सकेगा। पेट्रोलियम के आयात पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा बचेगी। किसानों को धान का बेहतर मूल्य मिलेगा। राज्य में उद्योग और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ की सुराजी गांव योजना के तहत गौठानों के निर्माण और गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी और इससे तैयार होने वाले उत्पाद के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके जरिए राज्य में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा मिला है। अब हम गोबर से बिजली बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। राज्य के दो उद्यमियों ने गोबर से विद्युत उत्पादन के लिए सहमति दी है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य की नई औद्योगिक नीति 2019-24 का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को कई तरह की सहूलियत देने का प्रावधान किया है। जिसके चलते राज्य में बेहतर औद्योगिक वातावरण का निर्माण हुआ है। औद्योगिक संस्थानों एवं उद्यमियों से 140 एमओयू हुए हैं, जिसमें 65 हजार करोड़ रूपए का निवेश होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कृषि एवं वनोपज आधारित उद्योग को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है। उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार हर संभव मदद दे रही है। उन्होंने कहा कि देश के 700 बिलियन यूएस डॉलर के निर्यात में छत्तीसगढ़ भी अपनी बेहतर भागीदारी निभा सके, इसके लिए जरूरी है कि लघु वनोपज के निर्यात को बढ़ावा देने के साथ ही एयर कार्गाे की सुविधा उपलब्ध हो। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बाम्बू द ग्रीन गोल्ड पुस्तक का विमोचन किया।
कार्यक्रम को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि एवं वनोपज आधारित उद्योगों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने विशेष पैकेज का प्रावधान किया है। फूड पार्क की स्थापना की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ में एक्सपोर्ट ऑफिस की स्थापना किए जाने का आग्रह भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशालय से किया है। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने कहा कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए दो बाते जरूरी है। पहला उत्पाद की लागत कम हो और दूसरा क्वालिटी बेस्ट होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबकी यह जिम्मेदारी है कि हम उद्यमियों को हर संभव मदद और सुविधाएं उपलब्ध कराए। यदि हम ऐसा करते है, तो राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्यमी ही हमारे ब्रांड एम्बेसडर हो जाएंगे।
कार्यक्रम को वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार के ओएसडी विकास चौबे, प्रमुख सचिव उद्योग मनोज पिंगुआ ने सम्बोधित किया और कहा कि देश के निर्यात क्षमता को बढ़ाने में उद्यमियों का सहयोग जरूरी है। श्री पिंगुआ ने कहा कि छत्तीसगढ़ का निर्यात वर्ष 2019-20 में 9,068 करोड़ रूपए था, जो वर्ष 2020-21 में बढ़कर 17,200 करोड़ रूपए हो गया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्यात के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने राज्य में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा दिए जाने हेतु किए जा रहे प्रयासों से विस्तार से जानकारी दी।
वाणिज्य उत्सव में छत्तीसगढ़ से स्टील, कृषि और वनोपज की प्रोसेसिंग से तैयार उत्पाद सहित विभिन्न क्षेत्रों की निर्यातोन्मुखी उद्यौगिक इकाईयों के उद्यमी और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। इस उत्सव में छत्तीसगढ़ और देश में पिछले 75 वर्ष में विनिर्माण और निर्यात के क्षेत्र में हुई प्रगति और इसे सतत रूप से आगे बढ़ने के संबंध में जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 21 एवं 22 सितंबर को दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर उद्योग विभाग के सचिव आशीष भट्ट, सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक पी. अरूण प्रसाद, शेफिक्सल वाईस चेयरमैन डॉ. लाल हिंगोरानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गोधन न्याय योजना: पशुपालकों, गोठान समितियों तथा स्वसहायता समूहों को 5.24 करोड़ रूपए की राशि जारी
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना सफलता के नये आयाम स्थापित करती हुई आगे बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश में गो-सेवा, गो-संरक्षण और गो-संवर्धन के क्षेत्र में उदाहरण बन गया है। जिस तरह गौ को कामधेनु कहा जाता है, उसी तरह गोधन न्याय योजना भी एक कामधेनु-योजना है। गोधन न्याय योजना हमारे लिए गो-माता का आशीर्वाद है। मुख्यमंत्री बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों, गौठान समितियों तथा स्वसहायता समूहों को कुल 5 करोड़ 24 लाख की राशि उनके बैंक खाते में अंतरण किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि साधारण-सी लगने वाली गोधन न्याय योजना के लाभ असाधारण हैं। यह सिर्फ गोबर खरीदने और खाद बनाकर बेचने की योजना नहीं है, बल्कि इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण, उद्यमिता विकास, किसानों की आय में बढ़ोतरी, कृषि भूमि सुधार, उत्पादकता में वृद्धि, कृषि लागत में कमी, पशुधन विकास, खुली चराई पर रोक, फसल संरक्षण दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी सहित अनेक लक्ष्य हासिल हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पशुपालक, गोबर विक्रेताओं को 1 करोड़ 72 लाख रुपए, गौठान समितियों को 02 करोड़ 04 लाख रुपए और स्व सहायता समूहों को 01 करोड़ 48 लाख रुपए इस तरह कुल 05 करोड़ 24 लाख रुपए का ऑनलाईन बैंक खाते में भुगतान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक 51.27 लाख क्ंिवटल गोबर की खरीदी की गई है, जिसके एवज में गोबर विक्रेताओं को 102.54 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 6 लाख 11 हजार 547 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट एवं 01 लाख 66 हजार 370 क्विंटल सुपर कंपोस्ट का विक्रय किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सभी गौठानों हरे चारे की व्यवस्था के लिए चारागाह विकसित किए जा रहे हैं। 4 हजार 744 गौठानों में चारा रोपण एवं बोआई का काम पूरा हो चुका है, जिसका रकबा कुल 10 हजार 838 एकड़ है। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि राज्य के जिन गांवों में अभी गौठान नही बन पाए हैं, वहां तेजी से गौठानों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गौठानों में बनाए जा रहे रूरल इन्ड्रस्ट्रीयल पार्क में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के अलावा अन्य सहायक आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाए। इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त कमलप्रीत सिंह एवँ विशेष सचिव डॉ. एस भारतीदासन भी उपस्थित थे।
कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ.कमलप्रीत सिंह ने बताया कि राज्य में स्वीकृत गौठानों की संख्या अब 10 हजार 113 हो चुकी है। इनमें से 06 हजार 170 गोठान निर्मित एवं सक्रिय हैं। इन गोठानों से 01 लाख 79 हजार 237 पशुपालकों को लाभान्वित किया जा रहा है। स्व सहायता समूहों और गौठान समितियों को अब तक कुल 57 करोड़ 43 लाख रुपए का लाभांश एवं भुगतान वितरित किया जा चुका है। इस योजना से जिन लोगों को लाभ हो रहा है, उनमें 45 प्रतिशत महिला और 79 हजार 435 भूमिहीन किसान हैं। लाभान्वितों में अन्य पिछड़ा वर्ग के 48.10 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के 40.58 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के 07.82 प्रतिशत लोग हैं। यह योजना समाज के कमजोर और पिछड़े हुए वर्गों के आर्थिक सशक्तिकरण का एक मजबूत माध्यम बनी है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा मार्गदर्शन में शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक चिखली में पोषण माह के अन्तर्गत 14 सितम्बर 2021 को स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास के संयुक्त तत्वावधान में किशोरी बालिकाओं की हिमोग्लोबिन जांच करायी गयी। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रमाकान्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान एनीमिया के कारण एवं उपचार हेतु तथा मासिक धर्म सम्बन्धी रोगों के विषय में जानकारी दी गयी। एनीमिक किशोरी बालिकाओं को आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने जांच कर आयुर्वेदिक औषधियां दी। 38 किशोरी बालिकाओं को एएनएम सु चीना द्वारा हीमोग्लोबिन जांच की गई। योग चिकित्सक डॉ. भारती यादव द्वारा योग संबंधी जानकारी दी गयी। चिखली क्षेत्र की आंगनबाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती आशा मेश्राम, श्रीमती छाया रूसे सहित अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
० मरीजों को ऑनलाईन ओपीडी पर्ची कम्प्यूटर से देने के दिए निर्देश
० मरीजों के बैठने के लिए वेटिंग चेयर उपलब्ध कराने के लिए कहा
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बसंतपुर स्थित जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को ऑनलाईन ओपीडी पर्ची कम्प्यूटर से देने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों के बैठने के लिए वेटिंग चेयर उपलब्ध कराने के लिए कहा तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। सीजीएमएसई के अधिकारी को सीपेज ठीक करने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। कलेक्टर ने हॉस्पिटल के सहायक ग्रेड-3 हरीश कुमार देवांगन को लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टरए नर्स तथा स्टॉफ समय पर हॉस्पिटल आएंगे। उन्होंने दवाई की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, डीपीएम गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन डॉ. चंद्रवंशी, सीजीएमएससी के इंजीनियर शैलेश नागेश्वर, मेडिकल कॉलेज के एवीन चौधरी एवं अन्य डॉक्टर तथा स्टॉफ उपस्थित थे।
राजनंादगांव / शौर्यपथ / अजीत जोगी जनता कांग्रेस के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर जिलाध्यक्ष शमशुल आलम के नेतृत्व में बिलाल सोलिन खान, प्रतीक चौहान, देव सिन्हा, शेख मोहम्मद, भोला यादव, रामप्रसाद यादव, अमीनेश मेश्राम, अभिषेक उत्केल, अतुल पंसारी जिले में आये दिन चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने जिला पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण को ज्ञापन सौंपकर माँग की है। ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि, चाकूबाजी और हत्या के पीछे नशीली दवाओं, गांजा और नशे के अवैध कारोबार को इस अपराध की मुख्य वजह बताया।
जनता कांग्रेस के कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने कहा है कि, राजनांदगांव शहर सहित जिलेभर में चाकूबाजी और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। बीते एक महीने में आधा दर्जन से अधिक चाकूबाजी और हत्या की वारदात सामने आ चुकी है। जिसमें गरीब और बेगुनाह लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति करता नजर आ रहा है। कार्यवाही न होने के कारण ही अब अपराधियों को पुलिस का कोई डर ही नहीं रहा। तुलसीपुर राजनांदगांव में दिन दहाड़े बाप के सामने ही जवान बेटे की हत्या कर दी जाती है। रेवाडीह और सृष्टि कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में दुकानदारों को चाकू की नोंक पर अपराधियों द्वारा नशे की हालत में वसूली की जा रही है। मना करने पर उन पर जानलेवा हमला कर चाकूबाजी जैसी घटनाओं को सरेराह अंजाम दिया जा रहा है। गणेश विसर्जन में सरेराह युवती द्वारा एक युवक को चाकू से गोद दिया गया। इन सभी अपराधिक घटनाओं के घटने के पीछे एक ही मुख्य वजह है और वो है नशा। आज राजनाँदगाँव शहर सहित पूरे जिले नशे का कारोबार फल-फुल रहा है। खुलेआम गांजा की पुड़िया बेची जा रही हैं, यही नहीं नाइट्रोटेन जैसी नशीली दवाओं की बिक्री भी बेखौफ और धड़ल्ले से होने गई है और पुलिस उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है। अपराधी इस सब नशे की गिरफ्त में आकर चाकूबाजी, हत्या और लूट की घटनाओं को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
जोगी कांग्रेस के नवीन अग्रवाल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, यदि उक्त मादक पदार्थों की बिक्री तत्काल प्रभाव से न रोकी गई तो जनता कांगे्रस इसके लिए उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा।
बालोद / शौर्यपथ / शासन की योजना का लाभ लेकर गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम परसतराई का कृषक चंद्रहास देवांगन अच्छी आमदनी अर्जित कर रहा है। कृषक ने अपनी आमदनी का जरिया मत्स्य पालन को बनाया। जिससे वह लगभग आठ लाख रुपए वार्षिक आमदनी प्राप्त कर रहा है। मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषक द्वारा वर्ष 2018-19 में 03.18 हेक्टरयर भूमि 10 वर्ष हेतु लीज पर लेकर मत्स्य विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 02 हेक्टेयर में तालाब निर्माण करवाया गया। जिसके लिए उन्हें मत्स्य पालन विभाग द्वारा 04 लाख 80 हजार रूपए अनुदान प्रदाय किया गया। तत्पश्चात् कृषक ने उक्त तालाब में मत्स्य पालन शुरू किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कृषक द्वारा तालाब में मत्स्य पालन एवं बीज उत्पादन किया जा रहा है। इससे वह लगभग आठ लाख रूपए वार्षिक आमदनी अर्जित कर रहा है। मत्स्य पालन से होने वाली आमदनी से कृषक और उसका परिवार काफी खुश है।
क्रमांक/596
समाचार
नरवा विकास कार्य से ग्रामीणों को मिल रही सिंचाई की सुविधा, परसवानी नाला से 436 हेक्टेयर खेतों में हो रही सिचांई
बालोद, 21 सितम्बर 2021
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के अन्तर्गत जिले में नरवा विकास के कार्य से ग्रामीणों को सिंचाई की सुविधा मिल रही है। नरवा विकास के कार्य के अंतर्गत गुण्डरदेही विकासखण्ड के परसवानी नाला का चयन किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परसवानी नाला डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम घीना से प्रारंभ होकर गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम परसवानी में प्रवेश करते हुए ग्राम सिकोला में तान्दुला नदी में समाहित होता हैं। परसवानी नाले की कुल लम्बाई 25.80 किलोमीटर है, जिसमें 21.80 किलोमीटर गुण्डरदेही विकासखण्ड में आता हैं। परसवानी नाला क्षेत्र में ग्राम परसवानी, परसतराई, बोरगहन, अर्जुनी टिकरी, झींका, खपरी, कान्दूल, रौना, देवगहन एवं सिकोला शामिल हैं।
परसवानी नाला में उपचार हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मद से स्वीकृत राशि से 107 संरचनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, जिसमें मिट्टी का कटाव रोकने, जल स्तर में वृद्धि तथा ग्रामीणों के आजीविका हेतु ब्रशवुड, वृक्षारोपण कार्य, रिजार्च पिट निर्माण, फार्म बंडिग कार्य, नाला गहरीकरण, कच्ची नाली निर्माण आदि कार्य कराया गया है। परसवानी नाला के निकट लगभग 436 किसानों का जमीन है, जिसमें खेती एवं अन्य कार्य करते है। इस नाला में विभिन्न संरचना बनने से हुए जलभराव का उपयोग लगभग 436 हेक्टेयर खेतों में पम्पिंग के माध्यम से सिंचाई किया जा रहा है।
बालोद / शौर्यपथ / भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 01 जनवरी 2022 जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी एवं मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण, बीएलए नियुक्ति आदि के संबंध में चर्चा हेतु राजनैतिक दलों की बैठक 24 सितम्बर 2021 को दोपहर 12 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में आयोजित की गई है। उन्होेंने सर्व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के जिला अध्यक्ष, प्रतिनिधि से उक्त बैठक में नियत तिथि व समय पर उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।