
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 21 सितंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे। शुभारंभ कार्यक्रम प्रातः 10.30 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल छत्तीसगढ़ राज्य के पेवलियन का शुभारंभ भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग मंत्री कवासी लखमा करेंगे।
वाणिज्य उत्सव में छत्तीसगढ़ से स्टील, कृषि और वनोपज की प्रोसेसिंग से तैयार उत्पाद सहित विभिन्न क्षेत्रों की निर्यातोन्मुखी उद्यौगिक इकाईयों के उद्यमी और उनके प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस उत्सव में छत्तीसगढ़ और देश में पिछले 75 वर्ष में विनिर्माण और निर्यात के क्षेत्र में हुई प्रगति और इसे सतत रूप से आगे बढ़ने के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। इस आयोजन में सफल उद्यमियों की केस स्टडी की जानकारी के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों की बिक्री और मार्केटिंग के लिए बायर सेलर मीट का कार्यक्रम भी होगा।
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर के होटल बेबीलान केपिटल में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं उद्योग विभाग और भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में 21-22 सितंबर दो दिवसीय वाणिज्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र के एसपी-3 विभाग में कार्यरत दो कर्मचारियों को शिरोमणि पुरस्कार योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विभाग प्रमुख, अनुभाग प्रमुखों एवं कार्मिक अधिकारियों के उपस्थिति में कार्मिकों को विभाग प्रमुख के द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में विभाग के सभी अधिकारियों के उपस्थिति में विभाग प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक एसपी-3, एस व्ही नंदनवार द्वारा माह मई-2021 के लिए पंच राम रावटे, सी.ओ.सी.टी. एवं माह अगस्त-2021 के लिए जेम्स मनोहर, सी.ओ.सी.टी. को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अपने उद्बोधन में विभाग प्रमुख मुख्य महाप्रबंधक एसपी-3, एस व्ही नंदनवार ने सभी पुरस्कार विजेताओं की सराहना करते हुए कहा कि यह सभी लोग इस विशेष पुरस्कार के योग्य उम्मीदवार थे। इस प्रकार के पुरस्कार भविष्य में और अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देते है। इससे अन्य कार्मिक भी उत्साहित होते हैं। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं से कहा कि इस वर्ष की समाप्ति से पूर्व हमें सिंटर प्लांट-3 की रेटेड कैपेसिटी के लक्ष्य को प्राप्त कर लेना है। यह हमारे कर्मठ कर्मचारियों का ही योगदान है कि हम अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर हैं।
एस.पी.-3 विभाग में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक एसपी-3, एस व्ही नंदनवार सहित महाप्रबंधक ऑपरेशन, मनोहर लाल, महाप्रबंधक (मेकेनिकल), मुजीब हुसैन, उप महाप्रबंधक इलेक्ट्रिऊकल, सौरभ वाश्र्ने, विभागीय सुरक्षा अधिकारी आर के राजसिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक कार्मिक-एसपीज व ओएचपी, व्ही रामा राव के द्वारा किया गया एवं सहायक प्रबंधक कार्मिक-एसपीज व ओएचपी, सुश्री सुष्मिता पाटला, द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।
बिल्डिंग मंटेरियल, कचरा फेकने वालों पर लगाया गया जुर्माना:
दुर्ग / शौर्यपथ / निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा किसी भी वार्ड में औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था पर लगाम कसने की ठान ली है। इसी तारतम्य में 20 सितम्बर को निगम आयुक्त द्वारा प्रात: 6बजे वार्ड क्रमांक 10 शंकर नगर नगर वार्ड की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं सी.एस.आई. जे.एस. भूपाल के साथ वार्ड के गलियों में पैदल निकले। वार्ड निरीक्षण में 3 से 4 जी.वी.पी. पॉइंट ब्-क् मलबा पाये जाने पर स्वास्थ्य अधिकारी एवं सी.एस.आई. को तत्काल फाईन करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान 9 कर्मचारीयों में से 3 कर्मचारी, अमीतदीप, किर्तन चंदेल एवं गजराज मौके पर कार्य में अनुपस्थित पाये जाने के कारण आयुक्त ने 3 कर्मचारी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देष स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को दिये। पूरे वार्ड में भ्रमण के दौरान साफ-सफाई ठीक नही पाये जाने एवम् कचरो का ढेर एवं मलबा नही उठने पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सुपरवाईजर विनोद पात्रे को हटा कर दुसरे सुपरवाईजर अनिल भट्ट को तत्काल जिम्मेदारी देते हुए कार्य सम्हालने को निर्देशित किया। मु.स्वच्छता निरीक्षक जे.एस.भुपाल, के द्वारा महेश मिश्रा द्वारा बिल्डिंग मटेरियल रोड में रखने पर 500 रूपये,किशोर कुमार गोस्वामी पर 300रू. का जुर्माना लगाया गया। आयुक्त महोदय द्वारा 19 सितंबर को डेंगु अभियान के तहत् वार्ड 48 में निरीक्षण किया गया था। तथा भैंस पालने वाले संचालक को 1000 फाईन करने निर्देशीत किया गया था। जिसे स्वच्छता निरीक्षक श्री राजेन्द्र सराठे द्वारा फाईन लेकर निगम कोष में जमा कराया गया।
दुर्ग / शौर्यपथ / निगम आयुक्त हरेश मंडावी द्वारा आज सोमवार 20 सितंबर को डाटा सेंटर में विभागीय अधिकारियों के साथ टीएल एवं पीजीएन,निदान1100 जनशिकायत, आदि आवेदनों का विभागवार समीक्षा किया गया। बाजार विभाग के नोडल अधिकारी एवं भवन अधिकारी श्री प्रकाशचंद थवानी को मार्केट क्षेत्रों में दुकान के सामने में सामान फैलाकर व्यवसाय करने वालों पर कार्यवाही तेज करने के निर्देश दियें, आयुक्त ने कहा कि समान फैलाकर व्यवसाय करने से आवागमन बाधित हो रहा है। नये क्षेत्रों में चबुतरा एवं गुमटी लगाकर शासकीय भूमि एवं रोड क्षेत्र पर कब्जा करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करें,इस हेतु मेरे द्वारा भवनशाखा के क्षेत्रिय अभियंता श्री गिरीश दिवान एवं श्री विनोद मांझी को भी सलंग्न करने का आदेश जारी कर दिया है।
उन्होने इंदिरा मार्केट को व्यवस्थित करने अधिकारियों को दिये गये निर्देश कि समीक्षा की एवं 15 दिवस के भीतर कार्ययोजना पर अमल करने का निर्देश दिये। आयुक्त ने इंदिरा मार्केट में साफ सफाई के लिए प्रतिदिन पार्किग एवं फूल माला लाईन के पास कचरा गाड़ी रात्री 10 बजे तक रखने हेतु स्वास्थ्य अधिकारी श्री दुर्गेश गुप्ता को निर्देशित किये। ताकि रात में व्यवसायी द्वारा संग्रहण किये गये कचरे को कचरा गाड़ी द्वारा लिया जा सके।
दुर्ग/ शौर्यपथ / संगठन को मजबूती प्रदान करने और गांव-गांव में बूथ कमेटी गठन के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री व बेमेतरा जिला संगठन के प्रभारी जितेंद्र साहू एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल के द्वारा तिथि वार कार्यक्रम तय किया गया है
21 सितंबर दिन मंगलवार को सुबह 10.30 बजे ग्राम भेडऩी देवरबीजा में मां नर्मदा मंदिर का दर्शन करेंगे। दोपहर 12 बजे बेमेतरा कांग्रेस भवन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्य समितिए पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर बुथ कमेटी गठन के सिलसिले में चर्चा करेंगे।
दोपहर 3 बजे ब्लाक कांग्रेस कमेटी थान खम्हरिया के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से महाराणा प्रताप भवन थान खम्हरिया में चर्चा करेंगे । शाम 5 बजे बेमेतरा विश्राम गृह में स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात का कार्यक्रम होगा। 22 सितंबर को सुबह 10 बजे माता भद्रकाली मंदिर दर्शन के बाद 10.30 बजे स्थानीय विश्राम गृह में वरिष्ठ जनों एवं सामाजिक प्रमुख एवं आमजन से मुलाकात करेंगे।
दोपहर 1 बजे नवागढ़ स्थित प्राचीन गणेश मंदिर का दर्शन करेंगे। दोपहर 2 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवागढ़ के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से बुथ समिति गठन के सिलसिले में चर्चा करेंगे फिर नवागढ़ विश्राम गृह में रात्रि विश्राम करेंगे। 23 सितंबर दिन गुरुवार को कार्यकर्ताओं, समाज प्रमुखों एवं स्थानीय लोगों से मुलाकात एवं चर्चा स्थानीय विश्राम गृह नवागढ़ में करेंगे ।
दोपहर 2 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संबलपुर की कार्यसमिति की बैठक लेंगे। शाम 4 बजे नगर कांग्रेस कमेटी मारो की कार्यसमिति की बैठक एवं कार्यकर्ताओं आम जनों से मुलाकात एवं चर्चा। रात्रि विश्राम विश्राम गृह चंदखुरी नारायणपुर में करेंगे। 24 सितम्बर दिन शुक्रवार को सुबह 10 बजे विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं एवं समाज प्रमुखों, स्थानीय लोगों से भेंट मुलाकात व चर्चा करेंगे। दोपहर 1 बजे नांदघाट विश्राम गृह में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करेंगे शाम 5 बजे दुर्ग निवास के लिए प्रस्थान करेंगे।
भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई वासियों के लिए रविवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाईवासियों को 4 नई सौगात दी है। जिसमें सबसे बड़ी सौगात है फरीदनगर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का। फरीदनगर के खाली मैदान में स्कूल भवन का नर्मिाण शुरू किया जाएगा। इससे पहले रविवार को भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने प्रात: 10 बजे विधि विधान व मंत्रोंचार के साथ भूमिपूजन किया।
जैसे ही विधायक देवेंद्र यादव फरीदनगर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने गाजे बाजे और फूल माला से उनका स्वागत किया साथ जोर दार आतिबाजी भी की। आईटीआई खुर्सीपार दशहरा मैदान में भी एक बड़ा भव्य और सुंदर मंच का नर्मिाण किया जाएगा। करीब 15 लाख की लागत से यह नर्मिाण कार्य होगा। जहां लाइट आदि की भी सुविधाएं होगी। ताकि आने वाले समय में यहां पर कोई भी आयोजन होता है तो उसके लिए मंच काफी उपयोगी साबित होगा। लंबे समय से इस मंच की मांग थी। जिसे भिलाई नगर विधायक ने पूरी करते हुए मंच नर्मिाण का प्लान बनवाया और रविवार को इसका भूमि पूजन करेंगे।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि हम अपने बच्चों के बेहतर भवष्यि के लिए एक सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरूआत कर रहे हैं। फरीदनगर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। इससे क्षेत्र के बच्चे भी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ सकेंगे। वे गरीब परिवार के बच्चे जो इंग्लिश मीडियम प्राइवेट स्कूल में पढऩे की चाह रहते है लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने और निजी स्कूल की महंगी फीस नहीं दे सकते। ऐसे बच्चों को निजी स्कूल की तरह पूरी सुविधा दी जाएगी।
इससे पहले भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव बॉम्बे रैशने आवास में रहने वाले लोगों को बड़ी सौगात दी। जल्द ही आवास का पूरी तरह से जीर्णोंद्धार किया जाएगा। इसके लिए विधायक देेवेंद्र यादव ने प्रस्ताव बनाकर शासन से स्वीकृति ले ली है और जल्द ही जीर्णोद्धार का काम शुरू कराया जाएगा। रविवार को 9.30 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन जोन 4 आफिस के पीछे रखा गया है। जहां बॉम्बे रैशने आवास का पूर्ण जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। करीब 38 लाख की लागत से पूरे आवास को जीर्णोंद्धार होगा। इसके अलावा
चार जगह विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन
विधायक देवेंद्र यादव ने रविवार को 4 जगह पर भूमिपूजन किया। सबसे पहले 15 लाख की लागत से आईटीआई खुर्सीपार के पास मंच निर्माण किया जाएगा। इसके बाद बॉम्बे रैशने आवास का पूर्ण रूप से जीर्णोंद्धा कार्य 38 लाख की लागत से किया जाएगा। इसके बाद फरीद नगर में इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण 200 लाख और अय्यपा नगर में 43 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य किया जाएगा। इन सभी जगहों पर भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विधायक देवेंद्र यादव ने सभी जगह भूमि पूजन किया है।
रिसाली / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम रिसाली के नए आयुक्त आशीष देवांगन ने पदभार ग्रहण किया। वे निर्धारित कार्यालय समय से 15 मिनट पहले पहुंचे। पदभार ग्रहण करते ही कार्यालय निरीक्षण कर विभागवार जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त आशीष देवांगन ने परिचय के दौरान स्पष्ट कहा कि सभी कर्मचारी-अधिकारी शासन के कार्य योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करे। हर कार्य प्राथमिकता से होनी चाहिए। यही उनकी प्राथमिकता होगी। इस दौरान उन्होंने विभागवार प्रभारी अधिकारियों से परिचय लिया। परिचय के दौरान ही रिसाली नगर पालिक निगम के भगौलिक स्थिति पर चर्चा की। नए आयुक्त के पदभार ग्रहण अवसर पर नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, सहायक अभियंता आर.के.जैन, कार्यालय अधीक्षक देवव्रत देवांगन, प्रभारी लेखा अधिकारी ऐमन चंद्राकर, उपअभियंता हिमांशु कावड़े, एस. के. सिंह भदौरिया, उमयंती ठाकुर, डिगेश्वरी चंद्राकर, गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी भूपेश सिंह, बृजेन्द्र परिहार, स्टेनो चंद्रपाल हरमुख आदि उपस्थित थे।
काउंटर का किया निरीक्षण
कार्यालय निरीक्षण के दौरान आयुक्त आशीष देवांगन सीधे लोक सेवा केन्द्र के दी जाने वाली सेवाओं के कांउंटर समेत डाटा सेंटर का निरीक्षण किया। आयुक्त ने इस दौरान कर्मचारियों से कार्यो के बारे में जानकारी भी ली और समय पर कार्य करने कहा।
दो घंटे की दी मोहलत
आयुक्त ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में कौन-कौन सी योजना चल रही है। अलग-अलग मदो से होने वाले निर्माण कार्य, हितग्राही मूलक योजना की संक्षिप्त जानकारी दो घंटे के अंदर प्रस्तुत करना होगा। इन्ही जानकारी के आधार पर आयुक्त ने कार्यों की समीक्षा की।
आयुक्त आशीष देवांगन का पूर्ण परिचय
राज्य प्रशासनिक अधिकारी आशीष देवांगन 2015 बैच राज्य प्रशासनिक अधिकारी है। उनकी प्रथम पोस्टींग 2015 में दंतेवाड़ा में हुई। दो वर्ष बाद वे सीईओ बलौदा, जांजगीर चापा जिला में सेवाएं दी। इसके बाद उन्होंने रायगढ़ जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर सेवाएं दी। तत्पश्चात रायगढ़ एसडीएम व वर्तमान में आशीष कोरबा मुख्यालय में संयुक्त कलेक्टर के पदभार से मुक्त होकर रिसाली नगर पालिक निगम आयुक्त की जिम्मेदारी सम्हाल रहे है।
कवर्धा / शौर्यपथ / प्रदेश के परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर अपने एक दिवसीय कबीरधाम प्रवास के दौरान बोड़ला नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 में दुर्गा मंच के पास सर्व समाज मांगलिक भवन लागत 73 लाख 44 हजार रूपए तथा वार्ड क्रमांक 5 के पौनी पसारी लागत 25 लाख 53 हजार रूपए का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस दौरान मंत्री अकबर ने योजना के क्रियान्वयन के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ कर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने कहा। इस अवसर पर क्रेडा अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल, निलंकठ चन्द्रवंशी कलीम खान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू,पिताम्बर वर्मा, सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।
भूमिपूजन के अवसर पर मंत्री अकबर ने बताया कि बढ़ते हुए शहरीकरण तथा मशीनों के अंधाधुंध उपयोग के कारण पौनी पसारी से संबंधित अधिकांश व्यवसाय शहरो में लुप्त होते जा रहे है। उन्होनें बताया कि परंपरागत व्यवसायों तथा छत्तीसगढ़ की स्थानीय संस्कृति एवं परंपराओं को जीवन्त करने एवं इससे स्थानीय समाज तथा बेरोजगारों के लिए व्यवसाय के अवसरों का सृजन करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य प्रवर्तित पौनी पसारी योजना, नवीन परिवेश में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रारंभ की गई है।
क्या है पौनी-पसारी योजना
साप्ताहिक बाजार एवं पौनी पसारी स्थानीय छत्तीसगढ़ी संस्कृति का अभिन्न अंग है साप्ताहिक बाजारो के माध्यम से जहां एक ओर स्थानीय जनता अपने जीवन यापन के लिए आवश्यक सामान की खरीदी करते थे, वही पौनी पसारी के माध्यम से स्थानीय जन समुदाय की आवश्यकताओं तथा सेवाओं की पूर्ति भी सुनिश्चित की जाती थी जिसमें स्थानीय परंपरागत व्यवसायों जैसे लोहे से संबंधित कार्यो, मिट्टी के बर्तन, कपडे धुलाई, जुते चप्पल तैयार करना, लकड़ी से संबंधित कार्य, पशुओं के लिए चारा सब्जी भाजी उत्पादन, कपडो की बुनाई, सिलाई, कंबल, मूर्तियां बनाना, फूलो का व्यवसाय, पूजन सामाग्री, बांस का टोकना, सूपा, केशकर्तन, दोनो पत्तल, चटाई तैयार करना तथा आभूषण एवं सौंदर्य सामाग्री आदि का व्यवसाय ‘‘पौनी पसारी‘‘ व्यवसाय के रूप में जाना जाता रहा है। जिसमें परिवार के के मुखिया के साथ-साथ अन्य सदस्यों को भी रोजगार प्राप्त होता था।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पीड़ितो को दी गई राहत और लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होने जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अत्याचार से पीड़ित 22 प्रकरणों में 28 लाख 50 हजार रूपये की राशि स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डी. आर अंचला, समिति के सदस्य दुर्गा बघेल, व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबधक एम एल कुशरे, उप पुलिस अधीक्षक आजाक और आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सुश्री शिल्पा साय उपस्थित थी।
किसी भी पटवारी के पास नहीं होगा दो से ज्यादा हल्का
समय सीमा की बैठक सम्पन्न
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होने जिले में विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, उपस्थिति आदि की समीक्षा करते हुए विद्यालय की भूमि पर किये गये अतिक्रमण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा विद्यालयो की आवश्यकता के अनुसार विद्यालयो को शासकीय भूमि आबंटित की गई है। जहाॅ विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है। इसे देखते हुए उन्होने शासकीय विद्यालयों की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये।
इसी तरह उन्होने ग्राम पंचायतों में संचालित शासकीय कार्यालय परिसर में हुए अतिक्रमण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर वसंत ने हल्का पटवारियों को आबंटित हल्का के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि किसी भी पटवारी के पास दो से ज्यादा हल्का नहीं होगा। ताकि पटवारी अपने कार्य को सुंगम और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कर सकें। इस संबंध में उन्होने संयुक्त कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर वसंत ने सुदूर वनांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होने कहा कि वर्षा ऋतु में विभिन्न प्रकार की मौसमी बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। इसकी रोकथाम के लिए सुदूर वनांचल क्षेत्रों के ग्रामों का डोर टू डोर सर्वे करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक मंें उन्होने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जिले में संचालित लोक सेवा केेंद्रो में प्राप्त, निराकृत और लंबित प्रकरणों के साथ-साथ वापस किये गये प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उन्होने स्कूल परिसर से 100 मीटर की परिधि में पान गुटखा बेचने वालो के विरूद्ध की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की और स्कूल परिसर से 100 मीटर की परिधि में पान गुटखा बेचने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स की नियमित और आकस्मिक जाॅच को जारी रखने के भी निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर वसंत ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्होने आवेदन पत्रो के संग्रहण और पंजीयन के कार्य को त्रुटि रहित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं बिक्री आदि कार्यो की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होने गोबर खरीदी के कार्य को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने जाति प्रमाण पत्र, कोटवारो की सेवा भूमि, बारदानो का एकत्रीकरण, जल जीवन मिशन के तहत एकल मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना, एकल ग्राम योजना आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनील सोनी, अपर कलेक्टर राजेश नशीने, संयुक्त कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल सहित मुंगेली और पथरिया अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / चंद्रपुर के पूर्व भाजपा विधायक व जशपुर नरेश स्व. दिलीप सिंह जूदेव जी के सुपुत्र श्री युद्धवीर सिंह जूदेव जी का आज सुबह 4 बजे निधन होने का समाचार मिला और वहीं छःग खुज्जी क्षेत्र से विधायक रहे व प्रदेश के पूर्व मंत्री छःग शासन श्री राजिंदर पाल सिंह भाटिया जी के निधन का भी दुखद समाचार प्राप्त हुआ.। वे दोनो ही समर्पित जनसेवक व बेहद मृदुल, विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे. श्रधांजलि अर्पित करने में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे जी रही उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा की स्व. राजेंद्र पाल सिंग भाटिया जी और स्व.युद्धवीर सिंह जुदेव जी दोनों का अकास्मिक चले जाना न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की क्षति है अपितु समाज के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है,दुर्ग में श्रधांजलि देने में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा टावरी, जिलाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार तमेर, जिला संगठन प्रभारी पुरंदर मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पाण्डेय, श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर, सांवलाराम डाहरे, जागेश्वर साहू, जिला महामंत्री नटवर ताम्रकार व ललित चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी, कांतिलाल जैन, डॉ. जय सिंह राजपूत, श्रीमती कल्पना जोशी, बसंत चंद्राकर, जिला मंत्री दिनेश देवांगन, मनोज मिश्रा, बोधन यादव,जिला मीडिया प्रभारी के एस चौहान, राजा महोबिया, नीरज पांडे, नितेश साहू, उपासना चंद्राकर, एवं भारी सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने श्रधांजलि अर्पित की
राजनांदगांव / शौर्यपथ / डोंगरगढ़ विधायक एवं अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन भुनेश्वर सिंह बघेल घुमका क्षेत्र के बरबसपुर एवं घुमका के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक बघेल सुबह 11 बजे बरबसपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक भवन का लोकार्पण एवं सौंदरीकरण, सीसी रोड निर्माण एवं गौठान का भूमिपूजन किये, जहां गॉव के 15 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किये। विधायक बघेल ने सभी का कांग्रेस का गमछा पहना कर स्वागत किये। विधायक बघेल, आमीन खान, ओमप्रकाश साहू, रतन यादव ने अपने विचार रखे, उनके बाद विधायक घुमका पहुंचे, जहां उन्होंने मेन रोड से कॉलेज पहुंच मार्ग का मुख्यमंत्री सुगम सड़क के अंतर्गत सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन उनके बाद विधायक बघेल घुमका में आयोजित राजपूत समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए।
विधायक बघेल के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन यादव, जनपद सभापति ओम प्रकाश साहू, जनपद सभापति आमीन भाई, विधायक प्रतिनिधि चंद्रेश वर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सौरभ वैष्णव, घुमका सरपंच फुलमती जय कुमार वर्मा, भारती वर्मा, नवीन लुनिया, महेश वर्मा, देरहा वर्मा, गन्नू वर्मा, देवीलाल वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
० जन चौपाल में ग्रामीणो की सुनी समस्या
० ग्रामीणों द्वारा महुआ शराब नही बनाने हुये संकल्पित
० महिला समुह व युवाओ को बनाया गया संगठन
राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक पुपलेश पार्ने मानपुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी हरीश पाटिल मानपुर के मार्गदर्शन पर औंधी पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत साल्हेभट्ठी में जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगातार शिकायत मिल रही थी कि ग्राम साल्हेभट्ठी में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री किये जाने से युवा व पढ़ने वाले बच्चे व ग्रामीण शराब के लत से पीड़ित होकर गांव का महौल खराब कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणो की बैठक लेकर प्राप्त शिकायत की ग्राम साल्हेभट्ठी में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री की जाती हैं। ग्रामीणों द्वारा भी प्राप्त शिकायत को सही होना बताये इस संबंध में ग्रामीणों व महीला समुह व युवाओं से चर्चा कर शराब बंदी के संबंध में पहल करने महिलाओं और युवाओं की समिति गठित करने प्रस्ताव किया गया, जिसमें सभी गावं वाले सहमत होकर समिति गठन कर शराब बेचने वालो को पकड़कर कार्यवाही करने कहा गया, जिसमें पुलिस की आश्यकता पड़ने पर तत्काल बल प्रदान करने थाना प्रभारी द्वारा बोला गया तथा गांव वालो ने पर्चा पट्टा आनलाईन नहीं होने की शिकायत किये, जिसे तत्काल तहसीलदार मानपुर से समस्या का निराकरण करने चर्चा की गई तथा गांव में शिक्षक की कमी होना बताये, जिसे बीईओ मानपुर से पत्राचार कर शिक्षकों की कमी दूर करने ग्रीमीणों को आश्वासन दिया गया। सभी ग्रामीण काफी उत्साह पूर्वक जन चौपाल में भाग लिये तथा शराब बंदी हेतु एकजूट होकर लामबंद हुये। लोगों को डायल-112 तथा सायबर फ्राड के संबंध में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया गया। जन चौपाल में थाना प्रभारी औंधी तारनदास डहरिया, ग्राम पंचायत प्रमुख घसिया नाग, माखन लाल पिस्दा, सदाराम मेडाम, दयाराम यादव, धनीराम तुलावी, हरिशंकर मिश्रा, प्रधान आरक्षक शंकर कारूनिक, आरक्षक कमलेश कौशल, राजु यादव का सराहनीय योगदान रहा।