
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
// प्रेस विज्ञप्ति //
*धमतरी,* दिनांक 21.09.2021
*विशेष अभियान चलाकर धमतरी पुलिस ने 104 नग मोबाइलों को किया रिकवर*
*लगभग 14.50 लाख रूपये कीमत के विभिन्न कंपनियों के मोबाइल किये गये रिकवर*
*जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुई थी मोबाइल गुमने की रिपोर्ट*
*रिकवर मोबाइल को पुलिस अधीक्षक ने किया उनके मालिकों के सुपूर्द*
*गुम हुए मोबाइल के मिलने की आस छोड़ बैठे लोगों ने मोबाइल वापस मिलने पर हुए खुश, दिया धन्यवाद*
पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने पदभार ग्रहण करने के बाद से ही जिले में विभिन्न थानों में विगत कुछ समय से दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल की टेक्निकल टीम को विशेष अभियान चलाकर गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने निर्देशित किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी साइबर श्री अभिषेक केसरी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद के पर्यवेक्षण में साइबर सेल की टीम ने विशेष अभियान के तहत् जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल की रिपोर्ट को एकत्रित किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के सतत मार्गदर्शन में कई दिनों के अथक प्रयास, लगन एवं मेहनत से खोजबीन करते हुए 100 नग एंड्राइड मोबाइल एवं 04 नग की-पैड मोबाइल, कुल 104 नग गुम मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता प्राप्त किए। रिकवर किये गये विभिन्न कंपनियों के मोबाइल की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 14.50 लाख रूपये है।
आज दिनांक 21.09.2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा थाना कोतवाली परिसर स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में उक्त सभी मोबाइलों को उनके मालिकों को बुलाकर सुपूर्द किया गया। मोबाइल गुम होने पर उसके मिलने की संभावना नहीं होना मान चुके लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर धमतरी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। इनमे से कई मोबाइल धारकों को अपना गुम मोबाइल वापस मिलने की किसी भी प्रकार से उम्मीद नही थी, किन्तु धमतरी पुलिस की साइबर तकनीकी टीम के द्वारा लगातार प्रयासों से ना केवल गुम हुये मोबाइल को रिकवर किया, बल्कि उक्त सभी मोबाइल को उनके धारकों को प्रदान कर उन्हें एक प्रकार से उपहार भेंट किया गया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित जनमानस एवं पत्रकार बंधुओं से चर्चा करते हुए बताया कि धमतरी पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी मोबाइल पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है, तो ऐसा संभव है कि वह मोबाइल चोरी का हो अथवा किसी अपराध हेतु उक्त मोबाइल का प्रयोग किया गया हो। ऐसी परिस्थिति में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर आप एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभा सकते हैं। साथ ही मोबाइल स्वामी को होने वाले आर्थिक क्षति से भी बचा सकते हैं।
मोबाइल रिकवर करने हेतु चलाए गए इस विशेष अभियान में निरीक्षक भावेश गौतम, उप निरीक्षक नरेश बंजारे, प्रधान आरक्षक अनिल यदु, आरक्षक कमल जोशी, धीरज डड़सेना, कृष्णा पाटिल, झमेल सिंह राजपूत एवं सितलेश पटेल का विशेष योगदान रहा।
खेल / शौर्यपथ /भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारत के इस दौरे की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही, तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच मैके के हैर्रप पार्क में खेला गया, जिसमें भारत को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता कप्तान मेग लैनिंग ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर भारत को तेज शुरुआत दी, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार पर अंकुश लग गया। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 225 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 41 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस तरह से भारत को नौ विकेट से मैच गंवाना पड़ा।
भारत की ओर से कप्तान मिताली राज ने 63 रनों की पारी खेली, उनके अलावा यस्तिका भाटिया ने 35 और ऋचा घोष ने 32 रनों की पारी खेली। ऋचा ने 29 गेंद पर नॉटआउट 32 रन बनाए। झूलन गोस्वामी ने 20 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन ने चार विकेट लिए। इसके अलावा मोलीन्यूक्स और डार्लिंगटन ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर से रेचेल हायन्स और एलिसा हीली ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए तेजी से 126 रन जोड़े। हीली 77 रन बनाकर आउट हुईं।
भारत की ओर से इकलौता विकेट पूनम यादव ने लिया। हायन्स 93 और लैनिंग 53 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। झूलन गोस्वामी ने अपने 10 ओवर में 38 रन खर्चे। भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की बैटर्स पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम रहीं।
मनोरंजन /शौर्यपथ / अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार लंबे वक्त से दर्शकों को बना हुआ है। फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी। वहीं इस बार फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ऐसे में अब खबर सामने आई है कि टाइगर 3 का टीजर कब रिलीज होगा।
क्रिसमस पर रिलीज होगा टीजर
याद दिला दें कि टाइगर 3, टाइगर सीरीज की तीसरी किश्त है। इससे पहले इस सीरीज की दो फिल्में 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। जिसके बाद से ही दर्शकों को टाइगर 3 का इंतजार है। ऐसे में अब बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 का टीजर इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगा।
शाहरुख का कैमियो
बात टाइगर सीरीज की करें तो फिल्म में सलमान खान रॉ एजेंट का किरदार निभाते दिखते हैं, जबकि कटरीना कैफ फिल्म में आईएसआई एजेंट जोया का किरदार निभाती हैं। वहीं टाइगर 3 में इमरान हाशमी एक विलेन के रूप में नजर आएंगे और इसके लिए वो जमकर जिम में पसीना बहा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा।
बिग बॉस 15 जल्द होगा शुरू
गौरतलब है कि टाइगर 3 के अलावा सलमान के खाते में किक 2, अंतिम द फाइनल ट्रुथ भी शामिल हैं। वहीं सलमान भाईजान में भी नजर आएंगे, जिसका पहले नाम कभी ईद कभी दिवाली था। इसके साथ ही साथ सलमान जल्दी ही बिग बॉस 15 को भी होस्ट करते नजर आएंगे।
मुंगेली शौर्यपथ // विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम संबलपुर की मां महामाया स्व-सहायता समूह की महिलाएं मस्त्य पालन से आत्मनिर्भर हो रही है। इन महिलाओं के लिए मस्त्य पालन व्यवसाय कम खर्च एवं कम मेहनत से अतिरिक्त आय का जरिया बन गया है। उन्होने मस्त्य पालन व्यवसाय से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 52 हजार की आमदनी प्राप्त की है। मां महामाया स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने अपने इस सफल व्यवसाय के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि समूह गठन से पहले उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। स्वयं के पास उपलब्ध भूमि में खेती-किसानी करते थे, जिससे उन्हे कम आमदनी मिलती थी। इससे वे संतुष्ट नहीं थे। मत्स्य विभाग के मैदानीय अधिकारियों के संपर्क में आने के बाद संबलपुर के महिलाओं ने समूह गठन किया। विभाग की योजना के लिये अन्तर्गत मछली पालन से संबंधित जानकारी मिलने से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत से तालाब को 5 वर्षीय पट्टे पर लेकर मछली पालन का कार्य करने लगे। मछली पालन कार्य को 29 दिसंबर 2020 में प्रारंभ किया गया। संबलपुर तालाब का जल क्षेत्र 2.50 हेक्टेयर है। मत्स्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत मत्स्य बीज, परिपूरक आहार, मछुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं तकनीकी उन्नयन प्रशिक्षण प्रदाय कर उन्हे मछली पालन की तकनीकी जानकारी दी गई है। वर्तमान में समूह द्वारा पट्टे पर आबंटित तालाब में गुणवत्तायुक्त मछली बीज का संचयन एवं परिपूरक आहार के प्रयोग से मत्स्योत्पादन में निरंतर वृद्धि कर वे आर्थिक स्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि कर रही है। प्राप्त आय से समूह के सदस्यों द्वारा अपने घरेलू उपयोग की वस्तुओ का क्रय किया गया तथा मकानों की मरम्मत की गयी। कुछ सदस्यों द्वारा पक्का मकान बनवाया गया है। कुछ सदस्यों द्वारा आवश्यकता अनुसार सायकल, मोटर सायकल क्रय किये गये है। सदस्यों द्वारा अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे है। इस प्रकार से मत्स्य पालन का यह व्यवसाय गरीब महिलाओं के लिए अत्यंत लाभ का व्यवसाय साबित होकर उनके स्वरोजगार का सशक्त माध्यम बन गया है।
दुर्ग। शौर्य पथ ।
शहर जिला *पूर्वी ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग* के अध्यक्ष राजकुमार पाली के व्दारा दुर्ग शहर विधायक व माननीय *श्री अरूण वोरा जी* के अनुमोदन पर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर अध्यक्ष मान *.श्री गया पटेल जी* की अनुशंसा से तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मान; *श्री मोहन मरकाम जी* व दुर्ग संगठन प्रभारी मान; *श्री गिरीश देवांगन जी* की सहमति से किया गया
*उपाध्यक्ष* जितेंद्र तिवारी , राजेश ताम्रकार , ओम प्रकाश जोशी , इंद्रपाल सिंह भाटिया , मासूब अली , मोहम्मद शफी कुरैशी
*महामंत्री* दीपक जैन , श्रीमती पूजा मोगरी , दलजीत सिंह , अनिल कनौजिया , मोहित वालदे , श्रीमती राजेश्वरी मिश्रा , शिव वैष्णव , महेश बनवासी कोषाध्यक्ष* सन्नी साहू , प्रवक्ता* दीपक साहू ,सचिव* संजय चन्द्रिकापुरे , मिथिलेश पटेल , द्वारकानाथ सुलाखे , चंद्रशेखर साहू , श्रीमती छाया चौधरी , श्री रविंद्र देवांगन , तारकेश चंद्राकर , संजय यादव , वंदना चौहान ,
*कार्यकारिणी सदस्य *सुरेश साहू , शिवपूजन सिंह , राजा पटेल , दुर्गेश बक्शी , रियाज सिद्दीकी , शंकर सोनकर , रोहित साहू , मंगल यादव , प्रदीप साहू , लेख राम साहू , नंदकिशोर ध्रुव
*स्थाई आमंत्रित सदस्य*
श्री अरुण वोरा जी , गया पटेल , धीरज बाकलीवाल , राजेश यादव , श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, आरएन वर्मा , लक्ष्मण चन्द्राकर , शंकरलाल ताम्रकार
*विशेष आमंत्रित सदस्य*
श्रीमती रामकली यादव , परमजीत सिंह भुई , शिवेश सिंह , संगीता वाघेला , राजू भाटिया , सत्यवती वर्मा , राजकुमार नारायणी , संजय कोहले , संदीप वोरा , मनीष बघेल , अनूप वर्मा , आयुष शर्मा , बबीता यादव , कृष्णा देवांगन , शकुंतला चौबे , परविंदर सिंह चाने , आशा तिवारी , रविंद्र महाजन , कल्याण सिंह ठाकुर , सतीश देवांगन , संजय गर्ग , शंकर यादव , सत्य नारायण सेंगर , अनिल जैन , नवाबुद्दीन सिद्धकी , नवीन पटेल , शंकरलाल बंछोर, सुशील भारद्वाज
नारायणपुर जिले में अब तक 316.63 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूर्ण
नारायणपुर / शौर्यपथ / सड़के किसी भी देश के लिए जीवन रेखा होती है। सड़कों के अभाव में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। किसी भी गांव की सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति की कल्पना बिना अच्छी सड़कों के करना संभव नहीं है। इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक गांव को बारहमासी सड़कों से जोड़ा जाये। इसके लिए भारत सरकार ने 25 दिसम्बर 2000 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरूआत की थी। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण इलाकों के सामान्य क्षेत्रों में 500 एवं 500 से अधिक तथा पहाड़ी क्षेत्रों में 250 एवं 250 से अधिक आबादी वाले समस्त बिना जुड़ी हुई बसाहटों को बारहमासी सड़कों से जोड़ने का प्रावधान है।
इस योजना के अंतर्गत गांव, तालुका, जिले और बड़े शहरों को जोड़ते हुए सड़के बनाई जाती हैं तथा साथ ही सड़कों के गुणवत्ता को बनाये रखने के लिए विभिन्न स्तर पर सड़कों के जांच का प्रावधान भी किया गया है, जिसके लिए समय-समय पर राज्य गुणवत्ता समीक्षक एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक द्वारा सड़कों की गुणवत्ता की जांच की जाती है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य देश के गांवों को शहरों से पक्की सड़कों द्वारा जोड़ना है। लोगों को आने जाने में कोई तकलीफ ना हो और उस क्षेत्र का विकास हो। सड़को के निर्माण से उस क्षेत्र में विकास की प्रबल संभावनाएं होती है। इस योजना का मुख्य लाभ ग्रामीण लोगों को होगा।
कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव परियोजना क्रियान्वयन इकाई श्री विनय वर्मा ने बताया कि परियोजना स्थापना के बाद से नारायणपुर जिले में अब तक लगभग 316 किलोमीटर की कुल 76 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। योजनांतर्गत लक्षित चिन्हित 208 योग्य बसाहटों के विरूद्ध 170 बसाहटें और जिले से जुड़ी बसाहटों को बारहमासी आवागमन सुविधा प्रदान किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के तहत् नारायणपुर में कुल 5.50 किलोमीटर सड़क स्वीकृत की गयी है, जिसमें से 1.20 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-2 के तहत् जिले में कुल 10 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है, जिसका निर्माण प्रगति पर है। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विभिन्न कार्यक्षेत्रों के तहत् नारायणपुर जिले में अब तक 316.63 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इस योजना के आने से ग्रामीणजनों को सभी क्षेत्रों में अत्यधिक लाभ प्राप्त हो रहा है। जिसमें विद्यालय, चिकित्सालय, देवालय, दर्शनीय स्थल, विकासखण्ड एवं जिला मुख्यालय आदि आने-जाने के लिए सायकल, दुपहिया वाहन एवं बस से जिले के प्रत्येक क्षेत्र में आवागमन सुगम हो रहा है। योजना के संचालित होने से गावों एवं ग्रामीणों का चहुमुखी विकास संभव हो रहा है।
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का फायदा लेकर बलौदाबाजार के पलारी विकासखण्ड के ग्राम अमेठी निवासी तुलसीराम फेंकर की शुद्ध आमदनी लगभग 6 लाख रुपये सालाना है। महज सवा एकड़ के तालाब में मछली पालन से उनकी यह आमदनी हो रही है। स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण की मछलीपालन विभाग की योजना का फायदा उठाकर उन्होंने 2 बरस पूर्व अपने खेत पर तालाब निर्माण कराया। सवा एकड़ की भूमि को तालाब बनाने पर इनपुट सब्सिडी सहित उन्हें लगभग 2.50 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ। राज्य सरकार की मछलीपालन की योजनाओँ से मिल रहे फायदे से तुलसीराम बेहद खुश है। पक्का घर, मोटर गाड़ी सहित तमाम भौतिक सुख-सुविधाएं जुटाने के साथ ही अपने बच्चे तामेश्वर फेंकर को बंगलोर के प्रतिष्ठित कॉलेज में मछलीपालन विज्ञान में उच्च शिक्षा दिलाने में भी सफल हुए हैं।
अमेठी ग्राम में महानदी के किनारे तुलसीराम फेंकर का फिश फार्म बना हुआ है। पलारी से कोई 12 किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में यह गांव स्थित है। सौर ऊर्जा चलित पंप से पानी लिफ्ट कर तालाब में भरते है। साल भर में उनके तालाब में मछली का दो दफा उत्पादन होता है। दोनों बार मिलाकर लगभग 35 लाख रुपये की मछली का उत्पादन होता है। बीज, दाना, दवाई, श्रम आदि पर लगभग 80 प्रतिशत खर्च हो जाता है। ये सब खर्च निकालने के बाद भी लगभग 6 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हो जाता है। श्री फेंकर ने बताया कि मछली पालन का सबसे बड़ा फायदा इसके विक्रय को लेकर किसी तरह की समस्या का नहीं होना है। लोग स्वयं उनके तालाब पर मछली खरीदने लाइन लगाए खड़े रहते हैं। थोक में खरीदने के लिए रायपुर, बिलासपुर और भाटापारा के ठेकेदार एक फोन पर आ जाते हैं। थोक में लगभग 85 रुपये और चिल्हर में 120 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार द्वारा मछलीपालन को खेती का दर्जा दिए जाने के निर्णय से तुलसीराम सहित मछुआ समुदाय में खुशी है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक से उन्हें अब कम ब्याज दर पर ऋण मिलेगा। ऋण लेने के लिए आवेदन उन्होंने तैयार भी कर लिए हैं।
कांकेर की महिला समूह ने महुआ लड्डू बेचकर कमाए 6 लाख रूपए
रायपुर / शौर्यपथ / त्यौहारों और विशेष अवसरों पर परिजनों को उपहार देने के लिए वनोपज और उससे बनी मिठाईयां नये विकल्प के रूप में सामने आ रही हैं। कांकेर जिले की महिला स्व-सहायता समूह ने संजीवनी विक्रय केन्द्र के माध्यम से महुआ लड्डू के गिफ्ट पैक की बिक्री कर 6 लाख रूपये की आमदनी अर्जित की है।
स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार किये गए महुआ लड्डू, शहद, चिरौंजी, महुआ सैनिटाइजर, सर्व ज्वर हर चूर्ण, इमली कैंडी जैसे स्वास्थ्यवर्धक सामग्री और मिठाई के गिफ्ट पैक को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। वनोपज और वनौषधियों से तैयार उत्पाद का उपयोग इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी किया जा रहा है। पिछले दीपावली में कांकेर जिले के ग्राम भानबेड़ा ’’दिशा महिला स्व-सहायता समूह’’ की महिलाओं ने 09 क्विंटल महुआ लड्डू तैयार कर 06 लाख रूपये लाभ अर्जित किया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य के विभिन्न जिलों के महिला स्व-सहायता समूह द्वारा वनोपज और वनौषधियों से तैयार उत्पादों की महक देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रही है। इन उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। राज्य शासन द्वारा भी सभी वनोपजों के प्रसंस्करण और वैल्यू एडीशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। आदिवासी अंचल की महिलाओं को इन आर्थिक गतिविधियों में जहां रोजगार मिल रहा है वहीं यह उनकी समृद्धि का नया आधार बन रहा है।