September 08, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (34108)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5875)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

बालोद / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व  सदस्यगण 22 सितम्बर और 23 सितम्बर 2021 को जिले के दौरे पर रहेंगे। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह (केबिनेट मंत्री दर्जा), आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान(राज्य मंत्री दर्जा), आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई और श्री गणेश सिंह ध्रुव कल 22 सितम्बर को प्रातः 09 बजे रायपुर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे बालोद पहुॅचेंगे। वहाॅ वे कलेक्टर सभाकक्ष में अनुसूचित जनजाति शासकीय अधिकारी, कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। दोपहर 12 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक सहायक आयुक्त, तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व), अनुविभागीय अधिकारी (वन विभाग) वन अधिकार पट्टा एवं जाति प्रमाण पत्र के संबंध में चर्चा करेंगे। दोपहर 02.30 बजे से 03.30 बजे तक विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई। शाम 05 बजे से   07.30 बजे तक सुरक्षित। 23 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक अजजा समाज प्रमुखों से भेंट व चर्चा और शाम 04 बजे बालोद से रायपुर के लिए प्रस्थान। 

बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में आज जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सांसद मोहन मंडावी, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, डौण्डीलोहारा विधायक व महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री के प्रतिनिधि, संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक के प्रतिनिधि सहित शासी परिषद के अन्य सदस्य एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने बताया कि बैठक में चर्चा उपरांत वर्ष 2021-22 का वार्षिक कार्ययोजना का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया।

मुंगेली / शौर्यपथ / भारत सरकार एवं मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सीटीएस स्कीम अंतर्गत गुड़गांव (हरियाणा) में आईटीआई ट्रैड के ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन कोर्स में प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कोर्स के लिए 18 से 20 वर्ष (1 सितम्बर 2001 से 31 अगस्त 2003 के बीच ) के पुरूष आवेदक जिन्होने 50 प्रतिशत अंक के साथ 10वी परीक्षा (सभी विषयों में ) उत्तीर्ण की है वे पात्र होंगे। कोर्स की अवधि 02 साल होगी। प्रशिक्षण अवधि में प्रति माह रूपये 13028 एवं अतिरिक्त अटेंडेंस बोनस 800 रूपये अलग से (प्रतिमाह 100 प्रतिशत अटेंडेंस होने पर ) एवं सेमेस्टर बोनस के रूप में 2400 रूपये (3 छुट्टी से कम पर ) साथ ही कोर्स समापन बोनस 7200 रूपये (24 छुट्टी से कम पर ) दिया जावेगा। मासिक शिफ्ट भत्ता (अ) शिफ्ट-निरंक (ब) शिफ्ट- 60 रू प्रतिदिन एवं (स) शिफ्ट 80 रू प्रतिदिन भी रहेगा। अन्य सुविधाएं जैसे- प्रशिक्षण दौरान ब्रेक फास्ट और लंच कंपनी के तरफ से मुफ्त रहेगा साथ ही बुक्स, यूनीफॉर्म (कोर्स के दौरान 2 बार) दिया जावेगा। प्रशिक्षण हेतु ड्राईविंग लाईसेंस धारी आवेदक को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु आवेदकों का साक्षात्कार विडियो कॉफेसिंग के माध्मस लिया जावेगा। मुंगेली जिले के इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण मुंगेली, कृषि उपज मण्डी परिसर में अपनी जानकारी दे सकते है।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में कृषि उपज मंडी परिसर पड़ाव चैक स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 24 सितम्बर को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि आयोजित प्लेसमेंट केम्प के माध्यम से लगभग दो सौ बिजनेश डेवलपमेंट आफिसर के पदों पर भर्ती की जायेगी।
यह भर्ती निजी बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शाखाओं के लिए होगी। इसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रींग में 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। इच्छुक आवेदकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस एवं दो पहिया वाहन है उसे प्राथमिकता दी जायेगी। भर्ती के पश्चात एक माह का आनलाईन प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण उपरांत राज्य के ब्लाक एवं जिला स्तर पर पदस्थ की जायेगी।
चयनित अभ्यर्थियों को न्युन्तम 15 हजार रूपये मासिक वेतन दी जायेगी। इच्छुक योग्यता धारक आवेदक समस्त शैक्षिणक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लायसेंस, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ केम्प में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी के.डी.केडिया के मोबाईल नम्बर 94255 17119 से संपर्क किया जा सकता है।

मुंगेली / शौर्यपथ / कोविड-19 सुरक्षा कवच के लिए कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर टीकाकरण अभियान का संचालन नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में अब तक 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3 लाख 39 हजार 213 लोगों द्वारा निःशुल्क टीका लगवाया। इनमें से 2 लाख 35 हजार 476 लोगों ने कोविड प्रथम डोज का टीका और 1 लाख 3 हजार 737 लोगों ने दूसरे डोज का टीका लगवाकर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वयं की, परिवार की और समाज की सुरक्षा के लिए कोविड-19 प्रथम डोज का टीका लगवाने वालों को दूसरे डोज का टीका निर्धारित अवधि में लगवाने की अपील की है।

मुंगेली, बिलासपुर, पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही, मनेन्द्रगढ़, और बैकुंठपुर जिलों में होंगे कार्यक्रम

रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 22 सितंबर बुधवार को सुबह 10 बजे रायपुर से पथरिया जिला मुंगेली के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे पथरिया पहुंच कर स्व. व्यास महाराज जी की स्मृति में आयोजित भगवत कथा का श्रवण करेंगे। दोपहर 12 बजे तखतपुर, बिलासपुर पहुंचकर स्व. अशरफ बनक के निवास पर शोक संतप्त परिजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे रतनपुर पहुंचकर पूर्व सांसद स्व. गोन्दिल प्रसाद अनुरागी जी के शोकाकुल परिजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 3.30 बजे ग्राम कुदरी जिला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेण्ड्रा और शाम 5 बजे ग्राम लैंगा पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पसान द्वारा बूथ कमेटी गठन प्रक्रिया में भाग लेंगे। रात्रि 8 बजे मनेन्द्रगढ़ विश्राम गृह पहुंचेगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 23 सितंबर गुरूवार को सुबह मनेन्द्रगढ़ से बैकुंठपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे बैकुंठपुर पहुंचकर राजीव भवन में कार्यकर्ताओं एवं बूथ प्रभारियों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे बैकुंठपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे।

राजीव भवन रायपुर में संपन्न हुआ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग का प्रादेशिक सम्मेलन
नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रदान की गई नियुक्तियां
जो पिछड़ों की बात करेगा वहीं राज्य में राज करेगा- अमरजीत भगत
गर्व से कहो हम पिछडावर्ग कांग्रेस के कार्यकर्ता है-गिरीश देवांगन
एकजुटता की ताकत से छत्तीसगढ़ में होगा विकास पिछड़ा वर्ग का- कृष्ण कुमार यादव

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रादेशिक सम्मेलन का वृहद आयोजन राजीव भवन रायपुर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शुभारंभ मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व समापन अवसर पर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्याभ्यागत द्वारा महात्मा गांधी के तैल चित्र पर दिप प्रज्वलित माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पश्चात पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने अध्यक्षीय संबोधन से प्रारंभ हुई। छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग की संख्या लगभग 54 प्रतिशत आबादी को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों की कड़ी में राजीव भवन में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने के इस महत्वपूर्ण आयोजन में कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे थे। विशेष अतिथि के रुप में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, खाद्य निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्यमंत्री सलाहकार विनोद वर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला सहित छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सह प्रभारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।
पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी यह नारा सिर्फ कागजों में या चिल्लाने के लिए नहीं है बल्कि इसे हम सब पिछड़ा वर्ग के साथियों को आत्मसात करना होगा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अब वो वक्त आ गया है कि जो पिछडो की बात करेगा वही प्रदेश में राज करेगा। कांग्रेस पार्टी से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति संकल्पित रूप से जुड़ा हुआ है। प्रश्नचिन्ह तो पिछड़ा वर्ग पर लगता है यही पिछड़ा वर्ग प्रदेश में अपनी आबादी के हिसाब से सरकार बनाने की फैसला करती है।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुद्दाविहीन हो चुकी है उसके पास अब कोई कहने के लिए बात नहीं है वह कांग्रेस को थूककर बहा देने की बात करते हैं लेकिन वह भूल जाते हैं कि कांग्रेस की जड़े बगैर जयचंद के नही हिलाई जा सकती। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद में आते ही 27 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक पास कराया किंतु भाजपा की साजिश से यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरक्षण की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में ओबीसी में तूफान आ जाना था किंतु हम चुप हैं यह चिंता का विषय है।
सभा को संबोधित करते हुए खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा कि हमें यह गौरव की अनुभूति होनी चाहिए। यह हम पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि मैं पदाधिकारियों की चार पहिया वाहन में लगे हुए पद प्लेट देखता हूं जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी बड़ा व पिछड़ा वर्ग कोष्टक में छोटा लिखा होता है इससे हमें कोष्टक से बाहर लाकर बड़ा लिखना होगा, इसमे शर्म नही गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अंतिम व्यक्तियों के हृदय को छुआ है अपनी विकास की नई गाथाएं स्थापित की है।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि आज पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का जनसैलाब राजीव भवन में दिखाई दे रहा है इसके लिए सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार सभी वर्ग के विकास के लिए सभी साथियों को एकजुट होकर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो पिछड़ों के विकास की बात करती है।
इससे पूर्व सभा में उपस्थित मुख्यअतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित सभी अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि के रूप में पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अपने मुख्य अतिथि के आसंदी से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हमें जीवन में यह सीख लेनी चाहिए छोटे से बड़ा बना जा सकता है इतिहास उठाकर देखें तो पता चलता है कि छोटे-छोटे काम से व्यक्ति बड़ा बनते हैं। उन्होंने कहा कि कभी अहंकार नहीं करना चाहिए। खड़ा पेड़ तूफान में गिर जाता है लेकिन छोटे पौधे फिर से खड़े हो जाते हैं। उन्होने कहा कि उन्होंने नवयुवक मंडल से अपनी सामूहिक नेतृत्व की यात्रा प्रारंभ की थी और आज इस मुकाम पर हैं। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सम्मान पाने वाले से बड़ा सम्मान करने वाला होता है। जब हम किसी को फूल की माला पहनाते हैं तो वह हमारे सामने झुक जाता है। झुक कर ही संसार को जीता जा सकता है। पद लेकर इससे लेटर पेड तक सीमित नहीं रखना है बल्कि अपने कार्यों के माध्यम से संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना है। स्पष्ट वादिता जीवन को अनुशासित करती है। अच्छा काम करने वाला छोटे पद को बड़ा बना लेता है। उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील करते हुए छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग अधिक से अधिक कांग्रेसी जोड़ने का आह्वान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक प्रभारी दिनेश कुमार ने सभी अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की सशक्त उपस्थिति के लिए सजग होकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी ठीक से काम नहीं करेगा उसे स्वयं इस्तीफा देना होगा या हम उसे बदल देंगे। दिनेश कुमार ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कांग्रेस विभाग पूरे देश में महत्वपूर्ण विभाग हैं इसे हमें और भी मजबूती प्रदान करने के लिए ईमानदारी से कार्य करना होगा। आयोजित कार्यक्रम मे सभी जिलों से भारी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

चेन्नई/ शौर्यपथ / तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन काफी फिट और एक्टिव दिखते हैं. उन्हें जिम में पसीना बहाते हुए और साइकिल चलाते हुए भी देखा गया है. चेन्नई में…

० पौष्टिक साग-सब्जी से संवरेगी बच्चों की सेहत

राजनांदगांव/शौर्यपथ। अच्छी सेहत के लिए बच्चोंए गर्भवती महिलाओं व शिशुवती माताओं को आंगनवाड़ी केंद्र और घर की बाड़ी में उगाई हुई सब्जियां परोसी जा रही हैं। इसके लिए जिले में 3,501 पोषण वाटिका बनाई गई है, जहां लालभाजी, पालक, मुनगा व पपीता जैसे कई पौष्टिक फल-सब्जियां निकल रही हैं। बच्चों, गर्भवती महिलाओं व शिशुवती माताओं में सुपोषण के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें पौष्टिक आहार देने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों तथा लाभार्थियों के घरों की बाड़ी में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है। इन पोषण वाटिकाओं से लाभार्थियों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक साग-सब्जी एवं फल मिलने लगे हैं। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों की पोषण वाटिका में लौकी, मुनगा, पालक, भिंडी, तोरई, पपीता, केला एवं विविध तरह की सब्जियां बोईं गई हैं। पोषण वाटिकाओं को काफी आकर्षक स्वरूप दिया गया है, जिसे उद्यानिकी विभाग से सहयोग एवं मार्गदर्शन मिल रहा है। इससे पूर्व कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने पोषण वाटिका में मुनगा के पौधे लगाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि बच्चों की सेहत के लिए पौष्टिक तत्वों से भरपूर मुनगा काफी उपयोगी है। पोषण वाटिका में यह सहज ही उपलब्ध रहेगा। इसी क्रम में जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। विकासखंड मोहला, मानपुर एवं छुईखदान में कुपोषण दूर करने के लिए सघन सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रेणु प्रकाश ने बताया, कुल 390 आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है। वहीं जिले में कुल 3,501 पोषण वाटिका बनाई गई है। इसमें से शासकीय भवनों में 75 गांव एवं शहरों में उपयुक्त स्थानों में निर्मित संख्या 483 तथा घरों की बाड़ियों एवं छतों में निर्मित संख्या 2,553 के साथ कुल पोषण वाटिका 3,501 निर्मित की गई है। इसी तरह परियोजना छुरिया-1 में 199, राजनांदगांव ग्रामीण-2 में 156, खैरागढ़ में 332, मोहला में 264, मानपुर में 325, डोंगरगढ़ में 331, छुरिया-2 में 174, अंबागढ़ चौकी में 300, डोंगरगांव में 243, राजनांदगांव ग्रामीण-1 में 208 छुईखदान में 314, राजनांदगांव शहर में 154 आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका का निर्माण किया गया है।

 बच्चों में सुपोषण लाने के साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने के लिए जिले में 24 अगस्त से शिशु संरक्षण माह भी मनाया जा रहा है जो 28 सितंबर तक चलेगा। इस विशेष माह के अंतर्गत बच्चों को विटामिन ए तथा आयरन फॉलिक एसिड सिरप की खुराक दी जा रही है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया, विटामिन ए की कमी से बच्चे लगातार बीमार पड़ सकते हैं। आंखें कमजोर हो सकतीं हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया गया है। इसके अंतर्गत निर्धारित तिथियों में सभी टीकाकरण केंद्रों में मंगलवार एवं शुक्रवार को टीकाकरण की सेवाओं के साथ-साथ विटामिन ए की खुराक भी दी जा रही है। डॉ. चौधरी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है, श्शिशुवती माताएं निर्धारित समय में केंद्रों पर पहुंचकर अपने बच्चे को विटामिन ए की खुराक पिलाएं। विटामिन ए की खुराक से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता व मानसिक विकास में वृद्धि एवं आंख में रात में होने वाला अंधापन (नाइट ब्लाइंडनेस) की रोकथाम करने में मदद मिलती है। कार्यक्रम के दौरान निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को शत-प्रतिशत विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है। ----------------

नई दिल्ली / शौर्यपथ / जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में पटनी टॉप के नजदीक सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलीकॉप्टर की फोर्स लैंडिंग के चलते उसमें…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)