August 17, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

जेवर और कैश भी किये बरामद, बनारस से ट्रांजिट रिमांड लेकर दुर्ग लायेगी सीजी पुलिस
सीसीटीव्ही के फुटेज के सहारे पीछा करते हुए सीजी पुलिस बनारस में धर दबोचे

दुर्ग / शौर्यपथ /  गुरूवार को दिनदहाडे अमलेश्वर के तिरंगा चौक में स्थित तिरंगा चौक में समृद्धि ज्वेलर्स के संचालक सुरेंद्र कुमार सोनी (52) को गोली मारकर हत्या कर जेवर और नगद लूट कर फरार होने वाले चारों आरोपियों का पीछा करते हुए दुर्ग पुलिस ने शुक्रवार 21 अक्टूबर बनारस से गिरफ्तार कर करने में सफलता पाई है। पुलिस ने इन आरोपियों को पकडकर इनके पास से सराफा दुकान से लुटे गये जेवर और 90 हजार रुपए भी बरामद कर ली है। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 48 घंटे में आरोपियों को पकडलेने पर दुर्ग पुलिस को बधाई दी है। घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग पुलिस के आला अधिकारी तुंरत अमलेश्वर पहुंचकर सबसे पहले सीसीटीव्ही कैमरा को खंगाला और देखा कि कैमरे में आरोपी और वारदात कैद हो गया था उसके आधार पर  पुलिस से इस फुटेज को चारो ओर सर्कुलेट कर दिया और इन आरोपियों का पीछा करते हुए बनारस तक पहुंच गये और वहां बनारस पुलिस से सहयोग लेकर हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश आलोक, अजय, सौरभ और अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छत्तीसगढ़ और वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद दुर्ग पुलिस न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लेकर आयेगी।

गिरफ्तार बदमाशों का नाम और पता
अजय कुमार पुत्र वंशराज, निवासी- वभनियाव गांव, धानापुर थाना, चंदौली, उत्तर प्रदेश।
अभिषेक झा पुत्र अवध किशोर झा, निवासी- रजला गांव, कुढऩी थाना, मुजफ्फरपुर, बिहार।
सौरभ कुमार पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी- गया डंडीबाग गांव, गया थाना, गया, बिहार।
अलोक कुमार पुत्र सत्येंद्र यादव, निवासी- पहलेजा साबुदिया गांव, सोनपुर थाना, छपरा, बिहार।

गुरूवार दोपहर को घटना को दिये थे अंजाम

ज्ञातव्य हो कि अमलेश्वर के तिरंगा चौक में समृद्धि ज्वेलर्स नाम से सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे दो युवक ग्राहक बनकर दुकान में आए थे। दुकान संचालक सुरेंद्र कुमार सोनी (52) उस समय अकेले थे। युवकों ने उनसे गहने दिखाने कहा। सुरेंद्र गहने दिखाने लगे। वह रैक से कुछ निकालने के लिए नीचे झुके। उनका सिर काउंटर से जैसे ही नीचे हुआ, दो युवकों में से एक ने उनका सिर पकड़कर जोर से काउंटर पर मारा। फिर दोनों युवकों ने पिस्टल निकाल ली और सुरेंद्र सोनी पर फायरिंग कर दी।
दोनों ने सुरेंद्र के सिर, छाती और चेहरे पर पांच से छह गोली मारी थी। इसके बाद दोनों काउंटर, दराज और दुकान में रखे जेवर समेट कर बाहर निकल गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस सुरेंद्र को अस्पताल ले गई थी, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि बदमाशों की गाड़ी सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई थी। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर और कैमरों की फुटेज की मदद से छत्तीसगढ़ की पुलिस बदमाशों का पीछा करते हुए वाराणसी आई। छत्तीसगढ़ पुलिस के मदद मांगने पर कमिश्नरेट की टीम लगाई गई। स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के कैमरों की मदद से बदमाशों की गाड़ी की तलाश शुरू की गई। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अंधरापुल क्षेत्र में बदमाशों की गाड़ी ट्रैक हुई तो तलाश में लगी पुलिस टीम ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग का प्रयास किया लेकिन वह पकड़े गए। उनसे पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें छत्तीसगढ़ की पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

आरोपियों को तत्परता से गिरफ्तार करने पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी बधाई
प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अमलेश्वर में हत्या और लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को दुर्ग पुलिस द्वारा तत्परता से पकड्ने पर पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद हमें जो जानकारियों मिली थी उसी आधार पर पुलिस की टीम बनाकर हमने आरोपियों को पकडऩे के लिए निर्देशित किया और दुर्ग पुलिस उनका पीछा करते हुए इन आरोपियों को 48 घंटा में पकड़ लिया। हमने घटना के ही दिन कह दिया था कि आरोपियों के क्लू मिल गये है और आरोपी जल्द पकड़ लिये जायेंगे। मैं पुलिस को बधाई देता हूं।

       ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ /चमकदार फेस सभी को अपनी तरफ आकर्षित करता है। लेकिन इसके लिए आपको चेहरे की थोड़ी सी देखभाल करने की जरूरत होती है। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके ही स्किन का ख्याल रखें। इसके लिए आप अपनी रसोई में रखी प्राकृतिक सामग्रियां भी उपयोग कर सकती हैं। इसमें से एक है चावल। चावल के आटे का फेसपैक  स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। अलग-अलग सामग्रियों के साथ चावल के आटे को मिक्स करके घर पर ही फेस पैक बनाया जा सकता है।
इन 4 तरीकों से बनाएं चावल के आटे का फेस पैक
1. गुलाब जल और चावल का आटा
चावल के आटे से बने फेस पैक के बहुत से फायदे हैं। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एडवांसेज इन फार्मास्यूटिक्स (International journal of advances in pharmaceutics) के शोध के अनुसार इसमें एंटी-एजिंग, ऑयल अब्जॉर्प्शन प्रॉपर्टीज और एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण शामिल होते हैं। ये सभी स्किन पर ग्लो लाने, एजिंग के प्रभाव को कम करने और एक्ने से निजात दिलाने में मददगार हो सकते हैं। जब इनके साथ गुलाब जल को मिलाया जाता है, तो इससे स्किन पर चमक और नमी बनाए रखने में मदद मिलती है। साथ ही एक्ने से भी राहत मिलती है।
कैसे करें इस्तेमाल
दो चम्मच चावल के आटे में आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिक्स करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर सादा पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस फेसपैक को आप हफ्ते में 2 बार प्रयोग कर सकती हैं।
2. चावल के आटे के साथ अंडे और ग्लिसरीन
चावल का आटा स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाता है। एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन) पर प्रकाशित पबमेड सेंट्रल (PubMed Central) की एक रिसर्च के मुताबिक, अंडे के सफेद भाग में एंटीऑक्सीडेंट गुण भरपूर मात्रा में पाया जाता है। डैमेज टिश् और फ्री रेडिकल्स से होने वाली एजिंग की समस्या को कम करने के लिए यह एंटीऑक्सीडेंट गुण कार्य करता है। इसके अलावा, ग्लिसरीन स्किन में इलास्टिसिटी को बनाए रखने और नमी लाने का काम करता है।
कैसे करें इस्तेमाल
एक बाउल में एक चम्‍मच चावल का आटा, एक अंडे का सफेद भाग और 2-3 बूंद ग्लिसरीन को मिक्स करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर सादा पानी से चेहरे को साफ़ कर लें। इस पैक को आप सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. चावल के आटे के साथ खीरा
खीरे का रस स्किन को भरपूर पोषण प्रदान करता है। यह स्किन में होनी वाली जलन और सूजन को कम करने और सन बर्न से राहत दिलाने का कार्य करता है।
कैसे करें इस्तेमाल
एक चम्‍मच चावल के आटे में करीब 3 चम्‍मच खीरे का रस मिक्स करें। अब चेहरे को साफ़ करने के बाद इस पैक को अपने पुरे फेस पर लगाए और लगभग 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को सादा पानी से साफ़ कर लें।
4. चावल के आटे के साथ एलोवेरा
एलोवेरा स्किन के लिए बेहद लाभकारी है ये त्वचा को सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है। इसके अलावा यह स्किन की नमी को बनाये रखने और बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने में भी मददगार है।
कैसे करें इस्तेमाल
एक चम्‍मच चावल के आटे में, आधा चम्मच एलोवेरा जेल और करीब 5-6 बूंद गुलाब जल मिक्स करें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर सादा पानी से चेहरे को साफ़ कर लें। इस पैक को आप सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

सेहत /शौर्यपथ /कोरोना महामारी के दौरान लोगों ने कई आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के फायदों के बारे में जाना। तुलसी, हल्दी, गिलोय जैसी चीजों के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा। असल में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों को इलाज के लिए ही नहीं बल्कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए फायदेमंद माना जाता है। इन जड़ी-बूटियों में से गिलोय की बात करें, तो यह फायदों से भरपूर है। आपको किसी न किसी रूप में इसे डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। आइए, जानते हैं आपको गिलोय को डाइट में क्यों शामिल करना चाहिए। गिलोय का तना सबसे अधिक फायदेमंंद होता है। इसके अलावा इसकी जड़ भी फायदे से भरपूर है।
इम्यूनिटी बूस्टर
इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए भी गिलोय बहुत फायदेमंद है। बॉडी से टॉक्सिन्स निकालने के अलावा यह एक एंटीऑक्सीडेंट पावरहाउस भी है, फ्री रेडिकल्स से लड़ता है। आपके सेल्स को रिपेयर करके आपको बीमारियोंं से बचाता है।  
बेहतर डाइजेशन
आपको अगर हमेशा एसिडिटी की प्रॉब्लम रहती है, तो आप गिलोय और आंवला का जूस मिलाकर पी सकते हैं। इससे आपको एसिडिटी या पेट दर्द की परेशानी नहीं रहेगी।
वेट लॉस
आप अगर वेट लॉस करना चाहते हैं, तो आपको गिलोय को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इस पौधे में एडिपोनेक्टिन और लेप्टिन नाम के तत्व शामिल होते हैं, ये तत्व वेट लॉस में बेहद कारगर हैं।
ब्लड शुगर कंट्रोल
ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में भी गिलोय काफी महत्वपूर्ण है। आपको अगर डायबिटीज की परेशानी है, तो आपको रोजाना सुबह खाली पेट गिलोय का जूस पीना चाहिए। इससे शुगर लेवल कंट्रोल रहता है।
स्ट्रेस दूर करने में कारगर
आपको अगर हमेशा स्ट्रेस रहता है या फिर आप मेंटल हेल्थ की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं, तो आपको डाइट में गिलोय का इस्तेमाल भी करना चाहिए। इससे आपका स्ट्रेस लेवल कंट्रोल में रहता है और आपको बेहतर नींद आती है।  



      ब्यूटी टिप्स / शौर्यपथ /चेहरे के क्लीन और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग काफी एफर्ट्स करते हैं। इसके लिए कॉस्मेटिक्स में काफी पैसे भी खर्च करते हैं। हालांकि किचन में मौजूद कई ऐसी चीजें हैं जो आपकी इस जरूरत को आसानी से पूरा कर सकती हैं। ऐसा ही एक इनग्रीडिएंट है चिरौंजी। चिरौंजी को मीठी डिशेज में डाला जाता है। खीर, मिठाई या लड्डू में आपने चिरौंजी खाई होगी। इसे चेहरे पर लगाने के भी कई फायदे होते हैं। सूरज की रोशनी से स्किन डैमेज हुई हो या दाग-धब्बे हों, चिरौंजी के इस्तेमाल से आपको विजिबल रिजल्ट्स मिलेंगे। सर्दियों में खासतौर पर आप इसको अपने स्किन केयर रूटीन में कर सकते हैं। यहां जान लीजिए इसको कैसे लगाना है और क्या फायदे हैं।
बढ़िया ऐंटी-एजिंग
चिरौंजी ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। इससे टैनिंग हटती है, कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है साथ ही ग्लो करने वाली शाइनी स्किन भी मिलती है। इन सबके अलावा यह अच्छी ऐंटी एजिंग भी है। चिरौंजी को चेहरे पर आप कई तरह से लगा सकते हैं।
कच्चे दूध में भिगाएं
सबसे आसाना तरीका है आप इसे कच्चे दूध में भिगा दें। इसमें केसर के कुछ लच्छे डाल लें। 4-5 घंटे बाद पीसकर इसको चेहरे पर लगा लें। छुड़ाते वक्त स्क्रब की तरह साफ कर दें।
गुलाबजल में फेसपैक
आप चिरौंजी को पीसकर रख सकते हैं। इसमें हल्दी और गुलाबजल मिलाकर फेसपैक की तरह लगा लें।
शहद वाला पैक
अगर आपकी स्किन रूखी है तो चिरौंजी के पाउडर में शहद, नींबू, गुलाबजल और थोड़ा सा ऑलिव ऑइल या नारियल तेल मिलाकर लगाएं। चेहरा हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

     सेहत टिप्स /शौर्यपथ /वेट लॉस के लिए लोग कितने ही टिप्स फॉलो करते हैं लेकिन ये टिप्स कितने कारगर हैं। यह बात कोई नहीं जानता। कई लोग फैट लॉस करने के लिए कार्ब्स को बिल्कुल छोड़ देते हैं, जिससे कि उनके शरीर में कमजोरी आने लग जाती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि पहले अपने शरीर की मेडिकल कंडीशन जान ली जाए। कुछ ऐसे वेट लॉस टिप्स हैं, जो असल में फायदेमंद होते हैं। इन्हें आपको अपने रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए।
आराम से खाएं
खाने को जल्दी-जल्दी खाने से आपका खाना आसानी से नहीं पचता है, जिससे आपको डाइजेशन से जुड़ीं और भी कई प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप खाने को चबाकर खाएं।
खूब पानी पिएं
वेट लॉस के लिए खाना छोड़ना समझदारी नहीं है बल्कि पानी पीना समझदारी है। आपको रोजाना कम से कम 3-4 लीटर पानी पीना चाहिए। इससे न सिर्फ आपकी बॉडी हाइड्रेट रहेगी बल्कि इससे आपकी बॉडी भी डिटॉक्स होती रहेगी।
प्रोटीन लें
आप अगर दिन की शुरुआत बिस्किट या नमकीन खाने के साथ करते हैं, तो आपको इस आदत को बदलने की जरूरत है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप ब्रेकफास्ट में प्रोटीन वाले फूड्स खाएं, इससे बिना कमजोरी आपका वजन कम होगा।
खाना खाने बाद चलें
खाना खाने के बाद सीधे सोएं या फिर बैठे नहीं बल्कि आपको इसके बाद वॉक करनी चाहिए। इससे आपका खाना आसानी से डाइजेस्ट हो जाएगा और आपके शरीर में एक्सट्रा फैट भी इकट्ठा नहीं होगा।
चीनी को छोड़ दें
शुगर खाने से कोई फायदा नहीं मिलता। ज्यादा चीनी खाने से आपका वेट बढ़ने लगता है। खासकर आपके वेट के आसपास की चर्बी बढ़ने लग जाती है इसलिए आपको चीनी नहीं खानी चाहिए। इसकी जगह पर शहद, गुड़ जैसे स्वीटनर का इस्तेमाल करें।

कबीरधाम। शौर्यपथ । परमपुज्य ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती जी महाराज 02 दिनों तक धर्मनगरी कवर्धा में भक्तों को आशिर्वाद व दर्शन देंगे। शंकराचार्य जी महाराज का संचार यात्रा कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं। 

23 अक्टूबर 2022 का कार्यक्रम - 

शंकराचार्य जी महाराज 23 अक्टूबर 2022 कि मध्यान्ह 11:30 बजे सलधा से कवर्धा प्रस्थान करेंगे। वही 12:30 बजे दशरंगपुर आगमन स्वागत एवं तुलादान नागरिक अभिनंदन ग्रामवासियों द्वारा (भरत केशरी, द्वारका चंद्राकर) द्वारा किया जाएगा। 

इसके बाद ग्राम पनेका में दोपहर 01:30 बजे आगमन व स्वागत (बाबुलाल चंद्राकर, भरत शर्मा ) के द्वारा किया जाएगा। उसके बाद फिर ग्राम इंदौरी दोपहर 1:40 बजे आगमन स्वागत (योगेश्वर राजपूत, दिलीप राजपूत, सीताराम साहू) के द्वारा किया जाएगा। 

वही, ग्राम बिरकोना दोपहर 01:50 बजे आगमन स्वागत, किर्ती राम चंद्रवंशी (सरपंच), सुरेश चंद्रवंशी (पूर्व सरपंच) के द्वारा भी दोपहर 02:00 बजे ठाकुर देव चौक कवर्धा आगमन स्वागत एवं शोभा यात्रा, सिग्नल चौक में स्वागत (सतीश चंद्रवंशी एवं साथी) के बाद श्रीपरशुराम धर्मध्वज चौक पादुकापुजन महाअभिनंदन व आर्शीवचन होगा। शंकराचार्य महाराज जी शंकर भवनम् में रात को विश्राम करेंगे। 

24 अक्टूबर 2022 का कार्यक्रम - 

24 अक्टूबर की सुबह दर्शन पूजन, दीक्षा, गोष्ठी के बाद 10:00 बजे ग्राम पद्मावती से स.लोहारा, गंडई, छुहीखदान, खैरागढ होते हुए 11:30 बजे ग्राम पद्मावतीपुर आगमन होगा, जहां पर श्रीमद् भागवत महापुराण, निवास स्थान स्व. देवव्रत सिंह जी के यहां पादुका पुजन होगा। इसके बाद वहां से 12:00 बजे कुसुमघटा आगमन होगा और 01:30 बजे पादुका पूजन, छवी वर्मा जी के यहां होगा। इसके बाद कवर्धा वापस आकर शंकराचार्य महाराज जी शंकर भवनम् में रात 12:00 बजे भगवती काली मंदिर में पूरी रात शंकर भवनम् में महालक्ष्मी पूजा करेंगे। 

25 अक्टूबर 2022 का कार्यक्रम - 

25 अक्टूबर 2022 को सुबह दर्शन, पूजन के बाद 11:00 बजे श्री यदुनाथ गौशाला में गौपूजन होगा। इसके बाद मध्यान्ह में 12:00 बजे कवर्धा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मध्यान्ह 02:30 बजे विजय तिवारी सुंदरनगर रायपुर के यहां पादुका होगा। वही रात के समय श्री शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला रायपुर में विश्राम करेंगे। 

इसके बाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री महाराज 26 अक्टूबर 2022 सुबह 08:15 बजे रायपुर एयरपोर्ट प्रयागराज के लिए ही प्रस्थान करेंगे और सुबह 9:55 को प्रयागराज विमानतल आगमन होगा और वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। वही, श्री विद्या मठ केदारघाट वाराणसी में आगमन और विश्राम होगा। 

श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के ट्रस्टी पूर्व विधायक ने बताया - 

वही, श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के ट्रस्टी पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, नेता प्रतिपक्ष उमंग पांडे, गणेश तिवारी ने पत्रकारों को सम्भोधित करते हुए बताया जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का आगमन 23 अक्टूबर 2022 को कवर्धा में हो रहा है। जगतगुरु स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज का विशेष कवर्धा और यहां के लोगों से लगाओ है। कवर्धा में जिस समय धर्म ध्वज का अपमान हुआ व उस समय जिस प्रकार से उन्होंने धर्म ध्वज की स्थापना की और उसके लिए प्रयास किया, यह हम सभी ने देखा। 

शंकराचार्य अभिषिक्त होने के बाद पहली बार शंकराचार्य कवर्धा आगमन हो रहा है। भक्तों में, नगर वासियों में स्वाभाविक रूप से काफी उत्साह हैं। जिले में उनका प्रवेश दशरंगपुर से होगा और वहां पर उनके स्वागत सत्कार के बाद गांव गांव में उनका स्वागत होगा। धर्मध्वज चौक में 02 बजे के बाद शंकराचार्य का आगमन होगा व वहां पर आशीर्वचन होगा व उनका अभिनंदन होगा। इस प्रकार से कार्यक्रम 23 तारीख का है। दीपावली त्यौहार में पिछले 12-15 वर्ष से स्वामी जी यहीं होते हैं वही इस बार भी दीपावली शंकराचार्य जी कवर्धा में ही मनाएंगे।

 कैबिनेट मंत्री ने मछुवारों के प्रशिक्षण के लिए 10 लाख रूपए का भवन बनाने की घोषण की, कहा-मछुवारों के आर्थिक विकास के लिए राज्य सरकार ने रखी है तीन लाख रूपए का प्रावधान 

कैबिनेट मंत्री श्री अकबर के प्रयासों से जिले के मछुवारा समितियों को मिली 11 तालाब वापस 

 

 कवर्धा । शौर्यपथ ।  छत्तीसगढ़ शासन के वन,परिवहन,आवास,पर्यावरण,विधि विधायी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के प्रयासो एवं पहल से जिले के सैकड़ों मछुवारा समितियों की मांग पूरी हो गई है। जिले के सैकड़ों मछुवारा समितियों की बरसो पूरानी मांग पुरा करते हुए उन समितियों के लिए मछली पालन विभाग को मत्स्य बीज प्रक्षेत्र शिकारीडेरा खैरबनाकला में स्थित 11 तालाब वापस मिल गई है। इससे जिले के सैकड़ां मछुवारा समितियों की अजीविका और उनके आर्थिंक संभल के लिए नया अवसर प्रदान होगा। छत्तीसगढ़ शासन के मछली पालन विभाग से इस संबंध में तालाब पूनः वापस करने संबंधित आदेश भी जारी हो गया है। 

 जिले के मछुवारा समितियों द्वारा आज यहां मत्स्य बीज प्रक्षेत्र शिकारीडेरा खैरबनाकला में आयोजित एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्य के लिए जिले के मछुवारा समितियों की तरफ से केबिनेट मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया गया। श्री अकबर ने मछुवारा समितियों के आर्थिक विकास के लिए यहां प्रशिक्षण भवन बनाने के लिए 10 लाख रूपए देने की घोषणा भी की। श्री अकबर ने इस अवसर पर मछली पालन विभाग से जुड़े हितग्राहियों को आईस बाक्स,मछली जाली और बैगा आदिवासी मछुआ सहकारी समिति को अनुदान के तहत 50 हजार रूपए का मछली जाली वितरण किया गया, जिसमें केवट मछुआ सहकारी समिति, श्रीराम मछुआ सहकारी समिति, चंद्रहासनी महिला स्व सहायता समूह और नेता मछुआ सहकारी समिति शामिल है। इससे पहले श्री अकबर ने छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर मल्यार्पण एवं विधिवत पूजा-अर्चना की राजगीय गीत की स्तुति की गई। 

 कैबिनेट मंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने जिले के मछुवारा समितियों के अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा कि एक सामुहिक प्रयासों से यह काम सफल हो पाया है। उन्होने कहा कि जिले के समस्त मछुवारा समितियां अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग है। उनकी इसी सजगता से मछुवारा समितियों को न्याय मिला है। श्री अकबर ने कहा कि इस सभी कार्यां के लिए कवर्धा के पार्षद श्री अशोक सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होने कहा कि वे जिस क्षेत्र से पार्षद है वहां आसपास मछुवारा मल्लाह परिवारों की बहुलता भी है। वे जगह जनप्रतिनिधियों के तौर पर अपने क्षेत्र की समस्याओं और लंबित मांगों से मुझे अवगत कराया है। श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार में सभी वर्गां के समाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक विकास के लिए अनेक कार्यक्रम और योजनाएं संचालित है। इसी क्रम में प्रदेश के लाखों मछुवारों समितियों के उनके अजीविका के लिए और बेहतर बनाने के लिए तीन लाख रूपए का ऋण देने का भी प्रावधान बनाया गया है। इससे प्रदेश के हजारों मछुवारो परिवारों को लाभ मिलने लगा है। 

 कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने यहां छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केन्द्रित अलग-अलग योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जब से छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के तौर पर अपना काम संभाला है, तब कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर,रीति रिवाजों, कला-संस्कृति और तीज-त्यौहारों को नई पहचान मिल रही है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृति विरासत और छत्तीसगढ़ की पहचान को बनाए रखने में उल्लेखनी कार्य हो रहे है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी, धान का समर्थन मूल्य की बढ़ौत्तरी, और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रति एकड़ 9 से 10 हजार रूपए किसानों को मिलने और भूमिहिन ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना से प्रति वर्ष 7 हजार रूपए अतिरिक्त आमदानी मिलने, गोधन न्याय योजना, और मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना से प्रदेश और ग्रामीण अर्थव्यवस्था और मजबूत हो रही है। उन्होने सर्वभौम पीडीएस योजना की जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रदेश के सभी परिवारों को इस योजना से जोड़ने काम किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री निलकंठ चन्द्रवंशी, केडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल,जिला कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री निलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, जनपद उपाध्यक्ष श्री सनत जयसवाल, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

* आरोपियों ने मारपीट कर नायब तहसीलदार माकड़ी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी व कोटवार को किया था घायल।
* एसपी के आदेश से तत्काल 09 बलवाइयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
* 03 फरार आरोपियों की लगातार पता तलाश जारी।
 
        कोंडागांव / शौर्यपथ / जमीन पर कब्जा दिलाने नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवड़े एवं उनकी टीम पर  ग्राम विवला के कुछ लोगो ने हमलाकर दिया . माम्लाकुच ऐसाही कि  दिनांक 19.10.22 को प्रार्थी राजस्व निरीक्षक माकड़ी, जिला कोंडागांव ने थाना कोंडागांव आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.10.22 के 03.30 बजे न्यायालय तहसीलदार माकड़ी के आदेशानुसार ग्राम विवला, कोंडागांव में प्रार्थिया लक्ष्मी मरकाम को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवड़े, पटवारी सबित मरकाम, ग्राम मांझीबोरंड पटवारी और ग्राम बावली कोटवार के साथ मौके पर गये थे।
  प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान ग्राम विवला निवासी आरोपीगण घीनाराम मरकाम, बीनूराम मरकाम, बिनेा मरकाम, दारूराम मरकाम, रमेा मरकाम, अनित मरकाम, घनयाम मरकाम, सोपसिंह मरकाम, मानसिंह मरकाम, मोतीराम मरकाम,सियाराम मरकाम, घनयाम नेताम, लाठी डंडा से लैस होकर राजस्व विभाग की टीम के शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये लाठी डंडो से हमला कर दिये । जिससे प्रार्थी राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवडे़, और भूस्वामी लक्ष्मी मरकाम, धनी मरकाम, रोहित मरकाम को चोट आयी। मामले में थाना कोंडागांव में अपराध क्रमांक 386/2022 धारा 147.148.149.332.353,294,323,506 भादवि पंजीबद्ध किया गाया।
  प्रशासनिक अमले पर हमला कर मारपीट करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपियों के गिरफ्तारी के आदेश दिए। एडीशनल एसपी श्री शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोंडागांव श्री निमितेश सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी।
   पता तलाश के दौरान कोंडागांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक आनंद सोनी एवं पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर 12 में से 09 आरोपियों को दिनांक 20.10.22 को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर अपराध में प्रयुक्त लाडी डंडा को जप्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया है। 03 फरार आरोपियों का पता तलाा जारी है।

* गिरफ्तार आरोपी
 1. अनित मरकाम पिता सुकालू मरकाम, उम्र 18 वर्ष।
 2.  मान सिंह मरकाम पिता सकरू राम मरकाम, उम्र 21 वर्ष।
 3.  घनश्याम मरकाम पिता स्व. शुक्लु राम मरकाम, उम्र 25 वर्ष।
4. रमेश मरकाम पिता सायतू मरकाम, उम्र 21 वर्ष।
5. घीना राम मरकाम पिता लक्ष्मीनाथ मरकाम, उम्र 38 वर्ष।
6. मोती राम मरकाम पिता स्व. सोनू राम मरकाम, उम्र 41 वर्ष।
7. दिनेश मरकाम पिता लक्ष्मीनाथ मरकाम, उम्र 26 वर्ष।
8. दशरू राम मरकाम पिता स्व. दुआरू राम मरकाम, उम्र 28 वर्ष।
9. सिया राम मरकाम पिता बिसरू राम मरकाम, उम्र 18 वर्ष।
 सभी निवासी ग्राम बिवला, नयापारा थाना जिला कोंडागांव।

-कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने बैठक में दिये जल्द कार्य आरंभ कराने निर्देश
-अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई जिले में सड़कों के मरम्मत कार्य की मानिटरिंग की होंगी नोडल अधिकारी, हर दस सड़क के पीछे एक नोडल अधिकारी देखेंगे कार्य की गुणवत्ता

  दुर्ग / शौर्यपथ / बरसात की वजह से नगर निगमों में खराब हुई सड़कों के दुरूस्त किये जाने का कार्य शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा। इसके लिए 288 सड़कों को चिन्हांकित किया गया है जिन्हें दुरूस्त किये जाने की जरूरत है। इनके निर्माण में 44 करोड़ रुपए की राशि व्यय होगी। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मरम्मत का कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्वक हो, इसके लिए मानिटरिंग अधिकारी होंगे। अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई सड़कों की मरम्मत के कार्य के लिए जिले की मानिटरिंग अधिकारी होंगी और उनके मार्गदर्शन में हर दस सड़क के पीछे एक नोडल अधिकारी कार्य की गुणवत्ता देखेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछली बैठक में कलेक्टर ने बारिश से खराब हुई सड़कों का चिन्हांकन करने और इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये थे ताकि इसके संधारण की कार्रवाई की जा सके। भिलाई निगम में ऐसी 10 सड़कें चिन्हांकित की गई हैं। इनके मरम्मत की लागत 8 करोड़ 83 लाख रुपए होगी। दुर्ग निगम में ऐसी 77 सड़कें हैं जिनकी मरम्मत की लागत 10 करोड़ 15 लाख रुपए होगी। रिसाली निगम में ऐसी 185 सड़कें हैं, जिनकी मरम्मत लागत 18 करोड़ 22 लाख रुपए है। नगर निगम भिलाई चरौदा में ऐसी 16 सड़कें हैं जिनकी मरम्मत लागत 7 करोड़ 5 लाख रुपए होगी। इस तरह लगभग 44 करोड़ रुपए की लागत से जिले के नगर निगमों की 288 सड़कें शीघ्र दुरूस्त हो जाएंगी। बैठक में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता श्री अशोक श्रीवास ने बताया कि विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। शीघ्र ही यह कार्य समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक पूरा कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसके साथ ही नगर पालिकाओं और नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों के संधारण के निर्देश दिये गये हैं जिनके अनुरूप काम शीघ्र ही शुरू हो जाएगा।

 कर्मचारियों में मचा हड़कंप, अनुपस्थिति के वेतन काटने का दिया आदेश, एक कर्मचारी की रोकी गई वेतन वृद्धि  

दुर्ग / शौर्यपथ / आज संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे द्वारा बेमेतरा जिला के अनुविभागीय अधिकारी साजा एवं तहसील कार्यालय साजा का औचक निरीक्षण किया गया।
 राजस्व प्रकरणों का समय पर हो निराकरण:-
निरीक्षण के दौरान श्री कावरे द्वारा सर्वप्रथम अनुविभागीय अधिकारी साजा के न्यायालय में लंबित प्रकरणों का अवलोकन किया गया, जहां 103 प्रकरण लंबित पाए गए जिनमें सर्वाधिक व्यपवर्तन के 28 प्रकरण लंबित पाया गया जिन पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संभागायुक्त द्वारा  दिए गए, इसी प्रकार न्यायालय तहसील साजा 62 प्रकरण लंबित पाए गए, लंबित प्रकरणों में पटवारियों से तत्काल प्रतिवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए   एवं न्यायालय नायब तहसीलदार में 57 प्रकरण लंबित पाए गए, जहां संभागायुक्त दुर्ग संभाग द्वारा प्रकरणों के अवलोकन के दौरान प्रकरण ऑनलाइन दर्ज नहीं पाए जाने से रीडर श्री यशवंत साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
श्री कावरे ने पटेली कमिशन के लंबित वितरण पर तहसीलदार को फटकार लगाते हुए 02 दिवस के भीतर संबंधितों को राशि वितरित करने के निर्देश दिए गए।
 रिकॉर्ड अद्यतन नही पाए जाने पर कर्मचारी की रोकी वेतन वृद्धि -  
श्री कावरे ने तहसील कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया, जहां उनके द्वारा कार्यालय में संधारित किए जाने वाले पंजीयों जैसे कोटवारी पंजी कैश बुक वर्गीकरण पंजी का अवलोकन किया गया, सर्किल नोट बुक का संधारण नही पाए जाने पर संबंधित लिपिक श्री नरोत्तम सोनकर, कानूनगो की वेतन वृद्धि रोकी गई।
 अधिवक्ताओं से की गई न्यायालयीन व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा -
संभागायुक्त श्री कावरे द्वारा साजा तहसील के अधिवक्ताओं से न्यायालय प्रकरणों के निराकरण एवं व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई, जिस पर उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण में संतुष्टता व्यक्त की गई, अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय परिसर में बैठक व्यवस्था के संबंध में मांग रखी गई, चर्चा के दौरान अधिवक्ता श्री मूलचंद शर्मा, श्री मनोज वर्मा, श्री गोकुल राजपूत, श्री उपेन्द्र धर दीवान, श्री एस एच क्षत्रिय उपस्थित थे।
 निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी साजा श्री धनराज मरकाम, तहसीलदार श्री विनोद कुमार बंजारे, नायब तहसीलदार श्री मोहन झरिया उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)